बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR: कोविड 19 वैक्सीनेशन के स्थानों की जानकारी

SAGAR: कोविड 19 वैक्सीनेशन के स्थानों की जानकारी

सागर । जिला टीकाकरण अधिकारी सागर द्वारा बताया गया कि दिनांक 24.05.2021 दिन सोमवार को कोविड 19 वैक्सीनेशन, सागर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 18 वर्ष से उपर एवं 45 वर्ष से उपर के पात्र हितग्राहियों का वैक्सीनेशन निम्नानुसार स्थानों पर किया जावेगा।          
शहरी क्षेत्र सागर
1.महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल क्रमांक -1 (एम.एल.बी.स्कूल) बस स्टेंड के पास।
2.पी.टी.सी. ग्राडंड (ड्राईव रन) कचहरी रोड।
3.पुलिस लाईन एस.पी. ऑफिस के पीछे।
4.न्यू कैंट स्कूल सदर।
5.हुलासीराम मुखारया हाई स्कूल सदर बाजार।
6.कला एवं वाणिज्य महाविघालय तहसीली।
7.हाईस्कूल रजाखेड़ी मकरोनिया।
8.पंडित रविषंकर शुक्ल कन्या उच्च.माध्य.विघा. मोतीनगर।
9.दीनदयाल नगर मेेदान मकरोनिया (ड्राईव रन)  
ग्रामीण क्षेत्र सागर
1.कन्या हाईस्कूल बण्डा।
2.कन्या हाईस्कूल गढ़ाकोटा।
3.नगर भवन शाहगढ़।
4.मंगल भवन जैसीनगर।
5.जे.वाय.एस.एस. हॉस्पिटल खुरई।
6.हाईस्कूल राहतगढ़।
7.पंचायत भवन केसली।
8.कन्या हाईस्कूल क्षीर देवरी।
9.कन्या हाई स्कूल रहली ।
10.उत्कृष्ट हाई स्कूल मालथौन ।
11.उ.मा.कृषि विद्यालय सुरखी
12.उत्कृष्ट विद्यालय बीना ।
            कोविशील्ड वैक्सीन के द्वितीय डोज में 12 से 16 सप्ताह में लगाया जा रहा हैं एवं कोवैक्सीन वैक्सीन के द्वितीय डोज में 4 से 6 सप्ताह में लगाया जा रहा हैं  सभी हितग्राही इस बात का ध्यान रखे । जब आपका समय हो जाये तभी टीकाकरण सेटर पर द्वितीय डोज लगवाने जाये और असुविधा से बचें । जिनको द्वितीय डोज लगना हैं उन्हें फोन द्वारा सूचना दी जा रही हैं।
     कोरोना महामारी से  बचाव एकमात्र उपाय कोविड-19 टीकाकरण हैं विशेषज्ञों की राय सभी को कोविड-19 के दोनों टीके अवश्य लगवाना  चाहिये ताकि स्वंय सुरक्षित ,परिवार सुरक्षित व क्षेत्र सुरक्षित हो सकता है। भ्रान्तियों एवं अफवाहों से दूर रहें शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सीएम शिवराज सिंह कल सोमवार को साग़र मे कोरोना की संभागीय समीक्षा करेंगे

सीएम शिवराज सिंह कल सोमवार को साग़र मे कोरोना की संभागीय समीक्षा करेंगे

सागर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को सागर प्रवास पर रहेंगे। श्री चौहान सागर संभाग के सभी ज़िलों की कोरोना की समीक्षा करेंगे एवं संभाग के समस्त जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट की सदस्यों से वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा करेंगे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान संभाग के सभी जिलों के जिला, विकासखंड, ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को संबोधित भी करेंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान 11ः45 पर सागर पुलिस लाइन हेलीपैड पर आकर 12ः00 बजे से कोरोनावायरस की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक के मद्देनजर केवल पात्र निर्धारित अनुमति प्राप्त व्यक्तियों को ही प्रवेश होगा। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

साग़र ने कोविड 19 वैक्सीनेशन के स्थानों की सूची

साग़र ने कोविड 19 वैक्सीनेशन के स्थानों की सूची

सागर ।जिला टीकाकरण अधिकारी सागर द्वारा बताया गया कि दिनांक 23.05.2021 दिन रविवार को कोविड 19 वैक्सीनेशन, सागर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 18 वर्ष से ऊपर एवं 45 वर्ष से ऊपर के पात्र हितग्राहियों का वैक्सीनेशन निम्नानुसार स्थानों पर किया जावेगा।
          कोविशील्ड वैक्सीन के द्वितीय डोज में 12 से 16 सप्ताह में लगाया जा रहा हैं एवं कोवैक्सीन वैक्सीन के द्वितीय डोज में 4 से 6 सप्ताह में लगाया जा रहा हैं  सभी हितग्राही इस बात का ध्यान रखे । जब आपका समय हो जाये तभी टीकाकरण सेटर पर द्वितीय डोज लगवाने जाये और असुविधा से बचें । जिनको द्वितीय डोज लगना हैं उन्हें फोन द्वारा सूचना दी जा रही हैं मास्क पहने, दूरी बनाकर रहे,और हाथ समय-समय पर जरूर धोते रहें शासन की गाइडलाइन का पालन करें ।
शहरी क्षेत्र सागर
1.महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल क्रमांक -1 (एम.एल.बी.स्कूल) बस स्टेंड के पास।
2.पी.टी.सी. ग्राडंड (ड्राइव रन) कचहरी रोड।
3.पुलिस लाईन एस.पी. ऑफिस के पीछे।
4.न्यू कैंट स्कूल सदर।
5.हुलासीराम मुखारया हाई स्कूल सदर बाजार।
6.कला एवं वाणिज्य महाविघालय तहसीली।
7.हाईस्कूल रजाखेड़ी मकरोनिया।
8.पंडित रविषंकर शुक्ल कन्या उच्च.माध्य.विघा. मोतीनगर।
9.दीनदयाल नगर मेेदान मकरोनिया (ड्राइव रन)  
ग्रामीण क्षेत्र सागर
1.कन्या हाई स्कूल बण्डा।
2.कन्या हाईस्कूल गढ़ाकोटा।
3.नगर भवन शाहगढ़।
4.मंगल भवन जैसीनगर।
5.जे.वाय.एस.एस. हॉस्पिटल खुरई।
6.हाईस्कूल राहतगढ़।
7.पंचायत भवन केसली।
8.कन्या हाईस्कूल क्षीर देवरी।
9.कन्या हाई स्कूल रहली ।
10.उत्कृष्ट हाई स्कूल मालथौन ।
11.उ.मा.कृषि विद्यालय सुरखी
12.उत्कृष्ट विद्यालय बीना । 
Share:

SAGAR : कंटेनर से भिड़ी बुलेरो, 2 , की मौत

 SAGAR : कंटेनर से भिड़ी बुलेरो, 2 , की मौत

सागर  ।  सागर जिले के राहतगढ थाना अंतर्गत सीहोरा पुलिस चौकी क्षेत्र में धसान नदी पुल एवं ठाकुर बाबा मंदिर के पास कंटेनर ट्रक चालक  द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने से पीछे आ  रही  बुलेरो गाड़ी  जा भिड़ी. जिसमें बुलेरो में सवार  ड्राईवर सहित एक अन्य युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. 
 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार को तडक़े सुबह 4 बजे से 6 बजे के बीच कंटेनर क्रमांक एमपी 09 सी सी 9121 में बुलेरो क्रमांक एमपी 04 सी बी 9362 पीछे से टकरा गई. प्रदीप पिता तखत सिंह लोधी 26 साल निवासी मानपुर जिला रायसेन एवं करन सिंह लोधी पिता संतोष लोधी 24 साल ग्राम करैया जिला अशोकनगर की मौत हो गई. सीहोरा पुलिस ने मृतकों के शव परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजे और कंटेनर जप्त कर विवेचना में लिया है, चालक फरार है.
Share:

31 मई तक नगरीय निकायों में वार्ड वार क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक प्रतिदिन करें : मंत्री भूपेंद्र सिंह


31 मई तक नगरीय निकायों में वार्ड वार क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक प्रतिदिन करें : मंत्री  भूपेंद्र सिंह

सागर । 31 मई तक संपूर्ण मध्यप्रदेश को कोरोना संक्रमण मुक्त बनाने के लिए समस्त नगरीय निकाय अपने अपने वार्ड की क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक प्रतिदिन करें एवं संक्रमण को रोकने के लिए जन भागीदारी की सहभागिता भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है  साथ ही कोरोना संक्रमण रोकने हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा प्रतिदिन बैठक में करें।
 उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने नगरीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पूर्व मेयर, नगरपालिका,नगर परिषद,नगर पंचायतों के अध्यक्षों तथा पार्षदों एवं स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए  । मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह  ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा समस्त जनप्रतिनिधियों की वर्चुअल कान्फ्रेंस में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों के बारे में जानकारी भी दी।
  मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि समस्त नगरीय निकायों के वार्डो में  एक एक  नोडल अधिकारी नियुक्त करें और प्रतिदिन शाम के समय क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित कर कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रयासों की समीक्षा की जावे और वार्ड में मिल रहे कोरोना संक्रमित व्यक्ति के बारे में जानकारी लेकर उनके मकान के सामने कंटेनमेंट जोन बनाए ।साथ में दवा का छिड़काव भी करें। मंत्री श्री ठाकुर ने कहां की आयुष विभाग द्वारा काढ़ा वितरण भी कराया जावे।

मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि 31 मई तक सागर के साथ-साथ मध्य प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने  के लिए हमें सक्रिय होकर सभी लोगों को जागरूक करना होगा और सर्दी खांसी बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की अधिक से अधिक सेम्पिलग करा कर उनका इलाज किया जाए जिससे सर्दी खासी बुखार कोरोना का रूप ना ले पाए। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR : जिले की 526 ग्राम पंचायते कोरोना संक्रमण मुक्त, ग्रीन झोन में शामिल,, 187 ऑरेंज और 21 ग्राम पंचायते रेड झोंन में

SAGAR :  जिले की 526 ग्राम पंचायते कोरोना संक्रमण मुक्त, ग्रीन झोन में शामिल,, 187 ऑरेंज और  21 ग्राम पंचायते रेड झोंन में

सागर । कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन कराने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले द्वारा लगातार मॉनिटरिंग करने एवं जनप्रतिनिधियों के सतत सहभागिता करने पर जिले की 734 ग्राम पंचायतों में से 526 ग्राम पंचायतें कोरोना मुक्त हुई जोकि जिले की रिकवरी दर में वृद्धि करने में मील का पत्थर साबित हो रही है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर गढ़पाले ने बताया कि जिले की 734 ग्राम पंचायतों में विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई ।जिसके तहत समस्त सरपंचों ,पंचायत सचिव ,सहायक सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए और समस्त ग्राम पंचायतों में बाहर से आने वाले प्रवासी व्यक्तियों, श्रमिकों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए जिसमें 7 दिनों तक कोलेंटाइन सेंटर में  क्वॉरेंटाइन रख कर उनको ग्रामों में प्रवेश दिया गया । डॉ गढ़पाले ने बताया कि जिले की 315 ग्राम पंचायत में ऐसी हैं जहां एक  भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं हो पाया और 211 ग्राम पंचायत हैं ऐसी हैं जिनमें विगत 15 दिवस  में कोई भी संक्रमण से पीड़ित नहीं हुआ ।
डॉ  गढ़पाले ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए 3 ज़ोन बनाए गए। जिसमें ग्रीन जोन में जिले की 526 ग्राम पंचायतों आ गई हैं ।
इसी प्रकार 187 ग्राम पंचायतें ऐसी है जिसमें 5 से कम कोरोना संक्रमित व्यक्ति चिन्हित किए गए हैं उनको ऑरेंज जोन में रखा गया है ।। डॉ  गढ़पाले ने बताया कि 21  ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जिनमें 5 से अधिक कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं उनको रेड जोन में रखा गया है।
 इस प्रकार से 208 पंचायतें जिसमें ऑरेंज जोन और रेड जोन शामिल हैं कोरोना संक्रमण श्री मुक्त के लिए शेष रह गई हैं ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

डॉ गढ़पाले ने बताया कि विगत 15 दिवस में ग्रामीण क्षेत्र में पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में कमी आई है , प्रतिदिन सैम्पलिंग के अनुपात में ग्रामीण क्षेत्र में पॉजिटिविटी की दर भी घटकर 3.0 प्रतिशत पर आ चुकी है । किल कोरोना सर्वे प्रत्येक ग्राम में घर घर सर्वे कराया जाकर संभावित संक्रमित चिन्हितकर दवाइयों को वितरण किया गया है जिससे इनका स्वास्थ्य वेहतर बना रहे , इनमें से आधे से अधिक के स्वास्थ्य में सुधार भी हुआ है । पर्यवेक्षण दल द्वारा 13000 से अधिक मेडिसिन किट वितरित की गई है ।
डॉ गढ़पाले ने बताया कि पंचायत औषधि वितरण केन्द्र  के माध्यम से- सभी ग्राम पंचायत भवनों पंचायत औषधि वितरण केन्द्र स्थापित किये गये है इनमें बच्चों के लिए अलग से दवाएं भी रखाई गई है ।ये केन्द्र नियमित रूप से सुबह 10ः30 से शाम 5ः30 बजे तक खुल रहे है , जिनमें संभावित संक्रमित के अतिरिक्त घर के अन्य सदस्य भी स्वास्थ्य अमले से परामर्श अनुसार सामान्य बीमारियों हेतु औषधि प्राप्त कर रहे है ।डॉ गढ़पाले ने बताया कि जनता कर्फ्यू एवं रोको टोका अभियान - ग्राम पंचायतों द्वारा संकल्प पारित करते हुए जनता कर्फ्यू का उल्लंघन और मास्क न पहनने वालों पर फाइन भी लगाया जा रहा है ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

26 मई को बुध बदलेगें अपनी चाल, इन 5 राशियों के लिए रहेगा शुभ @ प्रीति द्विवेदी

26 मई को बुध बदलेगें अपनी चाल, इन 5 राशियों के लिए रहेगा शुभ 

@ प्रीति द्विवेदी

भोपाल। अभी तक वृष राशि में चल रहे बुध 26 मई को मिथुन राशि में गोचर करने जा रहे हैं। इसी दिन बुध पूर्णिमा भी है। बुध ग्रह मिथुन व कन्या राशि के स्वामी भी हैं। ऐसे में बुध का यह गोचर मिथुन और कन्या राशि के जातकों के लिए अच्छा फल देने वाला रहेगा। पंडित सनत कुमार खम्परिया के अनुसार इस समय अपने स्व ग्रह में होने के कारण बुध और अधिक ताकतवर होंगे। बुध का यह गोचर सभी राशियों पर असर दिखाएगा। बुध मिथुन राशि में 25 जुलाई तक रहेंगे। इस दौरान इस ग्रह की चाल में बदलाव होने से कुछ राशियों के लिए बहुुत ही अच्छा समय शुरु होगा और कुछ राशियों के लिए सामान्य रहेगा। ज्योतिषियों के मुताबिक बुध के राशि बदलने से देश की र्थव्यवस्था में भी बड़े बदलाव हो सकते हैं। इस ग्रह के प्रभाव से वाणिज्य-व्यापार के क्षेत्र में भी तरक्की देखने को मिलेगी।

इन राशियों के लिए रहेगा शुभ 

बुध के मिथुन राशि में आने से वृष, सिंह, कन्या, वृश्चिक और मकर राशि के जातकों के लिए ये योग शुभ फल देने वाला है। इनके लिए अच्छे समय का योग बन रहा है। जो लोग नौकरी पेशा वाले हैं उन्हें तरक्की मिलेगी। साथ ही व्यापार के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए तरक्की के बेहतर मौके मिलेंगे। इन राशि के जातकों को रुका हुआ धन भी वापस मिल सकता है। तर्क शक्ति बढ़ने से बड़े कामकाज की योजना बनेगी और लेन-देन और निवेश में भी फायदा होगा।

इन राशियों के लिए मिला-जुला समय

बुध के मिथुन राशि में जाने से मेष, मिथुन, तुला, धनु और कुंभ राशि के जातकों को मिला-जुला समय रहेगा। इनके पहले की कार्ययोजना के कार्य पूरे हो सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको परिश्रम अधिक करना पड़ेगा। लेन-देन और निवेश को लेकर सोच-समझकर फैसला करें, अन्यथा धोखे की संभावना है। वहीं शारीरिक रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

MP: पहला चिल्ड्रन कोविड केयर सेंटर गढ़ाकोटा में बनकर तैयार

MP:  पहला चिल्ड्रन कोविड केयर सेंटर गढ़ाकोटा में बनकर तैयार

★ छोटे बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने अभिषेक भार्गव प्रदेश भर में जागरूकता अभियान चलाएंगे

सागर । कोरोना वायरस के बदलते सिम्टम्स , एवं तीसरे चरण  की लहर आने पर छोटे बच्चों को सबसे ज्यादा प्रभावित करने की आशंकाओ एवं डॉक्टरो की सलाह सुझाव के बीच लोकनिर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने विधानसभा क्षेत्र रहली गढ़ाकोटा में प्रदेश का पहला चिल्ड्रन कोविड सेंटर तैयार करा लिया है।  अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी परिवारजनो , अभिभावकों , मातापिता ,  बुजुर्गो , परिवार के मुखिया ,विशेषकर  घर की महिलाओं से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण में सभी जगह युवा वर्ग महिलाएं , बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है और दूसरी लहर समाप्त होने के पहले ही वैज्ञानिक , डॉक्टर तीसरे लहर आने एवं बच्चो पर सबसे ज्यादा संक्रमण का असर होने की आशंका जता रहे है   ।

मंत्री पुत्र अभिषेक भार्गव  बच्चों में संक्रमण न फैलने पाए इसके लिए " परिवार में मुस्कान लाना है । बच्चों को संक्रमण से बचाना है " जागरूकता अभियान  शुरू कर रहे  है। इस अभियान में  सभी को सजग सतर्क ,रहते हुए अपने परिवार में छोटे बच्चों को  विशेष देखभाल  करने एवं संक्रमण से बचाने की अपील अभिषेक दीपू भार्गव ने की है।  ।  उन्होंने कहा कि बच्चे परिवार की खुशियां है यही मुस्कान हमारा भविष्य है । सभी घर परिवार में बच्चों की किलकारियां हमेशा गूंजती रहे  ।इसके लिए अभी से जागरूक रहे । सतर्क रहें ।  
 
