बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

MP: शासन द्वारा 22 नगर परिषदों का गठन,इनमे सागर जिले में चार नगर परिषद

MP: शासन द्वारा 22 नगर परिषदों का गठन,इनमे सागर जिले में चार नगर परिषद 

भोपाल। राज्य शासन द्वारा 22 नगर परिषदों  का गठन किया गया है। गठित की गयीं इन नगर परिषदों में  जिला हरदा में नगर परिषद सिलारी, बैतूल में घोड़ाडोंगरी, शाहपुर, मंदसौर में भैंसोदा, शिवपुरी में रन्नौद, भिंड में रौन, मालनपुर, रीवा में डभौरा, शहडोल में बकहो के नाम शामिल हैं। इनकी अधिसूचना जारी हो गई है। 

पढ़े : भाजपा विधायक प्रदीप लारिया के समर्थको ने भोपाल में जताया विरोध, मंत्री बनाने की मांग,
★ उधर सागर विधायक शेलेन्द्र जैन बोले सम्भागीय मुख्यालय से प्रतिनिधित्व नही मिलना चिंताजनक

इसी तरह जिला अनूपपुर में डोला, डूमर कछार, उमरिया में मानपुर, सागर में बिलहरा, सुरखी, मालथौन, बांदरी, सिवनी में केवलारी, छपारा, खरगोन में बिस्टान, बड़वानी में ठीकरी और जिला धार में बाग एवं गंधवानी नगर परिषद का भी गठन किया गया है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सेवादल ने किया गरीबो को राशन वितरण

सेवादल ने किया गरीबो को राशन वितरण

सागर।   कोरोना प्रकोप के चलते आज सेवादल ने वल्लभनगर,बरियाघाट के 12 अत्यंत गरीब,मजदूर परिवारों को राशन वितरित कर उनकी परेशानी कम करने मे मदद की। राशन वितरण मे सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा गया और उन परिवारों को कोरोना से बचाव की सावधानियों से भी जागृत किया गया
राशन मे आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट  वितरित किया जाता है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

भाजपा विधायक प्रदीप लारिया के समर्थको ने भोपाल में जताया विरोध, मंत्री बनाने की मांग,
 ★ उधर सागर विधायक शेलेन्द्र जैन बोले सम्भागीय मुख्यालय से प्रतिनिधित्व नही मिलना चिंताजनक

आज सेवादल को मदद करते हुये 98 दिन हो गये है , प्रतिदिन एक दर्जन परिवारों को राशन वितरित किया गया। सेवादल अध्यक सिंटू कटारे के अलावा ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया,अरविंद राजपूत,विक्की ,अंकुर यादव आदि सेवादल परिवार के सदस्य साथ थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

MP बोर्ड के कक्षा 10 वी का रिजल्ट कल 4 जुलाई को घोषित होगा, एबीपी लाईव सहित 8 पोर्टलों और एप पर देख सकेंगे

MP बोर्ड के कक्षा 10 वी का रिजल्ट कल  4 जुलाई को घोषित होगा, एबीपी लाईव सहित 8 पोर्टलों और एप पर देख सकेंगे



भोपाल । माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल सर्टिफिकेट, हाई स्कूल अंध, मूक-बधिर श्रेणी परीक्षा डीपीएसई परीक्षा-2020 एवं शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा-2020 के परिणाम 4 जुलाई को अपरान्ह 12 बजे घोषित किये जायेंगे।
परीक्षा परिणाम 8 पोर्टल्स पर उपलब्ध रहेंगे, जिनमें  

 






एवं www.hindi.news18.com  शामिल हैं।

परीक्षा परिणाम मोबाइल एप पर भी देखे जा सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर एमपीबीएसई मोबाइल एप एम.पी. मोबाइल एवं फास्ट रिजल्ट एप पर एवं विण्डो एप स्टोर पर एम.पी. मोबाइल एप पर परीक्षा परिणाम देखे जा सकते हैं। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

भाजपा विधायक प्रदीप लारिया के समर्थको ने भोपाल में जताया विरोध, मंत्री बनाने की मांग, ★ उधर सागर विधायक शेलेन्द्र जैन बोले सम्भागीय मुख्यालय से प्रतिनिधित्व नही मिलना चिंताजनक


भाजपा विधायक प्रदीप लारिया के समर्थको ने भोपाल में जताया विरोध, मंत्री बनाने की मांग,

★ उधर सागर विधायक शेलेन्द्र जैन बोले सम्भागीय मुख्यालय से प्रतिनिधित्व नही मिलना चिंताजनक


सागर। (तीनबत्ती  न्यूज़)। शिवराज मन्त्रिमण्डल के विस्तार के बाद भाजपा में  विरोध के स्वर फूटने लगे है। मंत्री बनने से वंचित रहे विधायको के समर्थक अब प्रदर्शन पर उतारू है। विधायक भी अपनी  उपेक्षा को बताते है। 
सागर जिले से शिवराज मन्त्रिमण्डल में तीन मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और सिंधिया समर्थक गोविंद राजपूत शामिल है। इसके वावजूद प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक प्रदीप लारिया और शेलेन्द्र जैन के समर्थक प्रदर्शन कर रहे है। दोनो विधायक तीन तीन दफा से चुनाव जीत रहे है। 
विधायक प्रदीप लारिया के समर्थकों ने भोपाल में भाजपा कार्यालय के सामने धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। लारिया को विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाये जाने की चर्चाएं थी। लारिया अनूसूचित  जाति के अहिरवार वर्ग से आते है।  बुन्देलखण्ड अंचल में  की कई सीटो पर इस तबके की निर्णायक वोट है। 

पढ़े : विधायक शेलेन्द्र जैन को मंत्री बनाने की मांग ,भाजपा कार्यकर्ताओं ने जल सत्याग्रह कर जताया विरोध

उधर सागर में विधायक शेलेन्द्र जैन के समर्थको ने जल सत्याग्रह किया। इस मामले में विधायक शेलेन्द्र जैन का कहना है कि सम्भागीय मुख्यालय सागर से पिछले छह चुनाव से भाजपा जीत रही है। सांसद,महापौर सभी भाजपा के है। लेकिन प्रतिनिधित्व नही मिला। यह चिंताजनक है। यही वजह है कि सागर के विकास गति 
अपेक्षित नही रही। शहरवासियों को लग रहा था कि इस बार मौका मिलेगा । लेकिन ऐसा नही हुआ। यह विरोध एक स्वाभाविक अभिव्यक्ति है। हालांकि में इसके पक्ष में नही हूँ। लोगो  ने प्रदर्शन कर पार्टी का ध्यान आकर्षित कराया है।

 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पशुपालकों को भी मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ


पशुपालकों को भी मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ

सागर ।  शासन की योजनांतर्गत पशुपालन करने वाले किसानों को भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिलेगा। बुन्देलखण्ड सहकारी दुग्ध संघ सागर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री केएस मिश्रा ने बताया कि दुधारू पशु पालने वाले किसानों के किसान के्रडिट कार्ड बनावाये जा रहे है ताकि उन्हें वित सुविधा मिल सके। 

पढ़े : विधायक शेलेन्द्र जैन को मंत्री बनाने की मांग ,भाजपा कार्यकर्ताओं ने जल सत्याग्रह कर जताया विरोध

ऐसे किसान जिनके पास दो-तीन दुधारू पशु है और वे दुग्ध संघ से जुड़े हुए है। उनके किसान के्रडिट कार्ड बनवाये जा रहे है। संभाग में ऐसे 20 हजार पशुपालक किसानों के कार्ड बनवाये जाने का लक्ष्य है। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट एक लाख 60 हजार रूपये होगी।      

                         
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

विधायक शेलेन्द्र जैन को मंत्री बनाने की मांग , समर्थको ने जल सत्याग्रह कर जताया विरोध

विधायक शेलेन्द्र जैन को मंत्री बनाने की मांग , समर्थको ने जल सत्याग्रह कर जताया विरोध


सागर। (तीनबत्ती न्यूज़ )। एमपी में शिवराज सरकार के मन्त्रिमण्डल विस्तार के बाद भाजपा में निराशा का दौर है । मंत्री पद से वंचित विधायको के समर्थक खुलकर मैदान में है और विरोध जता रहे है।  बुन्देलखण्ड अंचल के संभागीय मुख्यालय सागर से पिछले तीन चुनाव से लगातार जीत रहे भाजपा विधायक शेलेन्द्र जैन को उम्मीद थी कि मंत्री बनाया जाएगा। लेकिन वे नही बन सके । सागर जिले से वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव ,भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत मन्त्रिमण्डल में शामिल है

पूर्व जिला अध्यक्ष और जैन समाज के प्रभावशाली  विधायक शेलेन्द्र जैन को मंत्री बनाने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर जल सत्याग्रह किया।  समर्थको ने सागर झील में खड़े होकर  विधायक के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इसमे कई पदाधिकारी,पार्षद और कार्यकर्ता शामिल हुए। 

पढ़े : शिवराज मंत्री मण्डल के विस्तार पर नाराज हुई उमाभारती, बोली जातीय असन्तुलन है

जिला कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा राजीव जैन के अनुसार सागर जैन बाहुल्य क्षेत्र है। पिछले कई दशकों से सागर नगर से  मंत्री  नही बनाया गया है। मंत्री बनाये जाने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।  भाजपा मांझी प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष मनोज रैकवार के अनुसार क्षेत्र का विकास तभी होगा जब मंत्री बनेगा। सुधा जैन से लेकर शेलेन्द्र जैन कोई मंत्री नही बना । उन्होंने कहा कि श्री भूपेंद्र जी और भार्गव जी मंत्री बनते है तो पहले उनके क्षेत्र का विकास होता है। 

पढ़े #सागर जिले में कोरोना से  22वी मोत,11 नए मरीज निकले,  9 हुए डिस्चार्ज,आंकड़ा पहुचा 400 के पार


ये रहे शामिल
जल सत्याग्रह में पूर्व पार्षद धर्मेंद्र खरीक ,अखिलेश घोषी , गोलू जैन,रविन्द्र वर्मा,मनोज रैकवार मोनू जैन, प्रह्लाद पटेल ,श्रीकांत जैन ,संजय जैन ,राहुल जैन,अमित रावत, विकास केसरवानी दीपक दुबे ,नितिन साहू कुलदीप खटीक  निखिल अहिरवार, शुभम नामदेव, कमलेश्वरी, सिवायोगी ,अभिषेक दुबे विकास तिवारी ,रितेश मिश्रा ,विक्रम सोनी ,गुड्डा खटीक ,सीताराम पंचकोडी, ,रविंद्र लारा , अमित वेशाखिया , पंकज जैन संजय लाट साहब ,जग्गू अग्रवाल, मयंक भट्ट ,राहुल रैकवार राहुल नामदेव, राहुल रजक, सौरभ रजक, नरेंद्र प्रजापति ,अंशुल गुप्ता ,ऋषभ ,प्रांजल रजक
नितिन सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive