तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

आयोजनो पर रोक, केबिनैट मन्त्री गोविंद राजपूत के बेटे ने किया भगवान लवकुश जयंती पर सम्मान विधार्थियो का

आयोजनो पर  रोक, केबिनैट मन्त्री गोविंद राजपूत के बेटे ने किया भगवान लवकुश जयंती पर सम्मान विधार्थियो का

★  परिवहन  मंत्री गोविंद राजपूत के फोटो वाले मास्क भी बांटे,कई बच्चे भीड़ लगाए बिना मास्क के दिखे

सागर। प्रदेश में धार्मिक -राजनीतिक आयोजनों पर पूर्णताः रोक लगी है। इसके वावजूद आयोजन हो रहे है। सागर जिले की सुरखी विधानसभा में उपचुनाव होना है।  सुरखी विधानसभा में भगवान लवकुश की जयंती एवम सममान समारोह के बहाने   केबिनैट मन्त्री गोविंद राजपूत के प्रतिनिधि और  बेटे आकाश सिंह राजपूत ने मंदिरों में मुगदर बांटे,रक्षा सूत्र बंधवाए और प्रतिभाशाली बच्चो को पुरस्कार भी दिए। पूरे बाजे गाजे के साथ आयोजन में शामिल हुए। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

एसवीएन विवि के कुलपति डॉ अनिल तिवारी का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर  मांगे पैसे*

सुरखी विधानसभा के ग्राम चकेरी , बदबदी एवं बरोदा सागर में भगवान लवकुश की जयंती एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के प्रतिनिधि पुत्र आकाश सिंह राजपूत, भाजपा प्रबंध समिति के सदस्य एडवोकेट अर्जुन पटेल, भाजपा जैसीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्रसिह, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गोलूसिह, अनिल श्रीवास्तव पीपरा आदि मौजूद रहे। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे मंत्री प्रतिनिधि आकाश सिंह राजपूत ने तीनों गांव में मंदिर के लिए मुगदर भेट किये, एवं बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित करते हुए कहा कि 5 अगस्त को अयोध्या में देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने रामलला के मंदिर की आधारशिला का भूमि पूजन कर दिया है आपके द्वारा भाजपा को दिया गया एक एक वोट मंदिर निर्माण में एक एक ईट का काम करेगा , आपके और हमारे परिवार के 25 सालों से घर जैसे संबंध है जो कभी नहीं टूटेंगे आपके सुख और दुख में हमारा परिवार सदैव सहभागी रहा है, क्षेत्र के विकास में  मंत्री  गोविंद सिह राजपूत कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, उपचुनाव में आप सभी का शुभ आशीर्वाद मिलेगा ।
 इस अवसर पर बहनों ने आकाश सिंह राजपूत की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर आशीर्वाद दिया, समारोह में एडवोकेट अर्जुन पटेल एवं मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गोलूसिह ने भी संबोधित किया । समारोह का संचालन एडवोकेट अर्जुन पटेल ने किया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पढ़े : विश्व आदिवासी दिवस: कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों की गहरी सांस्कृतिक धाराओं को संरक्षित किया था ,पहली बार 2020 को आदिवासी कला वर्ष घोषित :कमलनाथ



ये रहे शामिल

चंदनसिह औरिया, शंभू दयाल पटैल पड़रई, शंकर पटेल हडा, ज्ञान सिंह पटेल बदबदी,योगेशसिह पडरई, सरपंच मोतीलाल जैन, कुशवाहा युवा महासभा के अध्यक्ष राजेश पटेल सागर, कनई पहलवान सागर, पूर्व सरपंच भैयाराम पटेल ,पंडित गुड्डा शुक्ला, बरोदा सागर गांव के सरपंच प्रहलाद कुर्मी, कृष्ण कुमार पटेल बरोदा, श्री राम पटेल चकेरी ,लखन पटेल ,मोती पटैल घूंघर, आदि शामिल हुए ।

ज्ञात रहे  सागर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। मन्त्री राजपूत के बड़े भाई हीरासिंह राजपूत और सुरखी विधानसभा के भाजपा प्रभारी पूर्व विधायक भानू राणा आदि संक्रमित हो चुके है। जिले में 790 मरीज कोरोना पॉजिटिव  निकले है। अभी तक 39 कि मौत हो चुकी है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive