बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

गौकाष्ठ एवं कंडों के उपयोग से करें इकोफ्रैंडली होलिका दहन

गौकाष्ठ एवं कंडों के उपयोग से करें इकोफ्रैंडली होलिका दहन

साग़र।  पशु चिकित्सालय आगासौद की प्रभारी डॉ सोनल श्रीवास्तव एवं श्री योगेंद्र कुमार माथुर द्वारा  श्री श्याम लक्ष्मी गौशाला लखाहर में पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर  ग्राम सिरचौंपी के सरपंच  थान सिंह ठाकुर ने कहा कि गाय का गोबर हमेशा से ही भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है एवं गौशाला के आत्मनिर्भर संचालन हेतु यह एक बहुत ही अच्छी शुरुआत है। वे प्रारम्भ से ही इस दिशा में प्रयासरत रहे हैं कि गोबर से तैयार कंडों एवं लकड़ियों का अधिक से अधिक उपयोग हो। डॉ श्रीवास्तव ने क्षेत्र के लोगों को गौशाला की संचालक महिलाओं के समूह द्वारा तैयार गौकाष्ठ का उपयोग होलिका दहन के लिए करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि गौकाष्ठ के उपयोग से पेड़ो को कटने से बचाया जा सकता है जिससे पर्यावरण संरक्षण में बहुत सहयोग मिलेगा। गौ अपशिष्टों से तैयार अन्य उत्पाद भी अनेक तरह से उपयोग में लाये जाते हैं। श्री माथुर ने बताया कि वर्तमान में अनेक स्थानों पर गौकाष्ठ का उपयोग होलिका दहन, अंतिम संस्कार एवं अन्य कार्यों हेतु किया जाता है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


 क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों श्रीमती ममता हेमंत ठाकुर, श्री पुष्पेंद्र ठाकुर, श्री विवेक खरे एवं श्री शुभम माली द्वारा कुल २०० किलो गौकाष्ठ एवं ५०० कंडों को होलिका दहन में उपयोग हेतु लिया गया एवं सहयोग राशि को गौशाला के समूह को प्रदत्त किया गया। इस अवसर पर संचालक समूह की सचिव श्रीमती उमा, शशि एवं अन्य महिलाओं द्वारा सभी का धन्यवाद देते हुए गौशाला में तैयार गौकाष्ठ एवं कंडों को भविष्य में भी क्रय करते हुए गौशाला को सहयोग करने हेतु आग्रह किया गया।   इसके साथ ही कोरोना गाईडलाईन के अनुरूप हो होली त्योहार मनाने की अपील की गई


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

2 comments:

Archive