बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

शिवराज केबिनेट का विस्तार,28 मंत्रियों ने ली शपथ, बुन्देलखण्ड अंचल से अब चार मन्त्री,सागर जिले से पहली दफा तीन मंत्री

शिवराज केबिनेट का विस्तार,28 मंत्रियों ने ली शपथ, बुन्देलखण्ड अंचल से अब चार मन्त्री,सागर जिले से पहली दफा तीन मंत्री

@विनोद आर्य

तीनबत्ती न्यूज।  एमपी में  शिवराज मन्त्रिमण्डल का काफी मशक्कत के बाद 100 दिन बाद पूरा  विस्तार हो गया। राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार )आनंदीबेन पटेल ने 28 विधायको /पूर्व विधायको  को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इसमे सबसे पहले  वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव ने शपथ ली। बुन्देलखण्ड अंचल से अब कुल चार मंत्री हो गए जिनमे भूपेंद्र सिंह ,गोविंद राजपूत , बृजेन्द्र प्रताप सिंह शामिल है। उधर सागर जिला बहुत  वजनदार माना जा रहा है। इस जिले से तीन मंत्री बने है। सागर जिले के राजनीतिक इतिहास में पहली दफा  तीन नेताओ की मन्त्रिमण्डल में स्थान मिला है।
बुन्देलखण्ड अंचल  के छह जिलो में सिर्फ दो सागर और पन्ना जिले को ही प्रतिनिधित्व मिला है। दमोह जिला ऐसा है जो इस पंचवर्षीय में दूसरी सरकार में  प्रतिनिधित्व  में वंचित रहा है। 

पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह को दूसरी दफा मंत्री बनने का मौका मिला है। सीएम शिवराज सिंह के सबसे करीबियों में से एक भूपेंद्र सिंह छह दफा चुनाव लड़े है। चार दफा जीते है। 
ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह पन्ना से चुनाव से चुनाव जीते है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के लोकसभा क्षेत्र खजुराहो में पन्ना आता है। 

गोपाल भार्गव सबसे वरिष्ठ मंत्री
एमपी विधानसभा के  सबसे  सीनियर विधायक गोपाल भार्गव  तो है ही अव वरिष्ठ  मंत्री भी बन गए। भार्गव उमा भारती से लेकर शिवराज के  चौथे मन्त्रिमण्डल तक मे शामिल  है ।  भार्गव सागर जिले की गढाकोटा विधानसभा क्षेत्र से लगातार आठवी दफा चुनाव जीते है। 

उधर  केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ,थावर चन्द गहलोत,प्रह्लाद सिंह पटेल, फग्गनसिंह कुलस्ते और  सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुचे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


कैबिनेट में 28 मंत्रियों को शामिल किया गया है। जिनमें से 20 कैबिनेट मंत्री और 8 राज्य मंत्री पद सौंपे गए हैं। 

कैबिनेट मंत्री –

  1. गोपाल भार्गव
  2. विजय शाह
  3. जगदीश देवड़ा
  4. बिसाहूलाल सिंह
  5. यशोधरा राजे सिंधिया
  6. भूपेंद्र सिंह
  7. एदलसिंह कंषाना
  8. बृजेंद्र प्रताप सिंह
  9. विश्वास सारंग
  10. इमरती देवी
  11. प्रभुराम चैधरी
  12. महेंद्र सिंह सिसौदिया
  13. प्रद्युम्न सिंह तोमर
  14. प्रेम सिंह पटेल
  15. ओमप्रकाश सकलेचा
  16. उषा ठाकुर
  17. अरविंद भदौरिया
  18. मोहन यादव
  19. हरदीप सिंह डंग
  20. राजवर्धन सिंह दत्तीगांव

राज्यमंत्री-

  1. भारत सिंह कुशवाहा
  2. इंदर सिंह परमार
  3. रामखेलावन पटेल
  4. राम किशोर कांवरे
  5. बृजजेंद्र सिंह यादव
  6. गिर्राज हण्डौतिया
  7. सुरेश धाकड़
  8. ओपीएस भदौरिया
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कोरोना संकटकाल में सेवादल के अभियान का 96 वां दिन



कोरोना संकटकाल  में  सेवादल  के अभियान का 96 वां दिन


सागर। शहर सेवादल लाचार,गरीब और छोटे-छोटे धंधे करने वालों को राशन सामग्री वितरण करके अपने अभियान को आगे बढाया। अभियान के 96 वें दिन पंतनगर और संतरविदास वार्ड के  12 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया।आज शहराध्यक्ष सिंटू कटारे के निर्देशानुसार  ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी के नेतृत्व में राशन वितरण का अभियान विधिवत् आगे बढा।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: 9 पॉजिटिव मरीज मिले,13 हुए डिस्चार्ज , किल कोरोना सर्वे अभियान की हुई शुरुआत

राशन वितरण में सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुये और अन्य सावधानियों से भी इन परिवारों की महिलाओं को अवगत कराया।
कांग्रेस सेवादल के नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,पार्थ चाचोंदिया,आकाश नामदेव,अंकित यादव, शैलेन्द्र नामदेव, आर्यन,अरविंद राजपूत,अजय ठाकुर आदि सदस्य उपस्थित थे
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर। 9 पॉजिटिव मरीज मिले,13 हुए डिस्चार्ज , किल कोरोना सर्वे अभियान की हुई शुरुआत

सागर।  9 पॉजिटिव मरीज मिले,13 हुए डिस्चार्ज , किल कोरोना सर्वे अभियान की हुई शुरुआत
सागर । बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को वायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 9 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
जिसमें 65 वर्षीय काकागंज वार्ड, 58 वर्षीय महिला चन्द्रशेखर वार्ड, 53 वर्षीय पुरुष बाघराज वार्ड, 63 वर्षीय पुरुष बाघराज वार्ड, 50 वर्षीय पुरुष कटरा रमपुरा वार्ड, 27 वर्षीय पुरुष भाग्योदय कैम्पस सागर,  40 वर्षीय महिला शास्त्री वार्ड, 42 वर्षीय महिला शास्त्री वार्ड एवं 20 वर्षीय पुरूष गुरूगोविन्द सिंह वार्ड जिला सागर निवासी शामिल हैं।  आज 13 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर  386 हो चुकी है। 

पढ़े : डॉक्टर डे "की थीम  LESSEN THE MORTALITY OF COVID -19 " के अनुसार कोरोना (COVID-19) के प्रति लोगों को जागरूक कर मृत्युदर को कम करना*ल
डॉ. राजेन्द्र चउदा बता रहे है किन बीमारियों में कैसा  असर डालता है कोरोना वायरस


कलेक्टर एवं एसपी ने किया किल कोरोना अभियान सर्वे का शुभारंभ

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह की महत्वकांक्षी योजना मध्यप्रदेश से कोरोना को खत्म करने के लिए एक से 15 जुलाई तक किल कोरोना सर्वे प्रारंभ किया गया है । जिसका शुभारंभ सागर में आज गुरु गोविंद सिंह वार्ड में कलेक्टर  दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी,  नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम एस सागर ने किया ।  इस अवसर पर महिला बाल विकास अधिकारी डॉ भरत सिंह राजपूत डॉ रोशन मौजूद थे ।

पढ़े : MP: 33 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले


पढ़े : MP: 23 पुलिस उप निरीक्षकों के तबादले


पढ़े : MP: बालाघाट-मण्डला में दो साल पूरा कर चुके 18  पुलिस निरीक्षकों के तबादले*


किल कोरोना सर्वे के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त टीमों का परिचय लेते हुए निर्देश दिए कि सर्वप्रथम सभी दल अपनी संपूर्ण सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य परीक्षण करें।  उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य परीक्षण करते समय पूरी सावधानी बरतें एवं उन्होंने कहा कि किसी घर के प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण होना चाहिए और इसकी जानकारी परीक्षण के दिन ही सार्थक ऐप में दर्ज की जावे।  
उन्होंने कहा कि किल कोरोना सर्वे में 5 प्रकार की जांच कराई जा रही हैं।  सर्वप्रथम कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों की दूसरी सर्दी, खांसी, बुखार तीसरी मलेरिया,  डेंगू, चिकनगुनिया चैथी गर्भवती महिलाओं की टीकाकरण, पांचवा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण कार्यक्रम भी साथ में किया जा रहा है। 
 पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी  जी ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण में पुलिस की आवश्यकता पड़ती है तो पुलिस भी सहयोग करेगी  और  पुलिस विभाग के कर्मचारी लगातार  मानिटरिंग भी  करेगें ।  नगर निगम कमिश्नर श्री अहिरवार  वार्ड में किल कोरोना अभियान  के शुभारंभ अवसर पर बताया कि नगर निगम की स्वच्छता टीम लगातार  सफाई  पर विशेष ध्यान देते हुए सफाई अभियान भी चला रही है।  

सागर: विशेष किशोर पुलिस ईकाई ने रोकी 13 और 15 साल की नाबालिगो की  शादियां*

महिला बाल विकास अधिकारी भारत सिंह राजपूत ने बताया कि किल  कोरोना सर्वे में सागर  शहर से नगर निगम क्षेत्र में 48 कैंटोंमेंट क्षेत्र में 7 एवम उपनगरीय   क्षेत्र मकरोनिया में 18 टीमों का गठन किया गया है । जिसमें महिला बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका स्वास्थ्य विभाग की एएनएम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि टोटल 73 दलों का गठन कर सागर का स्वास्थ परीक्षण कराया जा रहा है।  

Share:

MP: बालाघाट-मण्डला में दो साल पूरा कर चुके 18 पुलिस निरीक्षकों के तबादले

MP: बालाघाट-मण्डला में दो साल पूरा कर चुके 18  पुलिस निरीक्षकों के तबादले

भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल  ने बालाघाट और मण्डला में दो साल ड्यूटी कर चुके 18 इंस्पेक्टरों के तबादला आदेश जारी किए है। इसके अलावा आज   23 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए है। इसके अलावा आज 33 निरीक्षकों के भी तबादले हुए है। देखे पूरी सूची।

देखे : MP: 33 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले

देखे : MP: 23 पुलिस उप निरीक्षकों के तबादले


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

MP: 23 पुलिस उप निरीक्षकों के तबादले

MP: 23 पुलिस उप निरीक्षकों के तबादले

भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल  ने 23 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए है। इसके अलावा आज 33 निरीक्षकों के भी तबादले हुए है। देखे पूरी सूची :



*MP: 33 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले*
Share:

रोटरी क्लब सागर सेंट्रल ने डाक्टर्स डे पर जीवनदाताओं का किया सम्मान

रोटरी क्लब सागर सेंट्रल ने डाक्टर्स डे पर जीवनदाताओं का किया सम्मान

सागर। 1जुलाई, "डाक्टर्स डे" पर रोटरी क्लब सागर सेंट्रल ने बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज, सागर के सभागार में डीन, विभागाध्यक्षों, सीनियर व जूनियर डाक्टरों का सम्मान किया गया । 
इस अवसर पर डीन डॉ वर्मा, अधीक्षक डा पटेल, डा तल्हा साद, डा सुमित रावत, डा मनीष जैन, डा एस पी सिंह, डा शेलेन्द्र पटैल, डा धीरज शुक्ला, डा के डी साहू, डा रोमा मूलचंदानी, डा सुरेन्द्र माहोरे व अन्य डाक्टर्स को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर रो जेठा भाई ने कार्यक्रम का संचालन किया, क्लब अध्यक्ष रो दिलीप कोरी ने स्वागत भाषण दिया।

पढ़े : डॉक्टर डे "की थीम  LESSEN THE MORTALITY OF COVID -19 " के अनुसार कोरोना (COVID-19) के प्रति लोगों को जागरूक कर मृत्युदर को कम करना

डॉ. राजेन्द्र चउदा बता रहे है किन बीमारियों में कैसा  असर डालता है कोरोना वायरस


 क्लब सचिव रो शरद कांत सोनी ने आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर बीएमसी परिसर में रो चंद्र भान चांदवानी, रो राजीव चौधरी, रो  सुधीर जैन, रो राजेश सिंघई, रो अभिनय जैन, रो डा आजाद जैन, रो रोहित जैन सहित अन्य रोटेरियन साथी उपस्थित थे, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर हुआ।

 तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive