बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

अब आरआई की तरह पटवारी भी कर सकेंगे सीमांकन का कार्य ::राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत

अब आरआई की तरह पटवारी भी कर सकेंगे सीमांकन का कार्य ::राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत 


भोपाल। राज्य के किसानों और आम नागरिकों की सुविधा को बढ़ाने की दिशा में कार्यरत प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की पहल पर राजस्व विभाग एक और बड़ा बदलाव करने जा रहा है। जिसे मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूरी प्रदान कर दी गई है। 
योजना की जानकारी देते हुए प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता की धारा 129 में सीमांकन के सम्बंध में प्रावधान है। जिसमें वरिष्ठ सचिव समिति द्वारा दिए गए सुझावों के अनुसार सीमांकन के सम्बंध में भू-राजस्व संहिता में संशोधन किया जा रहा है। श्री राजपूत ने बताया कि नए संशोधन प्रस्ताव के अनुसार अब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षकों के साथ-साथ पटवारियों को भी सीमांकन के लिए आदेश जारी कर सकेंगे। 
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि अभी तक जमीन सीमांकन के लिए आवेदन तहसीलदार को किया जाता है तथा तहसीलदार सीमांकन का आदेश राजस्व निरीक्षक को करते हैं। इसके बाद राजस्व निरीक्षक द्वारा सीमांकन की रिपोर्ट तहसीलदार को दी जाती है। सीमांकन एक बड़ा कार्य है, इसमें समय लगता है तथा राजस्व निरीक्षकों की संख्या भी अपेक्षाकृत कम है। इस कारण से किसानों को सीमांकन के लिए राजस्व निरीक्षकों के चक्कर लगाना पड़ता था। श्री राजपूत ने बताया कि इस संशोधन के बाद अब आरआई के साथ पटवारी को भी सीधे निर्देश देने से सीमांकन कार्य समय पर  हो सकेगा और किसानों का समय भी बच सकेगा
Share:

रामभक्ति से बड़ी है राष्ट्रभक्ति और साधु से बड़ा है सैनिक - संत श्री नागर जी▪️खुरई से लेकर केंद्र तक सत्ता न बदले, यही देश की आवश्यकता- संत श्री नागर जी▪️ खुरई में श्रीमद् भागवत कथा के पंचम सोपान पर श्री नागर जी का उद्बोधन


रामभक्ति से बड़ी है राष्ट्रभक्ति और साधु से बड़ा है सैनिक - संत श्री नागर जी

▪️खुरई से लेकर केंद्र तक सत्ता न बदले, यही देश की आवश्यकता- संत श्री नागर जी

▪️ खुरई में श्रीमद् भागवत कथा के पंचम सोपान पर श्री नागर जी का उद्बोधन



खुरई। साधु से बड़ा स्थान सैनिक का है। साधु की भक्ति से बड़ी सैनिक की राष्ट्रभक्ति है और रामभक्ति से भी बड़ी राष्ट्रभक्ति है। एक सैनिक का जीवन राष्ट्र के प्रति उसके माता पिता की भावनाओं का अर्पण है। सैनिक वेतन के लिए नहीं वतन के लिए हिमखंडों की शीत में भी राष्ट्र की रक्षा के लिए खड़ा होता है। संत श्री कमल किशोर नागर जी ने खुरई में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें सोपान में लीक से हट कर देश की सामयिक आवश्यकताओं को लेकर श्रद्धालुओं को जाग्रत किया और श्रध्दालुओं से आह्वान किया कि भूल से भी खुरई से लेकर केंद्र तक की सत्ता मत बदल देना यही सत्ता आज देश की आवश्यकता हैं।  

लगभग सवा लाख से ज्यादा भक्तों से भरे कथा पंडाल को संबोधित करते हुए श्री नागर जी ने कहा कि यह राजनैतिक नहीं धार्मिक कथा है। लेकिन व्यासपीठ को भी कभी आवश्यकता पड़ जाती है कि वह अपने अधिकार का प्रयोग कर कुछ विषयों पर मार्गदर्शन करे। प्रबुद्ध जन इस आवश्यकता को समझ लेंगे। हमारे सैनिक वतन के लिए शीत में रात दिन पहरा दे रहे हैं और दुष्ट शत्रु उनके सम्मुख मौत का तांडव कर रहे हैं। सैनिक निर्दोष है और हमारे लिए 24 घंटे खतरे में रहता है। जब भी आप सब तप भजन करें तो अपने पुण्य का एक अंश सैनिक को अर्पण करने का संकल्प करें। इस कथा के पुण्य का एक हिस्सा इस भावना से है कि हमारा हर सैनिक अपने घर सकुशल लोटे। श्री नागर जी ने भरे गले और अश्रुओं से डबडबाते नेत्रों से व्यक्त किया कि जिस सैनिक की वीरगति होती है उसकी मां, बहिन, पत्नी के हृदयों से पूछो कि वे कितना विराट त्याग कर देती हैं।


संत श्री नागर जी ने कहा कि आज देश की आवश्यकता है कि खुरई से लेकर केंद्र तक सत्ता नहीं बदलनी चाहिए। यह सत्ता नहीं रही तो सब कुछ चला जाएगा। फिर हिंसा का तांडव, रक्तपात और अधर्म का साम्राज्य हो जाएगा। संत नागर जी ने कहा कि हमारी शक्ति हमारे हाथों में है। इन्हीं हाथों से सत्ता इधर की उधर हो जाती है। ये शक्ति किसी और को दे मत देना। तुम्हारे हाथ में भारत है, तुम्हारे ही हाथों में धर्म है। नागर जी ने कहा कि मैं देश के हित में यह संकल्प दिला रहा हूं। देश के सामने नाजुक वक्त है इसलिए कहना पड़ा। आप सभी भूल कर भी अपनी देह, देश और धर्म की निन्दा नहीं करें।


संत नागर जी ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि अब मैं कथा नहीं करूंगा पर यह सच नहीं है। मैंने खुरई से पुनः कथा आरंभ कर दी है। बीच के अंतराल में आदिवासी क्षेत्रों में,वनों में हम अपने बंधुओं के बीच कथा के लिए गए थे। राष्ट्र के दुश्मन हमारे इन बंधुओं को भड़का कर हमारे ही खिलाफ करना चाह रहे हैं। हमने उन्हें समझा कर लौटाया कि राम के काज भी आदिवासियों के संग ही पूर्ण हुए थे। उनके बीच काम करके मैं पुनः देश, धर्म और गाय माता की तरफ देखूंगा और सभी स्थानों पर कथाएं करूंगा।


संत श्री नागर जी ने कथा प्रसंग में कहा कि निंदकों ने कन्हैया जी की मां से कह दिया कि यह चोर है माखन चुराकर खाता है। मां ने उसे ऊखल से बांध दिया। सोचिए यदि कन्हैया ऊखल से ही बंधा रह जाता तो कंस के असुर अपने उत्पात से सब कुछ नष्ट कर देते। शिशुपाल, जरासंध जैसे शत्रु अपनी सेनाओं से देश को रौंद देते। वैसे ही जैसे आज सीमा पर शत्रु अपनी सेनाएं लेकर बैठे हैं। नागर जी ने कहा कि दाऊ बलराम ने माता से कान्हा की शिकायत कर दी कि कान्हा मिट्टी खाता है। मां ने बुलाया तो कन्हैया ने मां को बताया कि मां मैं 11 वर्ष ब्रज में, 14 वर्ष मथुरा में और 100 वर्ष द्वारका में रह पाऊंगा। मैया मैं तो तुझे तीर्थ तक नहीं करा पाऊंगा। फिर कान्हा ने मां को दो बार अपना मुख खोल कर दिखाया कि देखो मेरे मुख में मिट्टी है क्या और कान्हा ने मैया को मुख में विराट रूप दिखा दिया जिसमें ब्रह्माण्ड के समस्त देवों, सभी तीर्थों, चराचर जीवों सहित पूरी प्रकृति के दर्शन अपने मुख में दो बार माता को करा दिए।


श्री नागर जी ने कहा कि यदि अशुभ नजर को मान्यता देते हो तो दर्शन को  भी मान्यता दो वह भी तो नजर से ही है। संसार में अनेक तरह की बातें सामने आती हैं , भगवान को चोर ठहरा दिया गया। नीयत जब भरोसे पर आ जाती है तब नजर काम करना शुरू करती है। राम कथा सुना रहे थे और जानकी मैया की नजर राम के चरणों में थी। चरण से नजर हट कर हिरण पर पड़ी तो हरण में पड़ गईं।


श्री नागर जी ने कहा कि प्रतिमा, कथा, सेवा जैसे कई रूपों में भगवान मिलेगा। इनमें से जिस भी रूप में मिले समझना यह ठाकुर जी का ही साक्षात्कार है उन्हीं का दर्शन है। परिवार से हट कर देश, समाज अनाथ, दुखी, गाय की सेवा करें तो वह भी दर्शन ही है। जब भी अच्छे काम हमारे शरीर से होते हैं यह ईश्वर का साक्षात्कार ही हो रहा होता है। अच्छे विचार आएं तो चुप मत बैठना कर ही डालना। संत श्री ने कहा कि शब्द में ब्रह्माण्ड है, शब्द ही रहा अखंड, संत जन पलटे नहीं, चाहे पलट जाए ब्रह्माण्ड। कथा साक्षात शब्द दर्शन है, साक्षात दर्शन हो गए तो हम संभाल भी नहीं पाएंगे। अपात्र को भी कथा का मौका मिलता है यह ठाकुर जी की अहेतुक कृपा है। इसमें भी उसकी योजना होती है। पति परमेश्वर कहलाता है पर मीरा ने कहा कि परमेश्वर पति है। दोनों में शब्द का अंतर है। राम को अहंकार का ज्ञान था । ज्ञान अहंकार कब बनने लगता है और उसपर नियंत्रण कैसे करना है यह वे जानते थे। पर रावण को ज्ञान का अहंकार था इसलिए विनाश हो गया।  


कथा के पांचवें दिवस मुख्य यजमान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के समस्त परिजनों सहित खुरई के समस्त गणमान्यों के साथ खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर, श्रीमती संध्या भार्गव, सुषमा यादव महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के साथ, मालथौन से जयंत सिंह बुंदेला, सतनामसिंह तोमर, रामकुमार सिंह बघेल, पुष्पेन्द्र तोमर, लल्लू राजा इटवा, गोलू प्रताप राय, दयाराम चौरसिया बरोदिया, नारायण सिंह लोधी बांदरी, विश्वनाथ सिंह लोधी बांदरी, जंगबहादुरसिंह बिनायठा, चंद्रप्रताप सिंह, हेमराज सिंह, मनोज राय, राकेश राय, समस्त पार्षद, नगर पालिका पदाधिकारी शामिल थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________




Share:

ट्रेक्टर पर बैठकर किया अमृत सरोवर स्थलों का निरीक्षण जिंप सीईओ ने

ट्रेक्टर पर बैठकर किया अमृत सरोवर स्थलों का निरीक्षण जिंप सीईओ ने

सागर 13 दिसंबर 2022।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी अमृत सरोवर योजना के तहत सागर जिले में 111 तालाब तैयार किए जाने हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  क्षितिज सिंघल ने जैसीनगर विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर अमृत सरोवर के स्थलों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.आर. मिश्रा, आरईएस के अधीक्षण यंत्री श्री राजेंद्र घाटे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।



जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल जब मौके पर पहुंचे उस समय बारिश होने के कारण उन्हें ट्रेक्टर पर सवार होना पड़ा। ट्रेक्टर पर सवार होकर ही उन्होंने विभिन्न ग्रामों की अमृत सरोवर स्थलों का निरीक्षण किया। श्री सिंघल ने जैसीनगर विकासखंड के ग्राम करैया, ग्राम सरखड़ी, ग्राम बंजरिया सहित अन्य ग्रामों में बन रहे अमृत सरोवरां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सरोवर का जल भराव कम से कम 10000 घन मीटर अवश्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरोवर की पीचिंग मजबूत हो एवं रिसाव किसी भी स्थिति में न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जावे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023: प्रतिमाओं की देखभाल की जिम्मेवारी ली संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023:  प्रतिमाओं की देखभाल की जिम्मेवारी ली संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने

 


सागर।  स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देष्य से नगर निगम की अपील  पर नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों या देश के अमर शहीदों की प्रतिमाओं की देखभाल हेतु जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक संगठनों के सदस्य, एन.सी.सी और एन.एस.एस के छात्रों ने पहल की है ताकि सामाजिक संगठनों के सहयोग से उन प्रतिमाओं की देखभाल हो सकें।  

इन्होंने ली प्रतिमाओं के देखभाल की जिम्मेदारी

सिविल लाइन चौराहा पर स्थित डॉ हरिसिंह गौर जी की प्रतिमा को पार्षद श्री रीतेष तिवारी, मनीष बोहरे एवं उनके साथियों द्वारा गोद लिया गया है इसी प्रकार शहीद कालीचरण की प्रतिमा को श्री अंकलेश्वर दुबे और उनके साथियों द्वारा, स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा को पार्शद श्री षिवषंकर यादव और उनके साथियों द्वारा, गोपालगंज वार्ड स्थित श्री खांडेकर राव जी की प्रतिमा को पार्शद श्री रुपेश यादव और उनके साथियों द्वारा, बस स्टैंड पर स्थित पंडित दीनदयाल जी की प्रतिमा को श्री शैलेश जैन एवं उनके साथियों द्वारा, तीनबत्ती स्थित डॉ हरिसिंह गौर जी की प्रतिमा को श्री आशुतोष पराग, श्रीकांत जैन, अशोक जैन और उनके साथियों एवं एन.सी.सी.के छात्रों द्वारा, नमक मंडी स्थित स्वर्गीय पन्नालाल जी की प्रतिमा को डॉक्टर राजेश जैन द्वारा , अंबेडकर चौराहा स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को श्री रामू ठेकेदार एवं उनके साथियों द्वारा, चकराघाट स्थित महाकवि पद्माकर जी की प्रतिमा को श्री जय कुमार सोनी और उनकी समिति द्वारा, तिलक गंज वार्ड स्थित सब्जी मंडी प्रागंण में स्थापित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को पार्षद श्री शैलेश केषरवानी एवं उनके साथियों द्वारा, विजय टॉकीज चौराहा पर स्थित महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा की जिम्मेवारी पूर्व पार्षद श्री नरेश यादव, श्री संजीव पांडे, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री रविंद्र सिंह गौर एवं साथियों द्वार, चैतन्य अस्पताल के सामने संजय ड्राइव रोड पर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया जी की प्रतिमा की जिम्मेवारी लोहिया पार्क के निर्माण समिति के सदस्यों द्वारा, मोती नगर चौराहा पर स्थित महारानी लक्ष्मीबाई जी की प्रतिमा की जिम्मेवारी श्री आकाश करोसिया और उनके साथी तथा पंडित रविशंकर स्कूल के एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा ली गई है तथा खुरई बस स्टैंड स्थित अंबेडकर जी की प्रतिमा को श्री दुर्गेश अहिरवार एवं उनके साथियों द्वारा गोद लिया गया है।          
इस अभियान के अंतर्गत इन सामाजिक संगठनों द्वारा समय-समय पर निगम के सहयेाग से विषेश सफाई अभियान चलाकर इन प्रतिमाओं के आसपास साफ सफाई एवं रखरखाव कार्य किया जा रहा है।

Share:

SAGAR: नाबालिग के साथ बलात्कार के आरोपी को 20 साल की सजा

SAGAR: नाबालिग के साथ बलात्कार के आरोपी को 20 साल की सजा


सागर । नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी अशोक कोल पिता बन्नी कोल (आदिवासी) को विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) एवं नवम अपर सत्र न्यायाधीश, श्रीमती ज्योति मिश्रा जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 की धारा- 5 (स) सहपठित धारा 6 के अंतर्गत 20 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 8000-/रूपये अर्थदण्ड से दंडित किया है मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक(अभियोजन) श्री धमेन्द्र सिंह तारन  के मार्गदर्शन में विशेष लोक अभियोजक श्री मनोज कुमार पटैल ने की ।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अभियोक्त्री की मॉ ने उसके गुम होने की रिपोर्ट दिनॉक-12.09.2019 को लेख कराई कि दिनॉक 05.09.19 की रात करीब 12 बजे वह उसके घर के सामने गणेश जी के यहॉ बैठी थी , अभियोक्त्री घर आ गई थी थोड़ी देर बाद जब वह घर आई तब अभियोक्त्री घर पर नहीं मिली एक बच्चे ने बताया कि अभियोक्त्री व आरोपी अशोक गली में खड़े बात कर रहे थे फिर उसने पड़ोस में आरोपी अशोक के बहिन बहनोई के यहॉ जाकर के अभियोक्त्री की तलाश की तो वहॉ अभियेक्त्री नहीं मिली । दिनॉक- 27.12.2019 को अभियोक्त्री के दस्तयाव होने पर उसने बताया कि घटना गणेश उत्सव के समय की रात के 12-1 बजे की है। घटना वाले दिन उसके मम्मी-पापा गणेश उत्सव में गये थे, घर पर वह अकेली थी जब वह घर के पीछे बाथरूम करने को गई थी, तब आरोपी अशोक वहा आया और उससे कहा कि तू चिल्लाई तो मार दूंगा और उसे जबरजस्ती खचोड़कर ग्राम बड़ोरा ले गये था। आरोपी अशोक ने चिल्लाने पर मार देने की धमकी दी थी। आरोपी अशोक उसे 3 माह तक वहां रखे रहा था। आरोपी अशोक ने उसे जंगल ले जाकर उसकी मारपीट की थी और उसे बेच देने का कहा था। जब वह आरोपी अशोक से घर जाने का कहती थी, तो वह कहता था कि घर जाने का नाम लिया, तो उसे मार के फेंक देगा । उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये , घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-राहतगढ़ द्वारा भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 363, 366 ,376(3), 376(2)(एन), 506(भाग-दो) एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 की धारा 5 (स) सहपठित धारा 6, धारा-3 सहपठित धारा 4(2) का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, एवं अंतिम तर्क के दौरान न्यायदृष्टांत प्रस्तुत किये गये और अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) एवं नवम अपर सत्र न्यायाधीश, श्रीमती ज्योति मिश्रा जिला-सागर की अदालत ने आरोपी को दोषी करार देते हुये लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 की धारा- 5 (स) सहपठित धारा 6 के अंतर्गत 20 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 8000-/रूपये अर्थदण्ड से दंडित किया है। 
                                                                                               
देवरी : नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 05 वर्ष का सश्रम कारावास

सागर । नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी पप्पू उर्फ तुलसीराम पिता नन्हेभाई सकवार को न्यायालय विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) एवं अपर सत्र न्यायाधीश, तह. देवरी जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा-9/10 के तहत 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000/- रूपये अर्थदण्ड एवं भा.द.वि. की धारा- 451 के तहत 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000/- रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया। मामले की पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, श्री लक्ष्मी प्रसद कुर्मी ने की ।
घटना संक्षेप में इस प्रकार है कि अभियोक्त्री की मॉ ने दिनॉक 25.12.21 को थाना देवरी में रिपोर्ट लेख कराई कि उसकी बेटी जिसकी आयु 08 वर्ष की है घटना दिनॉक 25.12.21 की रात्रि करीब 08 बजे घर पर परिवार के साथ खाना खा रही थी अचानक लाईट चली गई थोड़ी देर में मोहल्ले का पप्पू उर्फ तुलसीराम सकवार जिसका उसके घर में उठना बैठना था आया और मेरी बेटी को अपने पास बुलाया जब मेरी बेटी उसके पास गई तो आरोपी पप्पू उसके साथ गलत हरकत कर रहा था वह दौड़कर बेटी के पास गई और चिल्लाया तो आरोपी पप्पू घर से बाहर भाग गया। थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-देवरी द्वारा धारा- 376(ए)(बी) 450,एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम धारा-5/6  का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) एवं अपर सत्र न्यायाधीश तह. देवरी जिला-सागर की न्यायालय ने आरोपी को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा-9/10 के तहत 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000/- रूपये अर्थदण्ड एवं भा.द.वि. की धारा- 451 के तहत 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000/- रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है।

       






Share:

कान्वेंट स्कूल में जयश्रीराम बोलने पर बच्चो के सस्पेंड करने का मामला▪️ ABVP और हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन▪️कलेक्टर के निर्देश पर जांच शुरू▪️स्कूल प्रबंधन और प्रशासन कर रहा है लीपा पोती :ओंकार सिंह, सदस्य , बाल अधिकार संरक्षण आयोग

कान्वेंट स्कूल में जयश्रीराम बोलने पर बच्चो के सस्पेंड करने का मामला

▪️ ABVP और हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

▪️कलेक्टर के निर्देश पर जांच शुरू

▪️स्कूल प्रबंधन और प्रशासन कर रहा है लीपा पोती :ओंकार सिंह, सदस्य , बाल अधिकार संरक्षण आयोग 



सागर। सेंट जोसेफ कांवेंट स्कूल में छात्रों के जयश्रीरम का जयकारा लगाने का मामला तूल पकड़ गया है। इसको लेकर
एबीवीपी और हिंदू संगठनों नेसोमवार को  स्कूल  के बाहर जमकर प्रदर्शन किया । कलेक्टर द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने जांच शुरू की है। 
स्कूल प्रबंधन ने स्टूडेंट्स पर अनुशासनात्मक कार्यवाई का कारण  जय श्री राम के नारे की बजाय दूसरा बताया । स्कूल प्रबंधन और प्रशासन की तात्कालिक जवाब को राज्य बाल सरंक्षण आयोग ने लीपापोती  ठहराया है। 
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने  दिया नोटिस


सेंट जोसेफ कांवेंट स्कूल शुक्रवार को हुई कथित घटना में छात्रों ने हूटिंग के दौरान  जय श्री राम  के नारे लगाए।इस पर स्कूल प्रबंधन ने नाराजगी जताई। इस मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने सागर जिले के कलेक्टर दीपक आर्य और जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी किया । इसमें एक मीडिया खबर का हवाला देते हुए कहा गया है कि सागर जिले में मिशनरी स्कूल सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में जय श्रीराम बोलने पर डेढ़ दर्जन छात्रों के सस्पेंड किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। बाकी से माफी नामा लिखवाया गया। 
एनसीपीआर अध्यक्ष ने कलेक्टर से मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

कांवेंट स्कूल ने दी सफाई





इधर मामले में स्कूल प्रबंधन बचाव की मुद्रा में दिख रहा है। कांवेंट स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मोली ने मिडिया को बताया कि शुक्रवार को कुछ स्टूडेंट्स एक विंग से दूसरी विंग में गए थे।  बच्चो को इसकी अनुमति नहीं है। इस दौरान  टीचर ने  देखा तो गो बेक कहते हुए वापिस जाने के लिए बोला तो स्टूडेंट्स हूटिंग करते हुए चले गए थे। जिस पर टीचर की रिपोर्ट पर एक स्टूडेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई है।उन्होंने कहा कि बाल आयोग का नोटिस मुझे नही मिला है। 

कांवेंट स्कूल के गेट पर धरना  और जमकर हुई नारेबाजी

इस मामले को लेक सोमवार को हिंदू संगठनों और एबीवीपी ने कांवेंट स्कूल
के मुख्य गेट पर जमकर प्रदर्शन किया और कारवाई की मांग की। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही आज सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात रहा।

एबीवीपी के प्रदेश मंत्री आशुतोष तिवारी के मुताबिक अभिक्यति का अधिकार सभी को है। स्कूल में इसको लेकर कार्यवाई किया जाना गलत है। इस स्कूल को बंद करना चाहिए। यदि स्कूल पर कारवाई नही होगी हो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
उधर जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक के अनुसार कुछ बच्चे स्कूल के प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंच गए थे।जिसके कारण कांवेंट स्कूल प्रबंधन ने कारवाई की। 

स्कूल प्रबंधन  और प्रशासन कर रहा है लीपा पोती :ओंकार सिंह




मध्यप्रदेश बाल सरक्षण आयोग के सदस्य औंकार सिंह  का कहना है कि कांवेंट स्कूल से इस तरह की अनेक शिकायते मिली है। जिनकी जांच की जा रही है । जयश्री राम वाले मामले में राष्ट्रीय आयोग ने कलेक्टर को जांच के निर्देश दिए गए है। आज जिस तरह से स्कूल प्रबंधन और  प्रशासन के बयान आए है उसके मुताबिक  लीपा पोती की जा रही है और वास्तविक स्थिति को  छिपाया जा रहा है। 

एसडीएम ने जांच शुरू की


बाल सरक्षण आयोग की सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के खिलाफ शिकायत के बाद कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है। अनुविभागीय अधिकारी SDM एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती सपना त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक और नगर पुलिस अधीक्षक CSP  के पी सिंह ने आज जांच प्रारंभ की । एसडीएम सपना त्रिपाठी  के अनुसार  टीचर और स्टूडेंट्स से चर्चा की है। मामला अनुशासनहीनता से जुड़ा है। अभी कुछ और बच्चो के बयान लिए जाएंगे। इसकी पूरी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी। जो भी दोषी होगा कार्यवाई की जाएगी ।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का जैन समाज ने किया विरोध

सम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का जैन समाज ने किया विरोध

सागर/ शाश्वत जैन तीर्थ सिद्धक्षेत्र सम्मेद शिखर जी झारखंड को केंद्र सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का सकल दिगंबर जैन समाज सागर ने विरोध प्रकट करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला पंचायत सीईओ आईएएस क्षितिज सिंघल को सौंपा।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से शिखरजी जैन तीर्थक्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का देशव्यापी विरोध जैन समाज के द्वारा चल रहा है उसी क्रम में सागर जैन समाज के अनेक संगठनों ने एकत्रित होकर कलेक्टर के माध्यम से यह ज्ञापन सौंपा है जैन मिलन सागर, जैन पंचायत सभा सागर, महिला आश्रम सागर, और कई अन्य संगठनों ने अलग-अलग ज्ञापन सौपे हैं। चुंकि जैन समाज का यह तीर्थक्षेत्र श्रद्धा और आस्था का प्रमुख केंद्र है और पर्यटन शुरू होने पर तीर्थ क्षेत्र की गरिमा और पवित्रता भी खत्म होगी क्योंकि जैन समाज के द्वारा 27 किमी की वंदना नंगे पैर होती है और पर्यटन होने पर उस क्षेत्र में मांस मदिरा का उपयोग भी होगा जिससे जैन तीर्थ क्षेत्र की गरिमा और पवित्रता समाप्त हो जाएगी। केंद्र सरकार इस पर्यटन क्षेत्र के निर्णय पर पुनः विचार कर तत्काल इसे वापस ले जिससे क्षेत्र की गरिमा सुरक्षित रह सके।

विधायक शैलेंद्र जैन, पूर्व विधायक सुनील जैन, महेश बिलहरा, मुकेश जैन ढाना, संजय जैन शास्त्री, आनंद स्टील, अनिल जैन नैनधरा, कमलेंद्र जैन, सुरेंद्र जैन मालथोन, कैलाश सिंघई, राजकुमार पड़ेले, एड  रश्मि रितु, राजा भैया जैन, देवेंद्र लुहारी, अशोक पिडरूआ, राकेश चच्चा, इंद्र कुमार नायक, प्रकाश जैन, ऋषभ बांदरी, तरुण जैन, मुकेश जैन लिटिल, सौरभ जैन उपकार, अनिल जैन, संदीप बहेरिया, राकेश निश्चय, अंकुश बहेरिया, सुजय जैन, प्रमोद सिंघई एड, प्रभात जैन, अनुराग जैन, कोमल जैन, अशर्फी जैन, सपन जैन, अरुण जैन, अनिल जैन, प्रियंक जैन, अनीता जैन, मंजू सतभैया, अनीता शास्त्री, मनीष जैन, अशोक शाह अरविंद रवि सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला पुरुष उपस्थित थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

खिलाड़ी बच्चे खेल से वंचित न रहे इसकी चिंता भाजपा सरकार ने की : विधायक प्रदीप लारिया▪️3 करोड़ 37 लाख के स्टेडियम का हुआ भूमिपूजन

खिलाड़ी बच्चे खेल से वंचित न रहे इसकी चिंता भाजपा सरकार ने की : विधायक प्रदीप लारिया

▪️3 करोड़ 37 लाख के स्टेडियम का हुआ भूमिपूजन


सागर: मकरोनिया नगर पालिका अंतर्गत गंभीरिया वार्ड क्र. 04 में 3 करोड़ 37 लाख से निर्मित होने वाले स्टेडियम का भूमिपूजन मुख्य अतिथि नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कार्यक्रम के अध्यक्ष और मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह और नगर पालिका के पार्षदो की उपस्थिति में किया गया।। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री लारिया ने कहा कि इस स्टेडियम के बन जाने से नई खेल प्रतिभाये तैयार होगी। भाजपा सरकार का प्रयास है की कहीं भी खिलाड़ी बच्चे खेल से वंचित न रहे सके। यहां मकरोनिया के साथ साथ आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी इस स्टेडियम में खेल सकेगें। उन्होंने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र को सभी सुविधायें और संसाधन मिले में इसके लिए संघर्षरत हॅू। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जनकल्याणकारी और हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ जरूरत मंदों को पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से ही मेंने इस स्टेडियम को राशि स्वीकृत करायी है। यहां 2 करोड़ की राशि से स्पोर्ट कांम्पलेक्स भी बनाया जायेगा। जिसमें ओपन जिम टेबिलटेनिस जैसी सुविधायें उपलब्ध रहेगी। साथ-साथ अमृत योजनांतर्गत 8.50 करोड़ की राशि से पार्क का निर्माण किया जायेगा। न.पा. अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार ने कहा कि आज जिस स्टेडियम का भूमिपूजन हो रहा है वह विधायक लारिया जी के प्रयासों से ही संभव हुआ है। कार्यक्रम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह खेल अधिकारी अभिद्रा जी मंडल अध्यक्ष कपिल कुशवाहा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विजय गौतम मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रताप सिंह खेगांर खेल विभाग के अधिकारी कर्मचारी पुलिस हॉउसिंग बोर्ड के अधिकारी भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ता सहित भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Share:

Archive