बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

शुजालपुर: अभियोजन अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

शुजालपुर: अभियोजन अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण


शाजापुर। सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा बताया गया कि संचालक  लोक अभियोजन मध्यप्रदेश श्री पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा विभाग में पर्यावरण संरक्षण हेतु  ग्रीन एण्‍ड क्‍लीन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत  आज शुजालपुर में शाजापुर डीडीपी सुश्री प्रेमलता सोलंकी एवं डीपीओ  देवेन्‍द्र मीणा के मार्ग दर्शन में प्रात:काल  कार्यालय सहायक जिला लोक अभियोजन शुजालपुर में पदस्‍थ  संजय मोरे अति.डीपीओ,   सहा.जिला अभियोजन अधिकारीगण यजुर्वेन्द्र सिंह खींची, कमल गोयल ,  अजय प्रताप बुंदेला ,  सहा.ग्रेड-03 महेश परमार,  मोहित नरोलिया  द्वारा शासकीय जे.एन.एस. महाविद्यालय शुजालपुर में छायादार एवं फलदार पौधो का वृक्षारोपण शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो, सुरक्षा मानको एवं सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया।  
उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संकल्‍प 
भी लिया गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
छत्तरपुर: भीषण सड़क हादसे में 8 की मौत, मुख्यमंत्री ,पूर्व मुख्य मंत्री ने जताया शोक

 वृक्षारोपण के समय फारेस्‍ट विभाग शुजालपुर में पदस्‍थ  गुलाबसिंह जाटव वनपाल ,  हरिशचन्‍द्र सक्‍सेना वनरक्षक तथा वन विभाग में पदस्‍थ कर्मचारियो द्वारा भी उपस्थित होकर विशेष सहयोग प्रदान किया गया। यह जानकारी adpo सचिन रायकवार ने दी।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

छत्तरपुर: भीषण सड़क हादसे में 8 की मौत, मुख्यमंत्री ,पूर्व मुख्य मंत्री ने जताया शोक

छत्तरपुर: भीषण सड़क हादसे में 8 की मौत, मुख्यमंत्री ,पूर्व मुख्य मंत्री ने जताया शोक


● तीन मोटरसाईकिलों और स्कॉर्पियो में भीषण भिड़ंत आठ लोगों की मौके पर मौत , पन्ना छतरपुर रोड बमीठा थाना के चंद्रनगर चौकी की घटना..

छत्तरपुर । छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के चंद्रनगर चौकी में NH 75 पन्ना रोड पर जखीरा टेक मंदिर के पास एक भीषण सड़क हादसा/एक्सीडेंट हुआ है जिसमें बच्चों सहित 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम कमलनाथ और प्रदेशाध्यक्ष और क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा ने दुख व्यक्त किया है। 
जानकारी के मुताबिक घटना जखीरा टेक चंद्रनगर के पास दोपहर करीब 1:00 बजे की है। जहां एक स्कॉर्पियो गाड़ी पन्ना की तरफ जा रही थी और दो मोटरसाईकिलें पन्ना की तरफ से छतरपुर की तरफ आ रहीं थीं। जो कि आपस में टकरा गईं जिससे एक बच्ची का सर धड़ से अलग ही हो गया। लाशें सड़क पर बिखरी पड़ी हुईं हैं। इस हादसे में एक सांप भी मारा गया है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पूर्व भाजपा विधायक भानू राणा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,मन्त्री गोविंद राजपूत का चुनावी कार्य देख रहे थे


चन्द्रनगर के पास एन एच 75 पर दो मोटरसाइकिलो कि भीषण भिड़ंत होने से आठ लोगो की मौके पर मोत हो गई स्कार्पियो क्र. UP 93 AS 4293 और दो मोटरसाईकिलों से टकराकर रोड के नीचे 10 फिट की गहराई में जा गिरी जहां स्कार्पियो में सबार सभी लोगों की मौत हो गई तो वहीं मोटरसाईकिलों में भी सवार सभी की मौत हो गई बमीठा थाना पुलिस सहित आला अधिकारी मौके पर पहुँच गये हैं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z




मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने ट्वीट कर जताया शोक

छतरपुर में सड़क हादसे में 8 लोगों की असामयिक मृत्यु होने का हृदय विदारक समाचार मिला है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और उनके परिवार के सदस्यों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति दें।


पूर्व सीएम कमलनाथ ने  ट्वीट कर दुख व्यक्त किया

प्रदेश के छतरपुर ज़िले के पन्ना रोड पर एक सड़क  दुर्घटना में 8 लोगों की मौत की दुःखद जानकारी मिली।
पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदनाएँ।
सरकार पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करे।



प्रदेशभाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का ट्वीट

हृदय विदारक दुर्घटना !! 
छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के चंद्रनगर के पास एक सड़क हादसे में 8 लोगों की असमय मौत की दुखद खबर मिली।

परम पिता परमेश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति दे।

ॐ शान्ति !!


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: 12 पाॅजिटिव मरीज मिले, 7 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए ★ सैंपल कलेक्शन पूरी तैयारी के साथ भेंजे प्रयोगशाला ★ सीनियर डॉक्टर्स ने आईसीयू वार्ड में पहुंचकर ली जानकारी

सागर:  12 पाॅजिटिव मरीज मिले, 7 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए

★ सैंपल कलेक्शन पूरी तैयारी के साथ भेंजे प्रयोगशाला

★ सीनियर डॉक्टर्स ने आईसीयू वार्ड में पहुंचकर ली जानकारी


सागर । सागर जिले में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज  और अन्य  लेेेब से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज रविवार को 12 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमे 
भाजपा के पूर्व विधायक भानू राणा,एक डॉक्टर सहित अन्य लोग शामिल है। 
जिसमंे 39 वर्षीय पुरूष बाईसा मुहल्ला, 68 वर्षीय पुरूष गढ़ाकोटा, 26 वर्षीय पुरूष वार्ड 08 बण्डा, 31 वर्षीय पुरूष शनिचरी, 58 वर्षीय पुरूष शिवाजी वार्ड, 60 वर्षीय पुरूष कटरा वार्ड एवं 49 वर्षीय पुरूष , विजय टाकीज, राजीव नगर ,राजघाट रोड, परकोटा, रहली, के पास शामिल है।  जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 625 हो गया है। वही आज 7 मरीज स्वस्थ्य हुए। स्वस्थ्य होकर घर वापसी का आंकड़ा 463 है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पढ़े : पूर्व भाजपा विधायक भानू राणा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,मन्त्री गोविंद राजपूत का चुनावी कार्य देख रहे थे

सीनियर डॉक्टर्स ने आईसीयू वार्ड में पहुंचकर ली जानकारी

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में पूर्व मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जी एस पटेल एवं वर्तमान डीन डॉ आर एस वर्मा ने पहुंच कर वहां इलाज  करा रहे कोरोना से संक्रमित मरीजों से बात की एवं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की ।  डॉ मनीष जैन ने  बताया कि डॉक्टर पटेल एवं डॉक्टर वर्मा ने सभी वार्डों  का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां सेवाएं दे रहे एवं पैरामेडिकल स्टाफ से बात की एवं उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की । उन्होंने मरीजों से भोजन, सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।  उन्होंने समस्त मरीजों का हौसला बढ़ाया  और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की । 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

सैंपल कलेक्शन पूरी तैयारी के साथ भेंजे प्रयोगशाला

सागर संभाग कमिश्नर श्री जेके जैन के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले को सैंपल कलेक्शन एवं प्रयोगशाला तक पहुंचाने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
श्री इच्छित गढ़पाले ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के समस्त जिलों के सीएमओ प्रयोगशाला सहायक से चर्चा कर उनको सैंपल कलेक्शन कर प्रयोगशाला तक भेजने हेतु तकनीक बताई। श्री गढ़पाले ने बताया कि कमिश्नर श्री जैन के निर्देश पर आज संभाग के समस्त जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों एवं प्रयोगशाला सहायकों को यह बताया गया कि सैंपल कलेक्शन करके किस प्रकार से सागर या अन्य जगह भेजा जाए जिससे वह नष्ट ना हो सके।

तीनबत्ती न्यूज़ .कॉम
पढ़े : एमपी: चार मंत्रियों की कोरोना  रिपोर्ट आई नेगेटिव

उन्होंने बताया कि सैंपल कलेक्शन कितनी ठंडी स्थिति में होना चाहिए और किस प्रकार से पैकिंग होना चाहिए।  उन्होंने बताया कि एक भी सैंपल रिजेक्ट होता है तो इसका प्रभाव ठीक नहीं होता क्योंकि फिर से वही री सेम्पलिंग  करना पड़ती है और जब तक मरीज की स्थिति बिगड़ने लगती है । इस प्रकार तत्काल परीक्षण के उपरांत सैंपल किट प्रयोगशाला पहुंचाई जावे । मेडिकल कालेज के प्रभारी डॉ सुमित रावत ने तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्शन एवं भेजने के लिए अति आवश्यक समय के साथ क्या तकनीक होना चाहिए  उक्त सभी प्रमुख चीजें सभी लोगों को बताया।
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मध्‍य प्रदेश के अधिकारियों को दिया ऑनलाईन कोविड 19 प्रशिक्षण


मध्‍य प्रदेश के अधिकारियों को दिया ऑनलाईन  कोविड 19 प्रशिक्षण

शाजापुर। मध्‍य प्रदेश संचालनालय लोक अभियोजन को  ऑनलाईन वेबिनार के माध्‍यम से कोविड 19 के संक्रमण से बचाव एवं कार्यालयीन कार्य के सुचारू संचालन हेतु अवेयरनेस प्रशिक्षण आयोजित किया।
जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि,  प्रशिक्षण में श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक म0प्र0 लोक अभियोजन मुख्‍य अतिथि रहे तथा डॉ0 प्रमेन्‍द्र सिंह ठाकुर, अधीक्षक एम0वाय0 चिकित्‍सालय, इंदौर मुख्‍य वक्‍ता एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन मोहम्‍मद अकरम शेख, डीपीओ, इंदौर द्वारा किया गया तथा प्रशिक्षण की रूपरेखा श्रीमती मोसमी तिवारी, प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, म0प्र0 लोक अभियोजन द्वारा तैयार की गई। प्रशिक्षण में  शाजापुर जिले के समस्त अभियोजन अधिकारियों सहित म0प्र0 लोक अभियोजन के समस्‍त उपसंचालक, जिला अभियोजन अधिकारी, अतिरिक्‍त जिला अभियोजन अधिकारी एवं समस्‍त सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारियों ने सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्‍त किया। 
श्रीमती मोसमी तिवारी, प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, संचालनालय लोक अभियोजन म0प्र0 द्वारा बताया गया कि , जिस तरह कोविड 19 महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है। ऐसे कठिन समय में हमें और अधिक सावधानी रखने की आवश्‍यकता है ताकि हम सुरक्षित रहते हुए अपने दायित्‍वों का उचित निर्वहन कर सकें। इसलिए वर्तमान स्थिति की गंभीरता को समझते हुए इस ऑनलाईन कोविड 19 प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है जिसमें डॉ0 प्रमेन्‍द्र सिंह ठाकुर द्वारा कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु कई महत्‍वपूर्ण जानकारियां दी गईं जिसका पालन कर सभी अधिकारी स्‍वयं को सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्‍यों का निर्वहन कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी अधिकारीगण द्वारा डीपीओ श्री शेख के माध्‍यम से डॉ0 ठाकुर से प्रश्‍न भी पुछे गये जिनका उचित समाधान डॉ0 ठाकुर द्वारा किया गया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

प्रशिक्षण उपरांत श्रीमती मोसमी तिवारी द्वारा आभार प्रकट किया गया। उनके द्वारा समस्‍त अधिकारियों तथा मुख्‍य प्रशिक्षक डॉ0 प्रमेन्‍द्र सिंह ठाकुर साहब को धन्‍यवाद प्रेषित करते हुए कहा गया कि आज डॉ0 साहब जो कार्य कर रहे हैं वह ईश्‍वर तुल्‍य है और इस व्‍यस्‍त समय में से डॉ0 ठाकुर ने जो समय निकाल कर हमें मार्गदर्शन दिया इसके लिए हम पूरे विभाग की ओर से उनका हृदय से धन्‍यवाद अर्पित करते हैं। साथ ही उन्‍होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित कराने के लिए महानिदेशक/संचालक श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा जी को धन्‍यवाद अर्पित किया कि उन्‍हीं के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संभव हो सका। 

श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक म0प्र0 लोक अभियोजन ने अपने उद्बोधन में म0प्र0 लोक अभियोजन के समस्‍त अधिकारियों से डॉ0 ठाकुर द्वारा दिये गये निर्देशों का ठीक से पालन करने को कहा जिससे हम सभी इस महामारी से स्‍वयं को सुरक्षित रखते हुए बिना किसी विघ्‍न के अपने कार्यों को ठीक से निर्वहन कर सकें। उन्‍होंने विभाग द्वारा चलाये जा रहे ''फिट एण्‍ड फास्‍ट प्रॉसिक्‍यूशन'' एवं ''ग्रीन एण्‍ड क्‍लीन अभियोजन'' अभियान की चर्चा करते हुए बताया कि इन अभियानों को प्रारम्‍भ करने का मुख्‍य उद्देश्‍य यह है कि हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता, कार्यकुशलता एवं शारीरिक दक्षता को मजबूत कर सकें जिससे हम स्‍वस्‍थ रहते हुए लम्‍बे समय तक कार्य कर सकें। उन्‍होंने सभी अधिकारियों को सलाह दी कि‍ कोरोना को गंभीरता से लें, इससे डरें नहीं लेकिन इससे चौबीसों घण्‍टे सावधान रहें क्‍योंकि हम अपनी सावधानी से ही इस महामारी से बच सकते हैं। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मध्‍य प्रदेश के हजार राजपत्रित अधिकारियों को ऑनलाईन दिया गया कोविड 19 प्रशिक्षण



मध्‍य प्रदेश के हजार राजपत्रित अधिकारियों को ऑनलाईन दिया गया कोविड 19 प्रशिक्षण

सागर। मध्‍य प्रदेश संचालनालय लोक अभियोजन को  ऑनलाईन वेबिनार के माध्‍यम से कोविड 19 के संक्रमण से बचाव एवं कार्यालयीन कार्य के सुचारू संचालन हेतु अवेयरनेस प्रशिक्षण आयोजित किया। प्रशिक्षण में  पुरूषोत्‍तम शर्मा, महानिदेशक संचालक म0प्र0 लोक अभियोजन मुख्‍य अतिथि रहे तथा डॉ0 प्रमेन्‍द्र सिंह ठाकुर, अधीक्षक एम0वाय0 चिकित्‍सालय, इंदौर मुख्‍य वक्‍ता एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन मोहम्‍मद अकरम शेख, डीपीओ, इंदौर द्वारा किया गया तथा प्रशिक्षण की रूपरेखा श्रीमती मोसमी तिवारी, प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, म0प्र0 लोक अभियोजन द्वारा तैयार की गई। प्रशिक्षण में  म0प्र0 लोक अभियोजन के समस्‍त उपसंचालक, जिला अभियोजन अधिकारी, अतिरिक्‍त जिला अभियोजन अधिकारी एवं समस्‍त सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारियों ने सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्‍त किया।

सहा. मीडिया  प्रभारी श्री अमित जैन ने बताया कि श्रीमती मोसमी तिवारी, प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, संचालनालय लोक अभियोजन म0प्र0 द्वारा बताया गया कि  जिस तरह कोविड 19 महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है। ऐसे कठिन समय में हमें और अधिक सावधानी रखने की आवश्‍यकता है ताकि हम सुरक्षित रहते हुए अपने दायित्‍वों का उचित निर्वहन कर सकें। इसलिए वर्तमान स्थिति की गंभीरता को समझते हुए इस ऑनलाईन कोविड 19 प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है जिसमें डॉ0 प्रमेन्‍द्र सिंह ठाकुर द्वारा कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु कई महत्‍वपूर्ण जानकारियां दी गईं जिसका पालन कर सभी अधिकारी स्‍वयं को सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्‍यों का निर्वहन कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी अधिकारीगण द्वारा डीपीओ श्री शेख के माध्‍यम से डॉ0 ठाकुर से प्रश्‍न भी पुछे गये जिनका उचित समाधान डॉ0 ठाकुर द्वारा किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पूर्व भाजपा विधायक भानू राणा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,मन्त्री गोविंद राजपूत का चुनावी कार्य देख रहे थे

प्रशिक्षण उपरांत श्रीमती मोसमी तिवारी द्वारा आभार प्रकट किया गया। उनके द्वारा समस्‍त अधिकारियों तथा मुख्‍य प्रशिक्षक डॉ0 प्रमेन्‍द्र सिंह ठाकुर साहब को धन्‍यवाद प्रेषित करते हुए कहा गया कि आज डॉ0 साहब जो कार्य कर रहे हैं वह ईश्‍वर तुल्‍य है और इस व्‍यस्‍त समय में से डॉ0 ठाकुर ने जो समय निकाल कर हमें मार्गदर्शन दिया इसके लिए हम पूरे विभाग की ओर से उनका हृदय से धन्‍यवाद अर्पित करते हैं। साथ ही उन्‍होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित कराने के लिए महानिदेशकध्संचालक श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा जी को धन्‍यवाद अर्पित किया कि उन्‍हीं के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संभव हो सका। जिला सागर से उप संचालक(अभियोजन) श्री अनिल कुमार कटारे, डी.पी.ओ. श्री राजीव रूसिया एवं अन्य अभियोजन अधिकारी सम्मिलित हुए।

तीनबत्ती न्यूज़ .कॉम
एमपी: चार मंत्रियों की कोरोना  रिपोर्ट आई नेगेटिव

श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा, महानिदेशक संचालक म0प्र0 लोक अभियोजन ने अपने उद्बोधन में म0प्र0 लोक अभियोजन के समस्‍त अधिकारियों से डॉ0 ठाकुर द्वारा दिये गये निर्देशों का ठीक से पालन करने को कहा जिससे हम सभी इस महामारी से स्‍वयं को सुरक्षित रखते हुए बिना किसी विघ्‍न के अपने कार्यों को ठीक से निर्वहन कर सकें। उन्‍होंने विभाग द्वारा चलाये जा रहे श्श्फिट एण्‍ड फास्‍ट प्रॉसिक्‍यूशनश्श् एवं श्श्ग्रीन एण्‍ड क्‍लीन अभियोजनश्श् अभियान की चर्चा करते हुए बताया कि इन अभियानों को प्रारम्‍भ करने का मुख्‍य उद्देश्‍य यह है कि हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता, कार्यकुशलता एवं शारीरिक दक्षता को मजबूत कर सकें जिससे हम स्‍वस्‍थ रहते हुए लम्‍बे समय तक कार्य कर सकें। उन्‍होंने सभी अधिकारियों को सलाह दी कि‍ कोरोना को गंभीरता से लें, इससे डरें नहीं लेकिन इससे चैबीसों घण्‍टे सावधान रहें क्‍योंकि हम अपनी सावधानी से ही इस महामारी से बच सकते हैं।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य स्तरीय समीक्षा की

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य स्तरीय समीक्षा की

भोपाल।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्भूपेन्द्र सिंह ने कोरोना संक्रमण को लेकर भोपाल में राज्य स्तरीय समीक्षा की। इसके साथ ही मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने समस्त प्रदेश वासियों सहित खुरई विधान सभा क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिये सोशल डिस्टेंसिग का पूरा पालन करें। आपस में दो गज की दूरी बनाये रखें। साबुन से हाथ धोते रहें, और घर से बाहर निकलते समय मास्क जरुर लगायें।  भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि सेनेटाइजर और मास्क खरीदने में उसकी क्वालिटी का भी ध्यान रखें।   

पढ़े : सागर: लापता तीन साल की मासूम का शव आधा दफन मिला खेत मे ,एसपी पहुचे मोके पर

पढ़े : पूर्व भाजपा विधायक भानू राणा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,मन्त्री गोविंद राजपूत का चुनावी कार्य देख रहे थे


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पूर्व भाजपा विधायक भानू राणा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,मन्त्री गोविंद राजपूत का चुनावी कार्य देख रहे थे

पूर्व भाजपा विधायक भानू राणा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,मन्त्री गोविंद राजपूत का चुनावी कार्य देख रहे थे


@विनोद आर्य

सागर।  कोरोना का कहर  जारी है। मन्त्री गोविंद राजपूत के  विधानसभा  क्षेत्र सुरखी में भाजपा की तरफ से कार्य देख रहे पूर्व विधायक भानू राणा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 
मन्त्री राजपूत के भाई हीरा सिंह राजपूत की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद पूरे स्टाफ,ड्राईवरों और चुनाव  कार्य  देख रहे लोगो की सेम्पलिंग हुई थी। उसमें पूर्व  देवरी विधायक भानू राणा संक्रमित पाए गए। उनके साथ एक अन्य कार्यकर्ता भी संक्रमित हुआ है। 

पढ़े : एमपी: चार मंत्रियों की कोरोना  रिपोर्ट आई नेगेटिव

पढ़े : सागर: लापता तीन साल की मासूम का शव आधा दफन मिला खेत मे ,एसपी पहुचे मोके पर

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

एमपी: चार मंत्रियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

एमपी: चार मंत्रियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

भोपाल।  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संक्रमित होने के बाद उनके सम्पर्क में आये मंत्रियों , अधिकारियों, नेताओं ने अपनी अपनी  कोरोना जांच कराई है।  अभी तक चार मंत्रियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उज्जैन से शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव की रिपोर्ट नेगेटिव मिली।  इसकी जानकारी सोसल  मीडिया पर मन्त्री ने पोस्ट की। 

मन्त्री कसाना और डंडोतिया की रिपोर्ट नेगेटिव 

उधर  मुरैना में दोनो मंत्रियों की कोबिड रिपोर्ट निगेटिव आई।  मुख्यमंत्री के साथ भोपाल में बैठक की थी पीएचई मंत्री ऐंदल सिह कंषाना व कृषि राज्य मंत्री गिर्राज डंडौतिया ने , मुरैना जिला चिकित्सालय में  जांच कराई थी। ट्रू नेट मशीन पर कराई गयी थी। इनकी रिपोर्ट नेगेटिव मिली। 

कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग कि आई रिपोर्ट नेगेटिव

मंदसौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  अधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग के कल #Covid19 से संबंधित सैंपल लिए गए थे। जिनकी रिपोर्ट आज ट्रू नॉट मशीन के माध्यम से प्राप्त हुई है, जो कि नेगेटिव है।

Share:

Archive