बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर-कानपुर हाईवे पर कार -ट्रक की भिड़ंत,तीन की मौत,दो घायल


सागर-कानपुर हाईवे पर कार -ट्रक की भिड़ंत,तीन की मौत,दो घायल

★ गढ़ीमलहरा थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें चित्रकूट से लौट रहे श्रद्धालु कार में सवार थे 

छत्तरपुर । गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के सागर कानपुर नेशनल हाईवे पर आज सुबह  एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। ट्रक और कार के बीच सीधी भिड़ंत हुई।जिसमें कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 बच्चे घायल है । जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है । 
हादसे के शिकार श्रद्धालु चित्रकूट दर्शन करके लौट रहे थे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: ट्रक-बोलेरो की टक्कर,SDM बण्डा और ड्राईवर घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ीमलहरा के निवासी एक राजपूत परिवार और एक पड़ोसी लड़का चित्रकूट दर्शन करने के लिए गया था ।और दर्शन करके आज सुबह लौट रहे थे तभी गढ़ीमलहरा थाने के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें जंगबहादुर राजपूत और उनकी पत्नी विशाखा राजपूत निवासी गढ़ीमलहरा एंव रोहित तिवारी उम्र 19 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि राजपूत दंपत्ति के ही बच्चे दीपक और दीपिका दुर्घटना में घायल हो गए जिनको इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

अंधविश्वास: बहू हुई लापता ,सास ने अपनी जीभ काटकर भगवान चढाई , ताकि बहू वापिस आ जाये

अंधविश्वास: बहू  हुई लापता ,सास ने अपनी जीभ काटकर भगवान चढाई , ताकि बहू वापिस आ जाये

जमशेदपुर: झारखंड में सेराकेला-खरसावां जिले से अंधविश्वास का हैरान कर देने वाला मामला आया है. यहां एक घर से बहू लापता होने के बाद सास ने ब्लेड से अपनी जीभ काटकर भगवान शिव शंकर की फोटो पर अर्पित कर दी. सास का ऐसा मानना था कि ऐसा करने से बहू घर वापस आ जाएगी. इसके बाद महिला को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये मामला सेराकेला-खरसावां जिले में आरआईटी पुलिस स्टेशन के एनआईटी परिसर का है. पुलिस के मुताबिक, ज्योति 14 अगस्त की शाम अपने बच्चे के साथ लापता हो गई थी.

एक अधिकारी ने बताया, 'महिला अस्पताल जाने के लिए तैयार नहीं थी, किसी तरह उसे समझाने के बाद जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल ले गए. वह अब स्थिर है और ठीक हो रही है लेकिन बात नहीं कर पा रही है. महिला घरेलू सहायिका के रूप में काम करती है.'

एबीपी न्यूज़
एमपी अवैध खनन पर स्पेशल रिपोर्ट.. जनता के विकास का पैसा लूटने वालों की घंटी बजाओ
@ब्रजेश राजपूत की रिपोर्ट

हालांकि, उनके पति नंदू लाल निराला ने कहा कि लक्ष्मी ने ऐसा किसी की सलाह पर किया है. किसी ने उसे बताया कि अगर वह अपनी जीभ भगवान को अर्पित करती है, तो ज्योति वापस आ जाएगी. नंदू ने कहा, "हमने शुक्रवार को रातभर ज्योति की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली. बाद में, मैं अपने बेटे के साथ पुलिस स्टेशन गया. अगले दिन रविवार को लक्ष्मी ने अपनी जीभ काट दी."

महिला का अंधविश्वास

लक्ष्मी निराला का अस्पताल में इलाज चल रहा है, लेकिन उसे अब भी विश्वास है कि बहू जल्द घर वापस आ जाएगी क्योंकि उसने अपनी जीभ काटकर भगवान को अर्पित कर दी है. यानी कि महिला अब भी अंधविश्वास में जी रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहू अपने प्रेमी के साथ घर से भागी है. पति का कहना है कि महिला शौच के लिए घर से बाहर निकली और डेढ़ साल की बच्ची को लेकर भाग गई.

( साभार एबीपी न्यूज़ )
Share:

सागर: ट्रक-बोलेरो की टक्कर,SDM बण्डा और ड्राईवर घायल

सागर: ट्रक-बोलेरो की टक्कर,SDM बण्डा और ड्राईवर घायल


सागर।( तीनबत्ती न्यूज़) । सागर जिले की बंडा की SDM शशि मिश्रा एक सड़क हादसे में घायल  हो गई ।इसमे उनका ड्राईवर गम्भीर रूप से घायल है । घायलों को इलाज के लिए जिला असपताल में भर्ती कराया गया।
SDM शशि मिश्रा शाहगढ़ क्षेत्र के दौरे पर थी।   एक ट्रक ने एसडीएम शशि मिश्रा की गाड़ी को सीधी टक्कर मार दी। जब हादसा हुआ तो एसडीएम शशि मिश्रा भी गाड़ी में मौजूद थी। घटना छानबीला अंतर्गत ग्राम रुरावन के पास हुई जहां तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक यूपी 78 डीटी 8815 ने एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मारदी  एसडीएम शशि मिश्रा बाल बाल बची उनके साथ मौजूद एक सिपाही के भी घायल होने की खबर है। वहीं हादसे में ड्राइवर दिलीप रजक गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 900 , आज निकले 18 पॉजिटिव, मकरोनिया में सात

दोनों को प्राथमिक उपचार हेतु बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिफर किया गया है। वही ड्राइवर की हालत गंभीर है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सागर जिला चिकित्सालय रिफर किया है।
सभी को सागर रिफर किया बंडा बीएमओ एमए कुरेशी के अनुसार घायलों को इलाज के लिए सागर रिफर किया है।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 900 , आज निकले 18 पॉजिटिव, मकरोनिया में सात

सागर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 900 , आज निकले 18 पॉजिटिव, मकरोनिया में सात


सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। आज जिले में 18 पॉजिटिव मरीज मिले है। पिछले तीन दिनों में 51 मरीज सामने आए। उधर पिछले कुछ दिनों में उपनगर मकरोनिया में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। आज सात मरीज यहां पर मिले। इसके दो पार्षद पहले ही संक्रमित पाए गए है। 

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज सोमवार को 18 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
जिसमंे 25, 29, 32, 40, 45, 58, वर्षीय पुरुष एवं 52 वर्षीय महिला मकरोनिया, इनमे सिनेसिटी रजाखेड़ी के पास के तीन लोग है और दो  शक्ति नगर के एक ही परिवार के है।  है। वही  20 वर्षीय पुरुष परकोटा, 22 वर्षीय महिला अटा, 60 वर्षीय पुरुष संतरविदास वार्ड, 45 वर्षीय पुरुष लक्ष्मीपुरा वार्ड, 76 वर्षीय पुरुष सूबेदार वार्ड, 57 वर्षीय महिला शास्त्री, 29 वर्षीय पुरुष बम्होरी दुर्जन बीना, 67 वर्षीय महिला दीनदयाल वार्ड खुरई, 23 वर्षीय पुरुष कैंट, 42 वर्षीय पुरुष राजीवनगर वार्ड एवं 61 वर्षीय पुरुष बड़ा बाजार जिला सागर निवासी शामिल है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़कर 901 हो गई है। वही 668 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस जा चुके है। अभी तक 43 मरीजो की मौत हो चुकी है। 

कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया सैनिटाईजेषन

कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिलने के पश्चात रमेश मिश्रा के मकान से बलराम गौतम के घर तक लक्ष्मीपुरा वार्ड, पप्पू साहू के मकान से प्रेम लाल साहू के मकान तक कैलाश फर्श मोहन नगर वार्ड सहित कई वार्डों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके पश्चात संपूर्ण क्षेत्रों में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर एवं पावडर का छिड़काव किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: कोविड संक्रमण से मौतों की समीक्षा, मरीज का देरी से पहुचना और अन्य बीमारियों का होना  रहा बड़ी वजह ,पीपीई किट पहनकर कमिश्नर पहुंचे मरीजों का हाल जानने 


इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण्य भूरिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे।  



---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

इनरव्हील क्लब सागर सेंट्रल और रोटरी क्लब सागर सेंट्रल द्वारा झंडावंदन संपन्न

इनरव्हील क्लब सागर सेंट्रल और रोटरी क्लब सागर सेंट्रल द्वारा झंडावंदन संपन्न


सागर। आजादी के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा निर्धारित  कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए द्वारिका गार्डन में इनरव्हील क्लब सागर सेंट्रल के अध्यक्षा एन राजकुमारी कोरी व सचिव एन शशि सोनी द्वारा 15अगस्त को झंडावंदन किया गया इस अवसर पर एन सरोज जैन, एन दीप्ति चंदेरिया, एन रितु जैन, एन हिना गुप्ता उपस्थित रही, इस अवसर पर सभी ने कोरोना को हराने व इस महामारी से निपटने हेतु उपाय  बताए । कोरोना काल में समाज की गरीब महिला को रोजगार हेतु सिलाई मशीन प्रदान की ।  कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


रोटरी क्लब सागर सेंट्रल द्वारा ध्वजारोहण सम्पन्न

आजादी के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए द्वारिका गार्डन में रोटरी क्लब सागर सेंट्रल के अध्यक्ष रोटेरियन दिलीप कोरी व सचिव रोटेरियन शरद कांत सोनी द्वारा 15अगस्त को ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर रो चंद्रभान चांदवानी, रो वीरेन्द्र जैन, रो अमित गुप्ता उपस्थित रहे, इस अवसर पर सभी ने कोरोना को हराने व इस महामारी से निपटने हेतु सभी उपाय व सावधानी बरतने का संकल्प लिया ।लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने हेतु किट प्रदान की ।  कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

अथाई समूह द्वारा "देश भक्ति के-रंग कविता के संग" राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी आयोजित

अथाई समूह द्वारा "देश भक्ति के-रंग कविता के संग" राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी आयोजित


नई दिल्ली। 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अथाई संवाद समूह के तत्वाधान में "देशभक्ति के रंग कविता के संग" इस "राष्ट्रीय काव्य संगोष्ठी" का आयोजन किया गया । अथाई समूह की सचिव डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव  की "शारदे वंदना" के साथ ही 'राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी' का प्रारंभ हुआ। सभी कवि एवं कवयित्रियों ने देश भक्ति के भाव अपनी कविता के माध्यम से प्रस्तुत किए और तिरंगे को नमन किया। अथाई संवाद समूह के अध्यक्ष जर्नलिस्ट श्री अखिल बंसल जी ने सभी का स्वागत किया तथा युवाओं में देश भक्ति का संचार करती हुई और सही 'दिशा बोध' करती हुई अपनी दो अद्भुत् रचनाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम के सहसंयोजक कवि श्री राकेश जैन, दिल्ली ने 'हे भारत मां मुझे ऐसी लगन लगा दे' काव्य के माध्यम से धरती माँ के प्रति देशभक्ति और समर्पण के भाव प्रकट किए। जोधपुर की स्वाति सरू जैसलमेरिया ने देश भक्ति से ओतप्रोत मधुर गीत प्रस्तुत किया साथ ही 'आज़ादी की कीमत' बताते हुए स्वाति मानधना, बालोतरा ने काव्य रचना प्रस्तुत की। सतीश लाखोटिया-नागपुर ने 'मेरा भारत महान्' पर अपनी रचना पढ़ी तो वहीं सुमन जैन दिल्ली ने 'स्वतंत्रता दिवस उमंग' पर काव्य पढ़ा। ज्ञाता सिंघई सिवनी ने 'मुझे वह हिंदुस्तान चाहिए' पर अपनी  रचना प्रस्तुत की। 'भारत में कब चोखे से दिन आएंगे' से ईसागढ़ के समकित सिंघई ने अपनी भावना व्यक्त की और सरिता जैन 'साहिल' दिल्ली ने 'ऐसे वीरों को नमन' काव्य रचना पढ़ी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

सुमिता मूधड़ा मालेगाँव ने 'भारत माता गौरव गाथा' सुनाई साथ ही अनिल जैन' अंकुर' जयपुर ने' वीर शहीदों की गौरव' गाथा का काव्य पाठ किया। कलावती करबा कूच बिहार ने' भारत के वीरों को नमन' किया तथा  नीरू जैन "निरुपम" मेरठ ने अलबेले भारत के रंग दिखाए। ' अंतस् ज्वाला धधक रही है' से ज्योति जैन 'ज्योति' कोलाघाट ने अपनी काव्य भावना अर्पण की और 'हम आजादी छीनने नहीं देंगे' काव्य रचना डॉ. अल्पना जैन, मालेगाँव ने प्रस्तुत की। कवि सम्मेलन की संयोजिका डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव, दिल्ली ने 'देश भक्ति की सरगम' से राष्ट्रप्रेम के रंग बिखेरे तथा सभी का आभार व्यक्त किया तथा कवि सम्मेलन के सहसंयोजक कवि श्री राकेश जैन, दिल्ली के कुशल संचालन में 'राष्ट्रीय कवि सम्मेलन' सम्पन्न हुआ। 

सभी कवि-कवयित्रियों की कविताओं ने देश भक्ति के ऐसे रंग बिखेरे कि आमंत्रित सभी अतिथियों और श्रोताओं ने कवि सम्मेलन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित इस कवि सम्मेलन में गीत, काव्य के माध्यम से मन में समाए हुए देश भक्ति के स्वर मुखरित हुए और सभी ने राष्ट्रगान गाकर, 'भारत माता की जय' के उद्घोष से कार्यक्रम का समापन किया।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive