बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

आकाशीय बिजली गिरी, दो घटनाओ में पांच की मौत,पूर्व मन्त्री गोपाल भार्गव पहुचे अस्पताल ,परिजनों को बंधाया ढाढ़स

सागर में आकाशीय बिजली गिरी, दो घटनाओ में पांच की मौत,पूर्व मन्त्री गोपाल भार्गव पहुचे अस्पताल ,परिजनों को बंधाया ढाढ़स

सागर 18 अप्रैल। मध्य प्रदेश के सागर जिले के सानौधा थाना अंतर्गत  ग्राम खाँड़ मे  खेत मे आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगो की  मौत हो गई।  वहीं दूसरी ओर नरयावअंतर्गतईशुरवारा  में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई है ।सागर के रहली विधानसभा क्षेत्र में हुई चार की मौत की खबर सुनते ही पूर्व पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने सागर आकर परिजनों को  सांत्वना जताई। 

सागर में मिला दूसरा कोरोना पाजिटिव मरीज, कन्टेनमेट झोन में

सागर जिला चिकित्सालय चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीनू/मनसुख सेन 25 वर्ष,भरत/मनसुख सेन 27वर्ष,
लक्ष्मी/ किशोरी सेन 30वर्ष,बाबू / किशोरी सेन 12 वर्ष की खेत में बनी झोपड़ी पर आज शनिवार की दोपहर में आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई  । जबकि परिवार के दो सदस्य बाहर थे । सूचना पर जिला चिकित्सालय सागर लाया गया।चिकित्सकों ने म्रत घोषित कर दिया । पूर्व मंत्री व रहली विधानसभा के विधायक  गोपाल भार्गव   भोपाल से आकर जिला चिकित्सालय पहुँचे। जहाँ उन्होंने मृत परिवार के परिजनों से मिले और उन्हें ढाढ़स बधाया। साथ ही मृतक के परिजनों को अपनी तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की व अतिशीघ्र शासन स्तर से प्रत्येक मृतक के हिसाब से 4-4 लाख की राशि मृतक के परिजनों को  दिलाई जायेगी।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में मिला दूसरा कोरोना पाजिटिव मरीज, कन्टेनमेट झोन में

सागर में मिला दूसरा कोरोना पाजिटिव मरीज, कन्टेनमेट झोन में 

#COVID19_SAGAR
सागर ।सागर में एक हफ्ते बाद दूसरा पाजिटिव मरीज मिला है। सागर के पहले  कोरोना पाजिटिव मरीज समीर जिस संक्रमण क्षेत्र कृष्णगंज का रहने वाला है। उसी क्षेत्र में आज दूसरा पाजिटिव मरीज  मिला है। कण्टेन्मेंट क्षेत्र में प्रशासन ने कार्यवाहि और तेज कर दी है। दोनो की हिस्ट्री तलाशी जा रही है। दूसरे मरीज  मिलने के बाद प्रशासन की परेशानियां बढ़ गई है। 
सागर में पहला मरीज 10अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव समीर निकला था। जिसकी कांटेक्ट और ट्रेवल हिस्ट्री अभी तलाशी जा रही है। आज शनिवार की शाम  को इसी कनेटेन्मेंट क्षेत्र में दूसरा मरीज मिला। हालांकि कन्टेनमेट क्षेत्र में लगातार सर्वे, सेनेटाजेशन और सुरक्षा के उपाय किये जा रहे है।
पढ़े : सागर में कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत की भांति हुआ युवती का हुआ अंतिम संस्कार, मृतक युवती की जांच रिपोर्ट आना बाकी
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन जी एस पटेल के मुताबिकका 24 वर्षीय कृष्णगंज निवासी युवक की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। इसे 17 अप्रैल को  प्री आईसोलेशन में भर्ती किया गया था। रिपोर्ट आने के बाद  मेडिकल कालेज में इलाजे के लिए शिफ्ट किया गया है।फिलहाल स्थिति मरीज की सामान्य है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेवादल ने निर्धनों को किया राशन वितरित


सेवादल ने निर्धनों को किया राशन वितरित

सागर। टोटल लाकडाऊन के दौरान  शहर में  गरीब-मजदूर व्यक्तियों की मदद करने में काँग्रेस  सेवादल लगातार सक्रिय है। आज सेवादल कार्यकर्ताओं ने रविशंकर वार्ड राशन का वितरण किया। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे नेतृत्व में लोगो ने  सभी नियमों का पालन करते हुये और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुये इन गरीब,लाचार मजबूर वर्ग के परिवारों तक राशन वितरित किया।
पढ़े : सागर में कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत की भांति हुआ युवती का हुआ अंतिम संस्कार, मृतक युवती की जांच रिपोर्ट आना बाकी

राशन में आटा,दाल भाई नेवी जैन द्वारा उपलब्ध कराया गया।चावल, बिस्किट और दूध सेवादल अध्यक्ष ने उपलब्ध कराया। इस मौके पर  ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव,मयंक तिवारी, प्रवीण यादव,मोन्टी साहू, बिट्टू मिश्रा, अंकुर यादव, सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न , विधायक एवं सांसद अपनी निधि से देंगे एक-एक वेंटीलेटर

सागर जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न , विधायक एवं सांसद अपनी निधि से देंगे  एक-एक वेंटीलेटर 

#COVID19_SAGAR

सागर ।जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को पूर्व गृह मंत्री  भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सांसद  राजबहादुर सिंह, पूर्व मंत्री श गोविन्द सिंह राजपूत, विधायक  प्रदीप लारिया,  शैलेन्द्र जैन,  तरवर सिंह लोधी,  महेष राय, भाजपा जिला अध्यक्ष  प्रभुदयाल पटेल, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक  अमित सांधी  एवं नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार मौजूद थे। बैठक में किन्ही कारणों से पूर्व मन्त्री गोपाल भार्गव और हर्ष यादव शामिल नही हो सके।


बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सांसद एवं विधायक अपनी निधि से एक-एक वेंटीलेटर्स अस्तपाल के लिये देंगे। जिससे कि कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण के लिये किये जा रहे उपायों को बल मिलेगा। बैठक कोरोना के नियंत्रण, रोकथाम से संबंधित व्यवस्थाओं और गेहूं उपार्जन पर विस्तार से चर्चा हुई। इस पर जनप्रतिनिधियों ने सुझाव रखे। सभी जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिले के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। सभी के प्रयासों के कारण सागर जिला कोरोना महामारी से अभी तक सुरक्षित है।  

पढ़े : सागर में कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत की भांति हुआ युवती का हुआ अंतिम संस्कार, मृतक युवती की जांच रिपोर्ट आना बाकी

कोरोनो आपदा और गेंहू उपार्जन की दी कलेक्टर ने जानकारी

बैठक में कलेक्टर ने कोरोना वायरस नियंत्रण के लिये जिले की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से बताया। जिले के बीएमसी में पॉजिटेव मरीज के उपचार की व्यवस्था की गई है। आईसोलेषन के लिये टीबी, बीड़ी, एवं एसबीएन अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। एक व्यक्ति जो कृष्णगंज वार्ड में पॉजिटेव मिला था उस पूरी एरिया को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। पूरे क्षेत्र में किसी को अन्दर आने या बाहर जाने की अनुमति नहीं है। टोटल लॉक डाउन के दौरान जो व्यक्ति बाहर निकलेगा। उसके विरूद्व धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी। स्वीडिषमिषन स्कूल को अस्थाई जेल बनाया गया है। अभी तक स्वयसेवी संस्थाओं और सरकार के माध्यम से समस्त प्रकार की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। जिले में प्रथम बार सरोकार योजना के तहत 15 हजार से अधिक व्यक्तियों के खाद्यान एवं राषन प्रदान किया जा रहा है।
कलेक्टर ने गेहू उपार्जन के बारे में बताया कि जिले में उपार्जन के लिये 156 केन्द्र बनाए गए है। खुरई में सायलो केन्द्र के खरीदी की व्यवस्था की गई है। 17 समितियां को खरीदी के लिये अधिकृत किया गया है। सोषल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये खरीदी की जा रही है। सभी खरीदी केन्द्र पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

पढ़े : आईजी अनिल शर्मा ने किया मास्क बनाकर लोगो को बाँटने वाली महिला आरक्षक का किया सम्मान,बढाया हौसला

पुलिस व्यवस्था को बताया एसपी ने

पुलिस अधीक्षक श्री सांघी ने बताया कि कोरोना वायरस के दौरान लॉक डाउन की व्यवस्था लागू करने पुलिस विभाग द्वारा पूरे मनोयोग से कार्य किया जा रहा है। नगर निगम कमिष्नर श्री अहिरवार ने जानकारी दी कि कंटेनमेंट एरिया में आवष्यक वस्तुओं की पूर्ति की व्यवस्था की गई है। जिसमें दूध, सब्जी, किराना, दवा आदि शामिल है। एरिया को सेनेटाईज किया गया है। दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
                                                                ---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
Share:

सागर में कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत की भांति हुआ युवती का हुआ अंतिम संस्कार, मृतक युवती की जांच रिपोर्ट आना बाकी

सागर में कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत की भांति हुआ युवती का हुआ अंतिम संस्कार, मृतक युवती की जांच रिपोर्ट आना बाकी

★भाई को पीपी पहनाकर मात्र दो लोगो की मौजूदगी में करवाया गया अंतिम संस्कार।

#COVID19_SAGAR

सागर  । सागर जिले के खुरई के बहारपुर गांव में स्वास्थ्य,राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में एक युवती का कोरोना संदिग्ध की तरह अंतिम संस्कार किया गया। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फसल कटाई के लिये मृतक युवती का मजदूर परिवार 6 मार्च को मध्यप्रदेश के शहडोल से सागर आया था। इस निमोनिया पीड़ित इस युवती को कल शुक्रवार को सागर में टीबी  हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जिसकी मौत हो गई। ऐहतियात के तौर पर इसका कोरोना जांच के लिए सेम्पल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है। 

पढ़े : आईजी अनिल शर्मा ने किया मास्क बनाकर लोगो को बाँटने वाली महिला आरक्षक का किया सम्मान,बढाया हौसला

सागर के खुरई के बहारपुर गांव में शनिवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब शहडोल से आये मजदूर परिवार की 15 वर्षीय युवती श्यामकली कोल का अंतिम संस्कार कराने खुरई के राजस्व अधिकारी,पुलिस बल एवं बीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुँची । दरअसल मृतक युवती पिछले कई दिनों से निमोनिया से पीड़ित थी, उसे गंभीर हालात में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में भर्ती कराया गया था । बताया गया है कि शुक्रवार की दोपहर 2 बजे युवती को भर्ती कराया गया था लेकिन उसका इलाज रात 9 बजे प्रारंभ किया गया । इलाज के दौरान लगभग रात 11 बजे प्री आईसोलेसन वार्ड में युवती की मौत हो गई। युवती कही कोरोना संक्रमित तो नही थी इसी अंदेशे को लेकर सेंपल जांच के लिए भेजा गया है ।

पढ़े : कोरोना वारियर्स: पहले पुलिस ड्यूटी फिर शादी, सागर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ज्योति ने टाली शादी
बीएमओ खरई डॉ. शेखर श्रीवास्तव ने बताया कि चूंकि उसकी रिपोर्ट नही आई है । इसलिए सतर्कता बरतते हुए पूरे कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार मेडिकल टीम और पुलिस प्रशासन की देखरेक मे बीच उसका अन्तिम संस्कार किया गया है।  जिसकीं रिपोर्ट आनी बाकी है साथ ही कोरोना संक्रमित की तरह युवती का अंतिम संस्कार कराने का फैसला लिया गया ।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

आईजी अनिल शर्मा ने किया मास्क बनाकर लोगो को बाँटने वाली महिला आरक्षक का किया सम्मान,बढाया हौसला

आईजी अनिल शर्मा ने किया मास्क बनाकर लोगो को बाँटने वाली महिला आरक्षक का किया सम्मान,बढाया हौसला

सागर। सागर जिले के खुरई थाने की महिला आरक्षक सृष्टि श्रोतिया ड्यूटी के बाद पिछले पंद्रह दिनों से घरपर बैठकर मास्क सिलती है। और लोगो को मुफ्त बांटती है। उनकी इस कार्य की चारो तरफ चर्चा बनी है। सीएम शिवराज सिंह और कैलाश विजयवर्गीय तक ट्वीटर पर बधाई दे चुके है। आज सागर झोन के आईजी अनिल शर्मा ने खुरई थाने पहुचे और आरक्षक का सम्मान किया। आईजी शर्मा लॉक डाऊन के दौरान पुलिस के कामकाज को देखने और उनकी समस्याओं को निपटाने के लिए निरीक्षण पर निकले है।

पढ़े : कोरोना वारियर्स: पहले पुलिस ड्यूटी फिर शादी, सागर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ज्योति ने टाली शादी

खुरई ग्रामीण थाना  में जो महिला आरक्षक श्रुति श्रोतीया के द्वारा ड्यूटी के बाद मास्क वितरण का  कार्य किया जा रहा है । उसी को सराहने के लिए ग्रामीण थाना पहुंचे । जहां उन्होंने श्रुति को प्रशस्ति पत्र एवं ₹1000 की नगद राशि से सम्मानित किया।

पढ़े : विदिशा से सागर आया कोरोना पॉजिटिव मरीज ,निकाह  में हुआ था शामिल*

आई जी ने बताया कि  ड्यूटी पर जवानों के मास्क , सेनिटाइजर आदि की कमी तो नहीँ, स्वास्थ्य कैसा है इसको जानने आया हूँ। साथ ही लॉक डाउन का पालन हो रहा है या नही। जनता से लोक डाउन पालन कराने सद्व्यवहार, करें.। उन्होंने आवश्यक निःर्देश लाकडाउन को लेकर दिए।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर जिले मे 169 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, उज्जैन के हॉटस्पॉट से आये युवक की रिपोर्ट नेगिटिव,लॉक डाऊन को तोड़ने वाले अभी तक 331 हुए गिरफ्तार

सागर जिले मे 169 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, उज्जैन के हॉटस्पॉट से आये युवक की रिपोर्ट नेगिटिव,लॉक डाऊन को तोड़ने वाले अभी तक 331 हुए गिरफ्तार

#COVID19_SAGAR

सागर । सागर  जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट है । सागर के टिकटाक वीडियो बनाने वाले कोरोना पाजिटिव मरीज की दूसरी जांच रिपोर्ट में भी पाजिटिव आया है। उसका इलाजे जारी है।   सागर में विदिशा से आये कोरोना पाजिटिव मरीज के शादी में शामिल होने वाले मामले में प्रशासन ने लोगो को होम कवारेन्टीन किया है । वही इनकी सेम्पल भी  भेजे है । उज्जैन के हॉटस्पॉट से आये एक युवक को लेकर प्रशासन सतर्क हुआ है। हालांकि रिपोर्ट नेगिटिव आये है।लेकिन कुछ लक्षण मिलने पर अन्य जांचे हो रही है।

पढ़े : कोरोना वारियर्स: पहले पुलिस ड्यूटी फिर शादी, सागर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ज्योति ने टाली शादी
कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर के आज  शुक्रवार के  बुलेटिन के मुताबिक सागर जिले में अभी तक एक रिपोर्ट  पाजिटिव निकली है। अभी तक 169 रिपोर्ट नेगेटिव आई है।  अभी 37 मरीजों की रिपोर्ट अभी आना बाकी  है । 
इस समय आईशोलेशन वार्ड में अभी 58 मरीजों को रखा गया है। स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 134 है। बुलेटिन के अनुसार मेडिकल कालेज में  437 पीपीई किट और 1657 N 95 मास्क उपलब्ध है। 
मेडिकल कालेज के डीन डॉ जी इस पटेल के मुताबिक सागर के मसवाही बहेरिया का सोनू पाल कल उज्जैन के हॉटस्पॉट क्षेत्र से आया था। जिसकी जांच रिपोर्ट नेगिटिव मिली। उसकी अन्य जांचे कराई जा रही है।

पढ़े : सागर के कोरोना पॉजिटव कन्टेनमेट क्षेत्र, आनेजाने पर सख्ती, कई व्यवस्थाये  की प्रशासन ने

लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले 353 पर FIR , 234 वाहन जब्त

सागर जिले में लॉक डाऊन  का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही जारी है। अभी  तक 353   लोगो के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। जिनमे 331 की गिरफ्तारी हुई है। लॉक डाऊन में उल्लंघन करने पर 253 वहानो की जब्ती भी हुई है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
Share:

कोरोना वारियर्स: पहले पुलिस ड्यूटी फिर शादी, सागर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ज्योति ने टाली शादी

कोरोना वारियर्स: पहले पुलिस ड्यूटी फिर शादी, सागर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ज्योति ने टाली शादी 

★ सागर में पदस्थ महिला सबइंस्पेक्टर ज्योति खैरवार ने बढाई शादी ,26 अप्रैल को  होना है ,कार्ड भी छप चुके थे

सागर। कोरोना आपदा में पुलिस की ड्यूटी बड़ी कठिन और सवेदनशील बनी हुई है। कोरोना वारियर्स वन चुकी पुलिस ने अपनी खुशियों से  फिलहाल दूरियां बना ली है। कोई अपनी शादी की तारीखें आगे बढ़ा रहा है। तो कोई अपने घर के बाहर खाना खाता दिख रहा है।  ऐसे ही एक सराहनीय तस्वीर सागर के मोतीनगर थाने में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर ज्योति खैरवार की है । सिंगरौली जिले की रहने वाली ज्योति  खैरवार सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र  में कोरोना आपदा में ड्यूटी कर रही है।उनकी शादी एमपी के नागदा में जेल विभाग में पदस्थ शिवनारायण से तय हुई है। 

पढ़े : सागर में सड़क पर  इलाज के लिए बैठे लाचार बुजुर्ग का पुलिस ने कराया इलाज*

ज्योति की  पिछले साल 9 दिसम्बर  को  काफी  धूम धाम से एंगेजमेंट हुई थी।  उनकी शादी 26अप्रैल की तय थी। उनकी  शादी के कार्ड भी छप चुके है। कई तैयारियां भी हो गई। लेकिन लॉक डाऊन 2 बढ़ने से अब फिलहाल शादी टल  गई है। वर वधु दोनो पक्षो ने इसपर सहमति भी जताई है।सबइंस्पेक्टर ज्योति बताती है कि कोरोना को ड्यूटी पहले है। परिवार वाले भी शादी बढाने के लिए तैयार हो गए ।

पढ़े : सागर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को गर्म पानी और नमक का घोल पिलाने में जुटा पुलिस कम्ट्रोल रूम स्टाफ
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि सब इंस्पेक्टर ज्योति ने इस महामारी में पुलिस की तरफ से संदेश दिया है कि ड्यूटी अहम है। निजी जिंदगी नही। पूरे महकमे ने इसे सराहा है। इस समय कोरोना एक वैश्विक महामारी बनी है। इसमे पुलिस की ड्यूटी  अहम और कठिन परिस्थितियों में हो रही है। हमारी पुलिस  डटकर चुनोतियो का सामना कर रही है। सबइंस्पेक्टर ज्योति ने अपनी ड्यूटी को अहम समझा। 
 
------------------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

---------------------------------
Share:

Archive