बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन 7 से 16 अक्टूबर तक

सागर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन 7 से 16 अक्टूबर तक


सागर 19 जुलाई 2022।
 सागर जिले में अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन 7 से 16 अक्टूबर तक किया जायेगा। रैली शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कालेज के परिसर में आयोजित की जायेगी। इस 10 दिवसीय भर्ती रैली में 14 जिलों सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, षिवपुरी, दतिया, अषोकनगर, श्योपुर, गुना, मुरैना, भिण्ड और ग्वालियर, के लगभग 70 से 80 हजार युवा भाग लेंगे। आयोजन की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि भर्ती रैली का आयोजन पूरी तरह व्यवस्थित रूप से हो। जिस विभाग को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह पूरी मुस्तैदी के साथ उसका पालन करें।
बैठक में कलेक्टर ने उप संचालक रोजगार को निर्देष दिये कि जिस विभाग से जिस कार्य की अपेक्षा है इस संबंध में उन्हें आवष्यक पत्र भेजे। आयोजन के सिलसिले में विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु किस मद में कितनी राषि की आवष्यता होगी प्रस्तुत करे। उन्होंने आरटीओ को निर्देष दिये कि बड़ी संख्या में बाहर के जिलों से युवा सागर आयेंगे और जायेगे इसके लिये बसों को अस्थाई परमिट देने और पाकिंग की व्यवस्था करें।
पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, नगर निगम आयुक्त श्री चन्द्रषेखर शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शषि मिश्रा, शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कालेज के प्राचार्य डा अनुराग त्रिवेदी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री हरिषंकर जायसवाल, उप संचालक रोजगार श्री एम.के. नागवंषी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रैली में आने वाले युवाओं हेतु मकरोनिया रेल्वे स्टेषन में ट्रेन के अस्थाई स्टॉपपेज के संबंध में डीआरएम से बात की जायेगी ताकि युवाओं को रैली स्थल तक पहुंचने में आसानी हो।
उप संचालक रोजगार श्री नागवंषी ने बताया कि भर्ती रैली में 14 जिलों के लगभग 70 से 80 हजार युवा दस दिवसीय रैली में भाग लेंगे। प्रत्येक जिले के लिये अलग-अलग दिन निर्धारित रहेंगे। सेना से भर्ती के लिये 150 अधिकारी एवं कर्मचारी आ रहे हैं। सेना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के रहने आदि की व्यवस्थायें की जाना है। रैली के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस बल की आवष्यकता भी होगी ।

Share:

SAGAR:;अपहरण कर दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को 20 साल की सजा

SAGAR:;अपहरण कर दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को 20 साल की सजा


सागर। विशेष न्यायालय पोक्सो एक्ट -श्री हेमंत कुमार अग्रवाल बीना के न्यायालय ने आरोपी मनोज पिता वीरन आदिवासी उम्र 30 साल निवासी थाना अंतर्गत भानगढ़ जिला सागर को दुष्कर्म के प्रयास एवं अपहरण करने का दोषी पाते हुए धारा 376एबी, 366ए भादवि 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत 20 वर्ष व 5 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। राज्य शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक/सहा. जिला अभियोजन अधिकारी श्यामसुंदर गुप्ता ने की।
लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ए.डी.पी.ओ. ने बताया कि दिनांक-29.06.2021 की शाम लगभग 5 बजे अभियोक्त्री की मां ने उससे बोला कि छोटी बहन सुबह से दादी के घर है लिबा लाओ। दादी का घर उसके घर से 3-4 घर छोड़कर था। अभियोक्त्री जब बहन को लेने दादी के घर जा रही थी तो रास्ते में आरोपी मनोज आदिवासी मिला और उसका मुंह मूंदकर मरघटा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। पीड़िता ने आरोपी के हाथ में काटा और चिल्लाई तो पीड़िता की बहन भी उसे ढूंढते ढूंढते मौके पर पहुंची। पीड़िता की बहन ने आरोपी को धक्का दिया और पीड़िता को छुड़ाया और दोनो बहन भागकर अपने  घर आई और माता पिता को घटना सुनाई। फिर थाना भानगढ़ जाकर रिपोर्ट लिखाई। थाना भानगढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। शासन की ओर से पीड़िता के लिए नियुक्त किए गए विशेष लोक अभियोजक ने न्यायालय के समक्ष महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत किए एवं अपने तर्कों से मामले को सिद्ध किया। अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत सबूतों और दलीलों से सहमत होते हुए माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी मनोज आदिवासी को अपहरण के लिए 5 वर्ष का सश्रम कारावास 500 रुपए अर्थदंड तथा दुष्कर्म के लिए 20 वर्ष का सश्रम कारावास वा 1000 रुपए का अर्थदंड से दंडित करने का निर्णय पारित किया। माननीय न्यायालय ने पीड़िता को 1 लाख रुपए का प्रतिकर देने का आदेश दिया।
Share:

एक दिवसीय ऑल इंडिया शतरंज टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

एक दिवसीय ऑल इंडिया शतरंज टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

सागर। सागर के राधव गार्डन में 30,500 नगद पुरस्कार एवं (विभिन्न कैटेगरी में) ट्रॉफी और मेडल वितरित किए गए  , इस आयोजन में 160 प्रतिभागियों ने भाग लिया इसमें जबलपुर , ग्वालियर , इंदौर , उज्जैन , भोपाल , छतरपुर , दमोह , ढ़ाना , रहली व अन्य जगहों से प्रतिभागियों ने भाग लिया , इसमें मुख्य बात यह रही कि 5 वर्ष से लेकर 82 साल के प्रतिभागियों ने भाग लिया , वही प्रथम स्थान पर ग्वालियर से ऋषभ जैन , द्वितीय वेदांत भारद्वाज भोपाल , तृतीय प्रकाश यादव इंदौर रहे , प्रथम स्कूल पारस विद्या विहार रही , केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 , तृतीय  एडीफाई छतरपुर रही एवं सागर की अन्य विद्यालयों ने भी काफी रुझान दिखाया! आयोजक शुभम परेता ने बताया मुख्य अतिथि नेवी जैन , प. धर्मेंद्र शर्मा , निर्णायक नितिन चौरसिया , डायरेक्टर ललित पानरीवाल , मुरारी लाल कोरी , आयुष ताम्रकार उपस्थित रहे। प्रत्येक विद्यालयों से आए खेल प्रशिक्षकों को मोंमेटो प्रदान किए गए।
Share:

SAGAR : निगम चुनाव में 30 वार्डो में भाजपा और 18 वार्डो में कांग्रेस को मिली बढ़त ★ कई वार्ड ऐसे जहाँ पार्षद जीता भाजपा का लेकिन महापौर में बढ़त मिली कांग्रेस को

SAGAR :  निगम चुनाव में 30 वार्डो में भाजपा और 18 वार्डो में कांग्रेस को मिली बढ़त 

★ कई वार्ड ऐसे जहाँ पार्षद जीता भाजपा का लेकिन महापौर में बढ़त मिली कांग्रेस को

@विनोद आर्य

सागर। नगरनिगम सागर के महापौर के सम्पन्न चुनाव में भाजपा ने 30 वार्डो और कांग्रेस को 18 वार्डो में बढ़त मिली है। जबकि भाजपा के 40 वार्ड पार्षद जीते और कांग्रेस के सात वार्ड पार्षद जीतकर आये। एक वार्ड में निर्दलीय जीता। ऐसे अनेक वार्ड है जहां भाजपा के पार्षद तो जीते लेकिन महापौर उनके वार्ड में पिछड़ी।
भाजपा के जीते वार्डो में क्रमांक1,2,5,6,7 ,8,10,12,14,15,16,18,20,21,22,24,,32,33,34,35,36,37,40,41,43,44,45,46,47,48  है। कुल 30 वार्ड में बढ़त मिली। वही जबकि वाकी के  18 वार्डो में कांग्रेस ने बढ़त हासिल की। ये वार्ड क्रमांक 3,4,9,11,13,17,19,23,25,26,27,28,29,30,31, 38,39,42 है। 

12 हजार से अधिक वोटो से जीती संगीता तिवारी

महापौर पद के लिए 11 राउंड की मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती संगीता सुषील तिवारी को विधिमान्य 1,34,157 मतों में से कुल 70 हजार 653 मत मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की श्रीमती निधि सुनील जैन को 57, 939, वोट मिले। अन्य उम्मीदवारों में डा. गीता कुषवाहा पीएसपीयू को 1104, आप पार्टी की श्रीमती सावित्री राजेष पटेल को 2,368, चार अन्य निर्दलीय श्रीमती ज्योति सूर्यवंषी को 951, सुश्री सीतादेवी दुबे को 379, सुश्री सौम्या तिवारी को 394 और श्रीमती उषा संजय सोनी को 369 वोट मिले। इस प्रकार विधिमान्य मतों की संख्या 1,34,157 रही।


 जबकि 1206 वोट नोटा को प्राप्त हुए। डाक मत पत्रों की संख्या 110 रही, जिसमें से भाजपा की श्रीमती संगीता सुषील तिवारी को 78 कांग्रेस की श्रीमती निधि जैन को 29, श्रीमती गीता कुषवाहा, श्रीमती सावित्री एवं श्रीमती ज्योति सूर्यवंषी को एक-एक वोट मिले। संगीता तिवारी 12 665 मतों से जीती।

देखे महापौर पद के वार्ड वार सूची



सागर नगर निगम के महापौर पद पर भाजपा की श्रीमती संगीता तिवारी विजयी★ 48 वार्डों में से भाजपा के 40, कांग्रेस के 7 तथा एक निर्दलीय पार्षद निर्वाचित★ मंत्री भूपेंद्र सिंह का प्रबंधन देखने मिला सागरवासियो को★विधायक शैलेन्द्र जैन के इर्दगिर्द भी घूमा चुनाव★ जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया के कार्यकाल में जुड़ी उपलब्धि





Share:

संत की वाणी आत्मा को परमात्मा की और ले जाती है :;जनसंत विरंजनसागर जी

संत की वाणी आत्मा को परमात्मा की और ले जाती है :;जनसंत विरंजनसागर जी

सागर। कटरा गौराबाई दिगम्बर जैन मंदिर में जनसंत विरंजनसागर जी ने आज के मंगलमयी प्रवचन देते हुए कहा कि, अब हम संकल्प में बंध गए है कि चार महीने आपके बीच ही रहेगें , आप भी संकल्प ले कि पूरे चातुर्मास धर्म ध्यान में लीन रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो यंत्र तंत्र के साथ भौतिक सुविधाएं उपलब्ध कराए वो विज्ञान है, और जो आत्मा और परमात्मा में अंतर जानने की शक्ति दे वो भेद विज्ञान है। विज्ञान को पाना सरल है पर भेद विज्ञान को पाना कठिन। भेद विज्ञान का जिसे बोध हो गया वह मोक्ष मार्ग के निकट होता है। उन्होंने कहा आत्मा को परमात्मा में लीन करने की शक्ति सबको पाने की कोशिश करनी चाहिए।। संत आज हैं कल नहीं रहेंगे पर आपको मानव जीवन मिला है तो व्यस्ततम समय मे से कुछ समय अच्छे कार्यो और धार्मिक राह पर लगाइए निश्चित मानव जीवन सफल होगा।।  इस अवसर पर बड़ी मात्रा में श्रद्धालु उपस्तिथ रहे।। मुनि संघ को शास्त्र भेंट करने का अवसर डॉ अखिलेश जैन पल्मोलोजिस्ट को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर कलश स्थापना में जिन पात्रों को कलश दिए गए थे उनके परिवार द्वारा मन्दिर जी मे कलश की स्थापना की गई।। यह जानकारी मीडिया प्रभारी कवि अखिल जैन ने प्रेस को दी।।
Share:

पंचायत चुनाव में बाधा डालने वालो को 1 -1 साल की सजा

पंचायत चुनाव में बाधा डालने वालो को 1 -1 साल की सजा

टीकमगढ़। अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी श्री एन. पी. पटेल, एडीपीओ ने बताया कि घटना दिनांक 22.02.2015 को पंचायत निर्वाचन मतदान केन्‍द्र हृदय नगर में मतदान होने के उपरांत दिन के लगभग 3:15 बजे चुनाव की सामग्री अधिकारियों के द्वारा जीप में रखी जा रही थी तभी वहॉं पर उक्‍त दोनों आरोपीगण कई अन्‍य व्‍यक्तियों के साथ वहीं पर आ गए थे एवं उन लोंगों ने जबरन मत पेटी जीप से उतारकर थोड़ी दूर सड़क पर उतारकर मत पेटी की सील तोड़कर पेटी में पानी डाल दिया था जिससे मत पत्र नष्‍ट हो गए थे पुलिस द्वारा जब उन लोगों को रोका गया था तब उन लोगों ने पुलिस के द्वारा भी धक्‍का मुक्‍की की एवं उनके शासकीय कार्य में बाधा पैदा की उक्‍त घटना की रिपोर्ट पंचायत निर्वाचन चुनाव में पीठासीन अधिकारी/ फरियादी शोभा राम ठाकुर ने थाना कुड़ीला में की थी। आवश्‍यक अनुसंधान उपरांत थाना कुड़ीला द्वारा अभियुक्‍तगण के विरूद्ध अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया था । विचारण उपरांत माननीय न्‍यायालय द्वारा उक्‍त दोनों आरोपीगण सुल्‍तान सिंह लोधी एवं परसुराम लोधी को दोषी पाते हुए पंचायत निर्वाचन के दौरान बाधा डालने पर धारा 3/5 शासकीय संपत्ति हानि निवारण अधिनियम एवं 353 भादवि में 1-1 वर्ष के सश्रम कारावास एवं धारा 10,11 स्‍थानीय निर्वाचन प्राधिकारी अधिनियम 1964, धारा 147 भादवि में 03-03 माह का कारावास  एवं धारा 186 भादवि में 500 -500 रूपये के अर्थदण्‍ड* से दण्डित किया गया। उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर पैरवी श्रीमती अंजली अग्रवाल, एडीपीओ द्वारा की गई।
Share:

Archive