बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

Sagar: सर्वेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी : निगमायुक्त▪️ क्षतिग्रस्तर मकानों और नालों पर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर

Sagar: सर्वेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी : निगमायुक्त

▪️ क्षतिग्रस्तर मकानों और नालों पर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर 



सागर 09 जनवरी 2023। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने समस्त इंजीनियरों को निर्देश दिए है कि वह प्रतिदिन उन्हें सोपे गए वार्ड में जाकर सर्वेक्षण कार्य हेतु जो भी सुधार कार्य या मरम्मत कार्य कराए जाना है उन्हे शीघ्र पूर्ण कर जानकारी दें अन्यथा कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त ना करते हुए संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह भी निर्देश दिये गये कि प्रतिदिन अधिकारी वार्ड में जाकर अपनी लाईव लोकेसन सेंड करेंगे।
बैठक में निगमायुक्त श्री शुक्ला ने तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए कहा कि जिन इंजीनियरों को जिस वार्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है वह वहां के जोन प्रभारियों से समन्वय बनाकर कराए जाने वाले कार्यों की चेक लिस्ट बनाकर तत्काल कार्य कराना प्रारंभ करें और प्रतिदिन वार्डों का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लेते रहें ताकि कोई आवश्यक कार्य शेष ना रहे।
     बैठक में शौचालयों में जो भी मरम्मत या सुधार कार्य कराना है उन्हें भी तत्काल कराएं और उनमें जो सामग्री की आवश्यकता हो तो उसे भी तुरंत उपलब्ध कराई जाये। वार्डों की ऐसी सार्वजनिक दीवारें जहां लेखन या ब्यूटीफिकेशन का कार्य कराना है उसे 2 दिन में पूर्ण करें और किए जाने वाले कार्यों की फोटो भी ग्रुप में आवश्यक रूप से भेजे तथा वार्ड में भ्रमण के दौरान स्वयं की लाइव लोकेशन भी दें ताकि ज्ञात हो कि किस स्थान पर क्या कार्य हो रहा है।

उन्होंने सहायक यंत्री को भी निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र अंतर्गत  कार्य करने वाले उपयंत्रीओं के कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते रहें समीक्षा के दौरान उपयंत्री महादेव सोनी को  लगातार  कार्यों में लापरवाही भर्ती पाए जाने पर उन्होंनें चेतावनी दी कि सौपें गये कार्य पूर्ण कराये नही तो अनुशासनात्मतक कार्यवाही की जायेगी । बैठक में संपूर्ण कार्यो की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सहायक आयुक्त, श्री राजेश सिंह राजपूत को सौपी गई है।
बैठक में अतिक्रमण प्रभारी श्री राजेश सिंह राजपूत को निर्देशित किया गया कि सुरक्षा के लिये खतरनाक बने क्षतिग्रस्ति मकानों एवं नालों में किये गये अतिक्रमण को प्राथमिकता से हटाये। यह अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर चलती रहें।
बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे, प्र.कार्य.यंत्री श्री लखन साहू, श्री पूरनलाल अहिरवार, श्री रमेश चौधरी, सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी, श्री सुधीर मिश्रा, प्रभारी सहायक आयुक्त श्री आनंद मंगल गुरु, उपयंत्री श्री रामाधार तिवारी, श्री दिनकर शर्मा, श्री राजकुमार साहू, श्री संयम चतुर्वेदी, आशिमा तिरकी, सृष्टि चौबे, कार्यालय अधीक्षक श्री आर.बी.जोशी, जोन प्रभारी शशांक रावत, विकास गुरु, अनिरुद्ध चाचौदिया सहित  अन्य, अधिकारी उपस्थित थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

प्रवासी भारतीय विश्व में भारत के ब्रांड एंबेसडर है, वे विश्व की भारत के प्रति बढ़ती जिज्ञासा को शांत करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी▪️प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवससम्मेलन 2023 का शुभारंभ किया▪️प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विश्व में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका बनाई है : मुख्यमंत्री श्री चौहान▪️सम्मेलन के स्मारक डाक टिकट “सुरक्षित जाएं प्रशिक्षित जाएं“का विमोचन भी किया▪️गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली मुख्य अतिथि और सुरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए

प्रवासी भारतीय विश्व में भारत के ब्रांड एंबेसडर है, वे विश्व की भारत के प्रति बढ़ती जिज्ञासा को शांत करें  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी

▪️प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस
सम्मेलन 2023 का शुभारंभ किया

▪️प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विश्व में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका बनाई है : मुख्यमंत्री श्री चौहान
▪️सम्मेलन के स्मारक डाक टिकट “सुरक्षित जाएं प्रशिक्षित जाएं“
का विमोचन भी किया

▪️गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली मुख्य अतिथि और सुरीनाम के राष्ट्रपति  चंद्रिका प्रसाद संतोखी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए


#PBDIndore #PM_at_PBDIndore

इंदौर। , 9 जनवरी 2023।
  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सदियों से विश्व को भारत को जानने की उत्सुकता रही है। भारतीय दर्शन, संस्कृति हमारे जीवन मूल्य, हमारी वैश्विक दृष्टि, हमारी गौरवशाली परंपराएं और आज के युग में भारत की मजबूत होती अर्थव्यवस्था, विज्ञान, तकनीकी, प्रौद्योगिकी, रक्षा एवं अंतरिक्ष विज्ञान सभी विशिष्ट है और विश्व के आकर्षण का केंद्र है। आज वैश्विक मंच पर भारत की अपनी एक अलग आवाज, अपनी एक अलग पहचान है, जो कि आने वाले समय में और मजबूत होगी। भारत के प्रति विश्व की जिज्ञासा बढ़ेगी।  प्रवासी भारतीयों की यह महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है कि विश्व की भारत के प्रति इस बढ़ती हुई जिज्ञासा को शांत करें। वे भारत के “सस्टेनेबल फ्यूचर“ के मॉडल को विश्व भर में प्रचारित करें।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारत न केवल विश्व के ज्ञान का केंद्र है, बल्कि इसमें विश्व की दक्षता राजधानी बनने का सामर्थ्य है। भारत दुनिया के विकास का इंजन बन सकता है। प्रवासी भारतीय, मेक इन इंडिया, योग, आयुर्वेद, कुटीर उद्योग, हस्तशिल्प, मोटे अनाज को विश्व में प्रचारित करने में अपना अमूल्य योगदान दें।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में 17 वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली और   विशिष्ट अतिथि सुरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी  का स्वागत किया। इस अवसर पर सम्मेलन का स्मारक डाक टिकट “सुरक्षित जाएं प्रशिक्षित जाएं“ भी जारी किया गया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारत का ह््रदय प्रदेश मध्य प्रदेश अपनी विशेष पहचान रखता है। यहां का नर्मदा जल, यहां के वन, आदिवासी परंपराएं, यहां का अध्यात्म सब कुछ विशिष्ट और अविस्मरणीय है। उज्जैन में श्री महाकाल महालोक दिव्य और भव्य है। वहां जाकर भगवान श्री महाकाल के दर्शन अवश्य करें और आशीर्वाद प्राप्त करें।


प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि इंदौर अद्भुत शहर है। इंदौर एक दौर है, जो समय से आगे चलता है, फिर भी अपनी विरासत को समेटे रहता है। उन्होंने इंदौरी लहजे में कहा कि “अपन का इंदौर पूरी दुनिया में लाजवाब है।“ यहां के नमकीन, पोहा, साबूदाना खिचड़ी, कचोरी, समोसे मुंह में पानी लाते हैं। यह भारत का स्वच्छतम शहर तो है ही, स्वाद की राजधानी भी है। यहां का अनुभव आप भुला नहीं पाएंगे।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस वर्ष भारत को जी-20 समूह की अध्यक्षता का गौरव प्राप्त हुआ है। ऐसे समय में प्रवासी भारतीयों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। यह दुनिया को भारत के विषय में बताने का मौका है। अतिथि देवो की परंपरा को निभाते हुए इस अवसर को ऐतिहासिक बनाएं। जब प्रतिभागी अपने देश लौट के जाएं, तो वहां रहने वाले भारतीय उन्हें बुलाएं, उनके साथ संवाद करें।


प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आज प्रवासी भारतीयों का पूरे विश्व में श्रेष्ठ योगदान है। वे समर्थ और सशक्त भारत के निर्माण में संलग्न हैं। वे जहां रहते हैं भारत को अपने साथ, अपने दिल में रखते हैं। भारत के प्रति उनका कमिटमेंट है। वे भारत के हित में हमेशा कार्य करते रहते हैं। प्रवासी भारतीयों द्वारा पूरे विश्व में किये गए श्रेष्ठ कार्यों का दस्तावेजीकरण किया जाए। उनके कार्यों को ऑडियो वीडियो माध्यम से प्रचारित किया जाए। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारतीय मूल के जो व्यक्ति विदेशों में जन्मे हैं, उन्हें भी उनके माता-पिता के देश के बारे में जानने की उत्सुकता है। उन्हें भारत दिखाएं, भारत की परंपराओं से परिचित कराएं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली और सुरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा बताई गई बातें बहुत उपयोगी है। मोदी ने गले मिलकर दोनों का अभिनंदन किया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विश्व में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका बनाई है : मुख्यमंत्री श्री चौहान


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज सत्रहवें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन  के अवसर पर मध्यप्रदेश में हर्ष का वातावरण है। आजादी के अमृत काल में इंदौर में तो अमृत वर्षा हो रही है। इंदौर वासियों ने दिल के और घरों के द्वार प्रवासी भारतीयों के स्वागत में खोल दिए हैं। अनेक नागरिक अपने घरों में अतिथियों को ठहराने के लिए खुले दिल से आगे आए। मेहमानों का यादगार सत्कार किया गया है। प्रवासी भारतीय दिवस को यादगार बनाने इंदौर के ग्लोबल उद्यान में 66 राष्ट्रों के लोग पौधे लगाने आए। यह सराहनीय कार्य हुआ है।

पढ़े : प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023भारत की प्रगति में प्रवासी भारतीय विश्वसनीय भागीदार : सीएम शिवराज सिंह ▪️देश को प्रवासी भारतीयों से प्रेम और उनकी उपलब्धियों पर गर्व :केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर▪️केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने श्रेष्ठतम सद्भावना और सर्वोत्तम आवभगत के साथ स्वागत के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का माना आभार▪️इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सशक्त और संपन्न भारत के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने आत्मनिर्भरता, स्वच्छता और मजबूत अर्थव्यवस्था के मंत्र दिए हैं। मध्यप्रदेश में उनके मंत्र को जमीन पर उतारा जा रहा है। उनके स्वच्छता के आह्वान को तो इंदौर ने ऐसा स्वीकारा है कि स्वच्छता के लिए एक-एक नागरिक ने झाड़ू उठा ली। इंदौर एक-दो बार नहीं, पूरे छह बार देश का सबसे साफ सुथरा शहर बना है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ज्ञान, आत्मनिर्भरता को समझा और लागू किया है। नागरिक होने के नाते इसमें सभी सहयोगी बनें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद के शब्द याद आते हैं, जब उन्होंने सौ साल पहले कहा था कि महानिशा का अंत निकट है। अब भारत माता अंगड़ाई लेकर विश्व को नेतृत्व देने आगे बढ़ रही है। एक नरेंद्र जी (स्वामी विवेकानंद) के शब्दों को दूसरे नरेंद्र (प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी) चरितार्थ कर रहे। वे दुनिया को प्रेम और शांति का संदेश देने की बात करते हैं। ऐसा कार्य मोदी जी ही कर सकते हैं। जब रूस और यूक्रेन का युद्ध हुआ तो भारतीय विद्यार्थी तिरंगा थामे बढ़ गए, मोदी जी ने राह निकाली। विद्यार्थी सुरक्षित रहे। मोदी जी सभी के सुख-समृद्धि की राह भी निकाली है। भारत विश्व में नेतृत्वकारी भूमिका में आगे आया है। वे दिलों पर राज करते हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रारंभ में मंच पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री श्री मोदी और अन्य अतिथियों का अभिवादन कर स्वागत किया।


सूरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने कहा कि मां और मातृभूमि स्वर्ग से बढ़कर हैं, भारत के स्वच्छतम शहर और स्मार्ट सिटी इंदौर में मिले प्रेम, सम्मान और सत्कार ने इस अनुभूति को साकार कर दिया। प्रवासी भारतीय सम्मेलन दोनों देशों के लिए संभावनाओं के नए द्वार खोलेगा। राष्ट्रपति श्री संतोखी ने प्रवासी भारतीयों के लिए कैरेबियन देशों सहित अन्य देशों में हिंदी, योग, आयुर्वेद, अध्यात्म आदि पर प्रशिक्षण की व्यवस्था स्थापित करने की आवश्यकता बताई। इससे धर्म संस्कृति और हमारी परंपराओं को प्रवासी भारतीय समुदायों में भी सुरक्षित रखने में सहायता मिलेगी। राष्ट्रपति श्री संतोखी ने भारतीय उद्यमों और बैंकों को अपनी गतिविधियों का विस्तार कैरेबियन देशों सहित प्रवासी भारतीयों के बाहुल्य वाले देशों में करने संबंधी सुझाव रखा। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व और उनकी वसुधैव कुटुंबकम के अनुरूप संपूर्ण विश्व को एक परिवार मानने की दृष्टि से उपकृत हैं।


गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने अपने पूर्वजों की धरती भारत को प्रणाम तथा महात्मा गांधी का स्मरण करते हुए कहा कि आज का दिन भारत और गुयाना के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। राष्ट्रपति श्री इरफान अली ने कहा कि कोविड-19 काल में जब वैश्वीकरण की संपूर्ण व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी, तब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देशों की सहायता कर दुनिया को प्रेम और सहयोग का संदेश दिया। भारत विश्व में प्रतिभा और टेक्नोलॉजी के विकास में अन्य देशों की तुलना में कहीं आगे है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ देश आज दुनिया को नेतृत्व प्रदान कर रहा है। राष्ट्रपति श्री इरफान अली ने भारत और गुयाना की सामाजिक और सांस्कृतिक समानताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भौगोलिक दूरी की दृष्टि से भले ही दोनों देश दूर हो पर भावनात्मक रूप से निकटता बहुत अधिक है और भविष्य में हमारे संबंध अधिक प्रगाढ़ होंगे।


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, सुरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन के अवसर पर “सुरक्षित जाएं-प्रशिक्षित जाएं” की थीम पर जारी डाक टिकट का विमोचन किया। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने प्रवासी भारतीय दिवस आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के आरंभ में सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, विदेश राज्य मंत्री श्री वी. मुरलीधरन, केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री सुश्री मीनाक्षी लेखी सहित बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय भी उपस्थित थीं।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

धान की जगह बोरियों में भरा मिला भूसा ,आरोपियों के खिलाफ केसली थाने में एफआईआर दर्ज



धान की जगह बोरियों में भरा मिला भूसा ,आरोपियों के खिलाफ केसली थाने में एफआईआर दर्ज


सागर 9 जनवरी 2023। दिगम्बर स्व. सहायता समूह बम्हौरी केसली धान उपार्जन केन्द्र पर घोर अनियमिताएं पाये जाने पर शासन के निर्देश एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य के मार्गदर्शन में आरोपियों के खिलाफ पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर श्रीमती पलक खरे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी केसली, सागर ने थाना में दिगम्बर स्व. सहायता की संचालक मीना पति नरेन्द्र जैन खरीदी केन्द्र प्रभारी और कम्प्यूटर आपरेटर विवेक जैन के साथ ही समिति स्तर पर नियुक्त सर्वेयर प्रशांत सेन के विरूद्ध एक लिखित आवेदन पेश किया था। उक्त आरोपियों द्वारा अवैधानिक रूप से लाभ कमाने, शासन के साथ धोखाधड़ी की मंशा से अमानक स्तर की धान बोरियों में भरी पाई गयीं है। आरोपियों पर अपराध धारा 420, 406, 409, 34 भा.द.वि. का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

प्रशासन पहुंचा तो फरार हुए कर्मचारी

समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन केन्द्र दिगम्बर स्व सहायता समूह (केन्द्र कोड क्रमांक 59010027) तहसील केसली के केन्द्र प्रभारी मीना जैन पति नरेन्द्र जैन, केन्द्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री विवेक जैन एवं सर्वेयर प्रशांत सेन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई हैं । कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशानुसार थाना प्रभारी केसली एवं तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी के द्वारा समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन केन्द्र दिगम्बर स्व सहायता समूह ( केन्द्र कोड क्रमांक 59010027 तहसील केसली, धान खरीदी केन्द्र जो कि, कृषि उपज मंडी केसली में संचालित है, की जांच की गई। मौके पर केन्द्र के आपरेटर विवेक जैन एवं केन्द्र प्रभारी मीना जैन पति नरेन्द्र जैन, केन्द्र द्वारा नियुक्त सर्वेयर श्री प्रशांत सेन अनुपस्थित थे । मौके पर उपस्थित कर्मचारी जांच के समय जांच दल को देखकर मौके से फरार हो गये थे। । 
पढ़े:

35 हजार बोरियो में भरा था भूसा

 जांच के दौरान पाया गया कि दिगम्बर स्व. सहायता समूह में लगभग सभी बोरी में धान की जगह पर धान भूसा से भरा पाया गया। जिसमें लगभग 35000 बोरी में लाल धागे से मशीन सिलाई वाली टैग लगा हुआ पाया गया।  इन सभी बोरियों में धान एवं धान की भूसी भरी हुई पाई गई। कुछ बोरियों को एक हाथ से उठाने पर वे आसानी से उठाई जा रही थी। इसका  तात्पर्य  यह रहा  कि बोरिया वजन में बहुत हल्की थी। मौका स्थल पर खरीदी केन्द्र के सभी कर्मचारी  दल को देखकर भाग गये थे । सभी ने अपना  मोबाईल फोन बंद कर लिया था । भूसी युक्त धान से भरी सभी बोरिया वही प्रांगण में खुले में एवं टीन शेड के नीचे रखी थी । धान की बोरी की भी गुणवत्ता अत्याधिक खराब पायी गई। टीन शेड के नीचे रखी अशासकीय बारदानों में पाई गई बोरियां तौलने के लिये रखी थी। 8 जनवरी को तहसीलदार केसली श्री कैलाश कुर्मी, जिला प्रबंधक श्री राजेश शिवा नागरिक आपूर्ति निगम सागर, टी.आई. केसली श्री कृपाल मार्को, श्री नीरज चौरसिया प्रभारी बी.एम. आजीविका मिशन केसली द्वारा संयुक्त रूप से दिगम्बर स्व. सहायता समूह ग्राम बम्होरी तहसील केसली धान खरीदी केन्द्र की जांच की गई।


मौके पर केन्द्र प्रभारी, ऑपरेटर कोई भी उपस्थित नहीं मिले। मौके पर उपार्जित की गई धान की बोरियां अस्त व्यस्त एवं बिना स्टेकिंग की परिसर में रखी पाई गई थी। मौके पर रखी धान की सेंपलिंग सर्वेयर लेखराम यादव से करवाई गई। उस समय डिस्ट्रिक क्वालिटी कंट्रोलर (सुपरवाईजर), श्री रजनीश कुमार कौरव भी उपस्थित रहे व उनके कथन भी लिपिबद्ध किये गये। उनके द्वारा  कथनों में बताया गया कि  संपूर्ण भंडारण गोदामों पर सर्वेयर नियुक्त किये जाते है। आर.बी. एसोसिएट कंपनी द्वारा इन्हें हायर किया गया, जो सर्वेयर उपलब्ध करवाते है। धान खरीदी मानक स्तर की हो, इसमें शासन के पैरामीटर अनुसार सर्वेयर द्वारा गुणवत्ता की जांच की जाती है। तत्पश्चात ही धान को जमा किया जाता है। अमानक होने पर रिजेक्ट करके पुनः सफाई हेतु समिति को वापिस किया जाता है। दिगम्बर स्व सहायता समूह, बम्होरी तहसील, केसली की धान परिवहन होकर ओमप्रकाश वेयर हाउस ढाना, तहसील सागर में भंडारित हो रही है।  जहां पर सर्वेयर शुभम मिश्रा पदस्थ है। कुल धान की मात्रा 6,190 किलोग्राम है, जो जमा की गई है। जिसमें से रिजेक्ट मात्रा शून्य है। धान की गुणवत्ता की जांच की गई। जिसमें उनके द्वारा सैंपल  का परीक्षण कर बताया गया कि सेंपल में जिनमें कार्बनिक मात्रा (छिलका, भूसा) 10.5 प्रतिशत, अकार्बनिक पदार्थ 2.70 प्रतिशत, क्षतिग्रस्त, बदरंग दाने 8.5 प्रतिशत, अपरिपक्व, सुकड़े कुम्हलाये दाने 5.2 प्रतिशत नमी 15 प्रतिशत पाई गई। भूसे की मात्रा बोरियों में बहुत अधिक होना पाया गया। उक्त सभी मात्रायें शासन द्वारा निर्धारित की गई मात्राओं से अधिक है। जिससे धान अमानक स्तर की होना सिद्ध होता है। इसके साथ ही मौके पर एक ढेर खुले में रखा हुआ पाया गया, जिसकी गुणवत्ता की जांच भी सुपरवाईजर व सर्वेयर द्वारा करवाई गई। मौके पर रखी हुई समस्त धान अमानक स्तर की पायी गयी। मौके पर रखी बोरियों में से कुछ का वजन करवाया गया, जिसमें उनका वजन क्रमांश 14.250 किलोग्राम, 16.500 किलोग्राम, 15.220 किलोग्राम, 22.560 किलोग्राम, 27.00 किलोग्राम, 21.560 किलोग्राम, 24.00 किलोग्राम, 23.200 किलोग्राम, 25.400 किलोग्राम, 29.500 किलोग्राम पाया गया। जबकि, शासन निर्देशानुसार बारदाने के वजन को छोड़कर 40 किलोग्राम प्रति बोरी धान का वजन की तौल की जाना है। परंतु मौके पर बोरियों का वजन बहुत कम पाया गया। मौके पर लाल रंग के धागे से सिली हुई एवं तौलकर रखी बिना सिली हुई बोरिया मिलाकर लगभग 35000 बोरियां केन्द्र पर रखी हुई पायी गई। मौके पर ई उपार्जन पोर्टल से खरीदी रिपोर्ट निकाली गई, जिसके अनुसार समूह द्वारा जांच समय तक कुल खरीदी 14363.94 क्वि., जिसमें रेडी टू ट्रांसपोर्ट मात्रा 9390.74 क्वि०, कुल परिवहन मात्रा 6190 क्वि. एवं केन्द्र पर शेष मात्रा 8173.94 लि. धान प्रदर्शित है। जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा बताया गया कि केन्द्र को कुल 27500 नग बारदाने खरीदी हेतु प्रदाय किये गये थे जबकि खरीदी प्रदाय के विवरण अनुसार 40 किलोग्राम धान प्रति बारदाने के मान से कुल खरीदी 14363.94 क्वि. में 35910 नग वारदाने उपयोग किये गये, जिसमें से परिवहन की गई मात्रा में 6190 क्वि. में कुल 15475 बारदाने उपयोग किये गये। केन्द्र पर शेष प्रदर्शित मात्रा 8173.94 क्वि. में 20435 नग बारदाने होना चाहिये। परंतु मौके पर लगभग 35,000 बारदाने में धान तोलकर रखी पाई गई। इस प्रकार केन्द्र पर 14565 अधिक बारदानों में धान तौलकर रखा जाना पाया गया । इसके साथ ही नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा 27,500 नग बारदाने खरीदी हेतु दिये गये थे, परंतु केन्द द्वारा 50,475 बारदाने (परिवहन मात्रा एवं केन्द्र पर रखी मात्रा को मिलाकर ) उपयोग किये गये। अर्थात केन्द्र द्वारा 22975 नग बारदाने अन्य अनाधिकृत माध्यम से प्राप्त किये गये। केन्द्र प्रभारी द्वारा किये गये उक्त कृत्य से यह सिद्ध होता है कि उनके द्वारा व्यापारियों की अमानक स्तर की धान उन्ही के बारदानों में प्राप्त कर तोली जा रही है एवं उनका फर्जी इंद्राज किसानो के नाम पर कराया गया है। केन्द्र पर केन्द्र प्रभारी द्वारा सर्वेयर के रूप में श्री प्रशांत सेन का नाम दर्ज कराया है। 

सर्वेयर ने की हेराफेरी

जब किसान के द्वारा स्लाट बुकिंग के पश्चात अपनी धान केन्द्र पर लाई जाती है, तब टोकन जारी करने के समय ही तौल के पूर्व सर्वेयर द्वारा धान का परीक्षण कर अपने मोबाईल एप पर उस धान की गुणवत्ता के बारे में परीक्षण कर इन्द्राज की जाती है। इसके पश्चात ही धान की तौल की जाती है। इससे यह सिद्ध होता है कि, केन्द्र पर बोरियों में तौलकर रखी धान को सर्वेयर द्वारा अमानक होने पर उसे फर्जी तरीके से मानक बताकर शासन के नीति निर्देशों के विरूद्ध कार्य किया गया है। जब समय मौके पर उपस्थित प्रभारी विकासखण्ड प्रबंधक श्री नीरज चौरसिया के कथन लिपिबद्ध किये गये तो उनके द्वारा अपने कथनो में बताया गया कि, दिगम्बर स्व. सहायता समूह ग्राम बम्होरी तहसील केसली द्वारा 2022-23 में धान खरीदी कार्य किया जा रहा है। यह समूह 10.05.2015 से पंजीकृत  है एवं धान खरीदी कार्य हेतु पात्र है। समूह की अध्यक्ष लक्ष्मीरानी पति दामोदर साहू एवं सचिव श्रीमति मीना जैन पति श्री नरेन्द्र जैन है। इस प्रकार दिगम्बर स्व सहायता समूह (केन्द्र कोड क्रमांक 59010027 ) तहसील केसली द्वारा संचालित समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केन्द्र की केन्द्र प्रभारी श्रीमति मीना जैन पति नरेन्द्र जैन, केन्द्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री विवेक जैन एवं सर्वेयर प्रशांत सेन के द्वारा केन्द्र पर किसानो से अमानक स्तर की धान खरीदी करना, जिसमें अत्याधिक मात्रा में भूसा (छिलका) पाया जाना, खरीदी गई धान की मात्रा नियमानुसार 40 किलोग्राम के स्थान पर तौल में कम वजन की पाई जाना व बारदानो की गणना का मिलान न होना, मौके पर छन्ना अथवा ग्रेडर नहीं पाया जाना, भौतिक सुविधायें उपलब्ध न होना, धान का ढेर लगाकर रखा जाना पाया गया । केन्द्र पर रखी धान की सभी बोरियों में सिलाई एवं टैग / स्टेसिल किसान कोड नहीं लगे होना पाये गए। फीफो पद्धति से लगे होना नहीं पाया जाना, अनियमिततायें की जाना पाई गई ,जो कि खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन नीति का स्पष्टतः उल्लंघन है। उक्त सभी कृत्य अवैधानिक रूप से लाभ कमाने, शासन के साथ धोखाधड़ी, की मंशा से किया जाना दर्शित है। शासन निर्देशानुसार संबंधितों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत आरोपियों के खिलाफ संबंधित पुलिस थाने में एफआईआर पंजीबध्द की गई।



Share:

SAGAR: जुआ फड पर छापा, दो पुलिस वाले खिला रहे थे जुआ, पुलिस कर्मी लाईन अटैच

SAGAR: जुआ फड पर छापा, दो पुलिस वाले खिला रहे थे जुआ, पुलिस कर्मी लाईन अटैच


सागर। सागर जिले के  बंडा थाने के में दो पुलिस आरक्षको द्वारा लोगो को जुआ खिलाने का मामला सामने आया है। रविवार सोमवार की दरम्यानी रात पुलिस को सूचना मिली की बंडा की संजय कालोनी में जुआ खिलाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने दाबिस दी। और मौके पर दस जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा गया। जहां जुआ खिल रहा था। वह आरक्षक प्रवीण जाट और देवेंद्र सिंह किराये से रहते है। पुलिस जुआरियों को बंडा थाना लेकर पहुंची और जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की वहीं दोनो आरक्षको को सागर एस पी ने लाइन अटैच कर दिया।

जानकारी के अनुसार बंडा की संजय कॉलोनी में स्थित अनिल राय के मकान में जुआ खेले जाने की सूचना बंडा थाना प्रभारी नवल आर्य को मिली थी। खबर मिलते ही पुलिस टीम ने मकान पर दबिश दी। जहां ताश पत्तों पर हार-जीत का दाव लगा रहे 10 जुआरियों को पकड़ा गया। जुआरियों को पकड़कर थाने लाया और पूछताछ की गई। कार्रवाई के दौरान सामने आया कि जिस मकान में जुआ संचालित हो रहा था जिसमें थाने के आरक्षक प्रवीण जाट और देवेंद्र सिंह किराए से रहते हैं। लेकिन उन्होंने कभी जुआ फड़ के संबंध में जानकारी नहीं दी। आरोपों के चलते दोनों आरक्षकों को लाइन अटैच किया गया है।
बंडा एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि संजय कॉलोनी में दबिश देकर 10 जुआरियों को पकड़ा है। जिनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं आरक्षकों के संबंध में जानकारी मिली है, जो वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। आरक्षक प्रवीण जाट और देवेंद्र सिंह को लाइन अटैच किया गया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।


 
Share:

13.30 करोड़ लागत की नोठा, बरोदिया-चंद्रापुर व बीजरी-सागोनी जलाशय योजनाओं की निविदा प्रक्रिया संपन्न, निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ होगा


13.30 करोड़ लागत की नोठा, बरोदिया-चंद्रापुर व बीजरी-सागोनी जलाशय योजनाओं की निविदा प्रक्रिया संपन्न, निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ होगा


     सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर जलसंसाधन विभाग मप्र ने खुरई विधानसभा की तीन जलाशय परियोजनाओं को 13.30 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृती जारी की है। जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट द्वारा मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि आपके विधानसभा क्षेत्र की तीन जलाशय परियोजनाओं को 13.30 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृती के साथ निविदा आमंत्रित की जाकर निर्माण एजेंसी तय कर दी गई है। 

     जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट द्वारा मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को दी गई आधिकारिक सूचना के अनुसार 705.93 लाख लागत की नोठा जलाशय एवं नहर योजना, 236.97 लाख की बरोदिया चंद्रापुर जलाशय योजना और 387.11 लाख लागत की बीजरी -सागोनी जलाशय योजना की प्रशासकीय स्वीकृती, निविदा प्रक्रिया संपन्न होने के साथ निर्माण एजेंसी तय हो चुकी है, तीनों योजनाओं का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा।

     उक्त योजनाओं के अंतर्गत नोठा जलाशय एवं नहर योजना में ग्राम अण्डेला, नोठा, गंगऊ, मांदरी व पलेथनी को, बरोदिया चंद्रापुर जलाशय योजना में बरोदिया चंद्रापुर व झीकनी ग्राम को एवं बीजरी-सागोनी जलाशय योजना में बीजरी व पड़रई ग्राम को लाभ मिलेगा। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने आध्यात्म से औद्योगिक प्रगति तक को दर्शाती प्रदर्शनी का किया शुभारंभ


मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने आध्यात्म से औद्योगिक प्रगति तक को दर्शाती प्रदर्शनी का किया शुभारंभ



#पधारो_म्हारे_घर
#PBD2023  #PBDindore 
#IndoreWelcomeNRIs
#NRISummit2023
#NRISummitIndore

इंदौर।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मध्यप्रदेश पेवेलियन और एग्जीबिशन का शुभारंभ किया। मध्यप्रदेश पेवेलियन में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित गतिविधियों तथा योजनाओं के क्रियान्वयन को प्रस्तुत किया गया है। पेवेलियन में आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के भाव को अभिव्यक्त करते प्रदेश में आरंभ स्टार्टअप के स्टॉल लगे हैं। साथ ही विभिन्न औद्योगिक समूहों द्वारा प्रदेश में निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन भी किया गया है।

पेवेलियन में अनूठा है एकात्म धाम

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश पवेलियन में ओंकारेश्वर में निर्मित हो रहे अद्वैत वेदांत संस्थान और आचार्य शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापना के प्रकल्प पर बनाए गए एकात्म धाम मंडप का अवलोकन किया। पेवेलियन स्थल पर इस मंडप का निर्माण भारतीय वास्तुकला की नागर शैली के अनुसार श्रीयंत्र की रचना के आधार पर किया गया है। बिन्दु से सृजन की उत्पत्ति, स्थिति और लय को दर्शाते इस मंडप में ओंकारेश्वर में निर्मित होने वाले संस्थान के डिजाइन, अद्वैत दर्शन तथा संस्थान की विकास प्रक्रिया को सुरूचिपूर्ण तरीके से प्रदर्शित किया गया। ओंकारेश्वर में स्थापित होने वाली आचार्य शंकर की 108 फीट ऊँची प्रतिमा का संक्षिप्त स्वरूप तथा प्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामथ की पेंटिंग भी एकात्म धाम में प्रदर्शित है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया मिलेट स्टॉल का शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा लगाए गए मिलेट स्टॉल का फीता काटकर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मिलेट मिशन में मध्यप्रदेश के लोगो की लाँचिंग भी की गई। स्टाल में मण्डला, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, अनूपपुर, सिंगरौली, खरगोन, मुरैना एवं जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के मिलेट उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मिलेट स्टॉल के उत्पादों की सराहना की। उन्होंने उत्पादों को पोषण में उपयोगी बताया और उनका स्वाद भी लिया। स्टॉल में कोदो-कुटकी, रागी, कँगनी, ज्वार-बाजरा आदि मिलेट के उत्पादों जैसे बिस्किट कुकीज़, चावल पास्ता आदि का प्रदर्शन किया गया है।


प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023▪️निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार करेगी पूरी मदद-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चाय सुट्टा बार के स्टॉल पर पी चाय

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश पेवेलियन में लगाए गए चाय सुट्टा बार स्टार्टअप के स्टॉल पर बैठ कर चाय पी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्टार्टअप किमिरिका, पता, डायरेक्ट शॉप किराना, कार्बन न्यूट्रल कम्पनी इकाई, नीव क्लाउड, ग्राम-ओ-फोन, लकड़ी पर केन्द्रित नवाचार सिग्नीफाय के स्टॉल पर स्टार्टअप आरंभ करने वाले युवाओं से चर्चा की।

प्रदर्शनी स्थल पर जापान, मालदीव, मॉरीशस, यूरोपियन चेम्बर्स, थाईलैंड, कनाडा, गुयाना, रिपब्लिक ऑफ पनामा, इंडिया-बांग्लादेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, सिंगापुर-इंडिया चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश की थीम पर प्रदेश में संचालित विभिन्न उद्योग समूहों जैसे मराल ओवरसीज, प्रतिभा सिंटेक्स, ट्राइडेंट ग्रुप, वर्धमान ग्रुप, पोरवाल ऑटो कम्पोनेंट, आदिनाथ पॉली प्लास्ट, फोर्स, आयशर आदि ने भी स्टॉल लगा कर प्रदेश में बन रहे उत्पादों को प्रदर्शित किया है।

ट्रेफिक सिग्नल रोबोट बना आकर्षण का केन्द्र

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पेवेलियन में लगे माता रानी अहिल्या बाई होलकर और सोमनाथ के स्टॉल, भोपाल के जूट क्राफ्ट तथा ज़री जरदोज़ी, झाबुआ के डॉल मेकिंग, देवास के बैम्बू ऑर्ट, डिण्डौरी की गोंड पेंटिंग तथा महेश्वरी वीविंग पर केन्द्रित स्टॉल का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्रेफिक सिग्नल रोबोट की कार्य-प्रणाली को भी देखा तथा भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रवासी भारतीय दिवस पर लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य आनंद संस्थान, आयुष, जैव-विविधता, सुशासन, जनजातीय कल्याण, सिंचाई और विद्युत उत्पादन में प्रगति, जल जीवन मिशन, आजीविका मिशन, सी.एम. राइज स्कूल, विज्ञान-तकनीक, नवाचार-नीति और स्मार्ट सिटी विज़न पर केन्द्रित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश पेवेलियन में नगर पालिका इंदौर द्वारा लगाए गए स्टॉल को भी देखा। इस स्टॉल में इनोवेटिव फाइनेंसिंग, स्‍वच्छ इंदौर, स्मार्ट सिटी इंदौर, डायवर्स इंदौर विषयों पर बिन्दुवार जानकारी प्रस्तुत की गई है।

Share:

SAGAR: बिजली सुधारने वाले को लगा करंट, खिड़की पर तड़फता रहा ,दर्दनाक हुई मौत

SAGAR: बिजली सुधारने वाले को लगा करंट, खिड़की पर तड़फता रहा ,दर्दनाक हुई मौत


सागर। सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बिजली सुधारने गया एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। दिन में हुई इस घटना से इलाके दहशत फेल गई।अनेक लोगो ने उसे खिड़की पर करंट से तड़फते हुए देखा। घटना का खौफनाक वीडियो भी सामने आया है। 

कोतवाली थाना प्रभारी आनंद सिंह के मुताबिक विजय टाकीज के पास राहुल जैन के मकान में डालचंद सेन नामक व्यक्ति रहता है। डालचंद को  मकान  खाली कर रहा था। इसकी बिजली संबंधी कार्य को लेकर चंद्र शेखर वार्ड निवासी शैलेश पिता सालिग्राम विश्वकर्मा को बुलाया। इस दौरान शैलेश ने खिड़की खोली और झांकने लगा इसी दौरान बाहर से निकले बिजली के तार से  चिपक गया। उसकी करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023भारत की प्रगति में प्रवासी भारतीय विश्वसनीय भागीदार : सीएम शिवराज सिंह ▪️देश को प्रवासी भारतीयों से प्रेम और उनकी उपलब्धियों पर गर्व :केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर▪️केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने श्रेष्ठतम सद्भावना और सर्वोत्तम आवभगत के साथ स्वागत के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का माना आभार▪️इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ

भारत की प्रगति में प्रवासी भारतीय विश्वसनीय भागीदार :  सीएम शिवराज सिंह 


▪️देश को प्रवासी भारतीयों से प्रेम और उनकी उपलब्धियों पर गर्व :केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर


▪️केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने श्रेष्ठतम सद्भावना और सर्वोत्तम आवभगत के साथ स्वागत के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का माना आभार

▪️इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023

#पधारो_म्हारे_घर
#PBD2023  #PBDindore 
#IndoreWelcomeNRIs
#NRISummit2023
#NRISummitIndore

इंदौर। 8 जनवरी 2023 । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 17वें प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने इंदौर आए अतिथियों का आत्मीय स्वागत करते हुए कहा कि इंदौरवासियों ने आपके भावभीने स्वागत के लिए पूरे शहर को रंगोली और विद्युत साज-सज्जा से जगमगाया है। इंदौर ने आपके लिए पलक पावड़े बिछाएँ हैं। मैं प्रदेश की ओर से आपका स्वागत करता हूँ। मध्यप्रदेश, देश का दिल है और आप हमारे दिल के टुकड़े हैं। अतिथि देवो भव की भावना के साथ मध्यप्रदेश में आपका स्वागत है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सारी दुनिया को अपना परिवार मानते हैं। आजादी के अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए प्रवासी भारतीय विश्वसनीय भागीदार हैं। प्रवासी भारतीयों ने अपनी गतिशीलता, कड़ी मेहनत और व्यवहार से पूरी दुनिया में भारत का डंका बजाया है, अलग विलक्षण पहचान दी है, इसीलिए मैं आपका सम्मान करता हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान, आज इंदौर में युवा प्रवासी भारतीय दिवस के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, केन्द्रीय युवा एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर, आस्ट्रेलिया की सांसद सुश्री जेनेटा मेस्करैनस ने इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में दीप प्रज्ज्‍वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने स्वच्छता, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया के क्षेत्र में गतिविधियों से विश्व में विशेष स्थान बनाया है। ज्ञान-शक्ति और अर्थ-शक्ति के साथ आत्म-निर्भर भारत का निर्माण जारी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने युवाओं को नवाचार और तकनीक के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि निश्चित लक्ष्य, कठोर परिश्रम, धैर्य के साथ चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ने का साहस रखने से ही सफलता मिलती है। गूगल, मास्टर कार्ड, एबोड, माइक्रोसॉफ्ट जैसी तकनीक प्रधान संस्थाओं का संचालन भारतीय युवाओं के हाथों में है। सुंदर पिचाई, इंदिरा नूई जैसे लोगों ने सफलता का नया इतिहास रचा है। भारतीय युवाओं ने तकनीक और नवाचार के दम पर दुनिया में अपना लोहा मनवाया है।


प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023▪️निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार करेगी पूरी मदद-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश 19.76 प्रतिशत की विकास दर के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है। हम शीघ्र ही युवा नीति ला रहे हैं। शिक्षा के साथ उद्यमिता के विकास के लिए ग्लोबल स्किल पार्क की स्थापना की जा रही है। केवल इंदौर में ही पंद्रह सौ से अधिक स्टार्टअप आरंभ हो चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रवासी भारतीय युवाओं को अपने नवाचार के क्रियान्वयन के लिए मध्यप्रदेश आमंत्रित करते हुए कहा कि आपका कोई भी ऐसा नवाचार हो, जिसे आप क्रियान्वित करने के इच्छुक हो तो मध्यप्रदेश सरकार आपको हरसंभव सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगी।

केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा कहे गए वाक्य "हमारा तो खून का रिश्ता है - पासपोर्ट का नहीं"। इस विचार ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन के विचार को बल दिया। हम हर 2 साल में एक परिवार की तरह मिलते हैं। आजादी के अमृत काल में हो रहे इस सम्मेलन में हम स्वतंत्रता के 100 वर्ष अर्थात वर्ष 2047 तक के रोड मैप पर विचार करें। केंद्रीय मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का प्रदेश में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए श्रेष्ठतम सद्भावना और सर्वोत्तम आवभगत के साथ स्वागत के लिए आभार माना। केन्द्रीय मंत्री डॉ. जयशंकर ने कहा कि विश्व में सर्वाधिक प्रवासी भारत के हैं। कोविड के कठिन काल में भारत ने वैक्सीन मैत्री और वंदे भारत मिशन से संपूर्ण विश्व में सद्भावना का विस्तार किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में बढ़ी डिजिटल डिलीवरी और अधो-संरचना गतिविधियों के विस्तार ने भारतीयों के आत्म-विश्वास में वृद्धि की है। देश में सकारात्मकता का वातावरण है। भारत रहने, कार्य करने और पर्यटन के लिए बेहतर देश के रूप में उभर रहा है। डॉ. एस. जयशंकर ने विदेश मंत्रालय द्वारा प्रवासी भारतीयों को दी जा रही सुविधाओं और उनसे संबंधित कार्यों की प्रक्रियाओं के सरलीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी।

आस्ट्रेलिया से आयी सांसद सुश्री जेनेटा मेस्करैनस ने इंदौर के खान-पान और देश के विभिन्न राज्यों के पर्यटन की दृष्टि से रूचिकर स्थानों और विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत उद्योग और तकनीक के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। सुश्री ज़ेनिटा ने जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की आवश्यकता बतायी।

केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित करने की सहमति देने और सहयोग के लिए आभार माना। केंद्रीय मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने "एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य" का विचार दिया है। पूरा देश प्रवासी भारतीयों से प्रेम करता है, उनका सम्मान करता है और उनकी उपलब्धियों पर देश को गर्व है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में एक भारत, श्रेष्ठ भारत के विचार को स्थापित करने का कार्य जारी है। जिन्होंने हम पर 200 साल राज किया उन्हें पछाड़ कर हम दुनिया की 5 सबसे बड़ी अर्थ-व्यवस्था में शामिल हुए हैं। भारतीय युवाओं ने भारत को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप नेशन बनाया है। केंद्रीय मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि युवा प्रवासी भारतीय अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत से आगे बढ़ रहे हैं, पर उनके दिल में भारत बसता है। उन्होंने युवाओं को नवाचार करने और अपने विचारों और नवाचारों को भारत में क्रियान्वित करने के लिए आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आए अतिथियों के साथ पौध-रोपण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर पधारे अतिथियों को इंदौर के सराफा, छप्पन दुकान के भ्रमण तथा श्री महाकाल महालोक और ओंकारेश्वर के दर्शन के लिए आग्रह किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश के पर्यटन-स्थलों का भ्रमण करने के लिए भी अतिथियों को आमंत्रित किया।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive