बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

MP: आनलाईन भैंस खरीदने के नाम पर किसान के साथ 87 हजार की धोखाधड़ी..Buffalo Online Fraud

MP: आनलाईन भैंस खरीदने के नाम पर किसान के साथ 87 हजार की धोखाधड़ी


ग्वालियर, 29 मार्च 2023 : Buffalo Online Fraud  आमतौर पर आनलाईन की खरीदी घरेलू सामानों से लेकर वाहन आदि तक होती है। इनकी ठगी के मामले अक्सर सुनने में आते है। लेकिन एक मामला आनलाईन भैंस खरीदी को आया जिसमे किसान को ठगा गया। ग्वालियर में एक ग्रामीण को फेसबुक पर भैंस दिखाकर उसे सस्ते मे बेचने के नाम पर ठगी की गई है। यह ठगी लगभग 87 हजार रुपए की है।फरियादी होतम सिंह अपने पिता के साथ एएसपी क्राइम से शिकायत की।


ग्वालियर के उटीला गांव की टांकोली पंचायत के निढ़ावली गांव निवासी होतम सिंह बघेल  पेशे से किसान है। काफी दिनों से वह एक भैंस खरीदने की सोच रहे थे। 24 मार्च की दोपहर होतम अपने मोबाइल पर फेसबुक चला रहा था। इसी समय उसने शर्मा डेयरी फार्म के नाम से एक जयपुर की संस्था का एड देखा। जब उस पर क्लिक किया तो उसमें कई रील अपलोड की हुई थीं, जिसमें भैंसों के बारे में बताया गया था।


एसपी के पास की शिकायत 

एसपी के पास पहुंचे ग्रामीण होतम सिंह बघेल ने बताया कि सोशल मीडिया पर जयपुर के किसी अशोक डेयरी फार्म द्वारा ऑनलाइन भैंस बेचने का विज्ञापन जारी किया था। ग्रामीण होतम सिंह बघेल को घर के लिए भैंस की जरूरत थी । फेसबुक के विज्ञापन के झांसे में यह ग्रामीण आ गया। संपर्क स्थापित कर भैंस खरीदने की इच्छा जताई। इसके बाद उससे पहले ठग अशोक कुमार शर्मा ने 4200 एडवांस के रुप में ऑनलाइन जमा कराए। इसके बाद कहा कि उनकी गाड़ी जिसमें भैंस है वह ट्रैक नहीं हो रही है। उसने कथित ठग अशोक कुमार शर्मा उनकी गाड़ी जिसमें भैंस है वह ट्रैक नहीं हो रही है जीपीएस सिस्टम खराब हो गया है। 12 हजार रुपए इस बहाने से ठग ने आनलाइन ट्रांसफर करा लिए।


खाना भी तैयार करा लिया, फिर बताया एक्सीडेंट हो गया

इसके बाद अशोक शर्मा ने कहा कि बाद वह धौलपुर से ग्वालियर में मिलेंगे  उनके लिए खाना बनवा कर रखे। ग्रामीण होतम सिंह ने घर पर भैंस लेकर आ रहे लोगों के लिए खाना भी तैयार करवा लिया।इस बीच कथित ठग उससे लगातार पैसे किसी  किसी बहाने से मंगवाता रहा। ऑनला होतम सिंह ने धीरे-धीरे करके ठग को 86700 रुपए भेज दिए । लेकिन सुबह होम सिंह इंतजार ही करता रहा उसकी भैंस नहीं आई। बाद में बताया गया कि का एक्सीडेंट हो गया है।

इस तरह से ग्रामीण होतम सिंह बघेल के  साथ ठगों ने धोखाधड़ी की। कई दिनों स परेशान होतम सिंह पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में पहुंचा और उसने ठग अशोक कुमार शर्मा के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की मांग की। उसने ठग का मोबाइल नंबर आधार नंबर और पैन नंबर तक पुलिस को दिया है। क्योंकि इसी आधार पर  विश्वास करके अशोक शर्मा को पैसे भेज है।  इस मामले में पुलिस का कहना है कि ग्रामीण के साथ ऑनलाइन ठगी हुई है ठग के दस्तावेजों के आधार पर उसकी खोजबीन की जाएगी। 


Share:

महापौर क्रिकेट ट्रॉफी 2023: तीसरे दिन बालाजी क्रिकेट क्लब तिली, पंतनगर इलेवन और सनराइज क्रिकेट क्लब ने जीते मुकाबले

महापौर क्रिकेट ट्रॉफी 2023:   तीसरे दिन बालाजी क्रिकेट क्लब तिली, पंतनगर इलेवन और सनराइज क्रिकेट क्लब ने जीते मुकाबले



सागर, 28 मार्च,2023.  खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिटी स्टेडियम में आयोजित महापौर क्रिकेट ट्रॉफी 2023 प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को बालाजी क्रिकेट क्लब तिली और गांधी चौक 11 के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ जिसमे बालाजी क्रिकेट क्लब ने गांधी चौक 11 को 6 विकेट से हरा दिया।
उल्लेखनीय है कि, नगर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सागर सिटी स्टेडियम में 25 मार्च से 16 अप्रैल तक महापौर ट्राफी नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 
सोमवार की रात में हुए क्रिकेट मैच में पंत नगर 11 की टीम ने बड़ा बाजार क्रिकेट क्लब को 19 रन से हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में सनराइज क्रिकेट क्लब ने 55 रन से आर.एस.जी. म्युनिसिपल क्लब को हराया। कामता पटेल की बैटिंग और निशांत राजपूत की बॉलिंग के बदौलत बालाजी क्रिकेट क्लब ने आसानी से जीता मैच।


प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को आयोजित हुए प्रथम क्रिकेट मैच ने दर्शको को रोमांचित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गांधी चौक 11 की टीम मात्र 9.2 ओवर में 66 रन बनाकर ऑल  ऑउट हो गई, जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालाजी क्रिकेट क्लब की टीम ने मात्र 8.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 70 रन बना दिए और 6 विकेट से जीत हासिल कर। प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज की। मैच के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।


 बता दें कि, प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले जा रहे मैच दूधिया रोशनी में हो रहे हैं जिससे स्टेडियम के छठा देखते ही बनती है।
महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी  ने पराजित टीमों के खिलाड़ियों काफी उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि उन्होंने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया लेकिन कहीं कोई कमी रह गई जिससे उन्हें पराजित होना पड़ा, लेकिन वह चिंता ना करें और अपनी कमी को दूर कर जीत का रास्ता पक्का करेंस साथ ही उन्होंने पूरी टीम भावना के साथ खेलने पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

महापौर क्रिकेट ट्रॉफी प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार के प्रथम मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री शाशिकांत ढ़िमोले एवं होटल देवयोग के संचालक श्री अर्जुन सैनी मंच पर उपस्थित रहे। 

वही प्रतियोगिता के दूसरे मैच के मुख्य अतिथि दैनिक भास्कर अखबार के संपादक श्री राजेन्द्र दुबे, तथा कल्पधाम बिल्डर्स एवं डेवलपर्स से श्री पुरषोत्तम चौरसिया एवं इंजीनियर रमेश चौरसिया मंच पर उपस्थित रहे। इसके साथ ही प्रतियोगिता के दौरान आयोजित हुए तीसरे मैच में मुख्य अतिथि के रूप में ओमरे जी प्रतिष्ठान के संचालक श्री प्रतीक गुप्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार उमेश यादव (त्राहिमाम) उपस्थित रहे। मंच का संचालन श्री नवीन भट्ट ने किया।

ये रहे मोजूद
 कार्यक्रम में पत्रकार प्रवीन पांडेय, प्रतिनिधि श्री नरेश यादव, श्री रिशांक तिवारी, श्री सूर्यांश तिवारी, श्री संतोष दुबे, श्री नवीन भट्ट, श्री विनय पांडेय, श्री शुभम सागर, श्री प्रज्जवल भारद्वज, श्री राहुल राजपूत, श्री राजेश पंडित, श्री शुभम नामदेव, श्री भानू राजपूत, श्री संचितनारयण शुक्ला, श्री राजीव सोनी, श्री सूरज घोषी, श्री नीरज करोसिया, श्री अमित रावत, श्री मनोज रेकवार, श्री टिंकल सैनी सहित हजारों की तादाद में दर्शकगण उपस्थित रहे।

Share:

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: सागर जिले में 22589 आवेदन दाखिल हुए▪️ई-केवाईसी हेतु अतिरिक्त शुल्क लेने पर होगी कार्रवाई : कलेक्टर

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना:  सागर जिले में 22589 आवेदन दाखिल हुए

▪️ई-केवाईसी हेतु अतिरिक्त शुल्क लेने पर होगी कार्रवाई : कलेक्टर


सागर 28 मार्च 2023। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत  जिले के नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों में विभिन्न स्थल पर केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर लाड़ली बहना योजना के आवेदन दाखिल किए जाने की प्रक्रिया क्रियान्वित है। अब तक सागर जिले में कुल 22589.आवेदकों ने आवेदन दाखिल किए हैं।         


शाहगढ़ में मंगलवार को सौ से अधिक लाड़ली बहनों के

      महिलाओं के लिए शुरू हुई लाड़ली बहना योजना के ऑनलाइन फार्म जमा करने के लिए मंगलवार को  भी शाहगढ़ नगर के आठ वार्डो में शिविर आयोजित किए गए। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती राधा बाबूलाल खटीक द्वारा शुभारंभ किए गए शिविर में योजना का लाभ पाने के लिए सौ से ज्यादा की संख्या में महिलाओं ने शिविर में आकर ऑनलाइन फार्म जमा कराए। एक बार में ही ऑनलाइन फार्म जमा होने से लाड़ली बहनों के चेहरों पर खुशी दिखी। वार्ड में मंगलवार  शाम एक सौ बीस हितग्राहियों के फार्म जमा हुए।


हितग्राहियों को फोन करके बुलाया गया। जानकारी के मुताबिक नगर परिषद 15 वार्डों की महिलाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करने के लिए शिविरों का संचालन कर रही है। वार्ड एक से पांच तक की प्रभारी इंजी. वर्षा साहू की टीम में रिंकू तिवारी, मसूद खां,छह से दस तक के प्रभारी पीयूष गुप्ता की टीम में रन्नू , प्रदीप विश्वकर्मा, ग्यारह से पंद्रह वार्ड के प्रभारी नीतेश सिंह की टीम में संदीप और असफाक की गठित इन चार टीमों को प्रशिक्षित कर वार्डो में शिविर लगाई गई है।  इसके अलावा फार्म जमा होने की जानकारी मिलने पर अन्य महिलाएं भी  शिविरों में पहुंचीं।
     कई केंद्रों की महिलाओं ने कहा जल्द  ही उनका  फार्म जमा हो गया।अब योजना का लाभ मिलने का इंतजार है। तो हीराबाई ने कहा कि कागजात कम्पलीट करवाए थे।मंगलवार को आवेदन ऑनलाइन जमा हो जाने से राहत मिली है।
      नगर के विभिन्न वार्डो में चार से छह प्रशिक्षित की गई टीम के जरिए प्रतिदिन आठ वार्डो में शिविर लगाकर महिलाओं के ऑनलाइन फॉर्म जमा कराए जा रहे हैं । आज 120 ऑनलाइन आवेदन जमा हुए।           


लाड़ली बहिना योजना की ई-केवाईसी हेतु अतिरिक्त शुल्क लेने पर होगी कार्रवाई कलेक्टर
                                                 
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि लाड़ली बहिना योजना अंतर्गत सी.एस.सी एवं एमपी ऑनलाइन केन्द्रों द्वारा ई-केवाईसी करने का कार्य किया जा रहा है। शासन द्वारा प्रत्येक ई-केवाईसी हेतु सम्बंधित सर्विस प्रोवाइडर को 18/- रूपये प्रति ई-केवाईसी के मान से प्रदाय किये जा रहे हैं। इसके पश्चात भी फील्ड स्तर पर सी. एस.सी एवं एमपी ऑनलाइन किओस्क द्वारा ई-केवाईसी कराने  आवेदिकाओं से अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है, जिसकी निरंतर शिकायतें जिले में प्राप्त हो रही हैं।
     उपरोक्त स्थिति बहुत ही गंभीर है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ऐसे केस में एफ. आई.आर. के निर्देश दिए गए हैं।  ऐसी शिकायतों की स्थिति में संबंधितों की आईडी बंद किये जाने की कार्यवाही की जाएगी।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
सभी आईडी लॉगिग अनिवार्यतः हो
                                                    
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पात्रताधारी हितग्राही महिला आवेदकों के आवेदन दर्ज कराने की प्रक्रिया जिले में तेजी से जारी है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने संबंधितों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि कार्यक्षेत्रों की सभी आईडी लॉगिग अनिवार्यतः हो।   कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पात्रताधारी हितग्राहियों के आवेदन भरने में किसी भी प्रकार की दिक्कते उन्हें न आए, इस का विशेष ध्यान रखा जाए। केन्द्रों पर निर्धारित संख्या में ही आवेदकों को आमंत्रित किया जाए ताकि अनावश्यक रूप से विलम्ब न हो। उन्होंने कहा कि पोर्टल क्रियाशील है, अतः अधिक से अधिक एक आवेदन दाखिल करने में पांच मिनिट से अधिक का समय नही लगता है।
कलेक्टर श्री आर्य ने सभी जनपदो व निकाय स्तर पर एक-एक कंट्रोल रूम संचालित करने के निर्देश दिए है। कंट्रोल रूम में अधिकारी, कर्मचारियों को दायित्व सौंपे जाएं। जिन अधिकारी, कर्मचारी के द्वारा आईडी लॉगिग नहीं की जाती है, उनकी जानकारी संबंधित कंट्रोल रूम को हो। उनके द्वारा वरिष्ठों को अनिवार्यतः अवगत कराया जाए ताकि लॉगिग नहीं करने वालो के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा सके। इस कार्य के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित जनपद पंचायत के सीईओ को जबकि शहरी क्षेत्र में नगरपालिका अधिकारी को उपरोक्त दायित्व सौंपा गया है।              

                               

Share:

सबके राम " चित्रकला पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया विधायक शैलेंद्र जैन ने

"सबके राम " चित्रकला पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया विधायक शैलेंद्र जैन ने

सागर,28 मार्च ,2023 । रामनवमी के पूर्व बेला पर सागर विधायक  शैलेंद्र जैन द्वारा विगत वर्ष अनुसार प्रभु श्री रामचंद्र जी के जीवन पर आधारित सबके राम चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन अटल पार्क परिसर से किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया और प्रभु श्री राम जी के जीवन से जुड़े हुए पात्र एवं घटनाओं को चित्र अंकित किया बच्चों ने बड़े ही समर्पण भाव से एक से एक सुंदर चित्र बनाएं जिन्हें देखकर लोग भाव विभोर हो गए। 
प्रतियोगिता का आरंभ प्रभु श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सागर कलेक्टर दीपक आर्य, अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संघ चालक डा जी एस चौबे रहे। कार्यक्रम के आयोजक  सागर विधायक शैलेंद्र जैन जी ने कहा की  प्रभु राम शुभ परंपरा के परिचायक हैं और प्रभु राम के रूप में हम अपने भारतीय संस्कृति एवं भारतीय सभ्यता के प्रति समर्पण की भावना राम की  प्रेरणा नहीं होती तो यह बच्चे यहां तक नहीं पहुंच पाते हैं मैं धन्यवाद देता हूं अभिभावकों को शिक्षकों को कि जो उन्होंने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया, सिर्फ भाग लेकर और अकेले पुरस्कार प्राप्त करना ही लक्ष्य नहीं है अपितु हमारी संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखना और बच्चों को अपनी जड़ों से दूर नहीं होने देना है। जो वृक्ष अपनी जड़ों से दूर हो जाता है उसका क्या होता है यह हमेशा ख्याल रखना चाहिए हमें अपनी जड़ों से दूर नहीं होना है और जो कुछ दूर हो गए हैं हमारे बंधु उनको जड़ों की ओर लौटने का यह एक छोटा सा प्रयास है आपने उसमें हमारा मनोबल बढ़ाया हमारा सहयोग किया। 

विभाग संघचालक डॉक्टर चौबे ने संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को प्रत्येक बच्चे में प्रभु राम होने की बात कही और इतने नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा कला का प्रदर्शन को सराहा, उन्होंने कहा कि इस भूमि को कुछ इस तरह से जाना जाता है कि "चंदन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है हर बाला देवी की प्रतिमा बच्चा बच्चा राम है"।


 यहां पर हम जाने जाते हैं इन युवा पीढ़ी को आगे लाने के लिए, हमारे लोकप्रिय विधायक माननीय शैलेंद्र जी द्वारा लगातार दूसरे वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया है इतना अच्छा अनुपम आयोजन जो सभी लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है क्योंकि राम के बगैर राष्ट्र नहीं है और राष्ट्र के बगैर राम नहीं है।

ये रहे विजेता

यह प्रतियोगिता 2 आयु वर्ग में संपन्न हुई जिसमें 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम पुरुस्कार दिशा कुमारी,द्वितीय पुरुस्कार माधवेंद्र सिंह, तृतीय पुरस्कार गगन चौधरी को प्राप्त हुआ। सांत्वना पुरस्कार महेंद्र अहिरवार,रक्षिता पटेल, रोहित श्रीवास्तव को प्राप्त हुआ।
7 से 15 आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्रखर आदित्य यादव,द्वितीय स्थान  रिया साहू ,तृतीय स्थान शिवाया ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार सिद्धि चंदेल, नैनसी दुधानी, वैष्णवी राज को मिला।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से निर्णायक लोकनाथ मिश्रा,मुंबई लोक कलाकार संतोष तिवारी थे। कार्यक्रम का आभार,   इस आयोजन के मुख्य सहयोगी रंग के साथी ग्रुप के असरार अहमद ने व्यक्त किया। 
ये रहे मोजूद
कार्यक्रम में श्रीमती अनू श्री शैलेंद्र जैन श्याम तिवारी जगन्नाथ गुरैया,विक्रम सोनी,देवेंद्र कटारे राजेश पंडित प्रतिभा चौबे,मेघा दुबे,रूबी पटेल, पराग बजाज, पराग जैन,असरार अहमद स्वाति हलवे प्रफुल्ल हलवे प्रासुख जैन अमित बैसाखिया कपिल नाहर प्रशांत जैन राजा पवार शुभम बाला गोस्वामी डा राहुल जैन शरद जैन बंटी एमएलबी सीएम राइस स्कूल के प्राचार्य विनय दुबे,प्रीति शर्मा,निशा शिंदे , मनीष नेमा, चंद्रप्रकाश पांडे,अंजना चतुर्वेदी,नलिन जैन,दीपक पौराणिक,कुलदीप खटीक,प्रशांत जैनजैन,मेघा मिश्रा,शैलबाला सुनराया, मनोरमा उपाध्याय, दीपक मिश्रा,अमित आठ्या उपस्थित थे।
Share:

Sagar: कांग्रेस ने राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द किये जाने के विरोध में किया संकल्प सत्याग्रह

Sagar: कांग्रेस ने राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द किये जाने के विरोध में किया संकल्प सत्याग्रह


सागर,28 मार्च 2023. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी की संसद से सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के देशव्यापी आव्हान पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सदर क्रमांक चार के तत्वाधान में कांग्रेसजनों ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में स्थानीय कजलीवन मैदान के समीप रघुपति राघव राजाराम का गायन कर संकल्प सत्याग्रह किया।संकल्प सत्याग्रह को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि आजादी के पहले और आजादी के बाद हमारे नेताओं ने देश के लिए त्याग, बलिदान देकर देश को सिंचित किया,देश को आगे बढ़ाने का काम किया। आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़कर अपनी कुर्बानियां दी। पहले हम अंग्रेजों से लड़े थे। हमें बिल्कुल भी डरने और भयभीत होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्य से डरी और बौखलाई हुई है। जिस परिवार ने देश की सेवा के लिए त्याग और बलिदान दिया उस परिवार का खून ( राहुल गांधी ) देश की सेवा के लिए सच्च बोले तो वह भाजपा को रास नही आ रही रहा और सच बोलने की आजादी को हमसे छीना जा रहा है। श्री चौधरी ने कहा कि संसद में राहुल गांधी जी को बोलने से रोका जा रहा है, यह कौन सी न्याय प्रणाली है। मजबूत हैं, हमारा इतिहास मजबूत है, हम किसी भी सूरत में कमजोर पड़ने वाले नहीं है।

सत्याग्रह में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदोश कुरैशी,सेवादल के प्रदेश महामंत्री विजय साहू,शरद राजा सेन, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, युकां. उपाध्यक्ष निखिल चौकसे,रवि उमाहिया,राजा बुन्देला, समीर मकरानी, मनोज पवार आदि ने संबोधित किया। सत्याग्रह का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया आभार अभिषेक पाठक ने माना। संकल्प सत्याग्रह में मुख्य रूप से वरिष्ट कांग्रेस नेता जितेन्द्र सिंह चावला, पूर्व जनपद अध्यक्ष देवेंन्द्र तोमर, राकेश राय,देवेंन्द्र पटैल,मुन्ना विश्वकर्मा,संजय सिंह, हरदीप होरा,कुंदन जाट,अभय सिंह, तुलसीराम मिश्रा,नितिन पचौरी,राजेश श्रीवास,गौतम चन्द, मदन सेन, एड. वीरेन्द्र चौधरी,एम.आई खान, गंगाराम केमले,पवन जाटव,नीलेश कुमार अहिरवार,सुनील पावा,पंचम लाल,कय्यूम भाई, जितेंद्र कुमार,नियाज अहमद,नरेश राजा राय, सन्दीप अहिरवार, खेमचंद्र, दुष्यंत सिंह, हर्षित तिवारी, सत्यम सिंह, सलमान खान, पवन राय, विक्की चौधरी आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

महापौर द्वारा गठित एमआईसी कमेटी नेछत्रसाल आवासीय कालोनी का किया निरीक्षण ▪️कई खामियां मिली, दूसरे व्यक्ति मिले निवास करते


महापौर द्वारा गठित एमआईसी कमेटी ने
छत्रसाल आवासीय कालोनी का किया निरीक्षण
 
▪️कई खामियां मिली, दूसरे व्यक्ति मिले निवास करते

तीनबत्ती न्यूज
सागर,28 मार्च 2023. महापौर परिषद द्वारा बाघराज वार्ड स्थित महाराजा छत्रसाल नगर आवासीय कालोनी में निवास करने वाले रहवासियों की मौके पर जांच करने हेतु एम.आई.सी.सदस्यों की 4 सदस्यीय गठित कमेटी के सदस्य  अनूप उर्मिल, सुश्री मेघा दुबे, श्री धर्मेन्द्र खटीक ने निगम के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर मंगलवार को तीन ब्लाकों में रहने वाले 36 आवासों का परीक्षण किया,। जिसमें कमेटी को कई खांमिया मिली है, और वहॉ रहने वाले निवासियों ने भी अपनी समस्यायें बतायी है।  जिन्हें सूचीबद्व किया जा रहा है और कमेटी अपनी रिपोर्ट तैयार कर एम.आई.सी.की बैठक में प्रस्तुत करेगी। 
जांच कमेटी ने मौके पर आवासों में निवास करने वाले रहवासियों का परीक्षण किया तो 36 आवासों में से केवल 10 आवासों में ही परिवार निवास करते पाये गये । जबकि 16 आवासों में ताले लगे मिले तथा 6 आवासों में दूसरे नाम के व्यक्ति निवास करते मिले ।

आवासों में  किरायेदार  नही रह सकते
नियमो के मुताबिक जो आवास जिस व्यक्ति के नाम आवंटित किया गया है, वही व्यक्ति और उसका परिवार उस आवास में निवास करेगा, इन आवासों में कोई किरायेदार नहीं रह सकता है। साथ ही इन आवासों का किसी दूसरे के नाम से विक्रय नहीं हो सकता, अलबत्ता अगर वह आवंटी को आवास की आवष्यकता महसूस नहीं हो। तो केवल वह निगम को सरेंडर कर सकता है। लेकिन इन नियमों की जानकारी ना होने के कारण कई बिचौलिये इन मकानों को खरीदने का प्रलोभन दे रहे है, इसलिये यहॉ के निवासियों को कमेटी सदस्यों ने समझाईस दी है कि कोई व्यक्ति इस प्रकार का प्रयास करते मिले तो इसकी जानकारी निगम में दे, ताकि उन पर एफ.आई.आर.कराने की कार्यवाही की जा सकें इसके साथ ही कमेटी सदस्यों ने आवासीय कालोनी में निवासरत नागरिकों से अपील की है कि अनाधिकृत रूप से निवासरत रहवासियों को चिन्हित करने एम.आई.सी.द्वारा गठित कमेटी द्वारा आवासों में निवासरत नागरिकों की यह जांच का कार्य लगातार निरंतर जारी रहेगा। 
निरीक्षण के दौरान निगम के कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे, सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री महादेव सोनी, अतिक्रमण प्रभारी षिवनारायण रैकवार के साथ अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Sagar: बेहतर रखरखाव के लिए मिलेगा ISO प्रमाणपत्र▪️ SDOP कार्यालय और पुलिस थाना खुरई , खुरई ग्रामीण, मालथौन, बांदरी को

Sagar: बेहतर रखरखाव के लिए मिलेगा ISO प्रमाणपत्र
▪️ SDOP कार्यालय और  पुलिस थाना खुरई , खुरई ग्रामीण, मालथौन, बांदरी को 

तीनबत्ती न्यूज

सागर,28 मार्च ,2023 .आईएसओ प्रमाण पत्र सुशासन के अन्तर्गत सेवा की गुणवत्ता सुरक्षा और दक्षता के लिये किसी संस्था को दिया जाता है।  इसी उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक तरूण नायक द्वारा सागर जिले के पुलिस कार्यालय एवं थानो को आईएसओ प्रमाण पत्र की गुणवत्ता प्राप्त करने हेतु मुहिम चलाकर विभिन्न थाना एवं पुलिस कार्यालयों में अभियान चलाया गया।  प्रमुख सलाहकार आईएसओ श्री योगेन्द्र दिवेदी के मार्गदर्शन  में पिछले कई महीनो से कार्य किया जा रहा था । जिसमें थाना परिसर की सफाई, रिकार्ड किपिग ,पेय जल की व्यवस्था, थाना परिसर में आने जाने वाले आम जन की बेहतर बैठक व्यवस्था ,पार्किग की व्यवस्था एवं कर्मचारियो के कार्यानुरूप बेहतर व्यवस्था बनायी गयी।

इनको मिला आईएसओ 
जिसके परिणाम स्वरूप अनुविभाग अधिकारी खुरई कार्यालय एवं पुलिस थाना खुरई , खुरई ग्रामीण मालथौन बांदरी आईएसओ के मानको में खरे पाये गये। उक्त कार्यालय एवं थानो में आईएसओ के मानको के अनुरूप कार्य किया गया है। दिल्ली के टीम द्वारा थानों का एवं अनुविभागीय कार्यालयो का निरीक्षण किया गया।  ये सभी थाने आईएसओ मानको के अनुरूप पाये जाने पर प्रमाण पत्र के लिये अनुशंसा  की गयी है।

पुलिस हुई पुरस्कृत

 पुलिस अधीक्षक तरुण नायक द्वारा अनुविभागीय अधिकारी खुरई सुमित केरकेटटा एवं थाना प्रभारी खुरई सतीष सिंह, थाना प्रभारी ग्रामीण नितिन पाल थाना प्रभारी बांदरी राविन्द्र चैहान एवं षैलेन्द्र सिंह राजावत एवं थाना प्रभारी मालथौन संकुन्तला बामनिया तथा सहयोगी स्टाफ को प्रषस्ति पत्र से पुरूस्कृत किया गया है। आने वाले समय में आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर  नगरीय एवं प्रशासन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा प्रदान किया जायेगा । 

अनुविभाग बीना ,अनुविभाग राहतगढ एवं मकरोनिया थाना, महिला थाना , सहित जिले के अन्य थानो में प्रमाणीकरण का भी कार्य प्रस्तावित है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: मकान में लगी आग, पति – पत्नी की मौत, गृहस्थी का सामान जलकर राख

Sagar:  मकान में लगी आग, पति – पत्नी की मौत, गृहस्थी का  सामान जलकर राख

तीनबत्ती न्यूज
सागर,28 मार्च ,2023. सागर जिले के देवरी  में  नगर पालिका चौराहे के पास बड़ा बाजार में बीती  रात्रि करीब 2:00 बजे रामेश्वर नेमा के मकान में अचानक आग लग गई। आग ने पूरे मकान को आगोश में ले लिया । मकान की दूसरी मंजिल पर नींद में सो रहे 72 साल के रामेश्वर नेमा और उनकी पत्नी9 जानकी देवी आग में झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई।


सूचना मिलने पर नगरपालिका देवरी रहली सुर्खी आदि क्षेत्रों से फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया । लेकिन आग लगने से रामेश्वर नेमा का मकान जलकर खाक हो गया घर गृहस्ती का सारा सामान राख हो हो गया। 






आग इतनी भीषण थी कि रात्रि 2 बजे से लेकर 7:00 बजे तक लगातार बुझाने का प्रयास किया गया।बताया जाता है कि नेमा बुजुर्ग दंपत्ति नींद में सो रहे थे और भीषण आग की लपटों ने उन्हें आगोश में ले लिया जिससे उनकी मौत हो गई।
आग लगने की सूचना मिलने के बाद देवरी पुलिस थाने का स्टाफ मौके पर पहुंच गया और कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बुझाने के दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष नईम खान का हाथ भी झुलस गया है।



 थाना प्रभारी उपमा सिंह लगातार आग पर काबू करने के प्रयास में जुटी रही। आग की सूचना मिलते देवरी एसडीएम एवं तहसीलदार एवं पटवारी घटनास्थल पर पहुंचे। वही घटना की जानकारी लगते बड़ी तादाद में लोग मौके पर पहुंच गए।  कांग्रेस विधायक हर्ष यादव घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद की बात कही।
Share:

Archive