बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

विश्व हिन्दू परिषद का लंगर प्रशंसनीय :पं विपिन बिहारी जी

विश्व हिन्दू परिषद का लंगर प्रशंसनीय :पं विपिन बिहारी जी महाराज 

सागर। लॉक डाऊंन के दौरान विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल का लंगर  9 मई से प्रारंभ हुआ है।  जो 17 मई तक लगातार चलेगा। विहिप के जिला अध्यक्ष अजय दुबे के संयोजन में बम्होरी- रेंगुआ- भोपाल - बीना बायपास पर प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होने वाले लंगर में आज विपिन विहारी साथी जी भी सम्मिलित हुए। देश के विभिन्न राज्यों से आ रहे मजदूरों के लिए पुडी सब्जी, कडी चाबल , नमकीन आदि भरपेट भोजन दिया जा रहा है।हज़ारों की तादाद में प्रवासी मजदूर सम्मिलित होकर प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं। आपातकाल के समय में जो भी व्यक्ति अपनी सहायता राशि विश्व हिंदू परिषद के लिए देना चाहते हैं वह हमारे जिला अकाउंट में दे सकते हैं।

पढ़े  : सुरखी में बना है पॉलिटिकल डिस्टेंस,

मंत्री गोविन्द राजपूत  मिलने पहुचे पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के घर

 विश्व हिंदू परिषद किसी से भी नगद राशि की अपेक्षा नहीं करता है और ना ही किसी से नगद राशि प्राप्त कर रहे हैं । आज के दानदाताओं में प्रकाश चौबे समाजसेवी बिल्डर्स, शिल्पी वरुण गुप्ता हैदराबाद, अशोक दुबे होटल आशीर्वाद,पंकज दीक्षित रिटायर बैक अधिकारी, पंडित विपिन बिहारी जी महाराज ,लक्ष्मण चौरसिया, आप सभी ने आपातकाल के समय में विश्व हिंदू परिषद के लिए जो सहयोग  प्रदान किया है इसके लिए आपका हम हृदय से धन्यवाद करते है ।जिन महानुभव को राशि प्रदान करनी हो वह हमारे विश्व हिंदू परिषद सागर के अकाउंट में दे  सकते हैं अकाउंट नंबर 60 322 721431 आई एफ एस सी कोड एम ए एच डी 0001 463 संपर्क सूत्र  विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष  अजय दुबे  9826445425 से समपर्क कर सकते हैं ।

पढ़े : सागर कानपुर हाईवे,दो सड़क हादसे
छह की मौत , तीन दर्जन घायल,सभी मजदूर महाराष्ट्र से यूपी जा रहे थे,ट्रकों में



इस अवसर पर बसंत बाबा, बसंत श्रीवास्तव, विक्रम सिंह ,नीलू शर्मा, प्रेम  शंकर दुबे, मधुसूदन खेमरिया, अनिल भट्ट, लाल सिंह आजाद, मनोज चंदेल ,पवन तिवारी, अनुज तिवारी, धरमैनदरा आठया, सचिन चंदेल ,मोहित अग्रवाल, अटल सोनी,भूपेनदरा विश्वकर्मा, लोकेश साहू, शिवचरण, बललू रैकवार, निकेश कोरी, हरीश चौधरी, शैलेनदरा रजक, गोकुल दाऊ, अभिषेक विश्वकर्मा, बहादुर यादव, अर्जित यादव, बललू पटैल, धरमेनदरा दाऊ, अनिकेत और अनिल आदि ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए सेवा की।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: सदर के एक ही परिवार में निकला तीसरा केस,संख्या बढ़कर 19

सागर: सदर के एक ही परिवार में निकला तीसरा केस,संख्या बढ़कर 19


#COVID19_SAGAR


सागर। सागर जिले में कोरोना का कहर जारी है। जैसे जैसे भारी लोगो के आने की तादाद बढ़ी है और बीएमसी  ने जांचों की संख्या बढ़ाई है । पिछले चार दिनों से रोजाना मरीजों में इजाफा हो रहा है। आज शनिवार को सदर निवासी एक 40 वर्षीय महिला  की रिपोर्ट पाजिटिव मिली। सदर में दो भाइयों के परिवार से जुड़ी यह महिला है।  केंट क्षेत्र  में छह मरीज मिल चुके है। बीएमसी के डीन डॉ जी एस पटेल ने इसकी पुष्टि की। 

पढ़े  : सुरखी में बना है पॉलिटिकल डिस्टेंस
मंत्री गोविन्द राजपूत  मिलने पहुचे पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के घर


कंटेनमेंट क्षेत्र सदर को किया गया सेनीटाइज
र कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक के निर्देश पर नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार के मार्गदर्शन में कंटेनमेंट क्षेत्र सदर को सेनीटाइज किया गया एवं दवा का छिड़काव किया गया। यहां पर सर्वे चल रहा है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सुरखी में बना है पॉलिटिकल डिस्टेंस, मंत्री गोविन्द राजपूत मिलने पहुचे पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव से

सुरखी में बना है पॉलिटिकल डिस्टेंस, मंत्री गोविन्द राजपूत  मिलने पहुचे पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव से 


★ सिंधिया समर्थक मंत्री गोविन्द राजपूत सुरखी विधानसभ चुनाव के मद्देनजर इस क्षेत्र के भाजपा नेताओं मुलाकात/मनाना जारी

सागर। प्रदेश के नागरिक आपूर्ति मन्त्री गोविन्द राजपूत को अब भाजपा के ही दिग्गजों से पार्टी में निपटना पड़ रहा है। इनकी नाराजगी अभी बनी हुई है।  सुरखी के भाजपा नेताओं के बीच पॉलिटिकल डिस्टेंस बना हुआ है। जो परेशानियां बढ़ा रहा है। कल शुक्रवार को भोपाल में प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और सुहास भगत से  सुरखी विधानसभा के प्रत्याशी रहे  सुधीर यादव ने  मुलाकात की। अपनी आगामी भूमिका को लेकर।  पार्टी हाईकमान ने सम्मान  बनाये रखने की बात यादव से कही।आज सागर में  मंत्री राजपूत ने घर जाकर पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव और उनके बेटे सुधीर यादव डेढ़ घण्टे चर्चा की। भाजपा में शामिल होने के बाद पहली दफा राजपूत मिलने पहुचे। इस सौजन्य  भेंट के जरिये राजपूत मनाने का काम कर रहे है।

पढ़े  : सड़क हादसा: मंत्री गोविन्द राजपूत देखने पहुचे घायलों को
वही प्रभारी मन्त्री तुलसी सिलावट ने दिए जांच के निःर्देश

सुरखी के सभी प्रत्याशी अब भाजपा

दरअसल मंत्री राजपूत की सबसे बड़ी चुनोती यह है कि पिछले दस चुनावो में जो भी सुरखी विधानसभा से चुनाव लड़े है । वे सभी अब भाजपा में है। सिर्फ पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह को छोड़कर। भूपेंद्र सिंह ने सुरखी में भाजपा की जड़े बनाई है। यहां से लक्ष्मी नारायण यादव,भूपेंद्र सिंह,राजेन्द्र सिंह मोकलपुर,पारुल साहू और सुधीर यादव सुरखी से लडे। इन सभी के सामने गोविन्द राजपूत ही रहे। अब राजपूत भाजपा में है और उनका सुरखी से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है । ऐसे में भाजपा से जुड़े दावेदार अपना  राजनीतिक भविष्य तलाशने में लगे है। 
सूत्रों के मुताबिक पूर्व सांसद यादव के यहां जो चर्चा हुई है उसमें औपचारिकता ज्यादा थी। कुछ राजनीतिक बातचीत हुई। कुछ बड़े नेताओं से फोन पर भी चर्चा कराई गई। इस सौजन्य भेंट के अर्थ निकाले जा रहे है।  यादव और राजपूत के बीच पिछले दो दशकों से राजनीतिक प्रतिद्वंदिता बनी है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



नही मिले पारुल साहू और  राजेन्द्र सिंह मोकलपुर से 

सिंधिया समर्थक मंत्री गोविन्द राजपूत को भाजपा में शामिल हुए दो महीने हो रहे है  । मंत्री राजपूत भाजपा के बरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव,भूपेंद्र सिंह,विधायक प्रदीप लारिया और शेलेन्द्र जैन से घर जाकर मुलाकातें कर चुके है । लेकिन सुरखी विधानसभा के दो प्रमुख पूर्व विधायक पारुल साहू और राजेंद्र सिंह मोकलपुर से  फोन पर  भी तरह से चर्चा नही हुई है। घर जाकर मुलाकात तो दूर की बात है।  उधर पार्टी हसईकमान द्वारा की गई वीडियो कांफ्रेंसिंग में पारुल ने हिस्सा नही लिया। वही मोकलपुर ने बड़े गम्भीर मामले क्षेत्र के राजनीतिक हालातो से जुड़े उठाये।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सड़क हादसा: मंत्री गोविन्द राजपूत देखने पहुचे घायलों को, वही प्रभारी मन्त्री तुलसी सिलावट ने दिए जांच के निःर्देश

सड़क हादसा: मंत्री गोविन्द राजपूत देखने पहुचे घायलों को, वही प्रभारी मन्त्री तुलसी सिलावट ने दिए जांच के निःर्देश


सागर। सागर कानपुर हाईवे पर हुए दर्द्रनाक सड़क हादसे के घायलों को देखने मंत्री गोविन्द राजपूत जिला हॉस्पिटल पहुचे। वही प्रभारी मन्त्री तुलसी सिलावट ने जांच के आदेश दिए है

 खाद्य नागरिक आपूर्ति सहकारिता मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत सागर जिले के बंडा के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए प्रवासी मजदूरों को देखने जिला चिकित्सालय पहुंचे । श्री राजपूत ने उनके उपचार के बारे में डाक्टरों से बातचीत की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए । श्री राजपूत ने सड़क दुर्घटना में निधन प्रवासी मजदूरों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की एवं श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दुर्घटना में घायल जो व्यक्ति है उनका इलाज के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी । मौक़े पर सीएमएचओ डॉ एम एस सागर, सिविल सर्जन डॉ.वीके तोमर मौजूद थे ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर कानपुर हाईवे,दो सड़क हादसे*
छह की मौत , तीन दर्जन घायल,सभी मजदूर महाराष्ट्र से यूपी जा रहे थे,ट्रकों में


प्रभारी मंत्री  तुलसी सिलावट ने छतरपुर ,सागर एसपी को जांच के दिए निर्देश ,दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया
 
छतरपुर में हुए ट्रक सड़क हादसे पर प्रभारी मंत्री  Tulsi Silawat ने एसपी कुमार सौरभ से चर्चा कर दुर्घटना की जांच के निर्देश दिए है। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली। जलसंसाधन एवं संभाग प्रभारी  मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने  उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर के निवासी श्रमिको की दुर्घटना में हुई मृत्यु पर दुःख व्यक्त किया है। इसके साथ ही घायल मजदूरों का तुरन्त इलाज करवाने और मदद करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए है। 

मंत्री श्री सिलावट ने जिला प्रशासन को निर्देश दिये कि मृतक श्रमिकों के परिजनों से चर्चा करें और उनकी सहूलियत के अनुसार कार्यवाही की जाये। आज सुबह अनियंत्रित होकर ट्रक पलटने से 6 मजदूरो की मृत्यु और 18 मजदूर घायल हुए थे, जो उत्तरप्रदेश के निवासी थे और ट्रक से घर लौट रहे थे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
निज़ी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ किया उपवास-जिलाधीश को सौंपा मांग-पत्र

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने एसपी छतरपुर, सागर को निर्देश दिए कि दुर्घटना में घायल श्रमिकों की हरसंभव सहायता करे भविष्य में ऐसी कोई दुर्घटना न हो इसके व्यापक इंतजाम किए जाएं। ट्रकों और समान ढोने वाले वाहन से श्रमिकों को न जाने दिया जाए। राज्य शासन द्वारा ऐसे श्रमिकों के लिये उनके राज्यों की सीमा तक छोड़ने के लिये परिवहन व्यवस्था की गई है। इन व्यवस्थाओं के तत श्रमिकों को राज्य की सीमा तक छोड़ा जाये।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

निज़ी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ किया उपवास-जिलाधीश को सौंपा मांग-पत्र।

निज़ी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ किया उपवास-जिलाधीश को सौंपा मांग-पत्र

सागर । कोविद 19 के इस संक्रमण काल मे जब व्यक्ति स्वयं एवं अपने परिवार के भरण पोषण और जान बचाने के लिये संघर्ष कर रहा हैं वही निज़ी स्कूल के प्रबंधकों ने अपनी मनमानी शुरूं कर फीस बसूली अभियान छेड़ दिया है जिस कारण अभिभावक और बच्चे परेशान है। निज़ी स्कूलों की मनमानी ,अड़ियलपन एवं नियम विरुद्ध स्कूल संचालन के खिलाफ तथा स्कूल प्रबंधन को सद्बुद्धि हेतु अभिभावक एवं छात्र हित सरंक्षण समिति ने सत्याग्रह का आरम्भ किया है।सत्याग्रह के प्रथम चरण में आज समिति के साथी,अभिभावक गण एवं अन्य साथियों ने घर मे रहकर सुबह 10 बजे से शायं 6 बजे तक उपवास रखा।
समिति की ओर से एक ज्ञपन/मांग पत्र मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन तथा जिलाधीश सागर को ईमेल ,व्हाट्सएप के जरिये भेजा गया।मांग पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री जी एवं जिलाधीश से निम्नलिखित अनुसार मांग की गयी।

पढ़े : सागर कानपुर हाईवे,दो सड़क हादसे
छह की मौत , तीन दर्जन घायल,सभी मजदूर महाराष्ट्र से यूपी जा रहे थे,ट्रकों में

1 यह कि तीन माह की सभी छात्रों की फी माफ की जाये तथा जब तक स्कूल प्रबंधन ऑन लाइन अध्यापन हेतु उपकरण,लैब,प्रशिक्षित अध्यापक,पाठ्यक्रम आदि व्यवस्थायें पूर्ण कर जिला शिक्षा अधिकारी के यहाँ नही बताते और जिला शिक्षा अधिकारी की टीम उक्त निरीक्षण से संतुष्ट नहीं होती तब तक फी नहीं ली जाय।

2 यह कि सभी स्कूल संचालकों को आदेशित किया जाय कि उनके यहाँ अध्यनरत छात्रों के माता पिता से फोन पर सहमति प्राप्त करें कि उन्हें अगले सत्र के लिये अपने बच्चों को आपके स्कूल में पढ़ाना है या नहीं। यदि पढ़ाना है तो उक्त प्रकरण में दाखिला के संबंध में कोई भी शुल्क न लिया जाये।

3 आन लाइन पढ़ाई के नाम पर छात्रों को प्रताड़ित एवं अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है।कहीं कही तो व्हाट्सएप के जरिये होम वर्क दिया जा रहा है जबकि हकीकत में यह आन लाइन पढ़ाई नही है।
इसलिये जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया जाय कि सभी स्कूल संचालकों की मीटिंग बुलाकर (वीडियो कांफ़्रेस) उन्हें आन लाइन पढ़ाई हेतु आवश्यक उपकरण,स्टाफ,पाठ्यक्रम आदि के बारे में बताया जाए फिर जब स्कूल संचालक आन लाइन पढ़ाई हेतु उपकरण,पाठ्यक्रम और स्टाफ की व्यवस्था कर लेता है तो फिर उन्हें आन लाइन पढ़ाई की अनुमति दी जाय साथ ही छात्र की भी स्थिति देखी जय कि आन लाइन अध्ययन हेतु उसके पास जरूरी यंत्र है कि नहीं।आन लाइन अध्यापन हेतु शिक्षकों भी ट्रेनिंग दी जाय।

पढ़े : बाहरी लोगों की सूचना छिपाने पर होंगे आपराधिक मामले दर्ज,कलेक्टर प्रीति मैथिल के आदेश
4 यह कि नर्सरी एवं प्राइमरी क्लास के बच्चों को ऑन लाइन पढ़ाना उचित नहीं है।इसलिये नर्सरी एवं प्राइमरी की क्लासेज स्कूल खुलने तक सस्पेंड की जाय और इस अवधि में फीस न ली जाय।

5 यह कि जब आन लाइन पढ़ाई व्यवस्थित तरीके से शुरू होगी तभी से सिर्फ ट्यूशन फी लेने का हकदार स्कूल प्रबंघन को होना चाहिये।यहाँ यह स्पष्ट रूप से स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया जाय कि वह ट्यूशन फी के अलावा अन्य कोई फी की मांग नहीं करेगा।

6 यह कि स्कूल प्रबंधन को आदेशित किया जाय कि किसी भी अभिभावक या छात्र को फी के लिये बाध्य न करे और न ही धमकया जाय।

7 यह कि सीबीएसई,केंद्र सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन के नियम कानून का पालन स्कूलों से कराया जाय।

8 यह कि स्कूलों को निर्देशित किया जाय कि बो NCERT द्वारा प्रकाशित पुस्तक खरीदने के लिये छात्रों को कहे एवं किसी एक दुकान से या एक लेखक विशेष की पुस्तक खरीदने हेतु बाध्य न किया जाय।

लॉक डाऊन के चौथे चरण को लेकर  प्रभारी मंत्री सिलावट ने वीडियो कांफ्रेसिंग से की सागर संभाग के अधिकारियों से चर्चा

9 यह कि लगभग दो वर्ष पहले निज़ी स्कूलों के खिलाफ अभिभावक एवं छात्र हित संघर्ष समिति ने लगभग एक वर्ष तक चरणबद्ध तरीके से सत्याग्रह किया गया था।उक्त सत्याग्रह के दौरान कलेक्टर सागर के आदेश पर निज़ी स्कूलों की जांच की गई थी जांच के दौरान उक्त स्कूलों में अनेक कमियां पाई गयी थी पर अभी तक उक्त स्कूलों पर कार्यवाही अपेक्षित है कृप्या उक्त स्कूलों की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर कार्यवाही करें। 

10 यह कि लगभग 3 वर्ष पहले सत्याग्रह के दौरान कुछ निज़ी स्कूलों की मान्यता रद्द करने की अनुशंसा कलेक्टर सागर द्वारा की गयी थी उक्त अनुशंसा पर क्या कार्यवाही हुई,कार्यवाही सार्वजनिक की जाये।

11 केंद्रीय विद्दालयों को भी फीस दबाव पूर्वक न लेने के निर्देश जारी किये जाय।

12 यह कि ऑनलाइन क्लासेस में बच्चों की अटेंडेंस ली गई जिन बच्चों ने ऑनलाइन क्लासेस किसी कारण अटेंड नहीं कर पाए उनकी एब्सेंट लगा दी गई और अब बच्चों के टेस्ट चल रहे हैं उसके अंक वार्षिक परीक्षा में जोड़े जाएंगे इस प्रकार की गतिविधियां तत्काल बंद की जाए

13 ऑनलाइन के लिए पहले से स्कूल,छात्र एवं अभिभावक प्रिपेयर नहीं हैं।स्कूल में ऑन लाइन अध्यापन हेतु पर्यपत उपकरण नहीं है साथ मे घर में एक मोबाइल होता है किस-किस बच्चे को ऑनलाइन पढ़ाया जाए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


सत्याग्रह के बारे में डॉ धरणेन्द्र जैन ने बताया कि इस समय निज़ी स्कूल प्रबंधन को मानवीयता और नैतिकता के तहत सोचना होगा,शिक्षा को व्यवसाय के दृष्टिकोण से सोचना उचित नहीं है।यदि मांगे नहीं मानी जाती तो सत्याग्रह को आंगे बढ़ाया जाएगा।
अभिभावक दिनेश चिरवारिया ने बताया कि अभिभावक और छात्र दोनों प्रताड़ित हो रहे है,ऑन लाइन के नाम पर फीस बसूली अभियान गलत है। यदि मांगे पूरी नही हुई तो सत्याग्रह को तेज किया जाएगा।
अभिभावक वीरेंद्र राजपूत ने बताया कि निज़ी स्कूल नियमो के दायरे में चलना चाहिये।तीन माह की फीस तुरंत माफ हो।
सूर्य प्रकाश दुबे ने बताया कि व्हाट्सएप पर होम वर्क देकर फीस का नोटिस थमा रहें है स्कूल जबकि 2 माह से घर बैठा हूँ कोई कमाई नही फीस कहाँ से भर दूं।
आज सत्याग्रह में मुख्यरूप से डॉ धरणेन्द्र जैन,दिनेश चिरवारिया,सूर्य प्रकाश दुबे,वीरेंद्र सिंह राजपूत,राहुल व्यास,जावेद भाई, रामदास राज ,राहुल व्यास,आकाश कोष्ठी,शाहीन शेख,राजेश शर्मा,आशीष शर्मा,सुरेन्द्र सिंह राजपूत,मोहम्मद इरशाद,उमर खान,प्रवीण,दीपेश सहित,नितिन,उमेश चौबे, सहित अन्य साथी गण सम्मिलित रहे। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर कानपुर हाईवे,दो सड़क हादसे,छह की मौत , तीन दर्जन घायल,सभी मजदूर महाराष्ट्र से यूपी जा रहे थे,ट्रकों में

सागर कानपुर हाईवे,दो सड़क हादसे,छह की मौत , तीन दर्जन घायल,सभी मजदूर महाराष्ट्र से यूपी जा रहे थे,ट्रकों में 


सागर। प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है पैदल से लेकर जिसे जो साधन वाहन मिल रहा है उससे अपने घरों की तरफ जा रहे है। ज्यादात्तर मजदूर माल से भरे ट्रकों पर बैठकर सफर कर रहे है और हादसों का शिकार हो रहे है । आज सागर कानपुर हाईवे पर दो सड़क हादसे हुए । इनमे एक आयशर ट्रक पलटने से छह की मौत हो गई और डेढ़ दर्जन सवारी घायल हो गई। दूसरी घटना में एक पिकअप वाहन पलटा जिसमे  20 मजदूरो को मामूली चोटें आई। 

मजदूरों से भरा ट्रक पलटा ,6 मजदूरों की मौके पर मौत एक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम , दो दर्जन से ज्यादा घायल

सागर कानपुर हाईवे पर  सेमरा पुल के पास निवार घाटी पर हुआ। पालीथिन-कपड़े के बंडल से भरे आयशर ट्रक पर बैठकर मजदूर आ रहे थे। यह पलट गया। जिसमें छह की मौत हो गई। डेढ़ दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। 
यह हादसा सागर जिले से सटे छत्तरपुर जिले के बकस्वाहा थाना क्षेत्र में हुआ। खबर लगते ही सागर के छान बीला,शाहगढ,बण्डा पुलिस पहुची। घायलों को स्वास्थ्य केंद्रों पर भर्ती कराया गया। 

पढ़े : सफर के लंबे संघर्ष से परेशान सागर के मजदूर ने छत्तरपुर में लगाई फांसी

छानबीला पुलिस ने बताया कि ट्रक महाराष्ट्र से कपड़ा लेकर यूपी के सिद्धार्थ नगर नई बस्ती जा रहा था  ट्रक हादसे में 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई तो वही एक मजदूर महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया वही हादसे का शिकार दो दर्जन से ज्यादा घायलो  को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहाँ उनका इलाज जारी। 

सड़क हादसे का मार्मिक वीडियो, नीचे क्लिक करे

माँ के पास बिलखते मासूम

इस हादसे की मार्मिक तस्वीर सामने आई जब दो मासूम बच्चे अपनी माँ के पास बिलखते नजर आए। मा बेसुध पड़ी थी। फिर एक बच्चा अपनी माँ के पास लेट जाता है। यह दृश्य बेहद  मार्मिक था। लोग घायलों को उठाने लेजाने में लगे थे। मासूम मा को पुकारने में। 


एक्सीडेंट मामले में सागर एसपी अमित सांघी का कहना है कि, एक ट्रक जो कि महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था सागर जिले के पास बक्सवाहा थाना छतरपुर जिले का है उसके अंतर्गत ट्रक पलट गया जिसमें 6 व्यक्तियों की चार महिलाएं दो पुरुष हैं इनकी मृत्यु हो गई है। जिनमें 16 अन्य घायल हैं जिनका बंडा स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में इलाज चल रहा है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
*बाहरी लोगों की सूचना छिपाने पर होंगे आपराधिक मामले दर्ज,कलेक्टर प्रीति मैथिल के आदेश*


*महाराष्ट्र के रायगढ़ से यूपी के चंदौली जा रहा मजदूरो से भरा पिकअप पलटा, 20 मजदूर घायल,

दूसरा हादसा अलसुबह हुआ। महाराष्ट के रायगढ़  से यूपी के चंदौली से जा रहा  मजदूरों से भरा पिकअप  वाहन सागर कानपुर मार्ग पर पलट गया।
सागर के शाहगढ़ के छानबीला थाना क्षेत्र की घटना है। यहां   पठान बली घाटी के पास एक पिकअप  पलट गई। पिकअप में 24 लोगो के लगभग सबार थे । इनको मामूली चोट आई थी। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाजे कराया गया। कुछ छत्तरपुर चले गए। 
Share:

Archive