बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मास्क पहनाए, दो गज की दूरी के लिए गोले बनाए, और सायरन बजने पर दो मिनट का लिया मौन संकल्प




मास्क पहनाए, दो गज की दूरी के लिए गोले बनाए, और सायरन बजने पर दो मिनट का लिया मौन संकल्प

सागर । कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने एवं संक्रमण से बचने के प्रति आमजन को संवेदनशील बनाने और जागरूक करने के लिये मंगलवार को प्रातः 11 बजे कमिशनर श्री मुकेश कुमार शुक्ला, आईजी श्री अनिल शर्मा, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने सायरन बचते ही दो मिनट का मौन संकल्प लिया। जिसमें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक समस्त सावधानियाँ जैसे मास्क पहनना, आपस में दो गज की दूरी बनाए रखना, हाथों को सेनेटाईजर अथवा साबुन से समय-समय पर हाथ धोना तथा आवश्यक न होने पर घर से बाहर न निकलना आदि का संकल्प लिया।

इस दौरान कमिशनर श्री शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार ने सिविल लाइन स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामने निश्चित दूरी पर गोले बनाए और जनता को दो गज की दूरी पालन करने का संदेश दिया। संभागायुक्त श्री शुक्ला एवं कलेक्टर श्री सिंह ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर दुकान संचालकों से बात की तथा उन्हें भी समस्त आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि दुकान पर आने वाले सभी व्यक्तियों को मास्क पहनने के लिए कहें तथा दुकानों पर मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त सेनेटाईजर की व्यवस्था एवं काउंटर पर प्लास्टिक शीट जैसे किसी पारदर्शी माध्यम का उपयोग कर सावधानी बरतें। जिले के अन्य मुख्य चैराहों पर विभिन्न अधिकारियों द्वारा भी यह संकल्प लिया गया तथा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया।

जन-जागरूकता के लिये हफ्ते भर रोज बजेगा सायरन


आगामी एक सप्ताह तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे एवं सायंकाल 7 बजे शहरी क्षेत्रों में 2 मिनट के लिये सायरन बजाया जाएगा। कोविड की संख्या में विगत दिनों में हो रही बढ़ोत्तरी को दृष्टिगत रखते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए यह कदम उठाया गया है। सामाजिक तथा धार्मिक त्यौहारों में जुलूस, मेले इत्यादि आयोजित नहीं होंगे। विवाह और अंतिम संस्कार जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में भी लोगों की संख्या को सीमित किया जायेगा। जिला कलेक्टर जहाँ उपयुक्त समझेंगे, वहाँ जन-सुनवाई के कार्यक्रम आगामी 30 अप्रैल, 2021 तक स्थगित कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि कोविड संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए इस वर्ष अशोकनगर में करीला माता मेला का भी आयोजन नहीं किया जा रहा। शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार, महाराष्ट्र राज्य की सीमा पर वस्तुओं तथा सेवाओं के परिवहन को छोड़कर यात्रियों के आवागमन का नियमन आवश्यक रूप से किया जायेगा। महाराष्ट्र राज्य से आने-जाने वाली बसों के परिवहन बंद करने के आदेश का प्रभावी पालन सुनिश्चित कराया जायेगा।

शाम 7 बजे भी सायरन बजाकर दिया सावधानी और सुरक्षा का संदेश
कोरोना संक्रमण से बचने और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मंगलवार को सायं 7 बजे भी सायरन बजा कर लोगों को जागरूक किया गया साथ ही सावधानी से सुरक्षा का संदेश दिया गया। इस दौरान विधायक श्री शैलेन्द्र जैन,कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला,  कलेक्टर श्री दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार ने प्रतिष्ठानों पर जाकर "मेरी सुरक्षा मेरा मास्क" अभियान के तहत मास्क वितरित किए और अपील की , कि वे अपनी दुकानों के सामने दूरी रखने के लिए गोले बनाएं,  मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें। अभियान की शुरुआत शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए पुष्प अर्पित कर की गई। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

विक्रम सोनी बने सराफा एशोसियेशन के अध्यक्ष, अब तक का सबसे युवा अध्यक्ष मिला ★ महेश सोनी, मन्त्री और द्वारका सोनी बने कोषाध्यक्ष

विक्रम सोनी बने सराफा एशोसियेशन के अध्यक्ष, अब तक का सबसे युवा अध्यक्ष मिला
★ महेश सोनी, मन्त्री और द्वारका सोनी बने कोषाध्यक्ष

★  1620 कुल मतदान, विक्रम को 858 वोट मिले, संतोष सोनी, मारुति को 711 वोट मिले

सागर। सागर सराफा एसोसिएशन के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में अब तक का सबसे युवा अध्यक्ष चुना गया है। विक्रम सोनी (बरिया वालो) को सोने-चांदी के कारोबारियों और कारीगरों ने अपना अध्यक्ष चुना है। उन्हें 1620 मतदान में से 858 मिले वहीं प्रतिद्वंदी संतोष सोनी मारुति को 711 वोट मिले। 21 वोट रिजेक्ट हुए। 
मंगलवार को सागर सराफा एसोसियेशन के अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए बड़ा बाजार स्थित बीएस जैन धर्मशाला में मतदान सम्पन्न हुआ। पहली दफा लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हुए चुनाव में सराफा व्यापारी व भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष विक्रम सोनी पर मतदाताओं ने भरोसा जताया और जीत का सहरा उनके सिर पर बंधा। वहीं मंत्री पद के लिए महेश सोनी पीपर वाले व कोषाध्यक्ष पद पर 
द्वारका सोनी को निर्वाचित घोषित किया गया। इसके बीच पराजित प्रत्याशी संतोष मारुति काउंटिंग स्थल से घर निकल गए। 
मालूम हो कि सागर सराफा के लिए इतिहास में पहली दफा मतदान प्रक्रिया से चुनाव सम्पन्न कराये गए हैं।
सराफा में चुनाव के बाद लोगो ने जुलूस निकाला और पटाखे कजलाकर खुशियां मनाई। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

किसानों की चिंता भाजपा सरकार ने की: मन्त्री गोपाल भार्गव

किसानों की चिंता भाजपा सरकार ने की: मन्त्री गोपाल भार्गव


सागर  । साग़र जिले गढाकोटा में किसान सम्मेलन आयोजित हुआ ।जिसमें किसानों को खरीफ फसल की राहत राशि स्वीकृति पत्र मुख्य अतिथि पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने वितरित किए । कहां की हमारी सरकार किसान हितेषी सरकार है ,किसानों की चिंता शिवराज सरकार ने की है।सेवाभाव का संकल्प लेकर लोक कल्याण के लिए सतत प्रयत्नशील हूं ।रहली विधानसभा में विकास के सभी कार्य प्राथमिकता से हुए हैं ।मेरा प्रयास है समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को मदद मिले ताकि वह विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकें।
किसानों के हित में केंद्र एवं राज्य सरकार सदैव खड़ी है यह बात किसानों को समझना चाहिए। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री आज एक क्लिक से प्रदेश के किसानों के खाते में राशि डाल रहे हैं ट्रांसफर कर रहे हैं।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से मौजूद किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किए ।तहसीलदार कुलदीप पाराशर ने कृषि संबंधित योजनाओं की जानकारी दी।इस सम्मेलन में गढ़ाकोटा तहसील एवं रहली तहसील के कुल 43588 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त की राशि  13 करोड़ 42 लाख रुपए   की राशि कृष्को के खाते में डाली जा रही हैं।
गढ़ाकोटा एवं रहली तहसील के खरीफ फसल में कीट प्रकोप से सोयाबीन उड़द की फसलों को क्षति हुई थी। जिससे संपूर्ण तहसील क्षेत्र प्रभावित हुआ था ।गढ़ाकोटा के 111 एवं रहली के 136 ग्रामों में क्षति होने से सर्वे कार्य किया गया।राज्य स्तरीय कार्यक्रम के द्वारा भोपाल से द्वितीय किस्त की 33ः राशि का वितरण आज नटराज ऑडिटोरियम में आयोजित हुए किसान सम्मेलन में वितरण किया गया। कार्यक्रम के पूर्व कन्या पूजन किया।आभार तहसीलदार कुलदीप पाराशर ने माना । मंच संचालन विक्की जैन ने किया।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष संजय दुबे,जगदीश लहरिया,एसडीएम जितेंद्र पटेल ,तहसीलदार कुलदीप पाराशर, पटवारी सुशील जैन ,पटवारी मुकेश जैन, मनोज तिवारी, गुंजोरा सरपंच डॉ विशाल कुर्मी, सरपंच प्रतिनिधि रामगोपाल लंबरदार,भरत चैरसिया, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष धनीराम पटेल ,पीएल विश्वकर्मा  बसंत यादव, सहित आसपास गांव की किसान मौजूद थे । आभार तहसीलदार कुलदीप पाराशर ने माना ।मंच संचालन विक्की जैन ने किया। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

विशेष लेख:: शिवराज सरकार-भरोसा बरकरार , प्रदेश के नगरों का चहुँमुखी विकास जारी ★ भूपेन्द्र सिंह

विशेष लेख::

          शिवराज सरकार-भरोसा बरकरार , प्रदेश के नगरों का चहुँमुखी                    विकास जारी

                ★ भूपेन्द्र सिंह


किसी प्रदेश के शहर की समृद्धि और विकास की झलक ही उस प्रदेश के बारे में लोगों का माइंड सेट बनाती है। यह अतिश्योक्ति नहीं है कि मध्यप्रदेश देशवासियों ही नहीं, विदेशियों का भी यह माइंड सेट बनाने में सफल हुआ है, कि प्रदेश चहुँमुखी विकास कर रहा है। जापान का एक प्रतिनिधि इंदौर में एक सम्मेलन में शामिल होने आता है और वह सुबह इंदौर शहर का भ्रमण स्वास्थ्य के लिये नहीं, बल्कि कचरा ढूँढने के लिये करता है। जब इस बारे में पूछा जाता है, तो वह कहते हैं कि-''लगातार 4 वर्ष से देश में स्वच्छता में नम्बर-एक पर रहने वाले शहर की स्थिति देखने गया था। मैं संतुष्ट हूँ''। इस तरह प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में शहरों का लगातार विकास हो रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में प्रदेश विगत वर्ष से एक पायदान ऊपर अब तीसरे स्थान पर है। भोपाल को देश की स्वच्छतम स्व-संवहनीय राजधानी का गौरव प्राप्त हुआ।
शहरी विकास की भारत सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में पहली बार प्रदेश के चार शहर 10 लाख से अधिक जनसंख्या के शहरों में शीर्ष 20 में सम्मिलित हैं। सिर्फ स्वच्छ सर्वेक्षण में ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के क्रियान्वयन में भी मध्यप्रदेश को देश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इस योजना में मध्यप्रदेश में विभिन्न घटकों में कुल 7 लाख 99 हजार आवास स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से अब तक कुल 2 लाख 87 हजार आवासों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। मध्यप्रदेश ने ही पूरे देश में सबसे पहले प्रधानमंत्री के माध्यम से एक लाख हितग्रहियों को गृह प्रवेश कराया गया। आवास उपलब्ध कराने के लिये आवासीय भूमि का पट्टा भी भूमिहीन शहरी परिवारों को उपलब्ध कराया गया है। मलिन बस्ती के शहरी गरीबों को दी जाने वाली अनुदान राशि के बराबर ही गैर मलिन बस्ती के शहरी गरीबों को भी राज्य सरकार ने डेढ़ लाख रूपये का अनुदान उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।  
मध्यप्रदेश स्मार्ट सिटी मिशन  में देश के 4 अग्रणी राज्यों में है। स्मार्ट सिटी रैंकिंग में भोपाल स्मार्ट सिटी देश में प्रथम तथा इंदौर स्मार्ट सिटी चतुर्थ स्थान पर है।  भोपाल एवं इंदौर में मेट्रो रेल का कार्य तेजी से चल रहा है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


शहरी पेयजल

सरकार का दृढ़ निश्चय है कि सभी शहरों में नल से पानी दिया जाय। इसे मूर्तरूप देने के लिये 378 नगरीय निकाय की जल आवर्धन योजना को पूर्ण करने के लिये वित्तीय व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। नवगठित 29 नगरीय निकायों तथा नगरों के विस्तार, सीमावृद्धि के कारण पहले स्वीकृत पेयजल परियोजनाओं के अतिरिक्त कार्यो के लिये मुख्यमंत्री शहरी पेयजल परियोजना के दूसरे चरण की स्वीकृति दी जा रही है।
सीवरेज की स्वीकृत 5354 करोड़ की 52 परियोजनाओं में से 2 परियोजनाएँ पूरी हो गयी हैं। शेष दिसम्बर 2022 तक पूरी करने का लक्ष्य है।
''ई-नगरपालिका'' सॉफटवेयर तैयार कर सभी नगरीय निकायों में लागू किया गया है। सभी म्यूनिसिपल सेवाएँ ऑनलाईन की गयी हैं। शहरों में ऑनलाईन भवन अनुज्ञा देने के लिये आटोमेटेड बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम को लागू किया गया है।  

आय में वृद्धि के लिए सुधार

नगरीय निकायों की राजस्व आय में वृद्धि किये जाने के उददेश्य से भारत सरकार के निर्देश के क्रम में संपत्ति कर के अधिरोपण को कलेक्टर गाइड-लाइन से जोड़ा गया है। पेयजल, सीवरेज तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन उपभोक्ता प्रभार के अधिरोपण को युक्तियुक्त कर इन सेवाओं के प्रदान पर होने वाले व्यय की शतप्रतिशत वसूली सुनिश्चित की गई है। इन सुधारों के फलस्वरूप भारत सरकार ने प्रदेश की जीडीपी का 0.25 प्रतिशत अतिरिक्त ऋण लिये जाने की स्वीकृति दी गई है।
नगरीय निकायों की अचल संपत्तियों के अंतरण में आने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर करने के लिये वर्तमान प्रावधानों में संशोधन की तैयारी है।
अब राज्य सरकार ने अग्निशमन तथा लिफ्ट से संबंधित प्रावधानों को म.प्र.भूमि विकास नियम-2012 में सम्मिलित किया है। अग्निशमन प्राधिकारी की केंद्रीयकृत व्यवस्था को विकेंन्द्रीकृत कर हुये कलेक्टर, आयुक्त नगर पालिक निगम, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास को अग्निशमन प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना में 5 लाख 32 हजार पात्र शहरी पथ विक्रेताओं को चिन्हित किया गया है। अभी तक लगभग 3 लाख पथ विक्रेताओं को बैंकों द्वारा ऋण दिया जा चुका है।
दीनदयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय आजीविका मिशन में मध्यप्रदेश हमेशा अग्रणी राज्यों में रहा है। अब इस योजना को 407 नगरीय निकायों में विस्तारित किया गया है। शहरी गरीबों के करीब 27 हजार परिवारों को स्व-सहायता समूह से जोड़ा गया है। शहरी गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने की दीनदयाल रसोई योजना का विस्तार 56 से 100 केन्द्रों में किया गया है। रात्रिकालीन 118 आश्रय-स्थलों का नवीनीकरण किये जाने का कार्य भी प्रगति पर है।
  
कोविड-19 में नगरीय निकायों की भूमिका

कोविड-19 महामारी से निपटने में राज्य के नगरीय क्षेत्रों में प्रभावी कार्य किया गया है। लॉकडाउन के समय निकायों ने सेनिटाईजेशन, भोजन प्रबंधन, पेयजल की निरंतरता आदि को बनाये रखकर कोविड के संक्रमण एवं दुष्प्रभाव को सीमित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

नगर तथा ग्राम निवेश

नगर तथा ग्राम निवेश नियम, 2012 में नगर विकास स्कीम से संबंधित संशोधन किये गये हैं। नये नियमों से वर्षों से अमल में नहीं लाई गई अनेक नगर विकास स्कीम व्यपगत होने से जिससे किसानों, भूमि स्वामियों की हजारों हेक्टेयर बाधित भूमि नगरीय विकास के लिए उपलब्ध हुई। देवास एवं जबलपुर की एक-एक नगर विकास स्कीम को अनुमोदित किया गया। ओंकारेश्वर, डबरा, भोपाल, गुना, दतिया, भिण्ड, शिवपुरी, बुरहानपुर, मंदसौर, नागदा, उज्जैन, होशंगाबाद, दमोह, बैतूल, सिंगरोली, छतरपुर, खरगोन, रतलाम, सतना, सिवनी, नीमच तथा बैरसिया की विकास योजनाओं के प्रारूप प्रकाशित किये हैं, जो 10 माह की अल्प अवधि में सर्वाधिक संख्या है। जावरा नगर की विकास योजना को अंतिम रूप दिया गया है।

मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल

मण्डल अटल आश्रय योजना में 16 हजार 622 आवासीय इकाइयों का निर्माण कर रहा है। मण्डल की कुल 30 पुनर्घनत्वीकरण योजनाओं में से 2 योजना पूर्ण, 7 प्रगतिशील तथा शेष डी.पी.आर अथवा पी.पी.आर के स्तर पर हैं। विगत एक वर्ष में मण्डल द्वारा 20 आवासीय योजनएँ पूरी कर 663 भवन, भूखण्ड निर्मित किये गये हैं। भोपाल शहर में आवासीय योजना में कीलनदेव टावर्स में 222 प्रकोष्ठ तथा तुलसी टावर में 99 प्रकोष्ठ भवनों का निर्माण पूरा किया गया है। इंदौर एवं भोपाल में आई.टी. पार्क का निर्माण किया गया है। मण्डल मुख्यालय में नवीन गुणवत्ता नियंत्रण एवं तकनीक प्रकोष्ठ का गठन किया गया। सभी आवंटियों के आनलाईन लीज एवं संपत्ति खातों के सत्यापन के लिए विशेष अभियान चलाया गया हैं।

नगरीय विकास एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश

आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने 5 रणनीतियों के विभागीय लक्ष्य निधारित किये हैं। इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। मार्च 2021 में पूरे किये जाने वाले लक्ष्यों में से अधिकांश पूरे हो चुके हैं।

★ लेखक प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री हैं


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

पत्रकारिता विभाग की पूर्व छात्र परिषद की बैठक , विनोद आर्य, आशीष द्विवेदी का सम्मान ★ 14 अप्रेल को होगी परिषद की अगली बैठक

पत्रकारिता विभाग की पूर्व छात्र परिषद की बैठक , विनोद आर्य, आशीष द्विवेदी का सम्मान
★ 14 अप्रेल को होगी परिषद की अगली बैठक

सागर ।  डॉ हरिसिंह गौर विवि के पत्रकारिता विभाग के पूर्व छात्र संगठन की बैठक आयोजित की गई. इसमें विभाग के पूर्व छात्र व पत्रकार विनोद आर्य व आशीष द्विवेदी का सम्मान किया गया. इसके अलावा एल्युमिनी मीट को लेकर चर्चा की गई, तय किया गया कि अगली बैठक 14 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से आयोजित की जाएगी.  
 पूर्व छात्र परिषद की बैठक में श्री आर्य को प्रदेश स्तरीय स्व भुवन भूषण देवलिया स्मृति पत्रकरिता सम्मान मिलने एवं श्री द्विवेदी की " खेल पत्रकारिता के आयाम  "पुस्तक के प्रकाशन होने पर शॉल श्रीफ ल प्रदान कर सम्मानित किया गया.  
इस मौके पर वीनू राणा और सुदेश तिवारी नेआयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। वही डॉ आशीष द्विवेदी ने  खेल पत्रकारिता की जरूरत पर चर्चा की । आशीष ज्योतिषी ने आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन दीपक पौराणिक ने किया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

बैठक में पत्रकारिता विभाग के पूर्व छात्रों की एल्युमिनाई मीट आयोजित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में वीनू राणा, सुदेश तिवारी, चंद्रशेखर चौबे, गुंजन शुक्ला, शरद गुप्ता, आशीष भाईजी, प्रवीण पांडे, राकेश शुक्ला, रत्नेश रावत, राहुल सिलाकारी, राजिक अली,  अवनीश जैन, पंकज सोनी, आशीष ज्योतिषी, शत्रुघन केशरवानी, अभिषेक यादव,   चैतन्य सोनी,अनिल राय, दीपक पौरोणिक चतुर्भुज सिंह, सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

कोरोना: सागर में 45 नए केस,एक मरीज की मौत, 6 दिन में 205 नए मामले दर्ज ★ गोपालगंज बना हॉट स्पॉट ,76 मामले आये, नगर निगम अमला पहुचा

कोरोना: सागर में 45 नए केस, एक मरीज की मौत,6 दिन में 205 नए मामले दर्ज

★ गोपालगंज बना हॉट स्पॉट ,76 मामले आये, नगर निगम अमला पहुचा 

★ आज 10 से अधिक मामले गोपालगंज थाना इलाके से सामने आए।

सागर। कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। सोमवार को कोरोना बम फूटा और एक साथ 45 नए मामले सामने आए।  आज 17 व्यक्ति सवस्घ्य होकर डिस्चार्ज हुए। वही शाहपुर निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गए। गोपालगंज इलाका नया हॉट स्पॉट बन सकता है। बीते 6 दिन में अब तक 205 मामले सामने आ चुके हैं। 
स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी अनुसार वायरोलॉजी लैब से 45 और 2 पॉजिटिव मामले एंटीजन टेस्ट से सामने आए हैं । जिनमे 10 से अधिक पॉजिटिव गोपालगंज इलाके से निकले हैं। 
जिले में बीते 10 अप्रैल 2020 को कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। सोमवार 22 मार्च 2021 तक कुल 5 हजार 8 सौ 81 केस दर्ज हो चुके हैं। इनमें से 5505 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 154 मौत हो चुकी हैं। जबकि 223 एक्टिव केस हैं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट



नगर निगम आयुक्त पहुचे  गोपालगंज 

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुये नागरिकों को जागरूक कर उससे बचने के लिये सावधानी बरतने हेतु नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार ने गोपालगंज झंडा चैक पर पहुॅचकर कर वहाॅ के नागरिकों को कोरोना संक्रमण के खतरे की रोकथाम हेतु चर्चा करते हुये कहा कि गोपालगंज क्षेत्र में अभी तक 76 संक्रमित व्यक्ति मिले है।  ऐसे में आम नागरिक को सावधानी बरतने की बड़ी आवश्यकता है क्योंकि सावधानी ही इस संक्रमण से बचाव का एक मात्र रास्ता है इसलिये हर नागरिक घर से निकलते चेहरे पर मास्क लगाये और आपस में निश्चित दूरी बनाकर रखें और भीड़ भाड वाली जगह पर खड़े होने से बचे और अपने हाथों को बार-बार धोते रहे जिससे इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।
निगमायुक्त ने दुकानदारों को बुलाकर कहा कि दुकानों में आने वाले बिना मास्क लगाये ग्राहकों को मास्क लगाने के लिये प्रेरित करें उसी प्रकार दुकानों के सामने चूने या पेंट्स के गोले बनाये ताकि ग्राहक उन गोलो में खड़े हो जिससे उनमें एक दूसरे के बीच निश्चित दूरी बनी रहे।  उन्होने संबंधित उप-स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों को निर्देश दिये है कि जो दुकानदार शासन द्वारा निर्धारित कोरोना गाईडलाईन के निर्देषों का पालन नहीं करते पाये जाय तो उस दुकानदार के विरूद्व चालानी कार्यवाही की जाय और उसके बाबजूद भी वह न माने तो दुकान शील करने की कार्यवाही की जाय। साथ बिना मास्क लगाये जो व्यक्ति घूमते पाया जाता है तो उसके विरूद्व भी चलानी कार्यवाही की जाय। एक गुमटी पर कुछ लोगों के बिना मास्क लगाये खड़े पाये जाने पर उन्होने उनके विरूद्व तत्काल स्पाट फाईन कराया और नागरिकों को समझाईस दी कि कोरोना की गाईन लाईन का पालन करना हम सभी के लिये अति आवष्यक है तभी हम सभी मिलकर इस वायरस संक्रमण को रोकने में कामयाब होंगे। दूसरी ओर कलेक्टर श्री दीपकसिंह एवं निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार के निर्देशानुसार नगर निगम उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे के साथ डाॅ.जितेन्द्र खटीक एवं अन्य नगर निगम कर्मचारियों द्वारा गोपालगंज क्षेत्र में सेनेटाईज कराया गया और ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्वारा नगारिकों को कोरोना बढते संक्रमण में प्रति सावधान करते हुये उनसे चेहरे पर मास्क लगाने आपस में निश्चित दूरी बनाये रखने एवं अपने हाथों को बार-बार धोते रहने की अपील की है।
इस दौरान सहायक आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेशसिंह राजपूत ने गोपालगंज क्षेत्र की दुकानों का निरीक्षण किया और दुकानदारों को समझाईस दी कि वह दुकान में आने वाले बिना मास्क के ग्राहकों को टोके कि मास्क लगाकर ही दुकान पर आये अन्यथा उनके विरूद्व नगर निगम आयुक्त के निर्देषानुसार आवष्यक कार्यवाही की जायेगी।  

बिना मास्क पर कटे चालान

गोपालगंज लाल स्कूल के सामने नगर दण्डाधिकारी श्री सी.एल.वर्मा, उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे, गोपालगंज थाना प्रभारी उपमासिंह की उपस्थिति में पुलिस विभाग एवं नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा बिना मास्क वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गई और उन्हें समझाईस दी गई कि बिना मास्क के वह न घूमे क्योंकि कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुये जरूरी है कि चेहरे पर आवश्यक रूप से और ठीक तरीके से मास्क लगाये जो उनके स्वास्थ्य के लिये लाभकारी है अन्यथा जरा सी लापरवाही बड़ी समस्या बन सकती है। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सार्वजनिक होलिका दहन कार्यक्रम नहीं होंगे , ‘‘हमाई होरी, हमाओ घर‘‘ के तहत घर पर ही मनाएं होरी महोत्सव ★ जिले के प्रमुख स्थानों पर 23 मार्च को बजेगा सायरन

सार्वजनिक  होलिका  दहन कार्यक्रम नहीं होंगे ,  ''हमाई होरी, हमाओ घर'' के तहत घर पर ही मनाएं होरी महोत्सव
★ जिले के प्रमुख स्थानों पर 23 मार्च को बजेगा सायरन

सागर । मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले में सार्वजनिक रूप से होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे एवं ''हमाई होरी, हमाओ घर'' के तहत घर पर ही होली महोत्सव मनाएं। उक्त निर्देष कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने संबंधित अधिकारियों को जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में दिए।
इस अवसर पर सागर विधायक  शैलेंद्र जैन, बंडा विधायक  तरवर सिंह, आईजी  अनिल शर्मा, डीआईजी  रामशंकर डेरिया, कलेक्टर  दीपक सिंह, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, नगर निगम कमिश्नर  आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरएस वर्मा, सीएमएचओ डॉ सुरेश बौद्ध सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रोको टोको अभियान के तहत मास्क लगाना अनिवार्य किया जाएगा। इस अभियान को सशक्त बनाने के लिए समस्त अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस बल के साथ कार्रवाई सुनिश्चित कराकर मास्क लगाने एवं सोषल डिस्टेंसिंग के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाएं।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में धार्मिक त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए यह अभियान को और सशक्त बनाएं। जिससे लोग बगैर मास्क के घरों से बाहर न निकले। उन्होंने कहा कि होली जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम को घर पर रहकर ही मनाएं। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के त्योहार भी घरों पर रहकर ही मनाएं। इसके लिए समस्त धर्म के धर्मगुरु जागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि महाराष्ट्र से आने वाले समस्त व्यक्तियों की स्कैनिंग की जावे एवं 7 दिनों के लिए आइसोलेट किया जाए।

कोरोना से बचाव के संबंध में जिले के प्रमुख स्थानों पर 23 मार्च को बजेगा सायरन

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिले के विभिन्न स्थानों पर जन-जागरूकता अभियान आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्वयंसेवी संगठन, एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउड एवं गणमान्य नागरिकों के संयुक्त तत्वाधान में 23 मार्च दिन मंगलवार को प्रातः 11 बजे आयोजित कार्यक्रमों में सायरन बजाकर जागरूक किया जाएगा। साथ ही दो मिनिट रूक कर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने का संकल्प लिया जाएगा।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि इस दौरान जो जहां है वहीं 2 मिनट खड़े रहकर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाने का संकल्प लेंगे। दुकानदारों से भी अपील की गई है कि वे अपनी दुकानों के सामने दूरी रखने के लिए गोले बनाएं। सायरन बजने के उपरांत हम पुनः सुनिश्चित करेंगे कि हमने और हमारे आसपास के लोगों ने मास्क लगाया है या नहीं। मास्क लगाना बहुत जरूरी है इसलिए यह संकल्प अभियान शुरू किया जा रहा है। मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, बार-बार हाथों को साबुन से धोएं और सैनिटाइजर का उपयोग करें।      

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
     
Share:

राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में सागर की बालिकाओं का हुआ चयन

राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में सागर की बालिकाओं का हुआ चयन

सागर ।  खेल और युवा कल्याण विभाग एवं म0प्र0 कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वाधान में जूनियर बालिका वर्ग राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 20 मार्च तक रतलाम में किया गया। खेल परिसर सागर की श्रीमती संगीता सिंह कबड्डी प्रशिक्षक के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया और प्रतियोगिता में सागर का नेतृत्व करते हुऐ राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

सागर जिले की बालिका खिलाड़ियों में से राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में म0प्र0 के दल में दो बालिका खिलाड़ियों का चयन हुआ 1.प्रार्थना ठाकुर, 2. शिवानी लोधी, तथा राष्ट्रीय महिला कबड्डी दल का कोच श्रीमती संगीता सिंह को नियुक्त किया गया।राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिनॉक 22 मार्च से 25 मार्च तक तेलांगाना राज्य में आयोजित की जावेगी।सागर की बालिका खिलाड़ियों की इस उपलब्धी पर श्री अतुल सिंह, पुलिस अधीक्षक जिला सागर द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया। तथा जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा, श्री प्रेमनेती राय, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती, श्री मंगल सिंह, श्री श्यामलाल पाल, श्री महेन्द्र िंसह राजपूत, श्री चंदन मोरे, श्रीमती अंजली सिंह, श्री अर्जुन सिंह रावत, श्री रंजीत बैन, श्री रामबाबू विश्वकर्मा, श्री हेमन्त प्रजापति, श्री मिथलेश यादव, श्री विवेक सेन आदि ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हेतु हर्ष व्यक्ति किया।       

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive