बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

पूर्व सीएम शिवराज सिंह को मीडिया का फोबिया, पार्टी में कद घटा। गोपाल भार्गव सन्यास लेने की स्थिति में:मन्त्री हर्ष यादव

पूर्व सीएम शिवराज सिंह को  मीडिया का फोबिया, पार्टी में कद घटा। गोपाल भार्गव  सन्यास लेने की स्थिति में:मन्त्री हर्ष यादव

सागर । पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा सागर में  प्रदर्शन के दौरान दिये बयानों के खिलाफ  कमलनाथ सरकार के मन्त्रीयो की बयानबाजी तेज हो गई है। नवकरणीय ऊर्जा मन्त्री हर्ष यादव ने कहा है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित कुछ नेताओं में पार्टी में नम्बर वन पर आने की लड़ाई चल रही है। ये नेता भ्रामक और ऊलजुलूल बयान दे रहे है ।मन्त्री हर्ष यादव ने  शिवराज सिंह  के उस बयान पर की किसानों की समस्याएं नही हल की तो मंत्रियो को घेरा जायेगा इस सवाल पर हर्ष यादव बोले कि यह में तो घूम रहा हूँ। शिवराज सिंह को मीडिया का फोबिया है। उनके दिल्ली में नंबर कम हो गये है । वे 5 वे नम्बर  पर आ गए है ।नैतिक साहस हो तो दिल्ली में यूरिया के लिए धरना दे।
भार्गव जी सन्यास की स्थिति में
  प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा था कि कमलनाथ सरकार के एक भी वचन पूरे हुए हो तो  सन्यास  ले लूंगा। इस पर मन्त्री हर्ष यादव ने कहा कि  भार्गव जी सन्यास लेने की स्थिति में पहुच गए है क्योंकि उनका सीएम बनने का सपना अधूरा रह गया है।दिग्गज नेता उनकी  टांग खींचने में लगे रहे । शेर कटघरे में खड़ा हो गया है।पार्टी में प्रताड़ित होने की पीड़ा भार्गव जी को है। वैसे भी बुन्देलखण्ड अंचल के शेर कहे जाने वाले गोपाल भार्गव की पार्टी में हालत ठीक नही है ।
 नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव सागर में  संत रविदास वार्ड में संजीवनी क्लिनिक का शुभारंभ करने आये थे।उन्होंने कहा कि यूरिया पर्याप्त मात्रा में है ।कृत्रिम संकट भाजपाईयो द्वारा पैदा किया जा रहा है।
Share:

किसान की समस्याओं को लेकर पूर्व गृहमन्त्री ने दिया धरना प्रदर्शन


किसान की समस्याओं को लेकर पूर्व गृहमन्त्री ने दिया धरना प्रदर्शन
सागर। पूर्व गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे खुरई के मालथौन में किसानों के साथ कमलनाथ सरकार द्वारा किये जा रहे छलावे के खिलाफ धरना प्रदर्शन एवं आमसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर  मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार मालथौन को ज्ञापन सौंपा गया। धरना प्रदर्शन का यह कार्यक्रम मालथौन के किले प्रांगण़ से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए मंडी प्रांगण में सभा के रूप में समाप्त हुआ ।
पूर्व गृहमंत्री व विधायक भूपेन्द्र सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए राहुल गांधी के उस बादे को याद दिलाया जिसमे वह 10 दिन में किसानों के कर्जा माफ ना होने पर मुख्यमंत्री बदलने की बात कह रहे थें। उन्होंने किसानों को यूरिया की कमी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा तथा किसानों को बिजली ना देने पर भी सरकार पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी तथा सरकार पर आरोप लगाया कि सत्ता में आते ही कांग्रेस ने जनहितैषी भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं को बंद कर दिया गया हैं जिससे जनता मिलने वाली सुविधाओं से बंचित होती जा रही हैं ।
Share:

क्षिप्रा एक्सप्रेस को नियमित चलाने पोस्टकार्ड अभियान

क्षिप्रा एक्सप्रेस को नियमित चलाने पोस्टकार्ड अभियान
सागर।  इंदौर हावडा क्षिप्रा एक्स को सातो दिन वाया बीना खुरई सागर पथरिया दमोह कटनी सतना रेलमार्ग से होते हुए चलाये जाने हेतु  पोस्ट कार्ड अभियान शुरू किया गया ।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष रवि सोनी संयोजक डा मुरारी संरक्षक जगदीश सोनी उपाध्यक्ष दिलीप जिजौतिया, घनश्याम दुबे,  के सी रजक, जे पी पाठक, आर पी यादव, प्रदीप सेठ, विनोद मुंशी दलाल, गुलाब सोनी, सुखलाल, विजय ददरया बद्रीप्रसाद, मुन्ना लाल जैन कमल जैन आदि उपस्थित थे।

Share:

अगले दिनों में सागर में बढेगा कोहरा, मौसम रहेगा शुष्क

अगले दिनों में सागर में बढेगा कोहरा, मौसम रहेगा शुष्क
 सागर। दिसंबर माह के पहले सप्ताहांत में अब शीतलहर जैसी ठंडी हवा दिन में भी महसूस होने लगी है । मौसम विज्ञानी डॉ शैलेन्द्र नायक के मौसम पूर्वानुमान के अनुसारसम्पूर्ण उत्तर-पश्चिमी मैदानी भागों में उत्तर-पश्चिमी हवाएँ बह रहीं हैं। भारत के उत्तर पश्चिमी मैदानी भागों में शुष्क मौसम बना हुआ है। अब तक, मुख्य रूप से उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रहीं थी जो मुख्यतः ठंडी और शुष्क होती हैं। निचले स्तरों में हवाओं का चक्रवात बना हुआ है, जिसके चलते पश्चिम उत्तर प्रदेश पर हवाएँ दक्षिण दिशा से आ रहीं हैं। मध्य प्रदेश निचले स्तर  पर पूर्वोत्तर हवाए चल रही है 
मध्य प्रदेश में आगामी 11 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है एवं आगामी 2 से 3  दिनों के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमानों में विशष परिवर्तन की संभावना नहीं है. इस दौरान  ग्वालियर चम्बल, सागर, रीवा एवं शहडोल  संभागों में एवं हल्का से घना कुहरा देखने मिल  सकता है. भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर में भी सुबह के समय  हलके से मध्यम  कोहरा छाने की संभावना है.  आज सुबह, उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों के अधिकांश हिस्सों में कई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा देखा गया। अगले 48 घंटों के दौरान भी सुबह के समय कोहरा देखा जाएगा।
Share:

प्राथमिक शाला के आदिवासी शिक्षक ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाएं हत्या के आरोप

प्राथमिक शाला के आदिवासी शिक्षक ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाएं हत्या के आरोप
सागर। सागर जिले के देवरी क्षेत्र के महाराजपुर थाना क्षेत्र के निरेन्द्वपुर  प्राथमिक शाला मे पदस्थ एक शिक्षक का शव पास के जंगल मे पेड़ से लटका मिला। प्रथम द्रष्टया आत्महत्या का मामला सामने आया है । इसमे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले कि जांच कर रही है। 
 पुलिस के मुताबिक  ग्राम निरेन्द्वपुर मे पुलिस को सूचना दी गई की शाला मे पदस्थ शिक्षक नारायण पिता राजाराम सिंह आदिवासी 36वर्ष का शव पेड़ पर लटका है । घटना स्थल पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने शव को घटना स्थल से देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जहां पर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया।
भाई का आरोप हत्या हुई
मृतक के भाईं दिनेश सिंह आदिवासी निवासी श्रीनगर ने बताया कि भाई का फोन आया था कि झमारा निवासी पचौरी हमें मारकर टांग रहे हैं।उसके बाद फोन कट गया।फिर मे ग्राम के शाला पहुंचा जहां पर स्कूल के विधार्थियों ने बताया कि सर को यहां लेकर गए हैं। वह विधार्थियों के साथ  घटना स्थल पर लेकर गए।जहां पर मेरे भाई का शव एक सागौन के पेड पर लटका मिला। यह घटना स्कूल से करीब 500 मीटर दूर घटित हुई है।
मामले की जांच कराई जा रही है:SDOP
इस मामले एसडीओपी अजीत पटेल ने बताया कि स्कूल मे पदस्थ शिक्षक फ्रेस होने का कहकर स्कूल से गए थे।थोडी देर बाद सूचना आई की उनका शव फांसी पर लटका देखा गया है। घटना के पहले उन्होंने अपने परिजनों से भी बात की है मौके से मोबाइल जप्त किया गया है उसकी काल डिटेल निकाली जा रही है।।अगर परिजनों ने हत्या के आरोप लगाएं हैं तो उनके बयानों के आधार पर जांच कराई जाएगी।
Share:

जनभागीदारी अध्यक्ष की शपथ , कांग्रेसीकरण का करेंगे विरोध:विधायक प्रदीप लारिया

जनभागीदारी अध्यक्ष की शपथ , कांग्रेसीकरण का करेंगे विरोध:विधायक प्रदीप लारिया
सागर ।सागर के उपनगर मकरोनिया के शासकीय महाविधालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह के कांग्रेसीकरण किये जाने से विवाद गहराया है ।  इसके आमन्त्रण पत्र को ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने जारी किया है। जिसके मुताबिक अथिति कमिश्नर आनंद शर्मा और कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चोधरी है। इसको लेकर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारियाने आपत्ति जताते हुए विरोध करने की घोषणा की है । 9 दिसम्बर को अध्यक्ष राजेश दुबे की शपथ है।आमन्त्रण कार्ड में  ब्लाक अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी और सुरेंद्रसिंह चावड़ा निवेदक है ।
इस मामले में विधायक प्रदीप लारिया का कहना है कि एक सरकारी कालेज के कार्यक्रम का आमंत्रण कार्ड कांग्रेस कमेटी जारी कर रही है । यह निंदनीय है। हम इसका विरोध करेंगे। इस मामले को मैने कमिश्नर को भी अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज की तरफ से मुझे क्षेत्रीय विधायक के नाते कोई आमन्त्रण नही मिला है । यदि कांग्रेस कमेटी कार्यक्रम कर रही है  तो कैसे जा सकते है । उन्होंने बताया कि  शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया की स्वीकृति और शुरू कराने में काफी मेहनत की है।  महाविद्यालय अंकुर स्कूल में प्रारंभ हुआ ।12 करोड़ की लागत से महाविद्यालय का  भवन भी वर्तमान में निर्माणाधीन है ।लेकिन शिक्षा के मंदिर महाविद्यालय को कांग्रेस अपना राजनीतिक अखाड़ा बनाने पर तुली है ।
Share:

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से भेंट की केन्द्रीय मन्त्री स्मृति ईरानी ने,हैंडलूम संस्थान को देखा

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से भेंट की केन्द्रीय मन्त्री स्मृति ईरानी ने,हैंडलूम संस्थान को देखा
देवास । केंद्रीय महिला बाल विकास और कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने देवास जिले में दिगम्बर  जैन तीर्थ क्षेत्र  नेमावर  में विराजे आचार्य विधासागर जी महाराज से भेंट की । इस दौरान उन्होंने यहाँ चल रही गतिविधियों का भी जायजा लिया । विशेष रूप से उन्होंने यहां हेंडलूम फेब्रिक सेंटर की कार्यप्रणाली को देखा और सराहना की।
Share:

Appointment : MPPSC से चयनित 199 ग्रंथ पालो की विभिन्न कालेजो में पदस्थापना के आदेश जारी



तीन बत्ती न्यूज़ संवाददाता भोपाल  । उच्च शिक्षा  विभाग भोपाल ने  मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित निम्नलिखित उम्मीदवारों को ग्रंथपाल के पद पर प्रारम्भिक वेतन रू. 57,700/- के साथ अकादमिक स्तर 10 में उनके नाम केसमक्ष अंकित महाविद्यालय में आगामी आदेश तक पदस्थापना देते हुए अस्थाई रूप से उनके कार्यभार ग्रहणकरने के दिनांक से परिवीक्षा पर नियुक्त के आदेश जारी किए है।













Share:

MPPSC द्वारा चयनित सहायक प्राध्यापकों ,ग्रंथपालो और क्रीड़ा अधिकारियों के नियुक्ति आदेश जारी


MPPSC द्वारा  चयनित सहायक प्राध्यापकों ,ग्रंथपालो और क्रीड़ा अधिकारियों के नियुक्ति आदेश जारी

भोपाल। MPPSC द्वारा  चयनित सहायक प्राध्यापकों ,ग्रंथपालो और क्रीड़ा अधिकारियों के नियुक्ति आदेश जारी।
इन लिंको के जरिये देख सकते है पूरी सूची।

1 - मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित क्रीड़ा अधिकारियों की सूची- 


2 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित संस्कृत प्राच्य विषय के लिए सहायक प्राध्यापक*- 


3 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित भूगोल विषय के सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी*- 

4 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित हिन्दी विषय के सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी*- 


5 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित संगीत गायन विषय के सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी*- 


6 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से ग्रंथपाल पद पर चयनित अभ्यार्थियों के नियुक्ति आदेश जारी*- 


7 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित जीव रसायन विज्ञान विषय के सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी*- 

8 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित सैन्य विज्ञान विषय के सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी*- 


9 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित दर्शनशास्त्र विषय के सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी*- 


10 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित मनोविज्ञान विषय के सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी*- 

11 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित संस्कृत ज्योतिष विषय के सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी*- 


12 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित उर्दू विषय के सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी*- 


13 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित चित्रकला विषय के सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी*- 


14 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित गृह विज्ञान विषय के सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी*- 


15 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित ज्योतिष विषय के सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश   जारी*- 


16 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित प्राचीन इतिहास विषय के सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी*- 



*===================================================*
*===================================================*
Share:

रेपिस्टों के इनकाउंटर से महिलाओं को सुकून मिला:डॉ वंदना गुप्ता

रेपिस्टों के इनकाउंटर से महिलाओं को सुकून मिला:डॉ वंदना गुप्ता
सागर । महिला हितों की लड़ाई लड़ने वाली  स्नाज सेवी डॉक्टर वंदना गुप्ता  ने महिला अपराधों और दुष्कर्मो के मामलों पर कहा है कि  रेपिस्ट को अपराध सिद्ध हो जाने के बाद भी लगातार सजा से बचाने वाली मानसिकता,न्याय में लगातार देरी,रेपिस्ट की मनोदशा को बिना समझे कुछ समय की सजा के बाद बेल पर छोड़ देना व ऐसे रेपिस्ट का समाज में पुनः घटनाओं को अंजाम देना राष्ट्र के सभी कानून व न्यायविदों को मालूम है व सभी के परिवार हैं ।फिर भी न्यायिक दंड प्रक्रिया क्यों आधी आबादी के इस दर्द को महसूस नहीं करती।मोहिंदर सिंह जो छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार कर उनको मार कर उनके अंग उपांग खाता था उसको  कानून ने क्या सजा दी?
 इन सभी झकझोरने वाली घटनाओं में न्यायायिक प्रक्रिया की देरी ने रेपिस्ट मानसिकता को भयमुक्त किया और निरन्तर एक से बढ़कर एक जघन्य घटनाये बढ़ी। एनकाउन्टर की इस घटना से महिलाओं में आज यह संतोष इसलिए है कि किसी रेपिस्ट को उसकी सजा तो मिली चाहे जो भी परिस्थितियाँ रहीं हो।
उन्होंने कहा कि निर्भया के केस में अपराधियों को बचाने वाले भी निश्चित रूप से रेपिस्ट मानसिकता के होगे।समाज द्वारा ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार भी करना चाहिए । जेल में बंद रहने पर रेपिस्ट को कानूनी सुरक्षा अलग मिल जाती है ।
अब समय आ गया है दरिंदगी भरे अपराधों में 
शीघ्रातिशीघ्र नया कानून बने और पहले के दुष्कर्म के प्रकरणों में पीड़िताओ  को अतिशीघ्र न्याय मिले।तभी आधी आबादी न्याय के प्रति इस प्रकार के अपराधों में  कानून पर विश्वास कर पायेगी ।
क्या यह कभी सोचा गया कि ऐसी महिलाओं का पूरा जीवन समाज के बीच प्रतिदिन मरने के समान होता है उनकी मानसिक दशा क्या होती है?उनके परिवार का दर्द क्या होता है?
कानून बनाते समय ये बिन्दु जरूरी है 
1.बलात्कारी मानसिकता को पोषित करने वाली सोशल मीडिया साइट्स पर सरकार के द्वारा बंद किया जाए ।
2.स्वस्थ मनोरंजन से संबंधित फिल्मों व सीरियल को विशेष सहयोग सरकार दे।
3.फिल्मों में प्रस्तुत अश्लील दृश्यों को कहानी की मांग कहकर सेन्सर बोर्ड पल्ला न झाड़े।
4.हम सब ये कभी न भूलें कि यह समाज हमारा है ।बलात्कारी भी हमारे ही बीच से किसी न किसी परिवार का सदस्य है अतः अपने घर परिवारके सदस्यों की बिगड़ती आदतों पर भी हम सभी को ध्यान देना होगा ।
इसी लिए भारतीय संस्कृति में संस्कारो का महत्व है ।  अच्छा संस्कार हमारे विवेक को जागृत रखता है और गलत करने से हमे रोकता है।इसलिए संस्कार युक्त शिक्षा का महत्व है ।

Share:

Archive