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

 उन्होंने बताया कि प्रदेश का पहला चिल्ड्रन कोविड सेंट्रर गढ़ाकोटा में लगभग तैयार कर लिया गया है। संक्रमित बच्चों के बेहतर से बेहतर इलाज करने की व्यवस्थाएं  पहले से ही की जा रहीहै ।, चिल्ड्रन कोविड सेंट्रर गढ़ाकोटा में 10 पलंग क्षमता का जो बच्चों के लिए वार्ड तैयार किया जा रहा है उसमें संक्रमित पीड़ित  बच्चो को कुपोषण से बचाने पोषण आहार के साथ  हर तरह के इलाज , दवाओं की व्यवस्था की जा रही है वंही बच्चों के खेलने मनोरंजन के लिए पालना झूलाघर । खिलौने , किड्स गेम आदि की व्यवस्थाएं भी कोविड सेंट्रर गढ़ाकोटा में की गई है।चिल्ड्रन कोविड सेंट्रर की तैयारियों का शनिवार को अभिषेक भार्गव ने जायजा लिया और बताया कि अपने विधानसभा ही नही पूरे जिले के प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के लोगो परिवारों के लिए इस चिल्ड्रन कोविड सेंट्रर में इलाज की सुविधाएं रहेगी , विशेषज्ञ डॉक्टर , एनआईसीयू केंद्रों पर मिलने वाली सभी सुविधाएं , ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेट ,मास्क दवाइयां पोषण आहार  ,के साथ अन्य जरूरी सुविधाएं गढ़ाकोटा सेंट्रर में उपलब्ध कराई जा रही है । कुछ समय मे ही यह केंद्र शुरू हो जाएगा । यह प्रदेश का पहला चिल्ड्रन कोविड सेंट्रर होगा जंहा विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने विधानसभा वासियो के साथ साथ प्रदेश भर के लोगो के लिए किया है ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सेवा दिवस के रूप में मनाया राजीव गांधी शहीद दिवस

सेवा दिवस के रूप में मनाया राजीव गांधी शहीद दिवस

साग़र। भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री,,देश में कंप्यूटर व संचार क्राँति के जनक, युवा पीढ़ी के प्रेरणास्त्रोत, स्वर्गीय  श्री राजीव गाँधी जी को उनके शहीदी दिवस ( 21 मई ) पर भावभीनी श्रद्धाँजलि देकर सागर शहर सेवादल ने सेवा दिवस के रूप मे मनाया।
सेवादल सदस्य सुबह ही रविशंकर स्कूल के वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर सेकेंड डोज के लाभार्थियों को फोन लगाकर वैक्सीन का लाभ दिलावाया तत्पश्चात कोरोना महामारी की मार झेल रहे संपूर्ण देश में जारी लाकडाउन के दौरान आज सेवादल ने सडकों पर फेरी लगाकर,छोटे-छोटे व्यवसाय कर अपना घर चलाने वाले परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण कर पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया।

इस मौके पर शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने राजीवजी का स्मरण करते हुये कहा कि स्वभाव से गंभीर लेकिन आधुनिक सोच और निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता वाले राजीव गांधी देश को दुनिया की उच्च तकनीकों से पूर्ण करना चाहते थे। वे बार-बार कहते थे कि भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के साथ ही उनका अन्य बड़ा मक़सद इक्कीसवीं सदी के भारत का निर्माण है। अपने इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने देश में कई क्षेत्रों में नई पहल की, जिनमें संचार क्रांति और कम्प्यूटर क्रांति, शिक्षा का प्रसार, 18 साल के युवाओं को मताधिकार, पंचायती राज आदि शामिल हैं। 
वरिष्ठ कांग्रेसी रामकुमार पचौरी ने कहा कि नये भारत के राष्ट्र निर्माता राजीवजी थे उन्होने समाज के 18 वर्ष के आयु के लोगो को मताधिकार का अधिकार दिलवाकर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत और श्रेष्ट बनाने का काम किया था।
सेवादल अध्यक्ष के साथ रामकुमार पचौरी,नितिन पचौरी,कल्लू पटैल,जयदीप यादव,राहुल व्यास,मयंक तिवारी,प्रवीण यादव,नवीन,रोहित,अरविंद राजपूत आदि सेवादल सदस्य साथ रहे। 
Share:

हमारे आपके केसवानी जी …... ★ ब्रजेश राजपूत

हमारे आपके केसवानी जी …...

★ ब्रजेश राजपूत
हम पत्रकार सुख दुख की खबरें लगातार लिखते हैं मगर कभी कभी कुछ ऐसा होता है जिसे लिखने में हमारे  हाथ भी कांपते हैं। वरिष्ट पत्रकार राजकुमार केसवानी नहीं रहे ये लिखने में सच हाथ थरथरा रहे हैं। केसवानी जी भोपाल ही नही देश के उन पत्रकारों मे से थे जिनका देश विदेश में नाम था। जिनकी लिखी खबरें सच होती थीं। भोपाल गैस कांड की चेतावनी देती उनकी खबर 1984 में जनसत्ता में छपी और अंधी सरकार की अनदेखी के बाद भोपाल को हजारों लोगों की मौत का जख्म मिल गया। इस एक खबर ने उनको देश दुनिया में चर्चित कर दिया था। उनको उस वक्त पत्रकारिता का सबसे बडा बी डी गोयनका अवार्ड तो मिला ही उस घटना पर हालीवुड की फिल्म ए प्रेयर फार रेन भी बनी। जिसमें उनका किरदार भी रखा गया। केसवानी ने एनडीटीवी के संवाददाता के तौर पर संयुक्त मध्यप्रदेश में अनेक चर्चित कहानियां की और सरकार को जगाते रहे। अपनी पत्रकारिता के सक्रिय दौर में वो मध्यप्रदेश की पत्रकारिता में बडे नाम के तौर पर जाने जाते रहे। 
मगर केसवानी जी को सिर्फ पत्रकार के दायरे में नहीं समेटा जा सकता। पत्रकार तो वो थे ही इससे अलग फिल्मों के गहरे जानकार, संगीत की जबरदस्त समझ रखने वाले मर्मज्ञ और साहित्यकार के तौर पर लगातार काम करने वाले व्यक्ति रहे। अपने मुंबई में गुजारे दिनों की यादों और दोस्तियों को उन्होंने दैनिक भास्कर के रसरंग के कालम आपस की बात में लगातार लिखा। बातें फिल्मों की बातें फिल्मी गीतों की पर लिखी उनकी किताब बाम्बे टाकी में इन्हीं कालम को समेटा गया है। अब तक की सबसे चर्चित फिल्म मुगले आजम पर हाल में आयी उनकी भव्य किताब दास्ताने मुगले आजम आप पढकर हैरान रह जायेंगे कि किसी एक फिल्म पर इतने जोरदार किस्से और वो भी तारीख और तथ्यों के साथ। साहित्य में भी उनका बराबर का दखल था। दो कविता संग्रह उनके आये और सूफी कवि रूमी की फारसी कविताओं का अनुवाद जहान ए रूमी भी उन्होंने लिखा। पहल पत्रिका के संपादन में वो लंबे समय तक ज्ञानरंजन जी के साथ जुडे रहे। साहित्यिक पत्रिकाओं में उनकी कहानियां भी छपतीं रहीं। 
किसी एक पत्रकार के इतने सारे रूप और हर रंग में झंडे गाडना कोई केसवानी जी से सीखे। जिस विधा में उन्होंने हाथ डाला अपनी छाप छोडी। सख्त मिजाज केसवानी दिल के बेहद नर्म थे। लोगों से दोस्ती और दूरी रखने में उनको महारत हासिल थी। केसवानी जी का जाना हमारी पीढी के उस लैंप पोस्ट का जाना है जो अपने लंबे अनुभव, गहन जानकारी और गहरे ज्ञान से हम सबको राह दिखाते थे। सही मायनों में राजकुमार केसवानी किसी अखबार पत्रिका चैनल नहीं बल्कि उस समाज के पत्रकार के तौर पर जाने जायेगे जो अपने पाठकों के हितों की चिंता और फिक्र करता रहा। इसलिये वो हमारे आपके केसवानी जी थे। 

सादर नमन 

★ ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज, भोपाल
Share:

Archive