बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

Sagar: बेहतर रखरखाव के लिए मिलेगा ISO प्रमाणपत्र▪️ SDOP कार्यालय और पुलिस थाना खुरई , खुरई ग्रामीण, मालथौन, बांदरी को

Sagar: बेहतर रखरखाव के लिए मिलेगा ISO प्रमाणपत्र
▪️ SDOP कार्यालय और  पुलिस थाना खुरई , खुरई ग्रामीण, मालथौन, बांदरी को 

तीनबत्ती न्यूज

सागर,28 मार्च ,2023 .आईएसओ प्रमाण पत्र सुशासन के अन्तर्गत सेवा की गुणवत्ता सुरक्षा और दक्षता के लिये किसी संस्था को दिया जाता है।  इसी उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक तरूण नायक द्वारा सागर जिले के पुलिस कार्यालय एवं थानो को आईएसओ प्रमाण पत्र की गुणवत्ता प्राप्त करने हेतु मुहिम चलाकर विभिन्न थाना एवं पुलिस कार्यालयों में अभियान चलाया गया।  प्रमुख सलाहकार आईएसओ श्री योगेन्द्र दिवेदी के मार्गदर्शन  में पिछले कई महीनो से कार्य किया जा रहा था । जिसमें थाना परिसर की सफाई, रिकार्ड किपिग ,पेय जल की व्यवस्था, थाना परिसर में आने जाने वाले आम जन की बेहतर बैठक व्यवस्था ,पार्किग की व्यवस्था एवं कर्मचारियो के कार्यानुरूप बेहतर व्यवस्था बनायी गयी।

इनको मिला आईएसओ 
जिसके परिणाम स्वरूप अनुविभाग अधिकारी खुरई कार्यालय एवं पुलिस थाना खुरई , खुरई ग्रामीण मालथौन बांदरी आईएसओ के मानको में खरे पाये गये। उक्त कार्यालय एवं थानो में आईएसओ के मानको के अनुरूप कार्य किया गया है। दिल्ली के टीम द्वारा थानों का एवं अनुविभागीय कार्यालयो का निरीक्षण किया गया।  ये सभी थाने आईएसओ मानको के अनुरूप पाये जाने पर प्रमाण पत्र के लिये अनुशंसा  की गयी है।

पुलिस हुई पुरस्कृत

 पुलिस अधीक्षक तरुण नायक द्वारा अनुविभागीय अधिकारी खुरई सुमित केरकेटटा एवं थाना प्रभारी खुरई सतीष सिंह, थाना प्रभारी ग्रामीण नितिन पाल थाना प्रभारी बांदरी राविन्द्र चैहान एवं षैलेन्द्र सिंह राजावत एवं थाना प्रभारी मालथौन संकुन्तला बामनिया तथा सहयोगी स्टाफ को प्रषस्ति पत्र से पुरूस्कृत किया गया है। आने वाले समय में आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर  नगरीय एवं प्रशासन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा प्रदान किया जायेगा । 

अनुविभाग बीना ,अनुविभाग राहतगढ एवं मकरोनिया थाना, महिला थाना , सहित जिले के अन्य थानो में प्रमाणीकरण का भी कार्य प्रस्तावित है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive