बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

पुलिस स्टाफ को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और 4 पहिये वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट धारण करने के निःर्देश

पुलिस स्टाफ को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और 4 पहिये वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट धारण करने के निःर्देश

सागर, 27 जुलाई 2022।पुलिस स्टाफ को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और 4 पहिये वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट धारण करने के निर्देष दिए गये है। भारत  में प्रतिदिन औसतन रूप से 415 लोगों की मत्यु हो रही है। वर्ष 2022 में माह जून तक भोपाल नगरीय पुलिस क्षेत्र में जो व्यक्ति सड़क दुर्घटना में मृत हुए है। उनमें एक अध्ययन के अनुसार कुल सड़क दुर्घटनाओं में एक बड़ा हिस्सा दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के साथ घटित सड़क दुर्घटना का है। सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड, सेफ्टी के निर्देषानुसार दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट पहनने व चार पहिया वाहन चालक ,द्वारा सीट बेल्ट पहनने की अनिवार्यता के संबंध में निर्देषित किया गया है।
                                    
Share:

रहली जनपद अध्यक्ष के चुनाव के दौरान स्थिति बिगड़ी, पुलिस ने किया बल का प्रयोग★ कई वाहन गिरे, फुटपाथ पर बैठे दुकानदार हुए परेशान

  • रहली जनपद अध्यक्ष के चुनाव के दौरान स्थिति बिगड़ी, पुलिस ने किया बल का प्रयोग
★ कई वाहन गिरे, फुटपाथ पर बैठे दुकानदार हुए परेशान

सागर ।  सागर जिले की रहली जनपद पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान बवाल हो गया स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने लोगों को खदेड़ा और हल्के बल का प्रयोग किया। इस दोराम बीच बाजार में भगदड़ मच गई। कई दुपहिया वाहन गिरे। वही फुटपाथ पर बैठे दुकानदारों का सामान बिखरा गया। फल - सब्जी वाले उपद्रव के बाद अपना सामान समेटते नजर आए।





आज  जनपद पंचायत के अध्यक्ष के चुनाव के लिए यहां पर रश्मि सुरेश कपस्या और रचना मिंटू चौरा के नामांकन जमा हुए थे।  रचना मिंटू चौरा के पास समर्थक नहीं होने की वजह से उनका फॉर्म रिजेक्ट हो गया ।इसके बाद रश्मि सुरेश कपस्या का फार्म विधि मान्य पाया गया, एकमात्र दावेदार होने की वजह से उन्हें रहली जनपद पंचायत का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया था।  इसके बाद कुछ लोगों ने उपद्रव करने की कोशिश की जिस को देखते हुए पुलिस ने पहले लोगों को समझाइश दी और जब भीड़ नहीं मानी तो फिर उन्हें मजबूरन खदेड़ना पड़ा फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है और सामान्य है।

 निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन जमा हुए थे जिसमें एक नामांकन समर्थक नहीं होने की वजह से रिजेक्ट हुआ है दूसरा विधि मान्य पाया गया था जिसके बाद एक ही फॉर्म होने की वजह से वह जनपद अध्यक्ष चुनी गई है । उपाध्यक्ष पद  पर सविता भरत सिंह सेमरा निर्विरोध निर्वाचित हुई। मौके पर मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक गोपाल भार्गव भी वह पहुचे और निर्विरोध जीते अध्यक्ष को बधाई दी। 


मंत्री गोपाल भार्गव ने दी शुभकामनाएं
मंत्री गोपाल भार्गव ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा की आज रहली जिला सागर के जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ, नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सुरेश कपास्या  एवं उपाध्यक्ष श्रीमती सविता भरत सिंह को शुभकामनाएं।  सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों से मुझे आशा और उम्मीद है कि वे ग्रामीण क्षेत्रो में शेष रहे विकास कार्यो को पूरी लगन और ईमानदारी के साथ शीघ्र पूर्ण करायेगे | आवास कुटीर के लक्ष्यों को शीघ्रता से पूर्ण करायेगे, कपिल धारा के कुए, खेत तालाब, तथा स्टाप डैम जैसे जल संग्रहण एवं जल संवर्धन की योजनाओं को बारिश समाप्त होते ही पूरा करवायेगे। जल-जीवन मिशन जैसी शासन की महत्वपूर्ण योजना जिसमे ग्रामीण क्षेत्रो के प्रत्येक घर में टोंटी से पानी दिया जाना है उन्हें भी पी.एच.ई. विभाग के साथ मिलकर पूर्ण करायेगे। 


शेष रहे बीपीएल परिवार एवं जिनके पास आवास नही है उनका  का पुन: सर्वे कर सूची में नाम जुड़वाँएगे | हमे यह प्रचंड विजय अपने जिम्मेवारी और कर्तव्यों का और अधिक एहसास दिलाती है, प्रदेश एवं केंद्र सरकार से जो भी सहयोग आपेक्षित होगा उसे मैं पूरा कराऊंगा। 
क्षेत्र की जनता का पुनः ह्रदय से आभार। 

Share:

डॉ गौर विवि: प्रबंधन एवं इंजीनियरिंग के चार नए पाठ्यक्रम स्वीकृत, शीघ्र ही प्रारम्भ होगी प्रवेश प्रक्रिया

डॉ गौर विवि: प्रबंधन एवं इंजीनियरिंग के चार नए पाठ्यक्रम स्वीकृत, शीघ्र ही प्रारम्भ होगी प्रवेश प्रक्रिया


सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में अब इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी प्रारम्भ होगी. साथ ही  ‘हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट’ और ‘ट्रेवेल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट’ पाठ्यक्रम भी शुरू किये जा रहे हैं. आल इण्डिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने की स्वीकृति दे दी है. कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में नए स्वीकृत पाठ्यक्रमों को लेकर एक बैठक संपन्न हुई जिसमें उन्होंने इंजीनियरिंग के दो नए पाठ्यक्रमों ‘कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग’ एवं ‘इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग’ में प्रवेश दिए जाने की कार्ययोजना तैयार करने संबंधी दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने मैनेजमेंट के दो नए पीजी पाठ्यक्रमों ‘हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट’ तथा ‘ट्रेवेल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट’ में भी प्रवेश दिए जाने की भी रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में ‘इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग’ का सृजन किया जा चुका है. अभी इंजीनियरिंग के दो पाठ्यक्रमों से शुरुआत हो रही है. भविष्य में इंजीनियरिंग की अन्य शाखाओं के पाठ्यक्रम भी शुरू किये जायेंगे.

 “यह हर्ष का विषय है कि विश्वविद्यालय को इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के चार नए पाठ्यक्रम संचालित करने की स्वीकृति मिली है. पर्यटन उद्योग की दृष्टि से बुंदेलखंड एक महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक और सांस्कृतिक केंद्र है. उत्तम स्वास्थ्य हमारे लिए अपरिहार्य है. कोरोना काल ने हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर मैनेजमेंट की आवश्यकता महसूस कराई. विश्वविद्यालय में पहली बार इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम शुरू किये जा रहे हैं. रोजगार की दृष्टि से यह चारों ही पाठ्यक्रम महत्त्वपूर्ण हैं जो विद्यार्थियों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होंगे.”

प्रो. नीलिमा गुप्ता, कुलपति, डॉ. हरीसिंह गौर विवि, सागर     

प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. श्री भागवत ने बताया कि मैनेजमेंट के दोनों नए पीजी पाठ्यक्रमों में 60-60 सीटों की स्वीकृति मिली है. आगामी अकादमिक सत्र से प्रवेश दिए जाने संबंधी आवश्यक तैयारी की जा रही है. ‘इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग’ के प्रभारी निदेशक प्रो. आशीष वर्मा ने बताया कि इंजीनियरिंग के दोनों यूजी पाठ्यक्रमों में 60-60 सीटों की स्वीकृति मिली है जिसमें प्रवेश दिए जाने संबंधी आवश्यक तैयारी की जा रही है. बैठक में कुलसचिव संतोष सोहगौरा, निदेशक अकादमिक अफेयर्स प्रो. नवीन कानगो एवं प्रभारी मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल उपस्थित रहे.

 

 

 

 

Share:

यथार्थ को कला में ढालने से कहानी समकालीन बनती है : प्रो नीरज खरे

यथार्थ को कला में ढालने से कहानी समकालीन बनती है : प्रो नीरज खरे

सागर। समकालीन कहानी में यथार्थ और अखवार की ख़बर में यथार्थ में अंतर होता है, जो सीधे-सीधे कहा जाए वह सूचना या खबर है और यथार्थ को कला में ढालने से कहानी समकालीन बनती है। 90 के दशक में भूमंडलीकरण के बाद समाज में बहुत सारे परिवर्तन आए जिसने समाज को बदला और हिंदी कहानी को भी। यह बात बनारस से आए प्रोफेसर नीरज खरे ने डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्व विद्यालय के हिंदी विभाग एवं वनमाली सृजन केंद्र, सागर के द्वारा आयोजित सृजन संवाद श्रृंखला के अंतर्गत समकालीन कहानी पाठ और प्रक्रिया विषय पर व्याख्यान देते हुए कही । 
इस दौरान विभाग की अक्ष्यक्ष प्रो चंदा बेन, संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो आनंद प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. हिमांशु कुमार, डॉ. अफरोज बेगम, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. लक्ष्मी पाण्डेय, डॉ. अवधेश कुमार, प्रदीप कुमार सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक, शोधार्थी और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन डॉ. राजेंद्र यादव ने किया आभार डॉ. आशुतोष ने व्यक्त किया।
Share:

कारगिल विजय दिवस : भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस :  भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि 

सागर. । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार और भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में विजय दिवस  पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान बड़ी में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।
सिविल लाइन स्थित शहीद कालीचरण प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि भी अर्पित की गई। जिला मोर्चा अध्यक्ष यश अग्रवाल ने  कहा कि कारगिल जैसे दुर्गम स्थान पर विजय प्राप्त कर भारत की सेना ने पूरे विश्व को बता दिया कि भारतीय सेना क्या कर सकती है। भारतीय सेना अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण निछावर करने में जरा सा भी संकोच नहीं करती। भारतीय सेना हर परिस्थिति में अपने देश की रक्षा करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में भारत एक मात्र ऐसा देश है, जिससे भारत मां के रूप में पूजा जाता है और ऐसे देश के उन वीर सपूतों को मेरा नमन है, जिन्होंने आपने प्राण इस देश की रक्षा करते हुए त्याग दिए। उन वीर सपूतों के इस बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। 

इतिहास को दोहराकर नया कीर्तिमान रच दिया है

भाजयुमो जिलाध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि श्रीनगर के लालचौक पर 30 साल पहले 26 जनवरी 1992 को श्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकियों की चुनौती को स्वीकार करते हुए तिरंगा फहराया था। अब एक बार फिर 30 साल बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा ने श्रीनगर के लालचौक पर तिरंगा फहरा कर पूरे देश के सामने 1992 के इतिहास को दोहराकर नया कीर्तिमान रच दिया है। कार्यक्रम के दौरान सभी जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

मकरोनिया नगरपालिका के कांग्रेस पार्षद ने ली भाजपा की सदस्यता

मकरोनिया नगरपालिका के कांग्रेस पार्षद ने ली भाजपा की सदस्यता

 
सागर।  नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया नगरपालिका के वार्ड क्र.12 से कांग्रेस के पार्षद  निशांत आठिया ने आज नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया जी से प्रभावित होकर आज विधायक लारिया जी के साथ भोपाल पहुचकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष  विष्णु दत्त शर्मा भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा जी के समक्ष अपने साथियों सहित भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । इस दौरान नगरपालिका मकरोनिया के वार्ड क्र.11 के निर्दलीय पार्षद श्री किरन सोनू यादव जिन्होंने कल ही विधायक लारिया जी के समक्ष भाजपा सदस्यता ग्रहण की वह भी  उपस्थित रहे जिनका भी मुख्यमंत्री  एवं प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा में आने पर स्वागत किया इस दौरान पदाधिकारी गंण उपस्थित रहे।
Share:

Archive