बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ियां, एक दर्जन से अधिक स्कूलों में, ▪️विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, प्रभारी मध्यान्ह भोजन एवं जन शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस

मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ियां, एक दर्जन से अधिक स्कूलों में

▪️विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, प्रभारी मध्यान्ह भोजन एवं जन शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस



सागर 18 नवंबर, 2022। क्वालिटी मानीटर मध्यान्ह भोजन जिला पंचायत द्वारा विकासखण्ड रहली शासकीय प्राथमिक शाला मढ़िया अग्रसेन, पिपरिया अहीर, कुढ़ई, खारोतला, सेवास, हर्रा सहुआ, हरदी, माधो, तिन्सी, ग्वारी तिन्सी, दरारिया, झिनपिनी, छपरा तथा माध्यमिक शाला में तिन्सी, दरारिया, छपरा, मढ़िया अग्रसेन, कुड़ई का 21 सितंबर, 30 सितंबर व 31 अक्टूबर को निरीक्षण किया गया। शालाओं में मध्यान्ह भोजन मैन्यू अनुसार, निर्धारित मात्रा, गुणवत्तापूर्ण नही पाया गया, सभी शालाओं में रिकार्ड संधारण, 24 घंटे टिफिन व गैस का प्रयोग नही किया जा रहा था। एकीकृत शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला छपरा में भी निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्राथमिक शाला में कार्यरत दुर्गा स्व सहायता समूह व माध्यमिक शाला के गणेश स्व सहायता समूह के द्वारा जनवरी  से अक्टूबर 2022 में मध्यान्ह भोजन वितरण नियमित नहीं किया गया जबकि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना जीरो टोरलेंस योजना है“। विकासखण्ड रहली की शालाओं में मध्यान्ह भोजन वितरण की सघन मानीटरिंग न होना एवं भोजन वितरण की गंभीर अनियमितताओं को देखते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, प्रभारी मध्यान्ह भोजन एवं जन शिक्षकों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। साथ ही दुर्गा एवं गणेश स्व सहायता समूहों के द्वारा मध्यान्ह भोजन वितरण में लापरवाही बरतने पर आगामी माह की राशि, खाद्यान्न से समायोजन करते हुये भविष्य में यदि मध्यान्ह भोजन अनियमित पाया जाता है तो संबधित समूहों के अनुबंध निरस्त की कार्यवाही हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पत्र जारी किया गया है।      
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive