बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सांसद के लंगर का समापन, 9 दिन की प्रवासी मजदूरो की सेवा

सांसद के लंगर का समापन, 9 दिन की प्रवासी मजदूरो की सेवा

सागर। पूरे देश में लाकडाउन के चलते उद्योग धंधे बंद होने के कारण श्रमिक वर्ग पलायन कर अपने गांव वापस जा रहे है । केंद्र एवं राज्य सरकार ने श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेनों एवं बसों की व्यवस्था की परंतु बड़ी संख्या में श्रमिक वर्ग अपने-अपने साधन से सड़क मार्ग से पलायन कर रहे है । लंबी दूरी से पलायन कर रहे श्रमिकों के दर्द को समझते हुए स्थानीय सांसद राज बहादुर सिंह ने 12 मई से बहेरियाफोरलाइन पर  नौ दिन से लंगर का संचालन कर रहे है । भोजन एवं पेय पदार्थों द्वारा श्रमिक-राहगीरों को भोजन उपलब्ध कराने का पुण्य कार्य, कार्यकर्ताओं के सहयोग से पूरा किया जा रहा । आज इसका समापन हो गया।

पढ़े : सागर में कोरोना का कहर जारी , तीन  नए मरीज मिले,संख्या बढ़कर 45
केंट बोर्ड के भाजपा पार्षद की मौत, नर्सिंग स्टाफ भी हुआ संक्रमित

सांसद राजबहादुर सिंह  ने कहा कि ऐसे संकटकाल में सामाजिक दायित्वों को पूरा करने हेतु हमने सेवा कार्य का संकल्प लिया और लंगर के माध्यम से राहगीरों को यथासंभव भोजन-पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली और सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रमिकों को भोजन कराने का कार्य संपन्न किया। 
उन्होंने कहा कि आज पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का जन्मदिन है और विगत अनेक वर्षों से हम सभी कार्यकर्तागण उनके जन्मदिन पर अपना रक्तदान कर सेवा कार्य के माध्यम से जन्मदिन मनाने का कार्य करते आए हैं, परंतु इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते  भूपेंद्र सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से श्रमिकों की सेवा कर जन्मदिनमनाने का आग्रह किया था और आज उनके जन्मदिन के अवसर पर ऐसा महसूस किया है कि जिस तरह हम रक्त शिविर द्वारा रक्तदान के माध्यम से मरीजों को जिंदगी देकर जो सुकून प्राप्त करते थे वैसा ही सुकून हमें
पलायन कर रहे श्रमिक जन को भोजन कराने से प्राप्त हुआ है । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


गृहस्थ संत श्री देव प्रभाकर शास्त्री "दद्दा" जी का आकस्मिक देहांत होने से आज लंगर की शुरुआत में "दद्दाजी" के चित्र पर कार्यकर्ताओं द्वाराश्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
लंगर की व्यवस्था में सांसद राजबहादुर सिंह  के सजग टीम में राजाराम सैनी, राजेश सैनी,शैलू जैन, गुड्डू चौबे,गुड्डन शुक्ला, नदीम बाबा,नरेश बाल्मिकी, भूपेन्द्र, शुभम् सागर, मन्नू कक्का, डा.अंशुल सिंह,कविंद्र राय, सचिन दुबे, प्रभात चौबे, आदेश जैन, निकेश , प्रसन्न तिवारी, विशाल खरे, अवधशरण शांडिल्य, जयकुमार जैन, भूपेंद्र सिंह राजपूत बेरसला, योगेश सिंह राजपूत, अमित सिंह रुसल्ला सहित प्रबुद्धजनों का व्यवस्थाओं में सहयोग रहा।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर:कैसे करें बिजली बिल के घर बैठे भुगतान ? कैसे सुधार कराएं बिजली बिलों में ?

सागर: कैसे करें बिजली बिल के घर बैठे भुगतान ?
 कैसे सुधार कराएं बिजली बिलों में ?

सागर ।वित्तीय संकट से  जूझ  रही बिजली कंपनी  अपने उपभोक्ताओं से  बकाया बिजली बिलों के भुगतान पाने और राजस्व वृद्धि के  हर संभव जतन में जुटी हुई है ।  
विगत दिनों जहां बिजली कंपनी के शहर संभाग प्रबंधन ने बिजली बिल बकाया दारों  के कनेक्शन काटने के लिए रणनीति तैयार की है । वहीं बिजली कंपनी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट की सरल रास्ते सुझा रही है ।

सागर में कोरोना का कहर जारी , तीन  नए मरीज मिले,संख्या बढ़कर 45,
केंट बोर्ड के भाजपा पार्षद की मौत, नर्सिंग स्टाफ भी हुआ संक्रमित

तदाशय में जारी हालिया विज्ञप्ति में बिजली बिलों के ऑन लाइन भुगतान के ये तरीके विस्तार पूर्वक बताये गए हैं ।

बिजली कंपनी की MPEZ वेबसाइट www.mpez.co.in पर जायें । View & Pay your LT/HT consumers Service Bill पर क्लिक करें ।
- Pay your LT Bill में दूसरे विकल्प View & Pay your LT Bill (IVRS starting with N) क्लिक करें ।
- Choose Identifier से ID का चयन करते हुए अपने 10 अंकों का IVRS बिना N जोड़े हुए लिखें ।
-Payment Gateway में Paytm या Bill Desk चुन कर Submit करें ।
-आपके बिल का विवरण दिखाई देने के उपरांत Pay Now पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आप विभिन्न भुगतान विकल्पों ( डेबिट या क्रेडिट कार्ड,नेट बैंकिंग इत्यादि) के माध्यम से बिल का भुगतान कर सकेंगे ।

Smart Bijlee App (स्मार्ट बिजली एप) के माध्यम से बिजली बिल भुगतान करने का तरीका ।
- अपने मोबाइल फोन पर google play store से Smart Bijlee App डाउनलोड करें ।
-Pay Your Bill का चयन कर, 10 अंकों का IVRS नम्बर N को छोड़कर दर्ज कर View पर क्लिक करें ।
-क्लिक करने के बाद PayU,Bill Desk,Paytm में लॉग इन कर बिजली बिल का भुगतान किया जा सकता है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

 (@weYljxbV9kkvq5Z):

इसके अतिरिक्त Paytm,Amazon Pay,PhonePe, Freecharge, UPI वगैरह के माध्यम से भी ऑन लाइन बिजली बिल जमा किये जा सकते हैं । इन माध्यमों से भुगतान के लिए NGB (URBAN) अर्थात New Generation Billing का चयन करना होता है ।
-एम पी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से भी बिजली बिलों का भुगतान किया जा सकता है ।

जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि बिजली कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 से बिजली बिल उपभोक्ता अपने व्हाट्सएप नंबरों पर भी प्राप्त कर सकते हैं । इसके अलावा मीटर रीडिंग और वास्तविक खपत में सुधार के लिए भी इसी टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल किये जा सकते हैं । बिलों में हुए सुधार तुरंत सभी ऑन लाइन भुगतान माध्यमों पर प्रदर्शित हो जाते हैं । जिससे उपभोक्ता वास्तविक खपत की राशि का बिल भुगतान कर सकते हैं ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में कोरोना का कहर जारी , तीन नए मरीज मिले,संख्या बढ़कर 45, केंट बोर्ड के भाजपा पार्षद की मौत, नर्सिंग स्टाफ भी हुआ संक्रमित

सागर में कोरोना का कहर जारी , तीन  नए मरीज मिले,संख्या बढ़कर 45,  केंट बोर्ड के भाजपा पार्षद की मौत, नर्सिंग स्टाफ भी हुआ संक्रमित



सागर । सागर में  कोरोना का कहर जारी है। आज बुधवार को बीएमसी की जारी नई रिपोर्ट में तीन और पाजिटिव मरीज  मिले है। इसमे एक झोला छाप डॉक्टर से इलाज कराने से संक्रमित हुआ। वही नर्सिंग स्टाफ की एक नर्स भी पाजिटिव मिली।  इस तरह संख्या बढ़कर 45 हो गई। उधर इलाज के दौरान केंट बोर्ड के भाजपा पार्षद जिलानी की इलाज के दौरान मौत हो गई। आज अंतिम संस्कार होगा।

पुलिस महानिरीक्षक ने किया कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र सदर का निरीक्षण,दिए निःर्देश
बीएमसी के डीन डॉ जी एस पटेल ने बताया कि आज  तीन नए मरीज निकले है। इनमे वैशाली नगरनिवासी एक नर्स की रिपोर्ट पाजिटिव मिली  है। दूसरा सदर निवासी एक मेडिकल  प्रेक्टिशनर से संक्रमित हुआ है। वही नरयावली के बसोना ग्राम की 16 वर्षीय युवती की पाजिटिव मिली है।  मंगलवार की देर  रात्रि में की कोरोना संक्रमण से सदर निवासी एक कि मौत हो गई। 
सागर जिले में अभी तक 45  मरीज निकले है। जिनमे दो की मौत हुई है। 38 एक्टिव मरीज है । पाँच स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेवादल के सेवा के हुए 53 दिन

सेवादल के सेवा के हुए 53 दिन

सागर। कांग्रेस सेवादल परिवार आज भी राशन वितरण करके अपना सहयोग अभियान जारी रखा।अपने अभियान के आज 53 वें दिन नीलकंठेश्वर कालोनी और पंत नगर वार्ड के करीब 15 परिवारों की महिलाओं राशन का वितरण किया। इन परिवारों में धोबी,ठेला चलाने,फेरी लगाने जैसे व्यवसाय से भरण पोषण होता था, जो लाकडाउन के कारण पूर्णतः बंद है। सरकार की अनदेखी के कारण भी इन परिवारों की स्थिति बडी दयनीय थी।
राशन वितरण के दौरान इन महिलाओं को सोशल डिस्टेसिंग, स्वच्छता जैसी कई सावधानियों से अवगत कराया।

सागर में फिर बढ़े तीन कोरोना  पाजिटिव मरीज,  संख्या बढ़कर 42
सदर बना हॉट स्पॉट क्षेत्र

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अमित दुबे रामजी भी समय-समय पर आकर सेवादल परिवार का उत्साहवर्धन करते रहते है आज भी विशेष रूप से सेवादल अभियान में उपस्थित हुये और स्वयं राशन वितरण कर सेवादल के अभियान की जमकर सराहना की। 
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव,मोन्टी साहू,शैलेन्द्र नामदेव,प्रवीण यादव,रोहित यादव,आर्यन नामदेव,अंकुर यादव आदि उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में फिर बढ़े तीन कोरोना पाजिटिव मरीज, संख्या बढ़कर 42 ,सदर बना हॉट स्पॉट क्षेत्र

सागर में फिर बढ़े तीन कोरोना  पाजिटिव मरीज,  संख्या बढ़कर 42 ,सदर बना हॉट स्पॉट क्षेत्र 

सागर । सागर में 24 घण्टे के भीतर 19  कोरोना पाजिटिव मिलने से हड़कम्प मच गया है । लोगो की मुसीबते बढ़ती जा  रही है। वही प्रशासन कन्टेनमेट क्षेत्र बढाते हुए यहां सेनेटाजेशन और अन्य व्यवस्थाओं में जुटा है। इसके साथ ही दिनभर अफवाहों का दौर भी चलता रहा। इसी तरह संख्या बढ़ती गई तो सागर रेड झोन में आ जायेगा।
बीएमसी के डीन डॉ जी एस पटेल के तीनो की जानकारी देते हुए बताया कि सदर के वार्ड नम्बर तीन मुहाल नम्बर12 उम्र 53 साल कल भर्ती हुआ था। जिसके फेफड़ों की बीमारी है ।
उसकी हालत गंभीर है । वेंटिलेटर पर रखा गया है। दूसरा मरीज  बाघराज वार्ड के ओंकारनगर का है। भोपाल के जहांगीराबाद से आया था। 31 वर्षीय युवक मेडिकल सेक्टर में  मेन्टेन्स इंजीनियर है। तीसरी 20 साल की युवती इंदौर से भागकर सुरखी के मोहासा ग्राम में आई थी। जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव मिली। 

पढ़े : विधायक शेलेन्द्र जैन लगाएंगे ई-चौपाल,जनता से करेंगे संवाद

उधर आज सुबह कोरोना बम फूटा था। देर रात तक चली जांच के बाद सागर के सदर इलाके से दो परिवारो से 14 मामले सामने आये है । जो सागर संभाग में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है जो एक ही परिवार से मिला है । इसके बाद सदर के ही  केशरवानी के परिवार से कोरोना पॉजिटिव मिले है ।वहीं एक बच्ची तिलकगंज से और एक महिला मोतीनगर से कोरोना पॉजिटिव मिली है । इस तरह सागर में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 42 पर पहुंच गई है । सदर अब हाट स्पाट क्षेत्र में बदल गया है। यहां 22 मरीज अभी तक निकले है। संक्रमण रोकने केंट और जिला प्रशासन जुटा है।

सागर में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जुटा है लोगो राशन पहुचाने में

बाघराज पहुचा प्रशासन

ओंकार नगर तिली बाघराज वार्ड में आज मंगलवार को एक व्यक्ति 30 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट  पवन बारिया नगर निगम आयुक्त डॉ प्रणयकमल खरे, पीडब्ल्यूडी के श्री हरिशंकर जयसवाल,  एसडीओ  जितेंद्र तिवारी,  गोपालगंज थाना प्रभारी श्री दाहिमा ने पहुंचकर पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर बैरिकेडिंग कराई । नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार ने संपूर्ण कंटेनमेंट क्षेत्र को सैनिटाइज एवं संक्रमण रोधी दवा का छिड़काव करवाया ।उन्होंने साथ ही समस्त क्षेत्र वासियों से अपील की कि वह सोशल डिस्टेंशन के साथ घरों पर ही रहें एवं मास्क लगाएं ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: डायल 108 का स्टॉफ है कोरोना वारियर,दो महीने से नही गया अपने घर


सागर : डायल 108 का स्टॉफ है कोरोना वारियर,दो महीने से नही गया अपने घर

सागर । कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दिन-रात  बड़ रही है और जिन मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हो गई हो उन्हें आइसोलेशन केंद्र से कोवोड डेडीकेटेड बुंदेल्खंड मेडीकल कॉलेज के अस्पताल में पहुंचाया जाता है। साथ  ही  इस  संक्रमण से  संदिग्ध लोगों को उनके स्थान से आईसोलेशन केंद्र तक लाया जाता है । इस  कार्य को  डायल 108  एम्बूलेंस सेवा के  कर्मचारी बहुत ही  धैर्य एवं  सयंम के  साथ  करते हैं  । 

पढ़े : विधायक शेलेन्द्र जैन लगाएंगे ई-चौपाल,जनता से करेंगे संवाद*

कम्पनी के  सागर हेड  श्री तबरेज दाद  ने  बताया कि कोरोना का संक्रमण से अपने कर्मचारियों को बचाये रखने के लिए उन्हें जरूरी सुरक्षा उपकरण मसलन पीपीई किट, सैनेटाईजर और मास्क आदि प्रदान किए गए  हैं । डायल 108  ने दो  एम्बूलेंस केवल कोविड कार्य हेतु ही आरक्षित की हुई हैं । संक्रमित व्यक्ति को मेडीकल कॉलेज में  शिफ्ट करने के  बाद  पूरी एम्बूलेंस को  सैनेटाईज किया जाता है । यदि संदिग्ध व्यक्ति को  भी  आईसोलेशन वार्ड में  भर्ती कराना हो  तो  भी दिन  में  कई  बार  इन  एम्बूलेंस को  सैनेटाईज किया जाता है । जिला प्रशासन एवं  मेडीकल कॉलेज प्रशासन भी  लगातार इन  एम्बूलेंस की  जानकारी लेता रहता है व किसी भी  तरह  की  परेशाने होने पर  तुरंत ही  मदद  उपलब्ध कराता है  । अभी  तक 40 कोरोना से  संक्रमित मरीजों को बी.एम.सी.  में  शिफ्ट किया गया  है, 690  संदिग्ध व्यक्तियों को आईसोलेशन वार्ड में  भर्ती कराया गया  है तथा 390 कोरोना नेगेटिव व्यक्तियों को  आईसोलेशन केंद्र से  वापस उनके घर  तक पहुंचाया जाता है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

डायल 108  का  पैरा-मेडीकल स्टॉफ श्री राजभान सेन, श्री कमल  किशोर, श्री उमाशंकर नामदेव, श्री सौरभ जैन  एवं  पॉयलट स्टॉफ श्री शेख  अमजद, श्री पुषपेंद्र मिश्रा, श्री रोहित दुबे, श्री हरिओम प्रजापती कोरोना से  सम्बंधित कार्य को  कर  रहे  हैं  । यह स्टॉफ अपने घर से दूर  ही  रहता है और  इनके रहने व खाने आदि  का  इंतजाम टी.बी. अस्पताल के निकट वाले भवन में  किया गया  है । श्री दाद  ने  बताया कि  उनका यह  स्टॉफ पिछले 22  मार्च से घर  भी  नही  गया है, विडियो कॉलिंग के  जरिए परिवार के  सदस्यों बात  कर  लेते हैं  और  उनके परिवार को  यदि  कोई  आवश्यकता हो  तो वे  स्वयं मदद करने के  लइए  उपलब्ध  रहते हैं ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जुटा है लोगो राशन पहुचाने में

सागर में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जुटा है लोगो राशन पहुचाने में

सागर । कोविड 19 के लंबे लॉक डाऊन के दौरान 24 श्रेणियों की पात्रता वाले  उपभोक्ताओं के साथ ही  बिना कार्ड धारी अप्रवासी मजदूरो और जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया कराने में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की भूमिका अहम मॉनी जा रही है। मैदानी अमले में कण्टेन्मेंट झोन के अंदर इनका वितरण किया जा रहा है। इस विभाग को  मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल किए जाने का प्रस्ताव अभी विचाराधीन है। नागरिक आपूर्ति मन्त्री गोविन्द राजपूत भी इस पर सहानुभूति पूर्वक रुख बनाये  है।

पुलिस महानिरीक्षक ने किया कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र सदर का निरीक्षण,दिए निःर्देश

सागर के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि लॉक डाऊन में जहा  कामकाज बन्द है। ऐसे में कमजोर वर्ग के लिए सरकार द्वारा आवंटित राशन बहुत उपयोगी साबित हुआ। तीन तीन माह का राशन बांटा गया। सागर में  कोरोना पाजिटिव बढ़ने के बाद कई जगह कण्टेन्मेंट झोन बने है । विभाग को सरकारी अथवा गैरसरकारी सूचनाओं  के मिलने पर  उनको तत्काल राशन  पहुचाया जा रहा है । कलेक्टर श्री मति प्रीति मैथिल के साफ आदेश है कि कोई भी व्यक्ति राशन के लिए परेशान नही हो ।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी वर्मा के अनुसार  क्षेत्र के लोगो को कोई परेशानी न हो इस  बात  का  ध्यान जिला प्रशासन रख  रहा है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत लोगो को राशन  बांटा गया। बल्कि लोगो को विभाग कर्मचारियों के सहयोग से खाना और जरूरत पड़ने पर आपरेटर सोनू ने रसोई गैस सिलेंडर भी पहुचाये। विभाग को स्पेशल पीपीई किट्स भी थी। ताकि संक्रमित इलाकों में कार्य करने में परेशानी नही हो।

पढ़े :सागर में एक साथ मिले 16 पाजिटिव, सँख्या बढ़कर 39
कन्टेनमेट झोन में राशन बांटना कठिन काम

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि पहले कण्टेन्मेंट झोन कृष्णगंज में  नगर  निगम द्वारा प्रदान की  गई सूची के अनुसार राशन का वितरण किया। राशन वितरण के पूर्व इस  क्षेत्र में  माईक के द्वारा संदेश प्रसारित किया ।  बेघर, बेसहारा, निर्धन लोगों को विभाग के अधिकारी कर्मचारियों  ने कोविड योद्धा की भांति कार्य किया और  राशन प्रदाय कराया । राशन वितरण के  दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सभी उपभोक्ताओं से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने एवं कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन किया गया। इस क्षेत्र के आसपास के पाँच वार्डो से 4500 लोगो राशन बांटा गया। इसके लिए अतिरिक्त आवंटन भी किया गया था। अभी भी कण्टेन्मेंट क्षेत्र के अलावा भी प्रवासी मजदूरो और कमजोर लोगो की सूचना पर उनको राशन मुहैया कराने में जुटा है। 
उपार्जन केंद्रों पर बढ़ी ड्यूटी
इन दिनों सागर  जिले भर में उपार्जन केंद्रों पर खरीदी का काम चल रहा है । इसमे खाध और आपूर्ति विभाग का मैदानी अमला  जुटा है। खरीदी केंद्रों पर सोसल डिस्टनसिंग का पालन कराने और खरीदी में लगा है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

विधायक शेलेन्द्र जैन लगाएंगे ई-चौपाल,जनता से करेंगे संवाद

विधायक शेलेन्द्र जैन लगाएंगे ई-चौपाल,जनता से करेंगे संवाद

सागर। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण covid19 महामारी के चलते जनप्रतिनिधियों का आम जन से सीधा संवाद कठिन होता जा रहा है। सागर में जिस तेजी से संक्रमण  बढ़ा है उसके मद्देनजर और भी कठीन है । सागर के भाजपा विधायक शेलेन्द्र जैन अब ई-चौपाल  लगाएंगे।

पुलिस महानिरीक्षक ने किया कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र सदर का निरीक्षण,दिए निःर्देश
उन्होंने बताया कि  प्रत्यक्ष मुलाकात  संभव नहीं हो पा रही है ।  प्रत्यक्ष रूप से संवाद बना रहे इसलिए अपने फेसबुक पेज पर प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 10:30  से 11:00 तक लाइव रहूंगा। इसके माध्यम से मिलने वाली समस्याओं के निराकरण किया जाएगा। 
विधायक शेलेन्द्र जैन इस सोसल मीडिया आईडी पर संवाद करेंगे:

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive