बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR: सड़क हादसे में दमोह एसपी बचे बाल बाल

SAGAR:  सड़क हादसे में दमोह एसपी बचे बाल बाल


सागर। सागर के नरयावली थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, दमोह एसपी की फोर व्हीलर पुलिया से टकराते हुए रोड के नीचे उतर गई, सूचना मिलते ही नरयावली थाना प्रभारी कपिल लक्षकार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंची
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दमोह एसपी डीआर तेनीवार बीना से सागर की तरफ आ रहे थे जहां रास्ते में जरुआ खेड़ा के पास बाइक को बचाने के चक्कर में एसपी की कार असंतुलित हो गई और पुलिया के डिवाइडर से टकराकर रोड के नीचे उतर गई इसमें बाइक भी वाहन की चपेट में आई जिसकी वजह से बाइक का मास्क और साइलेंसर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं बाइक सवार को भी इसमें चोटें आई हैं जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरूआखेड़ा भेजा गया, वहीं इसके बाद डीआर टेनिवार को नरयावली थाना की पुलिस गाड़ी से सागर तक छोड़ा गया ।वही दमोह से भी तब तक उनका वाहन सागर आ गया था जिसकी मदद मदद से वह दमोह रवाना हुए ।घायल बाइक सवार हिनौता का बताया जा रहा है ।
Share:

शराबबंदी आंदोलन: सागर विधानसभा का संस्थापक मंडल गठित


शराबबंदी आंदोलन:  सागर विधानसभा का संस्थापक मंडल गठित

सागर। शराबबंदी आंदोलन की नीति नीति के अनुसार संस्थापक मंडल ने तय किया था कि सागर विधानसभा के शराबबंदी आंदोलन के शुभारंभ कार्यक्रम में संकल्प पत्र भरने वाले सभी लोगों को शराबबंदी आंदोलन सागर विधानसभा का संस्थापक सदस्य बनाया जाएगा। शराबबंदी आंदोलन सागर विधानसभा के अध्यक्ष पंकज सोनी ने बताया कि करीब 65 लोगों ने संकल्प पत्र भरे हैं जिन्हें नीति नीति के अनुसार फाउंडर मेंबर बनाया गया है जिन लोगों ने संकल्प पत्र भरे हैं  उनमें बृज बिहारी चौरसिया,शैलेंद्र कुमार जैन, निधि जैन, सुरेंद्र सिंह लोधी, राजकुमार धनोरा, विक्रम सोनी , अंकलेश्वर दुबे, पंकज सोनी, शिवराज सिंह ठाकुर, शिवा पुरोहित,आशिक अली, वसीम खान, रिचा सिंह, डॉक्टर डीपी चौबे, बंटी नितिन शर्मा, मोनी केशरवानी, दुर्गेश यादव , बिहारी कुशवाहा, मुंशी अवनीश जैन, मनोरथ गर्ग ,रविंद्र सिंह लोधी, दिलीप पटेल जैसीनगर, पंकज कुमार पटेल, शिवराज सिंह ठाकुर, हेमराज सिंह राठौर, देवेंद्र कश्यप , केशव सेन, के के दुबे,  शुभम सोनी, अंकित वाजपेई,  रूपेंद्र कुमार जैन, हेमंत कुमार सोनी, राहुल सोनी,  विपिन दुबे, शिवम चौरसिया, राजकुमार सिंह, शिवानी दुबे, विक्रम सिंह सागौनी, टोनू निर्मल, उमेश चौबे, स्वतंत्र जैन, पीयूष जैन, अजय छाबड़ा, रमेश बौद्ध, पुरुषोत्तम सेन , विजय नामदेव, शुभम सैनी, ज्योतिष सोनी,  शुभम कुर्मी,  घनश्याम पटेल, डॉ बीपी उपाध्याय, पवन ननौरिया, गिरधारी पटेल, महेश अहिरवार, विशेष अहिरवार, प्रभाव जैन, प्रभात जैन , विक्रम,  रितेश दुबे, एचडी श्रीवास्तव, शुभम गोस्वामी, राजन गुप्ता, सुमित यादव, कुंदन विश्वकर्मा, हल्के प्रसाद साहू, विजेंद्र रैकवार, राहुल नामदेव, सुरेंद्र कुमार रैदास, कृष्ण कुमार ,अनिल कुमार पांडे, दिनेश जैन शिल्पी, नीरज पटेल  सुरेंद्र यादव, डीके तिवारी, अनिल कुमार पांडे, गुड्डा यादव शामिल हैं।

Share:

खुरई के सभी 32 वार्डों में संजीवनी क्लीनिक बनेंगेः मंत्री भूपेंद्र सिंह

खुरई के सभी 32 वार्डों में संजीवनी क्लीनिक बनेंगेः मंत्री भूपेंद्र सिंह

खुरई। खुरई के सभी 32 वार्डों में जल्दी ही संजीवनी क्लीनिक का निर्माण किया जाएगा जिससे साधारण बीमारियों का उपचार खुरई वासियों को उनके वार्डों में ही उपलब्ध हो सकेगा। यह घोषणा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने टीनशेड में आयोजित समारोह में 3 करोड़ की लागत से एसडीआरएफ योजना के अंतर्गत निर्मित हुए नाला निर्माण कार्य के लोकार्पण और यहां के डा आंबेडकर वार्ड में 38 लाख रु की लागत से बनने वाली संजीवनी क्लीनिक निर्माण के भूमिपूजन समारोह में की है। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने खुरई क्षेत्र के लिए विद्युतीकरण योजना अंतर्गत 65 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। उन्होंने  सिंगल क्लिक के माध्यम से पीएम आवास के 500 हितग्राहियों के खातों में 5 करोड़ रुपए सीधे प्रेषित किए और 600 नये पीएम आवास स्वीकृत करने की घोषणा की। 
मंत्री श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खुरई में राहतगढ़ रोड से आंबेडकर प्रतिमा, सागर नाका होते हुए आडिटोरियम भवन तक पक्का नाला निर्माण होने से नगर के संरचनात्मक विकास में एक और उपलब्धि हासिल की गई है। उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में पिछले महीने चलाए गए विशेष अभियान में शिविर लगाकर और घर घर पहुंच कर बड़े स्तर पर आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनाए गए हैं। इनमें से 300  कार्ड आज वितरित किए गए हैं। 


श्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा हर व्यक्ति को 5 लाख रुपए का उपचार उपलब्ध कराए जाने की लाभकारी योजना आयुष्मान भारत के कार्डों की संख्या खुरई नगरपालिका क्षेत्र में ही 20500 हो चुकी है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बने। खास बात यह है कि किसी भी व्यक्ति को अपना कार्ड बनवाने में एक रुपया भी खर्च नहीं हुआ है। 
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल कार्ड योजना के एक माह में यहां 1500 संबल कार्ड बन चुके हैं। इसी प्रकार भवन एवं कर्मकार मंडल योजना के तहत 4239 कार्ड बनाए गए हैं जिनमें से 200 कार्ड आज वितरित किए गए। इन योजनाओं में आकस्मिक स्थितियों में क्षति होने, प्रसव, निधन से लेकर छात्रवृत्ति तक का आर्थिक लाभ मिलता है। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में विद्युतीकरण योजना के तहत स्वीकृत 65 करोड़ की राशि से 352 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, 212 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, चार नए पावर ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि, 3 नए अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर स्थापना तथा 33 केव्ही व 11 केव्ही लाईनें बिछाने सहित कई कार्य होंगे। 
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उनका प्रयास है कि क्षेत्र के विकास के साथ साथ रोजगार की भी व्यवस्था हो। इसके लिए कौशल प्रशिक्षण केन्द्र में तीन माह के प्रशिक्षण की सीटों को 1100 से बढ़ाकर 5000 किया जाएगा जिनको कई विधाओं में तकनीकी प्रशिक्षण मुफ्त दिया जाएगा जिनमें सीधा रोजगार मिलता है। यहां से हाल ही में तीन माह का प्रशिक्षण लेकर जो प्रशिक्षणार्थी निकले हैं उनके प्लेसमेंट के लिए 19 नवंबर को पं.केसी शर्मा स्कूल में रोजगार मेला लगाया जाएगा जिसमें कई बड़ी कंपनियां आ रही हैं। 
समारोह में मंत्री श्री सिंह का कई व्यक्तियों व संस्थाओं की ओर से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मूरत सिंह पिपरिया, प्रवीण जैन नगर अध्यक्ष, हरिषंकर कुषवाहा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष, श्रीमती नन्नी बाई अहिरवार न.प. अध्यक्ष, राहुल चैधरी न.प.उपाध्यक्ष, जमना प्रसाद अहिरवार ज.प. अध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह ठाकुर ज.प. अध्यक्ष, श्रीमती अर्चना जैन जिला भाजपा सदस्य, श्रीमती अर्चना जैन नीति आयोग सदस्य, श्रीमती माधवी कुर्मी जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष, पुष्पेंद्र रारौन युवा मोर्चा अध्यक्ष, श्रीमती रष्मि सोनी महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष, श्रीमती ऊषा ठाकुर महिला मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष, नेकराम आदिवासी अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष, बसंत सत्संगी किसान मोर्चा अध्यक्ष, सोनू यादव पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष, बबलू चैधरी अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष, महेष सिंह लोधी किसान मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष, मोतीलाल अहिरवार अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष, अंकित ठाकुर युवा मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष, अमन रंधावा, जिला सदस्य, रामसिंह बिलैया, ओमप्रकाष घोरट, जितेंद्र सिंह धनोरा, नीतिराज पटैल, माधव सिंह सिलोधा, संजय समैया बाबा, सीएमओ खुरई, एसडीएम खुरई सहित सभी पार्षद, प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद नीटू अजमानी ने किया। 



Share:

आरटीओ कार्यालय का बाबू और दो एजेंट 96 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कारवाई

आरटीओ कार्यालय का बाबू और दो एजेंट 96 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कारवाई

कटनी।  कटनी जिले में आज लोकायुक्त पुलिस की टीम ने परिवहन विभाग RTO में पदस्थ एक बाबू सहित दो एजेंट को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस जबलपुर  की टीम ने बाबू जितेंद्र सिंह बघेल और दो एजेंट सुखेंद तिवारी व रावेंद्र सिंह को फरियादी शैलेंद्र द्विवेदी के कार और ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन पास करने की एवज 96,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक आवेदक  शैलेंद्र द्विवेदी निवासी कटनी ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदक का नया रजिस्ट्रेशन कार एवं ट्रैक्टर का 46 फाइल पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। जिसके अनुसार आवेदक का नया रजिस्ट्रेशन कार एवं ट्रैक्टर की फाइल पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है लोकायुक्त की टीम ने आज अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जिला कटनी में जितेंद्र सिंह बघेल (पद यूडीसी 2 ) सह आरोपी- सुखेंद्र तिवारी( एजेंट प्राइवेट व्यक्ति) 
 सह आरोपी -रावेंद्र सिंह ( एजेंट प्राइवेट व्यक्ति) को 96 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। लोकायुक्त पुलिस के  ट्रैप दल में डीएसपी श्री दिलीप, झरबड़े निरीक्षक श्री स्वप्निल दास, निरीक्षक मंजू किरण निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान एवं दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

Share:

अगले 2 वर्ष में यूरोप, अमेरिका की तर्ज पर तैयार होंगे स्टेडियम : मंत्री गोपाल भार्गव▪️66 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ

अगले 2 वर्ष में यूरोप, अमेरिका की तर्ज पर तैयार होंगे स्टेडियम : मंत्री गोपाल भार्गव

▪️66 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ


सागर 18 नवंबर, 2022। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि मध्यप्रदेष में अगले 2 वर्ष में यूरोप, अमेरिका की तर्ज पर विकास खंडों में खेल स्टेडियम तैयार होंगे। श्री गोपाल भार्गव आज 66 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, कलेक्टर श्री दीपक आय,र् संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक, आशुतोष गोस्वामी जिला खेल अधिकारी, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, 10 संभागों के प्रतिभागी एवं संभाग मैनेजर मौजूद थे।

श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना सीएम राइज स्कूल के अंतर्गत उक्त खेल स्टेडियम तैयार किए जाएंगे, जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। श्री भार्गव ने कहा कि क्रिकेट खेल में अधिक पैसा मिलता है, जिसके कारण हमारे परंपरागत खेल लुप्त होने की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि सागर में स्मार्ट सिटी के माध्यम से अत्याधुनिक अंतर्राष्ट्रीय सुविधाओं युक्त खेल स्टेडियम खेल परिसर तैयार किया गया है जो कि शीघ्र सभी के लिए समर्पित होगा। उन्होंने कहा कि साधन हम देंगे साधक आप बनेंगे। श्री भार्गव ने कहा कि खेल से स्वास्थ्य एवं स्वस्थ चिंतन का विकास होता है।
श्री भार्गव ने मध्य प्रदेश के समस्त संभागों से आए लगभग 800 खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप बेहतर खेल प्रदर्शन कर राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इसलिए खेल भी अत्यधिक आवश्यक है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के अनेक दृष्टांतओं के बारे में विस्तार से बताया।


  श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि शासन द्वारा खेल के लिए बजट को दोगुना किया गया है, जिसके माध्यम से खिलाडियों को खेल के लिए किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसलिए आप सभी खूब पढ़े और खूब खेलें और स्वस्थ रहें ।
जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि बचपन की यादें ताजा हो गई, जब मैं भी इसी प्रकार से खेलने अन्य संभाग, प्रदेशों में जाया करता था। उन्होंने कहा कि जो खिलाडी सागर आए हैं वे जिले के महत्वपूर्ण स्थलों को देखें। इसके लिए राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा निशुल्क बसों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक ने स्वागत भाषण देते हुए प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
फील्ड मार्शल श्री रविंद्र खाटोल के मार्गदर्शन में मार्च पास्ट तथा दीपक मेमोरियल एवं वात्सल्य स्कूल की बैंड दल द्वारा प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम दीपक मेमोरियल एवं आर्यकन्या विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्थित किए गए।
 कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रचना तिवारी एवं अमित मिश्रा ने किया ।
इस अवसर पर टीएन मिश्रा प्राचार्य सहित श्री सुधीर तिवारी, श्री अनिल मिश्रा, श्रीमती रेणु परस्ते, श्री आनंद गुप्ता, श्री आरके सिंह, श्री महेंद्र सिंह ठाकुर, नायक तहसीलदार श्री आदर्श जैन, श्रीमती अंजना पाठक, श्रीमती सविता मिश्रा, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे ।प्रतियोगिता में मुख्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर शपथ दिलाई गई तथा प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की गई।       

66 वीं राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता,पहले मुकाबले में सागर ने रीवा को हराया


66 वीं राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता के प्रथम दिन ग्रेट मैन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में हुए 17 वर्षीय बालक वर्ग के मैच में सागर की टीम ने रीवा की टीम को 4-0 से हराया सागर की ओर से दो गोल अभिमन्यु ने एक-एक गोल आदित्य एवं योग ने किए। मैच के रेफरी रविंद्र भाटिया एवं मुस्ताक अहमद में की ग्रीन पब्लिक स्कूल में हुए दूसरे मैच में इंदौर ने जबलपुर को 6 गोलो से हरा दिया इंदौर की ओर से दो गोल प्रखंर ने दो गोल यासिर एक-एक गोल पृथ्वी एवं मानस ने किए।
सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में हुए मैचों में भोपाल में उज्जैन संभाग को 3-0 से हरा दिया ,भोपाल की ओर से शिवांग तरुण एवं नवीन ने एक-एक गोल किए।

 इसी प्रकार आदिवासी विकास नमदापुरम के मैच में आदिवासी विकास ने नर्मदापुरम को 2 जिलों से हरा दिया आदिवासी विकास की ओर से विशाल एवं सागर ने एक-एक गोल किया । मैच के रेफरी श्री प्रणय एवं रविंद्र जोसेफ थे। शनिवार को होने वाले मैच सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के मैदान में सागर उज्जैन का ,इंदौर नर्मदा पुरम का, रीवा उज्जैन का, एवं जबलपुर ग्वालियर का मैच होगा।
ग्रेट मैन पब्लिक स्कूल के मैदान में भोपाल, शहडोल, ग्वालियर आदिवासी विकास ,सागर भोपाल, एवं इंदौर आदिवासी विकास की मैच खेले जाएंगे। इसी प्रकार जूडो प्रतियोगिता के सभी मैच स्वडिश मिशन स्कूल के सभागार में खेले जाएंगे।
Share:

मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ियां, एक दर्जन से अधिक स्कूलों में, ▪️विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, प्रभारी मध्यान्ह भोजन एवं जन शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस

मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ियां, एक दर्जन से अधिक स्कूलों में

▪️विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, प्रभारी मध्यान्ह भोजन एवं जन शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस



सागर 18 नवंबर, 2022। क्वालिटी मानीटर मध्यान्ह भोजन जिला पंचायत द्वारा विकासखण्ड रहली शासकीय प्राथमिक शाला मढ़िया अग्रसेन, पिपरिया अहीर, कुढ़ई, खारोतला, सेवास, हर्रा सहुआ, हरदी, माधो, तिन्सी, ग्वारी तिन्सी, दरारिया, झिनपिनी, छपरा तथा माध्यमिक शाला में तिन्सी, दरारिया, छपरा, मढ़िया अग्रसेन, कुड़ई का 21 सितंबर, 30 सितंबर व 31 अक्टूबर को निरीक्षण किया गया। शालाओं में मध्यान्ह भोजन मैन्यू अनुसार, निर्धारित मात्रा, गुणवत्तापूर्ण नही पाया गया, सभी शालाओं में रिकार्ड संधारण, 24 घंटे टिफिन व गैस का प्रयोग नही किया जा रहा था। एकीकृत शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला छपरा में भी निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्राथमिक शाला में कार्यरत दुर्गा स्व सहायता समूह व माध्यमिक शाला के गणेश स्व सहायता समूह के द्वारा जनवरी  से अक्टूबर 2022 में मध्यान्ह भोजन वितरण नियमित नहीं किया गया जबकि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना जीरो टोरलेंस योजना है“। विकासखण्ड रहली की शालाओं में मध्यान्ह भोजन वितरण की सघन मानीटरिंग न होना एवं भोजन वितरण की गंभीर अनियमितताओं को देखते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, प्रभारी मध्यान्ह भोजन एवं जन शिक्षकों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। साथ ही दुर्गा एवं गणेश स्व सहायता समूहों के द्वारा मध्यान्ह भोजन वितरण में लापरवाही बरतने पर आगामी माह की राशि, खाद्यान्न से समायोजन करते हुये भविष्य में यदि मध्यान्ह भोजन अनियमित पाया जाता है तो संबधित समूहों के अनुबंध निरस्त की कार्यवाही हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पत्र जारी किया गया है।      
Share:

वचन पत्र-2023 की समीक्षा को लेकर कांग्रेस शहर मुख्यालय पर बैठक हुई

वचन पत्र-2023 की समीक्षा को लेकर कांग्रेस शहर मुख्यालय पर बैठक हुई

सागर/17.11.22 । आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
उसी तारतम्य में आज शहर कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में वचन पत्र को लेकर बैठक हुई और उसमें विभिन्न संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सुझाव लिये गये।
जैसा कि विदित है कि इस बार हर जिले स्तर पर कांग्रेस पार्टी अपना अलग अलग वचन पत्र जारी करेगी।

सागर जिले के वचनपत्र के प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता जी अध्यक्षता में यह समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मछुआ संघ,पैंशर्नस यूनियन, आंगनवाड़ी महिला संघ, अधिवक्ता संघ,कांट्रेक्टर यूनियन, आर.टी.आई.यूनियनआदि ने अपने सुझाव दिये।
बैठक में पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,अमित दुबे राम जी,पूर्व अध्यक्षा रेखा चौधरी, सिंटू कटारे, अंकलेश्वर दुबे,महजबीन अली, सुरेंद्र सुहाने, जितेन्द्र सिंह चावला ,गौवर्धन रैकवार,कैलाश सिंघई,राकेश राय, सुरेंद्र चौबे, प्रदीप गुप्ता,असरफ खान, दीनदयाल तिवारी,जितेन्द्र चौधरी, कल्लू पटैल, प्रीतम यादव,नितिन पचोरी, श्रीदास रैकवार,पकंज सिंघई, लीलाधर सूर्यवंशी,भैय्यन पटैल,मुकेश खटीक, इम्तियाज हुसैन,आनंद बोहरे, अकबर, एड.अकील, अभिषेक तिवारी,लल्ला यादव, अंकुर यादव आदि उपस्थित रहे।
Share:

मकरोनिया क्षेत्र में पुलिस ने निकाला पैदल मार्च,आईजी –एसपी हुए शामिल

मकरोनिया क्षेत्र में पुलिस ने निकाला पैदल मार्च,आईजी –एसपी हुए शामिल

सागर। आज  शाम को सागर पुलिस द्वारा मकरोनिया क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला गया जिसमें पुलिस महा निरीक्षक सागर जोन सागर श्री अनुराग पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक स्वयं सम्मिलित हुए । मार्च मकरोनिया के रजा खेड़ी चौराहे से शुरू होकर मकरोनिया चौराहा होते हुए मकरोनिया थाने तक जाकर थाने में समाप्त हुआ। उक्त मार्च मैं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर एवं शहर के थाना प्रभारियों सहित थाना एवं पुलिस लाइन का बल भी सम्मिलित रहा।


 मार्च का मुख्य उद्देश्य अपराधों की रोकथाम एवं सामान्य जन के साथ पुलिस का मेलजोल बढ़ाना एवं क्षेत्र की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों का अवगत होना है।
Share:

विद्युत मण्डल पेंशनर्स का धरना-प्रदर्शनजमकर नारेबाजी, मांगों का ज्ञापन सागर अधीक्षण अभियंता को सौंपा

विद्युत मण्डल पेंशनर्स का धरना-प्रदर्शन जमकर नारेबाजी, मांगों का ज्ञापन सागर अधीक्षण अभियंता को सौंपा 



सागर, 17 नवंबर। विद्युत मंडल के पेंशनर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर नरसिंहपुर रोड, मकरोनिया विद्युत मंडल के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर, मुख्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सागर वृत्त के विद्युत अधीक्षणअभियंता को सौंपा । 
आयोजित प्रदर्शन धरना में बिजली पेंशनरों के समर्थन में राज्य पेंशनर्स एसोसिएशन के सर्वश्री 
बृज बिहारी उपाध्याय, हरिओम पांडेय,बलराम शांडिल्य, श्यामकांत  तिवारी,सुदामा रायकवार,
मुन्ना लाल सेन ने अपने सम्बोधन दिये ।


 राज्य पेंशनर्स  सम्भागीय अध्यक्ष श्री बृज बिहारी उपाध्याय ने अपने सम्बोधन में कहा कि राजनीतिक दल और सरकारें बहाने बाजी टालें और पेंशनर्स की ताक़त को कम आँकने की ग़लती ना करें । 
राज्य पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष हरिओम पांडेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि 
हमारी जायज मांगों को नहीं मानी जायेगी तो हम सरकार का अहंकार चूर करने का संघर्ष करना जानते हैं ।
वक्ता- अशोक गोपीचंद रायकवार ने अपने सम्बोधन में कहा कि हाकिम बिजली पेंशनर्स से उलझने की गलती ना करें । उनके सेवांत लाभ और पेंशन भुगतान के वित्त की निश्चित व्यवस्था करें । याद रखें कि  बिजली पेंशनर्स चूड़ी टाइट करने का हुनर जानते हैं ।

राजा राम पराशर ने अपने भाषण में मंच से मांग रखी कि राज्य शासन बिजली पेंशनरों के पेंशन की ठोस वित्त व्यवस्था करे और इस सम्बंध में श्वेत पत्र जारी करे ।
वक्ता श्री आर.एस. खरे ने बिजली पेंशनरों से हो रहे अन्याय के ख़िलाफ़ एकजुट आंदोलन का आव्हान किया ।
अपने ओजस्वी सम्बोधन में राम लखन श्रीवास्तव ने अपने अंदाज़ में कहा कि जो तौर है दुनिया का उसी तौर से बोलो ये बहरों की दुनिया है जरा ज़ोर से बोलो । हक़ है तो चिल्ला के मांगने की आदत डालनी होगी । जो जुल्म सह के चुप रहा वो आदमी का खून नहीं कुछ और था ।

प्रदर्शन धरने में जिले भर से सर्व श्री सी.एल.स्वर्णकार, वाय.के.सिंघई, आर.एन. जोशी,अरविंद जैन, आर.आर.पराशर, डॉ.आर.पी.तिवारी, एच. जी.हरणे,व्ही. पी.उपाध्याय, के.एल.कटारिया, अशोक गोपीचंद रायकवार, वेदप्रकाश तिवारी, सी.एस. तिवारी, रमेश कुमार ब्रह्मभट्ट, आर.एन. दीक्षित, श्रीनंदन जैन,आर.एस. कटारे, महाराज सिंह राजपूत, यू.एस. पराशर,डी.पी.पटेल, आर.एस.खरे, राजकुमार यादव,वीरेश श्रीवास्तव,विजेंद्र श्रीवास्तव, रमाकांत सिंह,चंद्रशेखर

कोष्ठी, अनिल गुप्ता,एस. एन.सिंह,राम लखन श्रीवास्तव, जे.पी.शर्मा (लक्खू भैया) ,अरविंद बलैया, प्रमोद जैन, के.बी.सिंह, आर.के.जैन , जयकांत सोनी,डी. एस. राजपूत , जे.के.जैन, , व्ही. के.जैन, राकेश दुबे, के.पी.तिवारी, जे.पी.शर्मा, प्रवीण सिंघई के.आर.शाक्या, श्रीमती नीलम कपूर, श्रीमती शमीम बानो, श्रीमती शशि शर्मा, श्रीमती बेनी बाई  सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे ।
Share:

यादव समाज पर अभद्र टिप्पणी, कार्यवाही की मांग को लेकर युवा यादव महासभा ने ज्ञापन सौंपा


यादव समाज पर अभद्र टिप्पणी, कार्यवाही की मांग को लेकर युवा यादव महासभा ने ज्ञापन सौंपा



सागर |  बीते दिनों सोशल मीडिया पर बुंदेली दीवारी गीत गाते हुए एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वायरल वीडियो जिले के गढ़ाकोटा से वायरल होना बताया गया है जिसमें बुंदेली दीवारी गीत में यादव समाज को भूत शब्द कहते हुए गीत का गायन किया गया | जिसको लेकर यादव समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है | इसी तारतम्य में अखिल भारतीयवर्षीय जिला युवा यादव महासभा द्वारा एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया | जिसमें मांग की गई कि केसली निवासी लालू पचौरी के द्वारा परंपरागत देसी दिवारी को तोड़ मरोड़ कर यादव समाज को पूत की जगह भूत शब्द कहकर सार्वजनिक रूप से पब्लिक प्लेस एवं सोशल मीडिया पर जातिगत आघात पहुंचाने का कार्य किया गया है | जिसको लेकर संपूर्ण यादव समाज में भारी रोष व्याप्त है | ज्ञापन में आगे कहा गया कि लालू पचौरी के द्वारा किया गया यह कृत्य अपराधिक श्रेणी में आता है  | अतः यादव समाज लालू पचौरी पर कठोर कार्यवाही की मांग करती है |


ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव , पार्षद शिवशंकर यादव, पार्षद रुपेश यादव ,डां राजेन्द्र यादव,  जितेंद्र रोहण, प्रमोद यादव सरपंच, संजय यादव जनपद सदस्य, प्रीतम यादव ,राजेन्द्र यादव पगारा, अतुल यादव, बासु यादव, मुकेश यादव ,पवन यादव,सचिन यादव  नयन यादव, हेमंत यादव, कपिल यादव, अनिमेष यादव, अनिकेत यादव ,आशीष यादव, देव यादव सहित यादव समाज के कई लोग उपस्थित थे |

Share:

Archive