बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर: बीएमसी में 15 अगस्त से होंगे रोजाना 1000 कोरोना टेस्ट

सागर: बीएमसी में 15 अगस्त से  होंगे  रोजाना 1000  कोरोना टेस्ट

★ आगामी त्यौहार सार्वजनिक रूप से नही मनाएं जायेंगे, क्राइसिस मैनेजमेंट की हुई बैठक


सागर ।  जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सागर विधायक  शैलेन्द्र जैन, बण्डा विधायक  तरवर सिंह लोधी, पुलिस अधीक्षक  अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर  अखिलेष जैन, मेडीकल कॉलेज के डीन डा. जीएस पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एमएस सागर, सिविल सर्जन, जिला आयुष अधिकारी डा. संजय खरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में बताया गया कि सागर जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुये आगामी गणेश उत्सव, मोहर्रम, जन्माष्टमी आदि त्यौहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाए जा सकेंगे। गणेश प्रतिमाएं सार्वजनिक रूप से स्थापित नहीं का जा सकेंगी तथा जन्माष्टमी एवं मोहर्रम पर जुलूस व ताजिए नहीं निकाले जा सकेंगे। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर : मृतक की पत्नी के बारे मे अश्लील बाते करने पर हुआ था विवाद,  दोस्तो ने नशाखोरी में कर दी हत्या

 जिला आपदा प्रबंध समूह ने जिलावासियों से अपील की है कि वे घर पर ही इन त्यौहारों को मनाएं। पूजा स्थलों पर एक बार में 5 से अधिक व्यक्ति इकट्ठे नहीं हो। इस बार स्वतंत्रता दिवस भी सीमित रूप से मनाया जाएगा। कहीं भी भीड़ इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी।  कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये आवष्यक है कि सभी लोग मास्क लगाए और 2 गज की दूरी का पालन करें।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कोरोना महामारी से लोगों की जान बचाने  सीएम शिवराज सिंह प्लाज्मा दान करेंगे


 15 अगस्त से 1000 टेस्टिंग

बैठक में बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज के डीन डा. पटेल ने बताया कि टेस्टिंग के लिये लेब की क्षमता 15 अगस्त तक 1000 प्रतिदिन कर दी जायेगी। वर्तमान में लगभग 600 प्रतिदिन है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. सागर ने बैठक में बताया कि कोविड़ संक्रमण के रोकथाम के लिये सागर में विभिन्न पैरामीटर पर बेहतर कार्य किया जा रहा है। पर मिलियन टेस्ट मध्यप्रदेष का औसत जहां 10990 है वहीं सागर जिले में 11368 है। यह अच्छा है। पॉजिविटि रेट का प्रदेष का औसत 4.32 है वहीं सागर जिले का 2.54 है। यह भी अच्छा है। 

जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में काड़ा दिया जा रहा है और योग भी कराया जा रहा है। इससे मरीजों को लाभ हो रहा है।

मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने कहा कि दुकानदार का सम्पर्क कई लोगों से होता है। चाहे वह छोटा दुकानदार हो या बड़ा दुकानदार हो। सभी दुकानदार मास्क अनिवार्य रूप से लगाए। क्योकि उनके सम्पर्क में कई लोग आते हैं। कोरोना नियंत्रण के लिये यह जरूरी है। इसी प्रकार दुकानों में सुरक्षित दूरी का भी पालन करायें।
                            
 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

रेल मंत्रालय ने कहा नहीं रद्द हुई हैं 30 सितंबर तक रेलगाड़ियाँ

रेल मंत्रालय ने कहा नहीं रद्द हुई हैं 30 सितंबर 

तक रेलगाड़ियाँ


नईदिल्ली। रेल गाड़ियों का  संचालन 30 सितम्बर तक रदद् किये जाने सम्बन्धी सर्कुलर को  रेल मंत्रालय ने आज एक ट्वीट के ज़रिए इन खबरों को गक्त ठहराया है। आज मीडिया में एक सर्कुलर जारी कर ट्रेनों को रद्द किए जाने का समाचार तेजी से फैला था। 

रेल मंत्रालय ने कहा है कि मीडिया में कुछ जगहों पर ऐसी ख़बरें चल रही हैं कि 30 सितंबर तक सभी सामान्य ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने कहा कि ये ख़बर ग़लत है.मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि इस संबंध में कोई नया सर्कुलर जारी नहीं किया गया है. और विशेष रेलगाड़ियां पहले की तरह चलती 

रेलमंत्रालय ने आज शाम किया ये ट्वीट

https://twitter.com/RailMinIndia/status/1292810946386124801?s=19



---------------------------- 



www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-----------------------------

Share:

सागर: ABVP लगा रही है पाठशाला

सागर: ABVP लगा रही है  पाठशाला

सागर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा कोरोना संकट के समय जहाँ एक और स्कूल कालेज बंद है ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा पूरे प्रदेश में परिषद की पाठशाला के माध्यम से बच्चो को शिक्षा देने का काम कर रही है जिससे बच्चों की पढ़ाई घर पर रहकर सुचारू रूप से हो सके परिषद की पाठशाला का आयोजन गाँव- गाँव में किया जाता रहा है ।
जिला संयोजक श्रीराम रिछारिया  ने बताया की शिक्षा आज के समय में बहुत जरूरी है हर क्षेत्र में शिक्षा जरुरी है इसलिए परिषद द्वारा शिक्षा दी जा रही है । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB




वेबसाईट


वही मीडिया प्रमुख अभिषेक पवार ने बताया कि हम कोरोना संकट मे हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं चाहे शिक्षा हो, सम्मान हो, साफ सफाई हो हर क्षेत्र में परिषद का हर छात्र लगा हुआ है। परिषद की पाठशाला का आयोजन विगत कई दिनों से चल रहा है। जिसमें मीडिया प्रमुख अभिषेक पवार ने बिलहरा में पाठशाला का आयोजन किया जिसमें रोज बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं कोरोना महामारी में हम कैसे सुरक्षित रह सकते हैं यह विशेष तौर पर बताया जाता है। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मुंबई में 191 किलो ड्रग्स जब्त, 1000 करोड़ रुपये है कीमत,बाँसनुमा पाईप में भरी थी

मुंबई में 191 किलो ड्रग्स जब्त, 1000 करोड़ रुपये है कीमत , बांस नुमा पाईप में भरी थी

★ अफगानिस्तान समुद्र के रास्ते से ड्रग्स मुंबई लाया गया. प्लास्टिक के पाइप में छिपा रखा था. प्लास्टिक के पाइप को इस तरह से पेंट किया था कि बांस जैसा लगे.

मुंबई: महाराष्ट्र में DRI और कस्टम विभाग को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली है. दोनों विभागों की टीमों ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में नवी मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पोर्ट पर 191 किलो ड्रग्स की खेप जब्त की है, जिसकी कीमत 1000 करोड़ रुपये है. इस मामले में कस्टम एजेंट मीनानाथ बोडके और कोंडीभाऊ पांडुरंग गुंजाल को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारी हो सकती है.

यह ड्रग्स अफगानिस्तान समुद्र के रास्ते से मुंबई लाया गया था. तस्करों ने हेरोइन को प्लास्टिक के पाइप में छिपा रखा था. प्लास्टिक के पाइप को इस तरह से पेंट किया था कि बांस जैसा लगे. कस्टम विभाग ने जब ड्रग्स पकड़ लिया, तो तस्करों ने इसे आयुर्वेदिक दवा बता दिया. जब सख्ती से पूछा गया, तो उन्होंने सच्चाई बता दी.
इस साल का सबसे बड़ा ड्रग्स रैकेट
जांच एजेंसी का दावा है कि यह इस साल अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स रैकेट पकड़ा गया है. पिछले साल, पंजाब पुलिस की एसटीएफ ने 194 किलो ड्रग्स अमृतसर से पकड़ा था. इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

(एबीपी न्यूज़)
Share:

कोरोना महामारी से लोगों की जान बचाने सीएम शिवराज सिंह प्लाज्मा दान करेंगे

कोरोना महामारी से लोगों की जान बचाने  सीएम शिवराज सिंह प्लाज्मा दान करेंगे

भोपाल। कोरोना वायरस को हरा चुके मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि वह इस महामारी से लोगों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा दान करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से लोगों की जान बचाने के लिए वह प्लाज्मा दान करेंगे.
उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस पर जीत से कम कुछ नहीं चाहिए. प्रदेश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर को न्यूनतम करने के लिए प्रशासन, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ औरजनसामान्य को साथ मिलकर काम करना होगा। 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर प्रदेश में COVID19 संक्रमण की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की और वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कोरोना के इलाज के लिए बेस्ट प्रैक्टिसेज़ एवं बेस्ट प्रोटोकोल फॉलो कर मृत्यु दर को न्यूनतम करने के प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं। 

पढ़े : आयोजनो पर  रोक, केबिनैट मन्त्री गोविंद राजपूत के बेटे ने किया भगवान लवकुश जयंती पर सम्मान विधार्थियो का


बैठक में मेडिकल कॉलेज के डीन, चिकित्सा विशेषज्ञों, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मृत्यु दर कम करने को लेकर चर्चा की गई और निष्कर्षों के आधार पर विस्तृत 'कोरोना केयर एंड ट्रीटमेंट एडवाइजरी' जारी की गई है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा मेरे शरीर में कोरोना की एंटीबॉडीज़ डेवलप हो गई हैं। कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए मैं अपना प्लाज़्मा डोनेट करूंगा।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग निकले कोरोना पॉजिटिव

सीएम चौहान ने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों की जल्द पहचान तथा उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना ही बचाव का सर्वश्रेष्ठ उपाय है. इसके लिए प्रदेश में जांच की क्षमता बढ़ानी होगी. उन्होंने प्रदेश में प्रतिदिन 20,000 जांच की क्षमता विकसित करने के निर्देश दिए.
चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से समीक्षा के दौरान संभागवार मृत्यु दर, उसके कारणों तथा बचाव की प्रभावी रणनीति पर विस्तार से विचार-विमर्श किया. उन्होंने जागरूकता अभियान को विस्तार देने, घर पर पृथक-वास को प्रोत्साहित करने और प्लाज्मा थैरेपी को बढ़ावा देने की आवश्यकता बतायी.

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर : मृतक की पत्नी के बारे मे अश्लील बाते करने पर हुआ था विवाद, दोस्तो ने नशाखोरी में कर दी हत्या

सागर : मृतक की पत्नी के बारे मे अश्लील बाते करने पर हुआ था विवाद,  दोस्तो ने नशाखोरी में कर दी हत्या

★ आरटीओ कार्यालय के पास मिली अज्ञात लाश की शिनाख्त कर अंधेकत्ल का खुलासा 


सागर। सागर में आरटीओ कार्यालय के पास हुए अंधे कत्ल का खुलासा कर लिया है। मृतक की दोस्तो ने ही शराब के नशे में हत्या की थी। आरोपियों का मृतक की पत्नी के बारे में अश्लील बातें करने पर हुआ था झगड़ा। DSP अमृता दिवाकर और थाना प्रभारी जे पी ठाकुर  ने आज मीडिया के सामने पूरा  खुलासा किया।

पुलिस के मुताबि क थाना सिविल लाईन सागर में  एक अगस्त को को आरटीओ कार्यालय सागर के पास एक अज्ञात व्यक्तिकी लाश मिली  थी।  लाश की शिनाख्त नंदकिशोर उर्फ टंउआ पिता भगवानदास अहिरवार उग्र 30 साल निवासी खुशीपुरा तुलसीनगर वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर के रूप में शिनाख्त हुई । विवेचना के मृतक के मोबाईल की कॉल डिटेल की सीडीआर प्राप्त कर आखरी दिनांक को देखने वाले लोगों से पूछताछ की गई । जिसमें खुलासा हुआ कि मृतक नंदकिशोर दिनांक 29.07.2020 को दो दोस्तों के साथ घर पर शराब पीकर खाना खाकर मोटर साईकिल प्लेटिना से घूमने गया था । जो संदेहीयों से पूछताछ की गई जो दौरान विवेचना के गोविंद यादव पथरिया जाट एवं जित्तु उर्फ जितेन्द्र अहिरवार निवासी गुरुगोविंद सिंह वार्ड को थाना लाकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर इनके द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि शराब पीने एवं खाना खाने के बाद यह तीनों घूमने गये थे। जो पथरिया जाट घाटी आरटीओ कार्यालय की ढलान पर जित्तू व गोविंद द्वारा टंउआ उर्फ नंदकिशोर की पत्नि के संबंध में अश्लील बातें करने पर से झगड़ा हो गया था । जिस पर गोविंद यादव और जित्तु अहिरवार ने मिलकर नंदकिशोर उर्फ टंउआ की छुरा और तलवार से मारपीट कर एवं सिर पर पत्थर पटकर हत्या कर दी थी एवं लाश को ले जाकर झाड़ियों में छिपा दिया ।
ये  दोनों साथ में मोटर साईकिल कमांक MP - 15 - MY - 6220 से बरमान चले गये थे । उक्त घटना में प्रयुक्त हथियार आरोपियों से जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । 

सागर: जिला अस्पताल के कर्मचारी सहित 8 नए मरीज निकले , 6 डिस्चार्ज हुए
★ एक पॉजिटिव मरीज के निधन की खबर झूठी निकली ,परिजन हुए परेशान 


इनका काम सराहनीय रहा

उक्त अंधे कत्ल के खुलासे में निरीक्षक जे.पी.ठाकुर , उनि.कमल किशोर मौर्य सउनि बृजलाल पटेल आर .739 ब्रजेश शर्मा , आर.अमित पटेल 1373 आर .986 शरद एवं आर .1657 नौबत सिंह एवं आर .176 तूफान सिंह तथा सायवर सेल से आर .398 सौरभ पुलिस कंट्रोल रूम से उनि आर.के.एस.चौहान एवं आरक्षक चालक 1664 विकास मिश्रा की विशेष भूमिका रही ।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive