बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

Live Video: इंदौर के टूरिंग स्पॉट के कुंड में फिसलकर गिरी कार: 12 साल की बच्ची को बचाया

Live Video:  इंदौर के टूरिंग स्पॉट के कुंड में गिरी कार: 12 साल की बच्ची को बचाया

तीनबत्ती न्यूज :07 अगस्त ,2033
इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर के पास एक टूरिस्ट स्पॉट के  लोधिया कुंड में एक कार  फिसलकर गिर गई। कार में 12 साल की बच्ची बैठी थी। जिसे बचाने के लिए उसके पिता भी कुंड में कूद गए। उन्हें बचाने के लिए आसपास के लोग भी कूद गए। बेटी और उसके पिता को कुंड से बाहर निकाल लिया गया। दोनों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा रविवार देर शाम सिमरोल से करीब 20 किमी दूर घाट क्षेत्र में हुआ। इस घटनाक्रम का लाइव वीडियो सोमवार सुबह सामने आया है।


देखे :वीडियो




पुलिस के मुताबिक सिमरोल घाट सेक्शन से 10 किलोमीटर अंदर लोधिया कुंड है। कपल अपनी बेटी के साथ वहां घूमने गए थे। इसके बाद पिता कार कुंड के किनारे खड़ी कर दी और हैंड ब्रेक लगाए बगैर पत्नी के साथ नीचे उतर गए। 12 साल की बेटी अकेली कार में बैठी थी, तभी कार फिसलन के कारण कुंड की ओर लुढ़कने लगी। देखते ही देखते कार बोनट के बल पर कुंड में जा गिरी। बेटी को बचाने के लिए पिता भी कार के पीछे-पीछे कुंड में कूद गए।


 हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। बच्ची की मां उनको बचाने के लिए लोगों से गुहार लगाने लगी। आसपास खड़े कुछ लोग तैरकर गए और बच्ची और उसके पिता को बाहर निकाला। कुछ देर बाद उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवा दिया।


 युवक ने बचाई जान 

इंदौर में स्कीम नंबर 113 में रहने वाले सुमित मैथ्यू भी घटना के वक्त वहां मौजूद थे। वे बताते हैं कि वह अपने भी दोस्तों के साथ यहां पिकनिक मनाने गए 'थे। अचानक हुए हादसे में वह कुछ समझ नहीं पाए। कार को गिरते ही उन्होंने अन्य लोगों की मदद से कार का गेट खोल कर बच्ची को बाहर निकाला। पिता-पुत्री को ज्यादा चोट नहीं आई है। परिवार की पहचान अभी नहीं हुई है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

समरसता यात्रा : पं. रविशंकर स्कूल में आयोजित हुई चित्रकला, निबंध, श्लोक एवं गीत प्रतियोगिता

समरसता यात्रा : पं. रविशंकर स्कूल में आयोजित हुई चित्रकला, निबंध, श्लोक एवं गीत प्रतियोगिता


तीनबत्ती न्यूज : 06 अगस्त ,2023
सागर।  "संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास जी की समरसता यात्रा" कार्यक्रम के अनुक्रम में विधायक सागर  शैलेन्द्र जैन जी के द्वारा आयोजित की गई ।ई.एफ.ए. पं. रविशंकर शुक्ल शास उमावि स्कूल में संत श्री रविदास जी के जीवनवृत पर आधारित चित्रकला, निबंध, श्लोक एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 210 छात्राओं ने भाग लिया । जिसमें ई.एफ.ए. पं. रविशंकर शुक्ल शा.क.उ.मा.वि. सागर से निबंध प्रतियोगिता में 119, चित्रकला में 40 शा. हाईस्कूल चमेलीचौक से चित्रकला में 4, ओम हाईसेकेण्डरी स्कूल से निबंध प्रतियोगिता में 7, सरस्वती शिशु मंदिर मोतिनगर से निबंध में 2 एवं चित्रकला में 1, देवज्ञान स्कूल से चित्रकला में 1. शा. मा.शाला चमेलीचौक से निबंध में 19 चित्रकला में 7 शा. शाला खुशीपुरा से चित्रकला में 3 स्लोक प्रतियोगिता में 2 गीत प्रतियोगिता में 2 तथा शा. शाला राजीवनगर से चित्रकला में 3 छात्राओं ने भागलिया । 

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधी श्री प्रांशुक जैन ,आगंतुक अतिथि श्री जगन्नाथ गोरैया, पार्षद श्री प्रहलाद पटैल, श्री राहुल वैद्य, सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर के प्राचार्य श्री मनीष कुमार खरे एवं पं. रविशंकर शुक्ल विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी द्वारा मां सरस्वती जी एवं संत श्री रविदास जी के पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया । 

शाला में आयोजित इन प्रतियोगिता में शामिल हुई सभी प्रतिभागी छात्राओं के लिए उत्तर पुस्तिका, कार्डशीट, चित्रकला सामग्री विधायक सागर के द्वारा उपलब्ध कराई गई, इन प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता श्री जगन्नाथ गोरैया अपने उदबोधन में छात्राओं के प्रतिभा को देखकर उनका उत्साहवर्धन किया, वार्ड पार्षद श्री प्रहलाद पटैल ने इस आयोजन हेतु सभी उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी । पं. रविशंकर शुक्ल विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी ने संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास जी के जीवन गाथा का उल्लेख करते हुये कहा कि हमें ऐसे संतो के जीवन चरित्र से प्ररेणा लेकर स्वयं को श्रेष्ठ बनाने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होनें विद्यालय में चलने वाले विभिन्न व्यावसायिक पाठयक्रमों की जानकारी दी। 

कार्यक्रम का संचालन डॉ. नाहिद परवीन खान द्वारा किया गया तथा विद्यालय के शिक्षकों श्रीमती रंजीता जैन, श्रीमती जयश्री जैन, श्रीमती मालिनी जैन, श्रीमती सीमा सैनी, श्रीमती उमेदी ठाकुर, डॉ. ख्यात बेलापुरकर, श्रीमती मीनाक्षी पटैल, श्रीमती पिंकी अजजी, श्रीमती नीलोफर खान, श्रीमती दीप्ती द्विवेदी, श्रीमती रिंकी राठौर, श्रीमती प्रीति तिवारी, श्रीमती पूजा खरे, श्रीमती रश्मि साहू, श्री राकेश श्रीवास्तव, श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव एवं समस्त विद्यालय परिवार के समन्वयन से कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

 अमृत भारत योजना के तहत प्राधानमंत्री जी के द्वारा 508 रेल्वे स्टेशन के पुनरुथान कार्यक्रम के डिजिटल अनावरण कार्यक्रम के अवसर पर पं. रविशंकर शु. रेल्वे स्टेशन पर भाषण, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय कि शिक्षिका डॉ. शुभा मिश्रा के मार्गदर्शन में विद्यालय की छात्रा जय देवलिया ने भाषण में प्रथम, रानी ने चित्रकला में प्रथम एवं मोनिका ने निबंध में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 


अतिथियों ने संत रविदास जी के कार्यक्रम में रेल्वे से प्राप्त प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर संत रविदास जी के पद चिन्हों पर चलने की शपथ ली।
Share:

कांग्रेस मैकेनिक कामगार प्रकोष्ठ सागर के अशद खान बने अध्यक्ष : विधि एवं मानव अधिकार विभाग की जिला कार्यकारिणी घोषित

कांग्रेस मैकेनिक कामगार प्रकोष्ठ सागर के अशद खान बने अध्यक्ष : विधि एवं मानव अधिकार विभाग की जिला कार्यकारिणी घोषित


सागर। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ  की अनुशंसा से जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी की सहमति पर म.प्र. कांग्रेस मकैनिक कामगार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरवेज खान ने असद खान को म. प्र.कांग्रेस मैकेनिक कामगार प्रकोष्ठ का सागर जिला शहर अध्यक्ष नियुक्त किया है।रविवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में कांग्रेस जिला शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी द्वारा नवनियुक्त प्रकोष्ठ अध्यक्ष अशद को नियुक्ति पत्र प्रदान कर पदभार ग्रहण कराया इस अवसर पर जिला शहर अध्यक्ष पचौरी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप कांग्रेस पार्टी से जुड़कर पार्टी की रीति नीतियों को जन जन तक पहुंचाएं,मैकेनिक एवं कामगार की समस्याओं से हमे एवं कांग्रेस पार्टी को अवगत कराएं,सरकार बनने के पश्चात सरकार उन्हें हल करने की जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी की होगी। जिला प्रवक्ता डॉ.दिनेश पटेरिया ने कहा कि हमे आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय बनाना है ताकि हम जन जन की अपेक्षाओं को पूरा कर सकें। कार्यक्रम को शहंशा खान ने भी संबोधित किया।

 प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अशद ने अपने साथियों के साथ जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष पचौरी जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शाहरुख खान ने किया।इस अवसर पर स्थाई मंत्री दीनदयाल तिवारी,जिला सचिव कुंजी लडिया,शहंशा खान, शाहरूख खान,जीशान अली,मोहसिन,बिलाल,सेजाद,अयान, विशाल,हिमांशु योगी, दीपक, अमन, नोमान,तौफीक,अनस,निखिल,सादाब,दानिश,अंकित,सोराब,राहिल,जिसान,फैजान,अदीब, बसीम,फैसल उपस्तित रहे।


सागर विधि एवं मानव अधिकार विभाग की कार्यकारिणी घोषित

 मध्यप्रदेश विधि एवं मानव अधिकार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री शशांक शेखर की सहमति से जिला सागर विधि एवं मानव अधिकार विभाग के अध्यक्ष शिवराज लडिया ने जिला कार्यकारणी निम्न अनुसार घोषित की।
उपाध्यक्ष - विजयेंन्द्र सिह ठाकुर, मदन तिवारी, नरेन्द्र सोनी, मनोज सेन, कृष्ण  कुमार राज, पूरन सिह लोधी, मनीष वर्मा , सोमनाथ रैकवार, अरविन्द्र ने मा, मोह. मकसूद अली शाह,मुन्नालाल रोहित, श्रीमति रजनी ठाकुर। महासचिव : सुनील जैन, मनोज सेन, रमेश कोरी, अलोक प्यासी, लक्ष्मीनारायण लडिया,मकवूल कुरैशी , राधाकृष्ण व्यास, संजय पष्टारिया, हरपाल जाटव, विनोद अस्ताना, हरीष दुबे,अल्ताफ खान, मनीषा सोनी, मनीष रैकवार, संजय वरोदिया जैन, मनीष वर्मा , अम्बुज चौहान , गिरीश कश्यप , प्रदीप घोषी, महैन्द्र राय, श्रीमति शिरोमणि  जैन।सचिव - धनीराम नामदेव, सुशील पटेल, महैन्द्र सेन, देवेन्द्र कुमार आठिया, कोमल चंद अहिरवार, मोहित भारिल्ल, धनप्रसाद लडिया, जितेन्द्र सिंह , विक्रांत जैन , शुभम रिछारिया, कमलेश रोहिताश , सुरेश कुमार पटेल, संजय रैकवार, दिव्यांकनाथ रजक, मो. आषीन, प्रभात सनकत,सुनीष राठौर , मुकेश यादव, आदित्य रावत, जितेन्द्र जाटव, कु अनीता सेन, राजेश अहिरवार,वीरेंद्र तिवारी।


कोषाध्यक्षः - कमलेश नायक प्रवक्ताः -पं लक्ष्मी नारायण सोनकिया,लोकेन्द्र सिंह ठाकुर कार्यकारणी सदस्य - वद्री प्रसाद चौधरी, संतोष अहिरवार, श्याम राजोरिया, कमल घारू, राजाराम अहिरवार, गोपाल तिवारी आदि।


आमंत्रित सदस्यो में  पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री हर्ष  यादव ,विधायक  तरवर लोधी, पूर्व मंत्री प्रकाश जैन , प्रभुसिह ठाकुर,सुरेन्द्र चौधरी ,पूर्व  विधायक सुनील जैन, जिलाकांग्रेस अध्यक्ष द्वय श्री आनंद अहिरवार  एव शहर अध्यक्ष राजकुमार पचोरी , जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष  श्री अंकलेश्वर दुबे, वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश हजारी जी,अनिल कोठारी जी,सुरेंद्र सुहाने, आशीष ज्योतिषी, श्रीमति माधवी चौधरी जी अखिलेश मोनी केशरवानी आदि।                                 
Share:

सुरखी में वीरांगना रानी अवंती बाई की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी : मंत्री गोविंद राजपूत▪️लोधी क्षत्रिय समाज का सम्मान समारोह

सुरखी में वीरांगना रानी अवंती बाई की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी : मंत्री गोविंद राजपूत

▪️लोधी क्षत्रिय समाज का सम्मान समारोह

तीनबत्ती न्यूज :06 अगस्त,2023
सागर : सुरखी विधानसभा में सामाजिक सम्मेलनों के तात लोधी क्षत्रिय समाज का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोधी क्षत्रिय समाज के लोगों ने उपस्थित होकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को आशीर्वाद दिया। मंत्री राजपूत ने समाज के वरिष्ठजनों पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत किया और आशीर्वाद लिया। सम्मान समारोह में लोधी क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल सिंह राजपूत, जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी और बड़ा मलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी समेत समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सम्मेलन में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। अभी तक विदेश के लोग अन्य इमारतों को देखने के लिए भारत आते थे, लेकिन मंदिर निर्माण के बाद उसे देखने के लिए आएंगे। मेरी मंशा है कि आप सभी लोग भी राम लला के दर्शन करें, आपको अयोध्या पहुंचाने के लिए हम ट्रेनों की व्यवस्था करेंगे और वापस घर भी छोड़ेंगे। मंत्री राजपूत ने कहा कि जल्द ही सुरखी विधानसभा में वीरांगना रानी अवंती बाई की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने लोधी समाज की मांग पर सागर में 50 लाख रुपए की लागत से छात्रावास निर्माण की घोषणा भी की। मंत्री राजपूत ने लाड़ली बहना योजना का जिक्र करते हुए कहा कि रक्षाबंधन पर क्षेत्र की मेरी बहनों को एक साड़ी उपहार में दी जाएगी।

सम्मेलन के दौरान जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोघी ने कहा कि सुरखी विधानसभा के सभी क्षेत्रवासी सौभाग्यशाली हैं। हम तो विधायक हैं, लेकिन आपको विधायक के साथ मंत्री भी मिला है। आपके क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं। आप सभी को कांग्रेसियों की बातों में नहीं आना है, क्योंकि यह वही कांग्रेसी हैं, जिन्होंने राम मंदिर के निर्माण को लेकर भारतीय जनता पार्टी का मजाक उड़ाया था कि मंदिर तो बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए बड़ा मलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कहा कि आज लोधी क्षत्रिय समाज के सभी का सम्मान मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया है। यही वो भाव है, जो भारतीय जनता पार्टी में मिलता है और यही वो प्रेम के धागे हैं, जो भाजपा परिवार को एक-दूसरे से जोड़कर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि मैंने कमलनाथ को चिट्‌ठी लिखी है कि आपकी योजना के आवेदन रद्दी में जा रहे हैं, जिनमें लिखे माताओं-बहनों के नंबरों पर मनचले फोन लगा रहें हैं। इसलिए अब कोई भी कांग्रेसी आए तो उसको अपनी जानकारी नहीं देना है।

लोधी क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल सिंह राजपूत ने लोधी समाज से मंत्री राजपूत को रिकॉर्ड मतों से चुनाव जिताने का आव्हान किया है। साथ ही उन्होंने समाजजनों को 1 लाख मतों से गोविंद भैया को जिताने का संकल्प भी दिलाया।

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वीरांगना रानी अवंती बाई का वर्णन अंग्रेजों ने अपनी किताबों में किया है कि वे पुरुषों से ज्यादा साहस उनमें था। उन्होंने सैंकड़ों अंग्रेजों के सिरों को धड़ से अलग कर दिया। इस दौरान लोधी क्षत्रिय समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, राम स्वरूप लोधी, जगदीश सिंह, भगवान सिंह आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोधी क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे।
Share:

संत रविदास मंदिर निर्माण: समरसता यात्रा जारी: सागर में चरण पादुका पहुंची वार्डो में▪️संभाग के एकमात्र संत श्री रविदास उद्यान की स्थापना खुरई में

संत रविदास मंदिर निर्माण: समरसता यात्रा जारी: सागर में चरण पादुका पहुंची वार्डो में

▪️संभाग के एकमात्र संत श्री रविदास उद्यान की स्थापना खुरई में


तीनबत्ती न्यूज :6 अगस्त ,2023
सागर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सागर में 100 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले संत श्री रविदास जी मंदिर व समरसता लोक का भूमिपूजन करने पधार रहे हैं। इसके लिए पूरे जिले में समरसता उप यात्राएं निकाली जा रही है। अनेक तरह के रचनात्मक और प्रेरक आयोजन किए जा रहे है। 


सागर : चरण पादुका यात्रा दूसरे दिन पहुंची तुलसीनगर सुभाषनगर एवं शास्त्री वार्ड में 

सागर विधानसभा में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की चरण पादुका यात्रा दूसरे दिन तुलसीनगर सुभाषनगर एवं शास्त्री वार्ड में पहुंची जहां म विधायक  शैलेंद्र जैन ,निगम अध्यक्ष श्रीवृंदावन अहिरवार एवं तुलसीनगर वार्ड पार्षद श्रीमती सोना कन्हई पटेल ने चरण पादुका का पूजन एवं संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के चित्र की आरती कर यात्रा का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी को प्रसाद देते हुए यात्रा में 12 अगस्त के कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र देकर उन्हें ढाना हवाई पट्टी आने हेतु आमंत्रित किया।

इस दौरान सभी लोगों को 12 अगस्त को माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया यात्रा का समापन शास्त्री वार्ड स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के मंदिर में आरती कर किया गया। यात्रा के समापन पर विधायक  शैलेंद्र जैन ने कहा कि हम सभी सागर वासियों के लिए अत्यंत  गौरव का विषय है कि हमारे प्रदेश के किसी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमारे सागर को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी मंदिर के भव्य निर्माण के लिए चुना है और शायद ही किसी मंदिर के लिए इतनी बड़ी राशि दी गई होगी 100 करोड रुपए की लागत से इस मंदिर का निर्माण होना है । जिसमें सिर्फ मंदिर निर्माण ही नहीं होगा स्थानीय तौर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे पर्यटन बढ़ेगा और पूरे देश से लोग यहां आएंगे। 


कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्म ठेकेदार, जगन्नाथ गुरैया ,विक्रम सोनी,रीतेश मिश्रा, श्रीकांत जैन,रामू अहिरवार,नरेश धानक,कन्हई पटेल,महेश अहिरवार,देवेंद्र अहिरवार,ब्रजेश त्रिवेदी,अमित कच्छवाहा, गरीबदास जाटव, सुनील गोस्वामी,गोलू कोरी, भरत अहिरवार,जय सोनी,शैलेंद्र नामदेव,राहुल वैद्य,निखिल अहिरवार,शुभम सूर्यवंशी, चिराग सबलोक, राधे श्याम ठेकेदार,राजकुमार बंसल,अर्पित अहिरवार,नितिन साहू,कुलदीप खटीक,राहुल खटीक,राहुल अहिरवार, कल्याण अहिरवार,कृष्ण कुमार पटेल,प्रीतम पटेल,संजय अहिरवार,प्यारेलाल पटेल,मुन्ना राठौरया उपस्थित थे।

संभाग के एकमात्र संत श्री रविदास उद्यान की स्थापना खुरई में हुईः मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह

▪️मालथौन नगर पहुंची खुरई विधानसभा की समरसता यात्रा



संत रविदास मंदिर निर्माण कार्यक्रम के  प्रचार-प्रसार एवं संत रविदास जी के जीवन प्रसंगों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा खुरई में 1 अगस्त से 10 अगस्त तक समरसता यात्रा का आयोजन किया गया है। रविवार को समरसता यात्रा मालथौन के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए जब मालथौन नगर में प्रवेश हुई तो ढोल, नगाड़े, डीजे के साथ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं अनुसूचित जाति के भाईयों ने यात्रा की अगवानी की।


समरसता यात्रा मालथौन नगर के प्रमुख मार्गों से होकर संत श्री रविदास मंदिर पहुंची जहां पर समरसता सभा का आयोजन किया गया। नगर में यात्रा के स्वागत हेतु तोरण द्वार व ध्वजा लगाई गई थी। समरसता सभा में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार संत श्री रविदास जी के आदर्शों का अनुकरण करते हुए अनूसूचित जाति वर्ग को पूरी गरिमा, सम्मान देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि मंत्री भूपेन्द्र भैया जब सांसद थे तब उन्होंने 22 अप्रैल 2012 को सागर में संत श्री रविदास महाकुंभ की शुरूआत की थी। जिसमें संत, महात्माओं, पुजारियों एवं समाज के माते-मुखियों का सम्मान कर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की गई थी।



मंत्री प्रतिनिधि ने कहा कि 22 अप्रैल को आयोजित महाकुंभ में की गई घोषणा के अनुसार 14 फरवरी 2017 को मकरोनिया सागर में संत श्री रविदास जी संग्रहालय व मंगलभवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री जी ने किया था। उन्होंने बताया कि विगत 8 फरवरी 2023 को सागर में आयोजित संत श्री रविदास महाकुंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा सागर में 100 करोड़ की लागत से भव्य मंदिर एवं स्मारक निर्माण कराने की घोषणा की गई थी। इसी के अनुरूप 12 अगस्त 2023 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा संत श्री रविदास जी महाराज के भव्य मंदिर निर्माण का भूमिपूजन होने जा रहा है। उन्होंने उपस्थित जन समूह को भूमिपूजन कार्यक्रम में पधारने का न्यौता दिया।

उन्होंने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र भैया ने क्षेत्र के विभिन्न कस्बों, ग्रामों में संत श्री रविदास जी के मंदिर, धर्मशाला निर्माण के साथ ही सागर संभाग का एकमात्र संत श्री रविदास उद्यान एवं उसमें संत श्री की भव्य प्रतिमा की स्थापना उनके जन्म जयंती के अवसर पर की गई। इसके साथ ही मंत्री भूपेन्द्र भैया द्वारा वार्ड का नामकरण भी संत रविदास जी के नाम से किया गया। मंत्री प्रतिनिधि ने बताया कि आज खुरई में जिले एवं संभाग के संत शिरोमणि श्री रविदास जी के अने अनेक अनुयायी एवं संत सुंदर प्रतिमा एवं भव्य पार्क का भ्रमण कर आध्यात्मिक लाभ लेने पहुंच रहे हैं। 


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रामकुमार बघेल, नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंन्देला, रावराजा राजपूत, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, जाहर सिंह लोधी अण्डेला, राजेन्द्र सिंह रामछायरी, नीलकमल सिंह राजपूत, धीरेन्द्र सिंह सिसोदिया, पुष्पेन्द्र सिंह परिहार, यात्रा सहप्रभारी राजकुमार अहिरवार गढ़ौली, अनुजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीलेश अहिरवार, पार्षद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र अहिरवार, भीकम अहिरवार, पूर्व पार्षद शंकर अहिरवार, तुलसीराम अहिरवार, नगर परिषद के सभी पार्षद, पदाधिकारी एवं अनु.जा. वर्ग के सैकड़ों नागरिक, महिलाएं, युवा व बच्चे शामिल हुए।

Share:

अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना : 22 करोड़ से होगा सागर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प :सागर से नागपुर के लिए ट्रेन होगी प्रारंभ

अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना : 22 करोड़ से होगा सागर रेलवे स्टेशन का  कायाकल्प :सागर से नागपुर के लिए ट्रेन होगी प्रारंभ



तीनबत्ती न्यूज :06,अगस्त ,2023
सागर
  :  भारत में सबसे ज्यादा रेलवे ओवर ब्रिज सागर में तैयार किए जा रहे हैं। बहुप्रतीक्षित मांग के अनुरूप सागर से नागपुर के लिए ट्रेन प्रारंभ की जाएगी। प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गढ़पहरा में रोपवे भी तैयार होगा। साथ ही 121 करोड़ रू. की सागर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग में ब्लैक स्पॉट को खत्म किया जाएगा। यह जानकारी सांसद  राज बहादुर सिंह ने सागर रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भारत की 508 रेलवे स्टेशन की अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प अभियान के अंतर्गत सागर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में दी।


       इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, पूर्व विधायक श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, पद्मश्री श्री राम सहाय पांडे, रेलवे बोर्ड के सलाहकार सदस्य श्री विनोद चौकसे, श्री अनुराग प्यासी, श्री शैलेश केशरवानी, श्री शैलेंद्र ठाकुर, श्री श्याम तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे, क्षेत्रीय संचालक डॉ. ज्योति चौहान सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी मौजूद थे।


सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि सागर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प 22 करोड़ से  हवाई अड्डे की तर्ज पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सागर जिलेवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग के अनुरूप नागपुर के लिए शीघ्र ही रेल प्रारंभ होगी। सांसद श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित 12 अगस्त के सागर आगमन के दौरान नागपुर के लिए रेलगाड़ी प्रारंभ की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार पूरे देश में सागर जिले में सर्वाधिक रेलवे ओवरब्रिज बनाए जा रहे हैं। विगत दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से चर्चा के दौरान उन्होंने सागर जिले की सीमा से राष्ट्रीय राजमार्ग के 44 के ब्लैक स्पॉट को खत्म करने के लिए 121 करोड़ रूपये स्वीकृत किए हैं। जिनके माध्यम से 9 स्थानों पर अंडरपास एवं सब वे सड़कें बनाई जाएंगी।


     इसी प्रकार बेरखेड़ी, राहतगढ़ से गढ़पहरा तक फुल लाइन का कार्य शीघ्र गति से चल रहा है। इसी प्रकार बेरखेड़ी से विदिशा तक फोर लाइन का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। बेरखेड़ी से सागर तक फोर लाइन रोड बनाई जाएगी। सांसद श्री सिंह कहां कि सागर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गढ़पहरा धाम में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए रोप वे बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सागर रेलवे स्टेशन पर कायाकल्प अभियान के तहत ओवरब्रिज की चौड़ाई 40 फुट की जाएगी, प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी, एक्सीलेटर लगाए जाएंगे, वेटिंग हाल अत्याधिक वातानुकूलित होगा, पार्किंग सुव्यवस्थित की जाएगी ,दोनों प्लेटफार्म पर शेड का निर्माण बढ़ाया जाएगा ,शौचालय आधुनिक बनाया जाएगा ।


      सांसद श्री सिंह ने कहा कि सागर रेलवे स्टेशन का फ्रंट एलिवेशन अत्याधुनिक होगा, जिससे सागर का नाम पूरे भारत देश में अंकित किया जा सके। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। साथ में आधुनिक लाइटें भी लगाई जाएंगी।

 इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि किसी भी शहर की पहचान रेलवे स्टेशन से होती है। अब सागर की पहचान भी रेलवे स्टेशन से होगी। महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि अप्सरा अंडर ब्रिज में प्रकाश व्यवस्था हेतु लाइटें लगाई जाएंगी, जिससे आवागमन में असुविधा न हो,।


 श्री गौरव सिरोठिया ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं सांसद श्री राज बहादुर सिंह का अमृत भारत स्टेशन योजना के लिए आभार मानते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से सागर का रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सर्व सुविधा युक्त बन सकेगा।
     इस अवसर पर सुशील तिवारी ने कहां कि आज का दिन सागर के लिए अभूतपूर्व दिन है।उन्होंने कहा कि भारत की अस्मिता और स्वाभिमान को बनाने में के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लगातार कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में एमएलबी कन्या विद्यालयएवं डीएनसीबी विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
Share:

निष्कासित बीजेपी नेता राजकुमार धनौरा कांग्रेस में शामिल: पूर्व सीएम कमलनाथ – दिग्विजय सिंह के समक्ष ली सदस्यता▪️पाठ्य पुस्तक निगम के पुर्व उपाध्यक्ष अवधेश नायक भी शामिल

निष्कासित बीजेपी नेता राजकुमार धनौरा कांग्रेस में शामिल: पूर्व सीएम कमलनाथ  दिग्विजय सिंह के समक्ष ली सदस्यता

▪️पाठ्य पुस्तक निगम के पुर्व उपाध्यक्ष अवधेश नायक भी शामिल

तीनबत्ती न्यूज : 06 अगस्त,2023
भोपाल : विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक है और दलबद्ल का दौर जारी है।बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष और निष्कासित नेता राज कुमार सिंह धनौरा अपने साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की मोजुदगी में शामिल हुए। इस दौरान राज कुमार सिंह ने मंत्री गोविंद राजपूत और उनके परिजनों पर प्रताड़ना के आरोप भी लगाए। मौके पर अनेक कांग्रेस नेता मोजूद रहे। आज सुबह सागर जिले की सुरखी विधानसभा के कद्दावर नेता राजकुमार धनौरा वाहनों के काफिले के साथ सागर से भोपाल पहुंचे। आज दतिया के कद्दावर नेता और पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व उपाध्यक्ष अवधेश नायक भी आज कांग्रेस में शामिल हो गए। 

 

राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत और नेता राजकुमार सिंह धनौरा की पिछले एक साल से विवाद चल रहा था। पिछले कुछ महीने से धनौरा कांग्रेस नेताओं के संपर्क में थे और खुलकर कांग्रेस के कार्यक्रमो में हिस्सेदारी कर रहे थे। 
दबंग नेता राजकुमार सिंह धनौरा के कांग्रेस में शामिल होते समय पूर्व मंत्री प्रकाश जैन, नारायण प्रजापति, जिलाध्यक्ष आनंद अहिरवार, अवनीश भार्गव , बुंदेलसिंह बुंदेला ,प्रमिला सिंह राजपूत , अमित राम जी दुबे ,सिंटू कटारे सहित सागर जिले के अनेक नेता उपस्थित रहे। 



पिछले साल हुआ था निष्कासन राजकुमार का

भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष पद  से हटाए जाने के बाद उनको पार्टी हाईकमान ने 15 अक्टूबर 22 को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था।  निष्कासित भाजपा नेता राजकुमार सिंह धनौरा ने सुरखी स्थानीय विधानसभा चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी का मुद्दा उठाया था और अभियान चलाया। इसके साथ ही परिवहन मंत्री  गोविंद राजपूत के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट भी की।


 जिसके चलते भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने राजकुमार सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद से मंत्री गोविंद राजपूत और उनके परिजनों से राजकुमार सिंह धनौरा के बीच की खाई बढ़ती चली गई। राजकुमार धनौरा की कई शिकायते पर राजपूत खेमा उलझता दिखा। वही राजकुमार के खिलाफ सरपंच कार्यकाल में भ्रष्टाचार सहित अन्य मामले भी दर्ज हुए। 
मंत्रियों के बीच मुद्दा बने धनौरा

नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह और सांसद राजबहादुर सिंह के रिश्तेदार होने के कारण राजकुमार सिंह धनौरा को लेकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पार्टी सीएम से लेकर पार्टी हाईकमान तक सरक्षण देने की शिकायते राजनेतिक हलको में सामने आई । मंत्री और धनौरा के बीच सुलह जैसी स्थिति भी बनाई गई। लेकिन नतीजा सिफर रहा।  अब राजकुमार को सुरखी क्षेत्र से कांग्रेस का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। 


नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ नायक लड़ चुके विधानसभा चुनाव अवधेश नायक


2008 में विधानसभा क्षेत्रों का परिसीमन होने के बाद डबरा से तत्कालीन विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया से BJP के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में नरोत्तम के खिलाफ अवधेश नायक ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की भारतीय जनशक्ति पार्टी (BJSP) से चुनाव लड़ा था। इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए और उनको पार्टी ने पाठ्य पुस्तक निगम का उपाध्यक्ष भी बनाया था।

अंजुम रहबर ने थामा कांग्रेस का हाथ

 मशहूर शायर अंजुम रहबर ने आज  भोपाल में  कांग्रेस का दामन थाम लिया। । प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में  अंजुम ने सदस्यता ली । गुना की रहने वाली हैं अंजुम रहबर। मशहूर शायर डॉ.राहत इंदौरी की पूर्व पत्नी है अंजुम रहबर।





____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

साप्ताहिक राशिफल ::7 अगस्त से 13 अगस्त 2023 तक ▪️ज्योतिषाचार्य पं. अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल ::7 अगस्त से 13 अगस्त 2023 तक 

▪️ज्योतिषाचार्य पं. अनिल पांडेय



तीनबत्ती न्यूज :06 अगस्त ,2023
जय श्री राम
समय का पहिया फिर से घूम रहा है ।  मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी का मंदिर अब शीघ्र ही तैयार होने वाला है । भगवान भोलेनाथ की   नगरी वाराणसी में ज्ञानवापी में फिर से पूजा प्रारंभ होने वाली है , और हम याद कर रहे हैं हनुमान चालीसा की अगली चौपाई जिससे की समस्त भारतवर्ष का कल्याण हो :-
अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता | अस बर दीन जानकी माता ||

भावार्थ:-
माता जानकी ने श्री हनुमान जी को अष्ट सिद्धियों और नौ निधियों का वरदान दिया हुआ है ।  इस वरदान के कारण वे किसी को भी अष्ट सिद्धियां और नौ निधियां प्रदान कर सकते हैं ।

इस चौपाइ का बार बार पाठ करने से होने वाला लाभ:-
हनुमान चालीसा की इस चौपाई के बार बार पाठ करने से  दुष्टों का नाश होता है , जातक की रक्षा होती है और जातक की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं ।
मैं पंडित  अनिल पाण्डेय अब आपके साथ 7 अगस्त से 15 अगस्त 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के अधिक श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की षष्टी से अधिक  श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करूंगा ।
इस सप्ताह प्रारंभ है चंद्रमा मीन राशि में रहेगा  ।  7 अगस्त को 7:54 प्रातः से मेष राशि में पहुंच जाएगा  ।  चंद्रमा 9 अगस्त को 12:47 दिन से  वृष में , 11 अगस्त को 7:57 रात से मिथुन में और 13 अगस्त को 5:30 रात से कर्क राशि में प्रवेश करेगा ।


इस पूरे सप्ताह सूर्य कर्क राशि में , मंगल और बुध सिंह राशि में तथा गुरु मेष राशि में गोचर करेंगे  ।  शनि वक्री होकर कुंभ राशि में ,  शुक्र वक्री होकर कर्क राशि में और राहु वक्री होकर मेष राशि में गोचर करेगा ।  आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।  कई लोग दूरभाष के मुझसे पूछते हैं कि राशिफल को लग्न राशि देखना चाहिए या चंद्र राशि से  ।  इस संबंध में हमारा उत्तर है कि कुछ व्यक्तियों के कुंडली में लग्न राशि बलवान होती है और कुछ लोगों की कुंडली में चंद्र राशि बलवान होती है । आपकी कुंडली में अगर   लग्न बलवान है तो आपको लग्न से अपनी कुंडली देखना चाहिए और अगर चंद्रमा बलवान है तो आपको चंद्र राशि अपनी कुंडली देखना चाहिए । इसकी पहचान का सबसे आसान तरीका है की आप एक बार दोनों राशियों से अपना राशिफल देखें ।  जो राशिफल आपको ज्यादा उपयुक्त लगे उसी राशि का राशिफल आपको बार-बार देखना चाहिए


मेष राशि/लग्न
 इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  जनता में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी  ।  संतान का आपको उत्तम सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी  ।   इस सप्ताह मेष राशि के  जातक जिस किसी प्रतियोगिता में बैठेंगे उसमें सफल होंगे  ।  धन आने में छोटी मोटी  बाधाएं हैं  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है  ।  दुर्घटनाओं से आप जाएंगे बच जाएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 अगस्त लाभदायक है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है। 

वृष राशि/लग्न
यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है ।  स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  लोगों के बीच आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  माताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  भाग्य के स्थान पर आपको इस सप्ताह परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए  ।  भाइयों से संबंध ठीक रहेगा  ।  आपके लिए इस सप्ताह 9 तारीख के दोपहर के बाद से 10 और 11 तारीख उत्तम है । इस अवधि में अर्थात 9 की दोपहर के बाद से 10 और 11 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे उनमें आपको सफलता मिलेगी  ।  7 ,8, और 9 की दोपहर के पहले का समय थोड़ा कम  लाभप्रद है  ।  आपको चाहिए 7 8 और 9 की दोपहर के पहले के समय में आप सतर्क हो करके ही कोई कार्य करें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन मंदिर पर जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है। 

मिथुन राशि/लग्न
इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है । एक भाई या बहन को छोड़कर बाकी सभी भाई बहनों से आपके संबंध उत्तम रहेंगे  ।  भाग्य से लाभ नहीं मिलेगा  ।  आपको अपनी संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान का स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति में ठीक रहेगी  ।  शत्रुओं को आप परास्त कर पाएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 अगस्त उत्तम और फलदायक हैं  ।  9 , 10 और 11 को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को  शनिदेव के मंदिर में जाकर शनिदेव की पूजा आराधना करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


कर्क राशि/लग्न
 इस सप्ताह आपका यश आपके समाज में बढ़ सकता है  ।  अविवाहित जातकों के यहां विवाह के शुभ प्रस्ताव आ सकते हैं  ।   धन आने का अच्छा संयोग बन रहा है  ।  व्यापार उत्तम चलेगा  ।  पिताजी को थोड़ा कष्ट हो सकता है  ।  माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है  ।  वाहन चलाने में पूरी सावधानी बरतें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 7 , 8 और 9 की दोपहर तक का समय उत्तम है । आप अपने महत्वपूर्ण कार्यों को सात आठ और 9 तारीख के दोपहर के पहले करने का प्रयास करें  ।   9, 10 और 11 को धन आने का योग बनेगा  ।   12 और 13 तारीख को कोई भी कार्य पूर्ण सावधानी से करें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में बैठकर कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि/लग्न
इस सप्ताह आपका व्यापार उत्तम चलेगा  ।  कचहरी के कार्य में सफलता का योग है  ।  धन प्राप्त होने में कुछ विलंब हो सकता है  ।  भाग्य साथ देगा परंतु भाग्य के कारण कोई काम नहीं हो पाएगा  ।  आपको अपने कार्यों के लिए परिश्रम करना ही पड़ेगा ।  आपके सुख में मामूली वृद्धि होगी  ।  दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 की दोपहर के बाद से 10 और 11 उत्तम और फलदायक हैं फ्री  ।  आपको चाहिए  कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार है ।


कन्या राशि/लग्न
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में धन आने का योग बन रहा है  ।  भाग्य से भी आपको इस सप्ताह लाभ प्राप्त होगा  ।  कचहरी के कार्यों में आपको पूर्ण सफलता प्राप्त होगी  ।  व्यापार में प्रगति होगी  ।  अगर आपके ऊपर कर्ज है तो उसकी मात्रा में कमी आएगी  ।  शत्रुओं से पीड़ा प्राप्त हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 अगस्त शुभ है  ।  सफलता दायक हैं  ।  7 ,8 और 9 अगस्त को आपको सतर्क रहकर ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का प्रतिदिन पाठ करें  ।    सप्ताह का शुभ दिन  रविवार है ।


तुला राशि/लग्न
इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति का योग है ।  व्यापार में उन्नति होगी  ।  इस समय का उपयोग कर अपने व्यापार को आगे बढ़ाएं  ।  कार्यालय में आपके कार्य संपन्न होंगे  ।  अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष लाभ मिलने वाला नहीं है  ।  परंतु अगर आप परिश्रम करेंगे तो भाग्य के सहारे आपके कई कार्य को सकते हैं ।  आपके संतान को परेशानी हो सकती हैं  ।  माताजी को कष्ट हो सकता है  ।  आप इस सप्ताह शत्रु पर विजय प्राप्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए सात ,आठ और 9 अगस्त की दोपहर तक का समय ठीक है  ।   9 अगस्त की दोपहर के बाद तथा 10 और 11 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


मकर राशि/ लग्न
इस सप्ताह आपको शासकीय कार्यालय में उत्तम मदद मिलेगी  ।  शासकीय कार्यालय में आपके लंबित कार्य हो जाएंगे  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  भाग्य के सहारे आप अपने कार्यों को निपटा सकते हैं  ।   आपको अपने संतान से लाभ प्राप्त हो सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई बेहतर चलेगी  ।  आपके सुख में कमी आएगी  ।  माताजी को कष्ट हो सकता है  ।  आपके पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 की दोपहर के बाद से 10 और 11 उत्तम और लाभप्रद हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन आप को सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन दूध और जल से भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  तथा रुद्राष्टक का  पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि/लग्न
इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से अच्छी मदद मिलेगी  ।  आपके व्यापार में उन्नति होगी  ।  भाई बहनों से आपको कोई लाभ प्राप्त नहीं होगा  ।  भाई बहनों से तकरार संभव है  ।  आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 7 , 8 और 9  की दोपहर तक का समय उत्तम है  ।  12 और 13 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


मकर राशि /लग्न
 इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं  ।  भाग्य आपका सामान्य रूप से साथ  देगा  ।  इसका अर्थ है कि अगर आप परिश्रम करेंगे तो आपको सफलता मिलेगी  ।  बगैर परिश्रम के आपको कहीं कोई सफलता प्राप्त नहीं होगी  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रूप से ठीक रहेगी  ।  माता जी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट हो सकती है  ।  धन आने में बाधाएं आएंगी  ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 7 ,8 और 9 की दोपहर तक का समय परिणाम दायक है  ।  इस समय में आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी  ।  12 और 13 अगस्त को आपको कोई भी कार्य योजनाबद्ध ढंग से करना चाहिए  ।  अन्यथा आपको असफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।  

कुंभ राशि/लग्न
यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत उत्तम है  ।  आपके व्यापार में वृद्धि होगी  ।  आपके जीवनसाथी का आत्मविश्वास बढ़ेगा  ।   आपको अपने भाई बहनों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  माताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  भाग्य सामान्य है  ।  आपको अपने संतान से सामान्य सुख प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 ,10 और 11 अगस्त उत्तम और लाभदायक हैं  ।  आप अपने सभी कार्य इन तीनों तारीखों में करवाएं  ।  आपको अवश्य सफलता प्राप्त होगी  ।   आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मीन राशि/ लग्न
आपका, आपके जीवनसाथी का ,आपके माताजी और पिताजी का सभी का स्वास्थ्य जैसा चल रहा है वैसा ही इस सप्ताह भी रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके संतान को उन्नति प्राप्त हो सकती है  ।  आपको अपनी संतान से  उत्तम सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  शत्रुओं को  इस सप्ताह आप से हार का सामना करना पड़ेगा  ।  अगर आप थोड़ा सा प्रयास करेंगे तो आपके शत्रु पूर्णतया समाप्त हो सकते हैं  ।  व्यापार में लाभ प्राप्त होगा  ।  कर्ज में कमी आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 अगस्त उत्तम और लाभदायक हैं  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को दाना दें   ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है । 
मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive