Editor: Vinod Arya | 94244 37885

NSUI ने मनाई देश की प्रथम महिला शिक्षक सावित्रीबाई फुले जयंती

NSUI  ने मनाई देश की प्रथम महिला शिक्षक सावित्रीबाई फुले जयंती

सागर । प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी  एनएसयूआई की सागर जिला इकाई द्वारा प्रथम महिला शिक्षक बा महान समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले की जयंती  पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर  श्रद्धांजलि अर्पित की।  इस अवसर पर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की महिला प्रदेश अध्यक्ष माधवी चौधरी ने कहा कि सावित्रीबाई फुले देश की क्रांतीज्योती थी उन्होंने तत्कालीन रूढ़िवादी समाज में नारी शिक्षा के लिए 1848 को 9 बालिकाओं को लेकर कन्या पाठशाला की शुरुआत की थी लोगों के विरोध के बावजूद के बाद भी शिक्षा के प्रचार प्रसार में सावित्रीबाई फुले ने विधवा विवाह और अंधविश्वास के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन जारी रखा ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष आदित्य चौधरी ने बताया सावित्रीबाई फुले द्वारा जारी किए गए आंदोलन कि बदौलत आज के समय 80 प्रतिशत महिलाएं प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करते हैं सावित्रीबाई ने समाज सुधारक और शिक्षा में अतुलनीय योगदान के लिए देश उनका सदैव ऋणी रहेगा।  इस अवसर पर पूर्व सांसद नंदलाल चौधरी, एनएसयूआई राष्ट्रीय समन्वयक नैतिक चौधरी, सागर विधानसभा उपाध्यक्ष रीतेश रोहित ,युवक कांग्रेस आईटी  अध्यक्ष नीलेश अहिरवार हिमांशु चौधरी अरमान चौधरी मनीष नगेले सत्यम रोहित पवन यादव सौरव यादव हिमांशु टिटू अमित वंसल समस्त एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com