बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर जिले के भाजपा के 34 मंडलों के अध्यक्ष निर्वाचित हुए । जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद भदौरिया ने सूची जारी की।

सागर जिले के भाजपा के 34 मंडलों के अध्यक्ष निर्वाचित हुए । जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद भदौरिया ने सूची जारी की।
Share:

सागर के अभियोजन कार्यो को सराहा गृहमन्त्री ने,अभियोजन अधिकारियो ने मुलाकात की

सागर के अभियोजन कार्यो को सराहा गृहमन्त्री ने,अभियोजन अधिकारियो ने मुलाकात की
सागर । प्रदेश के गृहमंत्री  बाला बच्चन के सागर आगमन पर जिला अभियोजन सागर के अधिकारियों ने उप संचालक (अभियोजन) अनिल कटारे के नेतृत्व में मंत्रीजी को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मंत्री श्री बच्चन ने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। श्री कटारे ने इस अवसर पर मंत्रीजी का ध्यान न्यायालयों की तुलना में अभियोजन अधिकारियों की कम संख्या, बैठक व्यवस्था व अन्य आवश्यकताओं की ओर आकर्षित किया ।इस पर श्री बच्चन ने अभियोजन अधिकारियों के साथ अलग से बैठक कर अधिकारियों की समस्याओं को समझा व जरुरी आवश्यकताओं के बारें में शीघ्र ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया। 
      मुलाकात के दौरान मीडियाकर्मीयों द्वारा सागर अभियोजन के कार्यों की प्रदेशभर में तारीफ संबंधी प्रश्न पूछे जाने पर श्री बच्चन ने कहा कि उन्हें भी सागर अभियोजन के अच्छे कार्यों की जानकारी है और वे इस संदर्भ में सागर अभियोजन के वरिष्ठ अधिकारियों से अलग से चर्चा करेंगे।
          इस अवसर पर डीपीओ राजीव रुसीया, अतिरिक्त डीपीओ शिव संजय, अभियोजन पी आर ओ अमित कुमार जैन, अभियोजन मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा एवं जिले भर के अन्य अभियोजन अधिकारी उपस्थित थे।
Share:

पुलिस के पांच हजार आवास बनांने सरकार प्रतिबद्ध : गृहमन्त्री

पुलिस के पांच  हजार आवास  बनांने सरकार प्रतिबद्ध : गृहमन्त्री
सागर। सर्वहारा वर्ग का विकास करना ही सरकार का लक्ष्य है साथ ही पुलिस महकमे की समस्याओं का निराकरण करना सरकार का वचन है उक्त विचार मध्यप्रदेष पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम, भोपाल द्वारा 4 करोड़ 64 लाख की लागत से नवनिर्मित 40 आवास गृह थाना मकरोनिया परिसर का लोकार्पण समारोह में शनिवार को प्रदेष के गृह, जेल, तकनीकी षिक्षा, कौषल विकास एवं रोजगार, लोकसेवा प्रबंधन विभाग मंत्री बाला  बच्चन ने व्यक्त किए।  इस अवसर पर प्रदेष के राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत, प्रदेष के कुटीर ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग, मंत्री  हर्ष यादव श्रीमती सुषीला रोहित, श्रीमती रेखा चौधरी, बण्डा विधायक  तरवर सिंह लोधी, पूर्वमंत्री सुरेन्द्र चौधरी, मोनी केशरवानी,सुरेंद्र सुहाने कमिष्नर  आनंद कुमार शर्मा, आईजी  सतीष कुमार सक्सेना सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।  
       श्री बच्चन ने उप नगरीय क्षेत्र मकरोनिया थाना परिसर में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मध्यप्रदेष पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम, भोपाल द्वारा नवनिर्मित 8 एवं 32 आवास गृहों का लोकार्पण करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में पुलिस की जो भी समस्याएं होगी वह पूरी की जाएगी उन्हांेने महिला पुलिस कर्मियों के लिए यह आवास व्यवस्था मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले समय में 5 हजार आवास पुलिस विभाग के लिए बनाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की अथक मेहनत और प्रयास से आपका विष्वास प्राप्त किया है।
कार्यक्रम में  नवकरणीय ऊर्ज मंत्री  हर्ष यादव ने कहा कि जब हम सब सोते है तब हमारे पुलिस भाई और बहनें प्रहरी बनकर हमारी रक्षा करते है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने साप्ताहिक अवकाष देकर देष में नये अध्याय की शुरूआत की है।  
कार्यक्रम में प्रदेष के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि हमारे पुलिसकर्मी रात-दिन कार्य करते है और दीपावली, होली, ईद जैसे महत्वपूर्ण त्यौहारों पर भी अपने परिवार से दूर रहकर आपकी सुरक्षा में लगे रहते है। उन्होंने कहा कि अयोध्या जैसे मामले में हमारे सागर सहित प्रदेष की पुलिस एवं सभी वर्गाें के लांेगों ने जो शांति का परिचय दिया वह इतिहास के पन्नों पर अंकित होगा। आईजी श्री सतीष कुमार सक्सेना ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक  पीएल प्रजापति ने किया।
Share:

नेताओं /अफसरो के साथ फोटो खिंचवाकर अवैध शराब,जुआ रेत खनन में लगे माफियो के खिलाफ सख्ती से निपटे पुलिस:गृहमंत्री बाला बच्चन

नेताओं /अफसरो के साथ फोटो खिंचवाकर अवैध शराब,जुआ रेत खनन में लगे माफियो के खिलाफ सख्ती से निपटे पुलिस:गृहमंत्री बाला बच्चन
सागर सम्भाग की पुलिस और जेल विभाग की समीक्षा की गृहमंत्री ने
सागर ।प्रदेश के गृह व जेल मन्त्री बाला बच्चन ने आज दोनो महकमो की सागर सम्भाग की समीक्षा की ।गृह व जेल मंत्री  बाला बच्चन ने कहा है कि जेलों में सुरक्षा के लिए आवश्यक सभी जरूरतों को प्रदेश सरकार द्वारा पूरा किया जाएगा। बंदियों को मूलभूत सुविधाएं देने तथा उनके लिए कौशल विकास के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लगातार बेहतर ढंग से संचालन पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।
      जेल मंत्री श्री बच्चन पुलिस कंट्रोल रूम में सागर संभाग के जेल अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जेल अधीक्षक, उप जेल अधीक्षक आदि अधिकारी मौजूद थे।
जेलों की सुरक्षा इंतजाम बेहतर रखे
      जेल मंत्री श्री बच्चन ने कहा कि उन्हें जेलों में कार्यरत महिला कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया गया है। राज्य सरकार शीघ्र ही महिला कर्मियों की दिक्कतों को दूर कर समाधानकारी उपाय लागू करेगी। जेल मंत्री ने कहा जेलों में सुरक्षा इंतजामों को बेहतर रखा जाए। इसके लिए उन्होंने बाउंड्रीवाल, सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता, सीसी टीव्ही कैमरों के संबंध में जानकारी ली ।  जेल मंत्री ने कहा कि जेल में निरूद्ध बंदियों को विभिन्न ट्रेडों में व्यवहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा संचालित करने के निर्देश दिये गये हैं ।  कौशल विकास कार्यक्रम में बंदियों को किसी व्यवसाय में या उन्हें किसी जॉब में स्थापित कराने तक प्रयास किया जाय ।
जेल मंत्री ने बंदियों को प्रदाय किये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को बेहतर रखने के निर्देश दिये ।  उन्होंने कहा कि इसके लिये राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त वजट आबंटन में कमी नहीं होने दी जायेगी ।  सरकार भोजन व्यवस्था को बेहतर बनाने के अन्य उपायों पर विचार कर रही है ।  उन्होंने बंदियों के लिये चिकित्सालयों के संचालन, चिकित्सकों के पदों की पूर्ति, दवा की उपलब्धता तथा एम्बुलेंस की आवश्यकता की जानकारी ली ।  कहा कि आवश्यकतानुसार संभाग के लिए एम्बुलेंस प्रदान की जायेंगी ।  चिकित्सकों के रिक्त पदों की पद पूर्ति की जाएगी ।
 जुआ, सट्टा और अवैध शराब पर सख्ती से  निपटे,रेत के अवैध उत्खनन वाले माफियाओं पर पुलिस का डर और खौफ करें पैदा
        अच्छे, शांत मध्यप्रदेष के लिए जुआ, सट्टा और अवैध शराब पर सख्ती से करें कार्यवाही साथ ही रेत के अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं पर पुलिस का डर और खौफ इतना पैदा करें कि माफिया खदान की तरफ जाने का अपना मन भी न बना सकें उक्त निर्देष प्रदेष के गृह, जेल, तकनीकी षिक्षा, कौषल विकास एवं रोजगार, लोकसेवा प्रबंधन विभाग मंत्री  बाला बच्चन ने शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक में संभाग के समस्त पुलिस अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर आईजी  सतीष कुमार सक्सेना, दोनों रेंज के डीआईजी, जेएनपी के डीआईजी, एफएसएल के डायरेक्टर सहित संभाग के समस्त जिलों के पुलिस अधीक्षक और सहायक पुलिस अधीक्षक मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की दृढ़ इच्छा है कि प्रदेष में पदोन्नति का रास्ता सर्वदलीय बैठक में निकालकर पदोन्नति की जाएं और पदोन्नति होने पर पुलिस विभाग में बल की कमी की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि आजकल कई माफिया राजनेता, अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवा कर जुआ सट्टा, अवैध शराब बिक्री और अवैध रेत उत्खनन का कार्य कर रहे है। इन पर सख्ती से कार्यवाही करंे। पूरी सरकार आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि अपराधियों और माफियाओं पर पुलिस का डर और खौफ होना चाहिए जिससे वो गलत कार्य न कर सकें। उन्होंने हाईवे पर हो रही प्रतिदिन दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए जागरूकता के साथ-साथ सड़क सुरक्षा समिति बैठक में समिति के सदस्यों को गंभीरता से विचार कर जागरूकता फैलाने के लिए कार्य करने होंगे। प्रदेष में गौवंष मांस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु पुलिस के लिए अलग से कानून बनाने की प्रक्रिया केबिनेट में लाई जाएगी जिससे वो राजस्व अमले के साथ अपनी कार्यवाही भी कर सकें। उन्होंने सागर एसपी  अमित सांघी की निगरानी सुधा बदमाषों की माह को प्रथम सोमवार को थानों में उपस्थिति कराने की कार्यवाही की प्रषंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार का कार्य संभाग के सभी जिलों में किया जाए।
जेएनपीए के डीआईजी  जीजनार्दन ने अकादमी से संबंधित समस्याओं और विकास पर विस्तार से चर्चा की। एफएसएल के डायरेक्टर श्री हर्ष शर्मा ने डीएनए टेस्ट की जांच मामले की स्थिति एवं  प्रयोगषाला में हास्टल बनाने एवं भवन मरम्मत के साथ कर्मचारियों के लिए आवास हेतु प्रस्ताव रखे।

Share:

चैन पुलिंग और चलती ट्रेनमे सेल्फी को रोकने RPF ने चलाया जागरूकता अभियान

चैन पुलिंग  और चलती ट्रेनमे सेल्फी को रोकने RPF ने चलाया जागरूकता अभियान
सागर । ट्रेन में चेन पुलिंग रोकने और चलती ट्रेन में सेल्फी से होने वाले खतरों और नुकसान को लेकर रेलवे पुलिस फ़ोर्स RPF ने अभियान चला है। इसके तहत सागर जिले के बीना रेलवे जंक्शन पर यात्रियों को जागरूक किया गया ।
       एसीपी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बीना स्टेशन पर रैली निकालकर यात्रियों को एसीपी ना करने के लिए जागरूक  करते हुए बताया गया कि एसीपी होने से यात्री गाड़ियों की समय  बाध्यता प्रभावित होती है जिससे रेल  कर्मचारियों को अतिरिक्त काम करना पड़ता है जिससे रेल प्रशासन को राजस्व का नुकसान होता है तथा ट्रेन के लेट होने से ट्रेन में सफर कर रहे यात्री अपने गंतव्य पर देरी से पहुंचते हैं ।जिससे उनके महत्वपूर्ण एवं आवश्यक कार्य समय  नहीं हो पाते जिसका दुष्परिणाम यात्रियों को ही भोगना पड़ता है इसलिए सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वह यात्रा के दौरान अनावश्यक चैन ना खींचे किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 182 का उपयोग करें यदि आप अनाधिकृत चयन खींचते पकड़े जाते हैं तो आपको ₹500 का जुर्माना या 3 माह की कैद या दोनों हो सकते हैं  अनावश्यक चैन ना खींचे ट्रेन  की समय बदलता की गंभीरता को समझें  आप सभी से विनम्र निवेदन है की अपने सगे संबंधियों मित्रों साथियों परिजनों को समझाएं कि वह यात्रा प्रारंभ करने से पहले समय पर स्टेशन पहुंचे और सुख में तरीके से यात्रा करें तथा यात्रा के दौरान अनावश्यक चैन ना खींचे ।इससे  उस ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के  कार्य ही प्रभावित होते हैं अतः आप सभी से पुणे निवेदन है की यात्रा के दौरान अनावश्यक एसीपी ना करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर इसकी सूचना रेलवे कर्मचारी आरपीएफ जीआरपी को दें या हेल्पलाइन नंबर 182 पर कॉल कर सहायता मांगे
Share:

गृहमंत्री के सामने थानेदार को हटाने की मांग , तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए पहुचे कांग्रेसी

गृहमंत्री के सामने थानेदार को हटाने की मांग , तख्तियां लेकर  नारेबाजी करते हुए पहुचे कांग्रेसी

#इस मौके पर एक और नवकरणीय ऊर्जामंत्री हर्ष यादव भी थेमौजूद
#अनेक नेताओ ने की मुलाकात,दिए सुझाव

सागर । प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनने के बाद सागर जिलेमें थानेदार को हटाने  कांग्रेसी  खुलकर नज़र आते है । नई सरकार में यही देखने मिल रहा है । इसका एक नजारा गृह मंत्री बाला बच्चन तक के सामने देखने मिला । गृहमंत्री बाला बच्चन सागर सभाग की कानून ववयथा की समीक्षा करने सागर पहुचे थे।
 गृहमंत्री बाला बच्चन सर्किट हाउस  के परिसर में कांग्रेसजनों से मुलाकात कर रहे थे। उनके साथ प्रदेश के नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव भी थे।
      इसी दौरान युवक काँग्रेस अध्य्क्ष संजय यादव के नेतृत्व में कई कांग्रेसजन सागर के कोतवाली थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर वहां पहुचे। उनके  हाथों में थाना प्रभारी हटाओ के नारे लिखी तख्तियां भी था। इस दौरान थानेदार के खिलाफ नारेबाजी भी करते रहे। फिर एक ज्ञापन भी गृहमन्त्री को इस सम्बंध में दिया। इस प्रदर्शन को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं रही।
जिले की कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर मिले कांग्रेसी
गृहमन्त्रीऔर तकनीकी शिक्षा मन्त्री बाला बच्चन से मिलने आज भारी संख्या जिले से नेता और जनप्रतिनिधि पहुचे । लोगो ने कानून व्यवस्था के अलावा तकनीकी शिक्षा से जुड़ी समस्याओं के बारे में भी  चर्चा की ।
प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चोधरी ने बताया कि जिले में  पुलिस अकादमी और पुलिस व्यवस्था से जुड़े संस्थानों के विस्तार पर,आईटीआई,पालीटेक्निक कालेज,अभियोजन शाखा,गुप्त एजेंसियों पर बातचीत की । इसके साथ ही संघ और भाजपा के प्रसासन में हस्तक्षेप को लेकर भी चर्चाएं हुई है । पूर्व विधायक अरुणोदय चोबे ने अपने क्षेत्र खुरई के अलावा जिले के मामलों पर सुझाव दिए। कांग्रेसियों ने अपने ऊपर दर्ज राजनीतिक मामलों की वापसी की बात भी रखी। उधर बसपा नेताओ ने दो अप्रैल को दर्ज मामलों के वापसी का ज्ञापन दिया। रहली से पराजित विधानसभा प्रत्याशी कमलेश साहू ने अपने और परिजनों पर झूठे मामले दर्ज किए जाने बात कही। कई नेता शिकवा शिकायते भी करते दिखे।
ये नेता थे मौजूद
शहर अध्यक्ष रेखा चोधरी,श्याम सराफ, त्रिलोकी कटारे,मधु सिलाकारी,जितेंद्र चाक्ला ,पप्पू गुप्ता,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,सुरेंद्र सुहाने, पप्पू फुसकेले,रामकुमार  पचौरी,पंकज सिंघई,सुरेंद्र चोबे,कमलेश साहू,महेश तिवारी, संदीप सबलोक,राहुल खरे,महेश जाटव ,चक्रेश सिंघई आदि शामिल है।
Share:

व्यापम मामले और हनी ट्रेप के दोषियों को बख्शा नही जाएगा,सागर सभाग में अपराधों में गिरावट :गृहमन्त्री बाल बच्चन

व्यापम मामले और हनी ट्रेप के दोषियों को बख्शा नही जाएगा,सागर सभाग में अपराधों में गिरावट :गृहमन्त्री बाल बच्चन

#सागर में पुलिस अकादमी और अन्य संस्थानोको मजबूत बनाएंगे

सागर । प्रदेश के गृहमन्त्री और तकनीकी शिक्षा मंत्री बाला बच्चन ने कहा है कि व्यापम मामले और हनी ट्रेप कांड की जांच जारी है । इनके दोषियों को बख्शा नही जाएगा। इनको लेकर बैठककर जल्दी ही मीडिया को अवगत कराया जाएगा।
       गृहमन्त्री ने आज सागर झोन कीकानून व्यवस्था की समीक्षा के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि कमलनाथ सरकार ने प्रदेश में पुलिस का बजट बढाया है ।कानून व्यवस्था को लेकर  वचन पत्र में दिए कार्यो को पूरा कराया जा रहा है । सागर सम्भाग में अपराधों में गिरावट आई है । पूरे प्रदेश में झोन स्तर पर पुलिस और जेल विभाग की आठ बिन्दुओ पर समीक्षा की जा रही है । सागर संभाग में थानों ,चौकियों और आवास आदि अधोसरंचना के लिए 136 करोड़ रुपये का बजट मंजूर है । जिसके तहत कार्य कराए जा रहे है।उन्होंने सागर झोन की कानून व्यवस्था पर संतोष जताया।
    उन्होंने कहा कि  समीक्षा में कानून व्यवस्था की स्थिति,लंबित मामलों,महिला और अजा वर्ग के अपराधों, किसान आंदोलन के मामलों और अधोसरंचना आदि की समीक्षा की जा रही है । वही जेल विभाग में कैदियों का अनुपात,संसाधनों,सुरक्षा ,सुधारात्मक कार्यो और सुविधाओं आदि की समीक्ष हो रही है। उन्होंने कहा कि जहां भी कमी देखी जा रही है  वहा पर कसावट लाई जा रही है।पुलिस कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश के लिए विभाग प्रतिबद्ध है । प्रदेश में अच्छे कार्य करने वालो को  रोल मॉडल बनाया जा  रहा है । 70 थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाने के साथ ही महिला पुलिस बल   थानों में मुहैया कराया जा रहा है।
सागर पुलिस अकादमी/fsl को अधिक सक्षम बनाएंगे
गृहमंत्री बाला बच्चन ने सागर से पुलिस अकादमी और FSL लेब को स्थानांतरित करने के सवाल पर कहा कि सागर की हित में जो भी निर्णय होगा ।उसका ध्यान रखा जाएगा। अभी तक जो भी निर्णय हुए है । वह पुरानी भाजपा सरकार ने किए थे। सागर में  पुलिस अकादमी  और अन्य संस्थानों को अधिक मजबूत बनाया जाएगा। जो पहले हो गया अब नही होगा।
पत्रकारों की सुरक्षा पर कहा कि पत्रकार सरकार के अंग है । उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा। पत्रकार सुरक्षा कानून पर सरकार काम कर रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री गंभीर है।
Share:

तीन दिवसीय नाट्य उत्सव 18 नवम्बर से

तीन दिवसीय नाट्य उत्सव 18 नवम्बर से
सागर ।तीन दिवसीय नाट्य उत्सव का आयोजन रोहन मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी और दिव्य रंग एकता वेलफेयर फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में किया जा रहा है ।
      इसके आयोजक नगरीय प्रशासन से सेवानिवृत्त ईई  एमएल तिवारी, मुंबई में डायरेक्टर संतोष तिवारी मुंबई से आईं अभिनेत्री और सिंगर सोहनी नियोगी ने आज मीडिया को बताया किउत्सव की तैयारी दिव्य रंग एकता के कलाकारों द्वारा 1 महीने से की जा रही है। इस नाट्य उत्सव में 18 तारीख को 1 घण्टे की भजन संध्या एवं बुड्डा सठिया गया है जो कि अनुभूति थिएटर ग्रुप मुंबई द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। 19 तारीख को दिव्य रंग एकता वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा नाटक नहा ले रे भाई की प्रस्तुति होगी। 20 तारीख को नव नृत्य नाट्य संस्था द्वारा नाटक परसाई उवाच का मंचन किया जाएगा।
       ये तीन दिवसीय नाट्य उत्सव रोहन तिवारी की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। दिव्य रंग एकता वेलफेयर फाउंडेशन एवं रोहन मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के सभी सदस्यों ने सागर के अभी दर्शकों से अपील की है कि इस 3 दिवसीय नाट्य उत्सव में पधार कर तीनों नाटकों का आनंद अवश्य लीजिये।इस नाट्य उत्सव में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क होगा।
Share:

Archive