बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

समाजसेवी जरूरतमंदों का सहयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाये : सिंटू कटारे,सेवादल अध्यक्ष

समाजसेवी जरूरतमंदों का सहयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाये : सिंटू कटारे,सेवादल अध्यक्ष


सागर। सेवा अभियान के 49वें दिन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे  ने अपील की है कि  शहर में छोटे-छोटे काम करने वालों की आर्थिक स्थिति दो महीने में दयनीय हो चुकी है ,शहर के सभी जिम्मेदारों और समाजसेवी संगठनों  को आगे इनकी मदद करनी चाहिये । तत्श्चात् शहर सेवादल ने करीब 16 परिवारों की महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुये राशन वितरण किया ।

पढ़े : सफर के लंबे संघर्ष से परेशान सागर के मजदूर ने छत्तरपुर में लगाई फांसी

राशन में एक परिवार के लिये एक सप्ताह का आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि रहता है ।
आज महिलाएं राहत मिलते ही भावुक हो गयी उन्होने ताली बजाकर सेवादल का अभिनंदन किया। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कोरोना से बचने की सावधानियों से भी इन महिलाओं को अवगत कराया।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,शैलेन्द्र नामदेव, आकाश नामदेव, अंकुर यादव आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

बाहरी लोगों की सूचना छिपाने पर होंगे आपराधिक मामले दर्ज,कलेक्टर प्रीति मैथिल के आदेश

बाहरी लोगों की सूचना छिपाने पर होंगे आपराधिक मामले दर्ज,कलेक्टर प्रीति मैथिल के आदेश

#COVID19_SAGAR

सागर। बाहरी स्थलों से आने वाले लोगो की सूचना छिपाने वालो पर  प्रशासन सख्त हुआ है । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रीति मैथिल ने आम सूचना निकाली है । जिसके मुताबिक अब FIR दर्ज होंगी। सूचना के अनुसार सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जो भी नागरिक, विद्यार्थी या कामगार रेड जोन ( महाराष्ट्र ,गुजरात राज्य के जिले  एवम् मुख्य प्रभावित जिले जैसे कि इंदौर ,भोपाल ,उज्जैन आदि ) या अन्य स्थलों से सागर जिले की सीमा में वापस आ रहे हैं उन्हें कोरोना कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर  07582-242831 पर  सूचना देना एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज  के  
कफ एवम् फ्लू ओपीडी  में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाना आवश्यक है ।

पढ़े : लॉक डाऊन के चौथे चरण को लेकर  प्रभारी मंत्री सिलावट ने वीडियो कांफ्रेसिंग से की सागर संभाग के अधिकारियों से चर्चा

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा   संक्रमण को वैश्विक महामारी घोषित किया गया है ।संपूर्ण सागर जिले के लिए जिसमें कि नगर पालिक निगम ,समस्त नगरीय निकाय एवम् ग्रामीण क्षेत्र सम्मिलित हैं के लिए  प्रतिबंधात्मक आदेश  भी जारी किए गए हैं।  

पढ़े : बाहरी व्यक्ति की सूचना देने बनाया एप,  "सागर सुरक्षा अभियान " की शुरूआत

अतः यदि यह पाया जाता है कि कोई नागरिक बिना सूचना दिए एवं बिना जांच करवाए अपने निवास या रिश्तेदारी में रुके हैं तो उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन कानून ,इंडियन एपिडमिक एक्ट तथा  दंड प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के तहत  अपराध पंजीबद्ध कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
                
Share:

सफर के लंबे संघर्ष से परेशान सागर के मजदूर ने छत्तरपुर में लगाई फांसी

सफर के लंबे संघर्ष से परेशान सागर के मजदूर ने छत्तरपुर में लगाई फांसी

छतरपुर । प्रवासी मजदूरो की घर वापसी की कई तस्वीरें सामने आ रही है। एमपी के सागर जिले के गढाकोटा के एक प्रवासी श्रमिक ने छत्तरपुर जिले में फांसी लगाकर  आत्महत्या कर ली। म्रतक सागर जिले के गढाकोटा क्षेत्र का  है। वह पूना से लौट रहा था। बताया जाता है कि वह सफर की कठिनाईयो से तंग आ गया था।

पढ़े : सागर में एक और कोरोना पॉजिटव निकला,संख्या बढ़कर 18, दो मरीज  भोपाल रिफर

छत्तरपुर जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अनगौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने एन एच रोड से करीब 100 मीटर दूर एक खेत के पास एक पेड़ से एक व्यक्ति फांसी पर टंगा मिला।शुक्रवार सुबह 7:30 बजे गुलगंज पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति एक व्यक्ति फांसी पर टंगा है।  पुलिस की तहकीकात के बाद थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि संतोष रैकवार उम्र 40 वर्ष निवासी जिला सागर गढ़ाकोटा हरदी का रहने वाला है। वह पूना में मजदूरी करता था। 

 पढ़े  : लॉक डाऊन के चौथे चरण को लेकर  प्रभारी मंत्री सिलावट ने वीडियो कांफ्रेसिंग से की सागर संभाग के अधिकारियों से चर्चा


पूना से झांसी होते हुए ट्रकों द्वारा छतरपुर तक आया । वहां से किसी ट्रक में अनगौर तक आया। जहां उसने सुबह 5:00 बजे बुआ के लड़के से बात की और बताया कि इस सफर में मैं बहुत तंग आ गया हूं । बहुत ही परेशान हो चुका हूं । बहुत पैदल चला। अब शा नही जाता। 
एबीपी न्यूज़
MP: सागर में जैन मुनि के दर्शन के लिए जमा हुई भीड़ की आचार्य लोकेश मुनि और योग भूषण जी महाराज ने की निंदा

पुलिस को घटना स्थल से  उसके पास से ₹3000 एवं आधार कार्ड, मोबाइल पेड़ के नीचे बिखरे पड़े मिले।  जो परिजन को सौंप दिए गए। पुलिस ने मोबाइल के आधार पर परिजनो को सूचना दी थी।  मौके पर मृत के पिता और भाई गुलगंज थाने पहुंचे । जहां पुलिस ने बड़ामलहरा थाने में पीएम करा कर परिजनों को सौंपा।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

लॉक डाऊन के चौथे चरण को लेकर प्रभारी मंत्री सिलावट ने वीडियो कांफ्रेसिंग से की सागर संभाग के अधिकारियों से चर्चा

लॉक डाऊन के चौथे चरण को लेकर  प्रभारी मंत्री सिलावट ने वीडियो कांफ्रेसिंग से की सागर संभाग के अधिकारियों से चर्चा

सागर । सागर संभाग के प्रभारी तथा जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट ने इंदौर से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये सागर संभाग के अधिकारियों के साथ लॉकडाउन के संबंध में चर्चा की। लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होने वाला है। चौथा चरण की रूपरेखा पर उन्होंने अधिकारियों से सुझाव प्राप्त किये।

पढ़े : सागर में एक और कोरोना पॉजिटव निकला,संख्या बढ़कर 18, दो मरीज  भोपाल रिफर

उन्होंने पूछा कि किन चीजों पर छूट दी जाये और किन चीजों पर सख्ती बरती जाये। इस संबंध में सागर संभाग की एकजाई रिपोर्ट देने को कहा। प्रभारी मंत्री ने सागर संभाग के आयुक्त, आईजी, सभी कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों, स्वास्थ्य विभाग और उनकी टीम को इस बात की बधाई दी कि सागर संभाग में अन्य संभाग की तुलना में कोरोना नियंत्रण के लिये अच्छा कार्य किया गया है। इस संभाग में कोरोना संक्रमण रोकने के लिये योजनाबद्व तरीके से कार्य किया गया है इसलिये यहां रोगियों की संख्या कम है।  
वीडियो कांफ्रेसिंग में कमिष्नर  अजय सिंह गंगवार, आईजी  अनिल शर्मा, डीआईजी श्विषंकर डेहरिया, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी, बीएमसी के डीन डा. जीएस पटेल, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक डा. बीरेन्द्र यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एमएस सागर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

पढिये   : लॉक डाऊन में मनाया जन्मदिन, बर्थ डे बॉय सहित छह हवालात में
खाली शराब की बोतल और बर्थ डे केक जब्त

कमिष्नर श्री गंगवार ने सागर ने सागर संभाग में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये के जिला सागर सहित संभाग के अन्य जिलो में गई तैयारियों, पॉजिटिव मरीजों के किये जा रहे उपचार, मरीजों के स्वस्थ्य होने की संख्या, संभाग में आये प्रवासी मजदूरों उनके रोजगार के लिये मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, सहित अन्य योजनाओं में रोजगार की व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। आईजी श्री अनिल शर्मा ने कानून व्यवस्था के बारे में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को पालन कराने में पुलिस विभाग ने पूरी तत्तपरता से कार्य किया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


प्रभारी मंत्री ने संभाग के सभी 6 जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों से चर्चा की। लॉकडाउन के चौथे चरण के लिये सुझाव प्राप्त किये। उन्होंने कहा कि आपके जिलों की विद्यार्थी यदि जो बाहर इंदौर, भोपाल या अन्य स्थानों पर अध्ययन कर रहे है। वह लौटना चाहते और उन्हें कोई दिक्कत हो तो इस संबंध में बताये। उन्होंने जिलो में गेहूं उपार्जन की स्थिति, किसानों के भुगतान, गेहूं का परिवहन, मण्डी खुलने और मण्डियों में जिन्सों के क्रिय-बिक्रय, ग्रीष्म में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मानव आबादी के साथ-साथ मवेषियों को भी पेय जल की दिक्कत नही होना चाहिये।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

इंदौर से ललितपुर जा रहा ट्रक पेड़ से टकराया, मामूली घायल, भाजपा अध्यक्ष सिरोठिया ने भिजवाया बस से

इंदौर से ललितपुर जा रहा ट्रक पेड़ से टकराया, मामूली घायल, भाजपा अध्यक्ष सिरोठिया ने भिजवाया बस से 

सागर। सागर जिले के बीना के आगासौद चौराहे पर इंदौर से ललितपुर जा रहा ट्रक पेड़ से टकरा गया । इसमे पाँच छह सवारियां घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन  पहुचा और घायलों का इलाजे कराया । इसकी जानकारी  भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया को लगी तो वे पहुचे और उनके खाने पीने का प्रबन्धकर ललितपुर रवाना लिया।

पढ़े : सागर में एक और कोरोना पॉजिटव निकला,संख्या बढ़कर 17, बढाई जांच की संख्या तो बढ़ा कोरोना का ग्राफ
बीएमसी में अब रोजाना 200 होंगी जांच


आज सुबह आगासौद के पास एक ट्रक अनियन्त्रित होकर  पेड़ से टकरा गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई। सभी इंदौर से ललितपुर के लिए निकले थे।जिलाअध्यक्ष भाजपा श्री गौरव सिरोठिया और उनकी टीम
और वरिष्ठ भाजपा नेता विजय हुरकट के साथ राकेश बिलगैया योगेश दीक्षित और राकेश हजारी और में वहां पहुंचे एम्बुलेंस बुला कर घायल को अस्पताल भिजवाया।  चाय नाश्ता
भोजन की व्यवस्था स्वंय की। अध्यक्ष ने 
ललितपुर तक जाने की व्यवस्था  के लिए एस डी एम अमृता गर्ग से चर्चा की। एस डी एम  ने प्रायवेट बस से सभी को  ललितपुर  भेजवाया। sdm के मुताबिक दो लोगो को चोटे आई थी। जिनका इलाज  किया गया। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर में एक और कोरोना पॉजिटव निकला,संख्या बढ़कर 18, दो मरीज भोपाल रिफर

सागर में एक और कोरोना पॉजिटव निकला,संख्या बढ़कर 18, दो मरीज  भोपाल रिफर

#COVID19_SAGAR

सागर। सागर जिले में कोरोना का कहर जारी है। जैसे जैसे भारी लोगो के आने की तादाद बढ़ी है और बीएमसी  ने जांचों की संख्या बढ़ाई है । पिछले तीन दिनों से रोजाना मरीजों में इजाफा हो रहा है। आज शुक्रवार को दो मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली। सुबह सदर के एक युवक की रिपोर्ट पाजिटिव मिली।सदर-केंट क्षेत्र  में पांच मरीज मिल चुके है। दोपहर में  पुणे से आया 20 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया । बायरोलॉजी लेब से मिली रिपोर्ट के अनुसार ये युवक 14 मई गुरूवार को पुणे से अपने गांव बम्होरी डूडर , सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र नयाखेड़ा आया था।

पढ़े : लॉक डाऊन में मनाया जन्मदिन, बर्थ डे बॉय सहित छह हवालात में
खाली शराब की बोतल और बर्थ डे केक जब्त*

मेडिकल कालेज के डीन डॉ जी एस पटेल के मुताबिक  सदर इलाके के कोरोना पॉजिटिव भाईयों ने अच्छे इलाज के लिए भोपाल का रेफर मांगा है ।दोनों भाइयों को एंबूलेंस से भोपाल भेज दिया गया है । बीएमसी के डीन डॉ जी एस पटेल ने बताया कि दोनों भाईयों का आगे का इलाज भोपाल के एक निजी अस्पताल में होगा । इस संबंध में भोपाल के कलेक्टर और डॉक्टरों से बात कर ली गई है । उन्होंने भी दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज करना स्वीकर कर लिया है । एंबुलेंस में सभी व्यवस्थाएं की गई थी ताकि दोनों को भोपाल पहुंचने में कोई परेशानी न हो। सागर में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हो गई है । एक मरीज की मौत हुई है । जबकि 5 की इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई । जिनमे 12 एक्टिव केस है। । पाँच ठीक हो चुके है। वही एक मरीज मौत का शिकार बना। सागर पिछले तीन दिनों में ग्राफ तेजी से बढ़ा है। उधर कलेक्टर प्रीती मैथिल और एसपी अमित सांघी ने कण्टेन्मेंट क्षेत्रो का निरीक्षण कर आवश्यक  निःर्देश  दिए है। 


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive