बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

कलेक्टर ने की स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्टस की समीक्षा

कलेक्टर ने की स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्टस की समीक्षा


सागर । सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने पीएमसी के अधिकारीयों द्वारा दिए गए स्पोर्ट काम्प्लेक्स के प्रेजेंटेशन पर विस्तार से चर्चा की एवं प्रोजेक्ट की सराहना की। इसके अंतर्गत खेल परिसर मैदान में अंतरराष्ट्रीय मानकों अनुसार नार्थ साउथ डायरेक्शन में हॉकी आर्टीफीसियल टर्फ मैदान, 400 मीटर सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रेक, बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीवाल कोर्ट तैयार किये जायेंगे। 



इसके अलावा नगर निगम स्टेडियम में भी आईसीसी के मानकों अनुसार क्रिकेट मैदान एवं  क्रिकेट प्रेक्टिस पिच बनेगी। इंडोर गेम्स बिल्डिंग में टेबिल टेनिस, वेडमिन्टन कोर्ट, स्क्वाश, बिलियर्ड्स, जिम्नेजियम, शूटिंग रेंज एवं स्पोर्ट कैफे आदि बनाये जायेंगे। कलेक्टर ने कहा कि सागर का स्पोर्ट काम्प्लेक्स राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खरा होना चाहिए, आवश्यक्ता हो तो देश-प्रदेश में इससे संबंधित हुए आधुनिक कार्यों हेतु स्थलों की विजिट अधिकारियों द्वारा की जाये। ऐसा माॅडल तैयार किया जाये कि आने वाले समय में सागर से निकलने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याती प्राप्त कर सागर का नाम रोशन करें। इसके साथ ही छात्रों की सुविधाओं हेतु बनने वाले इन्क्यूबेशन सेंटर प्रोजेक्ट, महिलाओं की सुविधाओं हेतु वुमन हॉस्टल प्रोजेक्ट आदि की भी समीक्षा की। आगामी प्रोजेक्टों हेतु आवश्यक जमीनों पर भी चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित तहसीलदार श्री नरेन्द्र बाबू यादव को जमीन से संबंधित निर्देश प्रदान किये गये।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

सागर में कोरोना विस्फोट, 34 नए पॉजिटिव मरीज मिले, दो की मौत, 17 मरीज हुए डिस्चार्ज ,एक कपड़ा व्यापारी के परिवार के पांच संक्रमितकमिश्नर ने जागरूकता अभियान में जनभागीदारी की अपील की https://www.teenbattinews.com/2020/08/34-17.html




कलेक्टर ने आईएसएसी-2020 अवार्ड की तैयारी के संबंध में भी समीक्षा की एवं पिछले वर्ष आईएसएसी-2019 में सिटी अवार्ड की विजेता रही सागर स्मार्ट सिटी को पुनः अवार्ड दिलाने हेतु रणनीति तैयार करने के निर्देश अधिकारीयों को दिए। 

बैठक में स्मार्ट सिटी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपूत, तहसीलदार श्री नरेन्द्र बाबू यादव, स्मार्ट सिटी कंपनी सचिव श्री रजत गुप्ता, ईई श्री पूरनलाल अहिरवार, असिस्टेंट प्लानर श्री प्रवीण चैरसिया, पीएमसी टीमलीडर श्री बी के पाण्डेय एवं पीएमसी एक्सपर्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



----------------------------  www.teenbattinews.com तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885 -----------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive