बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर नगर निगम की महिला कर्मचारी सहित 11 पाॅजिटिव मरीज मिले, उधर बगैर मास्क के घूमने वालो पर चालानी कार्यवाही, 22 हजार वसूले

सागर नगर निगम की महिला कर्मचारी सहित  11 पाॅजिटिव मरीज मिले, उधर बगैर मास्क के घूमने वालो पर चालानी कार्यवाही, 22 हजार वसूले


सागर । बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज शुक्रवार को 11 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
जिसमंे 64 वर्षीय पुरुष बड़ा बाजार, 26 वर्षीय पुरुष सिटी अस्पताल बीना, 53 वर्षीय पुरुष चकराघाट, 40 वर्षीय एवं 43 वर्षीय पुरुष कैंट,  25 वर्षीय पुरुष पोददार काॅलोनी, 45 वर्षीय महिला अहमदनगर, 65 वर्षीय महिला राजनगर मकरोनिया, 48 वर्षीय पुरुष पुरव्याउ वार्ड, 50 वर्षीय पुरुष विष्वास डेयरी के पास सागर, 50 वर्षीय पुरुष सिंधी काॅलानी निवासी जिला सागर निवासी शामिल है । इनमे एक नगर निगम की महिला कर्मचारी  भी शामिल है। सागर जिले में कुल मरीजो की संख्या 682 हो गई है। 35 मरीजो की मौत हो चुकी है। 

बगैर मास्क के आने जाने वाले 227 व्यक्तियों के विरूद्व चालानी कार्यवाही  


कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं नियंत्रण हेतु शासन के नियमों का पालन कराने हेतु  शुक्रवार को कलेक्टर  दीपकसिंह के निर्देशानुसार जिला प्रशासन , नगर पालिक निगम एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से शहर के मुख्य मार्गो सिविल लाईन, गोपालगंज, तीनबत्ती, कटरा बाजार क्षेत्र एवं मोतीनगर क्षेत्र में बगैर मास्क के आने जाने वाले व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 22 हजार 7 सौ रूपये की रसीद काटी गई। कल 27 हजार से अधिक रुपये वसूले थे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही आप सभी के परिवारों की सुरक्षा के लिये ही की जा रही है। इसलिये सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें हमेशा घर से निकलते समय मास्क लगायें व अन्य सभी लोगों को भी प्रेरित करें जिससे शहर में बढ़ रहे कोरोना के प्रसार को रोका जा सकें। उन्होंने कहा कि बाजार में अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने दें, सभी व्यापारी बंधु अपने प्रतिष्ठान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार अजेन्द्रनाथ, कोतवाली पुलिस ,गोपालगंज पुलिस एवं सिविल लाईन पुलिस के अधिकारी सहित यातायात पुलिस एवं राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी, अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी, स्वच्छता निरीक्षक विकास गुरू, समस्त संबंधित टेंक्स कलेक्टर श्री संजय यादव  सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मासूम की दुष्कर्म की कोशिश के दौरान हुई थी मौत, हैवान बने आरोपी ने खेत मे दफनाया था तीन साल की मासूम को शाहगढ़ कांड का खुलासा किया डीआईजी आर एस डेहरिया ने

मासूम की दुष्कर्म की कोशिश के दौरान हुई थी मौत, हैवान बने आरोपी ने खेत मे दफनाया था तीन साल की मासूम को
 
शाहगढ़ कांड का खुलासा किया डीआईजी आर एस डेहरिया ने

@विनोद आर्य

सागर। सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में 26 जुलाई को 3 साल की मासूम बच्ची की हत्या का मामला सामने आया था। इस घटना में आरोपी राजाराम पटेल ने बच्ची से दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। इसी दौरान मासूम की दम घुटने से मौत हो गई थी। सागर पुलिस ने कहा कि आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की भरपूर कोशिश करेंगे। सागर रेंज के डीआईजी रवि शंकर डेहरिया और पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने घटना का खुलासा किया है। जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी राजाराम पटेल शराब के नशे में था। और घर के बाहर खेलटी बच्ची को घर से करीब 1 किलोमीटर दूर ले गया था जहां उसने बच्ची के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया और जब उसने बच्ची के मुँह पर हाथ रखा तो दम घुटने से उसकी मौत हो गई। आरोपी ने बच्ची को दफनाने के लिये एक गढ्डा खोदा और आधा शरीर दबा कर ही वहां से भाग गया। जिससे बच्ची के शव के कुछ हिस्से को जानवर भी खा गए थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 376, 201 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।वारदात का सुराग देने वाले पर दस हजार का इनाम रखा था। 
पुलिस के मुताबिक थाना शाहगढ अंतर्गत स्थित हनुमान टोरा के पटेल परिवार की तीन वर्षीय नाबालिग बालिका की गुमशुदगी की सूचना प्राप्त हुई । जिस पर से थाना शाहगढ़ में धारा 363ताहि का प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारं की गई।  विवेचना में अपहता नाबालिग बालिका की तलाश के दौरान लगभग 12.30 बजे पास के ही खेत मे बालिका का शव एक पैर बाहर निकला आधा जमीन में, गढा हुआ पाया गया।
उक्त शव को परिवारजनों द्वारा अपहता का होना शिनाख्त किया गया।  प्रकरण अत्यंत संवेदनशील एवं जघन्य होने से पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वण्डा, एफ.एस.एल. अधिकारी एवं डॉग स्कॉड गौके पर तत्परता से पहुंचे। घटना के अवलोकन से अज्ञात आरोपी द्वारा नाबालिग बालिका के साथ जघन्य अपराध पटित किया जाना प्रदर्शित हुआ।  घटनास्थल का अवलोकन पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन अनिल शर्मा एवं श्रीमान् उप पुलिसमहानिरीक्षक सागर रेंज डेहरिया  द्वारा भी किया गया था। 
पुलिस अधीक्षक  द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागार श्री प्रवीण भूरिया को मार्गदर्शन में एक विशेष विवेचना टीम गठित की गई । पुलिस को  जानकारी प्राप्त हुई कि घटना दिनांक को अपहता मुहल्ले के एक नवयुवक
के आस-पास देखी गई थी । जो घटना दिनांक के एक दिन बाद अस्वाभाविक कारणों से अपने निवास स्थल पर गायब  चल रहा है। उक्त सूचना के आधार पर संदेही राजाराम पिता हल्के पटैल आयु 22वर्ष की तलाश व पतासाजी करते हुये दस्तयाब किया गय। , जिसने प्रारंभिक पूछतांछ में इंकार करने के उपरांत घटना स्वतः कारित
किया जाना स्वीकार किया। उपरोक्त आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर घटना का रीक्रिएशन कराया गया व अपराध के जुडे अन्य भौतिक साक्ष्यों की आरोपी से जप्ती कराई गई। आरोपी चरित्रहीन था और मृतिका के परिवार में आना जाना था। इसी के चलते मासूम उसके साथ खेलने चली गई। घटना के वक्त आरोपी शराब के नशे में था।  आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से साक्ष्य मिले है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

इनका काम रहा सराहनीय

विवेचना में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक अरविन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक रोहित मिश्रा, उपनिरीक्षक दिव्यप्रकाश त्रिपाटी, उपनिरीक्षक युवराज सिंह परिहार, उपनिरीक्षक
कविता द्विवेदी, उपनिरीक्षक सी.एल. अहिरवार, उपनिरीक्षक मृत्युंजय गुप्ता, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक संगीता सिंह, सहायक उप निरीक्षक के.पी. भट्ट, प्र.आर. हरिनारायण, आरक्षक सुन्दर सिंह यादव, शिवराज सिंह कुशवाहा, दिलीप गुर्जर, महीपत,लक्ष्मीनारायण यादव,  संदीप सिंह राजावत, दशरथ कुमार, अंगूरी रैकवार, आंकाक्षा कटारे, गोविन्द सिंह यादव, राजकुमार, नरेन्द्रसिंह, आरक्षक सौरभ रैकवार, आरक्षक अमित शुक्ला का विशेष योगदान रहा।  सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय सूत्र पुलिस डॉग जेसी द्वारा प्रदाय किया गया। जिसके द्वारा घटना की ट्रेकिंग में संदेही के निवास स्थान तक पहुंचकर विवेचना को स्पष्ट दिशा देने का कार्य किया गया। इस हेतु उसे पृथक से पुरूस्कृत किया जा रहा है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना में लापरवाही पर सागर और भिंड जिले दो सीएमओ निलंबित

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना में लापरवाही पर सागर और भिंड जिले दो सीएमओ निलंबित
 
भोपाल । आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्म-निर्भर निधि (पीएम स्व-निधि) योजना में लापरवाही करने और निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने पर दो मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निलंबित कर दिया। उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्म-निर्भर निधि (पीएम स्व-निधि) योजना में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये थे।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
केवल जरूरी कारणों पर ही हो लॉकडाउन
★बिना मास्क के घर से निकलने पर मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी सब के विरुद्ध होगी कार्रवाई
★मंत्री गण 14 अगस्त तक कोई सार्वजनिक दौरे न करें*
★ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना संबंधी बैठक में की सभी से अपील -

जिला भिण्ड की नगर परिषद फूंफकला के प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा और सागर जिले की नगरपालिका परिषद गढ़ाकोटा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री मनीष कुमार परते को निलंबित किया गया है। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

केवल जरूरी कारणों पर ही हो लॉकडाउन ★बिना मास्क के घर से निकलने पर मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी सब के विरुद्ध होगी कार्रवाई ★मंत्री गण 14 अगस्त तक कोई सार्वजनिक दौरे न करें ★ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना संबंधी बैठक में की सभी से अपील



केवल जरूरी कारणों पर ही हो लॉकडाउन

★बिना मास्क के घर से निकलने पर मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी सब के विरुद्ध होगी कार्रवाई

★मंत्री गण 14 अगस्त तक कोई सार्वजनिक दौरे न करें

★ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना संबंधी बैठक में की सभी से अपील

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से उपयोग करके ही हम कोरोना संक्रमण पर पूरा नियंत्रण कर पाएंगे। लॉकडाउन खुलने पर यदि इसका पालन नहीं किया जाता है, तो पुनः संक्रमण फैल जाता है तथा सारी मेहनत बेकार जाती है। दूसरी ओर लॉक डाउन करने से अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होती है। अतः अब हमें वर्तमान घोषित लोक डाउन के पश्चात लॉकडाउन नहीं करना है तथा पूरी सावधानी एवं सतर्कता के साथ विधि एवं नियमों का पालन करते हुए कोरोना को हराना है। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह मुख्यमंत्री हो, मंत्री हो, जनप्रतिनिधि हों अथवा अधिकारी हो, यदि उन्होंने इसका पालन नहीं किया तो फिर कार्यवाही होगी। कोरोना को समाप्त करने के लिए सभी को इन सावधानियों को बरतना अनिवार्य है। उन्होंने मंत्री गणों से कहा कि आगामी 14 अगस्त तक कोई सार्वजनिक दौरे नहीं करें, वी सी के माध्यम से बैठने करें, वर्चुअल रैली करें, अपने आवास पर भी एक बार में 5 व्यक्तियों से अधिक से न मिलें। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सरकारी एवं निजी  विद्यालय 31 अगस्त तक बंद , आदेश जारी

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज चिरायु अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। वीसी में गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित थे।

जनप्रतिनिधि कोई सार्वजनिक कार्यक्रम न करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि चुनाव से अधिक आवश्यक है लोगों की जान बचाना। अतः कोई भी जनप्रतिनिधि कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम ना करे। गाइडलाइंस का पालन न करने पर जुर्माने तथा प्रकरण दर्ज करने, दोनों की कार्रवाई की जाएगी। 


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
राष्ट्रीय शिक्षा नीति : समग्र विकास की ओर बढ़ते कदम
 @ प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी  ,कुलपति  , डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय,सागर -



मुरैना ने उदाहरण प्रस्तुत किया

कोरोना की जिलेवार समीक्षा के दौरान पाया गया कि मुरैना में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण पा लिया गया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गत दिनों जिस तरह से वहां संक्रमण फैला उसके बाद जिस तत्परता के साथ वहां इसे रोकने के प्रयास किए गए वे सराहनीय है। अब वहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर 3.03 प्रतिशत हो गई है। मुरैना ने उदाहरण प्रस्तुत किया है। ग्वालियर भी अब नियंत्रण में है वहां बाजार खुल गए हैं। मुख्यमंत्री ने दोनों जिलों के अमले को बधाई दी।

हर केस की जड़ तक जाएं

ग्वालियर में कोरोना की मृत्यु के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि वहां 4 प्रकरणों में बहुत देर से अस्पताल गंभीर हालत में आने के कारण व्यक्तियों की जान नहीं बचाई जा सकी। इस संबंध में मुख्य सचिव श्री बैंस ने निर्देश दिए कि हर प्रकरण की जड़ तक जाएं व जांच करें कि प्रकरण लेट क्यों आया। जनता को जागरूक किया जाना आवश्यक है, जिससे लक्षण दिखते हैं व्यक्ति को तुरंत अस्पताल लाया जाए। समय पर अस्पताल आने से हर कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।

मध्य प्रदेश देश में 15 स्थान पर

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह सही है कि बीते कुछ दिनों में प्रदेश में कोरोना के प्रकरणों में वृद्धि हुई है, परंतु अभी भी तुलनात्मक रूप से देश में कोरोना संक्रमण में प्रदेश का स्थान 15 वा है। वर्तमान में प्रदेश में 8454 एक्टिव केसेस हैं, हमारी रिकवरी रेट 69.9 है तथा मृत्यु दर घटकर 2.77 हो गई है। प्रदेश में 21657 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। आज की स्थिति में हमारी प्रतिदिन टेस्टिंग क्षमता 9156 प्रति दस लाख है।

भोपाल में एंटीजन टेस्ट प्रारंभ

एसीएस हेल्थ श्री सुलेमान ने बताया कि भोपाल में एंटीजन टेस्ट भी प्रारंभ कर दिए गए हैं। इससे अब बड़ी संख्या में तथा जल्दी कोरोना टेस्ट हो सकेंगे। कलेक्टर भोपाल ने बताया कि भोपाल में कोरोना के इलाज एवं क्वॉरेंटाइन की निशुल्क शासकीय व्यवस्था के अलावा अब पेड व्यवस्था भी निजी क्षेत्र में प्रारंभ हो गई है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सीएम को राखी भेजकर महिला कर्मचारियों ने कहा हमारी नौकरी बचाने का उपहार दें ,मॉडल एक्ट से कृषि उपज मंडी के कर्मचारियों को बेरोजगार होने की आशंका

सीएम को राखी भेजकर महिला कर्मचारियों ने कहा हमारी नौकरी बचाने का उपहार दें
,मॉडल एक्ट से कृषि उपज मंडी के कर्मचारियों को बेरोजगार होने की आशंका


सागर।मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड आंचलिक कार्यालय की महिला कर्मचारियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रक्षा सूत्र भेजकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। महिला कर्मचारियों ने पत्र भेजकर कहा कि सीएम भैया रक्षाबंधन पर हमें आपसे जो उपहार चाहिए वह यह कि आप हम सभी बहनों की नौकरी पर संकट नहीं आने देंगे। कृषि मंडियों में मॉडल एक्ट से हम सबकी नौकरी पर खतरा है। इसलिए आपसे निवेदन है कि इस दिशा में कुछ कीजिए। आपकी ओर से यही हमारे लिए रक्षाबंधन का सबसे बेहतरीन तोहफा होगा।

पढ़े: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा निकले  कोरोना पॉजिटिव

दरअसल प्रदेश की कृषि मंडियों में मॉडल एक्ट लागू होने से मंडी कर्मचारी खुद को संकट में पा रहे हैं। उनका कहना है कि इस एक्ट के आने से टैक्स के रूप में मंडियों को होने वाली आय रुक जाएगी और ऐसे में सरकार के लिए मंडी कर्मचारियों के वेतन भत्ते की व्यवस्था कर पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा। इन्हीं आशंकाओं को लेकर बुधवार को प्रदेशभर में कृषि उपज मंडियों की महिला कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर अपनी व्यथा बताई। पत्र के साथ ही रक्षा सूत्र भी भेजे गए और कामना की गई कि हमारे मुख्यमंत्री भैया को ईश्वर शीघ्र स्वस्थ और दीर्घायु करे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


पत्र- 
परम आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय को मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड में सेवारत समस्त महिला कर्मचारियों की ओर से रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं जिसे सहर्ष स्वीकार करें तथा हम सभी ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होने वह दीर्घायु की कामना करते हैं। श्रद्धेय, रक्षाबंधन पर्व पर हम समस्त बहनें आपको रक्षा सूत्र प्रेषित कर रही हैं जिसे स्वीकार करें। महोदय, आपको विदित हो कि मंडियों में लागू मॉडल एक्ट 2020 से हम सभी मंडी कर्मचारियों के भविष्य पर संकट आ गया है। मंडी बोर्ड हमेशा कृषक व शासन के हित में कार्यरत रहा है एवं आप के शासनकाल में ही की गई नियुक्तियों द्वारा हजारों कर्मचारियों के परिवार का जीवन निर्वाह संभव हो पा रहा है, लेकिन मॉडल एक्ट के लागू होने से हम सभी अपनी सेवा पर आने वाले गंभीर संकट की चिंता में घिर गए हैं। अतः मंडी बोर्ड के समस्त भाई-बहनों का आपसे निवेदन है हमारे जीवन को सुरक्षित एवं संरक्षित करने का उपहार प्रदान करने का कष्ट करें, ताकि हम सभी कर्मचारी निश्चिंतता के साथ पुनः शासन के हित में अपना कर्मठ योगदान दे सकें। आप की ओर से सकारात्मक भेंट की प्रतीक्षा में आपकी बहनें- मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड, आंचलिक कार्यालय, सागर।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सरकारी एवं निजी विद्यालयों को 31 अगस्त तक बंद , आदेश जारी

सरकारी एवं निजी  विद्यालयों को 31 अगस्त तक बंद , आदेश जारी

सागर । राज्य शासन द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं लोक हित में प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों को 31 अगस्त 2020 तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 एवं उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव हेतु स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों को पूर्व में 30 जुलाई 2020 तक बंद रखे जाने संबंधी निर्देश जारी किए गए थे। अब यह अवधि बढ़ाकर 31 अगस्त 2020 की गई है। उल्लेखनीय है कि, विद्यार्थियों की अध्यापन गतिविधियों को जारी रखने हेतु समय समय पर विभाग द्वारा ऑनलाइन गतिविधियाँ कराई जा रही हैं साथ ही ''हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम'' भी चलाया जा रहा है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
राष्ट्रीय शिक्षा नीति : समग्र विकास की ओर बढ़ते कदम
 @ प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी  ,कुलपति  , डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय,सागर -


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive