बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

खाद्य विभाग की जांच में कई राशन दुकानो मे मिली गड़बड़ियां, कलेक्टर ने कड़ी कार्यवाई के निर्देश दिए


खाद्य विभाग की जांच में कई राशन दुकानो मे मिली गड़बड़ियां, कलेक्टर ने कड़ी कार्यवाई के निर्देश दिए

सागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देशन में खाद्य विभाग के संयुक्त दल द्वारा गत दिवस जिले की ग्रामीण क्षेत्रों की शासकीय उचित मूल्य दुकानों की जांच की गई । पात्रता पर्ची धारियों से सम्पर्क कर माह अप्रैल मई एवं जून 2021 के नियमित व माह मई एवं जून के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति सदस्य 10 किलो गेहूं के निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के संबंध में जानकारी ली गई ।
सागर ग्रामीण क्षेत्र की शासकीय उचित मूल्य दुकान पथरिया हाट , जय हनुमान प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार मर्या बेरखेड़ी सुभंस, जयवीर प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार बिहारीपुरा दुकानों की जांच की गई। इसके साथ ही खुरई तहसील की शासकीय उचित मूल्य दुकान सिलीया , शासकीय उचित मूल्य दुकान धांगर , जय माँ महिला बहुउद्देशीय समिति बरोदिया नौनागिर , शासकीय उचित मूल्य दुकान नगदा तहसील मालथान अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान मडावन गौरी एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान डबडेरा दुकानों की जांच की गई ।
जांच समय उक्त दुकानों पर निम्न अनियमितताएं होना पाया गया : 1- शासकीय उचित मूल्य दुकान - पथरिया हाट में मौके पर दुकान पर आवश्यक बोर्ड प्रदर्शित नहीं पाये गये , नियमित केरोसिन का वितरण किया जाना नहीं पाया गया । शासन के नियमों का उल्लंघन किया जाना पाया गया । 2- जय हनुमान प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार मर्या धेरखेड़ी सुभंस में मौक पर दुकान बंद पायी गयी । नियमित राशन दुकान नहीं खोली जाती है । प्रधानमंत्री नारीब कल्याण योजना का खाद्यान्न वितरण प्रारंभ किया जाना नहीं पाया गया । 3- जयवीर प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार - बिहारीपुरा में मौके पर हितग्राहियों द्वारा बताया गया कि उन्हें हर माह केरोसिन प्राप्त नहीं होता दुकान नियमित नहीं खोली जाती । विक्रेता द्वारा खाद्यान्न प्रथक-प्रथक तीन गोदामों में अनाधिकृत रूप से बिना स्वीकृति लिये रखा हुया पाया गया । शासन द्वारा निर्धारित आवश्यक बोर्ड / बैनर का प्रदर्शन नहीं पाया गया ।
शासकीय उचित मूल्य दुकान - सिलौधा में दुकान परिसर में जांच समय लगभग 10 से 11 बोरी अमानक गुणवत्ता का चावल खुला रखा हुआ पाया गया । रासायनिक खाद के साथ खाद्यान्न भण्डारण पाया गया । विक्रेता द्वारा पीओएस मशीन की पावती उपभोक्ताओ को दिया जाना नहीं पाया गया । दुकान माह में 4 से 5 दिवस ही खोली जाती है । मौके पर भौतिक सत्यापन करने पर स्टॉक में अंतर पाया गया । 5- शासकीय उचित मूल्य दुकान- धांगर में दुकान नियमित व समय से नहीं खोली जाती । आवश्यक बोर्ड / बेनर का प्रदर्शन नहीं पाया गया । दुकान में साफ - सफाई नहीं पायी गयी । कुछ उपभोक्ता वितरण हेतु शेष पाये गये ।
6- जय माँ महिला बहुउद्देशीय समिति- बरोदिया नॉनागिर में दुकान मौके पर बंद पायी गयी । दुकान बंद संबंधी जानकारी सूचना पटल पर नहीं पायी गयी । केरोसिन का नियमित वितरण नहीं होना पाया गया । दुकान खुलवाकर भौतिक सत्यापन में स्टॉक में अंतर पाया गया । 7. शासकीय उचित मूल्य दुकान - नगदा में दुकान मौके पर बंद पायी गयी । दुकान बंद संबंधी जानकारी सूचना पटल पर नहीं पायी गयी । आवश्यक बोर्ड / बेनर का प्रदर्शन नहीं पाया गया । शासन के नियमों का उल्लंघन किया जाना पाया गया । 8- शासकीय उचित मूल्य दुकान- मडावन गौरी में दुकान में स्टाक कम पाया गया । हितग्राहियों को निर्धारित मात्रा से कम वितरण किया जाना पाया गया । शासन के नियमों का उल्लंघन किया जाना पाया गया ।
9. शासकीय उचित मूल्य दुकान- डबडेरा में दुकान में स्टाक कम पाया गया । हितग्राहियों को निर्धारित मात्रा से कम वितरण किया जाना पाया गया । शासन के नियमों का उल्लंघन किया जाना पाया गया । जांच समय पाया गया कि कुछ दुकानों पर अभी भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना एवं नियमित खाद्यान्न का उठाव दुकानों पर नहीं पहुचाया गया है ।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री वायकर ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहनकर्ता को 24 घण्टे में शतप्रतिशत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना एवं नियमित राशन की फीडिंग उचित मूल्य दुकानों में करने हेतु निर्देशित किया गया । उपरोक्त दुकानों में पाई गई अनियमितता सार्बजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 के प्रावधानों का उल्लंघन है जोकि एक दणनीय अपराध है । उक्त दुकानों के प्रकरण निर्मित कर अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) खुरई / मालथौन एवं अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) सागर को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रकरण प्रेषित किये गये है । जिले में उचित मूल्य दुकानों की जांच का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

खाद्यान्न वितरण नहीं करने वाले उचित मूल्य दुकानों के विरुद्ध
कड़ी कार्यवाही करें
-कलेक्टर श्री सिंह

कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा की गई । समीक्षा में पाया गया कि जिले में खाद्यान्न वितरण हेतु माह अप्रैल , मई एवं जून का कुल 2,60,316 क्विंटल खाद्यान्न का उठाव उचित मूल्य दुकान पर किया गया । माह अप्रैल एवं मई 2021 में नियमित खाद्यान्न वितरण जिले के कुल पात्र परिवार 4,08,682 में से अप्रैल में कुल परिवार 3,82,031 को प्रतिशत 93.48 एवं माह मई में कुल परिवार 3,84,557 को 94.10 प्रतिशत वितरण किया गया है । इसी तरह माह जून में कुल परिवार 3,50,754 को 85.83 प्रतिशत वितरण किया गया ।
इसके साथ ही जिले में माह मई एवं जून 2021 हेतु प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में जिले को कुल खाद्यान्न का आवंटन 1,61,807 क्विंटल प्रास हुआ है जिसमें से 1,59,440 क्विंटल 99 प्रतिशत का उठाव उचित मूल्य दुकान पर किया गया है । जिले में खाद्यान्न वितरण से 16,24,258 जनसंख्या लाभान्वित हो रही है । जिले में उपरोक्त योजना के साथ ही लॉकडाउन की अवधि में गरीब परिवारों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पात्रता पर्ची विहीन / छुटे हुए गरीब परिवारों को अस्थाई आपदा खाद्यान्न हेतु स्थानीय निकायों के पास कुल आवेदन 11828 प्राप्त हुए हैं जिसमें से जाँच उपरांत 7868 गरीय परिवार पात्र पाये गए हैं । पात्र पाये परिवारों में से अभी तक 2516 परिवारों की अस्थाई पात्रता पर्ची शासन द्वारा जारी की गई हैं । शेष रहे परिवारों की अस्थाई पात्रता पर्ची की कार्यवाही प्रचलन में है ।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा स्थानीय निकाय के अधिकारियों को शासन द्वारा जारी पात्रता पर्ची का प्रिंट निकालकर शीघ्र सम्बंधित हितग्राहियों को वितरण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । कलेक्टर ने माह जून में उचित मूल्य दुकानों द्वारा उठाये गए समस्त खाद्यान्न का समय सीमा में शत प्रतिशत वितरण किये जाने एवं खाद्यान्न वितरण नहीं करने वाले उचित मूल्य दुकानों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु सभी सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित किया । 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

साग़र झील: अवैध कब्जा हटाने और झील के सरंक्षण को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह को लिखा पत्र

साग़र झील: अवैध कब्जा हटाने और झील के सरंक्षण को लेकर  पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह को लिखा पत्र



साग़र। ऐतिहासिक साग़र झील के जीर्णोद्धार को लेकर चल रहे कामो और तालाब के किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को एक पत्र लिखा है। पत्र में अवैध कब्जा हटाने और काम मे पारदर्शिता की मांग की है। इसके पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी एक पत्र लिखा था। जिसमे जांच की मांग की गई थी। 

ये रहा पत्र


प्रिय श्री शिवराज सिंह जी,

मैं आपका ध्यान मध्यप्रदेश के सागर जिला मुख्यालय पर शहर के मध्य स्थित सैंकड़ों वर्ष पुरानी तथा लगभग 433 एकड़ क्षेत्रफल में फैली लाखा बंजारा झील (सागर तालाब) की ओर आकर्षित करना चाहता हूॅ जो न सिर्फ   सागर शहर बल्कि मध्यप्रदेश की एक प्रमुख ऐतिहासिक धरोहर है। सागर के प्रभावशाली लोगों ने इस ऐतिहासिक झील के चारों ओर लंबे समय से अतिक्रमण कर रखा है तथा यह अतिक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। परिणामस्वरूप झील का पानी प्रदूषित हो गया है तथा वह निरंतर सिकुड़ती जा रही है। पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए झील को अतिक्रमणमुक्त करने के लिये नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एन.जी.टी.) ने वर्ष 2016-17 में महत्वपूर्ण फैसला देकर लाखा बंजारा झील का तत्काल सीमांकन कराने तथा अतिक्रमण मुक्त करने के लिये जिला प्रशासन को निर्देश दिये थे। 

जिला प्रशासन सागर द्वारा एन.जी.टी. के निर्देश पर मार्च 2016 में टी.एस.एम. मशीन से सीमांकन करवाया गया था। अधीक्षक, भू-अभिलेख सागर द्वारा कलेक्टर सागर को 43 अतिक्रमणकारियों की सूची प्रस्तुत की गई थी जिसमें भाजपा के पूर्व सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव के पुत्र सुधीर का भी नाम है। सूची के अनुसार आर.एस.एस. ने भी 'झील की जमीन पर 'वंदना संघ कार्यालय'' बनाकर कब्जा कर लिया है। भाजपा समर्थक अनेक बिल्डर और काॅलोनाइजर्स ने भी झील पर अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमणकारियों के आपकी पार्टी से जुड़े के होने के कारण प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई और एन.जी.टी. के आदेश को ठंडे बस्ते में डाल दिया। स्थानीय नागरिकों द्वारा झील को अतिक्रमण मुक्त करने के लिये सरकार से निरंतर मांग की जा रही है किन्तु अतिक्रमण आज भी जस का तस है। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार के पास लाखा बंजारा झील का अतिक्रमण हटाने की या तो इच्छाशक्ति नही है या फिर सरकार अतिक्रमणकारियों से डर रही है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट
 

आपको यह ज्ञात होगा कि सागर शहर को भारत सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत शामिल किया गया है तथा इस झील के पुनरूद्धार तथा इसके विकास और सौंदर्यीकरण को एक फ्लैगशिप प्रोजेक्ट घोषित किया गया है किन्तु मैं कहना चाहूॅगा कि झील के अतिक्रमण को हटाये बिना न तो सागर को स्मार्टसिटी बनाया जा सकता है और न ही इस झील का विकास और सौंदर्यीकरण किया जा सकता है। यह खेदजनक है कि शासन द्वारा अभी तक अतिक्रमण हटाने के लिये कुछ नही किया गया है तथा झील के सौंदर्यीकरण और डिसिल्टिंग (झील की सफाई) कार्य को डी.पी.आर. एवं नियमों के विपरीत किया जा रहा है जिसमें करोड़ों रूपये का गंभीर भ्रष्टाचार हो रहा है। स्मार्ट सिटी कंपनी और नगर निगम प्रशासन द्वारा डिसल्टिंग और सौंदर्यीकरण के नाम पर अनियमितता और फर्जी भुगतान भी किया गया है जिसकी जाॅच हेतु कलेक्टर सागर ने चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह आश्चर्यजनक है कि इस कमेटी में वे ही अधिकारी शामिल है जो पूर्व से ही घोटालों के आरोपी रहे है। 

मैं जानता हूॅ कि आर.एस.एस. के कार्यालय और आपकी पार्टी के पूर्व सांसद तथा अनेक कार्यकर्ताओं द्वारा झील पर किया गया अतिक्रमण हटाना आपके लिये काफी काफी मुश्किल भरा होगा। इसके लिये आपको अपनी पार्टी के अंदर आलोचना और क्रोध का शिकार भी होना पड़ेगा, किन्तु मुझे उम्मीद है कि आप भाजपा और संघ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की बजाय अपने राजधर्म के पालन को प्राथमिकता देंगे तथा इस ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण हेतु कठोर कदम उठायेंगे। 

जैसा आपने पूर्व में कहा था कि सरकार माफियाओं को जमीन के अंदर गाढ़ देगी, तो मैं उम्मीद करता हूॅ कि लाखा बंजारा झील पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आप सख्त कार्यवाही करेंगे। मेरा आपसे अनुरोध है कि सागर के जिला प्रशासन द्वारा तैयार 43 अतिक्रमकारियों की सूची में उल्लेखित सभी लोगों का सागर की ऐतिहासिक धरोहर ''लाखा बंजारा झील'' से अतिक्रमण हटाने हेतु यथाशीघ्र कठोर कदम उठाने का कष्ट करें।

सहयोग के लिये मैं आपका आभारी रहूंगा।

सादर।
आपका
(दिग्विजय सिंह)

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

खुरई में आश्रय योजनांतर्गत 25.47 करोड़ लागत से 155 आवास, 6 दुकानों का होगा निर्माण ★ शहरों की तुलना में कम कीमत पर उपलब्ध होंगे यह आवासः भूपेन्द्र सिंह

खुरई में आश्रय योजनांतर्गत 25.47 करोड़ लागत से 155 आवास, 6 दुकानों का होगा निर्माण
★ शहरों की तुलना में कम कीमत पर उपलब्ध होंगे यह आवासः भूपेन्द्र सिंह

सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में अटल आश्रय योजना अन्तर्गत मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल द्वारा 25.47 करोड़ लागत के आवास एवं दुकान निर्माण का भूमिपूजन किया। अपने संबोधन में मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अगले दो सालों में खुरई को सुंदर बनाने के तमाम कार्य किये जाएंगे।

 कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए आयोजित भूमिपूजन समारोह में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अटल आश्रय योजना के तहत खुरई में 25.47 करोड़ लागत से 155 आवास और 6 दुकानों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्य शहरों की तुलना में यहां यह आवास कम कीमत में दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि खुरई के विकास हेतु वे लगातार काम कर रहे हैं। 

     खुरई में तालाब सौंदर्यीकरण, गहरीकरण, घाट निर्माण, सड़क और नाली निर्माण, आदि का उल्लेख करते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, पशु औषधालय, पुराना अस्पताल और सब्जी मंडी क्षेत्र में कमर्शियल काॅपलेक्स बनाये जाएंगे। नगर पालिका की नई बिल्डिंग बनेगी और तहसील कर्मचारियों के लिए क्वार्टर बनाये जाएंगे, किले के मैदान में ग्रीन स्टेडियम बनाया जाएगा। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पिछले दिनों खुरई में लगभग 24 एकड़ जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अतिक्रमण से मुक्त हुई जमीन के पट्टे गरीब परिवारों को दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि खुरई नगर पालिका के पास इतनी धनराशि है कि रात-दिन काम करें तो भी यह राशि खत्म नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये लगाये गये लाकडाउन से निर्माण कार्य प्रभावित हुए है। इसलिये लाक-डाउन खत्म होते ही विकास कार्याें में गति आनी चाहिये और सभी कार्य गुणवत्ता के साथ होने चाहिये। 

     उन्होंने कहा कि कोरोना के इलाज की खुरई में बेहतर व्यवस्था की गई है। जिसमें किसी का एक पैसा खर्च नहीं होने दिया। खुरई में आक्सीजन प्लांट स्वीकृत करा दिया है। अस्पताल में अन्य जरूरी मशीनों की व्यवस्था भी कराई जा रही है। सभी जरूरी कार्याें के लिये राशियां स्वीकृत कराई जा चुकीं हैं। इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह, देशराज यादव, ओमप्रकाश घोरट, राजू चंदेल, कुशवाहा जी, शिवराज लोधी, अजय दुबे, नीटू अजमानी सहित वरिष्ठ भाजपा नेता, कार्यकर्ता उपस्थित थे। 



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बीटीआईआरटी में ऑनलाईन कार्यक्रम शुरू

बीटीआईआरटी में ऑनलाईन कार्यक्रम शुरू


सागर।  बीटीआईआरटी में ऑनलाईन त्रिदिवसीय कार्यक्रम टेक फास्ट होरिजन 2021 का शुभारंभ हुआ. जिसमें 300 से अधिक विद्यार्थी और 17 प्रतियोगियों ने भाग लिया.
ऑनलाईन आयोजन की अध्यक्षता बीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट के चैयरमेन संतोष जैन घड़ी ने की.उद्घाटन सत्र में इंजी सतेंद्र जैन, सहसचिव श्रीमती ऋचा जैन, लिटिल स्टार शैलेष मेमोरियल स्कूल के संचालक संदीप जैन, बीटीआईपीएस के प्राचार्य डॉ अशोक जैन, बीटीआईआरटी के प्राचार्य डॉ सुदीप सिंह, रजिस्ट्रार तरूण सिंह, बीटीआईएनएस की प्राचार्य श्रीमती पुष्पलता ऑनलाईन कार्यक्रम में शामिल हुईं. अतिथियों ने होरिजन के आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम की रूपरेखा मुख्य समन्वयक इंजीनियर मेघा सोनी ने प्रस्तुत की. उद्घाटन सत्र का संचालन इंजी अनामिका प्यासी ने किया.


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

उद्घाटन सत्र के बाद ऑनलाईन निबंध लेखन ग्रुप स्किट, स्लाइंड, एक्सटेम्पोर, मोनो एक्टिंग, पोस्टर मैकिंग एवं शॉट फ्ल्मि मैकिंग प्रतियोगिताएं जूम पर आयोजित की गई. चैयरमेन संतोष जैन घड़ी ने इस अवसर पर लिटिल स्टार शैलेष मेमोरियल स्कूल गौर नगर मकरोनिया में कोविड 19 वैक्सीनेशन केंद्र की जानकारी ली. जहाँ पर एक दिन पूर्व 18+ व 45+ का वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है.
कार्यक्रम के दूसरे दिन फेस पैटिंग, टेक्नोपीडिया, वेस्ट आकूट ऑफ वेस्ट, दी बर्गिंग राइजिंग स्टार (गायन), नृत्य आदि प्रतियोगिताएं कार्यक्रम के तहत होगीं.  5 जून को कार्यक्रम का समापन होगा. कार्यक्रम में डॉ जयंत दुबे, वीरेश गुप्ता, आकांक्षा तोमर, गोविंद साहू, रविंद्र राज, मनीष श्रीवास्तव, हेमंत जैन, रागिनी सहित अन्य फैकल्टी शामिल हुई.।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बेघर निसहाय को सहारा दिया सेवादल ने

बेघर निसहाय को सहारा दिया सेवादल ने

साग़र। "परहित सरिस धर्म नहीं भाई" गोस्वामी तुलसीदास जी के इस श्लोक को अपने जीवन मे आत्मसात करने वाले शहर कांग्रेस सेवादल ने आज एक बार पुनः मानवता की मिसाल पेश करते हुये सेवा अभियान के 34 वें दिन भी राशन वितरण कर मानवता की मिसाल पेश की।आज सेवादल ने 15 मजदूर,निसहाय,दिव्यांग परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया। सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुये आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि राशन में वितरित किया गया। राशन के पैकेट में एक परिवार के लिये एक सप्ताह के भरणपोषण का इतंजाम रहता है। जैसा कि विदित है पिछले साल 104 दिन तक शहर सेवादल ने राशन वितरण कर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के गरीब परिवारों की सेवा की थी।
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,विधाचरण गुप्ता,प्रवीण यादव,अजय ठाकुर,रोहित,अंकुर,अरविंद राजपूत आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।
Share:

SAGAR: दो अलग - अलग मामलों में अवैध शराब पकड़ी गई कारो में, अवैध शराब के परिवहन में नई कार जब्त,यूपी से आ रही है शराब


SAGAR: दो अलग - अलग मामलों में अवैध शराब पकड़ी गई कारो में, अवैध शराब के परिवहन में नई कार जब्त,यूपी से आ रही है शराब

साग़र। कोरोना कर्फ्यू में धड़ल्ले से अवेध शराब का कारोबार चल रहा है। अवैध शराब आसपास के जिलो के साथ ही सर्वाधिक यूपी से लाई जा रही है। यहां एमपी की तुलना में बेहद सस्ती शराब है। अवैध शराब के मामलों में  साग़र जिले के कई लोगो को यूपी की पुलिस भी पकड़ चुकी है। आज भी पुलिस ने एक कार से यूपी से लाई जा रही शराब पकड़ी। लेकिन आरोपी भाग निकले। वही गढाकोटा में एक नई कार से भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई। 

गढाकोटा पुलिस ने पकड़ी नई बलेनो कर में शराब

पुलिस अधीक्षक सागर के आदेशानुसार थाना गढ़ाकोटा पुलिस ने अवैध शराब पर कार्यवाही करते हेतु मुखबिर लगाए थे। आज सूचना प्राप्त हुई कि एक नई बलेनो कार मे अवैध शराब परिवहन हो रहा है जिस पर थाना प्रभारी गढाकोटा ने त्वरित कार्यवाही करते हुये संजरा तिराहा गढ़ाकोटा में एक बिना नंबर की नई बलेनो कार को रोककर पकडा । जिसमे सुनील पता कामता पटेल ,राजपाल पिता महेश लोधी दोनों निवासी रंगुवा सवार थे। कार को चैंक करने पर कार से 08 पेटी लाल मसाला शराब कुल 360 पांव कीमती करीब 41000 की मिली जिसे
कार्यवाही करते हुये शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त नई बलेनो कार बिना नंबर कीमती करीब 6 लाख रुपए की जप्त कर दोनो आरोपियो के विरूद्ध धारा 34,2 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


बहरोल पुलिस ने उत्तर प्रदेश से आने वाली अवैध शराब पकड़ी

पुलिस अधीक्षक सागर  अतुल सिंह के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक सागर एंव एसडीओपी बंडा के मार्गदर्शन में थाना बहरोल पुलिस को मुखबिर से आज सुबह करीब 10 बजे एक सफेद रंग की मारूति 800 कं एमपी 04 एचए 4583 से उत्तरप्रदेश से बड़ी मात्रा में अवैध
शराब की खेप आने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा मुस्तैदी दिखाते हुये तत्काल पिडरूआ तिराहा पर चैकिंग शुरू कर दी दौरान चैकिंग मुखविर द्वारा बताया गया वाहन काफी तेज रफतार मे पुलिस को
चकमा देते हुये पिडरूआ तिराहा सागर तरफ भागने लगा।  जिसका पुलिस द्वारा अपने वाहन से पीछा किया गया तो मारूति 800 कं एमपी 04 एचए 4583 के चालक ने वाहन को ग्राम मडैया गौड गांव के अंदर छोडकर अपने साथी के साथ मौका से भाग गया। पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी ली जिसमें 07
खाकी कलर के कार्टून रखे थे । प्रत्येक कार्टून को खोलकर देखा गया तो 02 कार्टून में शिल्पा देशी शराव मसालेदार उ0प्र0 प्रत्येक कार्टून में 45 पांव रखे थे। कुल 13 लीटर कीमती 4500 रूपये एंव 05 कार्टून में टिवन टावर देशी शराव तीव्र मसालेदार उ0प्र0 के 225 पांव थे ।45 लीटर कीमती 15750 रुपये संपूर्ण
शराव 63 लीटर कीमती 20250 रुपये की रखी मिली । जो उक्त शराब को मय मारूति 800 कं एमपी 04 एचए 4583 के मौका से समक्ष गवाहन विधिवत जप्त किया गया । थाना पर अज्ञात आरोपीयो
के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
अवैध शराब के 12 प्रकरण दर्ज हुए

इसके अतिरिक्त अवैध शराब के विरूद्ध इस सख्त कार्यवाही करते हुये सागर जिले मे कुल 12 प्रकरण कायम कर कुल 14.94 ली0 देशी शराब, 65.5 लौo
महआ की कच्ची एवं 26.28 ली0 विदेशी अवैध शराब कुल कीमत 32530 रू एवं 
मो0सा0 जप्त कर कुल 13 आरोपियो के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिये गये।
अवैध रूप से शराब विक्रय करने एवं बनाने वालो के विरूद्ध सागर पुलिस
द्वारा उनकी धरपकड की जा रही है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्यवाहियाँ
जारी रहेंगी।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

Archive