Editor: Vinod Arya | 94244 37885

किसानों की फसलों के मुआवजा को लेकर निकला पैदल मार्च, कांग्रेस का सुरखी में होगा प्रर्दशन

किसानों की फसलों के मुआवजा को लेकर निकला पैदल मार्च, कांग्रेस का सुरखी में होगा प्रर्दशन

सागर  । सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बिलहरा में जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के आव्हान पर किसानों  की प्राकृतिक आपदा एवं कीट व्याधि से हुई फसलों के नुकसान को लेकर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने पैदल मार्च निकाला  पूर्व मंत्री एवं  सुरखी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी लखन घनघोरिया एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश जैन के नेतृत्व में रैली निकालक तहसीलदार को ज्ञापन   दिया।


कांग्रेस ने कहा कि  अगर किसानों को शीघ्र मुआवजा नहीं मिला तो सुरखी विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा  तथा 4 सितंबर  दिन शुक्रवार को सुरखी में किसानों की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।  धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए  अध्यक्ष नरेश जैन ने कहा कि किसानों पर आए संकट को लेकर भाजपा सरकार गंभीर नहीं है  राजस्व मंत्री मुआवजा दिलाने मे कोई रुचि नहीं ले रहे हैं उनका उद्देश्य विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां ही हैं। 

By Election in MP: मप्र के उप-चुनाव में अब 'राम' की एंट्री


 पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि कमलनाथ की सरकार ही किसानों की सच्ची हितैषी सरकार रही है 26 लाख किसानों का कर्जा माफ किया एवं अनेक सुविधाए दी ।
आज किसान की फसल चौपट हो गई  मगर शिवराज सरकार मुआवजा के लिए सिर्फ हवाई सर्वे कर रहे हैं मैदानी स्तर पर किसानों की मदद नहीं हो रही है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने कहा कि  सुरर्खी विधानसभा के साथ धोखा हुआ है इस धोखे का जवाब किसान भाइयों को चुनाव में गोविंद राजपूत को हरा कर लेना है ।सभा को वरिष्ठ किसान नेता कृष्णा सिंह , उपाध्यक्ष वीरेंद्र गौर अमित दुबे राम जी, जबलपुर की महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा जैन तथा  प्रमिला राजपूत भावना रोहण , रक्षा राजपूत रमाकांत यादव दिलीप पटैल राजेश गर्ग  राजेन्द्र चौबे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल सोनी एवं आभार महेन्द्र यादव ने व्यक्त किया है ।

इस अवसर वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वदेश जैन गुड्डू भैया सुरेन्द्र सुहाने बुन्देल सिंह बुन्देला कमलेश साहू जितेन्द्र रोहण सिंटू कटारे देवेन्द्र तोमर अवधेश तोमर शैलेन्द तोमर डॉण्संजय पारासर डॉ एनण्पी पटैल रमाकांत यादव विनोद यादव राजेन्द्र चौबे अमित दुबे प्रेमनारायण चौबे आनंद तोमर दिनेश दीक्षित अशोक भारद्वाज दिलीप पटैल रिंकू केशरवानी कमलेश अहिरवार उमा नवैया  इन्द्रा पाठक अर्चना राय शारदा खटीक मीरा यादव हेमकुमारी आदि कांग्रेस के अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे । 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive