बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

बुंदेली आकृतियों से सजा दिया पीटीसी ग्राउंड,"हम हैं इंसान" टीम ने

बुंदेली आकृतियों से सजा दिया पीटीसी ग्राउंड,"हम हैं इंसान" टीम ने
 सागर ।"हम हैं इंसान" की टीम ने स्वच्छता अभियान जारी रखते हुए इस बार टीम ने अपने कार्य स्थल के रूप में चुना पीटीसी ग्राउंड को l  कुछ दिनों पहले टीम ने शहर भ्रमण के दौरान पाया कि पीटीसी ग्राउंड (जहां हर वर्ष गणतंत्र के महापर्व का आयोजन किया जाता है) की बाहरी दीवारें अत्यंत दुर्गति का शिकार हैं ऐसे में जब 26 जनवरी को सैकड़ों लोग यहां एकत्रित होंगे तब इन दीवारों का नजारा बेहद ही भद्दा दिखेगा अतः टीम ने इन दीवारों को ही अपना अगला कार्यस्थल चुना और इस अभियान को "स्पेशल 26" नाम दिया l 
अभियान के दौरान सभी को भावुक करने वाला भी वाक्या सामने आया जब टीम के सदस्य दीवारों को सजा रहे थे तभी 85 वर्षीय एक बुजुर्ग आए और हांथ में ब्रश लेकर दीवार को अच्छा करने का प्रयास करने लगे। 
टीम के सदस्य देवेंद्र नामदेव ने बताया कि आमतौर पर टीम रविवार को ही कार्य करती है किंतु इस बार रविवार को गणतंत्र दिवस होने के कारण टीम ने 23 से 25 जनवरी को अपना आयोजन करने का निर्णय लिया l  टीम ने पीटीसी ग्राउंड के मुख्य द्वार से लेकर पहलवान बाबा मंदिर तक की दीवारों की सफाई करने के पश्चात उन पर रंग रोगन किया एवं सुंदर बुंदेली आकृतियाँ बनाई साथ ही स्वच्छता के बुंदेली संदेश लिखेl दीवारें इस हद तक गंदगी का शिकार थीं कि उन पर दो से तीन बार रंग रोगन करना पड़ा l टीम का यह 20वां स्थान था जिसमें करीब 30 सदस्यों ने अपना श्रमदान दिया। आज के अभियान मे शुभम श्रीवास्तव,व्योम श्रीवास्तव,पंकज श्रीवास्तव, सलिल श्रीवास्तव,अंजली गुप्ता,हिमांशु दुबे,
अक्षय जैन,चंदन अहिरवार, शिवम श्रीवास्तव
शिवम विश्कर्मा, तरुण यादव,साकेत मिश्रा,वरुण,दिनेश,आयुष,सक्षम, देवेंद्र नामदेव ,विनीता राजपूत, हर्षिता नायक, राहुल गोस्वामी,रागिनी साहू, सुरजीत सिंह,पूजा पटेल, सैयद समीर अली,गगन राय,शुभांगी जैन,हरिओम राय,कृति जैन,अन्वेष दुबे,अंशुल लोडकर,राज गर्ग, मनीष त्रिपाठी, सौरभ, अमन , अमित आदि शामिल हुए।



Share:

लोकायुक्त पुलिस सागर ने नायब तहसीलदार और उसका सहायक को 25 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया

लोकायुक्त पुलिस सागर ने नायब तहसीलदार और  उसका सहायक  को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

सागर । लोकायुक्त पुलिस सागर ने पन्ना जिले के गुन्नौर में पदस्थ नायब  तहसीलदार और प्रभारी तहसीलदार  रवि शंकर शुक्ला को  25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है । रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली  को छोड़ने के एवज में रिश्वत  मांगी  थी।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक  रामेश्वर यादव ने बताया कि   ब्रजबिहारी प्रजापति पिता स्व0 श्री फग्गू प्रसाद प्रजापति उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम सिली पोस्ट गुन्नौर तहसील गुन्नौर जिला पन्ना ने शिकायत की थी कि  रेत से भरी  ट्रेक्टर ट्राली को छोड़ने के एवज में पन्ना जिले के गुन्नौर के नायब तहसीलदार रविशंकर शुक्ला  द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है । आज लोकायुक्त की टीम ने DSP राजेश खेड़े और निरीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में नायब  तहसीलदार रविशंकर शुक्ला और उसके सहायक , देवी दयाल पिता श्री सुंदरलाल दहायत उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम करहिया को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के निवास पर ट्रेप की कार्यवाही की गई। नायब तहसीलदार ने 40 हजार रुपये मांगे थे।


Share:

कबड्डी जैसे खेलो का आयोजन,भारतीय संस्कृति के प्राचीन खेल को जीवित रखने का प्रयास-गोपाल भार्गव


कबड्डी जैसे खेलो का आयोजन,भारतीय संस्कृति के प्राचीन खेल को जीवित रखने का प्रयास-गोपाल भार्गव
सागर। 24 जनवरी 2020 से 30 जनवरी 2020 तक कटरा बाजार म्युनिसिल स्कूल के ग्राउंड में खेली जा रही कबड्डी प्रतियोगिता का मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष  गोपाल भार्गव एवं पूर्व सांसद श्लक्ष्मीनारायण यादव द्वारा  शुभारंभ किया गया। शुभारंभ मौके पर सबसे पहले अतिथियों सहित समस्त उपस्थित जनसमुदाय ने राष्ट्रगान गाया तत्पश्चात् मुख्य अतिथियों द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।  
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष पं. श्री गोपाल भार्गव नें कहा कि यह आयोजन कबडडी जैसे भारतीय संस्कृति के प्राचीन खेल को जीवित रखने का प्रयास है, क्योंकि कबड्डी भारत विशेषकर बुन्देलखण्ड क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय और प्राचीन खेल है और इस खेल को जीवित रखना यहां की संस्कृति की सेवा के समान है जिसके लिए उन्होंने आयोजक श्री सुधीर यादव को धन्यवाद देते हुये कहा कि पाश्चात्य खेलो के बढते प्रभाव के कारण हमारे प्राचीन खेल विलुप्त होते जा रहे है जबकि देश की सवा सौ करोड की आवादी में जब औलंपिक खेलो में हम भाग लेते है तो कुछ ही पदक लेकर हमे संतुष्ट होना पडता है ऐसे में तैराकी, दौड, एथलैटिक्स जैसे खेलो की ओर हमे ध्यान देने की आवश्यकता है। कबड्डी खेल की प्रसंशा करते हुये कहा कि यह एक ऐसा खैल है जो कल्पना करना और तरीका सिखाती है और इसके खेलने से शरीर मजबूत और स्वस्थ रहता है। 
कार्यक्रम के आयोजक श्री सुधीर यादव ने कबड्डी के खेल को वर्तमान की आवश्यकता बताते हुये कहा कि यह हमारा प्राचीन खेल है लेकिन क्रिकेट जैसे खेल के बढते प्रभाव के कारण यह कम खेला जाता है जबकि इस खेल से शरीर और मन दोनो स्वस्थ रहते है, उन्होंने कहा कि सात दिनो तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में लगभग 150 टीमें भाग ले रही है यह इस प्रतियोगिता का चैथा वर्ष है और इसमें स्कूली बच्चो का एक वर्ग शामिल किया गया है। 
प्रतियोगिता का शो मैच बालिका वर्ग में आस्कर क्लब और खेल परिसर सागर के बीच खेला गया जिसमें खेल परिसर की टीम ने पहले हाॅफ में अच्छा खेल दिखाते हुये नौ अंक बनाये जबकि आस्कर क्लब की टीम केवल एक अंक ही बना पाई लेकिन द्वितीय हाॅफ में आस्कर क्लब की टीम ने अच्छी तकनीक से खेलते हुये 10 अंक बनाये जबकि खेल परिसर की टीम केवल दो अंक बना पाई इस प्रकार दोनो टीमो ने 11-11 अंक बनाकर खेल को बराबर पर छोडा और दोनो टीमो के बीच मैच टाई रहा। 
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रभुदयाल पटैल, शैलेष केशरवानी, जगन्नाथ गुरैया, श्याम तिवारी, मिश्रीचन्द्र गुप्ता, वीरेन्द्र पटैल, रामेश्वर नामदेव, हरिओंम केशरवानी, नरेश यादव, राजेश केशरवानी, बबलू तिवारी, दुर्गेश यादव, रामेश्वर रेता, श्यामसुन्दर मिश्रा, शेखर चैधरी, विन्चू चैकसे, अनिल यादव, कमलेश मामू, अखिलेश समैया, राकेश बीजरी, शिवकुमार यादव, देशराज यादव, संजय सूर्यबंसल सहित सैकडो की संख्या में नागरिकगण उपस्थित थें।  
Share:

पीड़ित व्यक्ति के साथ केशरवानी समाज ने ज्ञापन सौंपा आई जी को

पीड़ित व्यक्ति के साथ केशरवानी समाज ने ज्ञापन सौंपा आई जी को

सागर। मजदूरों में हुए विवाद के बाद एक मजदूर ने मजदूर के साथ-साथ घटना स्थल से दूर खरीदी कर रहे एक दुकानदार पर भी एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज करा दिया है। उक्त मजदूर द्वारा एससी एसटी एक्ट की धारा का गलत उपयोग कर रुपए मांगने के आरोप लगाते हुए पीड़ित व्यक्ति के साथ केशरवानी समाज के लोगों ने शुक्रवार को आईजी अनिल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा।

केशरवानी समाज के सदस्यों ने समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी व जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारिणी अध्यक्ष अखिलेश केशरवानी के साथ पीड़़ित सुनील केशरवानी व समाज के लोगों ने आईजी को ज्ञापन देकर कहा कि 6 जनवरी को सुभानगर वार्ड के बड़े कुआं के पास निवासी संजय रोहितास ने मोतीनगर थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि सुनील केशरवानी, नीलेश यादव एवं संजय रैकवार ने 29 दिसंबर को उसके साथ पगारा क्षेत्र में मारपीट कर जातिगत अपमान किया है। उसका जब दूसरे मजदूरों से झगड़ा हुआ तब 29 दिसंबर को सुनील दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक खुरई रोड स्थित कृषि उपज मंडी में अनाज व्यपारियो के साथ रहा था, लेकिन अपने स्वार्थ के कारण उसने सुनील का नाम भी साथ में जुड़वा दिया। केशरवानी समाज के लोगों ने आईजी से निष्पक्ष जांच की मांग की। केशरवानी समाज के लोगों का कहना है कि गलत रिपोर्ट के कारण उसे 24 घंटे जेल में रहना पड़ा। आईजी ने समाज के लोगों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान नगर सभा के प्रहलाद केशरवानी, अमित केशरवानी, तरूण सभा के विकास केशरवानी सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य मौजूद थे।
Share:

सागर जिले में शिक्षा विभाग का छह योजनाओं में शानदार प्रदर्शन,प्रशासन ने सराहा

सागर जिले में शिक्षा विभाग का छह योजनाओं में शानदार प्रदर्शन,प्रशासन ने सराहा
सागर। शासन द्वारा चलाई जा रही  योजनाओं में शिक्षा विभाग सागर को छह योजनाओं में शानदार प्रदर्शन रहा है । वह प्रदेश में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर आया है । जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और  विभाग के अधिकारियों ने इसकी सराहना की और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि  एम.पी. कैरियर मित्र की ताजा रिपोर्ट के अनुसार जिले को Excellent
performence प्राप्त हुआ है ।कुल 324 विद्यालयों में 29462 विद्यार्थियों द्वारा
सफलतापूर्वक मोबाईल पर एम.पी. कैरियर मित्र एप्प के माध्यम से अपने कैरियर को चुना है। 
विमर्श पोर्टल पर ICT की विद्यालयवार शतप्रतिशत प्रविष्टि कर प्रदेश में प्रथम
स्थान प्राप्त किया है। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की प्रविष्टि में भी कुल चिन्हांकित 3758
विद्यार्थियों में 3594 विद्यार्थियों की प्रोफाईल अपडेट कर प्रदेश में द्वितीय स्थानपर है। उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में भी सागर जिला
आज की स्थिति में 256 डिजिटल साईन कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।समेकित छात्रवृत्ति अंतर्गत कुल 483075 छात्रों का नामांकन कार्य किया गयाहै। जिसमें 479222 छात्रों की प्रोफाईल अपडेट की जा चुकी है एवं 285636
पात्र विद्यार्थियों में से 242905 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत कर प्रदेश मेंतृतीय स्थान पर है।प्रतिभा पर्व की फीडिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने विभाग की इस उपलब्धि पर सभी अधिकारियों /कर्मचारियों को बधाईया दी है । 

Share:

इंस्पायर अवार्ड:सागर का बाल वैज्ञानिक रिक्की जायेगा दिल्ली,

इंस्पायर अवार्ड:सागर का बाल वैज्ञानिक रिक्की जायेगा दिल्ली,
सागर । इंस्पायर अवार्ड मानक 2019-20, म.प्र. राज्य स्तरीय मॉडल प्रदर्शनी एंव प्रोजेक्ट प्रदर्शनी पुराने रविन्द्र कॉलेज पंचशील नगर, भोपाल में 21, 22, 23 जनवरी को सम्पन्न हुई। जिसमें प्रदेश के समस्त जिलों से कुल 226 मॉडलां का प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय स्तर के लिए 23 श्रेष्ठ मॉडलो का चयन वैज्ञानिकों के पैनल द्वारा किया गया।
सागर संभाग से संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित 11 स्कूल के छात्रों ने सहभागिता ली जिसमें से जिला सागर के विकासखण्ड राहतगढ़ के संकुल केन्द्र पीपरा, की शासकीय माध्यमिक शाला, मानकचौक के छात्र रिक्की अहिरवार एवं मार्गदर्शक शिक्षक श्री मति कृष्णा साहू के मॉडल स्वचलित भूसा रोधित थ्रेसर का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ। सागर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के लिए दिल्ली में सहभागिता करेगें। इस उपलब्धि पर डा. आर.एन. शुक्ला, जेपी सिंहा, डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी, डा. गिरीष मिश्रा एवं संकुल परिवार ने बधाई दी है।
Share:

Archive