बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR: अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित , मतदाताओं की संख्या 17 लाख 20 हजार 540

SAGAR:  अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित , मतदाताओं की संख्या 17 लाख 20 हजार 540


सागर 05 जनवरी 2023
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 5 जनवरी को किया गया। ं इस संबंध में मान्यता  प्राप्त राजनैतिक दलों की एक बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शषि मिश्रा और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अंतिम मतदाता सूची के प्रकाषन के बारे में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया। उन्होंने इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सागर जिले में 9 नवम्बर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक कुल जोडे गए मतदाताओं की संख्या 59,169 निरसन किए गए मतदाताओं की संख्या 26,773 और संषोधन किए गए मतदाताओं की संख्या 10,936 है। 

जिले में अब कुल  मतदाताओं की संख्या बढकर 17 लाख 20 हजार 540 हो गई है, जिसमें पुरूष मतदाता की संख्या  9 लाख 11 हजार 376 और महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 9 हजार 117 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 47 है। कलेक्टर ने जिले के मतदाताओं से अपील की है। कि अपने मतदाता परिचय पत्र के साथ आधार नंबर को लिंक कराए।
Share:

Sagar: पीएम आवास योजना: पहली किस्त लेकर निर्माण शुरू न करने वालो को होंगे नोटिस जारी : निगमायुक्त

Sagar: पीएम आवास योजना:  पहली किस्त  लेकर निर्माण शुरू न करने वालो को होंगे नोटिस जारी :  निगमायुक्त 


सागर। 4 जनवरी 2023। सागर के सभी 48 वार्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों द्वारा किए जा रहे आवास निर्माण की प्रत्येक स्तर पर जियो टैगिंग कराएं, ताकि हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए समय पर आगामी किस्त राशि प्राप्त हो सके। उक्त निर्देश नगर निगम आयुक्त श्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने बुधवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित प्रधानमंत्री आवास योजना कंसलटेंट श्री अनुराग सोनी एवं उनकी टीम के सदस्यों सहित नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बहुत से हितग्राहियों द्वारा जिन्हें प्रथम किस्त प्राप्त हो चुकी है, उन्होंने आवास निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया है। जिन्हें दूसरी किस्त मिल चुकी है, उन्होंने आवास निर्माण पूर्ण नहीं किया है।
इस  तरह मिलेगी राशि
शासन के निर्देशानुसार पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को प्रथम किस्त कलेक्टर के अनुमोदन एवं जीआईएस मैपिंग जियो टैगिंग हो जाने के पश्चात प्रदान की जाती है। द्वितीय किस्त लेंटर लेवल तक आवास निर्माण हो जाने के पश्चात प्रदान की जाती है और तृतीय किस्त की राशि आवास की छाप, कलर एवं पीएम आवास का लोगो निर्माण आदि कार्य पूर्ण होने के बाद प्रदान की जाती है।

उन्होंने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि पीएम आवास योजना के जिन हितग्राहियों ने प्रथम किस्त प्राप्त करने के पश्चात आवास निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया हो, ऐसे हितग्राहियों को निर्माण कार्य शुरू करने के नोटिस दें। नोटिस देने के बाद भी कार्य प्रारम्भ न होने की स्थिति में उक्त हितग्राही से दी गई किस्त राशि को वसूल कर राज्य शासन के नोडल खाते में जमा कराई जाए ताकि अन्य पात्र हितग्राही को योजना का लाभ दिया जा सके। 
नगर निगम के समस्त 48 वार्डों में जिन हितग्राहियों को किस्त राशि प्रदान की गई है, उन सभी की समीक्षा करने, समय पर किस्त प्रदान कराने, जियो टैगिंग कराने एवं आवास कम्प्लीट कराने के लिए संबंधित टैक्स कलेक्टर एवं उपयंत्री को दायित्व सौंपा गया है।
उन्होंने पीएम आवास के सभी हितग्राहियों से अपील भी की है कि वे अपने आवसों के निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराएं ताकि उन्हें आगामी किस्त राशि समयावधि में प्रदान की जा सके।
उल्लेखनीय है कि बिना जियो टैगिंग कराएं किस्त राशि प्रदान नहीं की जाती है। अतः ऐसे समस्त हितग्राही जिन्होंने जियो टैगिंग अभी तक नहीं कराई है वे प्रत्येक स्तर पर आवास प्रारम्भ, फाउंडेशन, लेंटर स्तर, रूफ एवं कम्प्लीट की जियो टैगिंग कराएं। जियो टैगिंग में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर या जियोटैग के लिए अधिकृत व्यक्ति/कर्मचारी के समय पर न पहुंचने पर नगर निगम कार्यालय के निम्न नंबरों 9926416999, 9617630464, 7974908004 पर संपर्क करें। हितग्राहियों द्वारा इन नंबरों पर सम्पर्क करने की स्थिति में तत्काल जियो टैगिंग कराकर आगामी किस्त राशि वितरण की तैयारी की जाएगी।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मंहगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

मंहगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

सागर । म.प्र. महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल के आह्वान पर कमरतोड़ मंहगाई के खिलाफ शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजबींन अली के नेतृत्व में तीन मढिया पर धरना प्रदर्शन किया गया।
जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस जन और महिलाये शामिल हुई।
प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजबींन अली ने कहा कि भाजपा के राज में मंहगाई आसमान छू रही है पर भाजपा सरकार मंहगाई जैसे मुद्दों पर से ध्यान भटका कर संवेदनशील मुद्दों को उठाकर जनता का ध्यान भटका रही है।
वरिष्ठ कांग्रेसी पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे ने सौरभ और सांची दूध की बढ़ती कीमत को तुरंत वापस लेने की सरकार से अपील की।
शहर सेवादल अध्यक्ष ने कहा कि भारत में महंगाई चिंता का सबब बनती जा रही है। लगातार बढ़ती महंगाई से लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है। भावना रोहण ने कहा कि हर माह किसी न किसी खाद्य पदार्थ के दाम तेजी से बढ़ जाते हैं। पेट्रोल डीजल के बाद अब खाद्य पदार्थों में भी महंगाई बढ़ती जा रही है।
कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेसी जितेन्द्र सिंह चावला,पूर्व पार्षद महेश जाटव,शरद पुरोहित और इम्तियाज हुसैन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ज़ैद खान और आभार पार्षदश्रीमति शशि जाटव ने माना।
कार्यक्रम में एड.अंकलेश्वर दुबे,रिचा सिंह,नीलोफर अंसारी,सुरेखा राय,रोशनी खान,ताहिर खान,सागर साहू,रजिया खान,अर्चना कन्नोजिया,संध्या राजपूत, सुनील पावा,गब्बर आर्य,हीरालाल चौधरी,मीना विश्वकर्मा,रजनी,राधिका,
साजिदा,खुर्शीदा,आशा,उमाबाई,कुसुम बाई,मीरा यादव,सना प्रदीप जैन नरेन्द्र मिश्रा लाल्ला यादव अकुर यादव अनिल दक्ष तज्जु खान वसीम खानआदि उपस्थित रहे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Sagar: अर्ध्दवार्षिक परीक्षाओ का उप संचालक लोक शिक्षण ने किया निरीक्षण, कमियां मिली

Sagar: अर्ध्दवार्षिक परीक्षाओ का उप संचालक लोक शिक्षण ने किया निरीक्षण, कमियां मिली


सागर, 4 जनवरी 2023
जिले में अर्ध्दवार्षिक परीक्षाओं का सुचारू रूप से संचालन हां रहा है। उपसंचालक लोकषिक्षण प्राचीष जैन द्वारा विभिन्न हाई स्कूलों का निरीक्षण किया गया। उपसंचालक ने शास. हाईस्कूल बहेरिया गदगद, शास. हाईस्कूल बड़कुवा एवं शास. एकीकृत उ.मा.वि. बरारू का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सभी विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा सुचारू रूप से संचालित पाई गई। 


शास. हाईस्कूल बहेरिया गदगद में कक्षा 9 वी एवं 10 वी में कुल दर्ज 88 में से 86 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। शास. हाईस्कूल बड़कुवा में 145 में से 142 तथा शास. एकीकृत उ.मा.वि. बरारू में 590 में से 472 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। विद्यालयों में छात्र उपस्थिति पंजी का संधारण नियमानुसार नहीं पाया गया जिसपर उपसंचालक श्री जैन ने अप्रशन्नता व्यक्त की साथ ही रेमेडियल कक्षाओं का संचालन एवं अद्धवार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का समय-सीमा में मूल्यांकन कर विमर्श पोर्टल पर एन्ट्री करने के निर्देश दिए।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: राशन दुकानदार अब दिखेंगे ड्रेस कोड में ,एप्रन पहनकर नेम प्लेट भी लगायेंगे

Sagar: राशन दुकानदार  अब दिखेंगे ड्रेस कोड में ,एप्रन पहनकर नेम प्लेट भी लगायेंगे

               फाइल फोटो 

सागर, 4 जनवरी 2023।सागर जिले में संचालित 918 उचित मूल्य दुकानों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का राशन वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के मार्गदर्शन में नवाचार करते हुए जिले में उचित मूल्य दुकानदारों के लिये ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। दुकानदार निर्धारित  ग्रे कलर की एप्रन पहनेंगे और अपनी पहचान के लिये नेम प्लेट भी लगायेंगे।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री राजेंद्र वायकर ने बताया कि जिले में संचालित समस्त 918 उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं के लिए ग्रे कलर का एप्रन और नेम प्लेट बनवाये गये हैं। इससे राशन वितरण करने वाले विक्रेता की पृथक पहचान हो सकेगी। सभी विक्रेताओं को यह निर्देश भी दिए गए है कि निर्धारित दिवस एवं समय में उचित मूल्य दुकान खोलकर राशन वितरण के दौरान एप्रन पहनकर एवं नेम प्लेट लगाकर ही वितरण करें। उचित मूल्य दुकान के बाहर दृश्य गोचर स्थल पर मुख्यमंत्री हेल्पलाईन नंबर 181 भी सभी दुकानों पर लिखवाए गए है। राशन प्राप्त नहीं होने या दुकान बंद होने पर उक्त निःशुल्क नंबर पर उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।
Share:

नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा की निकली भव्य कलश यात्रा

नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा की  निकली भव्य कलश यात्रा  


सागर।  गायत्री प्रज्ञा मंडल पंडित दीनदयाल नगर मकरोनिया सागर द्वारा आयोजित किए जा रहे पांच दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रज्ञा पुराण कथा तथा पुस्तक मेला आयोजन की दिनांक 4 जनवरी 2023 को अपराह्न भव्य कलश यात्रा निकाली गई महिलाएं अपने सिर पर मंगल कलश रखकर दो दो   वव्यवस्थित लाइन में यज्ञ स्थल शतानंद बख्शी पार्क से होकरश्री  राम दरबार मंदिर पहुंचकर     कलशो में जल भरा गया तत्पश्चात पंडित दीनदयाल नगर एवं डॉ हरिसिंह गौर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई कार्यक्रम स्थल पर संपन्न हुई । विधि विधान के साथ कलश स्थापना एवं पीठ पूजन पंडित केशव महाराज जी के मुखारविंद से संपन्न किया गया प्रज्ञा मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह जी ने बताया कि कलश यात्रा में सैकड़ों की तादाद में माताएं बहने सम्मिलित हुई और जगह जगह कलश यात्रा का स्वागत किया गया पुष्प वर्षा की गई कलश यात्रा में जन जागृति हेतु नारी जागरण एवं नशा उन्मूलन के नारे सहित मंगल गीत गाए गए। जिससे लोगों में  जन जागृति सहित धर्ममय दिव्य  वातावरण बन गया। 


आर डी शर्मा और  डॉ राजेंद्र यादव जी ने बताया कि कल दिनांक 5 जनवरी से प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे महायज्ञ में देव स्थापना पूजन यज्ञ तथा निशुल्क  विभिन्न संस्कार हेतु पंजीयन किया जाएगा किया जाएगा।
 कार्यक्रम मे आयोजित पुस्तक मेला मे पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित लगभग तीन हजार पुस्तकों में उपयोगी अधिकांश पुस्तक मेले में है,जिसका आज भव्य शुभारंभ हुआ।
 इस विराटआयोजनों में जिले की विभिन्न शक्तिपीठों एवं प्रज्ञा पीठ, प्रज्ञा मंडल , महिला मंडल एवं युवा मंडल सहित पंडित दीनदयाल नगर  मकरोनिया एवं सागर के नैष्ठिक गायत्री सदस्य सहित, अभिषेक गौर , प्रशांत सिंह ठाकुर,
 राजा रिछारिया , पार्षद विवेक सक्सेना,ठा.रणधीर सिंह, प्रशांत मिश्रा, आदि कॉलोनी वासियों सहित
 उपस्थित होकर आयोजन की शोभा बढ़ाई।                   
Share:

Sagar: शीतलहर के चलते कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 वी तक की 5 जनवरी तक की छुट्टी

Sagar: शीतलहर  के चलते कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 वी तक की  5 जनवरी तक की छुट्टी



सागर, 3 जनवरी 2023। जिले में लगातार तापमान में गिरावट और  सर्दी बढ़ने के कारण जिले में  संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, नर्सरी, प्राथमिक कक्षाएं 4 और 5 जनवरी 2023 तक बंद रहेगी । कक्षा 6 से लेकर 12 तक की समस्त कक्षाएं 9ः30 के बाद संचालित की जाएगी एवं अर्धवार्षिक परीक्षाएं अपने समय रणी के अनुसार आयोजित होगी। उक्त आदेश आज जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा  जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक को  दिए गए निर्देश के बाद जारी किया गया है।             क्र्रमांक 55/55/2023
Share:

साधारण लोग रासलीला देखने के अधिकारी नहीं- पं रसराजदास महाराज

साधारण लोग रासलीला देखने के अधिकारी नहीं- पं रसराजदास महाराज


सागर. पुलिस लाइन स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छटवें दिवस कथा व्यास पं रसराज दास जी महाराज ने कहा कि हमारे ऋषि मुनि इतने सामर्थ्य वाले हैं कि अगस्त्य मुनि ने एक ही आचमन में पूरा समुद्र पी लिया था।  भगवान कहते हैं कि जो भी व्यक्ति हमारे सामने भक्तों को एकत्रित करके मेरा गुणगान करते है ऐसे भक्त मुझे अत्यंत प्रिय लगते हैं। भागवत कथा करवाने वाले व्यक्ति से भगवान बहुत प्रसन्न होते हैं।  
मंगलवार काे कथा में भगवान् कृष्ण की ब्रज की गोपिकाओं के साथ रासलीला का वृतांत सुनाते हुए महाराज ने कहा कि रासलीला देखने के अधिकारी साधारण लोग नहीं होते।  जिनके अंदर की सारी वासनाएं मिट जाएं वही रासलीला देखने के अधिकारी हैं। उन्होंने कहा की भगवान के भजन में भी नियमानुसार पांच बातेें निषेध हैं विषयभोग,निद्रा,हंसी,जगत से प्रेम और अधिक बातचीत l

महाराज ने कहा कि सभी को गले में तुलसी अवश्य धारण करना चाहिए। जो भी गले में तुलसी धारण करता है उसे हजारों तीर्थों में स्नान करने का फल मिलता है।  तुलसी भगवान् को अत्यंत प्रिय है जो लोग तुलसी धारण नहीं करते, भगवान उनके हाथों से सेवा ग्रहण नहीं करते।  बिना तुलसी के भगवान् भोग ग्रहण नहीं करते।  उन्हाेंने गोपी गीत का वर्णन करते हुए कहा कि जो भी गोपी गीत का पाठ करता है, उसे गोपियों की तरह भगवान से प्रेम हो जाता है। सभी को गोपी गीत अवश्य गाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो संसार के लिए रोता है बह बेसुरा है और जो कृष्ण के लिए रोता है वह सुंदर रोना है। संसार के लिए कितना भी रो लो, संसार कभी आपका नहीं होगा। एक बार भगवान् के लिए प्रेम से रो के देखो तो भगवान् आपके हो जाएंगे। भगवान को प्राप्त करने के लिए रोना पड़ता है वह भी गोपियों की तरह। महाराज ने कहा कि जिसको माला, पुष्पों
Share:

Archive