www.richhariyagroup.com

हर घर तिरंगा अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार में मीडिया की महत्ती भूमिका: कलेक्टर ★ सागर जिले के 5 लाख से अधिक घरों पर फहराया जायेगा तिरंगा

हर घर तिरंगा अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार में मीडिया की महत्ती भूमिका: कलेक्टर 

★ सागर जिले के 5 लाख से अधिक घरों पर फहराया जायेगा तिरंगा

★ मीडिया कर्मियों को तिरंगा ध्वज फहराने के लिए ध्वज संहिता का पंपलेट भी प्रदान किये


सागर ,10 अगस्त 2022। हर घर तिरंगा अभियान के सफल व सुव्यवस्थित क्रियान्वयन हेतु आज कलेक्ट्रेट के सभागार कक्ष में  इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया गया।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि जिले में हर घर तिरंगा अभियान के निहित बिन्दुओं व उद्धेश्यों से जन-जन अवगत हो इसके लिए हर स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार के प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि जिले में 5 लाख 87 हजार से अधिक घरों एवं कार्यालयों पर तिरंगा ध्वज लहराया जायेगा। उन्होंने कहा कि ध्वज संहिता के अंतर्गत समस्त शासकीय कार्यालयों में पूर्व नियमानुसार ध्वज फहराया जाएगा। 


निजी प्रतिष्ठानों, घरों पर भी ध्वज संहिता के अनुसार पूरे सम्मान के साथ ध्वज को फहराया जाएगा। जिले में लगभग 8 हजार शासकीय कार्यालय भवन है, जहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा।

  ★पत्रकार विनोद आर्य को भेंट किया     राष्ट्रीय ध्वज


कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के प्रतिनिधियों से हर घर तिरंगा अभियान में सहयोग का आव्हान करते हुए कहा कि, मीडिया बंधुओं के माध्यम से सुगमता से हर घर तक संदेश पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि  हर घर तिरंगा अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार में मीडिया की महती भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता।
कलेक्टर श्री आर्य ने हर घर तिरंगा अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में मीडिया बंधुओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। उन्होंने आम नागरिकों को हर घर तिरंगा अभियान से जोड़ने हेतु सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत  जिले के प्रत्येक घर में तिरंगा फहराया जा सके, इसके प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। 


हर घर तिरंगा लहराए इसके लिए बड़े स्तर पर  आमजनों को तिंरगा उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के क्रियान्वयन हेतु जन -जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जिले में नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों में हर घर तिरंगा अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

मीडिया कर्मियों को भेंट किया  राष्ट्रीय ध्वज


कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों को राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया। उन्होंने अपील की कि सभी मीडिया बंधु तिरंगे को अपने घरों पर एवं अपने- अपने प्रतिष्ठानों पर पूरे सम्मान के साथ फहराएं।
 उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मी अपने - अपने अखबारों, इलेक्ट्रॉनिक चैनल एवं सोशल मीडिया में तिरंगा ध्वज फहराने के लिए आह्वान करें। उन्होंने मीडिया कर्मियों को तिरंगा ध्वज फहराने के लिए ध्वज संहिता का पंपलेट भी प्रदान किया।
Share:

सांसद, महापौर के नेतृत्व में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा★ अपने घर पर तिरंगा फहराकर हम देश के स्वाभिमान को महसूस करेंगे महापौर

सांसद, महापौर के नेतृत्व में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा
★ अपने घर पर तिरंगा फहराकर हम देश के स्वाभिमान को महसूस करेंगे महापौर  


सागर।  आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् ‘‘ हर घर तिरंगा ’’ अभियान के तहत् सांसद  राजबहादुरसिंह एवं महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी के नेतृत्व में विशाल जागरूकता रैली निकालकर नागरिकों से अपने घरो, दुकानों, प्रतिष्ठानों एवं भवनों पर 11 से 17 अगस्त तक तिरंगा झंडा लगाने की अपील की गई।इस जन जागरूकता रैली में महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी, निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला सहित समस्त पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण और नागरिकगण उपस्थित थे।



रैली में.सांसद  राजबहादुरसिंह, निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुुशील तिवारी एवं निगम के सभी पार्षद और नागरिकगण हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाते हुये चल रहे थे। रैली तीनबत्ती स्थित डॉ.गौर जी की प्रतिमा को नमन कर प्रारंभ हुई जो कटरा मस्जिद, राधा तिराहा होते हुये भगवानगंज तिराहा स्थित, अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर समाप्त हुई।
रैली के समापन अवसर पर महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि हम अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराकर अपने देश के स्वाभिमान को महसूस करेंगे, इसीलिए नागरिकगणों से निवेदन है कि हर घर पर तिरंगा झंडा फहरायें। उन्होंने बताया कि नगर पालिक निगम सागर द्वारा वार्डो में तिरंगा झंडें का वितरण कराया जा रहा है। उन्होंने सागर के नागरिकों से विशेष निवेदन किया कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज का सदैव सम्मान करें एवं भारतीय झंडा संहिता 2002 के वर्तमान स्वरूप में निहित प्रावधानों के अनुसार हमारे राष्ट्रीय ध्वज को अपने घरों में सम्मानपूर्वक स्थान दें।


इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री प्रभुदयाल पटैल, पूर्व मंत्री  नारायणप्रसाद कबीरपंथी,  नवीन भट्ट, श्रीमति संध्या भार्गव, श्री विक्रम सोनी, रीतेश मिश्रा, मनीष चौबे, वरिष्ठ पार्षद श्री विनोद तिवारी, श्री जिनेश साहू, श्री नरेश यादव ,पार्षद श्री शिवशंकर यादव, श्री रीतेश तिवारी, श्री हेमंत यादव, श्री रूपेश यादव, श्रीमति संगीता शैलेष जैन, श्री अनूप उर्मिल, श्री शैलेन्द्र ठाकुर, अब्दुल नईमखान, श्रीमति किसवर बी, श्रीमति सविता जिनेश साहू, श्रीमति अनीता रामू ठेकेदार, देवेन्द्र अहिरवार, श्रीमति सोना कनई पटैल,


 श्रीमति गीता संजय दुबे, श्रीमति रोमा कैलाश हसानी, श्रीमति रानी अहिरवार, श्रीमति रश्मि नरेश धानक, श्रीमति रेखा नरेश यादव, सुश्री मेघा दुबे, श्रीमति सुमन रामराकेश साहू, श्रीमति रानी घोषी बजाज, श्रीमति पूजा राधेश्याम सोनी, श्री सूरज घोषी, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्री अशोक साहू चकिया, 



श्री प्रहलाद पटैल, सुश्री याकृति जड़िया, श्री धर्मेन्द खटीक गुड्डा, श्रीमति रूबी कृष्णकुमार पटैल, श्रीमति डॉली जयकुमार सोनी, श्रीमति आशारानी नंदन जैन, श्रीमति आयुषी अमन चौरसिया, श्री भरत कुमार अहिरवार, श्री नीरज कोरी गोलू, श्री मनोज कुमार चौरसिया, श्री राजकमार पटैल, श्रीमति सरिता विशाल खटीक सहित भाजपा कार्यकर्ता, नागरिकगण, निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Share:

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद-पदाधिकारी मंडल की बैठक संपन्न

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद-पदाधिकारी मंडल की बैठक संपन्न


नई दिल्ली। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद - पदाधिकारी मंडल की महत्वपूर्ण बैठक 7 अगस्त 2022 को  परिषद् भवन दिगंबर जैन मंदिर, कालका जी नई दिल्ली मे परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चक्रेश जैन  की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में परिषद् के राष्ट्रीय महामन्त्री अनिल पारसदास जैन ने परिषद के विभिन्न राज्यों की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। परिषद् शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में परिषद् के गौरवशाली सौ वर्ष के इतिहास को दृष्टगत रखते हुए एक स्मारिका के प्रकाशन का निर्णय लिया गया इसके लिए  एक कमेटी का गठन किया गया है।
वीर पत्रिका के संपादक के रूप में प्रो डॉ वीरसागर जैन व संपादक मंडल में अंकित जैन एवं डॉ ज्योति जैन को सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया। पर्युषण पर्व को भव्य रूप में आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में सर मध्यप्रदेश अध्यक्ष सुनील जैन, राष्ट्रीय युवा परिषद् अध्यक्ष प्रशांत जैन समेया, सागर, राज. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिल बंसल, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अशोक जैन गुरुग्राम,केंद्रीय महिला परिषद् की अध्यक्षा निर्मला जैन इंदौर, उपाध्यक्ष डी आर जैन, अशोक जैन गोयल, सी ए आदिष् जैन, सी ए विवेक जैन, स्वराज जैन,
पीयूष जैन, सुभाष चंद्र जैन,  एम एल जैन, अरविंद जैन, इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Share:

वारिश की फुहारो के बीच निकली कांग्रेस सेवादल की भारत जोड़ो पदयात्रा

वारिश की फुहारो के बीच निकली कांग्रेस सेवादल की भारत जोड़ो पदयात्रा


सागर। आजादी की 75 वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में शहर कांग्रेस सेवादल गांधी मंदिर,संत कबीर वार्ड से भारत जोड़ो पदयात्रा के दूसरे चरण का आगाज हुआ।
पदयात्रा रोहण मार्ग, इतवारा बाजार, कोतवाली तीनबत्ती होते हुये मस्जिद का चक्कर लगाकर दोबारा तीनबत्ती पर संपन्न हुई जहां यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ।


तेज बारिश ने भी पदयात्रा में व्यवधान डाला मगर सेवादल के देशप्रेम के भावना को डिगा नहीं पाया। आज की पदयात्रा की मुख्य अतिथि महापौर प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन,आयोजन सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे एवं पदयात्रा का पथ संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
पदयात्रा में म.प्र.कांग्रेस  के कार्यवाहक  अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी,पूर्व विधायक सुनील जैन,विजय साहू, सुरेंद्र सुहाने,अमित दुबे रामजी,मुकुल पुरोहित,राकेश राय,रामकुमार पचौरी, रमाकांत यादव, जितेन्द्र रोहण,महेश जाटव,बाबूसिंह यादव,प्रदीप गुप्ता,राजा सेन,चमन अंसारी,ताहिर खान,सुरेखा राय,निलोफर अंसारी,रिचा सिंह,भावना


रोहण,गोवर्धन रैकवार,शरद पुरोहित, हरिश्चंद्र सोनवार,भैय्यन पटेल,प्रीतम यादव, नितिन पचौरी,कल्लू पटेल,आनंद हैला, विनोद कोरी,लीलाधर सूर्यवंशी, महेंद्र दुबे, ओमप्रकाश पंडा,पकंज सिंघई,बृजेन्द्र नगरिया,बिल्ली रजक,मुरलीधर चौधरी, लल्ला यादव, रविन्द्र दुबे,योगराज कोरी, अनिल अहिरवार,पवन पटेल,सौरभ खटीक, चक्रेश,प्रकाश कोरी,नरेश वाल्मीकि,शैलेश अकेला,सोहेब कुरैशी,समीर खान, आदित्य, कलीम,शहजाद,  सलमान,  रूपेश,समर्थ दुबे,नीतेश यादव,पवन यादव,मनीष, अजय,अनुज, देवेंद्र वाल्मीकि,सोनू,प्रदीप दुबे,हिमांशु घोषी,तरूण कोरी,महेश,जगदीश अहिरवार,हेमराज रजक,सुनील  पावा, पवन,मोना अंसारी,मेहमूदा,रोशनी,नगीना खान,जुनेद,प्रशांत सोनी,मुन्ना,सागर साहू,प्रशांत सोनी,जगदीश साहू,प्रदीप जैन,मुकेश जैन, शिवनारायण सोनी,कोमल लड़िया,शकील शाह आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
Share:

BJYM ने बंडा में निकाली तिरंगा यात्रा बाइक रैली

BJYM ने बंडा में निकाली तिरंगा यात्रा बाइक रैली

सागर. । आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सागर द्वारा बंडा विधानसभा में तिरंगा यात्रा बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली में बंडा नगर पालिका के अध्यक्ष श्री वैभव राज कुकरेले जी एवं बंडा नगर मंडल के अध्यक्ष विवेक मिश्रा उपस्थित रहे।
तिरंगा यात्रा बाइक रैली में बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ भाजपा मंडल पदाधिकारी भी शामिल हुए। भारत माता के उद्घोष के साथ निकली इस बाइक रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने देश को एक सूत्र में बांधने के लिए तिरंगा यात्रा की शुरूआत की है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हो रहे घर-घर तिरंगा अभियान में सभी वर्ग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। कार्यक्रम का उद्देश्य शहीदों का सम्मान और लोगों में भारत राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करना है। मोर्चा कार्यकर्ता और पदाधिकारी हर घर तिरंगा कार्यक्रम में घर - घर जाकर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। 

Share:

श्रीमंत परिवार एवं रोटरी इन्टरनेशनल ने डायलिसिस मशीन दान की

श्रीमंत परिवार एवं रोटरी इन्टरनेशनल ने डायलिसिस मशीन दान की

सागर। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 3040 के पूर्व गर्वनर उद्योगपति एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष श्रीमंत सेठ नरेशचंद जैन की जयंती पर उनके पुत्र प्रिंस जैन, परिवारजन एवं रोटरी इन्टरनेशनल के सहयोग से भाग्योदय तीर्थ चिकित्सालय के लिए 3 डायलिसिस मशीन बेड एवं आई. सी.यू. मॉनीटर दान किये गये।
भाग्योदय तीर्थ के फार्मेसी कॉलेज के परिसर में हुये कार्यक्रम में आचार्य श्री
विद्यासागर जी, रोटरी के जनक पॉल हेरिस एवं नरेश जी के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन अतिथिगण, रोटरी मण्डलाध्यक्ष जिनेन्द्र जैन , पूर्व मण्डलाध्यक्ष नरेन्द्र जैन , पूर्व मण्डलाध्यक्ष गजेन्द्र नारांग, पूर्व मण्डलाध्यक्ष सनत गंगवाल आगामी
मण्डलाध्यक्ष रितु ग्रोवर जी, सुशील मलहोत्रा  एवं परिवार जनों ने मिलकर किया । इसके पश्चात् स्वागत के क्रम में सबसे पहले मण्डलाध्यक्ष रोटे, जिनेन्द्र का स्वागत वरिष्ठ रोटे. जी. एल. अग्रवाल ने किया। पूर्व मण्डलाध्यक्ष नरेन्द्र जैन का स्वागत रोटे. अशोक जैन वीर ने किया, पूर्व मण्डलाध्यक्ष गजेन्द्र नारांग का स्वागत, देवेश गर्ग ने किया, पूर्व मण्डलाध्यक्ष सनत गंगवाल जी कास्वागत अभिनव जैन ने किया। 


आगामी मण्डलाध्यक्ष रितु ग्रोवर का स्वागत रजनी गर्ग ने किया। इसके पश्चात् कार्यक्रम के शुरू में रोटरी के फोर वे टेस्ट का वाचन रोटे देवेश गर्ग ने किया। इसके पश्चात्रो टरी अध्यक्ष रोटे जी एस आर सिंह से स्वागत । अध्यक्ष रोटे. इंजी. एस. आर. सिंह ने स्वागत भाषण दिया। इसके पश्चात् रोटे. नरेश जी के जीवन पर उनके द्वारा किये गये सेवा के कार्यों पर एवं जीवन परिचय राम पाठक ने पढा। इसके पश्चात् प्रिंस जैन ने कहा कि उनके पिता नरेश जैन जी ने पूरा जीवन सेवा के कार्यों को समर्पित किया तथा आज उनका सपना पूरा हुआ उनका सपना था कि चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों को कार्य करना चाहिए। इसके बाद पूर्व मण्डलाध्यक्ष गजेन्द्र नारांग  ने कहा कि नरेश जी के साथ कार्य करके उन्होंने अपना जीवन धन्य किया गजेन्द्र नारंग  का इस प्रोजेक्ट में विशेष सहयोग रहा जिसके पश्चात् पूर्व मण्डलाध्यक्ष नरेन्द्र जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि नरेश जी विलक्षण प्रतिभा के धनी थे एवं समय पर कार्य करना उनके जीवन का मूल मंत्र था।


जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ,पूर्व सभापति एवं नरेश जी के छोटे भाई स्वदेश जैन गुड्डु भैया ने कहा कि नरेश जी केद्वारा बताये गये मार्ग पर चलना ही उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य है। उनके द्वारा अधूरे छोडे गये कार्यों को पूरा करना ही उनका प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने प्रिंस से कहा कि वोअपने पिता जी के सपनों को साकार करें एवं उसमें उनका जो भी सहयोग चाहिए वो तन-मन-धन से देने के लिए तैयार हैं। स्व. नरेश जी के छोटे भैया प्रकाश जैन ने कहा कि नरेश भैया एक ध्रुव तारे की तरह सदैव चमकते रहे एवं सूर्य की तरह रोशनी विशेरते रहे। उन्होंने अपना पूरा जीवन
शेर की तरह जिया। इसके पश्चात् रोटरी मण्डलाध्यक्ष ने कहा कि आज मैं जहाँ भी हूँ स्व. नरेश जी के सहयोग से हूँ उनका आशीर्वाद सदैव मेरे परिवार पर रहा है। उन्होंने अपना पूरा जीवन रोटरी के लिए समर्पित रहा है। इसके पश्चात् भग्योदय तीर्थ ट्रस्ट कमेटी के सदस्य पी.सी. नायक ने उनके परिवार को सम्मान पत्र सौंपा एवं रोटरी की भूरि भूरि प्रसंश की। इसके पश्चात् भाग्योदय तीर्थ हास्पिटल में वार्ड में जाकर डायलिसिस मशीन का लोकार्पण मण्डलाध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने भाग्योदय ट्रस्ट कमेटी के सदस्य सुगम कोठारी, पी. सी. नायक, रितुराज जैन, सौरभ बडकुल, रोटरी क्लब के सभी सदस्य शहर के गणमान्य नागरिकों के समक्ष किया। आज ही इस मशीन का सुचारू सचालन भी कराकर अनेकों मरीजों की डायलिसिस कर उनको लाभानवत कराया। 


आभार डॉ. अशोक जैन एवं मंच संचालन रोटे. अरूण सराफ ने किया। आज के इस कार्यक्रम में मण्डलाध्यक्ष जिनेन्द्र जैन पूर्व मण्डलाध्यक्ष नरेन्द्र जैन पूर्व मण्डलाध्यक्ष गजेन्दत्र नारंग, पूर्व मण्डलाध्यक्ष सनत गंगवाल, आगामी मण्डलाध्यक्ष रितु ग्रोवर, सुशील महलोत्रा, स्वदेश जैन, प्रकाश जैन, सुरेश जैन, नेवी जैन, प्रिंस, रूही, सिद्धथ, सुमन जैन, शैफाली जैन हैप्पी जेन विनीत ताले वाले, अभिनय जैन, ऋषभ समैया, एल. अगवाल, आरीष अग्रवाल, देवेश गर्ग, आशीष अग्रवाल, सुधीर पापुलर, नरेन्द्र पटेल विनीत गैस संजय पॅप,सतीश पाठक, दिनेश शिल्पी अधिवक्ता अधिवक्ता संघ से राजेश मिश्रा आदि रोटरी क्लब के सदस्य, भाग्योदय ट्रस्ट कमेटी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

अंडर 23 वर्षीय महिला -पुरुष कुश्ती में 19 खिलाड़ियों का चयन हुआ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे

अंडर 23 वर्षीय महिला -पुरुष कुश्ती में 19 खिलाड़ियों का चयन हुआ राज्य स्तरीय  प्रतियोगिता मे

सागर 9 जुलाई 2022 । सागर जिला कुश्ती संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में अंडर 23 वर्षीय पहलवानों ने अपना प्रदर्शन दिखाया ।जिसमें महिला पहलवानों ने अपने सभी वजन वर्गों में उपस्थिति दर्ज की और चयन हेतु आयोजित कुश्ती में अपने दावपेंच से प्रतिद्वन्दी को हरा कर सफलता प्राप्त की। इस दौरान खिलाड़ियों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत हाथ में तिरंगा झंडा थाम कर तिरंगा यात्रा भी निकाली। अतिथि के रूप में मुन्नी दाऊ उस्ताद , विशिष्ट अतिथि में पार्षद प्रतिनिधि अमन चौरसिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद विश्वकर्मा कुश्ती संघ सागर ने करते हुए कुशितयां शुरू कराई।  






जिसमें फ्रीस्टाइल पुरुष वर्ग में पहली कुश्ती की शुरुआत हुई। 57 किग्रा में विकास यादव,दत्ता अखाड़ा, 61किग्रा में श्रीराम सोनी शिवाजी अखाड़ा चकराघाट, 65 किग्रा में आदिल पहलवान दत्ता अखाड़ा, 70 किग्रा में दीपक यादव श्रीराम अखाड़ा कबूलापुल,74 किग्रा में नमन करोसिया श्रीराम अखाड़ा कबूलापुल, 79किग्रा में नरेश यादव दुर्गा अखाड़ा बीना, ग्रीकोरोमन स्टाइल कुश्ती में 55 किग्रा में गौरव सोनी, 72 किग्रा मे नीतेश यादव और पहलवान बेटियों में 50 किग्रा में दुर्गा राम, 53 किग्रा में मोहिनी लोधी, 55 किग्रा में सोम्या बड़ोनिया, 59 किग्रा में आराधना तिवारी,62 किग्रा में गायत्री जाटव,65 किग्रा में प्रियंका सकवायर, 68 किग्रा में निकिता योगी,72 किग्रा में विनीता पटैल, प्राची तिवारी महिला कुश्ती खिलाड़ी बालिका कुश्ती प्रशिक्षण केन्द्र MLB स्कूल सागर की विजयी रहीं।




 बेटियों में आशा पहलवान कन्या महाविद्यालय सागर और आराधना के बीच कांटे का मुकाबला देखने मिला, जिसमें आराधना ने कुश्ती मे विजय श्री हासिल की, कुश्ती में अन्य विकास खण्डों से महिला पहलवान नहीं पहुंचे, निर्णायक के रूप में पवन यादव, डब्बू पहलवान, धर्मवीर पहलवान, विष्णु यादव एवं जय श्री राठौर रही, सचिव मनीष यादव ने बताया ‌कि‌ यह जिला स्तरीय कुश्ती दल 11 गोरखपुर एक्सप्रेस से शाम को रवाना होगी। इस जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में रामेश्वर चौबे अध्यक्ष कार्यकारी कुश्ती संघ,पप्पू पंडा बीना कुश्ती संघ,हमीद पहलवान आदि उपस्थित रहे।





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम

 
Share:

लगातार तीसरी बार एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक बने नैतिक चौधरी


लगातार तीसरी बार एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक बने नैतिक चौधरी


सागर -  कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुनः विस्तार हुआ जिसमें लगातार तीसरी बार सागर के नैतिक चौधरी को राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया गौरतलब है कि नैतिक पिछले दो बार से राष्ट्रीय समन्वयक है इस बार शीर्ष नेतृत्व ने फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से यह जिम्मेदारी दी पूर्व में नैतिक छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय का प्रभार भी संभाल चुके हैं और संगठन में कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं इस नियुक्ति  होने पर नैतिक चौधरी आभार जताते हुए कहा शीर्ष नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी का महत्वपूर्ण निर्वाहन करूंगा साथ ही उन्होंने एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन आदित्य भगत आयुष शर्मा हर्ष बिसारिया मध्य प्रदेश प्रभारी नितेश गौर  और राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर जी का आभार माना उनकी इस नियुक्ति पर सागर मैं भी हर्ष का माहौल व्याप्त है उनको बधाई देने वालों में समस्त शहर कांग्रेस के पदाधिकारी एनएसयूआई युवा कांग्रेस सेवादल महिला कांग्रेस सभी ने बधाइयां दी
Share:

SAGAR: निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट नगर और बस स्टैण्ड का किया निरीक्षण कलेक्टर ने

SAGAR:  निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट नगर और बस स्टैण्ड का किया निरीक्षण कलेक्टर ने

सागर। 9 अगस्त 2022।अमावनी में बनाए जा रहे ट्रांसपोर्ट नगर से लगी पहाड़ी पर बड़े स्तर पर पौधरोपण कर इसे भी डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की पहाड़ी की तरह हरा-भरा बनाएं। यह पहाड़ी घने वृक्षों के विकसित होने पर एक जंगल का आकार लेगी। पर्यावरण संरक्षण के इस कार्य से यहां की सुंदरता बढ़ने के साथ-साथ ध्वनि जैसे विभिन्न प्रदूषणों को कम किया जा सकेगा। उक्त निर्देश कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने मंगलवार को दिए। वे नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री चंद्रशेखर शुक्ला और स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत के साथ ट्रांसपोर्ट नगर और भोपाल रोड पेरीफेरी बस स्टैंड का निरीक्षण कर रहे थे। 


उन्होंने अमावनी में बनाए जा रहे ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण कार्य का जायजा लिया। पूरी तरह सुरक्षित कैंपस के रूप में बनाए जा रहे इस ट्रांसपोर्ट नगर की बाउंड्रीवॉल का अधिकांश काम पूरा किया जा चुका है। यहां सड़क निर्माण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। इस सर्वसुविधायुक्त ट्रांसपोर्ट नगर से जल्दी ही ट्रांसपोर्टर्स को सुविधाएं मिलेंगी और बड़े वाहनों की आवाजाही से होने वाले यातायात दबाव एवं प्रदूषण से शहर को मुक्ति मिलेगी। कलेक्टर श्री आर्य ने यहां बिजली और पानी से संबंधित कार्य कराने के निर्देश दिए। 


यहां निर्माण स्थल के पास बसाहट है। उन्होंने निर्देश दिए कि बसाहट की ओर भी चेन फेंसिंग की जाए, जिससे ट्रांसपोर्ट नगर अलग रह सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पास की पहाड़ी एवं खाली पड़े स्थलों पर नीम, करंज, शीशम, पीपल, बरगद आदि पौधे लगाकर वृहद प्लांटेशन करें और इसे भी यूनिवर्सिटी पहाड़ी की तरह हरा-भरा बनाएं, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ सुंदरता भी बढ़ेगी। साथ ही ट्रकों एवं बड़े वाहनों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण जैसे अन्य प्रदूषणों को कम किया जा सकेगा। उन्होंने भोपाल रोड पेरीफेरी बस स्टैंड पर निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। अलग-अलग फेस में होने वाले इस बस स्टैंड के निर्माण में अभी टिकट काउंटर बिल्डिंग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। फाउंडेशन कार्य पूर्ण होने के बाद पिलर्स व छत निर्माण किया जा रहा है। मैकेनिक काम्पलेक्स का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। इसके लिए अतिक्रमण को शीघ्र हटाकर निर्माण कार्य तेज गति से करने के निर्देश दिए। उन्होंने ड्रेन निर्माण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान श्रीमति प्रतिभा शुक्ला सहायक वन संरक्षक सामाजिक वानिकी, स्मार्ट सिटी व पीएमसी के इंजीनियर्स और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

SAGAR : शराब के अवैध अहातों पर आबकारी टीम का छापा, 5 मसम्ला दर्ज


SAGAR : शराब के अवैध अहातों पर आबकारी टीम का छापा, 5 मसम्ला दर्ज

सागर, 9 अगस्त 2022.।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देषन में सहायक आबकारी आयुक्त, श्री सीपी सांवले की टीम ने जिले भर में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान छेड़ा है।
आफ श्रेणी मदिरा दुकानों के संलग्न परिसर में छापामारी कार्यवाही की गई तो अवैध शराब अहातों में अनेक ग्राहक शराब पीते हुए मिले। इन अनियमितताओं के विरूद्व विभाग द्वारा 5 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्व किये गये हैं, जिन्हें न्यायालय में पेष किया जायेगा।
उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री के.पी. गांधी, श्री आर.एस. बुन्देला श्री रामाश्रय चतुर्वेदी, श्री दीपक सिंह आबकारी उप निरीक्षक, आरक्षक रूपकिषोर मिश्रा, संगीता गुर्जर सहित आरक्षक श्री के.पी. नामदेव शामिल रहे। इसके पूर्व भी आफ श्रेणी मदिरा दुकानों के संलग्न परिसर में अप्रैल से जुलाई तक कुल 19 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्व किये गये थे । शराब अवैध अहातों में कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

आरटीआई कार्यकर्ता ने मांगी थी अहातों की जानकारी

आरटीआई कार्यकर्ता पंकज सिंघई ने पिछले दिनों एक आरटीआई  अहातों को  लेकर लगाई थी। जिसमे खुलासा हुआ था कि जिले में शराब दुकानों से अहाते नही चल रहै है। लेकिन ज्यादातर दुकान के पास बिना फीस भरे  अहाते संचालित हो रहे है। इनसे करोड़ो रूपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। मीडिया में चर्चा आने के बाद अब कार्यवाई हो रही है। 
Share:

Archive