बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मई माह में प्रारंभ होंगी स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षाएँ ★ स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएँ ओपन बुक पद्धति : उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव

मई माह में प्रारंभ होंगी स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षाएँ
★ स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएँ ओपन बुक पद्धति
: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव 
 
भोपाल। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में आयोजित होने वाली सभी प्रकार की परीक्षाएँ अब मई माह में प्रारंभ होंगी। स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं नियमित एवं स्वास्थायी परीक्षार्थियों की भौतिक रूप से परीक्षा केन्द्रों में उपस्थिति के साथ मई 2021 में आयोजित होंगी। मंत्री डॉ. यादव ने जनसम्पर्क संचालनालय के सभागार में पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह जानकारी दी।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएँ ओपन बुक पद्धति से जून 2021 में आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं में नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थी अपने निवास में ही रहकर परीक्षा देंगे तथा निकट के निर्धारित संग्रहण केन्द्र में उत्तर पुस्तिकाएं जमा करेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कोरोना के इस कठिन काल में मध्यप्रदेश पहला राज्य होगी जिसने परीक्षाओं का यह कार्यक्रम घोषित किया है। उन्होंने कहा कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर के लगभग 18 लाख विद्यार्थी इन परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे। ऑफलाइन परीक्षाएं कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सम्पन्न कराई जायेंगी।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

स्नातक अंतिम वर्ष के 4.30 लाख एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के 1.72 लाख परीक्षार्थी प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित परीक्षाओं में शामिल होंगे। स्नातक प्रथम वर्ष में 5.33 लाख एवं स्नातक द्वितीय वर्ष में 5.25 लाख, स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के 1.35 लाख परीक्षार्थी प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित परीक्षाओं में शामिल होंगे। वर्तमान में 8 शासकीय विश्वविद्यालयों में 665 परीक्षा केन्द्र के साथ आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सहपरीक्षा केन्द्र बनाए जाने के लिये विश्वविद्यालयों को निर्देशित किया गया है। परीक्षा केन्द्रों में विद्यार्थी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बैठेंगे। गृह विभाग स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी निर्देशों का पालन करते हुए समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को निर्देश जारी किये गये हैं।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

SAGAR : बुआ-भतीजे की मौत पर अदालत ने 24 लाख का अवार्ड पारित किया

SAGAR  : बुआ-भतीजे की मौत पर अदालत ने 24 लाख का अवार्ड पारित किया


सागर । न्यायाधीश श्रीमती दीपाली शर्मा ने सडक़ दुर्घटना में मृत युवक सौरभ जैन की माँ वंदना जैन को 20 लाख 90 हजार 40 रूपए तथा बुआ मालती के परिजनों को 3 लाख 13 रूपए का अवार्ड पारित किया है.
सवा दो साल पहले सौरभ अपनी माँ वंदना व बुआ मालती को मोटर साईकिल पर लेकर केरबना जिला दमोह रिश्तेदारी में जा रहा था कि प्रहलादपुरा घटिया के पास बस क्रमांक सीजी 04 जीए 9786 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी थी. जिसमें आयी चोटों के बाद तीनों को बंडा अस्पताल से सागर रैफर किया गया था. जहाँ मकरोनिया स्थित निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया. बंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी.
 सौरभ की हालत बिगडऩे पर भोपाल स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी. वहीं बुआ मालती की मृत्यु भी हो गई थी. आवेदिका की ओर से पैरवी अशोक जैन एड. ने की. सौरभ के माता-पिता वंदना रूपचंद्र द्वारा क्षतिपूर्ति दावा आवेदन सागर न्यायालय में पेश किया गया. जहाँ पर न्यायालय द्वारा आवेदिका वंदना के पक्ष में 20 लाख 90 हजार 40 रूपए तथा मालती के परिजनों को 3 लाख 13 हजार का अवार्ड पारित किया गया. साथ ही दावा प्रस्तुत दिनांक से अदायगी दिनांक तक आवेदिका को सात प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज भी दिए जाने का न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया गया है. 

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कृति तेल के नाम को कॉपी कर मिलता जुलता और नकली तेल बेचने वाली कंपनी पर कार्यवाही

कृति तेल के नाम को कॉपी कर मिलता जुलता और नकली तेल बेचने वाली कंपनी पर  कार्यवाही 

भोपाल। कृति नुट्रिएंट्स लिमिटेड के लीगल एडवाइज़र नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्तवाओ अंकुर तिवारी और विश्वजीत अहिरवार और आईपीआर एडवाइज़र विजय सोनी, नम्रता जैन, प्रतीक केशरी द्वारा नक़ल कर रही तेल की कंपनी पर शनिवार को बड़ी कार्यवाही की गई । कंपनी को लगातार शिकायत मिल रही थी की भोपाल की एक कंपनी के द्वारा नव कीर्ति के नाम से तेल बेचा जा रहा है जो की हूबहू कृति के तरह लिखा जाता है ।कंपनी कृति नुट्रिएंट्स लिमिटेड के रजिस्टर्ड व्यापर चिन्ह और रजिस्टर्ड कॉपीराइट (कृति) स्टाइल का गलत उपयोग कर नव कीर्ति के नाम से तेल मार्केट में बेचा जा रहा है।  इसके बाद कृति नुट्रिएंट्स लिमिटेड के लीगल एडवाइज़र नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्तवाओ अंकुर तिवारी और विश्वजीत अहिरवार के द्वारा दिल्ली कोर्ट में वाद दायर किआ गया । दिल्ली कोर्ट के द्वारा इस कार्यवाही के लिए 2 लोकल कमिश्नर नियुक्त किये गए ताकि कर्व्यवाही को पूर्ण रूप से पूरा किआ जा सके, नियुक्त लोकल कमिश्नरो पाक्षिल चौधरी, पूजा कोहली ने लोकल पुलिस के सहयोग से डुप्लीकेट मॉल बेच रही कंपनी की दुकान और गोदाम परिसर में पहुंच कर कार्यवाही कर तेल के डिब्बे जब्त किये । लोकल कमिश्नरो की कार्यवाही में पाया गया की वहा पर कृति नुट्रिएंट्स लिमिटेड का रजिस्टर्ड व्यापर चिन्ह और रजिस्टर्ड कॉपीराइट (कृति) का गलत उपयोग कर नव कीर्ति के नाम से तेल बेचा जा रहा है जिसमे लोकल कमिश्नरो के द्वारा सर्च एंड सीज़ कर मॉल सील किया गया। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

पन्ना टाईगर रिजर्व : बाघिन पी-6 बनी 10 साल की उम्र में छठवीं बार माँ

पन्ना टाईगर रिजर्व : बाघिन पी-6 बनी 10 साल की उम्र में छठवीं बार माँ

@ दिलीप शर्मा

पन्ना । पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन टी-6 ने 10 साल की उम्र में छठवीं बार शावकों को जन्म दिया है। इस बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया है जिन्हें बाघिन के साथ घास के मैदान में अठखेलियां करते हुए देखा गया है। 
इस संबंध में पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने आज जानकारी देते हुए बताया किपन्ना में बाघों को पुनः बसाने की योजना अंतर्गत वर्ष 2014 में बाघिन टी-6 को प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व से पन्ना लाया गया था तब इसकी आयु लगभग 3 वर्ष थी और आज 7 वर्ष की अवधि में छठवीं बार मां बनी बाघिन पी-6 ने पन्ना को अब तक कुल 17 बाघ शावक दिए हैं। बाघों की वंशाबृद्धि में इस बाघिन का विशेष योगदान समझ जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाघिन टी-6 और उसके शावक पूरी तरह से स्वस्थ हैं और पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की कुल संख्या 70 से ऊपर जा चुकी है यह तस्वीर सामने आने के बाद से पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन में खुशी का माहौल है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

साग़र: छात्र से मारपीट , अतिथि शिक्षक को पद से हटाया

साग़र: छात्र से मारपीट , अतिथि शिक्षक को पद से हटाया

सागर । छात्र से मारपीट करने के मामले में अतिथि शिक्षक  सरनाम सिंह लोधी को तत्काल प्रभाव से हटाने की कार्रवाई की गई। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर ने बताया कि गत दिवस मालथोन विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल बीकोर कला में पदस्थ अतिथि शिक्षक श्री सरनाम सिंह लोधी द्वारा कक्षा नौवीं के छात्र बलराम अहिरवार के साथ स्कूल न आने पर मारपीट की शिकायत प्राप्त हुई थी ।शिकायत के पश्चात जाँच करने पर संस्था में एसएमडीसी की बैठक आयोजित की गई जिसके प्रस्ताव पर अतिथि शिक्षक श्री सरनाम सिंह लोधी को तत्काल प्रभाव से अतिथि शिक्षक के पद से पृथक किया गया है।    


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------                       
Share:

गौकाष्ठ एवं कंडों के उपयोग से करें इकोफ्रैंडली होलिका दहन

गौकाष्ठ एवं कंडों के उपयोग से करें इकोफ्रैंडली होलिका दहन

साग़र।  पशु चिकित्सालय आगासौद की प्रभारी डॉ सोनल श्रीवास्तव एवं श्री योगेंद्र कुमार माथुर द्वारा  श्री श्याम लक्ष्मी गौशाला लखाहर में पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर  ग्राम सिरचौंपी के सरपंच  थान सिंह ठाकुर ने कहा कि गाय का गोबर हमेशा से ही भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है एवं गौशाला के आत्मनिर्भर संचालन हेतु यह एक बहुत ही अच्छी शुरुआत है। वे प्रारम्भ से ही इस दिशा में प्रयासरत रहे हैं कि गोबर से तैयार कंडों एवं लकड़ियों का अधिक से अधिक उपयोग हो। डॉ श्रीवास्तव ने क्षेत्र के लोगों को गौशाला की संचालक महिलाओं के समूह द्वारा तैयार गौकाष्ठ का उपयोग होलिका दहन के लिए करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि गौकाष्ठ के उपयोग से पेड़ो को कटने से बचाया जा सकता है जिससे पर्यावरण संरक्षण में बहुत सहयोग मिलेगा। गौ अपशिष्टों से तैयार अन्य उत्पाद भी अनेक तरह से उपयोग में लाये जाते हैं। श्री माथुर ने बताया कि वर्तमान में अनेक स्थानों पर गौकाष्ठ का उपयोग होलिका दहन, अंतिम संस्कार एवं अन्य कार्यों हेतु किया जाता है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


 क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों श्रीमती ममता हेमंत ठाकुर, श्री पुष्पेंद्र ठाकुर, श्री विवेक खरे एवं श्री शुभम माली द्वारा कुल २०० किलो गौकाष्ठ एवं ५०० कंडों को होलिका दहन में उपयोग हेतु लिया गया एवं सहयोग राशि को गौशाला के समूह को प्रदत्त किया गया। इस अवसर पर संचालक समूह की सचिव श्रीमती उमा, शशि एवं अन्य महिलाओं द्वारा सभी का धन्यवाद देते हुए गौशाला में तैयार गौकाष्ठ एवं कंडों को भविष्य में भी क्रय करते हुए गौशाला को सहयोग करने हेतु आग्रह किया गया।   इसके साथ ही कोरोना गाईडलाईन के अनुरूप हो होली त्योहार मनाने की अपील की गई


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर: 32 नए केस, छह हजार पार कोरोना का आंकड़ा ★ बढ़ते कोरोना संक्रमण , स्व अनुशासन बनाए रखना अनिवार्य : विधायक : शैलेंद्र जैन ★ कोरोना से बचाव हेतु जन जागरूकता फैलाना जरूरी :विधायक श्री तरवर सिंह लोधी



सागर: 32 नए केस, छह हजार पार कोरोना का आंकड़ा
★ बढ़ते कोरोना संक्रमण , स्व अनुशासन बनाए रखना अनिवार्य : विधायक : शैलेंद्र जैन
★ कोरोना से बचाव हेतु जन जागरूकता फैलाना जरूरी  :विधायक श्री तरवर सिंह लोधी  

★ हमाई होली-हमाओ घर स्लोगन के तहत मनाएं होली त्यौहार :कलेक्टर दीपक सिंह 

★जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

सागर। (तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ) । साग़र में कोरोना का वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। बीते एक साल के अंदर पॉजिटिवों की संख्या 6,000 के पार हो गई है। शुक्रवार कल 32 नए केस सामने आए हैं। इनको मिलाकर अब तक 6052 केस दर्ज हो चुके हैं। कोरोना अब तक 154 को लील गया, हालांकि 5575 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। बाकी एक्टिव केस होम कवरन्टीन, अस्पतालों में हैं।
उधर कलेक्टर ने क्राइसिस मैनेजमेंट और शांति समिति की बैठक में चर्चाकर नए निर्देश भी जारी किए है। 


पढ़े: SAGAR: बढ़ता कोरोना संक्रमण, स्विमिंग पूल,सिनेमाघर,जिम आदि बन्द, आयोजनों में सदस्यों की संख्या होगी सीमित,कलेक्टर ने जारी किए नए निर्देश -

शांति समिति की बैठक में कोरोना नियंत्रण पर चर्चा

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई ।बैठक में सागर विधायक  शैलेंद्र जैन, बंडा विधायक  तरवर सिंह लोधी, कलेक्टर श्री दीपक सिंह , पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह,  नगर निगम आयुक्त   आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन , जिला पंचायत सीईओ इच्छीत  गढ़पाले , एडिशनल एसपी ,सुधीर यादव सहित जनप्रतिनिधि और समाजसेवी , शांति समिति के सदस्य और अधिकारीगण मौजूद थे। 
विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा की यदि कोई  आइसोलेटेड व्यक्ति  घर से बाहर घूमता पाया जाता है  तो उस पर एफ आई आर दर्ज होगी ।  स्व अनुशासन बनाए रखना जरूरी हैं, घर पर रहकर ही होली सहित आगामी त्यौहार मनाएं । बंडा विधायक श्री तरवर लोधी ने कहा की कोरोना से बचाव हेतु जन जागरूकता फैलाना  अनिवार्य है , मास्क का उपयोग करें  और दूसरे लोगों को प्रेरित भी करें ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट
 
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि हमाई-होली हमाओ घर स्लोगन के तहत होली त्यौहार  हम आगामी त्यौहार घर पर ही मनाएं ।  कलेक्टर श्री सिंह ने बताया की बढ़ते  संक्रमण के मद्देनजर स्थल जैसे कोचिंग संस्थान, स्विमिंग पूल, पार्क  आगामी आदेश तक के लिए बंद रहेंगे । कलेक्टर से सिंह शांति समिति के सदस्यों से सुझाव मांगे  एवं उन पर अमल भी किया गया और साथ ही शासन की कोरोना गाइडलाइन  से सभी सदस्यों को अवगत कराया  ।  समिति के सदस्यों ने आश्वासन दिया कि  होली त्यौहार एवं आगामी त्यौहार  शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही मनाया जाएगा । कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने अपील की  होलिका दहन की प्रक्रिया मुहूर्त  के हिसाब से रात 10 बजे के पहले ही संपन्न करें ।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा की बेवजह कोई भी व्यक्ति भीड़ भाड़ स्थानों पर न घूमे, मास्क का उपयोग करें  सुरक्षित रहें घर पर रहें । पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने कहा की जिले में  त्यौहार को लेकर  संपूर्ण कानून व्यवस्था बना ली गई है । होली त्यौहार एवं आगामी त्यौहार  शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही मनाया जाएगा। यदि कोई गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो  सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी । पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने कहा त्योहार घर पर ही मनाएं, और सुरक्षित रहें ।

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठकें कर जिलेवार रणनीति बनाएँ ,कोरोना की रोकथाम एवं उपचार सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री ★ विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर, सौंसर में भी रविवार को लॉक डाउन ★ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की

क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठकें कर जिलेवार रणनीति बनाएँ ,कोरोना की रोकथाम एवं उपचार सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री 

★ विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर, सौंसर में भी रविवार को लॉक डाउन
★ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की
 
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की रोकथाम एवं उपचार सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी ज़िले क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठकें कर जिलावार रणनीति बनाएँ। हमें हर हालत में कोरोना का संक्रमण रोकना है और जिन जिलों में संक्रमण नहीं है या कम है वहाँ संक्रमण नहीं फैलने देना है। विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर तथा सौंसर में भी रविवार को लॉक डाउन रहेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान और अपर मुख्य सचिव गृह श्री राजेश राजौरा उपस्थित थे।

◾एक सप्ताह में दोगुने हुए प्रकरण

प्रदेश में गत एक सप्ताह में कोरोना के प्रकरण दोगुने हो गए हैं। एक्टिव प्रकरण 11 हजार 168 हैं। कोरोना की गत एक सप्ताह की औसत पॉजिटिविटी दर 6.3 प्रतिशत है, जो देश की साप्ताहिक औसत दर 4.6 से अधिक है।

◾ इंदौर में सबसे ज़्यादा 612 प्रकरण

कोरोना की जिलेवार समीक्षा में बताया गया कि सर्वाधिक नए प्रकरण इंदौर में 612 हैं। भोपाल में 425, जबलपुर में 156, उज्जैन में 83, रतलाम में 65, ग्वालियर में 63, खरगोन में 60, बैतूल में 54, सागर में 44, बड़वानी में 37, छिंदवाड़ा में 35, नरसिंहपुर 33, शहडोल में 27, बालाघाट में 26 और शाजापुर में 22 नए प्रकरण हैं। शेष ज़िलों में 20 से कम प्रकरण हैं।

◾ अस्पतालों में पूरी तैयारी रखें

कोरोना के अधिकांश मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में अस्पतालों में कोरोना के उपचार की श्रेष्ठतम व्यवस्था रखें। आवश्यकता होने पर होम आइसोलेशन से अस्पताल ले जाने की तुरंत व्यवस्था हो।

◾ कोरोना से निबटने की तिहरी रणनीति

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए हम तिहरी रणनीति अपना रहे हैं। पहला संक्रमण रोकने के सभी उपाय करना, दूसरा अस्पतालों में कोरोना के उपचार की श्रेष्ठतम व्यवस्था और तीसरा प्रदेश में तेजी से वैक्सीनेशन करवाना, जिससे कोरोना का संकट कम से कम हो सके।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

अर्थ-व्यवस्था को नुकसान पहुँचाए बिना कोरोना नियंत्रण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूरा लॉकडाउन अर्थ-व्यवस्था को ध्वस्त और लोगों को बेरोजगार कर देता है। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि अर्थ-व्यवस्था को नुकसान भी न पहुँचे और हम कोरोना के संकट से प्रदेश को सुरक्षित बाहर निकाल पाएँ। इसके लिए जो भी आवश्यक उपाय होंगे, किए जाएंगे।

◾'मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा' अभियान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जन-जागरूकता बहुत आवश्यक है। इसके लिए प्रदेश में 'मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा' अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत लोगों में मास्क बाँटे जा रहे हैं तथा उन्हें मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मास्क पहनने से कोरोना से 90 प्रतिशत सुरक्षा होती है।

◾ घर पर ही मनाये आगामी त्यौहार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए सभी लोग आगामी त्यौहार घर पर ही रहकर पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिन जिलों में कोरोना के 20 से अधिक प्रकरण हैं वहाँ होलीका दहन एवं शबे-बारात प्रतीकात्मक रूप से ही हों। कहीं भी भीड़ नहीं हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।

◾ ये सावधानियाँ बरतें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी लोग मास्क अनिवार्य रूप से लगाएँ, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथों को साफ रखें, सेनेटाइज करते रहें तथा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वैक्सीन अवश्य लगवाएँ। मास्क आपको संक्रमित होने से बचाता है, सोशल डिस्टेंसिंग से आप कोरोना के कैरियर नहीं बनते, सैनिटाइजर कोरोना वायरस को मारता है। वैक्सीनेशन से कोरोना के विरुद्ध आपके शरीर में प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न होती है। अतः कोरोना से बचने के लिए इन सभी सावधानियों का आवश्यक रूप से पालन करें।

◾ 30 अप्रैल तक गाइडलाइन दरों पर ही रजिस्ट्री

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आगामी 30 अप्रैल तक प्रचलित गाइडलाइन दरों पर ही रजिस्ट्री होंगी, दर नहीं बढ़ाई जाएगी। अतः रजिस्ट्री कराने में जल्दबाजी न की जाए।

◾ समर्थन मूल्य पर खरीदी 27 मार्च से

प्रदेश के उज्जैन एवं इंदौर संभागों में समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी 27 मार्च से प्रारंभ हो रही है। शेष संभागों में खरीदी 1 अप्रैल से प्रारंभ होगी। साथ ही सभी संभागों में 27 मार्च से ही चना, मसूर एवं सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ हो रही है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR: बढ़ता कोरोना संक्रमण, स्विमिंग पूल,सिनेमाघर,जिम आदि बन्द, आयोजनों में सदस्यों की संख्या होगी सीमित,कलेक्टर ने जारी किए नए निर्देश



SAGAR: बढ़ता कोरोना संक्रमण, स्विमिंग पूल,सिनेमाघर,जिम आदि बन्द, आयोजनों में सदस्यों की संख्या होगी सीमित,कलेक्टर ने जारी किए नए निर्देश




साग़र। (तीनबत्ती न्यूज़ .कॉम ) । साग़र जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कलेक्टर दीपक सिंह ने धारा 144 के तहत नई गाईड लाईनों के अनुरूप नए दिशा निर्देश जारी किए है। इसके मूताबिक अब आयोजनों को लेकर अनुमति लेना जरूरी होगा। वही इनमे शामिल होने वाले सदस्यों की संख्या सीमित रहेगी।  शादी समारोह में 50 तथा शव यात्रा में 20 से अधिक व्यक्ति के सम्मिलित होने पर प्रतिबंध रहेगा। उठावना, मृत्यु-भोज आदि कार्यक्रमों में भी 50 से अधिक लोग सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। इन जिलों में स्विमिंग पूल, सिनेमाघर, जिम आदि बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर प्रतिबंध रहेगा। टेक अवे भोजन की व्यवस्था जारी रहेगी। बंद हाल के कार्यक्रम में 50 प्रतिशत हाल की क्षमता (अधिकतम 100 व्यक्ति) सम्मिलित हो संकेंगे। इनका उल्लंघन करने वालो के खिलाफ वैधानिक कार्यवाई होगी।












---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-----------------------------

Share:

इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड 2021 में निर्भया सागर ऐप नवाचार हेतु सागर को मिला सेफ सिटी अवार्ड

इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड 2021 में निर्भया सागर ऐप नवाचार हेतु सागर को मिला सेफ सिटी अवार्ड 

सागर: । भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) और एग्जीवीशन इंडिया ग्रुप द्वारा प्रगति मैदान, नई दिल्ली में 24-26 मार्च 2021 तक 6वा स्मार्ट सिटीज इंडीया 2021 एक्सपो का आयोजन किया गया। देश की विभिन्न स्मार्ट सिटीज के साथ ही सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने भी इसमें हिस्सा लिया। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सागर शहर में लिवेविलिटी, सस्टेनेविलिटी व इकाॅनामिक डेवलपमेंट अंतर्गत नागरिकों के जीवन गुणवत्ता में सुधार व नवाचार के बेहतर प्रयासों को इस मंच पर सराहना मिली। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

इसके साथ ही स्मार्ट सिटीज अवार्ड अंतर्गत विभिन्न केटेगरीज में से एक ''सेफ सिटी अवार्ड'' से महिला सुरक्षा हेतु बनाए गए प्रभावी ऐप ''निर्भया सागर मोबाइल ऐप'' के लिए सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से नवाजा गया। अवार्ड वितरण कार्यक्रम में माननीय मंत्री श्री जिवेश कुमार  (सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, बिहार सरकार) एवं ज्वाइंट सेक्रेटरी मिस अन्जू भल्ला (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार)  ने सागर स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत को सेफ सिटी अवार्ड से मंच पर सम्मानित किया।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive