बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

चार संकल्पों के साथ जैन मुनि भक्तों का सम्मेलन सम्पन्न, हजारों मुनि भक्तों हुए शामिल

चार संकल्पों के साथ जैन मुनि भक्तों का सम्मेलन सम्पन्न, हजारों मुनि भक्तों हुए शामिल  

भोपाल ।  जैन आचार्य और मुनियों के खिलाफ मुनि निंदको के द्वारा जो अभियान चलाया जा रहा था उसके बाद मुनि महाराजो और देव शास्त्र गुरु को मानने वाले भक्तों ने भोपाल में पूरे मध्यप्रदेश का एक बड़ा सम्मेलन 3 जनवरी को भेल के दशहरा मैदान में आयोजित किया। इस सम्मेलन में प्रदेश के सभी स्थानों से समाज के लोगों ने भाग लिया इस अवसर पर जैन समाज के द्वारा 4 प्रमुख संकल्पों पर आम सहमति के बाद उन्हें पारित कर दिया अब देव शास्त्र गुरु को मानने वाला ही जैन होगा इसके अलावा मुनि निंदकों के द्वारा आए दिन जो मुनियों पर आरोप लगाए जाते हैं उनके खिलाफ एक संगठन बनाने हेतु भी प्रस्ताव पास हुआ इसके लिए भोपाल के श्री रविंद्र जैन पत्रकार को प्रदेश संयोजक बनाया गया है बे पूरे प्रदेश में अपनी एक टीम तैयार करेंगे जिसमें ऐसे किसी प्रकार की घटना को रोकने के लिए वह मुहिम चलाएंगे इसके अलावा एक एक प्रस्ताव में हजारों लोगों ने अपने हस्ताक्षर किए जिसमें मध्य प्रदेश सरकार से ऐसे मुनि निंदको पर रासुका लगाने और जेल भेजने की मांग की गई है ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिनिधि के रूप में मंत्री गोविंद राजपूत को भेजा। राजपूत ने संतों के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाने की बात कही।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हृदयमोहन जैन , ,विधायक शैलेंद्र जैन पूर्व मंत्री राघवजी भाई पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन सुनील जैन, सागर के भाजपा नेता मुकेश जैन ढाना, वीरेश सेठ ,महेश बिलहरा ,सुरेंद्र मालथौन, आनंद स्टील, देवेंद्र जैन स्टील राजेश रोडलाइंस अनिल नैनधरा ऋतुराज जैन प्रदीप जैन मैम साहिबा अलकेश जैन देवरी महेंद्र सोधिया सट्टू कर्रापुर रश्मि रितु एडवोकेट राजकुमार पड़ेले वीरेंद्र जैन मालथौन राजकुमार मिनी मनोज जैन लालो सुकुमाल जैन संजय शक्कर अशोक पटवारी अशोक जैन वर्धमान प्रशांत जैन संजय टड़ा चक्रेश सिंघई आशीष बाझल तरुण कोयला प्रकाश जैन गिलास ,
डैनी जैन ,प्रियेश जैन सीए, महेंद्र भूसा बंडा रविंद्र उमरा गढ़ाकोटा राकेश चांदपुर रहली सुशील जैन कपिल बरोदा संतोष अनंतपुरा कल्लू चौधरी गौरझामर अवधेश जैन जैसीनगर देवेंद्र फुसकेले सुधीर गुरहा खुरई योगेश कटरिया मालथौन राजकमल जैन बांदरी उषा जैन संध्या सिंघई अनुशासिता जैन सपना जैन समता जैन बड़ी संख्या में हजारों की संख्या में सागर से गए लोग उपस्थित थे।
 सम्मेलन में मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज इस युग के भगवान है। उनकी कठोर साधना ने सभी धर्म के मानने वालों को प्रभावित किया है। ऐसे संतों के बारे में आपत्तिजनक व मनगढ़ंत लिखने वाले पर एनएसए के तहत कार्रवाई पर विचार किया जाएगा। भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि वह जीवन को अंतिम सांस तक मुनि निन्दकों के खिलाफ लड़ाई लडेंगे। शर्मा ने बताया कि उन्होंने योगेशचन्द के खिलाफ भोपाल के कोतवाली थाने में अपनी ओर से एफआईआर दर्ज कराई है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ, तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत ने ली शपथ ★ 73 दिन दूसरी दफा बने मन्त्री

शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ, तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत ने ली शपथ
★ 73 दिन दूसरी दफा बने मन्त्री 

भोपाल: (तीनबत्ती न्यूज़ )। आखिरकार शिवराज मंत्रिमंडल का आज  विस्तार हो गया । 
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने  तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत को मन्त्री पद की शपथ दिलाई। भाजपा  में मंत्री पद की कतार में लगे अन्य दावेदारों को एक दफा फिर से निराश हाथ लगी। दोनो मंत्रियों ने उपचुनाव के दौरान 21 अक्टूबर को इस्तीफा दिया था। 73 दिनों के बाद उनकी मन्त्रिमण्डल में वापसी हुई। वैसे विधानसभा के इस कालखंड में इनकी तेसरी दफा शपथ हुई है। तुलसी -गोविंद ने कमलनाथ सरकार में एक बार और शिवराज सरकार में दूसरी दफा शपथ ली है। अब विभाग का बंटवारा भर रह गया है। वैसे मन्त्रिमण्डल में तीन पद अभी बाकी है। उपचुनाव में तीन मन्त्री हारे थे। 


उप चुनाव जीतने के बाद दोनों तुलसी और गोविंद एक बार फिर मंत्री पद पर विराज रहे हैं। राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। 
दोनो मन्त्री सपत्नीक शपथ लेने राजभवन पहुचे थे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


एक दिन पहले से सजे बंगले और समर्थकों में उत्साह
कल शनिवार से ही  तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत के बंगले पर होर्डिंग और बैनर लगा दिए गए हैं । इनके समर्थक भी पहुच गए थे।  जबरदस्त उत्साह का माहौल है। इनके मन्त्री बनने पर समर्थकों ने पटाखे भी फोड़े। 

सिंधिया आये चार दफा मन्त्री बनवाने
उपचुनाव के नतीजे आने के बाद शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें चलटी रही। इस दौरान नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी डेढ़ महीने में चार पांच बार आकर मुख्यमंत्री और प्रदेश नेतृत्व से चर्चा कर चुके थे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 4 जनवरी से से 10 जनवरी 2021 तक @ पं. अनिल पांडेय


साप्ताहिक  राशिफल : 4 जनवरी से  से 10 जनवरी 2021 तक 

@ पं. अनिल पांडेय


शक संवत 1942 विक्रम संवत 2077  पौष कृष्ण पक्ष की षष्ठी से पौष कृष्ण पक्ष के प्रदोष तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में मै बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। 
आज  सबसे पहले हम आपको इस  सप्ताह ग्रहों विचरण  के बारे में जानकारी देंगे। इसके उपरांत, आपको राशि वार राशिफल बताया जाएगा।
इस सप्ताह चंद्रमा 4 जनवरी  को दिन में  सिंह राशि  का रहेगा तथा 12:40 रात  से कन्या राशि का हो जाएगा । चंद्रमा 6 जनवरी को 3:25 रात से तुला राशि का और 8 जनवरी को 5:53 रात अंत से वृश्चिक राशि का होगा ।। बुध 4 तारीख को दिन में धनु राशि के और 4 तारीख को ही 2:36 रात से मकर राशि के हो जाएंगे । पूरे सप्ताह सूर्य और शुक्र  धनु राशि में ,गुरु और शनि मकर राशि में , मंगल मेष राशि में  तथा राहु वृष राशि  में गमन करेंगे ।
 हम आप सभी को बताना चाहेंगे कि  किसान आंदोलन के बारे में बताने के लिए मैंने एक अलग से वीडियो बनाया है जिसका शीर्षक है किसान आंदोलन कब समाप्त होगा।  इसी प्रकार कोरोनावायरस बीमारी की समाप्ति के बारे में भी मैंने एक अलग वीडियो बनाया है जिसका शीर्षक है कोरोनावायरस का रोग कब समाप्त होगा । इन दोनों वीडियो के लिंक आपको डिस्क्रिप्शन में मिलेंगे । आपसे अनुरोध है कि कृपया इसको देखें तथा कमेंट करें । अब हम आपको इस सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 
मेष राशि के जातकों के लिए 4 तारीख ठीक है । 5 और 6 तारीख खराब है । 7 और 8 तारीख बहुत अच्छी है। तथा 9 और 10 तारीख ठीक नहीं है। अपने कार्यों के लिए  7 और 8 तारीख को जिनसे भी मिलेंगे उनसे आपको अपने कार्यों के बारे में सकारात्मक जवाब मिलेगा । इसके विरुद्ध 5 और 6 को तथा 9 और 10 तारीख को मिलने पर आपको सकारात्मक जवाब प्राप्त होने की उम्मीद कम है।
इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा ।विशेष रुप से शासन से संबंधित कार्यों में आपको सफलता भाग्य की वजह से मिल सकती है । अतः आपको चाहिए कि आप शासन संबंधी कार्यों हेतु प्रयास इस सप्ताह को 7 और 8 तारीख में करें। 
छात्रों को पढ़ाई में सफलता की उम्मीद है । धन प्राप्ति की उम्मीद कम है ।शासन में आपकी एकाएक  छवि अच्छी हो सकती है। अगर पहले से ही अच्छी है तो और अच्छी होने की उम्मीद की जा सकती है। शत्रु इस सप्ताह आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे , परंतु समाप्त भी नहीं होंगे। शत्रुओं से बचाव के लिए आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 वृष राशि के जातकों के लिए 4 तारीख बहुत अच्छी है। 5 और 6 भी ठीक है । 7 और 8 तारीख खराब है ।तथा 9 और 10 तारीख भी ठीक  है ।4  तारीख को आप जिन भी अधिकारियों से या जिन भी व्यक्तियों से अपने कार्य के संबंध में मिलेंगे वहां से आपको सकारात्मक जवाब मिलेगा । अन्य दिनों सकारात्मक जवाब प्राप्त होने   का प्रतिशत कम है। इस सप्ताह भाग्य आपका ऐकाएक साथ देगा । छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी। इस सप्ताह प्रेमी प्रेमिका अपनी वाणी में संयम रखें अन्यथा संबंध टूट सकते हैं ।आपके शत्रु इस सप्ताह परास्त हो सकते हैं ।परंतु उसके लिए आपको प्रयास करने पड़ेंगे । आपको चाहिए कि आप कछुए को लाइ  खाने  हेतु दें।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
मिथुन राशि के जातकों के लिए 4 तारीख ठीक है । पांच और छः तारीख बहुत अच्छी है ।7 और 8 तारीख भी ठीक है ।परंतु 9 और 10 तारीख ठीक नहीं है । आपको अपने कार्य संपन्न कराने हेतु लोगों से 5 और 6 तारीख को संपर्क करना चाहिए । इस दिन आपके कार्य में सफलता का योग 90% से ज्यादा है ।तथा अगर संभव हो तो 9 और 10 को कार्य हेतु किसी से ना मिले । इस दिन सफलता का योग  40% के आसपास ही है। अन्य दिन सफलता मिलने की संभावना 60% के आसपास है।
इस सप्ताह पति पत्नी एवं प्रेमी प्रेमिकाओं के बीच में बहुत अच्छे संबंध  रहेंगे ।लड़कों के लिए किसी कन्या से संबंध बनाने के लिए पांच और छः तारीख अति उत्तम है। इस सप्ताह और विशेष रूप से 5 और 6 तारीख को अगर आप शादी हेतु किसी लड़की या लड़के को प्रस्तावित करते हैं तो सफलता मिलने की संभावना 90% से ऊपर है। आपके थोड़े प्रयास में ही आपके शत्रु आपके रास्ते से हट जाएंगे। पति पत्नी का स्वास्थ अत्यंत अच्छा रहेगा। वाहन या लोहे से दुर्घटना का योग है ।अतः इस संबंध में संभल कर रहें । इस योग को टालने के लिए आपको शनिवार के दिन शनि देव का पूजन करना चाहिए।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 कर्क राशि के जातकों के लिए यह पूरा सप्ताह अच्छा है ।परंतु 7 और 8 तारीख बहुत ही अच्छी है । अपने कार्यों को संपन्न कराने के लिए 7 और 8 तारीख को विशेष रूप से प्रयास करना चाहिए । 9 और 10 तारीख को सफलता की उम्मीद 50% के आसपास ही है ।अतः जहां तक संभव हो 9 और 10 तारीख को टालने का प्रयास करें। इस सप्ताह छात्रों  की पढ़ाई अव्यवस्थित रहेगी । आपको शासन प्रशासन से काफी मदद मिलेगी । परंतु आपको अपने अधिकारियों से वार्तालाप करते समय संयम रखना चाहिए। अगर आप थोड़ा सा  संयम रखेंगे तो कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में बहुत  वृद्धि होगी । पति पत्नी में से किसी एक को परेशानी हो सकती है ।  इस परेशानी को टालने के लिए आपको गुरुवार का व्रत रखना चाहिए।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल ।

 सिंह राशि के जातकों के लिए 4 तारीख बहुत अच्छी है।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक है । इस सप्ताह आपका अपने कार्यालय में वाद विवाद हो सकता है । जिससे आपको बचना चाहिए। वे छात्र जो की सिंह राशि के हैं उनकी पढ़ाई इस सप्ताह बहुत अच्छी चलेगी । अगर वे किसी  कंपटीशन में बैठे हैं तो वे सफल होंगे । आपके शत्रुओं की संख्या इस सप्ताह बढ़ेगी । जनता में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा । आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।आपके पति या पत्नी का स्वास्थ थोड़ा नरम गरम हो सकता है। शत्रु से बचाव के लिए और पति या पत्नी के स्वास्थ्य के लिए आपको शनि देव का पूजन करना चाहिए।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 
कन्या राशि के जातकों के लिए 4 तारीख खराब है । 5 और 6 बहुत अच्छी है तथा  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक है । आपको अपने कार्यों को सफल बनाने के लिए उन्हें 5 या 6 तारीख को करने का प्रयास करना चाहिए । 4 तारीख को किए गए कार्यों में सफलता की संभावना 40% के आसपास ही है । इस सप्ताह आपके माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा तथा उनसे आपका स्नेह खूब बढ़ेगा । उनका आशीर्वाद आपको निरंतर मिलता रहेगा । आपका भाग्य इस सप्ताह आपका साथ नहीं देगा ।छात्र जोकि कन्या राशि के हैं उनके पढ़ाई में बाधाएं आ सकती हैं ।आपके एक्सीडेंट होने के चांस भी हैं ।अतः आप किसी वाहन से यात्रा करते समय सावधान रहें । आपके पत्नी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है। आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर इन कष्टों को दूर करने के लिए हनुमान जी से प्रार्थना करें।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 
 तुला राशि के जातकों के लिए 4 तारीख ठीक है ।5 और 6 तारीख खराब है ।7 और 8 तारीख बहुत अच्छी है । 9 और 10 तारीख साधारण है। आपको चाहिए कि आप 7 और 8 तारीख को लंबित कार्यों को करने का प्रयास करें ।7 और 8 तारीख को आपको सफलता की उम्मीद 90% से ऊपर है ।5 और 6 तारीख को सफलता की उम्मीद कुल 40% है ।तथा बाकी दिनों  में आपको सफलता की उम्मीद करीब 60% के आसपास है। आपके आपका और आपकी पत्नी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।आपकी पढ़ाई भी सामान्य रहेगी ।आपको चाहिए कि आप  घर की पहली रोटी गाय को खिलाएं।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 4 तारीख बहुत अच्छी है ।5 और 6 तारीख सामान्य है ।7 और 8 तारीख खराब है । तथा 9 और 10 तारीख भी ठीक है ।
इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है ।आपका भाग्य ठीक रहेगा ।आपके शत्रु परास्त होंगेे ।पति और पत्नी में किसी कारणवश दूरी आ सकती है ।इसका ध्यान रखें ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह पति या पत्नी के स्वास्थ्य के लिए और  दूरी को समाप्त करने के लिए काले कुत्ते को रोटी  खिलाएं।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

धनु राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा । खराब रास्ते से धन आने की संभावना है।  छात्रों की पढ़ाई लिखाई बहुत अच्छी चलेगी ।जिनकी शादी नहीं हुई है उनकी शादी तय होने का समय समीप आ रहा है । पति पत्नी में प्यार बढ़ेगा । 4 तारीख ठीक है। 5 और 6 तारीख बहुत अच्छी है ।7 और 8 तारीख सामान्य है। तथा 9 और 10 तारीख ठीक नहीं है ।अर्थात 4 तारीख 7 तारीख और 8 तारीख को कार्यों की होने की संभावना 60% के आसपास है । 5 और 6 तारीख को कार्यों के होने की संभावना 90% से ऊपर है  । तथा 9 और 10 तारीख को कार्यों के होने की संभावना 20% के आसपास है। आपको चाहिए कि आप घर से निकलने के पहले अपने माता पिता से आशीर्वाद प्राप्त करें।
जिन  जातकों की चंद्र राशि धनु है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 मकर राशि के जातकों के लिए 4 तारीख ठीक नहीं है । 5 और 6 तारीख सामान्य है। 7 और 8 तारीख बहुत अच्छी है। तथा 9 और 10 तारीख औसत है। इस प्रकार 4 तारीख 9 तारीख और 10 तारीख को कार्यों की होने की संभावना 40% के आसपास ही । 5 और 6 तारीख को कार्यों के होने की संभावना 60% के ऊपर है तथा 7 और 8 तारीख को कार्यों के होने की संभावना 90% से ऊपर है।  
इस सप्ताह आपका और आपकी पति या पत्नी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । जनता में आपका मान सम्मान बढ़ेगा छात्रों को पढ़ाई में परेशानी आएगी । आपके ऊपर कार्यालय से कार्य का बोझ रहेगा आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर  हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करें।
जिन  जातकों की चंद्र राशि मकर है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

कुंभ राशि के जातकों के लिए 4 तारीख बहुत अच्छी है ।5 और 6 खराब है ।7 और 8 तारीख सामान्य है। तथा 9 और 10 तारीख भी ठीक है ।इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है ।आपका पराक्रम बढ़ेगा ।आप अपनी वाणी पर संयम रखें । इस सप्ताह के खर्चे में वृद्धि  होने का समय निकट आ रहा  है । परंतु यह खर्चे अच्छे कामों के लिए होंगे जैसे कि  बच्चों की शादी मकान जमीन सोने का खरीदा जाना आदि । आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चिड़ियों को दाना दें।
जिन  जातकों की चंद्र राशि कुम्भ है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 मीन राशि के जातकों के लिए 4 तारीख खराब है । पांच और छः तारीख बहुत अच्छी है । 7 और 8 तारीख  खराब है तथा  9 और 10 तारीख ठीक है । इस सप्ताह आपके काम शासन में बड़ी तेजी  से होंगे । और उसके लिए आपको 5 और 6 तारीख को विशेष प्रयास करना चाहिए ।भाग्य आपका साथ देगा । आपका  यात्रा का योग है ।आपको धन प्राप्ति का भी योग है ।छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है । वाहन से यात्रा में सावधानी बरतें । आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें । उस दिन श्री राम मंदिर या श्रीकृष्ण मंदिर में जाकर पूजा अर्चना भी करें। 

यह राशिफल आपको एक रास्ता बताता है । इस रास्ते पर चलकर आपको सफलता आसानी से प्राप्त हो सकती है । परंतु बगैर कार्य किए बगैर मेहनत किए सफलता की उम्मीद करना व्यर्थ है
मां शारदा से प्रार्थना है कि आप को सफल करें।
जय मां शारदा।


निवेदक:-
 पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी 
मकरोनिया  ,सागर (मध्य प्रदेश)


यूट्यूब लिंक :-
Share:

MP : 14 पुलिस उप निरीक्षकों के तबादले

MP : 14 पुलिस उप निरीक्षकों के तबादले

भोपाल। पुलिस स्थापना बोर्ड ने 14 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए है। 
Share:

बुंदेलखण्ड मेडीकल काॅलेज बायरोलाॅजी लेब के प्रभार से कार्यमुक्त होने ,डाॅ. सुमित रावत ने लिखा डीन को पत्र


बुंदेलखण्ड मेडीकल काॅलेज बायरोलाॅजी लेब के प्रभार से कार्यमुक्त होने  डाॅ. सुमित रावत ने लिखा डीन को पत्र


सागर। बुंदेलखण्ड मेडीकल काॅलेज की बायरोलाॅजी लेब के नोडल अधिकारी  कार्यमुक्त  डाॅ. सुमित रावत ने प्रभार से मुक्त होने के लिए 
बीएमसी डीन को पत्र लिखा है। डॉ रावत ने 
विभाग में कुछ समस्याओं के चलते और लगातार काम से मानसिक दवाव के कारण यह निर्णय लिया है। डॉ रावत ने मेडिकल कालेज में हो रही लापरवाहियों से भी अवगत कराया है। जिनपर प्रबंधन ने कोई संज्ञान नही लिया है। डॉ सुमित रावत ही लंबे समय से मीडिया के लिए कोरोना संक्रमण सम्बन्धी अधिकृत  जानकारी  मुहैया करा रहे है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट

डॉ सुमित रावत के पत्र के मुताबिक वर्ष 2017 से अपने कार्य के अतिरिक्त नोडल अधिकारी वायरोलॉजी लैब का प्रभार देख रहा हूँ। मैं पिछले 10 माह से कारोना महामारी का कार्य भी दिन-रात लगातार बिना किसी अवकाश के निरंतर सप्ताह के सातों दिन देख रहा हूँ, आज तक यह कार्य मैं पुरी निष्ठा एवं जीजान लगाकर कर रहा हूँ। पिछले कुछ दिनों में कई प्रकार की समस्याओं के बारे में वरिष्ठ अधिकारीओं को पत्र लिख चुका हुँ, जिन पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है एवं ऐसे कनिष्ठ
कर्मचारियों के बारे में भी अवगत कराया गया है जो कार्य के प्रति उदासीन हैं एवं बार-बार अवकाश पर ही बने रहते हैं एवं कुछ कर्मचारी ऐसे भी है जो महाविद्यालय के अतिरिक्त दुसरी जगह कार्य कर रहे हैं एवं बिना अनुमति परीक्षा दे रहे हैं।इस विषय में भी कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है एवं उनकी पूरी उपस्थिति अंकित करने का दबाव बनाया जाता है । ऐसे केवल नाम के प्रभार से मुझपर काफी मानसिक
दबाव है एवं लगातार कार्य करते रहने पर मेरे स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है। मुझे नोडल अधिकारी के प्रभार से कार्यमुक्त करने कि कृपा करें ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का शुभारंभ

तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का शुभारंभ


सागर। स्वर्गीय रामशकर केशरवानी  की स्मृति में तीन दिवसीय निषुल्क परीक्षण एवं जागरूकता षिविर का शुभारंभ सूर्या लाईफ केयर हाॅस्पिटल संजीवनी बाल विद्यालय के पीछे तिलकगंज में विधायक शैलेन्द्र जैन, और भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया द्धारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।  
निषुल्क शिविर में  छाती रोग विषेषज्ञ डाॅ. सतेन्द्र मिश्रा, हड्डी रोग विषेषज्ञ डाॅ. रविन्द्र चैरसिया, कार्डियोलाॅजिस्ट सर्जन डाॅ. शालनी केषरववानी, जनरल परामर्ष विषेषज्ञ डाॅ. नीलम जैन, डाॅ. अनूप साहू के साथ अन्य रोगों के अनुभवी डाॅक्टरों एवं जनरल सर्जन द्धारा लगभग 242 रोगियों का निषुल्क परीक्षण  के साथ निषुल्क म्ब्ळ, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेषर , की निषुल्क जांच एवं परीक्षण किया गया।जिसमें 13 मरीज पहलीबार शुगर के रोगी निकले एवं 1 मरीज को 1 दिन पहले हार्ट अटैक की परेषानी हुई थी। जो म्ब्ळ में सामने आयी जिसका तुरंत उपचार किया गया। साथ अन्य रोगियों का इलाज डाॅ. कविता साहू अनिल साहू, डाॅ. मनोज सैनी, डाॅ. अनूप सूबेदार, डाॅ. आषिक अली द्धारा किया गया। 
 विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए निरंतर आपके परिवार द्धारा पिता की स्मृति में जरूरतमंद लोगों के लिये प्रतिवर्ष कुछ न कुछ सामाजिक कार्य कर उनके हितों का ध्यान रख जाता हैं।  
जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने केशरवानी परिवार की प्रषंसा करते हुए कहा आप के परिवार द्धारा किये ये सभी सामाजिक कार्याे कपूरिया श्मषान घाट में शेड निर्माण एवं ग्राम कुडारी में निर्माणाधीन वृद्धा आश्रम के अलावा अन्य कार्या को हमेषा याद रखा जायेगा।

भाजपा जिला महामंत्री शैेलेष केषरवानी ने बताया कोरोना वैक्सीन आने के साथ मोदी सरकार द्धारा लोगों का फ्री वैक्सीन लगाने का वादा किया हैं उन्होने लोगों से अपनी और अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करने एवं मास्क लगाने की बात भी कही।  षिविर में कनिष्का केसरी, अनिल साहू, नवीन भट्ट, मनीष चैबे, वृंदावन अहिरवार, रामेष्वर यादव, राजेष पंडित, प्रभात मिश्रा, अमित चैरसिया, आयुष केषरवानी, राॅवीलाल, डाॅ. ऋषि केषरवानी रूद्रांष केसरी, युवराज केसरी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थेे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : पुलिस निरीक्षकों/उपनिरीक्षकों के तबादले

सागर : पुलिस निरीक्षकों/उपनिरीक्षकों के तबादले

सागर।  पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने सागर जिले में विभिन्न थानों और प्रकोष्ठ में पदस्थ थाना प्रभारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। 
Share:

कोरोना वैक्सीन के लिये भोपाल के 3 केन्द्रों पर सफलतापूर्वक हुआ ड्राय रन , 75 व्यक्तियों पर की वैक्सीन रिहर्सल

कोरोना वैक्सीन के लिये भोपाल के 3 केन्द्रों पर सफलतापूर्वक हुआ ड्राय रन , 75 व्यक्तियों पर की वैक्सीन रिहर्सल

★ एसीएस - आयुक्त स्वास्थ्य की निगरानी में हुआ ड्राय रन


भोपाल। कोरोना वैक्सीनेशन के लिये शनिवार 2 जनवरी को भोपाल के 3 वैक्सीनेशन केन्द्रों पर ड्राय रन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कोविन एप पर वैक्सीनेशन के लिये चुने गये 75 व्यक्तियों के सफलतापूर्वक ड्राय रन में (रिहर्सल में) वेक्सीनेशन होने के आँकडे 11 बजे के बाद ऑनलाइन प्रदर्शित होने लगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री Vishvas Sarang  ने गोविंदपुरा स्वास्थ्य केन्द्र स्थित वैक्सीनेशन केन्द्र पहुँचकर ड्राय रन की प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने वैक्सीनेशन रिहर्सल के लिए पहुँचे व्यक्तियों और वैक्सीनेशन टीम के अधिकारियों, कर्मचारियों से चर्चा की। ड्राय रन के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर एसीएस स्वास्थ्य मो. सुलेमान ने ड्राय रन की समीक्षा की और ड्राय रन को संचालित करने वाले स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारियों को बधाई दी।

ड्राय रन भोपाल में 3 वैक्सीनेशन केन्द्रों पर किया गया। वैक्सीनेशन केन्द्र गाँधीनगर स्वास्थ्य केन्द्र, गोविंदपुरा स्वास्थ्य केन्द्र और एल.एन. मेडिकल कॉलेज कोलार में बनाये गये थे। इन 3 वैक्सीनेशन केन्द्रों पर जिनका वेक्सीनेशन किया जाना था, उनका पूर्व में चयन कर लिया गया था। इसके साथ ही उन्हें वैक्सीनेशन की तारीख, वेक्सीनेशन केन्द्र और समय की जानकारी एसएमएस द्वारा दी गई थी। ड्राय रन की पूर्व संध्या पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इन सभी व्यक्तियों से टेलीफोनिक टॉक की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें यह मालूम है कि उन्हें कब और कहां, किस समय वेक्सीनेशन के लिये पहुँचना है। इसी के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण से जुड़े अधिकारियों ने तीनों वेक्सीनेशन केन्द्रों का एक जनवरी की रात्रि में औचक निरीक्षण कर प्रोटोकॉल पालन के लिए चेकलिस्ट के अनुसार की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

कोविड-19 वैक्सीनेशन के सभी प्रोटोकॉल्स का पालन सुनिश्चित करते हुए शनिवार 2 जनवरी की सुबह 9 बजे से ड्राय रन शुरू किया गया। प्रत्येक वैक्सीनेशन केन्द्र पर 25 व्यक्तियों का वेक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन केन्द्र पर व्यक्तियों के पहुँचने पर उन्हें प्रतीक्षा कक्ष में बैठाने, वैक्सीनेशन के लिये तैयार करने की व्यवस्था की गई थी, इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, हैंडवॉश और मास्क पहनने सहित अन्य प्रोटोकॉल्स का पालन किया गया। वेक्सीनेशन के लिये भेजने से पहले व्यक्ति का इन्फ्रारेड टेम्प्रेचर और पल्स ऑक्सीमीटर से परीक्षण किया गया, इसके बाद संबंधित की पहचान का सत्यापन कर प्रतीक्षा कक्ष में रखा गया। उन्हें वेक्सीनेशन के संबंध में जरूरी संदेश भी दिये गये।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



वैक्सीनेशन कक्ष में एक-एक व्यक्ति को क्रम से प्रवेश दिया गया, जहाँ पर उनका वैक्सीनेशन करने वाले कार्यकर्ता ने रिहर्सल वेक्सीनेशन किया। इसके बाद वेक्सीनेशन कक्ष से वेक्सीनेट होने के बाद आये व्यक्ति को आब्जरवेशन रूम में रखा गया। आब्जरवेशन रूम में सभी व्यक्तियों को पूरे प्रोटोकॉल के साथ 30 मिनट तक रोका गया। आब्जरवेशन रूम में चिकित्सकों का स्टॉफ ऐसी सभी औषधियों के साथ मौजूद रहा, जिनसे किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट कंट्रोल किया जा सकता था। आधा घंटा पूरा होने के बाद वेक्सीनेट किये गये व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ्य और घर जाने के लिये तैयार थे। उनके मोबाइल पर एक संदेश, आपको कोविड-19 वेक्सीन की पहली डोज़ आज 2 जनवरी 2021 को सफलतापूर्वक किये जाने की जानकारी दी गई। यह संदेश कोविन एप पर भी प्रदर्शित हो रहा है। इसी प्रकार का संदेश भोपाल में जिन 75 व्यक्तियों को ड्राय रन में कोविड-19 का रिहर्सल वेक्सीनेशन किया गया, उन सभी के मोबाइल पर यह संदेश भेजा गया।

स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल, राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला, राज्य कोल्ड चेन अधिकारी विपित श्रीवास्तव, उप संचालक चिकित्सा डॉ. पद्माकर त्रिपाठी, डॉ. सौरभ पुरोहित ने सभी केन्द्रों पर पहुँचकर ड्राय रन का मॉनिटरिंग किया। ड्राय रन को इंटरनल टीम मॉनिटरिंग के अतिरिक्त डब्ल्यू.एच.ओ., यूनिसेफ और चाई के प्रतिनिधियों ने भी मॉनिटर किया। वैक्सीनेशन केन्द्रों पर पेयजल सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाएँ और प्रोटोकॉल के संबंध में जानकारी को प्रदर्शित किया गया था।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive