बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

कमलनाथ सरकार के खिलाफ भाजपा काशंखनाद,पूर्व सीएम शिवराज ने मंच जलाए बिजली बिल,ट्रैक्टरों पर बैठकर पहुचे गिरफ्तारी देने,मंत्रियो का होगा घेराव

कमलनाथ सरकार के खिलाफ भाजपा का शंखनाद,पूर्व सीएम शिवराज ने मंच जलाए बिजली बिल,ट्रैक्टरों पर बैठकर पहुचे  गिरफ्तारी देने,मंत्रियो का होगा घेराव
सागर ।प्रदेशमे यूरिया संकट और बिजली के  बिलो और अन्य समस्याओं को लेकर  एमपी में सियासत शुरू हो चुकी है । पूर्व सीएम शिवराज सिंह ,नेताप्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित अनेक नेताओं ने गिरफ्तारी दी। आज प्रदेश में यूरिया संकट,बिजली बिल सहित अनेक मुद्दों  और विधायक  प्रदीप लारिया पर दर्ज मामले के विरोध में भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में हजारों किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर  गिरफ्तारियां दी। इस मौके पर कमलनाथ सरकार  के एक साल की असफलताओं को लेकर सागर से संघर्ष का शंखनाद शुरू किया। मंच से बिजली के बिल जलाए गए।
गरीबो की बिजली कटी तो भाजपाई जोड़ेंगे

पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि  इस सरकार में अन्याय की अति हो गई। चारों तरफ त्राही त्राही मची है। संबल योजना बंद, डिलेवरी का पैसा बंद, छात्र-छात्राओं को लेपटाप बंद, स्मार्ट मोबाईल बंद, साईकिल वितरण बंद, तीर्थ दर्शन यात्रा बंद यहां तक की बहनो ंको दिया जाने वाला डिलेवरी का पैसा भी बंद, इस निकम्बी सरकार में हो गया है। बिजली बिल हाफ होने थे नही हुए। यदि गरीबो की बिजली कटि तो भाजपा कार्यकर्ता  इनको जोड़ेंगे।
यूरिया के प्रबंधन में सरकार की लापरवाही
  उन्होनें यूरिया खाद्य वितरण की बात करते हुये कहा कि भाजपा सरकार में एक साल पहले योजना बना ली जाती थी और किसानों की बोनी के तीन माह पहले उन्हें यूरिया खाद्य वितरण कर दिया जाता था। आज प्रदेश भर में जगह-जगह खाद्य के लिए लाईने लगी है यहां तक की बहनों को भी लाईन में लगना पड़ रहा है। कमलनाथ की ऐसी निकममी सरकार को एक मिनिटि भी सरकार में रहने का हक नहीं है।
सरकार प्रबंधन नही कर पाई।
भाजपाईयो पर मामले दर्ज हुए तो सड़को पर उतरेंगे
 उन्होनें कहा कि हमारे विधायकों पर मामले दर्ज कराकर उन्हें अयोग्य घोषित करने की काग्रेंस सरकार की योजना है। उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देेगें और सड़को पर संघर्ष करेगें। उन्होने सख्त लहजे में कहा कि कमलनाथ हमें डराने का काम छोड़ दे। हम इमरजेंशी के दौरान इंदिरा गांधी ने नही डरे कमलनाथ किस खेत की मूली है।  यदि कार्यकर्ताओं को झूठा फंसाया तो पार्टी सड़को पर उतरेगी।
मंत्रियो का होगा घेराव
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि यदि प्रदेश का किसान परेशान हुआ जनता की समस्याएं नही सुलझी तो हम मंत्रियों का सड़कों पर से निकलना बंद कर देगें।जगह जगह इनका घेराव किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष का नारा दुखी किसान रहेगा तो तूफान रहेगा....
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने नारे लगवाए की  जब तक दुखी किसान रहेगा, धरती पर तूफान रहेगा। कहा कि किसानों के हित में बात करने वाले हमारी पार्टी के विधायक प्रदीप लारिया पर काग्रेंस के इशारे पर मामला दर्ज किया गया है। आज हम प्रदर्शन कर गिरफ्तारी देने जा रहे है हम भी देखने आये है कि जेलो में कितनी जगह है और कितनी उंची जेले है। उन्होनें सरकार को ललकारते हुये कहा कि इस सरकार ने एक साल में ट्रांसफरों के आलावा कोई काम नहीं किया। न ही अपने घोषणा पत्र की एक भी घोषणा पूरी की है।
भाजपा किसानों के साथ: सांसद
सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि भाजपा पहले भी किसानों के साथ थी और आज भी किसानों के साथ खड़ी है आज बोनी का समय है और किसानों को खाद्य नहीं मिल पा रहा है। किसानों का साथ देने वाले भाजपा विधायक प्रदीप लारिया पर प्रकरण दर्ज किया गया। काग्रेंस के कू प्रबंधन के कारण आज हम आंदोलन करने को बाध्य है। 
भाजपा सरकार को याद करती है जनता:प्रदीप लारिया
विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि आज भी प्रदेश की जनता शिवराज सिंह जी को याद कर रही है। कागें्रस सरकार ने जो वचन पत्र तैयार किया था पहला वचन 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करने का था। आज कर्ज माफी तो दूर की बात किसानों को एक एक बोरी यूरिया के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। कर्ज माफी के चक्कर में किसान डिफाल्टर हो चले है। 
इन नेताओं ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शन में  पूर्व गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन,  महेश राय, महापौर अभय दरे, पूर्व विधायकगण  सुधा जैन, हरवंश सिंह,  भानू राणा,पारुल साहू,  नारायण कबीरपंथी, लता वानखेड़े ,प्रभुदयाल पटैल, मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला संतोष रोहित, राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, सुशील तिवारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष तृप्ति सिंह  जाहर सिंह, राजकुमार बरकोटी,  हरिराम सिंह अनुराग प्यासीं,सुधीर यादव,व्रन्दावन अहिरवार, जगन्नाथ गुरैया,शैलेश केशरवानी,वीरेंद्र पटेल,संतोष रोहित, गौरव सिरोठिया, हरिओम केशरवानी, आदि शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर मिश्रा एवं आभार भाजपा नेता बलवंत सिंह ने किया।



Share:

अल्पमत को फर्जी तरीके से बहुमत में बदल रहे है विधानसभा अध्यक्ष :नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव,प्रह्लाद लोधी को मिली राहत

अल्पमत को फर्जी तरीके से  बहुमत में बदल रहे है विधानसभा अध्यक्ष :नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव,प्रह्लाद लोधी को मिली राहत
सागर। पन्ना जिले की पवई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधीके मामले में 
राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है।
सुप्रीम कोर्ट में जबलपुर हाईकोर्ट के फ़ैसले को सही ठहराया है ।हाईकोर्ट ने लोधी की सजा पर रोक लगाई है। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि   न्याय मिला है प्रह्लाद को । उन्होंने आरोप लगाया कि एमपी में विधानसभा अध्यक्ष अपने निर्णयों से एक अल्पमत की सरकार को फर्जी तरीके से बहुमत में बदलने का प्रयास कर रहे है। अध्य्क्ष के अधिकारों का दुरुपयोग कर रहे है।
उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि हॉइकोर्ट के फैसले को यथावत रखा है सुप्रीम कोर्ट ने। उनकी विधायक बहाल होनी चाहिए। 17 दिसम्बर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में उनको बुलाये।
कमलनाथ सरकार का षड्यंत्र नाकाम किया सुप्रीम कोर्ट ने :भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल
पवई विधायक प्रहलाद लोधी के मामले में  भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के षड्यंत्र को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने नाकाम कर दिए और उनकी एसएलपी खारिज कर दी। पहले हाई कोर्ट औऱ अब सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस सरकार के दोनों गालों पर तमाचा मारा है।अच्छा है कि  विधानसभा अध्यक्ष सदस्यता के मामले में पुनर्विचार कर विधि सम्मत निर्णय व प्रक्रिया अपनाएं। विधानसभा के सत्र में टकराव को टालें। संविधान की भावना की कद्र करते हुए प्रह्लाद लोधी को आगामी सत्र का न्यौता भेंजे।
Share:

भाजपा के जिला अध्यक्षो की पहली सूची जारी,32 अध्यक्षो की घोषणा

भाजपा के जिला अध्यक्षो की पहली सूची जारी,32 अध्यक्षो की घोषणा
Share:

डायल 100 से महिला हेल्प लाईन 1090 जुड़ी,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की बैठक

डायल 100 से महिला हेल्प लाईन 1090 जुड़ी,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की बैठक
भोपाल। कलेक्टर  तरुण पिथोड़े  के मुख्य आतिथ्य व डीआईजी इरशाद अली की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महिला सेफ्टी पर केंद्रित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की बैठक में बताया गया कि अब महिला हेल्प लाइन 1090 के पृथक से कार्य करते हुए भी उसे डायल 100 से जोड़ दिया गया है तथा अन्य सुरक्षतात्मक हेल्प लाइनों को भी डायल 100 से भी कनेक्ट किया गया है ताकि आपात समय मे एकीकृत बहुप्रचलित डायल 100 से त्वरित  सुरक्षा सहायता दी जा सके।।इस अवसर पर महत्वपूर्ण एमपीईकॉप (MPeCOP) एप्प्स की जानकारी देकर उसका डेमो भी किया गया।
       कार्याशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी भोपाल ब्रजेश त्रिपाठी द्वारा जिले में गिरते लिंगानुपात की जानकारी देते हुए उसके लिये समेकित प्रयास का अनुरोध किया। इस अवसर पर एसपी क्राईम  निश्छल झारिया  , एडिशनल एसपी दिनेश कौशल  सहित यूनिसेफ प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि व अन्य समबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Share:

वी वांट जस्टिस, दोषियों को फांसी दो , के नारे के साथ छात्राएं उतरी सड़क पर

वी वांट जस्टिस, दोषियों को फांसी दो , के नारे के साथ छात्राएं उतरी सड़क पर
सागर। हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ हुये शर्मनाक सामूहिक दुष्कर्म एवं जलाने के खिलाफ सारे देश भर में आक्रोश है।  घटना के खिलाफ गुरुवार को एनएसयूआई छात्र नेता जैद खान , अंकु चौरसिया, राहुल खरे,  छात्र नेत्री महिमा आनंद, सोनिया खान, रिचा बाल्मीकि के नेतृत्व में  गर्ल्स डिग्री कॉलेज की सैकड़ों छात्राएं सड़क पर उतर कर वी वांट जस्टिस ,दोषियों को फांसी दो के नारे के साथ पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट पहुची और कलेक्टर को दोषियों को फांसी देने की मांग एवं ऐसे अपराध करने वाले अपराधियों को मिलने वाली दया याचिका का लाभ खत्म करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।इस दौरान छात्राओं ने लाल स्कूल के पास अपराधियों का पुतला भी फूंका, सैकड़ों छात्राओं का हुजूम गर्ल्स डिग्री कॉलेज से प्रारंभ होकर बंगाली तिगड्डा, गोपालगंज होता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा, कलेक्ट्रेट पहुंचकर छात्राओं ने जमकर नारेबाजी कर दोषियों को फांसी देने की मांग की एवं रेप के अपराधियों को मिलने वाली दया याचिका को खत्म करने की मांग की ।
इसमे  जैद खान अंकु चौरसिया, राहुल खरे,  भाग्यश्री अहिरवार, गौहर खान, रीना अहिरवार, शाहीन खान, चक्रेश रोहित, नीलेश अहिरवार,  प्रकाश नामदेव, आकाश नामदेव,सजल खान, आमिर हुसैन, विशाल तोमर, दानिश खान, अनुज सेन, मोहसिन खान, आनंद अहिरवार,   दुष्यंत रैकवार,  सत्यम रोहित, महक ठाकुर, कविता अहिरवार  सपना दुबे, आकांक्षा पांडे, प्रगति शुक्ला, हर्षिता तिवारी, नंदनी ठाकुर, दीपिका दुबे, मनीषा अहिरवार, प्रीति प्रजापति, एवं आदि अनेक एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Share:

अंधे कत्ल का खुलाशा, मृतक की पत्नी थी बुरी नीयत इसलिए की हत्या

अंधे कत्ल का खुलाशा, मृतक की पत्नी पर थी बुरी नीयत इसलिए की हत्या
सागर।  पुलिस ने एक अंधे कत्ल का खुलाशा कर लिया है । सागर के आरटीओ वायपास पर एक नरकंकाल मिला था। इसमे हत्या की गई थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है । पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और asp राजेश व्यास ने मीडिया में जानकारी दी।
 02  दिसम्बर को पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी मिली कि आरटीओ बायपास रोड मोड के पास किसी की लाश और उक्त लाश सड़ जाने और बदबू आ रही हैं । मौके पर  पुलिस ने देखा कि पत्थरो के नीचे करीब 15-20 दिन पुराना एक पुरुष शव दबा देखा शव लगभग नर कंकाल हो चुका था।पहचान मृतक के कपडे स्वेटर शर्ट चप्पल व गले मे पहनी हुई ताबीजो से हुुुई। दीपक पिता खेमराज पटैल उम्र 32 साल निवासी तिली वार्ड थाना गोपालगंज सागर की होना पाये जाने पर मर्ग पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही की प्रथम दृष्टया अपराध क्र.235/19 धारा 302,201 IPC का पाये जाने से पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
इस दौरान मृतक के भाई भरत पटैल निवासी तिली वार्ड द्वारा बताया गया कि तिली वार्ड का ही रोहित चौरसिया दीपक की मौत के बाद बार-बार घर आकर दीपक के बारे मे पूछता था तथा फोन लगाता था।  सिविल लाइन पुलिस ने रोहित से पूछताछ की जिसने अपने मेमोरेण्डम पर मृतक की पत्नि पर बुरी नजर रखने पर मृतक दीपक पटैल द्वारा इसे गाली गलौच करना जेल भिजवाने की धमकी देना आदि पाया गया।
दोस्तो के साथ मिलकर बनाई योजना
रोहित ने  दीपक को रास्ते से हटा देने की योजना अपने मित्र हरीश पटैल,अनिल रजक के साथ मे बनाई और वारदात को अंजाम दिया। योजना के मुताबिक शराब पीने के बहाने सफेद रंग की मोटरसाइकिल क्र. MP15 MR 0952 से आरटीओ बायपास रोड ले जाकर शराब पिलाकर पत्थर से कुचालकर बाइक के एक्सीलेटर वायर से गला दबाकर दीपक पटैल  की हत्या कर शव को वही पत्थरो के नीचे दबा दिया और तीनो वारदात की जगह से गायब हो गए। मृतक का मोबाइल और एटीएम हरीश के पास होना बाइक अनिल के द्वारा ले जाना बताया है। पुलिस ने बताया कि आरोपीयो के विरुध्द अपराध प्रमाणित पाया गया है।जो आरोपी रोहित चौरसिया व हरीश पटैल को कल  को न्यायालय पेश किया जायेगा अनिल रजक अभी गिरफ्तार नही हुआ है। इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने मे पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देशन में जाँच पड़ताल तेजी से शुरू हुई साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक सागर आर.डी भारद्वाज के नेतृत्व में एफएसएल टीम के सहारे पुलिस थाना सिविल लाइन की थाना प्रभारी निरीक्षक रीता सिंह उनकी टीम उपनिरी. रामसिया चौधरी, सउनि बी एल पटैल एवं आर. नौबत, तूफान, विकास, तजीम, कार्तिकैय, प्रवीण,हरीश प्रदीप व अन्य थाना स्टाफ की प्रमुख भूमिका थी।


Share:

राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर दिया ज्ञापन

राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर दिया ज्ञापन
सागर।भारत देश में लगातार तेजी से बढ़ रही आपराधिक घटनाएं एवं दुष्कर्म की घटनाओं को देखते हुए राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच जिला सागर इकाई द्वारा राष्ट्रपति के नाम सागर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया  मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की कृपा करें अन्यथा राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच उग्र आंदोलन करेगा
राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच की प्रमुख 5 मांगे इस प्रकार है
1. पूरे भारत देश में लगातार आपराधिक एवं दुष्कर्म की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इन अपराधों में जो भी व्यक्ति दोषी जाए चाहे वह किसी भी धर्म,किसी भी जाति,किसी भी समुदाय का व्यक्ति हो बालिक हो या नाबालिक हो अगर दुष्कर्म में दोषी पाया जाता है तो दोषी व्यक्ति को तुरंत फांसी की सजा सुनाई जाए या फिर आजीवन कारावास की सजा सुनाई जाए.
2.भारत देश में स्थित सभी सरकारी स्कूलों में 8वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक पड़ रहे छात्र-छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जाए जिससे किसी भी आपातकाल की स्थिति में छात्र-छात्राएं स्वयं की रक्षा कर सकें.
3. सभी सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं  सीसीटीवी कैमरे लगाने से स्कूल में चल रही गतिविधियों पर जिला प्रशासन की नजर रहेगी जिससे अपराध के प्रकरणों में काफी हद तक कमी आएगी.
4. भारत देश में स्थित सभी सरकारी कॉलेजों/स्कूलों में 1 महिला पुलिस 1 पुरुष पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए ऐसा करने से काफी हद तक आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगेगी.
5. सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल कॉलेजों  में जो भी थाना क्षेत्र लगता हो उस थाना क्षेत्र से थाना प्रभारी महीने में 1 दिन स्कूल कॉलेजों में जाकर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच जाकर देश की कानून व्यवस्था से अवगत कराएं जाए .
विरोध  प्रदर्शन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच सागर जिले के अध्यक्ष ज्योतिष सोनी जिला उपाध्यक्ष,सन्नी ताम्रकार, जिला मीडिया प्रभारी अभय द्विवेदी,आकाश कोष्टी, शुभम कुर्मी आकाश केसरवानी,शुभम परेटा,सौरभ अहिरवार,देवेंद्र मानसू कोष्टी आदि छात्र उपस्थित रहे
Share:

"यूरिया दो या फिर गिरफ्तार करो",पूर्व सीएम शिवराज सिंह 6 दिसंबर को सागर में

"यूरिया दो या फिर गिरफ्तार करो",पूर्व सीएम शिवराज सिंह 6 दिसंबर को सागर में 
सागर।" यूरिया दो या फिर गिरफ्तार करो" के नारे के साथ प्रदेश में  यूरिया संकट को  लेकर सियासत शुरू हो गई है । कल 6 नवम्बर को सागर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  इसी नारे के साथ धरना देंगे और गिरफ्तारी ।दो दिन पहले विधायक प्रदीप लारिया के खिलाफ किसान आंदोलन को लेकर दर्ज हुए मामले में वे साथ मे गिरफ्तारी देगे।नेता  प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और पूर्व गृहमन्त्री भूपेन्द्र सिंह सहित अनेक नेता शामिल होंगे।इसको लेकर प्रशासन सतर्क है। प्रशासन कानून व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक दण्डाधिकारियो की ड्यूटी भी लगाई है। 
पार्टी सूत्रों के मुताबिक किसानों की समस्याओं को लेकर  पूर्वमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में उपनगर मकरोनिया के रजाखेड़ी में कल दोपहर 12 बजे प्रदर्शन किया जाएगा और गिरफ्तारी देंगे ।इसमे नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ,पूर्व गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया,महेश राय  ,भाजपा जिलाध्यक्ष .प्रभुदयाल पटेल, जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती दिव्या अशोक सिंह , पूर्व सांसद  लक्ष्मी नारायण यादव  शिवराज सिंह लोधी , महापौर अभय दरे , पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर , श्रीमती सुधा जैन  नारायण प्रसाद कबीरपंथी , भानू राणा , धरमू राय , रतन सिंह सिलारपुर श्रीमती सुशीला सिरोठिया , श्रीमती डाँ.विनोद पंथी , जिलापंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति सिंह  ,  तैजी सिंह राजपूत ,  जाहर सिंह ,मोर्चा अध्यक्ष अर्पित पांडेय ,युवा मोर्चा किसान मोर्चा विजय पटेल जी, अनु.सूचि.जाति गंगाराम ठेकेदार , पिछडा वर्ग राकेश साहू  महिला मोर्चा प्रीति नायक अल्पसंख्यक मोर्चा अजमेरी राईन सहित जिले के सभी नगरपालिका नगर परिषद के अध्यक्ष पार्षद एवं सरपंच, गंण किसान नेता एवं किसान  शाामील होगे और गिरफ्तारी देंगे।
कानून व्यवस्था हेतु दण्डाधिकारी नियुक्त
पूर्व मुख्यमंत्री म.प्र. शासन  षिवराज सिंह चौहान एवं नेता प्रतिप गोपाल भार्गव तथा अन्य
नेताओं की मौजूदगी में धरना उपरांत थाना पदमाकर मकरोनिया जिला सागर में अपनी गिरफ्तारी देंगे। इस संबंध में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु नगर दण्डाधिकारी सागर द्वारा कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें  नरेन्द्र बाबू यादव, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं  कुलदीप सिंह, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, सागर की धरना स्थल रजाखेड़ी हाट बाजार से पदमाकर थाना में गिरफ्तारी देने तक ड्यूटी लगाई गई है।
नाकामियों को छिपाने किसानों  को गुमराह कर रहे हैं भाजपा के नेता
 कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने एक बयान में कहा कि मोदी सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को दी जाने वाली यूरिया में भारी कटौती किए जाने के बावजूद कांग्रेस की कमलनाथ सरकार प्रदेश के किसानों को यूरिया और खाद की कमी किसी भी हालत में नहीं आने देगी।परंतु 15 साल तक सरकार में रही भाजपा और इसके पदाधिकारी किसानों की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर भाजपा शासित मोदी सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए अन्नदाता किसानों को गुमराह कर रहे हैं। भाजपा नेताओं को चाहिए कि वे संवैधानिक व्यवस्थाओं को भंग कर अन्नदाता किसानों को गुमराह करने के बजाय केंद्र की मोदी सरकार के सामने धरना प्रदर्शन कर अपनी गिरफ्तारी दे। मुख्यमंत्र ने प्रदेश में यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
Share:

NDRF: पुलिस कर्मियों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण,एसवीएन विवि में भूकम्प सेफ्टी का कराया अभ्यास

NDRF: पुलिस कर्मियों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण,एसवीएन विवि में भूकम्प सेफ्टी का कराया अभ्यास
सागर । पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देश पर पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में एनडीआरएफ की 11 वीं वाहिनी की टीम द्वारा जिले के पुलिस कर्मियों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न प्रकार की आपदाओं व दुर्घटनाओं में पुलिसकर्मियों के अहम योगदान एवं भूमिका के बारे में जानकारी दी।एडिशनल एसपी  विक्रम सिंह ने बताया कि रोड एक्सीडेंट्स जैसी दुर्घटनाओं में  स्थानीय पुलिस की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है, क्योंकि रोड एक्सीडेंट की घटनाओं में  घटनास्थल पर सबसे पहले स्थानीय पुलिस द्वारा ही राहत एवं बचाव कार्य के दौरान  घायलों को सुरक्षित निकाला व अस्पताल पहुंचाया जाता है।
एनडीआरफ टीम कमांडर इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि अन्य आपदाओं व दुर्घटनाओं की अपेक्षा रोड एक्सीडेंट की वजह से हर वर्ष सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं। लोगों की जान अत्यधिक रक्त स्त्राव होने की वजह से तथा घायल व्यक्ति को गलत तरीके से घटनास्थल से उठाने और अस्पताल ले जाने के कारण चली जाती है यदि घायल व्यक्ति को घटनास्थल पर ही उचित प्राथमिक उपचार द्वारा रक्त स्त्राव को कंट्रोल कर लिया जाए और घायल व्यक्ति को सही तरीके से अस्पताल तक पहुंचा दिया जाए तो 80 से 85 लोगों की जानें बच सकती हैं।  स्थानीय पुलिस ही फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका निभाती है।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारी, एसडीआरएफ अधिकारी, सहित तीन जवान शामिल रहे। टीम कमांडर इंस्पेक्टर संजीव कुमार,  उप निरीक्षक प्रेमलाल ,  सहायक उप निरीक्षक ठाकुर चंद , जीशान उल्लाह मुख्य आरक्षी उमेश कुमार, नीरज कुमार , आरक्षी प्रमोद कुमार मीणा,  जितेंद्र , पवन , सोमबीर,  विकास शामिल रहे।
 एसव्हीएन विश्वविद्यालय मेंभूकंप सेफ्टी का कराया मूक अभ्यास
सागर । एनडीआरएफ टीम द्वारा  एसव्हीएन विष्वविद्यालय के आपदा प्रबंधन के छात्रों को भूकंप सेफ्टी का मूक अभ्यास कराया गया। 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ टीम ने इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की आपदा प्रबंधन समिति तथा सेफ्टी टीमों के साथ समन्वय बैठक में विश्वविद्यालय के आपदा प्रबंधन योजना के ऊपर चर्चा गई। इस अवसर पर एसव्हीएन विश्वविद्यालय सागर के निदेशक, एनडीआरएफ टीम के कमांडर इंस्पेक्टर संजीव कुमार, उप निरीक्षक प्रेमलाल,  सहायक उप निरीक्षक ठाकुर चंद, जीशान उल्लाह मुख्य आरक्षी उमेश कुमार, नीरज कुमार, आरक्षी प्रमोद कुमार मीणा,  जितेंद्र, पवन, सोमबीर,  विकास मौजूद थे।
 एनडीआरएफ के टीम कमांडर इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने भारत में आपदा प्रबंधन प्रणाली, एनडीआरएफ की कार्यशैली के बारे में व्याख्यान दिया और तत्पश्चात एनडीआरफ टीम द्वारा प्रत्यक्ष प्रदर्शनों के माध्यम से विभिन्न प्रकार की आपदाओं में बरती जाने वाली सावधानियां एवं बचाव के बारे में बताने के साथ साथ प्राथमिक उपचारों विशेषकर शारीरिक चोट, हृदयाघात, सर्पदंश इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया।  भूकंप की स्थिति में किस प्रकार डक,  कवर , होल्ड करते हुए, 60 तक गिनती करने के बाद अपने सिर को कवर करते हुए चिन्हित असेंबली एरिया में किस प्रकार क्रमवार क्लास वाइज-सेक्शन वाइज खड़ा होना है तथा किस प्रकार अध्यापक गणों द्वारा अपने अपने क्लास का  हेड काउंटिंग ड्रिल के माध्यम से गिनती करना है और अपने प्रिंसिपल महोदय को रिपोर्ट देना है, का अभ्यास कराया गया। इसके अंतर्गत भूकंप की स्थिति में यदि कोई विद्यार्थी ध्वस्त बिल्डिंग में फंस जाते हैं तो किस प्रकार विद्यालय की सर्च एंड रेस्क्यू टीम द्वारा फंसे हुए या घायल विद्यार्थियों को किस प्रकार रेस्क्यू करके मेडिकल बेस में लेकर के आना है तथा किस प्रकार विद्यालय की फर्स्ट एड टीम द्वारा घायल छात्रों का विद्यार्थियों का प्राथमिक उपचार करना है- के भी अभ्यास एनडीआरफ टीम द्वारा प्रत्यक्ष प्रदर्शनों के माध्यम से कराए गए।
Share:

पिछले साल से ज्यादा यूरिया बंटा सागर जिले में,कलेक्टर ने ली बैठक ,अफसर पहुचे वितरण केंद्रों पर,किया निरीक्षण


पिछले साल से ज्यादा यूरिया बंटा  सागर जिले में,कलेक्टर ने ली  बैठक ,अफसर पहुचे वितरण केंद्रों पर,किया निरीक्षण
 सागर । जिले में उर्वरक व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा समीक्षा की गई। बैठक में उपसंचालक कृषि, जिला विपणन अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। कृषकों को सुविधापूर्वक खाद उपलब्ध हो इसके लिए विपणन केन्द्रों का समय प्रातः 8 बजे से शाम 7 बजे तक करने के निर्देश दिये गये। जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आगामी आने वाली रैक 80ः20 के अनुपात में सहाकारिता एवं निजी क्षेत्र में वितरण सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल द्वारा कृषि विभाग एवं विपणन संघ के वरिष्ठ अधिकारियों से भी उर्वरक की उपलब्धता बढ़ाने एवं पी.ओ.एस. बढ़ाये जाने हेतु चर्चा की गई।
उपसंचालक कृषि द्वारा बताया गया कि जिले में विगत वर्ष नवम्बर माह तक लगभग 10,000 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण हुआ था, जबकि इस वर्ष अभी तक लगभग 16,000 मीट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है। यूरिया लगातार प्राप्त हो रहा है माह दिसम्बर में लगभग 4 रैक आना प्रस्तावित है ।कृषकों से अनुरोध है कि वे आवश्यकता से अधिक यूरिया न ले एवं धैर्य बनाये रखें। जिले में सभी कृषकों को यूरिया उनकी आवश्यकतानुसार प्रदाय कराया जावेगा।
उर्वरक विक्रेताओं के यहां निरीक्षण
 कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देशानुसार में बुधवार को जिला स्तरीय दल द्वारा गुण नियंत्रण अंतर्गत केसली विकासखंड में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें समिति प्रबंधक श्री सचेन्द्र जैन के यहां निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में पाया गया कि संबंधित समिति प्रबंधक द्वारा बमोरी की समिति बिना स्थान परिवर्तन किए उर्वरक विक्रय किया जा रहा था। जिसके सेंपलिंग बार निरीक्षण की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही विकासखंड के विक्रेताओं के यहां भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत सहायक संचालक, श्री अंबा मेढा अनुविभागीय कृषि अधिकारी रहली, श्री अनिल राय अनुविभागीय कृषि विकास अधिकारी सागर, श्री डीके श्रीवास्तव वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी केसली, श्री बीपी पटेल कृषि विकास अधिकारी केसली और श्री भूपेंद्र सिंह राजपूत तकनीकी सहायक मौजूद थे।
Share:

Archive