बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

डॉ गौर विवि में एक्ट को लेकर प्रोफेसर आमने-सामने

डॉ गौर विवि में एक्ट को लेकर प्रोफेसर आमने-सामने


★ स्कूल ऑफ एप्लाईड साइंस और एंथ्रोप्लॉजी हैड में ठनी, डीन का आरोप नियम विरूद्ध दिया जूनियर को हैड का चार्ज


सागर । . डॉ हरीसिंह गौर विवि के मानव विज्ञान विभाग में वरिष्ठ शिक्षकों के बीच चल रही खींचातान थमने का नाम नहीं ले रही है. विभागाध्यक्ष के छुट्टी पर जाने के बाद हैड के दिए गए चार्ज को लेकर अब विभाग के वरिष्ठ शिक्षक एवं स्कूल ऑफ एप्लाईड साइंस के डीन प्रो केकेएन शर्मा ने हैड प्रो राजेश गौतम पर विवि अधिनियम के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए प्रभारी कुलपति को पत्र लिखा.

विवि का मानव विज्ञान विभाग लंबे समय से शिक्षकों की आपसी खींचतान और राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है. इसमें ताजा मामला विभागाध्यक्ष प्रो. गौतम के अवकाश पर जाने और उनके द्वारा एसो. डॉ सोनिया कौशल को विभागाध्यक्ष के चार्ज देने के चलते आया है. इसके बाद विभाग के वरिष्ठ शिक्षक एवं डीन प्रो. शर्मा ने इस पर आपत्ति लेते हुए प्रभारी कुलपति प्रो. जेडी आही को पत्र लिखकर इसे विवि अधिनियम का उल्लंघन बताते हुए इसकी शिकायत ईसी में करने की बात कही है.
 पत्र में उन्होंने वरिष्ठता को दरकिनार करते हुए प्रो के स्थान पर असिस्टेंट प्रो. को चार्ज दिया जो विवि के नियमों के उल्लंघन के दायरे में आता है. एक फरवरी को विभागाध्यक्ष प्रो. गौतम के अवकाश पर जाने के दौरान उन्हें विभागाध्यक्ष का चार्ज वरिष्ठता के आधार पर किसी प्रो को दिए जाने के निर्देश दिए थे.  विवि में एक्ट व ऑर्डिनेंस के तहत कामकाज नहीं चल रहा है. बताया जाता है कि डॉ कौशल जिन्हें विभागाध्यक्ष का चार्ज सौंपा गया है. उनकी नियुक्ति अभी कन्फर्म भी नहीं हुई है. विवि में शिक्षक नियुक्ति मामले में चल रही जाँच के चलते यह स्थिति है. वहीं दूसरी ओर विभागाध्यक्ष  डॉ गौतम का कहना है कि जो नेक्स्ट सीनियर होता है, उसे चार्ज दिया जाता है. ऊपर वाले अधिकारी को चार्ज नहीं दिया जाता. डीन प्रो. ेकेकेएन शर्मा को हर चीज में दिक्कत होती है. मामले में किसी एक्ट का उल्लंघन नहीं किया गया है.
उनका कहना है कि सामान्यता कोई भी सीनियर जब छुट्टी पर जाता है तो जूनियर को ही चार्ज देता है. वहीं उन्होने कहा कि अगर विवि अधिनियम में ऐसा कोई प्रावधान है जिसकी वह बात कर रहे है तो उसकी जानकारी दें.  
उल्लेखनीय है कि एंथ्रोप्लॉजी विभाग में दोनों वरिष्ठ शिक्षकों के बीच आपसी खींचतान पिछले तीन वर्षों से लगातार चल रही है. पूर्व में प्रो. शर्मा ने प्रो. गौतम द्वारा सोशल मीडिया पर बनाए गए एक पेज को लेकर उनकी शिकायत तत्कालीन कुलपति से की थी. वहीं बाद में जब प्रो. गौतम को विभागाध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद प्रो. शर्मा ने डीसीडीसी पद से इस्तीफा दे दिया था. मामले में प्रभारी कुलपति से बात करने का प्रयास किया तो उन्होने फोन रिसीव नहीं किया.

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मुख्यमंत्री ने बीना और बंडा सिंचाई परियोजना की समीक्षा की, समय पर पूरा करने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री ने बीना और बंडा सिंचाई परियोजना की समीक्षा की, समय पर पूरा  करने के निर्देश दिए

सागर ।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा सागर जिले की दो सिंचाई परियोजनाओं बीना और बंडा की प्रगति की भोपाल में समीक्षा की गई। उन्होंने दोनों सिंचाई परियोजनाओं के कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत समीक्षा में सम्मिलित हुए। राजस्व मंत्री ने भोपाल-सागर रोड (वाया बेगमगंज) कुछ डूब में आ रहा है। उस स्थान पर फ्लाईओवर बनाने, इसी प्रकार राहतगढ़ तहसील का ग्राम सेमरा मेड़ा जिसका 95 प्रतिशत हिस्सा डूब में आ रहा है, उसका 5 प्रतिशत हिस्सा बच रहा है, उसे भी शामिल करने की बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।
सागर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री दीपक सिंह, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री बंडा और कार्यपालन यंत्री बीना सिंचाई परियोजना शामिल हुए। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साग़र: कोरोना योद्धाओं का सम्मान,आयुष्मान कार्डो का हुआ वितरण,विवेकानंद वार्ड में

साग़र: कोरोना योद्धाओं का सम्मान,आयुष्मान कार्डो का हुआ वितरण,विवेकानंद वार्ड में


साग़र। सागर के  विवेकानंद वार्ड में कोरोना योद्धा सम्मान राशन पर्ची आयुष्मान कार्ड वितरण  पार्षद सुश्री याकृति जडिया के द्वारा  आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि विधायक शैलेन्द्र जैन कार्यक्रम की अध्यक्षता योग आचार्य  विष्णु आर्य   ने की।  इस कार्यक्रम में कोरोना योद्धा  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका नगर निगम के सफाई कर्मचारी वार्ड के स्कूल के शिक्षक गण आदि का सम्मान किया गया इसके साथ ही वार्ड वासियों के आयुष्मान कार्ड राशन पर्ची  का भी वितरण किया गया एमएस डब्ल्यू कर्मचारियों का औषधालय होमो पेथिक दवाई वितरण करने वालों को इन सभी ने अपनी सेवाएं दी ।  उन सभी का सम्मान हुआ ।
 विधायक शेलेन्द्र जैन  ने कहा  कि वार्ड में बच्चों के लिए जिम पार्क की सुविधा आगामी भविष्य में दो साल के अंदर होगी वार्ड में करोना योद्धाओं के सम्मान पर पार्षद की प्रशंसा की और निरंतर ऐसी गति से कार्य करने के लिए आशीर्वाद दिया ।कार्यक्रम में विष्णु आर्य  ने  पार्षद याकृति जड़िया द्वारा किये जा रहे कामो की सराहना की।  इसका  संचालन के एल त्रिपाठी ने  और आभार आबिद पठान ने  व्यक्त किया। 
इस मौके पर  पार्षद याकृति जडिया ने  कहा  की करोना काल में जिन कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी थी।  उनका सम्मान करना भी अति आवश्यक है और शासन के द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है खाद्यान्न पर्ची वितरण उसमें भी खाद्यान्न पर्ची बनवाकर जिनका निर्धन परिवारों को खाद्य पर्ची बनवा के दी।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर नवल किशोर  ताम्रकार ,जगतसिंह  ठाकुर, श्री राम सोनी सीताराम ओझा ,राजेश भैया ,राजू शुक्ला  सत्यनारायण नज़र ,रजत सोनू रजक दीपू र लक्ष्मी नाथ सोनी , गोष्ठी निमेश जडिया ,प्रदीप यादव , माधव सोनी सतीश खटीक ,विनोद सेल्फी ,दीपक स्वामी , लक्ष्मीनारायण सोनी , मनोज जैन योगेश जैन ब्रिजेश रजक ,राजेश महोबिया मुन्ना लाल , बाबूलाल पाल, पी एल दुबे ,रज्जू ताम्रकर ,सुनीता राय, प्रीति राय, श्रीमती सीमा कोरी, कीमती शकुंतला, कोड़ी, श्रीमती शारदा कोरी, श्रीमती शालिनी गौरी, श्रीमती राधा विश्वकर्मा श्रीमती श्याम लाल कोरी श्रीमती मुन्नी बाई श्रीमती मालती सोनी श्रीमती कमला नामदेव श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता विनोद , मुकेश सोनी ,विनोद सोनी हरीश चंद जैन ,बाबूलाल सोनी अनुराग स्वर्णकार ,आशीष सोनी ,राजीव शुक्ला राजाराम ,मनोज बाल्मीकि ,अब्बू अशोक बाल्मीकि ,राम बाबू सोनी ,कमलेश गुप्ता , सूरज सिंह ठाकुर, कुलदीप सोनी, गणेश सोनी, मनीष, रामदेव, शुभम बाल्मीकि, शिवम, जडिया, नीरज जडिया, कल्याण अहिरवार ,श्रीमती अनीता सोनी, श्रीमती दीपिका सोनी ,श्रीमती करुणा गुप्ता ,आशा कार्यकर्ता श्रीमती माधुरी शुक्ल, श्रीमती अनिता बानू, श्रीमती मालती वाल्मीकि, श्रीमती मधु सोनी, श्रीमती श्याम भाई बाल्मीकि, श्रीमती कमला सोहनी, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती गोमती शर्मा, श्रीमती रुची सोनी श्रीमती नीला सोनी श्रीमती गीता सोनी श्रीमती प्रीति भाई सोनी श्रीमती कुमारी रूबी सोनी श्रीमती अर्चना सोनी श्रीमती नर्मदा लड़कियां सुहाना राडिया नीलमणि सोनी लक्ष्मी सोनी मेघना सोनी रचना सोनी नीलमणि रजक  आदि मौजूद रहे। 

 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: अब जनसुनवाई स्थल पर ही आवेदन लिखा सकते है पीड़ित, कलेक्टर की नई पहल

सागर: अब जनसुनवाई स्थल पर ही आवेदन लिखा सकते है पीड़ित, कलेक्टर की नई पहल

सागर । जनसुनवाई में अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर दूर-दराज से आने वाले आम नागरिकों की सुविधा के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा एक नई पहल प्रारंभ की गई है। नई पहल के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थानों से आने वाले ऐसे आवेदक जो पढ़ना-लिखना नहीं जानते है या जनसुनवाई में आवेदन लेकर नहीं आ पाते हैं। जो अपनी समस्या के बारे में आवेदन नहीं बना सकते, उनकी समस्याओं के आवेदन लिखने के लिए जनसुनवाई स्थल पर ही कम्प्यूटर ऑपरेटर तैनात कर दिये है। जहां आवेदक अपनी समस्या के बारे में आवेदन लिखवाकर तैयार करा सकता है। यहीं पर उसके आवेदन के पंजीयन की व्यवस्था भी है। फिर जनसुनवाई में उसके आवेदन का निराकरण हो जाता है।
मंगलवार को ऐसे आवेदक जो अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन लेकर नहीं आये थे उनके आवेदन लिखने के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री रंजीत बैन और संदीप अहिरवार तैनात थे। उन्होंने षिवलाल गौड़, गणेषी बंसल, चंदा विष्वकर्मा, विनिता जैसे कई आवेदकों के आवेदन कम्प्यूटर पर टाईप किए। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों की प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित, दावे और आपत्तियाँ 15 फरवरी तक

नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों की प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित, दावे और आपत्तियाँ 15 फरवरी तक

सागर ।  नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों की प्रारूण मतदाता सूची जनवरी 2021 की स्थिति में निर्धारित केन्द्रों तक 8 फरवरी 2021 को प्रकाशित कर दी गई हैं।
प्रारूप मतदाता सूची पर दावे आपत्तियाँ प्राप्त किये जाने की कार्यवही 15 फरवरी तक की जाएगी। दावे आपत्तियाँ प्राप्त किये जाने के लिए प्राधिकृत कर्मचारी नगरीय निकायों में वार्ड-वार और पंचायत में संबंधित सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय और संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय में उपलब्ध हैं।
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और अपना नाम अवलोकन के लिए प्राधिकृत कर्मचारी (बी.एल.ओ.) से सम्पर्क किया जा सकता है। ऐसे व्यक्ति जो जनवरी 2021 को 18 वर्ष के हो गये हैं, वे केन्द्र पर जाकर निर्धारित फार्म भरकर जमा करा दें। पिछली बार जो लोग अपना नाम नहीं जुड़वा पाये वे भी आवेदन कर सकते हैं। नाम एवं पता आदि में संशोधन भी करा सकते हैं ।
Share:

फसल को कचरा बताने वाले नायब तहसीलदार को हटाया, ★ किसानों से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नही किया जाएगा : मंत्री गोविंद राजपूत

फसल को कचरा बताने वाले नायब तहसीलदार को हटाया,
★ किसानों से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नही किया जाएगा : मंत्री गोविंद राजपूत 

★ राजस्व एवं परिवहन मंत्री राजपूत ने कलेक्टर को दिए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश

सागर ।  जैसीनगर में ठंड से खराब हुई गेंहू की फसल का सर्वे कराने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे किसानों के साथ अभद्रता से  पेश आने वाले
 तहसीलदार को हटा दिया है। राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देष पर कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई की है।


उल्लेखनीय है कि सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें जैसीनगर नायब तहसीलदार एलपी अहिरवार द्वारा फसल सर्वे की मांग को लेकर आए किसानों के साथ दुर्व्यवहार के दृश्य थे। नायब तहसीलदार ने फसल को 
कचरा बताया था। वही जब एक किसान ने पैर छुए तो उससे कहा कि यह क्या नोटकी है..चुपचाप ज्ञापन दे दो। इसको लेकर किसान भड़क गए थे।  सोसल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल भी हुआ। जिसकी जमकर आलोचना हुई। 

सुने  : किस तरह नायब तहसीलदार ने फसलों को कचरा बताया


इस पर संज्ञान लेकर मंत्री श्री राजपूत ने त्वरित नायब तहसीलदार को हटाने के निर्देष सागर कलेक्टर दीपक सिंह को दिए। मंत्री श्री राजपूत का कहना है कि किसान हमारे अन्नदाता है। कोई भी कर्मचारी अधिकारी किसानों के साथ गलत आचरण अभद्रता या दुर्व्यवहार करता है तो इसे बर्दाष्त नहीं किया जाएगा।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा एसडीओ (राजस्व) सागर को जांच के निर्देष दिए गए है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी। नायब तहसीलदार जैसीनगर को शाहगढ़ स्थानांतरित कर दिया गया है। इसी प्रकार प्रभारी तहसीलदार शाहगढ़ श्री कैलाष कुर्मी को जैसीनगर का नायब तहसीलदार पदस्थ किया गया है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive