बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान 15 जनवरी से 27 फरवरी तक



श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान 15 जनवरी से 27 फरवरी तक 


सागर। अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के लिये देश भर के प्रत्येक राम भक्त का सहयोग लिया जावेगा इसके लिये विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता पूज्य संतो व शेष समाज के लोगों के साथ घर -घर जायेंगे। श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान की घोषणा करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र मंत्री  राजेश तिवारी ने  मीडिया को बताया कि  आगामी मकर संकांति 15 जनवरी से माघ पूर्णिमा 27 फरवरी तक चलने वाले इस सघन अभियान में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता देश के चार लाख गांवों के 11 करोड़ परिवारों से सम्पर्क कर
श्रीराम जन्म भूमि से सीधे जोड़कर रामतव का प्रचार करेंगे। इसके लिए विभिन्न स्तर पर कमेटियों का गठन किया जा चुका है। इस मौके पर विहिप के जिला अध्यक्ष और सम्पर्क महाअभियान के संयोजक अजय दुबे, साई वाटिका और मीडिया प्रमुख आशीष द्विवेदी मौजूद रहे। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

उन्होंने बताया की  सरकार ने श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से न्याय की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने 5 अगस्त को अयोध्या में पूजन करके मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया को गति प्रदान की। मंदिर के निर्माण की तैयारी चल रही है। मुम्बई, दिल्ली, चैन्नई तथा गुवाहाटी के आई आई टी, सी बी आर टी रूढ़की, लार्सन एंड
ट्यूब्रो तथा टाटा के विशेषज्ञ इंजीनियर मंदिर की मजबूत नींव की ड्राइंग पर परामर्श कर रहे हैं। बहुत शीघ्र नींव का प्रारूप सामने आ जायेगा। सम्पूर्ण मंदिर पत्थरों का है। प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट, लम्बाई 360 फीट, तथा चौड़ाई 235 फीट है।
श्री राजेश तिवारी ने कहा कि देश की वर्तमान पीढ़ी को इस मंदिर के इतिहास की सच्चाइयों से अवगत कराने की योजना बनी है। देश की कम से कम आधी जनसंख्या को घर-घर जाकर श्रीराम जन्म भूमि की ऐतिहासिक सच्चाई से
अवगत कराया जायेगा। आर्थिक विषय में पारदर्शिता बनाये रखने के लिये न्यास ने 10रू.. 100रू. तथा 1000रू. के कूपन तथा रसीदें छापी है।समाज जैसा देगा उसी के अनुरूप कार्यकर्ता कूपन या रसीद देंगे। करोड़ों घरों में
भगवान के मंदिर का चित्र भी पहुंचायेंगे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बतौर मन्त्री विकास सम्बन्धी कार्यो में अनुकूलता,अन्यथा विधायक रहते सँघर्ष ज्यादा ★ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक प्रदीप लारिया का बयान

बतौर मन्त्री विकास सम्बन्धी कार्यो में अनुकूलता,अन्यथा विधायक रहते सँघर्ष ज्यादा

★ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक प्रदीप लारिया का बयान


*  कुछ महीने पहले विधायक लारिया को मन्त्री बनाने के समर्थन में उनके समर्थकों ने भोपाल में प्रदर्शन भी किया था


सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़)। एमपी में मन्त्रिमण्डल के विस्तार में सिर्फ सिंधिया समर्थकों को बनाये जाने के बाद भाजपा विधायकों में निराशा का भाव बना हुआ है। अभी तीन चार मन्त्री पद खाली भी है । कई वरिष्ठ विधायक मन्त्री बनने की दौड़ में है। 
सागर जिले की नरयावली विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन दफा से चुनाव जीत रहे अनुसूचित जाति के विधायक और भाजपा के रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया  को आज मी डिया ने  मन्त्री बनने के सवालों पर घेर लिया। लारिया आज अजा वर्ग के विधार्थियो के लिए केंद्र सरकार द्वारा छात्रवृत्ति बढाने पर चर्चा कर रहे थे।  हालांकि सागर जिले से तीन मन्त्री गोपाल भार्गव ,भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत के बनने के कारण बाकी विधायको की  उम्मीदों पर फिलहाल पानी फिर गया है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


विधायक लारिया का कहना है कि मन्त्री बनाना मुख्यमंत्री के विशेष अधिकार है। यह उनका निर्णय है। वैसे क्षेत्र का विकास विधायक रहते कराना सम्भव है। लेकिन सँघर्ष बहुत है। मन्त्री बनने के बाद कामो में अनुकूलता रहती है। उन्होंने अजा वर्ग से कम मन्त्री होने के सवाल पर कहा कि सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व मिला है। मन्त्री बनाना पार्टी और सीएम का  मामला है। उनहोंने समर्थकों द्वारा प्रदर्शन करने के सवाल पर कहा कि ये क्षेत्र के लोगो को भावनाएं थी। मेने कभी मन्त्री को लेकर विरोध नही किया। न ही करूंगा।  
यहां बता दे विधायक प्रदीप लारिया के समर्थकों ने पिछले मन्त्रिमण्डल विस्तार के समय भोपाल में भाजपा कार्यालय में नारेबाजी की थी। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

सागर की धरोहरों पर जारी होगी कॉफी टेबल बुक ,फोटोग्राफी प्रतियोगिता के माध्यम से बन सकते हैं कॉफी टेबल बुक का हिस्सा ★ श्रेष्ठ फोटोग्राफर्स को 26 जनवरी को मिलेंगे कुल एक लाख रूपये के इनाम



सागर की धरोहरों पर जारी होगी कॉफी टेबल बुक ,फोटोग्राफी प्रतियोगिता के माध्यम से बन सकते हैं कॉफी टेबल बुक का हिस्सा

★ श्रेष्ठ फोटोग्राफर्स को 26 जनवरी को मिलेंगे कुल एक लाख रूपये के इनाम


सागर ।  सागर की धरोहरों को सहेजने एवं जिले पर्यटन को नये आयाम देने के लिये जिला पर्यटन संवर्धन परिषद के अंतर्गत विभिन्न कार्य प्रारंभ कर दिये हैं। उन्हीं में से एक है जिले की कॉफी टेबल बुक। जिसके माध्यम से शहर की धरोहरों एवं पर्यटन स्थानों से लोग वाकिफ हो सकेंगे।
कॉफी टेबल बुक में सहयोगी बनने के लिये एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें श्रेष्ठ फोटोग्राफरों द्वारा जिले की धरोहरों से संबंधित फोटोग्राफ्स 20 जनवरी 2021 तक प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित किया गया है।
सागर जिले में ऐसी कई अमूल्य धरोहरें हैं जिनका संग्रहण करना आवश्यक है। कॉफी टेबल बुक में जिले की ऐतिहासिक, प्राचीन स्मारक, झील, बावड,  किला, सांस्कृतिक, पुरातत्व रूप से महत्वपूर्ण स्थान , उत्कृष्ट व्यजन, संस्कृति आदि सभी को एक ही स्थान पर संग्राहित किया जायेगा।
इस दिशा में कार्य करते हुये जिले की धरोहरों से संबंधित फोटोग्राफ्स के लिये फोटोग्राफी प्रतियोगिता के द्वारा उत्कृष्ठ छाया चित्रों को 5 से 20 जनवरी 2021 तक 11 से सायं 5 बजे तक नये कलेक्ट्रेट में द्वितीय तल पर कक्ष क्रमांक 218 में जमा कर सकते हैं।

दो श्रेणियों में आयोजित होगी प्रतियोगिता


फोटोग्राफी प्रतियोगिता को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है। जिसमें प्रथम श्रेणी में प्रोफेशनल फोटोग्राफी और द्वितीय श्रेणी में शौकिया तौर पर फोटोग्राफी करने वालों को शामिल किया गया है। उत्कृष्ट छायाचित्र के अंतिम चयन निर्णायक समिति द्वारा किया जाएगा जिसका निर्णय अंतिम होगा। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले समस्त फोटोग्राफर्स को फोटोग्राफ्स में अपना नाम एवं ली गई फोटो का स्थान अंकित करना अनिवार्य होगा। सभी फोटोग्राफ्स वास्तविक एवं मौलिक होना आवश्यक है। चयनित छायाचित्र का उपयोग यथोचित जिला प्रशासन द्वारा तैयार की जा रही कॉफी टेबल बुक में भी किया जायेगा।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



प्रतियोगिता के नियम

समस्त प्रविष्टियां वास्तविक एवं मौलिक होनी चाहिए। चुनी गई प्रविष्टियों पर सर्वाधिकार जिला पर्यटन संवर्द्धन परिषद का होगा। सॉफ्ट कॉपी में इमेज को ईमेल आई डी dtpcsagar@gmail.com    पर निर्धारित प्रारूप में विषय लिखकर भेजना है।

फोटोग्राफ कंहाँ और कैसे जमा करना है

' फोटोग्राफ्स को सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी दोनों प्रारूप में भेजना आवश्यक है। सॉफ्ट कॉपी की इमेज को ईमेल से भेजना है द्य सॉफ्ट कॉपी की इमेज 1 mb से छोटी और 5mb से बड़ी नहीं होनी चाहिए तथा इमेज jpegफॉरमेट में होनी चाहिए।
' हार्ड कॉपी नवीन कलेक्टोरेट भवन कक्ष क्रमांक 218 में सुबह 11 से सायं 5 बजे के बीच जमा करना है द्य हार्ड कॉपी 12''Û 18'' साईज की होनी चाहिए।
'ईमेल में नाम, मोबाइल नंबर, फोटो की थीम, फोटो का विषय आदि लिखना अनिवार्य है।
अधिक जानकारी के लिए


साइट पर विजिट कर सकते हैं। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

बामोरी चौराहे से कराई गई बेशकीमती भूमि अतिक्रमण मुक्त

बामोरी चौराहे से कराई गई बेशकीमती भूमि अतिक्रमण मुक्त

सागर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना भू-माफिया मुक्त मध्य प्रदेश के तहत कलेक्टर श्री दीपक दीपक सिंह के निर्देश पर सोमवार को नगर निगम, जिला एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-26 बमोरी चौराहे से बेशकीमती भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन बारिया, उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे, सीएसपी श्री रामबरन प्रजापति, श्रीमती अमृता दिवाकर, तहसीलदार श्री अजेंद्र प्रजापति, पुलिस बल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन बारिया ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर जिले को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में यह कार्रवाई की जा रही है और यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। श्री पवन बारिया ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-26 बमोरी चौराहे पर रहली-नरसिंहपुर-सागर को जोड़ने वाली बाएं तरफ की रोड पर कतिपय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर व्यवसाय किया जा रहा था। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थी उन्होंने बताया कि उक्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

अनुसूचित जाति के बच्चों के हित में स्कालरशिप बढाना ,केन्द्र सरकार का अभूतपूर्व निर्णय: विधायक प्रदीप लारिया

अनुसूचित जाति के बच्चों के हित में स्कालरशिप बढाना ,केन्द्र सरकार का अभूतपूर्व निर्णय: विधायक प्रदीप लारिया  



सागर। भाजपा के अनुसूचित जाति वर्ग के वरिष्ठ विधायक और प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया ने अनुसूचित वर्ग के विधार्थियो के लिए छात्रवृत्ति बढ़ाये जाने पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत का आभार जताया है। 
उन्होंने आज सागर में मीडिया से चर्चा में कहा कि 1944 में अजा वर्ग के पोस्टमैट्रिक छात्रों के लिए छात्रवृत्ति शुरू की गई।अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति को 1100 करोड़ से बढ़ाकर 59 हजार करोड़ किए जाने पर प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं उनकी सरकार को धन्यवाद दिया साथ ही यह आशा जताई कि केन्द्र सरकार के इस कदम से अजा वर्ग के बच्चों का भविष्य संवरेगा और जीवन बेहतर होगा।पहली बार मोदी सरकार ने इस बारे में सोचा। 
सागर जिले के नरयावली विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष . प्रदीप लारिया ने कहा कि 1944 के बाद कभी किसी सरकार ने पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति बढ़ाने या अजा वर्ग के बच्चों को सुविधाएं देने के बारे में नहीं सोचा। देश में पहली बार मोदी सरकार ने इस बारे में सोचा और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद जी गहलोत इस बारे में एक प्रस्ताव लाए। इसके अनुसार केंद्रसरकार अब पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति के बजट को 1100 सौ करोड़ से बढ़ाकर 59 हजार करोड करने जा रही है। श्री लारिया ने कहा कि वर्तमान में अजा वर्ग के 60 लाख बच्चों को यह स्कॉलरशिप मिलती है, लेकिन अब मोदी सरकार इस वर्ग के 4 करोड़ बच्चों को छात्रवृत्ति के दायरे में लाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार बीते वर्षों में स्कूल छोड़ने वाले 1.36 करोड़ बच्चों को वापस स्कूल लाने के लिए भी घर-घर संपर्क अभियान चलाएगी। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

छात्रवृत्ति में हर साल बढ़ेगा केंद्र सरकार का हिस्सा


श्री लारिया ने कहा कि मोदी सरकार जो 59 हजार करोड़ की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति अजावर्ग के बच्चों को देने जा रही है, उसका 60 फीसदी हिस्सा केंद्र सरकार वहन करेगी तथा 40 फीसदी हिस्सा राज्यों को देना होगा। राज्य सरकार पहले बच्चों का रजिस्ट्रेशन करेगी और
अपने हिस्से की रकम बच्चों के खाते में डालेगी, जिसके बाद केंद्र सरकार अपने हिस्से की
राशि बच्चों के खातों में जमा कराएगी। उन्होंने कहा कि 56 हजार करोड़ की इस छात्रवृत्ति
में अगले पांच सालों तक केंद्र सरकार हर साल अपने हिस्से में 5 प्रतिशत की वृद्धि करेगी, राज्यों का योगदान घटता जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस पूरी प्रकिया की मॉनीटरिंग भी करेगी, ताकि अजा वर्ग का कोई और बच्चा छात्रवृत्ति न मिलने या देर से मिलने के कारण पढ़ाई छोड़ने पर विवश न हो।
इस मौके पर अजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गंगाराम ठेकेदार, प्रदीप राजोरिया, सौरभ केशरवानी, रामेश्वर नामदेव  आदि मौजूद थे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मुख्यमंत्री ने चिट फंड कंपनियों के विरुद्ध उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सागर कलेक्टर को दी बधाई


मुख्यमंत्री ने चिट फंड कंपनियों के विरुद्ध उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सागर कलेक्टर को दी बधाई

★कलेक्टर्स- कमिश्नर्स कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री 
ने जिलेवार सालाना विकास प्लान तैयार करने के दिये निर्देश  ,कार्ययोजना बनाकर अधिक से अधिक राजस्व वसूली करें

सागर । वर्चुअल माध्यम से आयोजित हुई कलेक्टर्स- कमिश्नर्स कॉन्फ्रेन्स में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चैहान ने सागर कलेक्टर  दीपक सिंह द्वारा चिटफंड कंपनियों के खिलाफ की गई कार्यवाही पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। उल्लेखनीय है कि, कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा सहारा क्रेडिट कंपनी की 100 एकड़ भूमि कुर्क की गई थी, साथ ही दूसरी चिट फंड कंपनियों के खिलाफ भी 4 एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी। इन कार्रवाई के बाद आवेदकों को 11 लाख रुपये भी वापस किए गए।

कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री चैहान में मध्य प्रदेश राज्य के समस्त जिलों के लिए जिला वार सालाना विकास प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये प्लान जिले के संसाधनों के आधार पर बनाए जाएँ।
मध्यप्रदेश राज्य में सुशासन के लिये निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने समस्त कलेक्टरों को निर्देश दिया कि राजस्व वसूली हेतु कार्य कार्य योजना  बनाकर वसूली करें

मिलावट से मुक्ति अभियान में भी सागर ने किया बेहतर प्रदर्शन


मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों के द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि, दूध मसाले आदि खाद्य पदार्थों में मिलावट करना स्वास्थ्य के प्रति छेड़खानी के साथ साथ मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करना है। सागर में भी लगातार इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। विभिन्न दुकानों, फैक्टरियों से सैंपल लेकर जाँच के लिए भेजे जा रहे हैं तथा मानक ना पाए जाने की स्थिति में उन पर कार्यवाही की जा रही है साथ ही लाइसेंस भी रद्द किए जा रहे हैं।
अवैध निर्माण, अतिक्रमण पर विशेष बल देते हुए मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि उनका उद्देश्य राज्य को अतिक्रमण मुक्त बनाना है।अतः भू माफियाओं, गुंडों, शासकीय भूमि पर अवैध कब्जाधारियों पर नियम सम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने प्रदेश में रोजगार मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति, स्व सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए बैंक लिंकेज, मार्केट लिंकेज की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के क्रियान्वयन,नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता सर्वेक्षण, 2021 की तैयारियों की समीक्षा,लोक परिसंपत्तियों के प्रभावी प्रबंधन हेतु जिलों से अपेक्षायें,मध्यप्रदेश में गौशालाओं के संचालन एवं प्रबंधन की समीक्षा ,प्रदेश में खनिज के अवैध उत्खनन की रोकथाम, प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीछा की।
इसके अतिरिक्त उन्होंने समर्थन मूल्य पर धान ख़रीदी, अमानक बीज, अवैध रेत उत्खनन तथा परिवहन, महिला अपराध के विरुद्ध की गई कार्यवाही से संबंधित विषयों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में साइबर क्राइम को रिपोर्ट करने के लिए कॉल सेंटर बनाने की आवश्यकता है। साथ ही सायबर एथिक्स से संबंधित ओरिएंटेशन ट्रेनिंग की भी आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि , मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में वन अधिकार की पटेधारियों को भी शामिल किया जाए। नवीन राशन पात्रता पर्ची का वितरण शत प्रतिशत किया जाए।
उन्होंने आगामी योजनाओ के बारे मे बताया। जिसमें प्रदेश में महिला पुलिस वालेन्टियर स्कीम,वार्ड एवं ग्राम पंचायतों में महिला स्वयं सेवक, पुलिस एवं जनता के मध्य सेतु, 42 महिला थानों के प्रस्ताव , सेफ सिटी प्रोजेक्ट ,महिला हेल्प लाईन 1090 का उन्नयन ,जागरुकता अभियान सम्मान शामिल हैं।
  उन्होंने अन्न उत्सव के आयोजन के बारे में बताया कि प्रत्येक दुकान पर अन्न उत्सव का आयोजन कर सामग्री का वितरण किया जाये। प्रत्येक माह की 07 तारीख अथवा कलेक्टर द्वारा निर्धारित तारीख को किया जाये।

अन्न उत्सव, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजन किया जाये। दुकानदार नोडल अधिकारी को नियुक्ति ,पात्र हितग्राहियों को राशन का वितरण किया जाये एवं  दुकान के स्टाक का सत्यापन , दुकानों पर सूचना का पदर्शन एवम  प्रसार - प्रसार किया जाये।
मिलावट से मुक्ति अभियान भू माफिया की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री श्री चैहान ने निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर मिलावटखोरों को बख्शा ना जाए और सख्त कार्रवाई की जाए जिला एक उत्पाद की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री श्री चैहान ने निर्देश दिए कि समस्त जिले  उत्पाद का चयन कर उत्पादन को बढ़ावा देवे।एवम जनसंपर्कके माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जावे। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जाए जिससे से अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा सके। जनसुनवाई के प्रकरण का समय सीमा में निराकरण किया जाए।

इस अवसर पर सागर से संभागायुक्त  मुकेश शुक्ला, आइजी  अनिल शर्मा, कलेक्टर  दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक  अतुल सिंह, अपर कलेक्टर  अखिलेश जैन, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, विभिन्न विभागों के संभागीय एवं जिला अधिकारियों ने भाग लिया ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

NSUI ने मनाई देश की प्रथम महिला शिक्षक सावित्रीबाई फुले जयंती

NSUI  ने मनाई देश की प्रथम महिला शिक्षक सावित्रीबाई फुले जयंती

सागर । प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी  एनएसयूआई की सागर जिला इकाई द्वारा प्रथम महिला शिक्षक बा महान समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले की जयंती  पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर  श्रद्धांजलि अर्पित की।  इस अवसर पर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की महिला प्रदेश अध्यक्ष माधवी चौधरी ने कहा कि सावित्रीबाई फुले देश की क्रांतीज्योती थी उन्होंने तत्कालीन रूढ़िवादी समाज में नारी शिक्षा के लिए 1848 को 9 बालिकाओं को लेकर कन्या पाठशाला की शुरुआत की थी लोगों के विरोध के बावजूद के बाद भी शिक्षा के प्रचार प्रसार में सावित्रीबाई फुले ने विधवा विवाह और अंधविश्वास के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन जारी रखा ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष आदित्य चौधरी ने बताया सावित्रीबाई फुले द्वारा जारी किए गए आंदोलन कि बदौलत आज के समय 80 प्रतिशत महिलाएं प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करते हैं सावित्रीबाई ने समाज सुधारक और शिक्षा में अतुलनीय योगदान के लिए देश उनका सदैव ऋणी रहेगा।  इस अवसर पर पूर्व सांसद नंदलाल चौधरी, एनएसयूआई राष्ट्रीय समन्वयक नैतिक चौधरी, सागर विधानसभा उपाध्यक्ष रीतेश रोहित ,युवक कांग्रेस आईटी  अध्यक्ष नीलेश अहिरवार हिमांशु चौधरी अरमान चौधरी मनीष नगेले सत्यम रोहित पवन यादव सौरव यादव हिमांशु टिटू अमित वंसल समस्त एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सम्भगीय युवा उत्सव में दिखाया युवाओं ने कला संगीत का हुनर, विजेता जाएंगे राज्यस्तरीय आयोजन में

सम्भगीय युवा उत्सव में दिखाया युवाओं ने कला संगीत का हुनर, विजेता जाएंगे राज्यस्तरीय आयोजन में 

सागर। संभागस्तरीय युवा उत्सव का आयोजन रविवार को जिला खेल और युवा कल्याण विभाग, खेल परिसर, सागर में वचुअल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। उक्त आयोजन में 8 विधाएं तबला, कत्थक, गिटार, सितार, हारमोनियम, बांसुरी, शास्त्रीय गायन, एवं भरतनाट्यम का प्रदर्शन किया गया। संबंधित विधा के निर्णायकों के साथ समस्त प्रतिभाशाली युवा कलाकार संभाग स्तरीय युवा उत्सव में वर्चुअल में सहभागिता की थी, उस वीडियो का प्रदर्शन टी.वी.पर किया गया। कार्यक्रम समाप्ति पश्चात निर्णायकों ने अपना निर्णय दिया।  
 जिसमें तबला में सागर के श्री आशुतोष सोनी.प्रथम, टीकमगढ़ से श्री पवन बंसल द्वितीय, दमोह से श्री सत्यम पटेल तृतीय, गिटार में सागर से श्री उत्कर्ष गौतम प्रथम, दमोेह से श्री सौरभ ठाकुर द्वितीय, सितार में सागर के रोहन बैन प्रथम, कत्थक में दमोह से श्री नवीन सोनी प्रथम, दमोह से कु. आकृति साहू द्वितीय, हारमोनियम में दमोह के श्री.ओमकार.चैरसिया प्रथम, सागर के श्री कृष्णकुमार कटारे द्वितीय, छतरपुर की कु. ऊषा कारपेंटर तृतीय, बांसुरी में दमोह से श्री निशांत लखेरा प्रथम, सागर से श्री उमाशंकर अहिरवार द्वितीय, शास्त्रीय गायन में सागर के श्री यशगोपाल श्रीवास्तव प्रथम, दमोह के श्री माधव कुशवाहा द्वितीय तथा छतरपुर से कु. ऊषा कारपेंटर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर डाॅ. ललित मोहन, संचालक ललित कला अकादमी डाॅ.हरि.सिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, श्री वीनू राणा वरिष्ठ समाज सेवी उपस्थित थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का चयन राज्य  स्तरीय युवा उत्सव वर्चुअल जो कि टी.टी.नगर स्टेडियम भोपाल में वर्चुअल रूप में वीडियो के माध्यम से की जावेगी। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जिला टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह एवं सागर जिला सहभागिता की गई।
 संभाग स्तरीय युवा उत्सव वर्चुअल में निर्णायक की भूमिका में डाॅ.अपर्णा चाचैंदिया, श्रीमती रागनी श्रीवास्तव, श्री विभूति कुमार मलिक, श्री राहुल हर्षे,श्री नरेश कुमार सोनी,श्री शैलेन्द्र सिंह राजपूत, श्री राहुल स्वर्णकार, श्री हेमन्त सिंदे, डाॅ.अवधेश प्रताप सिंह तोमर, श्री अनिल मिश्रा, डाॅ.स्मृति त्रिपाठी, डाॅ.हरिओम सोनी, कु.कीर्ति सोनी द्वारा सराहनीय निर्णय दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में खेल और युवा कल्याण विभाग के सभी कर्मचारी श्री महेन्द्र सिंह राजपूत, श्री चंदन मोरे, श्रीमती अंजली सिंह, श्री अर्जुन सिंह रावत, श्री रंजीत बैन, श्री प्रेमनेती राय, श्री मंगल सिंह, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती, श्रीमती संगीता सिंह, श्री श्यामलाल पाल, श्री रामबाबू विश्वकर्मा,श्री मिथलेश यादव, श्री विवेक सेन, श्री भीकम पटेल,श्री बद्री प्रसाद सेन,श्री रानू जाटव,श्री बृजेन्द्र आदि उपस्थित हुऐ। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive