बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर में कोरोना के 33 नए मरीज निकले, एक की मौत,5 हुए डिस्चार्ज, एक महिला की मौत

सागर में कोरोना के 33 नए  मरीज निकले,  एक की मौत,5 हुए डिस्चार्ज, एक महिला की मौत


सागर । सागर जिले में सितम्बर का महीना बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। सिर्फ छह दिनों में आंकड़ा 100 के पार हो गया। आज जिले में 33 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसमे एक डॉक्टर, सराफा व्यापारी  आदि शामिल है। जिले में शाहगढ़ क्षेत्र में संक्रमण तेजी से फेल रहा है।  आज पांच मरीज स्वस्थ्य  होकर घर वापिस हुए वही। एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

आज जिले के शाहगढ़ में दो, देवरी,रहली, केसली , सागर के केंट हॉस्पिटल से पांच, बड़ा बाजार, मोतीनगर, पंतनगर से दो दो, सिविल लाईन, सागर स्टेट कालोनी, शनिचरी, सन्त कंवरराम वार्ड,  तिली, कबीरधाम, इतवारी टोरी, बटालियन ,राजीव नगर वॉर्ड, रजाखेड़ी मकरोनिया में संक्रमित मरीज मिले। 
जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 1289 हो गई। वही सवस्घ्य होकर घर जाने वाले
सागर जिले 884 हो गई। वही जिले 67 लोगो की मौत हुई। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

बेहतर समन्वय के लिए उप- संचालक (अभियोजन) को किया सम्मानित

बेहतर समन्वय के लिए उप- संचालक (अभियोजन) को किया सम्मानित

सागर। पुलिस महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा सागर उप-संचालक(अभियोजन)  अनिल कटारे को स्थानीय प्रशासन के साथ बेहतर समंवय स्थापित कर जिला अभियोजन कार्यालय सागर हेतु उपयुक्त कार्यालय भवन आवंटित करवा कर भवन के सौंदर्य एवं नवीनीकरण हेतु विशेष प्रयास किये जाने के फलस्वरूप प्रशंसा पत्र प्रदान किया है। 
श्री कटारे द्वारा किये गये विशेष प्रयासों के कारण सागर अभियोजन कार्यालय को एक सुविधाजनक भवन कलेक्टर महोदय द्वारा आवंटित किया गया है। श्री कटारे को प्रशंसा पत्र दिये जाने पर जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री राजीव रूसिया सहित सभी अभियोजन अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बधाई प्रेषित की। 

 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

बच्चे को बचाने के चक्कर में युवक राहतगढ़ वाटर फाल में डूबा



बच्चे को बचाने के चक्कर में युवक 
राहतगढ़ वाटर फाल में डूबा 


सागर। सागर जिले का  बीना नदी पर स्थित प्राकृतिक जलप्रपात वाटरफाल  में इन दिनों  भारी बहाव है। इसको देखने और  नहाने के लिए सागर, रायसेन विदिशा सहित अन्य जिलों के लोग खूब आते है। लेकिन यह सुरक्षा के सही
इंतजाम नही होने से हादसे भी होते है।
आज रविवार को ऐसा ही हुआ।  गंज बासौदा जिला विदिशा से पांच युवक वाटरफाल घूमने आए थे। उसी समय वहां एक बच्चा फिसलकर वाटरफाल की धार में गिर गया। तभी एक युवक राज पिता मनोहर गुप्ता बच्चे को बचाने नदी में कूद गया जिसमें बच्चे को तो बचा लिया लेकिन उक्त युवक तेज बहाव में बहते हुए नदी में नीचे जा गिरा। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: पुलिस उपनिरीक्षक/प्रधान आरक्षक/ आरक्षकों के तबादले

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। वहीं घटना के बाद जिस बच्चे को बचाया गया उसके परिजन बच्चे के साथ लापता हो गए। घटना के बाद पुलिस द्वारा सागर से गोताखोर टीम बुलाई गई है ।जिसके द्वारा नदी में सर्चिंग कर युवक की तलाश की जा रही है। 
जानकारी के अनुसार नदी में डूबा उक्त युवक बीएससी फाइनल का छात्र है जो अपने दोस्तों के साथ वाटरफाल घूमने आया था। वाटरफॉल में सुरक्षा के नाम पर कोई इंतजाम नहीं है पूर्व में लगाई गई जाली भी टूटफूट का शिकार हो गई है।


 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर: पुलिस उपनिरीक्षक/प्रधान आरक्षक/ आरक्षकों के तबादले

सागर: पुलिस उपनिरीक्षक/प्रधान आरक्षक/ आरक्षकों के तबादले


सागर। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने जिले में उपनिरीक्षकों/सहायक ऊनि/प्रधान आरक्षकों/ आरक्षकों के तबादला आदेश जारी किए है। देखे सूची।
















---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मन्त्री गोपाल भार्गव के स्टाफ के एक सदस्य और एक सम्भागीय अधिकारी ,भाजपा नेता सहित 18 निकले कोरोना पॉजिटिव ★ रविवार का लॉक डाऊन खत्म,लेकिन सतर्कता जरूरी:कलेक्टर

मन्त्री गोपाल भार्गव के स्टाफ के एक सदस्य  और एक सम्भागीय अधिकारी (राजस्व ) सहित 18  निकले कोरोना पॉजिटिव

★  रविवार का लॉक डाऊन खत्म,लेकिन सतर्कता जरूरी:कलेक्टर

सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कल रविवार का लॉक डाऊन खत्म हो गया है।  प्रदेश के लोक निर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव के संक्रमित होने के बाद उनके स्टाफ़ में लंबे समय से जुड़े एक सदस्य , सागर  सम्भाग के डिप्टी कमिश्नर, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री सहित 21 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री संजीव दुबे और उनकी पत्नी की रिपोर्ट आज पॉजिटिव मिलने पर वे भोपाल में भर्ती  हुए।  

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
मुख्यमंत्री ने सागर की मातृ शक्ति प्रतिनिधियों को किया नमन, गेहूंरास बुजुर्ग की सरपंच से चर्चा


वही आज दो बुजुर्गों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। वही छह मरीज स्वस्थ्य हुए। 
सागर जिले में  आज शाहगढ़ में तीन, देवरी , गढाकोटा, ढाना, और केंट व  दीनदयाल नगर मकरोनिया में  दो दो मरीज, सूबेदार वार्ड, आफिसर्स कालोनी, टैगोर वार्ड खुरई, रेलवे  कॉलोनी बीना, शास्त्री वार्ड और बहेरिया क्षेत्र में एक एक मरीज संक्रमित  निकले। आज सागर जिले के देवरी और सागर के एक एक बुजुर्ग मरीज की संक्रमण से मौत ही गयी। 

जिले में मरीजो की कुल संख्या 12 56 हो गई है। जिले में स्वस्थ्य होकर घर वापिसी का आंकड़ा 879 है। वही अभी तक कुल 66 लोगो की संक्रमण से मौत हुई है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

कलेक्टर की शहरवासियों से अपील
रविवार के लॉकडाउन ख़त्म होने पर बरतें विशेष सावधानी

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि, कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत आवश्यक समस्त सावधानियों का पालन करें। प्रत्येक रविवार को लगने वाला लॉकडाउन अब नहीं लगेगा। बेशक़ अनलॉक के चलते बाज़ार आदि सब खुले रहेंगे परंतु शहरवासियों से अपील है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक समस्त सावधानियों जैसे मास्क लगायें अथवा किसी कंपड़े से मुँह, नाक को ढकें, फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग आदि का पालन करें। अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें तथा भीड़ वाले स्थानों पर जानें से बचें। साथ ही हाथों को बार-बार सेनेटाईजर अथवा साबुन से धोयें। सावधानी एवं सजगता ही संक्रमण को फैलने से रोकेगी।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

मुख्यमंत्री ने सागर की मातृ शक्ति प्रतिनिधियों को किया नमन, गेहूंरास बुजुर्ग की सरपंच से चर्चा


मुख्यमंत्री ने सागर की मातृ शक्ति प्रतिनिधियों को किया नमन, गेहूंरास बुजुर्ग की सरपंच से चर्चा


सागर।मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से सागर की मातृ शक्ति प्रतिनिधियों को नमन करते हुए कहा कि, सागर वह जिला है। जहां पूरा जिला पंचायत का मुखिया महिला प्रतिनिधि है और महिला प्रतिनिधि होने के बावजूद भी जिला लगातार विकास की ओर चल रहा है। उन्होंने 15वें वित्त की राशि सिंगल क्लिक से जारी करने के दौरान सागर जिले में जनपद पंचायत जैसीनगर की ग्राम पंचायत गेहूरास बुजुर्ग सरपंच श्रीमति हेमलता सिंह से चर्चा की।
सीएम ने चर्चा के दौरान ग्राम पंचायत में 14वें वित्त से हुए निर्माण कार्य, मनरेगा एवं प्रवासी श्रमिकों के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08

वेबसाईट
www.teenbattinews.com


इसके साथ ही वीसी में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमता दिव्या अशोक सिंह व सभी जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गढवाले उपस्थित रहे।
वीसी में जिले से उपस्थित जनप्रतिनिधियों में महिलाओं की संख्या अधिक होने पर सीएम ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए, ग्रामीण विकास में अपना योगदान देने हेतु मातृ शक्ति को नमन भी किया।       

---------------------------- 

www.teenbattinews.com


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
 
Share:

Archive