बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : शराब के अवैध अहातों पर आबकारी टीम का छापा, 5 मसम्ला दर्ज


SAGAR : शराब के अवैध अहातों पर आबकारी टीम का छापा, 5 मसम्ला दर्ज

सागर, 9 अगस्त 2022.।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देषन में सहायक आबकारी आयुक्त, श्री सीपी सांवले की टीम ने जिले भर में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान छेड़ा है।
आफ श्रेणी मदिरा दुकानों के संलग्न परिसर में छापामारी कार्यवाही की गई तो अवैध शराब अहातों में अनेक ग्राहक शराब पीते हुए मिले। इन अनियमितताओं के विरूद्व विभाग द्वारा 5 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्व किये गये हैं, जिन्हें न्यायालय में पेष किया जायेगा।
उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री के.पी. गांधी, श्री आर.एस. बुन्देला श्री रामाश्रय चतुर्वेदी, श्री दीपक सिंह आबकारी उप निरीक्षक, आरक्षक रूपकिषोर मिश्रा, संगीता गुर्जर सहित आरक्षक श्री के.पी. नामदेव शामिल रहे। इसके पूर्व भी आफ श्रेणी मदिरा दुकानों के संलग्न परिसर में अप्रैल से जुलाई तक कुल 19 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्व किये गये थे । शराब अवैध अहातों में कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

आरटीआई कार्यकर्ता ने मांगी थी अहातों की जानकारी

आरटीआई कार्यकर्ता पंकज सिंघई ने पिछले दिनों एक आरटीआई  अहातों को  लेकर लगाई थी। जिसमे खुलासा हुआ था कि जिले में शराब दुकानों से अहाते नही चल रहै है। लेकिन ज्यादातर दुकान के पास बिना फीस भरे  अहाते संचालित हो रहे है। इनसे करोड़ो रूपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। मीडिया में चर्चा आने के बाद अब कार्यवाई हो रही है। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive