बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

#COVIDvaccine की प्रेरक बनी 118 साल की तुलसा बाई , ★ 118 साल की महिला ने लगवाई कोविड वैक्सीन, बुंदेली में कहा- 'कछु दिक्कत नइयाँ' ★ मुख्यमंत्री ने किया प्रणाम और बताया प्रेरणास्त्रोत ★साग़र जिले में अब तक एक लाख से अधिक का वेक्सीनेशन :कलेक्टर


#COVIDvaccine की प्रेरक बनी 118 साल की तुलसा बाई 

★ 118 साल की महिला ने लगवाई कोविड वैक्सीन, बुंदेली में कहा- 'कछु दिक्कत नइयाँ' 
★ मुख्यमंत्री ने किया प्रणाम और बताया प्रेरणास्त्रोत

★साग़र  जिले में अब तक एक लाख से अधिक का वेक्सीनेशन :कलेक्टर 

★ कोरोना का टीका लगवाने वाली देश की सबसे बुजुर्ग महिला बनी , वेक्सीनेशन की अच्छी तस्वीर गांवों से आई


सागर। (तीनबत्ती  न्यूज़. कॉम )। 
कोरोना की दूसरी लहर के बीच नए मामलों में बड़ा उछाल देखा जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है।  वेक्सीनेशन के लिए जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे है। ऐसे हजारों पात्र लोग है जिन्होंने टीका नही लगवाया है। लेकिन एक अच्छी मिशाल एमपी के सागर जिले के खिमलासा में देखने मिली।  खिमलासा की तुलसा बाई टीका लगवाने के बाद पूरे देश मे सोशल मीडिया  पर चर्चा में है।कई बड़े मीडिया हाउस और राजनीतिक सामाजिक लोगो ने इसे सराहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सराहना की। 

एबीपी न्यूज़
Covid Vaccine: देश की सबसे बुजुर्ग महिला ने ली कोविड वैक्सीन की पहली डोज, 118 साल की हैं तुलसाबाई

खिमलासा स्वास्थ्य केंद्र में 118 साल की तुलसा बाई बंजारा पति मोती बंजारा ने कोरोना का टीका लगवाया। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना का टीका लगवाने वाली देश की सबसे बुजुर्ग महिला के रूप में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। बुजुर्ग महिला ग्राम सदरपुर निवासी है और जानकारी के मुताबिक महिला के आधार कार्ड में उसकी जन्म तारीख 1 जनवरी 1903 लिखी है। वैक्सीन लगवाने वाली महिला तुलसा बंजारा ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद मैं पूरी तरह स्वस्थ्य हूं और जिले के सभी लोगों से अपील है कि वह भी अपने पास वाले स्वास्थ्य केंद्र में जाकर वैक्सीन लगवाएं। 

सीएम शिवराज सिंह ने  ट्वीट के किया तुलसा बाई को प्रणाम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट किया कि 

"मां तुलसाबाई को प्रणाम! 

नि:संदेह, आप प्रदेश और देश में #COVID19 के वैक्सीनेशन के लिए लोगों की प्रेरणा बनेंगी। 

सभी प्रदेशवासियों से अपील कि मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और वैक्सीन अवश्य लगवायें।"  #MPFightCorona

इस दौरान उन्होंने बुंदेली भाषा में कहा कि- 'हमने लगवाओ टीका, सो सब लगवाओ" कछु दिक्कत नइयाँ।' उनके साथ गांव की सरपंच सहित अन्य महिलाई भी पहुची।
उधर कलेक्टर दीपक  सिंह ने बताया कि साग़र जिले में एक लाख से अधिक लोगो का वेक्सीनेशन  हो चुका है। इसको लेकर भर्मित नही हो। वैक्सीन सुरक्षित है। जिले के बीना में 100 साल से ऊपर की महिला ने वैक्सीन लगवाई है । सभी पात्र लोग वैक्सीन लगवाए। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ पटवारी ,सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

 पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ पटवारी ,सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही 

                
पन्ना। लोकायुक्त पुलिस साग़र ने पन्ना जिले की रेपुरा तहसील के चंद्रपुर में पदस्थ पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने जमीम के बटवारे के एवज में रिश्वत मांगी थी । 
लोकायुक्त पुलिस के मूताबिक आवेदक:- सुरसिंह लोधी पिता श्री कामता प्रसाद लोधी निवासी ग्राम हरदुआ तहसील रैपुरा जिला पन्ना ने शिकायत की थी कि  देवेन्द्र प्रजापति पिता  श्री बाबूलाल प्रजापति, पटवारी हल्का 1चंद्रावर तहसील रैपुरा, जिला पन्ना द्वारा जमीन के बतवारे को लेकर रिश्वत मांगी जा रही है। आज लोकायुक्त DSP राजेश खेड़े के नेतृव में 
पटवारी देवेंद्र प्रजापति को उसके शासकीय आवास,उप तहसील परिसर हरदुआ में पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ा । इसमे निरीक्षक मंजू सिंह सहित अन्य पुलिस साथ मे रहे। इस कार्यवाई से हड़कम्प मचा हुआ है। पिछले कुछ महीनों से पन्ना में लगातार ट्रेप की कार्यवाई हो रही है। 


--------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------- 

Share:

लाखा बंजारा झील की मिट्टी ले जा सकेंगे नागरिक

लाखा बंजारा झील की मिट्टी ले जा सकेंगे नागरिक

सागर । स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एंड लेकफ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में झील की डिसिल्टिंग का कार्य किया जा रहा है । डिसिल्टिंग से निकलने वाली मिट्टी के संदर्भ में सूचित किया गया है कि मिट्टी प्राप्त करने हेतु नागरिक अपने वाहन की जानकारी ( वाहन रजिस्ट्रेशन एवं ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी ) एवं चाही गई मिट्टी की मात्रा के साथ आवेदन संजय ड्राइव स्थित लेक एजेंसी अस्वथ इन्फ्राटेक के कार्यालय अथवा ईमेल आईडी lakerejuvenationsagar@gmail.com में जमा कर झील के चिन्हित स्थल से 10 अपै्रल उपरांत मुफ्त मिट्टी प्राप्त कर सकते है ।  नागरिक स्वयं वाहनों की व्यवस्था कर मिट्टी ले जायेंगे। केवल वाहनों में मिट्टी लोडिंग का कार्य लेक एजेंसी द्वारा किया जायेगा ।    


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
   
Share:

श्री रामचन्द्र वीर जी महाराज की पुण्यतिथि 24 अप्रैल से, सप्त दिवसीय कार्यक्रम होंगे

श्री रामचन्द्र वीर जी महाराज की पुण्यतिथि 24 अप्रैल से,  सप्त दिवसीय कार्यक्रम होंगे 


सागरः गौ सेवा संघ प्रांगण मोतीनगर में वीर जी महाराज शिष्य मंडल एवं आचार्य धमेन्द्र जी महाराज शिष्य मंडल एवं गौ सेवा संघ सागर की बेठक आयोजित की गयी ।जिसमें वीर जी महाराज की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम की रूपरेखा के संदर्भ में दायित्व सौंपा गया। यह सप्त दिवसीय कार्यक्रम गौ सेवा प्रांगण मोतीनगर में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम गौ सेवा संघ के परम संरक्षक आचार्य श्री धमेन्द्र जी महाराज का आगमन 22 अप्रैल को होगा। इस संबध में गौ सेवा संघ एक स्मारिका का प्रकाषन भी करेगा। इस कार्यक्रम में गौ सेवा संघ के संरक्षक लालचंद घोशी, लोकनाथ मिश्र अध्यक्ष, सचिव रूपकिषोर जी , कोशाध्यक्ष अरविंद घोशी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र जारोलिया जी, अवतार सिंह जी राजपूत, राजेन्द्र सिंह जी, मस्तराम घोशी, आषुतोश सराफ, ओमकार प्रसाद दुबे, अनिल रजक, जगदेव सिंह ठाकुर, बद्री विषाल रावत, जितेन्द्र साहू, ष्याम चैबे, रणछोडेलाल सोनी, महेन्द्र गुप्ता, महेन्द्र सोनी, गोलू घोशी, कमलेष सेन, संकल्प यादव, लवेष चैधरी, रवि सेन, षिवम घोशी ,अटल सोनी प्रमुख रूप से षामिल थे ।

Share:

साग़र : हत्या की दो अलग अलग वारदाते, जमीन विवाद पर नवलपुर में भाई ने भाई की ली जान

साग़र :  हत्या की दो अलग अलग वारदाते, जमीन विवाद पर नवलपुर में भाई ने भाई की ली जान

सागर । साग़र जिले के सुरखी थाना अंतर्गत नवलपुर में जमीन विवाद पर से भाई ने भाई की जान ले ली तो शाहगढ़ में मामूली विवाद पर दो भाईयों ने मिलकर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी है.
सुरखी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवलपुर में जमीन विवाद पर से विजय सिंह लोधी ने अपने सगे भाई जय सिंह लोधी उम्र 35 वर्ष की पत्थरों से मारकर जान ले ली. पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेजा दिया गया.

शाहगढ़ में चाकू मारकर हत्या

वहीं दूसरी ओर शाहगढ़ थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 8 में छोटे भाई से अभद्र व्यवहार करने वाले युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 रामघाट में बीती रात छोटै भाईयों के विवाद के चलते आरोपी टिंकू अहिरवार और मलखान प्रजापति ने दीपेश पिता अभिनारायण प्रजापति निवासी वार्ड क्रमांक 8 की चाकू मारकर हत्या कर दी. शाहगढ़ पुलिस ने देर रात दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे मृतक के पिता के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की.


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR : 47 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 13 लोग हुए डिस्चार्ज ★ बिना मास्क वालो से वसूले 70 हजार से अधिक चालानी कार्यवाही में

SAGAR : 47 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 13 लोग हुए डिस्चार्ज 
★ बिना मास्क वालो से वसूले 70 हजार से अधिक चालानी कार्यवाही में


साग़र। साग्रर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। आज रविवार को   47 नए कोरोना मामले घोषित किये गए हैं। जिनको मिलाकर सागर जिले में अब तक 6383 संक्रमित हो गए हैं। वही 13 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। पिछले कुछ दिनों से कोरोना ने ग्रामीण क्षेत्रो में भी रफातर  पकड़ी है। उधर प्रशासन मास्क और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिए जागरूकता अभियान के साथ ही चालानी कार्यवाई भी कर रहा है। 


रोको टोको अभियान अंतर्गत 1124 लोगों पर कार्यवाही
कर 70010 रूपये के काटे चालाना

 कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देष पर जिले में चलाए जा रहे रोको टोको अभियान अंतर्गत गत दिवस 1124 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 70010 रूपये वसूल किए गए। कोविड संक्रमण को रोकने में मास्क एक कारगर उपाय है। रोको टोको अभियान के तहत मास्क न लगाने वालों को रोक कर उन्हें मास्क लगाने के प्रति सचेत किया जाता और चालानी कार्यवाही की जाती है।
उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्र में 100 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिका मकरोनिया, नगर पालिका खुरई, बीना, रहली, देवरी एवं गढ़ाकोटा तथा नगर परिषद बण्डा, शाहगढ़, राहतगढ़, शाहपुर, मालथौन, बांदरी, सुरखी एवं बिलहरा अंतर्गत आज 653 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 65300 रूपये के चालाना काटे गए।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में 10 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से जिले की समस्त जनपद पंचायत अंतर्गत आज दिनांक लगभग 471 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 4710 रूपये के चालाना काटे गए।                


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive