बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

नौ बार का विधायक मुख्यमंत्री बराबर होता है : बोले गोपाल भार्गव▪️मंच से कहा: गोपाल भार्गव बोल रहा हू तो चीफ सेक्रेटरी से लेकर कलेक्टर फोन पर काम को मना नहीं कर संकेंगे

नौ बार का विधायक मुख्यमंत्री बराबर होता है : बोले गोपाल भार्गव

▪️मंच से कहा: गोपाल भार्गव बोल रहा हू तो चीफ सेक्रेटरी से लेकर कलेक्टर फोन पर काम को मना नहीं कर संकेंगे

Edited By :vinod Arya
तीनबत्ती न्यूज : 01 जनवरी,2024
सागर :  मध्यप्रदेश में बीजेपी में चले बदलाव के बाद कुछ कद्दावर नेता फिलहाल दरकिनार किए गए है। उन्हीं में से एक मध्यप्रदेश के सबसे सीनियर और 9 वी दफा के विधायक गोपाल भार्गव का कहना है कि 9 बार का विधायक मुख्यमंत्री के बराबर होता है। लोग कहते हैं कि अब क्या होगा आपका मंत्री पद चला गया, तो मैंने कहा गोपाल भार्गव सिर्फ इतना कह देगा कि हम गोपाल भार्गव बोल रहे हैं तो मध्य प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी से लेकर कलेक्टर तक अपनी बात से इकार नहीं कर सकते मेरे काम को मना नहीं कर सकते. पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव कल रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र रहली में भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 
_____________________________

देखेनौ बार का विधायक मुख्यमंत्री बराबर होता है : बोले गोपाल भार्गव


_________________________


उन्होंने मंच से कहा कि 20 वर्षों तक विपक्ष में विधानसभा के माध्यम से, आम सभा के माध्यम से आपकी मदद की. 2003 में जब सरकार बनी तो कैबिनेट मंत्री बना कृषि विभाग, राजस्व विभाग, सहकारिता विभाग, जैसे बड़े आठ विभाग एक मंत्री के पास थे, जो आज तक इतिहास में मध्य प्रदेश में कभी भी संभव नहीं हुआ.  20 साल के जो नौजवान हैं, उन्होंने तो मुझे पेट में होंगे ,शिशु होंगे, लगातार मुझे मंत्री के रूप में देखामंत्री पद पर लंबे समय तक रहा तो कुछ लोगों को अटपटा लग रहा है, लेकिन जो 30-35 साल का युवा उसको भी याद नहीं होगा कि मैं विधायक रहा ,वह तो मंत्री के रूप नहीं मुझे देखते रहे।

कुछ तो त्याग करना होगा

गोपाल भार्गव ने कहा परिवार के जेठे को कुछ तो त्याग करना पड़ता है. नया दौर आया है, पार्टी ने कहा कि नए लोगों को लेना है तो मैंने कहा ठीक है,आपकी अब तक की सेवा ही मेरी पूंजी है,अपने विस में योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया है,यह मेरी पहली सभा या आभार सभा मानो, मैं समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं कि 73 हजार वोटों से जिताया,प्रतिशत के हिसाब से प्रदेश में सबसे अधिक वोटों से जीतने वाला आपका गोपाल भार्गव है, मैंने क्षेत्र में विकास और तरक्की के काम किए हैं।


 मैं बताना चाहता हूं कि कोई भी लाभ की योजना या नई योजना कोई भी मप्र की 230 विस में रहली विस अब्बल रहेगा, इस जलबे को बनाए रखे,गोपाल भार्गव जब तक जिएगा आखिरी सांस तक शरीर में खून की अंतिम बूंद तक आपको समर्पित रहेगा.



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

MP: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने पति और जेठ की गोली मारकर हत्या की : महिला ने किया सरेंडर

MP: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने पति और जेठ की गोली मारकर हत्या की : महिला ने किया सरेंडर

तीनबत्ती न्यूज : 01 जनवरी 2024
उज्जैन : नववर्ष की सुबह जब पूरा देश वर्ष 2024 की खुशियां मना रहा था उसी समय  मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र में चौंकाने वाली घटना घटित हुई। एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  ने अपने पति और जेठ की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद महिला खुद थाने पहुंची और अपने आपको पुलिस के हवाले कर दिया। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है। 


जेठ को पूजा करते समय और पति को सोते समय मारा

प्राथमिक जानकारी में पता चला है कि सविता आंगनवाड़ी में काम करती है जो कि पिछले काफी समय से पति राधेश्याम और जेठ धीरज द्वारा विवाद करने और प्रताड़ित करने से परेशान हो गई थी। जिसके कारण ही उसने यह कदम उठाया। सविता ने पुलिस को यह भी बताया कि उसका जेठ धीरज अवैध हथियार का धंधा करता था, जिसे कुछ दिनों पहले बड़नगर पुलिस ने तस्करी करते हुए पकड़ा भी था। आज भी वह पिस्टल लेकर उसे मारने ही घर पर आया था जिसे छीनकर उसने पति राधेश्याम और जेठ धीरज पर फायर कर दिया। बताया जाता है कि घटना में राधेश्याम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि धीरज गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसे उज्जैन जिला चिकित्सालय भेजा गया है, जहां उसकी भी मौत हो गई है। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है।
____________

_________

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 10 बजे की यह वारदात है। इंगोरिया में रहने वाली आशा कार्यकर्ता सविता कुमारिया ने पति राधेश्याम और जेठ धीरज उर्फ दिनेश की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिला ने परिवार के अन्य सदस्यों पर भी हमले का प्रयास किया था लेकिन पिस्टल में राउंड खत्म हो गए। आरोपी आशा कार्यकर्ता ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोली लगने के बाद राधेश्याम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जेठ भी गश खाकर गिर गया। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के मकान आमने-सामने हैं। सोमवार सुबह जेठ धीरज पूजा करने के लिए आंगन में आया था, उसी समय सविता ने पहली गोली उसके सिर पर मारी। दूसरी गोली कंधे पर मारी। इसके बाद पति राधेश्याम की कनपटी पर गोली मारी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 
हत्या करने के बाद महिला पिस्टल लेकर इंगोरिया थाने पहुंची और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। 
बताया जाता है कि तीन चार महीने पहले भी परिवार में विवाद हुआ था। दो तीन साल से विवाद चला आ रहा है। महिला के दो बच्चे है। बड़ी बेटी करीब 18 और बेटा 15 वर्ष का है। घटना के बाद इंगोरिया में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस मामले में जांच कर रही है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________





Share:

अबिराज सिंह ने खुरई पहुंच कर क्षेत्रवासियों को भाजपा सरकार बनने की बधाई दी

अबिराज  सिंह ने खुरई पहुंच कर क्षेत्रवासियों को भाजपा सरकार बनने की बधाई दी
तीनबत्ती न्यूज : 31 दिसंबर,2023
खुरई : पूर्व मंत्री व खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के बेटे युवा नेता अबिराज सिंह ने कार्यकर्ताओं व आम जनता के बीच पहुंच कर भाजपा की एतिहासिक विजय के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने यहां पठार स्थित महाकाली मंदिर पहुंच कर माता महाकाली व देव श्री हनुमान जी की आराधना की। अबिराज  ने खुरई की जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं को नववर्ष की अग्रिम बधाई भी दी। पूर्व मंत्री एवं खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह के सुपुत्र अबिराज सिंह ने पठार स्थित श्री महाकाली मंदिर के निकट ही श्री हनुमान मंदिर एवं किला मंदिर में माता के दर्शन कर पुण्यलाभ लिया।

आफीसर्स कालोनी स्थित विधायक कार्यालय में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजनों को संबोधित करते हुए अबिराज सिंह ने कहा कि खुरई में लगभग 50 हजार मतों से भाजपा की जीत भाजपा की नीतियों व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी की विकास की राजनीति का नतीजा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया इसके लिए एक एक कार्यकर्ता धन्यवाद और बधाई का पात्र है।


     श्री अबिराज सिंह ने कहा कि किसी को भी मायूस होने की आवश्यकता नहीं। भाजपा की सरकार आप सभी के प्रयासों से बनी है। खुरई विधानसभा क्षेत्र की जन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह और भाजपा की सरकार कोई कसर नहीं छोड़ने वाली। हमारी विकास की यात्रा इसी तरह निरंतर चलने वाली है। अबिराज सिंह ने सभी विधानसभा क्षेत्रवासियों और सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को नववर्ष की बधाई दी और आशा व्यक्त की है कि आने वाला वर्ष सभी के लिए शुभ और मंगल लाएगा।

     इस अवसर पर नीतिराज पटैल, लाखन यादव, कल्लू यादव, राहुल चौधरी, जमना प्रसाद, प्रवीण जैन, काषीराम अहिरवार, काषीराम झा, इन्द्रकुमार राय, ऋषभ राय, विनोद राजहंस, सौरभ नेता, हेमंत मुहली, इन्द्रराज ठाकुर, जयराम पार्षद, भरत अग्रवाल, राजा धांगर, राजपाल राजपूत, राजमकुमार महूना, नरेन्द्र महराज बनहट, रज्जू ठाकर बिलैया, विक्रम अहिरवार, निमल राज, मोहित चौरसिया, कन्नू रायय, गौरव राय, राज ठाकुर बिलैया, आलोक कुशवाहा, रितिक कुशवाहा, सत्तयम ठाकुर, एस राज ठाकुर, पुष्पेन्द्र ठाकुर, जगदीश निर्तला, कपिल रैकवार, छोटू रोकड़िया, जितेन्द्र ठाकुर करई, नितिन नागदेव, बलराम यादव पार्षद, राहुल असाटी, जयवंत, कोमल प्रजापति, राजू सौर, देवी सींग मुड़िया, महेश विश्वकर्मा, रवि अहिरवार, राजू ठाकुर निर्तला, आनंद समैया, पंचम ठाकुर, बोहरे जी पत्रकार, करणी सेन प्रदुम्न ठाकुर रारोन, अंशुल नामदेव, नंदू अहिरवार, हर्षित राय, रवि रैकवार पार्षद, नर्वदा सेन, रीतेश सेन, क्रोध विश्वकर्मा, वीरेन्द्र ठाकुर, सौरभ सैनी नारधा, आकाश परिहार, नीलेश ठाकुर, चन्द्रभान ठाकुर, केशव राजहंस, ओमकार पटैल, रविशंकर रैकवार, दीपक यादव, आशीर्ष यादव, कपिल रजक, मिन्दर रजक, नरेन्द्र ठाकुर नगदा, हाकम सिंह राजपूत, ब्रजेन्द्र सिंह सरपंच, अजित राय, हीरू राजा, इरफान खान, रवि यादव, रविन्द्र राजा बरोदिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


Share:

कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत ने भारत संकल्प यात्रा की जानकारी ली अधिकारियों से

कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत ने  भारत संकल्प यात्रा की जानकारी ली अधिकारियों से


तीनबत्ती न्यूज : 31 दिसंबर,2023
सागर
: खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने संभागीय एवं जिला अधिकारियों के साथ चाय पर चर्चा करते हुए उनसे भारत संकल्प यात्रा सहित केंद्र एवं मध्य प्रदेश शासन की योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की एवं निर्देश दिए की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन कर अधिक से अधिक पात्र हितग्राही को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लगने वाले शिविरो मे स्वास्थ्य विभाग एवं जिले के अन्य विभागों की कर्मचारियों द्वारा शिविर में अपने स्टाल लगाए जाएं एवं अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे। मंत्री श्री राजपूत ने निर्देश दिए कि जल्दी ही सीएम मोहन यादव सागर प्रवास पर रहेंगे । जिसके तहत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे । मुख्यमंत्री डॉ यादव विकसित संकल्प यात्रा की शिविरो में भी पहुंचेंगे। जहां संबंधित हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। मंत्री श्री राजपूत ने कानून व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। चर्चा में संभाग  के कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस महा निरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा , डीआईजी श्री सुनील कुमार जैन, कलेक्टर श्री दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, , नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला मौजूद थे। इसके साथ ही अधिकारियों ने  पुष्पगुच्छ भेंटकर मंत्री गोविंद राजपूत ने बधाईयां दी।
Share:

पत्रकारों ने उठाई निष्पक्ष जाँच की माँग, झूठे मामलों पर आक्रोशित मीडिया कर्मी

पत्रकारों ने उठाई निष्पक्ष जाँच की माँग, झूठे मामलों पर आक्रोशित मीडिया कर्मी

तीनबत्ती न्यूज : 31 दिसंबर,2023
सागर। बीते समय सागर जिले में पत्रकारों पर दर्ज हुए कथित रूप से एक तरफा दर्ज हुए मामलों की पुनः जांच की पूर्व में भी माँग उठ चुकी हैं जिसपर मीडियाकर्मियों ने ज्ञापन दिये थे।
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की सागर जिला इकाई के तत्वाधान में रविवार को सागर के गोपालगंज थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से भेंट की गई व  थाना प्रभारी के सामने पूर्व में पत्रकार श्रीकांत त्रिपाठी के विरुद्ध दर्ज किए गए एक झूठे मामले में निष्पक्षता के साथ जांच करने की बात कही।
 दरअसल कुछ महीनों पहले पत्रकार साथी श्रीकांत त्रिपाठी पर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पदस्थ एक डॉक्टर सर्वेश जैन द्वारा झूठा मामला दर्ज कराने की मंशा से एक आवेदन दिया गया था, जिस पर बिना कोई जांच किए पत्रकार श्रीकांत त्रिपाठी पर मामला दर्ज कर लिया गया था। पत्रकारों का कहना है कि खबर बनाने के संबंध में दोनों पक्षों से बात करना पत्रकारों के लिए आवश्यक होता है, डॉक्टर सर्वेश जैन के बड़बोले रवैए के चलते वे आए दिन शहर में चर्चा का विषय बनते हैं। बीते दिनों डॉ सर्वेश जैन पर लापरवाही के चलते एक महिला मरीज की जान जाने का आरोप भी लगा था। इसके बाद भी पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्ति के आवेदन पर बिना जांच के ही मामला दर्ज कर लिया गया। मामलें पर पुनः जांच की माँग की गई।
Share:

शहीद राजेश यादव की शहादत को नमन करते हुये संपन्न हुआ कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वज वंदन

शहीद राजेश यादव की शहादत को नमन करते हुये संपन्न हुआ कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वज वंदन

तीनबत्ती न्यूज : 31 दिसंबर ,2023
सागर : हर माह के अंतिम रविवार को होने वाले मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम इस दिंसबर के अंतिम रविवार को बड़ी माता मंदिर के पास चंद्रशेखर वार्ड में संपन्न हुआ। ध्वजारोहण वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व पार्षद प्रभात जैन के करकमलों से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रभात जैन ने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि सेवादल के बिना कांग्रेस अधूरी है। महामारी, दुर्घटना के समय सेवादल अपनी सेवाएं हमेशा देती आ रही है।भाजपा का कांग्रेस मुक्त भारत का सपना हमेशा अधूरा रहेगा क्योंकि कांग्रेस और भारत देश एक दूसरे के पर्याय हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी के ब्लाकाध्यक्ष समीर खान जो प्रमुख रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे उन्होंने अपने ब्लाक में ध्वजवंदन कार्यक्रम का होना सम्मान की बात कहा। कार्यक्रम के आयोजक शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।कार्यक्रम के अंत में बंडा के अमर शहीद राजेश यादव जो कि आतंकवादी हमले में शहीद हो गये उन्हें श्रद्धांजलि दी और राजेश यादव अमर रहे के उद्घोष से और बीना शहर अध्यक्ष हीरालाल जैन को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम संपन्न हुआ

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,रजिया खान, योगराज कोरी, प्रेम नारायण विश्वकर्मा, नंदन पटेल, लीलाधर सूर्यवंशी,नितिन पचौरी,कल्लू पटेल,अंकुर यादव,लल्ला यादव, भैयालाल अहिरवार, मजहर हाश्मी,जुबैद कुरैसी,सलमान खान,आदित्य सेन,लीला कोरी,रज्जु पठान, पवन कोरी, हेमंत पटेल,अन्नी जैन, अशीम शेरा,सहजाद पठान,रूपेश साहू ,दानिस खान,आमीन खान,आरिफ खान, कलीम भाई, हुसैन खान,गोरी कोरी,राजा कुरैसी,सूरज ठाकुर,महेश रैकवार, चिंटू, नारायण, आदित्य बंसल,परख शुक्ला, रोहित रैकवार आदि उपस्थित रहे।

कांग्रेस सेवादल का दल दिवस हुआ संपन्न


प्रति वर्ष 24 दिंसबर से 31 दिंसबर तक चलने वाले कांग्रेस सेवादल संपूर्ण देश में दल दिवस का आयोजन करता है।
इस वर्ष यह आयोजन सागर शहर और ग्रामीण कांग्रेस सेवादल ने मदर टेरेसा मिशनरी आफ चैरिटी,विठ्ठल नगर वार्ड में निराश्रित और दिव्यांग जनों को कंबल बांटकर दल दिवस का समापन किया।
इस अवसर पर शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव, नितिन पचौरी,आनंद हेला, लल्ला यादव,अंकुर यादव,सुनील रोहितास, यूनिस खान,जगदीश चौधरी, गुड्डू अहिरवार,जावेद खान,अर्पित अहिरवार आदि उपस्थित रहे।



Share:

सागर की एक स्कूल बनी रेलगाड़ी के डिब्बे वाले स्वरूप में

सागर की एक स्कूल बनी रेलगाड़ी के डिब्बे वाले स्वरूप में 

तीनबत्ती न्यूज : 31दिसंबर,2023
सागर :
 सागर जिले की शासकीय माध्यमिक शाला मढपिपरिया मे पदस्थ नवाचारी विज्ञान शिक्षक अशोक राजौरिया ने विघालय में प्रिंट रिच वातावरण बनाया है। विघालय की बाहरी दीवारों पर रेलगाड़ी जैसी पेंटिंग कार्य कराया है। जिससे विघालय को दूर देखने पर वो रेलगाड़ी जैसा दिखाई देने लगा है। सभी लोग उसे  रेलगाड़ी वाला विघालय के नाम से जानने लगे हैं। बच्चों को विघालय रेलगाड़ी जैसा महसूस होने लगा है। 


जिससे बच्चों में अनोखी प्रसन्नता  की लहर आ गई है तथा शाला की प्रत्येक शिक्षण कक्षों  में सभी दीवालो पर टी.एल.एम. सामग्री की प्रेटिंग कार्य को कराया गया। जिससे विघालय का वातावरण विधाथी को  सरल रोचक रूचिकर माध्यम में सीखने का केंद्र बन गया।


विघालय का वातावरण प्रिंट रिच वातावरण का अनोखा केन्द्र बन गया है। इस वातावरण में कमजोर बच्चों में अनोखा सुधार हो रहा है वो जल्दी सीख रहे हैं। कक्षों की सभी दीवालो पर सभी विषय के कक्षा स्तर के आधार पर  चित्र, सामान्य जानकारी, सामान्य ज्ञान विषयवस्तु, संबंधी ज्ञान  , गणित के सूत्र , ज्यामिति  आकृति , विज्ञान  के रोचक नवाचार  , बच्चों की उपलब्धि , सम्मान जिला ,प्रदेश  ,देश ,महादीप आदि प्रकार रोचक रूचिकर सरल सहज,प्रेटिंग कार्य को कराया गया है।   


इस प्रिंट  रिच वातावरण से  बच्चों के ज्ञान में वृद्धि तो होगी  साथ ही  विघालय चारों ओर सुन्दर एवं आकर्षक दिखने लगा है।बाला प्रेटिंग से छात्रों के स्मृति पटल पर अमिट छाप बनती है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 1 जनवरी से 7 जनवरी 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 1 जनवरी से 7 जनवरी 2024 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 31 दिसंबर,2023

जय श्री राम
ऊं वह पवित्र ध्वनि है जिसे ब्रह्मांड की ध्वनि कहा जाता है  ।  यह सीधे हमारे हृदय के अंदर जाकर पूरे शरीर पर प्रभाव डालती है  ।  महर्षि पतंजलि के योग सूत्र के मुताबिक ॐ  शब्द-बीज है जिससे दुनिया की सारी ध्वनियां और शब्दों का निर्माण हुआ है। यानी ॐ शब्द  सृजन का पर्याय है । 
 इसी पवित्र शब्द के साथ आज मैं आप सभी के सामने हूं । पश्चात मान्यता के अनुसार  नया वर्ष प्रारंभ हो रहा है  ।  इसे हमारी भारत सरकार ने भी अंगीकार किया है  ।  आप सभी को जो सरकारी वर्ष को अपना मानते हैं उनको मेरी तरफ से नए वर्ष की बधाई ।
____________________________
_____________________________

 वर्ष 2024 का वार्षिक राशिफल भी बनाया जा चुका है जो आप इसी चैनल पर पढ़ सकते हैं । वर्ष भर की प्लानिंग करते समय आपसे मेरा अनुरोध है कि आप इसे जरूर पढ़ें और  उसको ध्यान में रखते हुए अपना वार्षिक प्लान सेट करें ।
 आज मैं आपसे 1 जनवरी 2024 से 7 जनवरी 2024 न अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के पौष मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी से  एकादशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करूंगा  ।  
 इस सप्ताह में चंद्रमा प्रारंभ में सिंह राशि में रहेगा ।  उसके उपरांत 2 तारीख को 4: एक सायंकाल  से कन्या राशि में प्रवेश करेगा  ।  चंद्रमा 4 तारीख को 3:52 रात से वह तुला राशि का हो जाएगा  ।  7 तारीख को 1:06 दिन से वृश्चिक राशि में गोचर करेगा ।
 इस पूरे सप्ताह सूर्य और मंगल धनु राशि में , गुरु मेष राशि में , शनि कुंभ राशि में और शुक्र वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे  ।  राहु बक्री होकर मीन राशि में रहेगा  ।   बुद्ध प्रारंभ में वृश्चिक राशि में बक्री रहेगा  ।  2 तारीख को 7:37 रात से मार्गी हो जाएगा ।
 यह सप्ताह खरमास में है अतः बड़े मुहूर्त इस सप्ताह में नहीं हैं  ।  परंतु 3 तारीख को नामकरण और अन्नप्राशन का मुहूर्त है  ।  छोटे व्यापारिक कार्य 4 तारीख को किया जा सकते हैं  ।  सर्वार्थ सिद्धि योग 3 तारीख को 12:35 दिन से रात अंत तक है और 6 तारीख को सूर्योदय से 6:20 सायं काल  तक है  ।  कोई बड़े त्यौहार इस सप्ताह में नहीं है ।


मेष राशि
यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है  ।  इस सप्ताह भाग्य आपकी पूरी मदद करेगा  ।  धन की प्राप्ति की अच्छी उम्मीद है  ।  कुछ शारीरिक कष्ट आपको हो सकते हैं  ।  इसके प्रति आपको थोड़ा सावधान रहना चाहिए  ।  चर्म रोग संबंधी कोई बीमारी भी आपको हो सकती है  ।  इस सप्ताह कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल भी सकती है  ।  भाई बहनों के साथ आपका संबंध थोड़ा खराब होगा  ।  सुख में कमी आएगी  ।  जनता में आपके प्रसिद्धि में कमी आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 जनवरी तथा 7 जनवरी के दोपहर तक का समय ठीक है  ।  इस समय में आपके अधिकांश कार्य सफल हो सकते हैं  ।  तीन-चार और 7 जनवरी के दोपहर के बाद का समय थोड़ा काम ठीक है  ।  इस समय आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


वृष राशि
इस सप्ताह आपके खर्चे में बढ़ोतरी होगी  ।  खर्च की बढ़ोतरी अप्रैल माह तक लगातार चलेंगी  ।  धन आने की गति  पुरानी  ही रहेगी  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है  ।  आपके सुख में कमी आएगी  ।  माता जी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  आपके जीवन साथी को कष्ट हो सकता है  ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  छोटे-मोटे एक्सीडेंट से आप बच जाएंगे  ।  आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए  एक और दो जनवरी  उत्तम है   । एक और 2 जनवरी को आपके समस्त कार्य हो जाएंगे  । 5, 6 और 7 जनवरी को आपको सावधान रहकर ही कोई  कार्य करना चाहिए । 7 जनवरी को दोपहर के बाद का समय भी किसी कार्य को करने के लिए ठीक-ठाक है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कुछ अच्छा और कुछ बुरा है ।  मिथुन राशि की जातकों के स्वयं का, उनके जीवनसाथी का और उनके माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  भाग्य इस सप्ताह आपका कई बार एकाएक साथ देगा  ।  धन आने की मात्रा बढ़ेगी ।   आपके जीवनसाथी के लिए सप्ताह काफी अच्छा रहेगा  ।  आपके शत्रु आपके लिए कष्टकारी हो सकते हैं  ।  आपको अपने संतान से किसी प्रकार का कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  भाई बहनों के साथ आपके संबंध ठीक रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए तीन और चार जनवरी किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  तीन और चार जनवरी को किए गए कार्य सिद्ध होंगे  ।  7 तारीख को दोपहर के बाद से आप शत्रुओं के विरुद्ध या किसी तरह की बीमारी के विरुद्ध जो भी कार्य करेंगे उसमें आप सफल होंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीबों के बीच में चावल का दान दें  । शुक्रवार को यह कार्य मंदिर में जाकर ही करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों का , उनके जीवनसाथी का और उनके माता-पिता का सभी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  कार्यालय में उनकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।  भाग्य से इनको मदद नहीं मिलेगी  ।  परंतु परिश्रम से आप हर कार्य कर सकते हैं  ।  इनको अपने संतान से सहयोग बहुत कम प्राप्त हो पाएगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध थोड़े तनावपूर्ण हो सकते हैं  ।   अगर आप परिश्रम करें तो आप  अपने शत्रुओं को समाप्त भी कर सकते हैं  ।  शत्रुओं को समाप्त करने के लिए इतना अच्छा अवसर सालों बाद मिलता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 5-6 और 7 जनवरी के दोपहर तक का समय उत्तम है  ।  5 , 6 और 7 जनवरी को किए जाने वाले अधिकांश कार्य सफल रहेंगे ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।  

सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी का भी साथ उत्तम रहेगा  ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  जनता में आपकी प्रसिद्ध में कमी आएगी  ।   आपकी प्रतिष्ठा में गिरावट होगी  ।  आपको अपनी संतान से उत्तम सहयोग मिलेगा  ।  अच्छे धन की प्राप्ति भी हो सकती है  ।  भाग्य आपका साथ थोड़ा कम देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक और दो जनवरी लाभदायक है  ।  7 जनवरी को आपको सुख संबंधी कोई सामग्री प्राप्त हो सकती है ।  या जनता में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है  ।   यह भी संभव है कि 7 जनवरी को आपको 
 माता जी का विशेष रूप से प्यार मिले  ।  माता जी की तबीयत अगर खराब होगी तो वह ठीक होने लगेगी  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष इसका प्रतिदिन पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपको जनता में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी ।  आप सुख संबंधी कोई सामग्री खरीद सकेंगे  ।  भाई बहनों से संबंध तनावपूर्ण रहेगा  ।  आपके शत्रु शांत रहेंगे  ।  बच्चों से आपका संबंध सामान्य रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।   धन प्राप्ति में कमी हो सकती है  ।  आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है  ।  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाग्य से आपको मामूली मदद मिलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए तीन और चार जनवरी फलदायक है  ।  तीन और चार जनवरी को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आप सफल रहेंगे  ।  7 जनवरी को आपका अपने भाइयों बहनों के साथ कुछ ज्यादा तनाव हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्र का दान दें  ।  इस सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है  ।  

तुला राशि
इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों के साथ स्नेहा बढ़ेगा  ।  धन आने के संयोग भी बनेंगे  ।  भाग्य आपका मामूली साथ देगा  ।  आपका अपने संतान से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान की उन्नति भी हो सकती है  ।  आपके शत्रु शांत रहेंगे परंतु समाप्त नहीं हो पाएंगे  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी   । आपके माता-पिता जी का ,आपके जीवनसाथी  का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । आपको पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 5 ,6 और 7 तारीख की दोपहर तक का समय उत्तम है  ।  इन तारीखों में आपके कई कार्य संपन्न हो जाएंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप तीन-चार तारीख को पूरी योजना बनाकर पूरी सावधानी के साथ कोई कार्य करें ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का कम से कम तीन बार पाठ करें  ।  मंगलवार को व्रत रखकर हनुमान जी के मंदिर में जाएं और वहां पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है  ।  इस धन को प्राप्त करने के लिए आपको परिश्रम करना चाहिए  ।   धन प्राप्त करने की का जब भी योग बने आपको उस समय का तत्काल फायदा उठाना चाहिए  ।  जनता में आपके प्रसिद्ध और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । आपको अपनी संतान से कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में दिक्कत आ सकती है  ।  अगर आप कर्मचारी अधिकारी हैं तो कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।   आपका स्वास्थ्य भी थोड़ा खराब हो सकता है  ।  जिन जातकों का अभी तक विवाह नहीं हुआ है उनके विवाह के प्रस्ताव भी आएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक और दो जनवरी कार्यों को करने के लिए उपयुक्त दिन हैं  ।  5 ,6 और 7 तारीख को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  कोई भी कार्य करने के पहले उस कार्य के बारे में पूरी तरह से समझ लेना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप हनुमान चालीसा का  प्रतिदिन तीन बार पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा  ।  पुत्र आपकी पूरी तरह से मदद करेगा  ।  छोटे-मोटे दुर्घटना का योग है  ।  दुर्घटना से बचाव के समस्त नियमों का पालन करें  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी  ।  कचहरी के कार्यों में असफलता मिलने का योग है  ।  कृपया संभाल कर कार्य करें  ।   इस सप्ताह आपके लिए तीन और चार जनवरी उत्तम है  ।  तीन और चार जनवरी को आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  7 जनवरी को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________
मकर राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिलने का अच्छा योग है ।  आप इस सप्ताह लंबी यात्रा कर सकते हैं ।  भाग्य आपका सामान्य रहेगा  ।  धन आने का योग है परंतु यह धन तत्काल खर्च भी हो जाएगा ।  आपके खर्चों में वृद्धि भी होगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध अत्यंत खराब हो सकते हैं  ।  अतः कृपया संबंधों को खराब करने से बचें । इस सप्ताह आपके लिए 5-6 और 7 तारीख की दोपहर तक का समय उत्तम है  ।  एक और दो जनवरी को आपको संभाल कर रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रुद्राष्टक का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।  

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको इस सप्ताह संभाल कर कार्य करना चाहिए  ।   किसी व्यर्थ के बाद विवाद में नहीं फंसना चाहिए  ।  अपनी वाणी पर आपको अधिकतम कंट्रोल करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध बहुत अच्छे रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक और 2 जनवरी उत्तम है  ।   तीन और चार जनवरी को आपको सावधानी पूर्वक रहना चाहिए ।  7 जनवरी को आपके किसी कार्यालयीन कार्य में प्रगति हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  शिव पंचाक्षरी मंत्र का  प्रतिदिन  जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।  

मीन राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है ।कचहरी के कार्यों में प्रगति हो सकती है ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपके लिए यह सप्ताह अति उत्तम है  ।  भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।  आपका या आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब रहेगा  ।  पिताजी और माताजी दोनों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए तीन और चार जनवरी कार्यों को करने के लिए श्रेष्ठ हैं  ‌  सप्ताह के बाकी दिन आपको कोई भी कार्य संभाल कर करना चाहिए  ।  7 तारीख को दोपहर के बाद से आपको भाग्य के कारण कुछ अच्छा प्राप्त हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

Archive