बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

समाजवादी चिंतक हरीश अड्यालकर नहीं रहे , समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने दी श्रद्धांजलि

समाजवादी चिंतक हरीश अड्यालकर नहीं रहे , समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने दी श्रद्धांजलि


नागपुर। लोहिया अध्ययन केंद्र के महासचिव व समाजवादी चिंतक हरीश अड्यालकर का गुरुवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निधन हो गया। वे 83 वर्ष के थे।
समाजवादी चिंतक डा. राममनोहर लोहिया के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध श्री अड्यालकर ने करीब 45 वर्ष पूर्व लोहिया अध्ययन केंद्र की स्थापना की थी। लोहिया के प्रति निष्ठा, समर्पण और हिंदी की सेवा के लिए वे देशभर में जाने जाते थे। समाजवादी नेता मधु लिमये, जॉर्ज फर्नांडीस, कर्पूरी ठाकुर, रघु ठाकुर से उनके करीबी संबंध रहे। डा. लोहिया की जन्मशताब्दी पर उन्होंने 'लोहिया : तब और अब' का प्रकाशन भी किया था और लगातार एक वर्ष तक देशभर से अतिथि विद्वानों के व्याख्यान का आयोजन भी किया।
कामगार नेता श्री अड्यालकर ने सन 1974 मेंे जॉर्ज के नेतृत्व में हुए देशव्यापी रेल हड़ताल की नागपुर रेलवे स्टेशन पर अगुवाई की थी। इस मामले में वे भूमिगत भी रहे और जेल भी गए। सादा जीवन और ईमानदार छवि के लिए विख्यात श्री अड्यालकर के सभी दलों के राजनेताओं, साहित्यकारों, विचारकों से संबंध थे।  
अहिंदी भाषी श्री अड्यालकर आजीवन  हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए आजीवन समर्पित रहे। लोहिया अध्ययन केंद्र की ओर से 'सामान्यजन संदेश' का प्रकाशन कर रहे थे जिसके 129 अंक प्रकाशित हो चुके हैं। केंद्रीय हिंदी संस्थान तथा महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के सहयोग से विभिन्न विषयों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर चुके हैं। आकाशवाणी से निरंतर उनकी वार्ता और नाटकों का प्रसारण होता रहा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


श्री हरीश अड्यालकर जी के निधन का पीड़ादायक समाचार मिला,  एकदम हतप्रभ हूँ: रघु ठाकुर


नागपुर की कल्पना बगेर हरीश भाई के मेरे लिए असम्भव सी है। पिछले पचास वर्षों के साथी जिनका सम्पूर्ण समर्पण लोहिया जी के विचारों के लिए था। नागपुर का लोहिया अध्यन केंद्र बनाना व चलाना एक ही व्यक्ति की देन है। सामान्य जन संदेश नामक त्रेमासिक पत्रिका का निरन्त र प्रकाशन उन्हीं की क्षमता थी। 
 रेल की नौकरी करते हुए अपने वेतन को सार्वजनिक जीवन पर खर्च कर काम करने का जज्बा उनका था। लम्बे समय तक किराये के मकान में रहे। किरायेका घर छूटने के बाद कहाँ रहें यह समस्या थी। तब स्थानीय मित्रों ने श्री सुरेश अग्रवाल बाबू की पहल पर उनका सत्कार आयोजित किया तथा बाबू ने पैसा इकट्ठा कर एक मकान उन्हे खरीद कर दिया। इसी मकान में वे आखिर तक रहे। अस्सी वर्ष की उम्र के बाद भी प्रतिदिन लोहिया अध्यन केंद्र जाना केंद्र का काम देखना उसकी व्यवस्था की चिंता करना पत्रिका निकालना उसकी सामग्री तैयार करना  हाथ मे कमजोरी के बाद भी एक उंगली से टाइप करना यह अदभुत समर्पण की मिशाल थी। 
 भारी अस्वस्थता के बाद भी लोहिया के लिए जीना ही उनका संकल्प था। तीस अगस्त को मुझे फोन पर बीमारी का हाल बताया और साथ में सामान्य जन के लिए जरूरतों को कहा। फिर नागपुर आने के लिए कहा। मैने उन्हे बताया कि अभी कोरोना के चलते रेल लगभग बन्द जैसी है। आप स्वस्थ हो जाये फिर मै आऊंगा। नागपुर में श्री सुरेश बाबू श्री अटलबहादूर और श्री प्रकाश दुबे से उन्हे सदेव उम्मीद रहती थी जिसे वे व्यक्त करते थे। 
लोहिया अध्यन केंद्र को नागपुर की बौद्धिक गतिविधियों का केंद्र बनाना उन्हीं का परिश्रम व लगन का परिणाम है। 
उनके साथ मेरा पारिवारिक रिश्ता रहा। जब वे किराये के मकान कुंडेकर भवन में रहते थे तब भी उन्हीं के घर ठ हरता था। उनकी बेटी व बेटा नितिन दोनों मुझे बचपन से प्रिय रहे हैं। नितिन को लेकर उनकी चिंताएं रहती थी।  परंतु वे आश्वस्त भी रहते थे कि सुरेश बाबू उनकी देखभाल करेंगे। 
 उनकी मृत्यु का कारण उम्र व अन्य बीमारियों के अलावा कोविड भी बताया जा रहा है। अथ उनकी अंतिम क्रिया में शामिल होना और उन्हे आखिरी विदाई देने को भी नहीं पहुँच पा रहा हूँ। नागपुर में हरीश भाई कोई दूसरा होगा कल्पना भी कठिन है। 

एक सच्चे समाजवादी साथी को विनम्र श्रद्धांजलि। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

धमकी देकर लड़की को ले जाकर बलात्संग करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त


धमकी देकर लड़की को ले जाकर बलात्संग करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

 

सागर। न्यायालय- नीलेन्द्र तिवारी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, बीना जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी रमाकांत पिता ओमप्रकाश चैबे उम्र 18 साल  का जमानत आवेदन को निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी दिनेश कुमार मालवीय ने शासन का पक्ष रखा।

 

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी ने अपनी मां एवं मामा के साथ  थाना भानगढ़ आकर रमाकांत के खिलाफ जबरदस्ती गलत काम करने वा धमकी देने के संबंध में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि पीड़िता कक्षा दसवीं तक पढ़ी है।  गांव का ही रमाकांत चैबे  जिसका पीड़ित के घर आना जाना था। जिसके चलते आरोपी ने पीड़िता से दोस्ती  कर ली।  दिनांक 2 जून 2020 को रमाकांत ने पीड़िता को धमकी दी  कि उसके साथ चलो नहीं तो वह उसकी  मां और भाई को जान से मार देगा। पीड़िता डर गई और उसके साथ चली गई। आरोपी रमाकांत उसे बीना इटावा में किराए के एक मकान में ले गया  और कमरे में बंद उसके  साथ चार-पांच दिन तक गलत काम करता रहा। आरोपी रमाकांत चैबे ने जबरदस्ती शादी का दबाव बनाकर उससे तहसील में शादी कर ली और उसे गांव के पास छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसे और उसके भाई को जान से मार देगा। पीड़ित के घर वालो ने उसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता ने थाना उपस्थित होकर उसके साथ घटित घटना के बारे में बताया। उक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अरोपी को गिरिफतार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपी के अधिवक्ता ने जमानत आवेदन न्यायालय में पेश किया। जहां अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध करते हुए महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत किये। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी रमाकांत चैबे  का प्रस्तुत जमानत हेतु धारा 437 दप्रसं का आवेदन निरस्त कर दिया गया।

 
---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


Share:

भिंड : व्यक्ति को जिंदा जलाने वाले आरोपी की जमानत खारिज

भिंड : व्यक्ति को जिंदा जलाने वाले आरोपी की जमानत खारिज

 भिण्ड। न्यायालय तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश भिण्ड के न्यायालय में पेट्रोल से जलाकर हत्या करने वाले  आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ बंटू द्वारा जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसे न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया। 
जनसंपर्क अधिकारी (अभियोजन) चंबल संभाग इन्द्रेश कुमार प्रधान द्वारा बताया गया कि दिनांक 06/11/2019 को फरियादी नीरज शर्मा द्वारा जली हालत में जेएमएच अस्पताल ग्वालियर में रिपोर्ट लेख करायी कि उसके मकान के बगल में मकान बना हैं। चार साल पहले की बात हैं उसके बाबा भगवती शर्मा की मृत्यु हो गई थी तब उसके परिवार के धर्मेन्द्र उर्फ बन्टू शर्मा ने उसका सोने चांदी का सामान रख लिया था और अन्य सामान भी रख लिया था। वह वापस नहीं किया इस कारण उससे बुराई हैं। दिनांक 06/11/2019 को दोपहर करीब 2 बजे उसके चाचा धर्मेन्द्र उर्फ बंटू आया और उसने अपना सोने-चांदी का सामान मांगा इसी बात पर धर्मेन्द्र शर्मा उर्फ बंटू, ब्रजेश, राजेश, संजू, रवि, वंदना सभी लोग आये और बोले कि तुम्हारा आज पूरा सामान देता हूं कहकर रवि शर्मा ने उसके उपर जान से मारने की नियत से पेट्रोल डाली और संजू ने माचिस जलाकर उसमें आग लगा दी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


धर्मेन्द्र उर्फ बंटू ने कट्टा उसके ऊपर अड़ा दिया, ब्रजेश, राजेश, वंदना ने उसे पकड़ लिया। वह चिल्लाया तो उसकी आवाज सुनकर उसका भाई सूरज, राहुल, माता राजकुमारी आये जिन्होंने आग बुझायी और अस्पताल में लाकर ईलाज के लिए भर्ती किया। जिस पर से थाना कोतवाली भिण्ड द्वारा अपराध क्रमांक 642/19 धारा 147,148,149,307,302,452,201 भादवि में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। ईलाज के दौरान फरियादी नीरज की मृत्यु हो गयीं थीं।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

शाजापुर: आपराधिक अपील में आरोपी को 8 माह 18 दिवस के सश्रम कारावास


शाजापुर: आपराधिक अपील में आरोपी को  8 माह 18 दिवस के सश्रम कारावास 

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी  सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय चतुर्थ अपर सत्र  न्यायाधीश शुजालपुर द्वारा आपराधिक अपील  में आरोपी सुरेश उर्फ रांका पुत्र नारायणसिंह उम्र 32 वर्ष निवासी खडी डोडिया को  धारा 14 मध्‍य प्रदेश राज्‍य सुरक्षा अधिनियम 1990 में दोषी पाते हुए न्‍यायिक अभिरक्षा में बितायी गयी अवधि 8 माह 18 दिवस के सश्रम कारावास  एवं 5000 रूपये के जुर्माने से दंडित किया गया। 
 
श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार आरोपी सुरेश को जिला मजिस्‍ट्रेट शाजापुर द्वारा आदेश दिनांक 15/04/2014 के माध्यम से एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया था। उसके बाद भी आरोपी दिनांक 14/02/2015 को थाना अवं‍तिपुर बडोदिया क्षेत्र में उपस्थित पाया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना अवंतिपुर बडोदिया पर अपराध क्रमांक 38/2015 धारा 188 भादवि एवं धारा 14/15 मध्‍य प्रदेश राज्‍य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबद्ध किया गया। माननीय अधीनस्थ  न्‍यायालय  द्वारा आरोपी को धारा 14/15 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम में दोषी पाते हुए 1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया था। अपीलार्थी/ आरोपी द्वारा उक्‍त निर्णय के विरूद्ध अ‍पील प्रस्‍तुत की गई थी। अपील न्‍यायालय द्वारा भी आरोपी को धारा 14 मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम में दोषी पाते हुए न्‍यायिक अभिरक्षा में बितायी गयी अवधि 8 माह 18 दिवस के सश्रम कारावास से एवं 5000 रूपये के जुर्माने से दंडित किया गया। 
उक्‍त आपराधिक  अपील में अभियोजन की ओर से अन्तिम तर्क श्री संजय मोरे अतिरिक्‍त डीपीओ शुजालपुर द्वारा किये गये ।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

नाबालिंग छात्रा से छेडछाड करने वाले आरोपी को हुआ तीन साल की सजा

नाबालिंग छात्रा से छेडछाड करने वाले आरोपी को हुआ तीन साल की सजा

भोपाल।  विशेष न्‍यायालय (पॉक्‍सों) श्रीमती वंदना जैन द्वारा नाबालिग छात्रा को बहला फुसला कर ने जाने वाले तथा छेडछाड करने वाले आरोपी समीर शेख उर्फ सागर  पिता अनवर शेख उम्र 24 वर्ष निवासी 227 हरिजन बस्‍ती कॉम्‍पलेस के पास टीला जमालपुर भोपाल म.प्र. को 363, 354ए भादवि  एवं 7/8 पॉक्‍सो अधिनियम में दोषी पाते हुये धारा 363 भादवि में तीन वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये अर्थदण्‍ड से दंडित किया । विचारण के दौरान विशेष लोक अभियोजक अनिता सिंह, श्रीमती सीमा अहिरवार  एवं श्रीमती सरला कहार द्वारा प्रस्‍तुत किये गये साक्ष्‍यो एवं यह तर्क दिया कि वर्तमान समय में बालिकाओ के साथ लैंगिक शोषण के अपराध में निरन्‍तर वृद्धि हो रही है । आरोपी द्वारा नाबालिग छात्रा को बहला फुसला कर उसके साथ अश्‍लील छेडखानी की है। आरोपी का यह कृत्‍य किसी भी दृष्टि से क्षम्‍य नही है। ऐसे अपराधियो को न्‍यायालयो द्वारा कठोरतम दंड देकर समाज में एक उदाहरण प्रस्‍तुत करना चाहिए उकत्‍ तर्को से सहमत हुये न्‍यायालय को दोषसिद्ध कर सजा दी। 
मीडिया सेल प्रभारी मनोज कुमार त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि दिनांक 26.01.18 को पीडिता उम्र 16 वर्षीय ने थाना श्‍यामलाहिल्‍स भोपाल में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह टी.टी. नगर मॉडल स्‍कूल में 9वीं कक्षा में पढती है। वह प्रतिदिन स्‍कूल सिटी बस एसआर-4 से आती जाती है। करीब तीन चार दिन पहले दिनांक 22.07.18 को आईजी बंगला के पास आरोपी समीर शेख उर्फ सागर मिला और बहला फुसला कर जबरदस्‍ती अपनी मोटर साइकिल पर बैठा कर शहर में इधर उधर घुमाता रहा और उसे केरवा डैम ले गया वहां पर एकांत में आरोपी ने उसके साथ जबरदस्‍ती अश्‍लील छेडखानी की। उसने उक्‍त बात अपनी मां को बताया । मां ने उसे कहा कि जब वह लडका कल तुम्‍हे ले कर जाएगा तो हम लोग पीछे-पीछे आ जाएगें। दूसरे दिन करीबन 11 बजे आरोपी पीडिता को जबरदस्‍ती अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर एलाईट  स्‍कूल टीला से बैठाकर घुमाता रहा फिर एमएलबी कॉलेज के पास ग्रांउड में ले गया और वहां पर आरोपी पीडिता की सीने पर हाथ रखकर गलत हरकत, छेडखानी करने लगा। तभी पीडिता की मां और बहन आ गई और उन्‍होंने 100 नम्‍बर पर फोन लगाकर पुलिस को बुलाया । फिर वहां से आरोपी को थाने लाया गया। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

बड़ा बाजार छात्रसंघ ने दी स्व राजोरिया जी को श्रद्धांजलि

बड़ा बाजार छात्रसंघ ने दी स्व राजोरिया जी को श्रद्धांजलि


सागर। भाजपा के संभागीय मीडिया प्रभारी  बड़ा बाजार छात्र संघ सह-सयोजक  प्रदीप राजोरिया के पिता श्री रूपनारायण राजोरिया जी के निधन पर बड़ा बाजार छात्र संघ के समस्त कार्यकर्ताओ ने  श्रद्धांजलि अर्पित की है।संघ ने कहा कि भगवान उनकी आत्मा को अपनी शरण में ले ओर इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे।
 जिसमें बड़ा बाजार छात्र संघ संरक्षक लालचंद घोसी , सयोजक नरेंद्र चौबे, अध्यक्ष अर्पित मिश्रा अंशुल सोनी निखिल साहू सौरभ ताम्रकार  समस्त कार्य कार्य करताओ ने श्रद्धांजलि अर्पित की। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में 21 नए पाॅजिटिव मरीज मिले, सागर, छत्तरपुर,व दमोह और टीकमगढ़ के छह मरीजो की मौत, 12 डिस्चार्ज ,

सागर में 21 नए  पाॅजिटिव मरीज मिले, सागर, छत्तरपुर,व दमोह और टीकमगढ़ के छह मरीजो की मौत, 12 डिस्चार्ज

सागर । सागर जिले में सितम्बर माह में तीसरे दी 21 मरीज पॉजिटिव निकले। तीन दिनों में 50 से अधिक मरीज निकले । वही सागर ,दमोह , टीकमगढ़ और छत्तरपुर में कोरोना संक्रमित मरीजो की सागर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा 5 संदिग्ध मरीजो की भी मौत हो गई। जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है। उधर आज 12 पेशेंट  स्वस्थ्य  होकर घर वापिस हुए। आज संक्रमित मिले मरीजो में कटरा के बड़े किराना व्यापारी, सैन्य हॉस्पिटल सागर के डॉक्टर और छत्तरपुर के डॉक्टर शामिल है। 

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरूवार को 17 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। बीना में तीन मरीज  मिले है। जिसमंे 53 वर्षीय महिला एवं 41 वर्षीय दो पुरुष बीना, 62 वर्षीय पुरुष बरियाघाट वार्ड, 35 और 28 वर्षीय पुरुष एवं 27 वर्षीय महिला सनराईज मेगा सिटी, 83 वर्षीय पुरूष चकराघाट, 27 वर्षीय पुरुष  शाहगढ़, 36 एवं 40 वर्षीय पुरुष   कैंट, 29 वर्षीय महिला लालकुर्ती सागर, 38 एवं 56 वर्षीय पुरुष तथा 40 वर्षीय महिला दीनदयाल नगर मकरोनिया, 49 वर्षीय पुरुष  पटकुई, 63 वर्षीय पुरुष  मण्डी सागर एवं मढ़िया अग्रसेन और ,खुरई जिला सागर निवासी शामिल है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

आज  सागर ,दमोह और टीकमगढ़ के एक एक और छत्तरपुर के तीन कुल छह संक्रमित मरीजो कोविड हॉस्पिटल में मौत हो गई। वही पाँच सन्दिग्ध की मौत हुई है। बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत ने छत्तरपुर के पूर्व cmho डॉ वाजपई के निधन पर श्रध्दांजलि दी है। 

जिले में कुल मरीजो की संख्या बढ़कर 1218 हो गई। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों 869 हो गए। जिले में अभी तक 62 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

किसानों की फसलों के मुआवजा को लेकर निकला पैदल मार्च, कांग्रेस का सुरखी में होगा प्रर्दशन

किसानों की फसलों के मुआवजा को लेकर निकला पैदल मार्च, कांग्रेस का सुरखी में होगा प्रर्दशन

सागर  । सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बिलहरा में जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के आव्हान पर किसानों  की प्राकृतिक आपदा एवं कीट व्याधि से हुई फसलों के नुकसान को लेकर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने पैदल मार्च निकाला  पूर्व मंत्री एवं  सुरखी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी लखन घनघोरिया एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश जैन के नेतृत्व में रैली निकालक तहसीलदार को ज्ञापन   दिया।


कांग्रेस ने कहा कि  अगर किसानों को शीघ्र मुआवजा नहीं मिला तो सुरखी विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा  तथा 4 सितंबर  दिन शुक्रवार को सुरखी में किसानों की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।  धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए  अध्यक्ष नरेश जैन ने कहा कि किसानों पर आए संकट को लेकर भाजपा सरकार गंभीर नहीं है  राजस्व मंत्री मुआवजा दिलाने मे कोई रुचि नहीं ले रहे हैं उनका उद्देश्य विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां ही हैं। 

By Election in MP: मप्र के उप-चुनाव में अब 'राम' की एंट्री


 पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि कमलनाथ की सरकार ही किसानों की सच्ची हितैषी सरकार रही है 26 लाख किसानों का कर्जा माफ किया एवं अनेक सुविधाए दी ।
आज किसान की फसल चौपट हो गई  मगर शिवराज सरकार मुआवजा के लिए सिर्फ हवाई सर्वे कर रहे हैं मैदानी स्तर पर किसानों की मदद नहीं हो रही है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने कहा कि  सुरर्खी विधानसभा के साथ धोखा हुआ है इस धोखे का जवाब किसान भाइयों को चुनाव में गोविंद राजपूत को हरा कर लेना है ।सभा को वरिष्ठ किसान नेता कृष्णा सिंह , उपाध्यक्ष वीरेंद्र गौर अमित दुबे राम जी, जबलपुर की महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा जैन तथा  प्रमिला राजपूत भावना रोहण , रक्षा राजपूत रमाकांत यादव दिलीप पटैल राजेश गर्ग  राजेन्द्र चौबे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल सोनी एवं आभार महेन्द्र यादव ने व्यक्त किया है ।

इस अवसर वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वदेश जैन गुड्डू भैया सुरेन्द्र सुहाने बुन्देल सिंह बुन्देला कमलेश साहू जितेन्द्र रोहण सिंटू कटारे देवेन्द्र तोमर अवधेश तोमर शैलेन्द तोमर डॉण्संजय पारासर डॉ एनण्पी पटैल रमाकांत यादव विनोद यादव राजेन्द्र चौबे अमित दुबे प्रेमनारायण चौबे आनंद तोमर दिनेश दीक्षित अशोक भारद्वाज दिलीप पटैल रिंकू केशरवानी कमलेश अहिरवार उमा नवैया  इन्द्रा पाठक अर्चना राय शारदा खटीक मीरा यादव हेमकुमारी आदि कांग्रेस के अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे । 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

रेलवे फाटक तोड़ता हुआ घुसा ट्रक, एक महिला को कुचला, कई वाहन क्षतिग्रस्त

रेलवे फाटक तोड़ता हुआ घुसा ट्रक, एक महिला को कुचला, कई वाहन क्षतिग्रस्त

सागर। सागर बीना रोड रेलवे गेट नंबर 11 पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर बंद फाटक को तोड़ता हुआ एवं फाटक पर खड़े राहगीर और पिकअप वाहन एवं महिला को कुचलता हुआ बुलेरो गाडी से जा टकराया, जिसमे एक महिला नफीसा सागर निवासी की मौके पर ही मौत हो गई,दूसरी तरफ ड्यूटी पर जा रहे ट्रैक मैन संजय के चिल्लाने पर बुलेरो और पिकअप में सवार लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई, घटना सुबह 9 बजे के आसपास की है।
इस घटना का लाईव वीडियो भी सामने आया है। जिसमे फाटक तोड़ते हुए ट्रक साफ दिखाई दे रहा है।

देखे घटना का लाईव वीडियो

 जिसकी जानकारी गेटमैन पुष्पेंद्र राजपूत के द्वारा स्टेशन पर दी गई जहां संबंधित विभागों ने पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी, मौके पर पहुंचकर जरूवाखेड़ा पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए, आवाजाही को रोका, जहां फाटक पर घटना घटित होने से सागर बीना रोड पर लंबे जाम की स्थिति बन गई,।


 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: स्मार्ट सिटी के अधिकारी सहित 25 नए कोरोना पॉजिटिव निकले, सागर के दो और छत्तरपुर के एक मरीज की मौत

सागर: स्मार्ट सिटी के अधिकारी सहित 25 नए कोरोना पॉजिटिव निकले, सागर के दो और छत्तरपुर के एक मरीज की मौत

सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज 25 नए  मरीज निकले। इनमे स्मार्ट सिटी सागर के एक अधिकारी, किराना व्यापारी आदि शामिल है। आज सागर के दो और छत्तरपुर के एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वही छह लोग स्वस्थ्य हाकर डिस्चार्ज हुए। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

आज मकरोनिया ,केंट और गढाकोटा में तीन तीन,  गोपालगंज और लक्ष्मीपुरा में दो दो रहली,,शनिचरी, ढाना, चकराघाट, शिवमंदिर, रामपुरा, विजय टाकीज रोड़, लाजप्तपुरा मोतीनगर इलाको में मरीज मिले।आज एक 565 वर्षीय गौरझामर के  यक्ति मोत हो गई। वही 83 वर्षीय चकराघाट निवासी बुजुर्ग मृत अवस्था मे हॉस्पिटल लाये गए। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वही छत्तरपुर के एक व्यक्ति कि मोट हो गए।

जिले में मरीजो की कुल संख्या 1199 हो गई है। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 857 है। उधर मौतो का आंकड़ा बढ़कर 61 हो गया। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive