बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

कोरोना संक्रमित महिला की मौत, जेवर गायब ,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सहित चिरायु हॉस्पिटल प्रबन्धन से की शिकायत,महिला सागर की

कोरोना संक्रमित महिला की  मौत,  जेवर गायब   ,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सहित चिरायु हॉस्पिटल प्रबन्धन से की  शिकायत,महिला सागर की



भोपाल । चिरायु अस्पताल में  कोविड-19 बीमारी से मृत लोगों के ज़ेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। सागर की एक महिला की संक्रमण के चलते मौत के बाद उसके जेवर गायब होने के शिकायत उसके परिजनों ने स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, एमपी सरकार से लेकर चिरायु प्रबन्धन तक से की है। केंद्रीय मंत्री ने
FIR दर्ज कराने को कहा है। परिजनों ने कोविड महामारी की आड़ में अस्पतालों द्वारा मनमानी वसूली की बात भी कही है।

NRI बेटे अनिल रावत  ने अस्पताल के मालिक डायरेक्टर डॉक्टर अज़हर गोयनका और  सभी जगह मेल भेजा है। बेटो के मुताबिक गहनों से ज्यादा उनकी  माँ श्री मति कमला देवी की यादे कीमती है। रावत परिवार सागर के आदर्श नगर मकरोनिया का निवासी है। अनिल रावत कतर 
एक मल्टीनेशनल कंपनी में है। अभी वे घर आए हुए हैं। घर में 72 साल की मां कमला रावत समेत परिवार के चारसदस्यों को कोरोना हो गया था।मां की तबीयत खराब होने पर 12 अगस्त को उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया था। उनकी 17 अगस्त की दोपहर मौत हो गई थी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

उनके  भाई सुशील रावत ने भोपाल के भदभदा विश्राम घाट पर मां का अंतिम संस्कार कराया था। ये जेवर गायब होने की शिकायत भाई ने अस्पताल प्रबंधन से मां के जेवर औरसामान मांगा था, लेकिन उन्होंने नहीं दिया। इसके
बाद हम शिकायतें करते रहे, लेकिन कुछ नहीं
हुआ। मां के पास से तीन सोने की चूड़ियां,  मंगलसूत्र, कान के एक जोड़ी  टॉप्स, सोने की अंगूठी के अलावा पायल और बिछिया थे। ये  मां की आखिरी निशानी है।  इनकी  कीमत मायने नहीं रखती है। ये मा की यादें है। 
उधर इस मामले में सुशील रावत ने बताया कि केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन जी का मेल आया है। उन्होंने पुलिस में FIR  दर्ज कराने की बात कही है। उन्होंने बताया कि उस समय मेरा परिवार संक्रमण में था।   कोविड  महामारी की आड़ में हॉस्पिटल के लोग मनमाने चार्ज वसूल रहे है। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

जिम संचालक कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जारी गाईडलाईड का पालन करें : अपर कलेक्टर


जिम संचालक कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जारी गाईडलाईड का पालन करें : अपर कलेक्टर


सागर। अपर कलेक्टर  अखिलेश जैन की अध्यक्षता में कलेक्टर परिसर में कोविड-19 के संक्रमण से बजाव हेतु जिला सागर में संचालित निजि हेल्थ क्लब/जिम संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सागर शहर के समस्त जिम/ हेल्थ क्लब संचालक उपस्थित हुऐ।
बैठक में अपर कलेक्टर द्वारा सभी हेल्थ क्लब/जिम संचालकों को कोविड-19, के संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार/राज्य सरकार  तथा प्रशासन द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों से अवगत कराया तथा उक्त निर्देशों का अपने जिम केन्द्रों में पालन कराने हेतु निर्देशित किया साथ ही अवगत कराया कि प्रशासन द्वारा समय-समय पर आपके जिम केन्द्रों का निरीक्षण किया जावेगा। निरीक्षण के दौरान जारी दिशा निर्देश अनुसार जिम केन्द्र संचालित नहीं होने पर कार्यवाही की जावेगी।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

अतः समस्त जिम संचालक अपने हेल्थ क्लब/जिम प्रशिक्षण  केन्द्रों का कोविड-19,के संक्रमण से बचाव हेतु जारी गाईड लाईन अनुसार पालन कराना सुनिश्चित करें एवं कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने में प्रशासन का सहयोग करें। इस अवसर पर उपस्थित सभी जिम संचालको ने प्रशासन से सहयोग का विश्वास दिलाया और जारी गाईड लाईन अनुसार ही जिम संचालन करने का भरोसा दिया।  
बैठक में श्री प्रदीप अब्रिदा, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी सागर एवं सभी जिम संचालक उपस्थित रहे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर में 30 नए कोरोना पॉजिटिव, मकरोनिया में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर फिर शुरू  होगा सर्वे और स्क्रीनिंग
★आठ मरीज डिस्चार्ज, दमोह के एक व्यक्ति की मौत -


कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु दिशा निर्देश प्रत्येक जिम केन्द्र के सूचना पटल अथवा बोर्ड पर चस्पा किए जावे

जिम प्रशिक्षण केन्द्र में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु उक्तानुसार दिशा निर्देश प्रत्येक जिम केन्द्र के सूचना पटल अथवा बोर्ड पर चस्पा की जावे तथा जिम संचालकों द्वारा उक्त  दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कराए जाने के निर्देष दिए गए है। दिषा-निर्देष निम्नानुसार है।

1. 15 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
2. खिलाड़ियों को संबंधित जिम प्रशिक्षक से निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त करना अनिवार्य होगा। संबंधित जिम प्रशिक्षक द्वारा खिलाड़ियों को प्रवेश पत्र जारी किया जावेगा।
3. जिम प्रशिक्षक द्वारा जारी प्रवेश पत्र प्राप्त खिलाड़ियों के अतिरिक्त अन्य का प्रवेश वर्जित रहेगा।
4. हॉट-स्पाट क्षेत्र के खिलाड़ियों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
5. खिलाड़ियों को प्रशिक्षण का समय जिम प्रशिक्षक द्वारा आवंटित किया जावेगा। निर्धारित समय पर ही खिलाड़ी को उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा।
6. प्रशिक्षण के समाप्ति उपरांत तत्काल खिलाड़ी को जिम परिसर छोड़कर बाहर जाना अनिवार्य होगा।
7. जिम में प्रवेश से पहले खिलाड़ी को सेनेटाईज़ कराना एवं टेमप्रेचर चैक कराने के उपरांत ही प्रवेश दिया जावे।
8. फेस माक्स अथवा फेस शील्ड लाना अनिवार्य होगा, खिलाड़ी को हॉथो में ग्लब्ज का उपयोग करना होगा।
9. यदि किसी खिलाड़ी को सर्दी-जुखाम के लक्ष्ण है तो उसे वर्क-आउट की अनुमति नहीं दी जावेगी।
10. एक समय में अधिकतम 15 खिलाड़ियों को प्रवेश दिया जावेगा। खिलाड़ियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जावे।
11. खिलाड़ी को अपनी पानी की बाटल स्वयं लेकर आना होगा।
12. खिलाड़ी को अपने साथ 01 बड़ा टावल अनिवार्य रूप से लाना होगा, बिना टावल के प्रवेश नहीं दिया जावेगा।
13. यदि प्रशासन किसी कारण से लाकडाउन अथवा जिम को बंद करने का निर्णय लेता है तो सभी खिलाड़ियों को पालन करना अनिवार्य होगा।
14. प्रत्येक खिलाड़ी को एक-दूसरे से 6फिट की दूरी रखना अनिवार्य है इस हेतु संबंधित उपकरणों के बीच जिम प्रशिक्षक द्वारा उचित दूरी हेतु मार्किंग की जावेगी।
15. आरोग्य सेतु एवं सार्थक लाईट ऐप इन्सटाल करना अनिवार्य होगा।
16. जिम परिसर में प्रवेष के खिलाडी के हाथ-पैर को सेनेटाईज करना आवश्यक होगा तथा यह भी अनिवार्य होगा कि खिलाड़ी अपने खेल सबंधी शूज पृथक से लेकर आयेगा तथा वह प्रषिक्षण प्रारंभ करने के पूर्व उसका उपयोग करेगा।
17. खिलाड़ी को अपनी व्यक्तिगत किट(प्लेइंग किट, बाटल, अतिरिक्त टी-षर्ट, टावेल, सेनेटाईजर एवं आवश्यक सामग्री )लाना अनिवार्य होगा।
18. जिम परिसर में अभ्यास के दौरान थूकने, नाक छिनकना, अनावश्यक रूप  से छूना प्रतिबंधित रहेगा। 



---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सुरखी विधानसभा उपचुनाव की प्रबन्धन व्यवस्था में मिला देवेंद्र फुसकेले को दायित्व

सुरखी विधानसभा उपचुनाव की प्रबन्धन व्यवस्था में मिला देवेंद्र फुसकेले को दायित्व


सागर। सुरखी विधानसभा उपचुनाव हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष  गौरव सिरोठिया की
अनुशंसा पर एवं मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत की सहमति से भाजपा ने चुनाव प्रबंधन व्यवस्था में प्रदेश से आये कार्यक्रम/विधानसभा स्तरीय कार्यकम के सफल आयोजन हेतु देवेंद्र फुसकेले को  नियुक्त किया गया है।
च्युनाव कार्यालय प्रभारी डॉ वीरेंद्र पाठक ने इस आशय का पत्र जारी करते हुए उनको चुनाव-कार्यालय से सतत् संपर्क में बने रहने एवं कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपना सकिय योगदान देते रहने के निर्देश दिए है। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में 30 नए कोरोना पॉजिटिव, मकरोनिया में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर फिर शुरू होगा सर्वे और स्क्रीनिंग ★आठ मरीज डिस्चार्ज, दमोह के एक व्यक्ति की मौत

सागर में 30 नए कोरोना पॉजिटिव, मकरोनिया में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर फिर शुरू  होगा सर्वे और स्क्रीनिंग
★आठ मरीज डिस्चार्ज, दमोह के एक व्यक्ति की मौत
★ नगर निगम के अधिकारी और बीएमसी कर्मचारी निकले पॉजिटिव, सागर में फिर बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार


सागर। सागर  जिले में कोरोना संक्रमण  की रफ्तार फिर बढ़ने लगी। खासकर सम्भागीय मुख्यालय सागर और इससे लगे नरयावली विधानसभा क्षेत्र के सदर और मकरोनिया क्षेत्र में। वैसे भी जिले के कुल  मरीजो  की  75 फीसदी  संख्या इन्ही इलाको की है।  बाकी  मरीज अन्य विधानसभा क्षेत्रों में संक्रमित पाए गए है। 

सिर्फ दो दिन में 64  मरीज  निकले है । आज बुधवार को 30 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इनमे शंकर गढ़ मकरोनिया के 9  है। वही द्वारका विहार कालोनी के एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल है। जिले में खुरई में दो, सागर के बीएमसी  , मोती नगर व विजय टाकीज इतवारी वार्ड में 2 -2, कटरा की ग्रीन बिल्डिंग,मनोरमा कालोनी,केशवगंज, पुरव्याऊ टोरी जनता स्कूल के पास, गिधारीपुरम, भैंसा, ,  , शास्त्री वार्ड,  रविशंकर वार्ड में एक एक  मरीज मिला है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


जिले में कुल मरीजो की संख्या बढ़कर 1084 हो गई है। आज सागर जिले से आठ लोग स्वस्थ्य हुए। यह संख्या बढ़कर 772 हो गई है। वही कोरोना संक्रमण से 53 लोगो की मौत हुई है। आज दमोह जिले के एक व्यक्ति की बीएमसी में इलाज के दौरान निधन हो गया। 

उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया में पुनः आरंभ होगा सर्वे एवं स्क्रीनिंग कार्य, कलेक्टर ने की समीक्षा 

सागर ।कोरोना संक्रमण रोकने में आईसोलेषन, आईडेंटीफिकेषन एवं ट्रीटमेंट सहायक होगा। उक्त निर्देष कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मकरोनिया नगर पालिका के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया में गुरूवार से सर्वे एवं स्क्रीनिंग का कार्य पुनः प्रारंभ कराने के निर्देष दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, सागर एसडीएम श्री संतोष चंदेल, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत, सीएमएचओ डा. एमएस सागर, डीपीएम श्री कपिल पाराषर, सुश्री सोनम पाण्डे, डा. रोषन, डा. सैनी आदि मौजूद थे।
उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि, उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया में गुरुवार से कोरोना सर्वे एवं स्क्रीनिंग का कार्य पुनः प्रारंभ किया जाए।
उन्होंने कहा कि, इस कार्य में विशेष रूप से 50 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों पर नजर रखी जाए एवं संक्रमित पाए जाने पर तत्काल इंस्टीट्यूशनल, क्वारंटाईन करें। इसके लिए 10 बिस्तर के वार्ड के अतिरिक्त कोई भी निजी होटल, धर्मशाला या शासकीय भवन अधिकृत कर क्वारंटाईन सेंटर बनाएं।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सेवादल कांग्रेस से मेरी  पहचान है: सुरेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री yu


कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि क्वारंटाईन किए गए व्यक्ति यदि घर से बाहर पाए जाते हैं तो उन पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। क्वारंटाईन व्यक्ति घर के बाहर किसी भी स्थिति में नहीं दिखना चाहिए। जिससे कोरोना की चेन रोकी जा सके।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्कैनिंग का कार्य पूरी सावधानी के साथ एवं तैयारी के साथ किया जावे। जिसके लिए उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि आवेदन समुचित व्यवस्थाएं एवं संसाधन उपलब्ध कराएं। साथ ही प्रतिदिन स्क्रीनिंग करने के उपरांत सार्थक एप्प पर जानकारी अद्यतन करें। सर्वे करने वाले व्यक्ति को सार्थक लाइट मौके पर ही डाउनलोड कराएं।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
 
Share:

शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय,सागर का लगातार दूसरे वर्ष उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम , प्राचार्य डॉ. शिवकुमार चैरसिया को राज्य स्तरीय प्रशस्ति पत्र

शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय,सागर  का  लगातार दूसरे वर्ष उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम , प्राचार्य  डॉ. शिवकुमार चैरसिया को राज्य स्तरीय प्रशस्ति पत्र

 
सागर।  शहर का शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय, सागर को शैक्षणिक सत्र 2019-20 में लगातार दूसरे साल उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों के लिए आयुक्त , अनुसूचित जाति विकास, मध्य प्रदेश शासन के प्रशस्ति  पत्र से प्रशंसित  किया गया है । आयुक्त,अनुसूचित जाति विकास, मध्यप्रदेश , श्री बी.चंद्रशेखर  के हस्ताक्षरों से जारी संस्था प्राचार्य डॉ..शिवकुमार चैरसिया को संबोधित कर भेजे गए प्रशस्ति पत्र दिनांक 24 अगस्त में कहा गया है कि आपके और आपके विद्यालय परिवार के अथक प्रयास के चलते संस्था की हायर सेकेण्डरी परीक्षा में प्रवेशित 29 छात्र-छात्राओं  का परीक्षा परिणाम ना केवल शत-प्रतिशत रहा बल्कि सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए । उल्लेखनीय है कि संस्था के विगत शैक्षणिक सत्र 2018-19 में कक्षा 10 एवं 12 वीं के  परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत प्रथम श्रेणी रहा । संस्था के 10 वीं के परीक्षार्थी ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया था । 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
कलेक्टर ने की स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्टस की समीक्षा

जिसके लिए आयुक्त, अनुसूचित जाति विकास, मध्य प्रदेश शासन श्री आनंद कुमार शर्मा के हस्ताक्षरों से संस्था प्राचार्य डॉ..शिवकुमार चैरसिया को प्रशस्ति पत्र सौंपा जा चुका है। संस्था प्राचार्य डॉ.शिवकुमार चैरसिया, संभागीय उपायुक्त, आदिवासी एवं अनुसूचित जाति विकास, सागर के अतिरिक्त प्रभार में भी हैं । उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उन्हें डॉ .हनीफ खान, अजय कुमार रायकवार, के.के.श्रीवास्तव, डॉ..नवनीत धगट मदन सिंधई,अभिनंदन दीक्षित, अरविंद रघुवंशी , अरविन्द व्यास आदि ने बधाइयाँ दी हैं ।

डॉ.चैरसिया ने इस अवसर पर अपनी संस्था के सभी शिक्षकों और स्टाफ़ सदस्यों को बधाइयाँ  दी हैं और आगे भी इसी समर्पण के साथ अपने कर्तव्य  करते रहने का आग्रह किया है । डॉ. चैरसिया ने संस्था से सफल हुए छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

  . 

 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

कांग्रेस सरकार के 15 महीने काले बादल थे,अब छंट गए: मन्त्री गोविंद राजपूत

कांग्रेस सरकार के 15 महीने काले बादल थे,अब छंट गए: मन्त्री गोविंद राजपूत

सागर । कांग्रेस पार्टी के 15 महिनों के काले अध्याय के काले बादल छट गए है, केन्द्र और प्रदेश मे भाजपा सरकारें विकास का नया कीर्तिमान बना रही है यह विकास का सूरज सुरखी विधानसभा में चमक रहा है।  मे आने वाले वक्त में सुरखी विधानसभा को प्रदेश की अब्बल विधानसभा बना कर रहूॅंगा।यह बात प्रदेश के राजस्व एवं परिवाहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कही । वे भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सेक्टर सम्मेलन की श्रृंखला मे बुधवार को 'मीरखेडी' सेक्टर के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

 अध्यक्ष पद पर मचे बवाल पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने चुटकी लेते हुए कहा कि कितनी भी कांगेस बंदरकूदनी कर ले पार्टी का अध्यक्ष गांधी परिवार का ही होगा। आज कांग्रेस पार्टी वो पार्टी नही रही जिसमें स्वतंत्रता आंदोलन मे हिस्सा लिया था इस पार्टी को गांधी परिवार के अपने स्वार्थों के लिए जकड लिया है।।
उन्होंने मीरखेड़ी के लोगों के लिए विभिन्न योजनाओं की घोषणा की ।उन्होंने कहा कि जिन किसानों का सोयाबीन खराब हो गया है उसका सर्वे कराया जाएगा कलेक्टर को निर्देश दे दिए गए हैं और जो भी समस्या हो उसके लिए मांग पत्र गांव के लोग दे सकते हैं इन 3 सालों में गांव का 70 परसेंट काम हो जाएगा।
कार्यक्रम में  लोधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल लोधी ,सुधीर यादव , अशोक सिंह जी, जिला.पंचायत.अध्यक्ष.,  अमित राय मंण्डल अध्यक्ष,  गुलाब सिंह राजपूत , भगवती  प्रसाद जाटव पूर्व जिला अध्यक्ष,  लक्ष्मण सिंह लोधी, राम कुमार पप्पू तिवारी, नीरज शर्मा, श्रीमान् अशोक चैधरी , विनोद कपूर जी,  विनोद ओसवाल   शैलेन्द्र श्रीवास्तव , विजय सिंह जी किटुआ आदि मौजूद थे। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

अंतर्राष्ट्रीय कछुआ तस्कर की छठवी बार जमानत अर्जी उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा खारिज


अंतर्राष्ट्रीय कछुआ तस्कर की छठवी बार जमानत अर्जी  उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा खारिज

भोपाल  । सुधाविजय सिंह भदौरिया राज्य समन्वयक (वन्यप्राणी)  मध्य प्रदेश लोकअभियोजन भोपाल ने बताया कि अन्तराष्ट्रीय वन्यप्राणी तस्करों की धर पकड़ की दिशा  में मध्यप्रदेश एसटीएफ (वन्यप्राणी) एंव टीएसएफ सागर को विशेष सफलता अर्जित हुई है।  उच्च न्यायालय जबलपुर के द्वारा छठवी बार भी अन्तराष्ट्रीय तस्कर थमीम अंसारी, निवासी चैन्नई की जमानत याचिका दिनांक 25.08.2020 को खारिज कर दी गई है यह वन्यप्राणी तस्करों के विरूद्ध वन्यप्राणी अपराध की रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण कार्यवाही है। 

 उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा इसके पूर्व भी 05 बार एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली द्वारा 01 बार आरोपी थमीम अंसारी की जमानत याचिका खारिज की जा चुकी है। आरोपी थमीम अंसारी उक्त मामले में अक्टूबर 2017 से चेन्नई  जेल में निरूद्व है। एसटीएफ (वन्यप्राणी) के द्वारा चंबल नदी में पाये जाने वाले अत्यंत दुर्लभ प्रजाति के वन्यप्राणी कछुऐं रेड क्राउन रूफ टर्टल (लाल तिलक धारी कछुओं )की तस्करी विदेशों में बड़े  पैमाने में  किये जाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस प्रकरण में कुल 15 आरोपियों को देश के 04 राज्य से गिरफ्तार किये जा चुका है तथा 11 विदेशी नागरिको को आरोपी बनाया गया है जो कि 05 विभिन्न देशों के निवासी है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास इंटरपोल के माध्यम से किये जा रहे है। इस गिरोह के एक अन्य मुख्य सरगना मन्नीवनन जो कि वर्तमान में सागर जेल में निरूद्व है उसको थाईलैण्ड पुलिस द्वारा प्रर्त्यापण पर सौपे जाने की मांग की गई है। आरोपी थमीम अंसारी द्वारा मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश  से उक्त अनुसूची 01 के विलुप्त प्राय वन्यप्राणी लाल तिलकधारी कछुओं की तस्करी मर्सडीज बेंज कार में की जाती थी। उक्त कार को भी जप्त कर राजसात किया जा चुका है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट
 
इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली द्वारा प्रकरण की ट्रायल को 06 माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये हैै एवं प्रकरण के प्रभावी अभियोजन संचालन हेतु संचालक लोक अभियोजन मध्य प्रदेश श्री पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा सुधाविजय सिंह भदौरिया राज्य समन्वयक (वन्यप्राणी)  मध्य प्रदेश लोकअभियोजन भोपाल को अधिकृत किया है  । कोविड-19 की परिस्थितियों के  कारण उक्त प्रकरण की ट्रायल माननीय उच्च न्यायालय के मेमोरंडम दि 19-8-2020 में दिये गये दिशा निर्देशों के पालन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दि 24-8-2020 से पुनः की जा रही है।
 

Share:

सेवादल कांग्रेस से मेरी पहचान है: सुरेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री


सेवादल कांग्रेस से मेरी  पहचान है: सुरेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री







सागर । कांग्रेस सेवादल के संस्थापक महान् स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पद्मभूषण से सम्मानित डाॅ नारायण सुब्बाराव जी हार्डी कर जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस सेवादल सागर शहर द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के काय॔ कारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने की। काय॔क्रम में विशेष आग्रह पर शामिल होने के लिए पहुंचे पूव॔ मंत्री सुरखी विधानसभा प्रभारी श्री लखन घनघोरिया जी मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वय रेखा चौधरी ग्रामीण अध्यक्ष नरेश जैन विशेष अतिथि के रुप में संबोधित किया। सुरेन्द्र सुहाने जी ने बडा बाजार में गैस सिलेंडर मे आग लगने और बडी घटना को टालने का साहसपूर्ण कार्य की प्रसंसा की।

प्रदेश सचिव अमित दुबे राम जी ने कहा कि सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने अभी हाल ही में तीन बत्ती क्षेत्र में मोटरसाइकिल मे लगी आग बुझाने के लिए सराहनीय काम किया इसके लिए साधुवाद दिया ।





अध्यक्षीय उदबोधन मे सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि सेवादल से मेरी पहचान हैं। श्री आनंद अहिरवार ने कांग्रेस पार्टी के इतिहास पर प्रकाश डाला। रेखा चौधरी ने कहा कि सेवादल अपने कार्य क्रम पूरी लगन के साथ कर रहा है ।ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश जैन ने भी सेवादल के कार्य क्रमों की सराहना की। मुकुल पुरोहित ने कहा कि सेवादल ने 102 दिन लगातार कोरोना संकट मे राशन सामग्री वितरण और भी परेशान लोगों की मदद की है बहुत बधाई के पात्र हैं। कार्य क्रम को डाॅ संदीप सबलोक, श्याम सराफ , विजय साहू ,राजाराम सरवैया ,अतुल नेमा सुरेश बैद्य राज ने भी संबोधित किया काय॔क्रम मे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं मे रामकुमार पचौरी पप्पू गुप्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राकेश सरवैया नरेश चौवे राजू  राठौर  प्रवक्ता रवि सोनी नीरज मुखारया शरद सेन हेमकुमारी पटेल  वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोवर्धन रैकवार महेश जाटव योगराज कोरी रामकुमार मिथुन घारु अरविंद मछंदर सुरेन्द्र धौलपुर नितिन सनकत सौरभ पथरौल कमलेश मछंदररेवाराम पटेल सीताराम पटेल  दीनदयाल तिवारी फिरदोश कुरैशी ब्लाक अध्यक्ष गण कल्लू पटेल नितिन पचौरी आनंद हैला प्रीतम यादव प्रमिला सिंह किरन लता सोनी राजिया खान विमला रैकवार मीरा अहिरवार चंपा बाई पुष्पा रैकवार रेखा ठाकुर गीता अहिरवार वसीम खान उर्मिला अहिरवार कृष्णासिंह मनोज कुमार मनोज पवार मिथुन घारु अरविंद मछंदर सुरेन्द्र धौलपुर नितिन सनकत सौरभ पथरौल कमलेश मछंदर मुकुल शर्मा रानू ठाकुर फहीम खान सहित अन्य लोगों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की काय॔क्रम मे सभी कांग्रेसजनों का सेवादल के साथियों का शाल श्री फल स्मृति चिह्न तुलसी के पौधे देकर सम्मानित किया गया काय॔ क्रम का संचालन द्वारका चौधरी एवं अब्दुल रफीक गनी जी ने किया काय॔क्रम का आभार ग्रामीण सेवादल महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती हेमकुमारी पटेल श्रीमती अंकिता किंग ने माना ।




----------------------------  www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------





Share:

Archive