बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR: केंद्रीय विद्यालय के छात्रों को एनडीआरएफ ने दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

SAGAR: केंद्रीय विद्यालय के छात्रों को एनडीआरएफ ने दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

तीनबत्ती न्यूज : 12 दिसंबर,2023 
सागर :  11 वहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी  से सागर जिले में स्थित विभिन्न इकाइयों का आपदा निरीक्षण करने के लिए सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत तहत टीम सागर जिले के विभिन्न तहसीलों में जाकर , तहसीलों में स्थित इकाइयों का निरीक्षण कर आपदा संबंधित उनकी तैयारी का निरीक्षण करना एवं उनके साथ मीटिंग करना ताकि भविष्य में होने वाले किसी प्रकार के आपदा से मिलजुल कर निपटा जा सके इसके साथ ही सभी तहसीलों में स्थित स्कूल कॉलेजों के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय आपदा मोचन के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।


आपदा जोखि़म नियुनिकरण मुहीम के अंतर्गत आपदाओं से बचाव एवं प्रबंधन हेतु विभिन्न संस्थानों और हितधारकों को सशक्त बनाने के लिए एनडीआरएफ की टीमें लगातार प्रशिक्षण प्रदान कर रही है साथ ही शिक्षण संस्थानों में आपदा से बचाव हेतु स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम का भी आयोजन कर रही है। 

उसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री श्री केंद्रीय विद्यालय क्रम संख्या 3 जिला सागर (मध्य प्रदेश) में 11 बटालियन एनडीआरफ वाराणसी के  उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में एवं इंस्पेक्टर जीडी बृजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में एनडीआरएफ टीम  द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 


जिसमें एनडीआरएफ की प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा भूकंप में बचाव के तरीके, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, अग्निशमन और आग से बचाव की तकनीक, रस्सी बचाव तकनीक, अग्निशामक यंत्र का उपयोग, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना, सड़क सुरक्षा आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त कोरोना के नए वेरिएंट से बचने के लिए कोविड प्रोटोकोल का पालन करने सम्बन्धित तरीकों की जानकारी भी दी।


इस कार्यक्रम में विद्यालय के  छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्कूल के अन्य कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और इससे लाभान्वित हुए
इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री केंद्रीय विद्यालय जिला सागर के  प्रधानाचार्य श्री धर्मेंद्र भारद्वाज ने एनडीआरएफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एनडीआरएफ द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम बहुत प्रशंसनीय और शिक्षाप्रद है और आपदा प्रबन्धन में सक्षम बनाने का सफल प्रयास है।


 इस कार्यक्रम से शिक्षण संस्थान के सभी छात्र-छात्राएं, अध्यापक व स्कूल के अन्य कर्मचारी भी लाभान्वित होंगे और आपदा के समय अपने और अन्य लोगों के जीवन को बचाने में अपना सहयोग प्रदान कर पायेंगे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी अपना करियर बनाकर आगे बढ़े : प्रभारी कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला▪️67 वी शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज

शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी अपना करियर बनाकर आगे बढ़े : 
 प्रभारी कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला
▪️67 वी शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज

तीनबत्ती न्यूज : 11 दिसंबर 2023
सागर
: शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी अपना करियर बनाकर आगे बढ़े एवं खेल के माध्यम से आज देश का नाम पूरे विश्व में सुशोभित हो रहा है। उक्त विचार प्रभारी कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला ने व्यक्त किये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, सहायक संचालक श्रीमती अनीता कुमार, जिला खेल अधिकारी श्री संजय दादर सहित अधिकारी एवं प्रतियोगी शामिल थे।


     67वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर प्रभारी कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि आज खेल के माध्यम से हमारे देश की पहचान बन गई है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी शिक्षा के साथ-साथ खेल के माध्यम से अपना करियर बनाकर आगे बढे और अपना लक्ष्य पूरा करें। उन्होंने कहा की जो खिलाड़ी मैदान में खेलता है उसमें संघर्ष करने की क्षमता होती है और वह अपने संघर्ष से ही अपने खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जाता है आप सभी खूब खेलें और अपने राज्य ,अपने देश का नाम रोशन करें ।


प्रभारी कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी को असफलता मिलती है तो उससे निराश न हो और संघर्ष करें और सफल होकर आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि पहले भारत खेलों के माध्यम से पिछड़ा हुआ था किंतु राज्य एवं केंद्र सरकार की अनेक योजनाओं के माध्यम से खेल को बढ़ावा दिया और इसके माध्यम से आज हमारे खिलाड़ी पूरे देश में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों में हमने लगातार पदक जीते हैं और मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने भी एशियाई खेलों में अपना दबदबा बनाकर पदक जीते।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने कहा कि सपने कभी भी बंद आंखों से नहीं देखना चाहिए सपने हमेशा खुली आंखों से देखें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि प्रतियोगियों की एक गलती उनको हार दिलाता है किंतु वही गलती जब सुधरता है तो न केवल प्रतियोगी जीतता है बल्कि प्रतियोगिता पर अपना कब्जा कर लेता है। उन्होंने कहा कि खेलने वाले की कभी हार नहीं होती इसलिए हमें हमेशा खेलना होगा और आगे बढ़ती रहना होगा। श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि आज जो बच्चे हमारे सागर में आए हैं उनका जिला प्रशासन की ओर से मैं स्वागत करती हूं और आप सभी खूब खेलें आगे बढ़े यही मेरी शुभकामनाएं हैं ।


     कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन द्वारा प्रतियोगिता के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवं स्वागत भाषण के माध्यम से संबोधन दिया। प्रतियोगिता का रंगा रंग शुभारंभ अवसर के पर सी एम राइज महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय क्रमांक 1 एवं आर्मी स्कूल की छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ। कार्यक्रम शुभारंभ अवसर पर श्री रविंद्र खटोल द्वारा मार्च पास्ट का नेतृत्व किया गया एवं कार्यक्रम की शुभारंभ के अवसर पर सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई ।


      67वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 10 संभागों की 1400 से अधिक प्रतियोगी शामिल हो रहे हैं जो की 15 तारीख तक अपने खेल का प्रदर्शन कर अपने-अपने राज्यों के लिए पदक जीतेंगे। कार्यक्रम में डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी, श्री अभय श्रीवास्तव, श्री आनंद गुप्ता, श्री सुधीर तिवारी, श्रीमती अंजना पाठक, श्रीमती सविता मिश्रा, प्राचार्य एवं शिक्षक गण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रचना तिवारी ने किया आभार श्रीमति अनीता कुमार ने माना।

Share:

मोहन यादव होंगे मध्यप्रदेश के अगले सीएम ▪️नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष, राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा डिप्टी सीएम

मोहन यादव होंगे मध्यप्रदेश के अगले सीएम 

▪️नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष, राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा डिप्टी सीएम

तीनबत्ती न्यूज : 11 दिसंबर, 2023
भोपाल : मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। भोपाल स्थित BJP के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है। मोहन यादव ओबीसी वर्ग से आते हैं। शिवराज सिंह ने मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव रखा।
_____________________

देखे : मोहन यादव होंगे अगले सीएम 



____________________
बीजेपी ने मध्य प्रदेश में भी छत्तीसगढ़ की तर्ज पर सरकार का गठन किया है. दरअसल, एमपी में भी दो डिप्टी सीएम होंगे. ये जिम्मेदारी जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को सौंपी गई है. इसके साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस अहम फैसले से पहले बीजेपी आलाकमान ने आज भोपाल में पर्यवेक्षकों की एक टीम भेजी थी. इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, आशा लाकड़ा और के लक्ष्मण के नाम शामिल हैं.मध्यप्रदेश के नए सीएम की शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को होगा।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रखा प्रस्ताव, डॉ. मोहन यादव चुने गए विधायक दल के नेता 

 उज्जैन दक्षिण से हाल ही में निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. मोहन यादव को पार्टी विधायक दल ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में अपना नेता चुन लिया है। उनके नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने किया, जिसका समर्थन पार्टी नेताओं ने किया। 
भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई। इस दौरान पार्टी पर्यवेक्षक व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ, के लक्ष्मण, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सुश्री आशा लाकड़ा उपस्थित रहीं। बैठक के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों, बैठक में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं एवं नवनिर्वाचित विधायकों का स्वागत किया। इसके उपरांत केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री मनोहरलाल खट्टर ने बैठक की प्रस्तावना रखी। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने विधायक डॉ. मोहन यादव का नाम विधायक दल के नेता के लिए प्रस्तावित किया। मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव का अनुमोदन वरिष्ठ नेता श्री नरेंद्रसिंह तोमर, श्री प्रहलाद पटेल, श्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह, वरिष्ठ नेता श्री गोपाल भार्गव, श्री तुलसी सिलावट ने किया। विधायक दल की सहमति पर श्री मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। 

वरिष्ठ नेताओं ने किया स्वागत

विधायक दल का नेता निर्वाचित होने पर केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री मनोहरलाल खट्टर, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने डॉ. मोहन यादव का स्वागत किया एवं बधाई दी। 

छोटे कार्यकर्ता को आपने जो जिम्मेदारी दी आपके आशीर्वाद से निभाऊंगाः डॉ. मोहन यादव

नव निर्वाचित विधायक दल के नेता डॉ. मोहन यादव ने उपस्थित विधायकों को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तथा उपस्थित विधायकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी दी है, मैं उसके लायक नहीं हूं। लेकिन आप सभी के प्रेम और आशीर्वाद से उस जिम्मेदारी को पूरा करने का प्रयास करूंगा। 

बैठक के दौरान राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश जी, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ, के लक्ष्मण, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सुश्री आशा लाकड़ा, वरिष्ठ नेता व विधायक श्री नरेंद्रसिंह तोमर, श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री प्रहलाद पटेल, श्री राकेश सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी मंचासीन रहे।

नरेंद्र सिंह तोमर होंगे विधानभा अध्यक्ष

नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष होंगे। तोमर मुरैना जिले की दिमनी सीट से विधायक हैं।

दो डिप्टी सीएम होंगे 

 जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला । जगदीश देवड़ा मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ से विधायक हैं। देवड़ा SC वर्ग से आते हैं। जबकि राजेन्द्र शुक्ला रीवा सीट से विधायक हैं। ब्राह्मण वर्ग से आते हैं।

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री नियुक्त किया: मंत्रिमण्डल गठन के लिए आमंत्रित किया


राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने विधायक डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री नियुक्त कर मंत्रि-मण्डल गठन के लिए आमंत्रित किया है। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रि-मण्डल का त्यागपत्र भी स्वीकार कर लिया है।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________





Share:

संत श्री चिन्मयानंद बापू जी के मुखारविंद से 15 दिसंबर से शुरू होगी से शिव महापुराण कथा

संत श्री चिन्मयानंद बापू जी के मुखारविंद से 15 दिसंबर से शुरू होगी से शिव महापुराण कथा 


तीनबत्ती न्यूज : 11 दिसंबर,2023
सागर:   प्रसिद्ध संत श्री चिन्मयानंद बापू जी के मुखारविंद से 15 दिसंबर से  शिव महापुराण कथा शुरू होगी।  विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की शाखा सागर द्वारा के पदाधिकारीओ ने आज मीडिया को बताया कि आगामी 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक सप्त दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा पीटीसी ग्राउंड पहलवान बाबा मंदिर के बगल में आयोजित की गई है। जिसमें श्री शिव महापुराण कथा का वचन परम पूज्य संत श्री चिन्मयानंद बापू जी के श्री मुख से होगा और कथा नित्य दोपहर 1:00 बजे से लेकर 4:30 बजे तक चलेगी । उनकी शिवपुराण की 11 वी कथा है। उन्होंने बताया कि यह गौरव की बात है कि अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर परिसर में पहली राम क्था 8 जनवरी से पूज्य संत श्री चिन्मयानंद बापू जी करेंगे। 

शाखा की पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी कई बार पूज्य बापूजी द्वारा कथाओं का गण सागर की धरा पर किया जा चुका है और एक बार पुनः सभी सागर के लोगों को यह सौभाग्य मिला है की बापूजी के श्री मुख से श्री शिव महापुराण कथा का वचन प्रथम बार सागर की धरा पर किया जाएगा शाखा के पदाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया की कथा के दौरान अनेकों संत महंत एवं राजनीतिक नेताओं के आने की भी संभावना है और कथा को भव्य बनाने के लिए अत्यधिक सुंदर पंडाल बाहर से मंगाया गया है और श्रोताओं के बैठने के लिए एवं कथा सुनने के लिए अच्छी से अच्छी व्यवस्था शाखा द्वारा की जा रही है शाखा के समस्त पदाधिकारी ने सागर की समस्त धर्म प्रेमी जनता जनार्दन से कथा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का आग्रह किया और परम पूज्य बापूजी के सभी शिष्यों से भी कथा में जुड़ने के लिए आग्रह किया गया।
शाखा पदाधिकारी में मुख्य रूप से कथा की मुख्य यजमान पंडित अनिल तिवारी कार्यक्रम अध्यक्ष पंडित शिव शंकर मिश्रा श्री अशोक उपाध्याय, कमलेश गोस्वामी, तरुण बडोनिया, श्री प्रियेश उपाध्याय, राजेश पाराशर, प्रशांत शुक्ला, गोलू रिछारिया  अमित दुबे राम, अजय दुबे,रिक्की शर्मा, भूपेंद्र सिंह बहेरिया सीताराम , कमल तिवारी अजय श्रीवास्तव मस्तराम , बुंदेल सिंह बुंदेला आदि ने सभी श्रद्धालुओ से कथा में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है। इस मौके पर की का कैलेंडर का विमोचन भी किया गया।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

केंद्रीय विद्यालय के पूर्व छात्रों का सम्मेलन : जो कुछ है गुरु के आशीर्वाद से

केंद्रीय विद्यालय के पूर्व छात्रों का सम्मेलन : जो कुछ है गुरु के आशीर्वाद से

तीनबत्ती न्यूज : 10 दिसंबर,2023
सागर। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के 1987 बेच के पूर्व छात्रों के दो दिवसीय स्नेह सम्मेलन का समापन निजी होटल में हुआ। इस अवसर पर गुरुजनों डॉ शोभा लाल विश्वकर्मा , डॉ पी सी उपाध्याय, डॉ आशा सोनवाने, डॉ बी एस ठाकुर, डॉ बी डी मिश्र, डॉ सी एस यादव, डॉ छत्रसाल मैडम, डॉ सुधा मिश्र, डॉ मधु शुक्ल, डॉ सुषमा मोघे, डॉ वाखले मैडम का सम्मान पूर्व छात्रों ने करते हुए कहा कि हम आज जिस मुकाम पर है उसमें गुरूओ का आशीर्वाद है। सम्मेलन में छात्रों ने अपने छात्र जीवन के किस्से साझा किये और गुरुओं की शिक्षा को नमन किया। 


सम्मेलन में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी कार्यक्रम नागपुर में आयोजित किया जाएगा और पूर्व छात्रों के परिचय को वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा।  कार्यक्रम संयोजकद्वय डॉ संजीव सराफ और समीर जैन, नागपुर से संजय प्रभाकर, बैंगलोर से अभय सप्रे, वर्धमान से कृष्णा राय, भोपाल से टी वी रवि, जबलपुर से राजेश काम्बले, देवेश तिवारी, यदनेश्वर ओकदे पंकज मजूमदार, प्रमोद पटेल, जहीर खान, अतुल मिश्र सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।
Share:

एलिवेटेड कॉरिडोर पर स्टंट करने वाला स्टंट-बाज पकड़ाया , बाइक जब्त

एलिवेटेड कॉरिडोर पर स्टंट करने वाला स्टंट-बाज पकड़ाया , बाइक जब्त


तीनबत्ती न्यूज : 10 दिसंबर,2023
सागर : एलिवेटेड कॉरिडोर पर स्टंट करना युवक को मंहगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर स्टंट करते हुए फोटो वायरल हुई थी। जिसके चलते पुलिस हरकत में आई। यातायात पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है। जिसकी बाइक जब्त कर ली है। बाइक पर नंबर नहीं पाया गया। युवक के खिलाफ स्टंट करने व अन्य धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने दस हजार रुपए का चालान भी ठोका है।


मकरोनिया का निकला स्टंट बाज

यातायात पुलिस के सूबेदार विनायक सोनी ने बताया कि तालाब पर बने एलिवेटेड कॉरिडोर पर स्टंट करते हुए एक युवक की फोटो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके बाद युवक की पहचान कर उसकी तलाश की गई। जिसकी पहचान मकरोनिया
दुर्गा नगर निवासी शिवम राय के रूप में हुई है। जिसे शनिवार दोपहर घर से पकड़ लिया गया।


 युवक की बाइक भी जब्त कर ली है। जो कटरा यातायात चौकी में रखी है। जिस पर नंबर प्लेट नहीं है। युवक से बाइक पर नंबर प्लेट लगवाने के लिए कहा है। अभी स्टंट के मामले में कार्रवाई की जा रही है इसके बाद वाहन के दस्तावेजों में जो भी कमियां पाई जाएगी उसके आधार पर आगे धाराएं जोड़ी जाएंगी। 
यातायात पुलिस प्रधान आरक्षक राजेंद्र मिश्रा ने  वायरल फोटो के आधार पर उसे खोज निकाला। शिवम के खिलाफ  10 हजार का चालान किया गया और परिवार को समझाइश भी दी गई।


Share:

SAGAR : सड़क हादसा : नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव राज कुकरेले और डाक्टर गजेंद्र राय घायल

SAGAR : सड़क हादसा : नगर पंचायत अध्यक्ष  वैभव राज कुकरेले और डाक्टर गजेंद्र राय  घायल

तीनबत्ती न्यूज : 10 दिसंबर, 2023
सागर :  सागर जिले की बंडा नगर परिषद के अध्यक्ष और बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष वेभवराज कुकरेले  
के वाहन को अज्ञात वाहन  ने बीती रात्रि टक्कर मार दी। इसमें अध्यक्ष और उनके मित्र डाक्टर गजेंद्र राय घायल हो गए। उनको इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। अध्यक्ष कुकरेले को इलाज के लिए जबलपुर ले जाया गया है। आईपीएस विवेक राज के भाई है बेभवराज कुकरेले।


छतरपुर से बंडा लौटते समय हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर परिषद के अध्यक्ष बेभवराज कुकरेले और डाक्टर गजेंद्र राय  छतरपुर से बंडा लौट रहे थे। रास्ते में बंडा थाना क्षेत्र के क्वायला के पास  एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमे उनका वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ।खबर लगाते ही पुलिस वहा पहुंच गई ।  


आमने - सामने हुई टक्कर में बाल-बाल अध्यक्ष  और उनके साथी बच गए। वाहन इनोवा से काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया। डॉ. राय के दायें पैर में फ़्रैक्चर की संभावना जताई। उनको बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 


दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उधर वेभवराज को जबलपुर इलाज हेतु ले जाया गया । बंडा थाना प्रभारी नासिर एम  फारूखी ने तीनबत्ती न्यूज  को बताया कि कल शनिवार की घटना है। एक अज्ञात ट्रक अध्यक्ष के वाहन को टक्कर मारते हुए भाग निकला।  पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसे में घायल का उपचार कराया जा रहा है। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

साप्ताहिक राशिफल : 11 दिसंबर से 17 दिसंबर 2023 तक▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 11 दिसंबर से 17 दिसंबर 2023 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय



तीनबत्ती न्यूज :10 दिसंबर ,2023

जय श्री राम
आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार  । साप्ताहिक राशिफल की श्रृंखला में आज मैं आपको 11 दिसंबर से 17 दिसंबर 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के अगहन मास के कृष्ण  पक्ष की  चतुर्दशी से अगहन मास  के शुक्ल पक्ष की पंचमी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल और विभिन्न योग , व्रत ,त्यौहार आज के बारे में  बताऊंगा  ।
इस सप्ताह 11 दिसंबर को 11:29 दिन से रात अंत तक तथा 16 दिसंबर को 9:14 दिन से रात अंत तक सर्वार्थ सिद्ध योग रहेगा  । रात अंत का अर्थ अगले दिन के सूर्योदय के समय तक रहता है ।  इस सप्ताह 11 दिसंबर को शिव चतुर्दशी का व्रत है 15 दिसंबर को सरदार पटेल की पुण्यतिथि है । शुभ मुहूर्त में विवाह मुहूर्त 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक अन्नप्राशन का मुहूर्त 15 दिसंबर को और व्यापार मुहूर्त भी 15 दिसंबर को है ।  
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में वृश्चिक राशि का रहेगा ।  13 दिसंबर को 11:48 दिन से धनु राशि में प्रवेश करेगा  ।  15 दिसंबर को 4:07 शाम से मकर राशि का हो जाएगा  ।  17 दिसंबर को 7:01 रात से कुंभ राशि में गोचर करेगा ।
सूर्य प्रारंभ में वृश्चिक राशि में रहेगा 16 दिसंबर को 1:20 रात से धनु राशि में प्रवेश करेगा  ।   बुद्ध प्रारंभ में धनु राशि में रहेगा और 13 तारीख को  1:50 रात से वक्री हो जाएगा   ।    मंगल ग्रह पूरे सप्ताह वृश्चिक राशि में, वक्री गुरु पूरे सप्ताह मेष राशि में , शनि पूरे सप्ताह  कुंभ राशि में ,  शुक्र तुला में और राहु मीन राशि में गोचर करेंगे  ।
आई अब हम सभी राशियों के साप्ताहिक राशिफल के संबंध में चर्चा करते हैं ।


मेष राशि
मेष राशि के अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा  ।  आपको विवाह हेतु बड़े अच्छे संदर्भ प्राप्त होंगे  ।  विवाह हेतु अच्छे प्रस्ताव भी आएंगे  ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी  ।  भाग्य सामान्य रहेगा  । धन आने की आशा की जा सकती है  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा   ।  माता जी को थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 दिसंबर उत्तम है  ।   16 और 17 दिसंबर को आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  आपको 11 और 12 दिसंबर को आपको दुर्घटनाओं से सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं   ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
_____________________________
              देखते  रहिए

_______________________

वृष राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  व्यापार उत्तम चलेगा  ।  भाग्य आपका साथ देगा ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है   ।   धन आने की मात्रा में कमी आएगी  ।   इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा ।  अगर आप सावधान रहेंगे तो 11 12 और 13 दिसंबर के 12:00 बजे दोपहर तक  आपको कई कार्यों में सफलताएं मिल सकती हैं । 13 ,14 और 15 को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा   ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  जनता में आपके प्रतिष्ठा  में कमी आएगी ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं  होगा  ।  धन आने की उम्मीद है  ।   11 , 12 और 13 के दोपहर तक आपके शत्रुओं की संख्या में कमी होगी ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 14 और 15 तारीख  फलदायक हैं  ।   आपके कई कार्य इन तारीखों में संपन्न हो सकते हैं  ।   आपको 16 और 17 तारीख को सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कुछ अच्छा और कुछ बुरा फल देने वाला है  ।  आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में कमी आएगी  ।  माता और पिताजी को तकलीफ रहेगी  ।   भाग्य आपका साथ नहीं देगा  ।  भाई बहनों से भी उत्तम सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  संतान का सहयोग भी आपको इस सप्ताह प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  साथ ही भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें ।   16 और 17 दिसंबर को आपके किए गए अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  ।   13 ,14 और 15 दिसंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।   11 ,12 और 13 दिसंबर को आपकी संतान को कष्ट हो सकता है  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  जातकों को नस की कोई समस्या हो सकती है ।  जातकों के गरदन या कमर में दर्द हो सकता है   ।  भाई बहनों के साथ संबंध खराब रहेगा   ।  धन आने की संभावना है । पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   माता जी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी  ।   भाग्य से थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है  ।    इस सप्ताह आपको पूरे सप्ताह सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।   माता जी का स्वास्थ्य अगर खराब है तो वह ठीक होने लगेगा   ।    संतान से कोई विशेष सहयोग आपको प्राप्त नहीं होगा  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपको धन की अच्छी प्राप्ति हो सकती है ।  भाई बहनों के साथ संबंध खराब रहेगा  ।  आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब रहेगा  ।  विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं  ।   प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी  ।  आपके और आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी गड़बड़ी हो सकती है  ।  भाग्य से आपको विशेष लाभ नहीं मिलेगा  ।  शत्रु शांत रहेंगे  ।   इस सप्ताह आपके लिए 13, 14 और 15 तारीख उत्तम है  ।  इन तीनों तारीखों में आप जो भी काम करेंगे उनमें आपको सफलता मिलने की उम्मीद बहुत ज्यादा रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके भाई या बहन को 11 ,12 और 13 तारीख में कुछ लाभ हो सकता है  ।  इस  सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह आपका अति उत्तम रहेगा।  प्रेम संबंधों में थोड़ी कमी आएगी ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।   भरपूर धन आने की उम्मीद है  ।  आपको अपने संतान से लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है  ।  शत्रु  दबे रहेंगे  ।   कार्यालय में आपका विवाद हो सकता है  ।  कृपया इससे सावधान रहें  ।  पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  खर्चो के बढ़ाने की भी उम्मीद है  ।  भाई बहन के साथ संबंध ठीक नहीं रह पाएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 दिसंबर लाभदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है  ।  11 ,12 और 13 तारीख को धन आने की उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है  ।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।कचहरी के कार्यों में विजय मिल सकती है  ।  धन आने की मात्रा में कमी आएगी  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  संतान से आपको कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।   भाग्य आपका कम साथ देगा  ।   गलत रास्ते से थोड़ा बहुत धन आ सकता है  ।  आपके पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए सभी दिन ठीक-ठाक हैं  ।  अगर आप बीमार हैं तो इस सप्ताह के प्रारंभ से आप ठीक होने लगेंगे  ।   भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य  खराब हो सकता है  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता की पूरी उम्मीद है  ।  शत्रु दबे रहेंगे  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो वे समाप्त भी हो सकते हैं  ।  धन भरपूर आएगा   ।  भाई बहनों से लाभ प्राप्त होगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे  ।   संतान से आपको कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा सामान्य रहेगी  ।  भाग्य सामान्य रूप से आपका साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 14 और 15 तारीख महत्वपूर्ण है  ।  ये तीनों तारीख  आपके लिए फल दायक हैं  ।  11 और 12 या 13 तारीख को अगर आपके ऊपर बैंक का कर्ज है तो उसमें आपको रियायत मिल सकती है   ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने की पूरी उम्मीद है ।  कचहरी के कार्यों में आप इस सप्ताह कोई रिस्क ना लें  ।   भाई बहनों के साथ सामान्य रूप से संबंध ठीक रहेंगे  ।  किसी एक भाई या बहन से आपके संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं  ।  आप किसी दूर स्थान  की यात्रा कर सकते हैं  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में काफी वृद्धि होगी  ।   पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु माता जी के स्वास्थ्य में गिरावट आएगी  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा में कमी हो सकती है  ।  पुत्र से आपको कोई विशेष  फायदा नहीं होगा  ।   इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 तारीख उत्तम है  ।   13 ,14 और 15 तारीख को आपको संभाल कर रहना चाहिए  ।  11 और 12 या 13 तारीख को आपके पास धन आ सकता है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका भरपूर साथ देगा  ।आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है   ।   खून संबंधी कोई विकार आपको हो सकता है  ।  आप के संतान का इस सप्ताह कुछ नुकसान हो सकता है  ।  धन आने की मात्रा में कमी होगी  ।   आपका अपने अधिकारियों के साथ व्यर्थ का वार्तालाप हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए सभी दिन सतर्क रहने लायक हैं  ।  11 ,12 और 13 तारीख को आपको अपने कार्यालय में कुछ उत्तम प्राप्ति हो सकती है  ।  आपको 16 और 17 तारीख को कोई भी कार्य करने के प्रति विशेष  सतर्कता बरतनी चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा चारा  खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका भरपूर साथ देगा।  शत्रुओं से आपको सतर्क रहना चाहिए ।  धन की प्राप्ति हो सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिलने की संभावना 50% है  ।  गलत रास्ते से धन आपके पास आ सकता है  ।  आपका और आपके जीवन साथी में से किसी एक का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  माता जी का स्वास्थ्य भी थोड़ा खराब हो सकता है  ।  उनको रक्त संबंधी कोई बीमारी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 ,14 और 15 तारीख फल दायक हैं, लाभदायक हैं  ।  11 ,12 और 13 तारीख को आपका भाग्य विशेष रूप से आपकी मदद करेगा  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का  प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है  ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

Archive