बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

वार्षिक राशिफल 2022 : जाने कैसा रहेगा नया साल : मेष , वृष ,मिथुन और कर्क राशि के जातकों का राशिफल ★ पण्डित अनिल पांडेय

वार्षिक राशिफल 2022 : जाने कैसा रहेगा नया साल : मेष , वृष ,मिथुन और कर्क राशि के जातकों का राशिफल

★ पण्डित अनिल पांडेय



नया साल शुरू हो रहा है। जातक के लिए कैसा रहेगा साल 2022 । जाने पहले मेष ,वृष ,मिथुन और कर्क राशि के जातकों का सालाना राशिफल।


मेष राशि के जातकों का वर्ष 2022 का वार्षिक राशिफल 



वर्ष के प्रारंभ में गुरु आपकी एकादश भाव में रहेंगे तथा बाद में आपके द्वादश भाव में पहुंचेंगे । राहु प्रारंभ में दिव्तीय भाव में रहेंगे तथा बाद में लग्न भाव में स्थापित होंगे । शनि प्रारंभ में दशम भाव में रहेंगे तथा बाद में एकादश भाव में विचरण करेंगे। अन्य ग्रह  महीने के अनुसार बदलते रहेंगे।
इस प्रकार वर्ष 2022 का प्रारंभ मेष राशि के जातकों के लिए धन के मामले में सामान्य रहेगा । जो कि बाद में काफी बड़े खर्चे में बदलेगा । खर्चे की यह बढ़ोतरी आपके सुख और अच्छे कार्यों जैसे कि विवाह घर खरीदना आदि के लिए होगी । इसमें अगर आपके परिवार में किसी की का विवाह तय होना है तो वह विवाह भी हो सकता है। अप्रैल के बाद गलत रास्ते से धन आने का योग भी बनेगा 
मेष राशि के जातक जो कि नौकरी में हैं उनका इस वर्ष फरवरी के बाद स्थानांतरण के साथ-साथ प्रमोशन का भी योग है । उस समय यह लोग दो जगह के इस्टैब्लिशमेंट में होने के कारण आर्थिक रूप से थोड़ा परेशान रहेंगे ।
आपका भाग्य वर्ष के प्रारंभ में साथ देगा परंतु बाद में आपको अपने परिश्रम पर ज्यादा भरोसा करना पड़ेगा ।  आप फरवरी के बाद अपने परिश्रम पर ही भरोसा करें । यह सोच कर कि भाग्य साथ दे जाएगा कोई रिस्क का कार्य ना करें । जैसे अगर आपको उम्मीद है की जनता आप का बहुत सपोर्ट करती है ।  आप इलेक्शन में जीत जाएंगे तो इस बात को किसी अन्य से भी जांच करवा लें । फिर इलेक्शन लड़े।
फरवरी के बाद आपके संतान को कष्ट हो सकता है । यह भी संभव है कि आप को अपने संतान से कष्ट हो। जो जातक अभी छात्र हैं उनकी पढ़ाई लिखाई में बाधा पड़ेगी ।
आपका स्वास्थ्य 2022 में नरम गरम चलता रहेगा । आपको चाहिए कि आप 2022 में अपना और अपने जीवन साथी का बराबर विभिन्न टेस्ट करवाते रहें । जिससे कि किसी बड़ी बीमारी की जानकारी आप को पहले से ही मिल सके।
साझेदारी व्यापार में आपको सतर्क रहना चाहिए । इस वर्ष साझेदार आपको धोखा दे सकता है । व्यापार में आपके इस वर्ष उन्नति होगी और यह भी संभव है कि आपको अपना व्यापार बढ़ाने के लिए काफी पैसा लगाना पड़े।
आपको चाहिए कि आप हर शनिवार हनुमान जी को चोला चढ़ावे।
आपको चाहिए कि आप महीने के पहले सोमवार को भगवान शिव का अभिषेक करें।
आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को हर बुधवार को रोटी खिलाएं।

वृष राशि के जातकों का वर्ष 2022 का वार्षिक राशिफल 




वृष राशि राशि चक्र की दूसरी राशि है। कृतिका नक्षत्र की अंतिम तीन चरण , रोहिणी नक्षत्र के चारों चरण तथा मृगशिरा नक्षत्र के पहले दो चरण मिलकर वृष राशि का निर्माण करते हैं इस राशि का स्वामी शुक्र है उसका स्वभाव स्थिर है । इसे सोम्य , राशि मानी जाती है। इस राशि का तत्व पृथ्वी है ,गुण राजसी  है जाति वैश्य है । यह रात्रि में बलि होती है । दक्षिण दिशा की स्वामी है । बात संबंधी रोग इसी राशि की वजह से होते हैं ।शरीर में गला और मुख पर होने वाले सभी क्रियाओं का असर इसी राशि से देखा जाता है। इस राशि के लोग अपने में डूबे रहने वाले विद्या की आकांक्षा रखने वाले तथा अपने कार्य समय से निपटाने वाले होते हैं। सांसारिक कार्यों में दक्ष होते हैं और उनको बुद्धिमत्ता पूर्वक निपटाते हैं। इस राशि वालों के लिए मंगल बाजार ग्रह होता है वृश्चिक बाधक राशि होती है और शनि तथा शुक्र इनके लिए शुभ ग्रह होते हैं।
वर्ष के प्रारंभ में गुरु मकर राशि में रहेंगे । 13 अप्रैल से मीन राशि गोचर करेंगे । 29 जुलाई से गुरु मीन राशि में वक्री होंगे तथा 24 नवंबर से मार्गी हो जाएंगे । इसी प्रकार शनि 28 अप्रैल को कुंभ राशि  में प्रवेश करेंगे । 5 जून से शनि वक्री होंगे तथा 12 जुलाई को  मकर में प्रवेश करेंगे । 13 अक्टूबर से शनि मकर राशि में मार्गी हो जाएंगे । राहु 11 अप्रैल को अपनी उच्च राशि वृष से वक्री चाल चलते हुए मेष राशि में प्रवेश करेंगे तथा पूरे वर्ष भर मेष राशि में ही रहेंगे।
अन्य ग्रह जैसे सूर्य मंगल शुक्र आदि महीने के अनुसार बदलते रहेंगे।
प्रारंभ में आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी परंतु गुरु के अप्रैल में हो रहे राशि परिवर्तन की वजह से आपकी आर्थिक स्थिति तथा अन्य सभी प्रकार के मामलों में सफलता मिलने की मात्रा बढ़ेगी।।
धन उपार्जन - वर्ष के प्रारंभ में आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी 14 मार्च 2022 के बाद आपके पास धन आने की मात्रा बढ़ती जाएगी। 29 जुलाई के बाद आपके पास आने वाले धन में कमी आएगी । 18 अक्टूबर 2022 के बाद आपके पास पुनः धन आने लगेगा । इस प्रकार हम कह सकते हैं की वर्ष के प्रारंभ में आपके पास ठीक-ठाक धन रहेगा परंतु मार्च के बाद धन की मात्रा में वृद्धि होगी बीच में थोड़ी सी धन की आवक कमी होगी परंतु वर्ष के अंत में पर्याप्त धन आपके पास आने लगेगा।
भाग्य-वर्ष के प्रारंभ में आपको भाग्य से काफी मदद मिलेगी आपके बहुत सारे कार्य कम परिश्रम से ही संपन्न हो जाएंगे । मार्च के महीने में विशेष रुप से 27 फरवरी के बाद और 31 मार्च के पहले भाग्य का आपको बहुत ज्यादा साथ मिलेगा। अगस्त के महीने में भी भाग्य आपका साथ देगा। इस प्रकार भाग्य के सहारे स्थान पर आपको परिश्रम का सहारा ज्यादा लेना चाहिए।
उपाय - आपको चाहिए कि आप पूरे वर्ष गुरुवार का व्रत रखें राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन जाप करें।
कैरियर-वर्ष के प्रारंभ में कार्यस्थल पर आप  पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जाएगा परंतु मई महीने से आप अपने कार्यालय के एक चमकते हुए सितारे  कहलाए जाओगे । आपको आपके संस्थान से हटाने का भी कुछ लोग प्रयास कर सकते हैं । ऐसे लोगों से आपको पहले से ही सावधान रहना पड़ेगा। मई महीने से अधिकारीगण आप को विशेष तवज्जो देंगे।
उपाय - आपके शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनिदेव की पूजा करनी चाहिए।
परिवार-वर्ष के प्रारंभ दिनों में आपको अपने माता-पिता से प्रचुर स्नेह मिलेगा मई महीने परंतु बाद में पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आने के कारण आप सभी परिवार के लोग परेशान हो सकते हैं वर्ष के प्रारंभ में यह संभव है कि आपके भाई बहन आपके साथ थोड़ा कम सहयोग करें परंतु कुछ समय बीतने के बाद मई के महीने से आपको अपने भाई बहनों का साथ भरपूर मिलेगा ।आपकी संतान भी आपको सहयोग करेगी बाद में संतान को थोड़ी परेशानी हो सकती है। परिवार जनों के बीच आपस में थोड़ा बहुत कन्फ्यूजन भी वर्ष के प्रारंभ के दिनों में हो सकता है।
उपाय - शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर पूजा करनी चाहिए।
स्वास्थ्य- वर्ष के प्रारंभ के दिनों में आपका और आपकी जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा नरम गरम रहेगा । मांह मई से आपके और आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में पर्याप्त सुधार होगा । अगर आपको गर्दन और कमर में अभी दर्द है तो यह दर्द मई माह से ठीक होने लगेगा परंतु 13 अक्टूबर 2022 के बाद पुनः यह बीमारी प्रारंभ हो सकती है।
उपाय - काले कुत्ते को बुधवार के दिन रोटी खिलाएं।
व्यापार-आपका व्यापार वर्ष के प्रारंभ के दिनों में थोड़ा धीमा हो सकता है परंतु वर्ष के मध्य से आपके व्यापार में तेजी आएगी। यह भी संभावना है कि आप कोई बड़ा व्यापार प्रारंभ करें या अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए और पूंजी निवेश करें।
उपाय -राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन दिन जाप करें । 
मकान कार जमीन आदि-इस बात की पूरी संभावना है कि अगस्त या सितंबर के महीने में वृष राशि के जातक अपनी सुख सुविधा वाली कोई वस्तु कैसे मकान कार एयर कंडीशनर आदि खरीदें।
सभी प्रकार के कष्टों को दूर करने का उपाय -
हर माह के प्रथम सोमवार को भगवान शिव का दूध से अभिषेक करें।


मिथुन  राशि के जातकों का वर्ष 2022 का वार्षिक राशिफल 



मिथुन राशि राशि चक्र की तीसरी राशि है। मृगशिरा नक्षत्र की अंतिम दो चरण , आद्रा नक्षत्र के चारों चरण तथा पुनर्वसु नक्षत्र के पहले तीन चरण मिलकर मिथुन राशि का निर्माण करते हैं । इस राशि का स्वामी बुध है । इसका स्वभाव द्विस्वभाव है । मिथुन राशि की प्रवृत्ति क्रूर है । इस राशि का तत्व वायु है ,गुण सात्विक  है जाति शूद्र है । यह रात्रि में बलि होती है । पश्चिम दिशा की स्वामी है ।  यह राशि  त्रिधातु  प्रकृति की है।शरीर में कंधा  छाती और फेफड़े पर होने वाले सभी क्रियाओं का असर इसी राशि से देखा जाता है। यह एक शुष्क राशि है । इस राशि के लोग विद्या की आकांक्षा रखने वाले तथा शिल्प कला में प्रवीण होते हैं ।।  इस राशि वालों के लिए सूर्य बाधक ग्रह होता है । सिंह राशि बाधक राशि होती है और बुध तथा शुक्र इनके लिए शुभ ग्रह होते हैं।
वर्ष के प्रारंभ में गुरु मकर राशि में रहेंगे । 13 अप्रैल से मीन राशि गोचर करेंगे । 29 जुलाई से गुरु मीन राशि में वक्री होंगे तथा 24 नवंबर से मार्गी हो जाएंगे । इसी प्रकार शनि 28 अप्रैल को कुंभ राशि  में प्रवेश करेंगे । 5 जून से शनि वक्री होंगे तथा 12 जुलाई को  मकर में प्रवेश करेंगे । 13 अक्टूबर से शनि मकर राशि में मार्गी हो जाएंगे । राहु 11 अप्रैल को अपनी उच्च राशि वृष से वक्री चाल चलते हुए मेष राशि में प्रवेश करेंगे तथा पूरे वर्ष भर मेष राशि में ही रहेंगे।
अन्य ग्रह जैसे सूर्य मंगल शुक्र आदि महीने के अनुसार बदलते रहेंगे।
वर्ष के प्रारंभ में आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी रहेगी परंतु यह परेशानी कुछ ही दिनों में समाप्त हो जाएगी।
धन उपार्जन - वर्ष के प्रारंभ में आपके पास धन की आवक में कमी रहेगी। अप्रैल महीने से गलत रास्ते से धन आने का योग बनने लगेगा। जून के महीने के उपरांत आने की गति थोड़ी धीमी पड़ेगी। अप्रैल और मई के महीने में आपके पास काफी धन आएगा।
भाग्य-वर्ष के प्रारंभ में आपको भाग्य से कम मदद मिलेगी । आपके बहुत सारे कार्य परिश्रम से ही संपन्न हो पाएंगे । वर्ष के बीच में अर्थात अप्रैल के बाद और जून के पहले आपका भाग्य आपका साथ देगा । वर्ष के अंतिम कालखंड में भाग्य आपका कम साथ देगा । इस प्रकार भाग्य के सहारे केस्थान पर आपको परिश्रम का सहारा ज्यादा लेना चाहिए।
उपाय-मोती की माला धारण करें

कैरियर-कैरियर के क्षेत्र में वर्ष के प्रारंभिक काल खंड सामान्य रहेगा। वर्ष के बाकी समय अवधि में आपके कैरियर में तेजी आएगी अगर आपके पास कोई नौकरी नहीं है तो नौकरी मिल सकती है कार्यालय में भी आप के मान सम्मान में वृद्धि होगी आपको अतिरिक्त प्रभार मिल सकता है। कार्यालय में कुछ लोगों से आपकी शत्रुता भी हो प्रारंभ हो सकती है।
उपाय-आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और गुरुवार को या  प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें।

भाग्य-अप्रैल माह तक आपका भाग्य आपके कार्यों में कोई विशेष मदद नहीं करेगा । अप्रैल के बाद भाग्य एकाएक आपके कार्यों में मदद कर उनको संपन्न करा देगा । जून के महीने से आपके भाग्य में थोड़ी कमी आएगी परंतु फिर भी समय-समय पर आवश्यकता अनुसार भाग्य की मदद आपको मिलती रहेगी।
उपाय-आपको शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का कम से कम 3 बार जाप करना चाहिए।

परिवार-पूरे वर्ष भर माता और पिता जी का आशीर्वाद आप को मिलता रहेगा। भाई और बहनों से आपको मार्च के बाद कम सहयोग मिलेगा । यह भी संभव है कि किसी भाई या बहन से आपकी लड़ाई भी हो जाए । अतः इस संबंध में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।
उपाय-हर बुधवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए।

स्वास्थ्य-सामान्यतया आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य पूरे वर्ष उत्तम रहेगा। आपका आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य अप्रैल माह से थोड़ा खराब हो सकता है । अगर आप अस्थमा के रोगी हैं तो आपका स्वास्थ्य भी अप्रैल माह से थोड़ा खराब होना प्रारंभ हो जाएगा।
उपाय-कुएं के कछुए को लाइ खिलाएं।

व्यापार-जनवरी फरवरी और मार्च  के महीने में आपके व्यापार में तेजी आएगी । परंतु उसके बाद अप्रैल के महीने में व्यापार में कमी आएगी । मई के महीने में आप व्यापार में पुनः आगे निकलने का प्रयास करेंगे। इस प्रयास में आप सफल रहेंगे। अगस्त के महीने में आपके व्यापार में सतर्क रहना चाहिए।
उपाय-समय-समय पर आपके द्वारा स्वयं या किसी विद्वान ब्राह्मण से मदद लेकर गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ कराना चाहिए ।

विवाह-मिथुन राशि के अविवाहित जातकों  के विवाह संबंध आने के लिए जुलाई-अगस्त और दिसंबर 2022 का समय अच्छा है इस समय इन जातकों के लिए बहुत सारे वैवाहिक संबंध आएंगे उन पर विचार होगा और अगर दशा अंतर्दशा अनुकूल है तो हो ही जाएंगे। 
उपाय -शुक्रवार को गरीबों के बीच जाकर चावल या सफेद वस्त्र का दान दें।

मकान कार और सुख-सुविधा के यंत्र-मकान कार और सुख सुविधा  की सामग्री जैसे एयर कंडीशनर आदि अगस्त से अक्टूबर के बीच में खरीदने का संयोग बन रहा है अगर आप इसकी प्लानिंग कर रहे हैं तो इस समय यह योजना आवश्यक रूप से पूर्ण हो जाएगी इसके अलावा मार्च अप्रैल एवं मई 2022 में भी संयोग बन रहे हैं ।
उपाय-हर बुधवार को आपको गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए।

उपाय-ऊपर हर विषय पर अलग-अलग उपाय दिए गए हैं । ये उपाय केवल उस विषय विशेष के लिए ही हैं । जैसे कि अगर आप मकान खरीदना चाहते हैं और मकान खरीदने का कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो आपको गाय को बुधवार को हरा चारा खिलाना चाहिए।
आपकी सभी तरफ से रक्षा के लिए सभी संकटों से मुक्ति करने के लिए आपको हर् सोमवती अमावस्या तथा हर महीने की पहली अमावस्या को भगवान शिव का रुद्राभिषेक और गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ किसी विद्वान और योग्य ब्राह्मण से करवाना चाहिए। 
मां शारदा से मेरी प्रार्थना है आप सभी स्वास्थ्य सुखी और संपन्न रहें ।

 कर्क राशि के जातकों का वर्ष 2022 का वार्षिक राशिफल 



कर्क राशि राशि चक्र की चौथी राशि है। पुनर्वसु नक्षत्र का अंतिम चरण , पुष्य नक्षत्र के चारों चरण तथा अश्लेषा नक्षत्र के चारों चरण मिलकर कर्क राशि का निर्माण करते हैं । इस राशि का स्वामी चंद्रमा है । इसका स्वभाव चर स्वभाव है । कर्क राशि की प्रकृति सोम्य है । इस राशि का तत्व जल है ,गुण सात्विक  है जाति ब्राम्हण है । यह रात्रि में बलि होती है । यह उत्तर दिशा की स्वामी है ।  यह राशि  कफ  प्रकृति की है।शरीर में हृदय के अलावा,उदर ,सीना और गुर्दे पर होने वाले सभी क्रियाओं का असर इसी राशि से देखा जाता है। यह एक सजल राशि है । इस राशि के लोग लोगों का स्वभाव भौतिक सुखों में लगे रहना लज्जालु स्थिर गति और समयानुसार निर्णय लेना होता है ।  इस राशि वालों के लिए शुक्र बाधक ग्रह होता है । वृष राशि बाधक राशि होती है और मंगल और चंद्रमा इनके लिए शुभ ग्रह होते हैं।
वर्ष के प्रारंभ में गुरु मकर राशि में रहेंगे । 13 अप्रैल से मीन राशि गोचर करेंगे । 29 जुलाई से गुरु मीन राशि में वक्री होंगे तथा 24 नवंबर से मार्गी हो जाएंगे । इसी प्रकार शनि 28 अप्रैल को कुंभ राशि  में प्रवेश करेंगे । 5 जून से शनि वक्री होंगे तथा 12 जुलाई को  मकर में प्रवेश करेंगे । 13 अक्टूबर से शनि मकर राशि में मार्गी हो जाएंगे । राहु 11 अप्रैल को अपनी उच्च राशि वृष से वक्री चाल चलते हुए मेष राशि में प्रवेश करेंगे तथा पूरे वर्ष भर मेष राशि में ही रहेंगे।
अन्य ग्रह जैसे सूर्य मंगल शुक्र आदि महीने के अनुसार बदलते रहेंगे।

कर्क राशि के जातकों के लिए इस वर्ष बहुत अच्छा समय आने वाला है । अप्रैल महीने के बाद 2022 में आप अधिकांश कार्यों  में सफल रहेंगे ।

धन उपार्जन- चुनरी से जनवरी से अप्रैल 2022 तक गलत रास्तों से धन आने का योग है उसके उपरांत पुनः जून, जुलाई अगस्त और सितंबर के महीने में भी अच्छी धनराशि आपको प्राप्त होगी । अप्रैल तक आपके खर्चे भी बहुत रहेंगे। इस समय आपको संभल कर अपना धन व्यय करना चाहिए।
उपाय-आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और गुरुवार को रामचंद्र जी के मंदिर में जाकर राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें।

कैरियर-अप्रैल तक आपके स्थानांतरण का योग है यह संभव है कि आपका कार्य इसमें बदल जाए। अप्रैल के बाद आप के विवाद बढ़ेंगे । कार्यालय में आपका रुतबा बढेगा । इस वर्ष आपको बाद विभाग से बचना चाहिए। आप बगैर किसी काम के भी इस वर्ष अपने अधिकारियों से संग्राम कर सकते हैं।
उपाय-आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

भाग्य-इस पूरे वर्ष आपका भाग्य आपकी लगातार मदद करेगा । मई महीने के बाद आप जो कुछ भी प्रयास करेंगे सभी  प्रयास सफल होंगे ।आपको सभी पेंडिंग कार्य को संपन्न करने का प्रयास करना चाहिए। जुलाई माह से भाग्य से थोड़ी दिक्कत महसूस होगी और यह नवंबर तक चलेगी। इस प्रकार से कर्क राशि वालों को किसी भी काम को करने के लिए जुलाई से नवंबर तक विशेष परिश्रम करने होंगे।
उपाय-शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें।

परिवार-इस वर्ष आपके पिताजी या माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । यह भी संभव है कि आपकी अपने माता पिता जी से कुछ वाद विवाद हो जाए। भाई बहनों से आपके संबंध सामान्य रहेंगे अर्थात कैसे चल रहे हैं वैसे ही रहेंगे। अगर आपके पिताजी या माताजी 70 साल से ऊपर के हैं इस अवधि में आपको उन पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा ।आपको अपने संतान से काफी सहयोग मिलेगा और संतान की उन्नति भी होगी।
उपाय-किसी विद्वान ब्राह्मण से राहु और केतु के शांति का उपाय करवाएं।

स्वास्थ्य-अप्रैल 2022 तक आपके स्वास्थ्य में थोड़ी कमजोरी रहेगी । मई 2022  से जुलाई 2022 तक आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । अगस्त 2022 से नवंबर 2022 तक स्वास्थ्य में थोड़ी कमजोरी आएगी । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य भी अप्रैल 2022 तक थोड़ा नरम गरम चलता रहेगा । अप्रैल 2022 के बाद जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।
उपाय-आपको चाहिए कि आप मोती की माला धारण करें।

व्यापार-सितंबर और अक्टूबर 2022 में आपका व्यापार अपनी बुलंदियों पर होगा ।इसके अलावा आपका व्यापार मई महीने से धीरे धीरे प्रगति करेगा। यह वर्ष आपके व्यापार के लिए अत्यंत उत्तम वर्ष है । इस वर्ष में आपको चाहिए कि आप अपना व्यापार लगातार आगे बढ़ायें।
उपाय-आपको चाहिए कि आप शनिवार का व्रत करें और शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें।

विवाह-अविवाहित जातकों के लिए फरवरी-मार्च तथा अगस्त सितम्बर के महीने अत्यंत उत्तम है। इस  अवधि में विवाह के नए प्रस्ताव आएंगे तथा अगर प्रत्यंतर दशा उत्तम है तो शादी भी हो जाएगी । आपको चाहिए कि आप इस समय अपनी कुंडली को किसी विद्वान ब्राह्मणों को दिखाएं और उसके द्वारा बताए गए उपाय करें।
उपाय-कुंडली की विवेचना के उपरांत विद्वान ब्राह्मणों द्वारा बताए गए उपायों के अलावा फरवरी-मार्च तथा अगस्त और सितंबर के महीने में शुक्रवार के दिन आपको मंदिर पर जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान देना चाहिए।

मकान-मकान कार और सुख-सुविधा की अन्य चीजें को प्राप्त करने की आपको बहुत इच्छा रहेगी । परंतु अप्रैल के महीने तक यह इच्छा सफल नहीं हो सकेगी ।अप्रैल के बाद अर्थात मई महीने से संयोग बनने प्रारंभ होंगे । मई , जून अक्टूबर और नवंबर 2022 में आपकी इच्छा पूर्ण हो सकती है।
उपाय-आपको चाहिए कि आप गरीबों को सफेद वस्त्र का दान दें ।

वार्षिक उपाय-ऊपर हर विषय पर अलग-अलग उपाय दिए गए हैं । ये उपाय केवल उस विषय विशेष के लिए ही हैं । जैसे कि अगर आप मकान खरीदना चाहते हैं और मकान खरीदने का कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो गरीबों के बीच आपको वस्त्र का दान देना चाहिए।
अपने संपूर्ण कष्टों के निवारण के लिए आपको चाहिए कि आप किसी विद्वान ब्राह्मण से हर एकादशी और पूर्णमासी को विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ साल भर में कम से कम 3 बार करवाएं। 
मां शारदा से मेरी प्रार्थना है आप सभी स्वास्थ्य सुखी और संपन्न रहें ।

जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333
Share:

राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति कम से कम 90 प्रतिशत हो : कलेक्टर ★ लापरवाही के चलते पटवारी निलंबित

राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति कम से कम 90 प्रतिशत हो : कलेक्टर

★ लापरवाही के चलते पटवारी निलंबित

सागर 22 दिसंबर 2021
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक कर राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों सहित राजस्व संबंधी विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि सागर जिले में राजस्व के प्रकरणों के निराकरण की स्थिति कम से कम 90 प्रतिशत होनी चाहिए। किसी भी स्थिति में राजस्व प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। आगामी दिनों में अभियान और विशेष शिविर चलाकर लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित कराएं। लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्देष दिए कि नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के समस्त प्रकरणों का 15 दिवस में निराकरण करें।

कलेक्टर ने कहा कि न्यायालय के प्रकरणों में अनावश्यक पेशी बढ़ाने की प्रवृत्ति से बचें। अपील के प्रकरण समय पर पेश करें। इसी तरह दो साल से अधिक पुराने प्रकरण में दो दिवस से ज्यादा की पेशी नहीं बढ़ाएं। राजस्व न्यायालय की निरीक्षण टीप में ऐसी स्थिति पाए जाने पर सिविल प्रक्रिया संहिता का पालन नहीं करने पर राजस्व अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने पटवारी श्री अमित कुमार यादव को लापरवाही के चलते निलंबित करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन प्रकरण के मामले में सुधार लाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि, सभी एसडीएम प्रतिदिन इसकी मॉनीटरिंग करें। इसके साथ ही सीमांकन के मामले में आरआई के प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के बाद तहसीलदार/नायब तहसीलदार को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए।

 कलेक्टर ने कहा कि, एसडीएम अपने तहसीलों की नियमित रूप से समीक्षा करने  के साथ ही राजस्व अधिकारियों के  पोर्टल पर आए नामांतरण आवेदनों की समीक्षा करें। इसके अतिरिक्त अविवादित नामांतरण मामलों में शीघ्र आदेश पारित करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी नियमित रूप से राजस्व न्यायालय में बैठना सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व वसूली की प्रगति के संबंध में भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी रेवेन्यू ऑफिसर्स की वसूली में खराब प्रगति के संबंध में रेवेन्यू कमिश्नर को दो वेतन वृद्धि रोकने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। कलेक्टर ने राजस्व अभिलेखों में सुधार के  निर्देश भी दिये। इस अवसर पर सयुंक्त कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ,एसएलआर समस्त एसडीएम  एवं राजस्व अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने एसडीएम एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए  कि राजस्व अभिलेखों की त्रुटि सुधार करवाएं ताकि भूमि स्वामियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके।  
अभिलेख शुद्धीकरण से आमजन को अत्यधिक लाभ दिलाने की अहम जिम्मेदारी राजस्व अधिकारियों पर है। अभिलेख शुद्धिकरण के बाद बैंक से ऋण प्राप्त करने और अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का भूमिधारक द्वारा लाभ लिया जा सकेगा। अभिलेख सुधार में खसरा क्षेत्रफल सुधार-शून्य रकबा, रिक्त भूमि स्वामी, सक्रिय मूल्य एवं बटांक, मिसिंग खसरा, भूमि का प्रकार एवं भूमि स्वामी का प्रकार और अल्फा न्यूमेरिक खसरा सुधार जैसी अशुद्धियों को दूर किया जा सकता है।    
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने समस्त राजस्व अमले को फौती नामांतरण, खसरा रकबा एवं अन्य नक्शा संबंधित प्रकरणों का सुधार एवं डायवर्सन डाटा एन्ट्री में अभिलेखों में सुधार के कार्य शीघ्रता से करने के निर्देष दिए।

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि योजना के आवेदन लेकर उनकी ईकेवाईसी कराकर निराकृत करें।
               



Share:

भागवत -भक्ति ज्ञान वैराग्य तप त्याग का दर्पण:देव व्रत व्यास


भागवत -भक्ति ज्ञान वैराग्य तप त्याग का दर्पण:देव व्रत व्यास




सागर- गौलोक वासी पण्डित श्री नरेश कुमार त्रिपाठी की पुण्यस्मृति में श्री रामनगर में आयोजित भागवत ज्ञान यज्ञ कथा शुभारम्भ स्थल से गायत्री मंदिर तक कलश शोभा यात्रा के साथ समारोहपूर्वक  हुआ । 
    युवा कथा वाचक पण्डित  श्री देव व्रत व्यास जी ने कथा का आरम्भ भागवत जी की महत्ता के साथ करते हुए भागवत जी के चारो अक्षरों की व्याख्या करते हुए भा से भक्ति, ग से ज्ञान , व से वैराग्य तथा त से त्याग तप निरूपित करते हुए इनके श्रवण को भक्ति व ज्ञान मार्ग से पितृ मोक्ष तथा हर व्यक्ति के लिए पुण्य दायक बताते हुए सभी से आयोजन का लाभ उठाने का आग्रह किया। 


आयोजन में पण्डित श्री सुरेंद्र शास्त्री जी द्वारा भागवत कथा मूल पाठ व समस्त पीठ पूजन का शास्त्रोक्त सम्पादन कराया जा रहा है । उल्लेखनीय है कि श्रीरामनगर में चल रहे इस सात दिवसीय ज्ञान यज्ञ में 28 दिसम्बर को हवन तथा 5 जनवरी को भंडारा आयोजन ग्राम बिलैया तहसील खुरई के तिवारी परिवार की श्रीमती श्री देवी त्रिपाठी व परिजनों द्वारा किया जा रहा है।उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों से ज्ञान यज्ञ हवन व भंडारे के लाभ उठाने का आग्रह किया है
Share:

पंचायत चुनाव : मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा नहीं होगी


पंचायत चुनाव :  मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा नहीं होगी







भोपाल : सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री बी.एस. जामोद ने जानकारी दी है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में सभी पदों के लिये मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा संबंधी कार्यवाही स्थगित रहेगी। इस संबंध में आयोग द्वारा अलग से निर्देश दिये जायेंगे। 
श्री जामोद ने बताया है कि आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार पंच और सरपंच के लिये मतदान केन्द्र और विकासखंड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना तथा जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए विकासखंड मुख्यालय पर ईव्हीएम से की जाने वाली मतगणना की जाएगी। मतगणना से संबंधित समस्त अभिलेख उपस्थित अभ्यर्थियों/अभिकर्ताओं की उपस्थिति में सील बंद कर सुरक्षित अभिरक्षा में रखे जायेंगे। किसी भी पद पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति निर्मित होने पर रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अभ्यर्थी को न ही निर्वाचित घोषित किया जाएगा और न ही निर्वाचन का प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा। इस आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित पंच, सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित की गई है। 

Share:

Sagar : शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास


Sagar : शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को
10 वर्ष का कठोर कारावास 

 

सागर। न्यायालय-विषेष न्यायाधीष पाॅक्सो एक्ट/नवम अपर सत्र न्यायाधीष, जिला सागर के न्यायालय ने आरोपीगण1. नीरज बाल्मीक पिता कड़ोरी उम्र 28 साल, निवासी ग्राम जैतपुर, थाना देवरीजिला सागर को धारा 376(2)(एन) भादवि में 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1000 रूपए के अर्थदण्ड तथा धारा 363, 366 भादवि में क्रमषः 3-3 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000-1000 रूपए के अर्थदण्ड, 2. राजेष बाल्मीक पिता मेवालाल, उम्र 39 साल निवासी ग्राम केवलारी थाना केसली, जिला सागर कोधारा 366 भादवि में 03 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये के अर्थदण्डसे दण्डित करने का आदेश दिया गया। राज्य शासन की ओर से जिलालेाक अभियोजन अधिकारी/विषेष लोक अभियोजक राजीव रूसिया ने शासन का पक्ष रखा।

 

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादिया ने दिनांक 10.07.2014 को थाना गोपालगंज में इस आषय की रिपोर्ट लेख कराई कि उसकी लड़की (अभियोक्त्री) जो नाबालिग है, दिनांक 04.07.2014 को फरियादिया अपने गावं गई थी, अभियोक्त्री अपने घर पर थी। दिनांक 09.07.2014 को शाम लगभग 7 बजे जब फरियादिया वापस घर आई तो उसे अभियोक्त्री घर पर नहीं दिखी, तब उसने अभियोक्त्री के बारे में अन्य बच्चों से पूछा तो उसने बताया कि घर से साढ़े 4 बजे मामा के यहां जाने की बताकर गई है, लौटकर वापस नहीं आई। तब उन्होने अभियोक्त्री की आसपास तलाष किया परंतु वह कहीं नही मिली। उक्त सूचना के आधार पर गुम इंसान प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना उपरांत अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने महत्वपूर्ण तथ्य प्रस्तुत किये। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपीगण   1.नीरज बाल्मीक को धारा 376(2)(एन) भादवि में 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1000 रूपए के अर्थदण्ड तथा धारा 363, 366 भादवि में क्रमषः 3-3 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000-1000 रूपए के अर्थदण्ड,   2. राजेष बाल्मीक को धारा 366 भादवि में 03 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित करने का आदेश दिया गया।
Share:

जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित

जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित

सागर।  एक दिवसीय जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कमला राम वेलफेयर सोसाइटी एवं कुंदनलाल परेता मेमोरियल के संयुक्त तत्वाधान में मुनजेम स्कूल भूतेश्वर रोड पर आयोजित किया गया । जिसमें 11111 रुपए की नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी मेडल तथा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। 
कार्यक्रम का आयोजन शुभम परेता ललित अग्रवाल द्वारा किया गया एवं विशेष सहयोगी जुगल किशोर उपाध्याय नितिन चौरसिया आयुष ताम्रकार प्रमुख रूप से रहे । एवं खेल में प्रथम स्थान पर अंकुर सिंह ठाकुर द्वितीय स्थान पर मुरारी लाल कोरी एवं तृतीय स्थान पर शिवम सोनी रहे अन्य खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया।  जिसमें 7 वर्ष से लेकर 81 वर्ष के सागर  खिलाड़ियों ने भाग लिया टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रुप में शैलेंद्र जैन सागर विधायक प्रदीप
अविद्ररा जिला खेल अधिकारी शतरंज संघ सागर के अध्यक्ष पंडित धर्मेंद्र शर्मा भाजपा नेता जगन्नाथ गुरैया यश अग्रवाल जिला अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा नितेश मिश्रा भारतीय जनता पार्टी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

 
Share:

Sagar :मतदाता सूची से गलत तरीके से नाम हटाये, सचिव हुआ निलंबित

Sagar :मतदाता सूची से गलत तरीके से नाम हटाये, सचिव हुआ निलंबित

सागर।  ग्रामवासी भैंसवाही श्री संतोष कुमार एवं अन्य 13 निवासी भैंसवाही तहसील व जिला सागर  द्वारा  की गई शिकायत की जांच के उपरांत आवेदन पत्र दिनांक 14-12-2021 द्वारा आवेदन पत्र  कार्यालय  मैं प्रस्तुत कर अवगत कराया कि आवेदकगण के नाम ग्राम पंचायत भैंसवाही की मतदाता सूची से अनुचित तरीके से हटाये गये है । आवेदन पत्र प्राप्त होने पर इसकी जांच अनुविभागीय अधिकारी सागर से कराई गई । 

अनुविभागीय अधिकारी सागर द्वारा नायब तहसीलदार परसोरिया के जांच प्रतिवेदन दिनांक 16-12-2021 के अनुसार अवगत कराया गया है कि आवेदकगण के नाम मतदाता सूची से हटाये जाने हेतु प्रथम दृष्ट्या श्री रमाकांत पचौरी तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव एवं प्राधिकृत कर्मचारी भैंसवाही को उत्तरदायी पाया गया है ।
श्री पचौरी का उक्त कृत्य म0प्र0 सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विरूद्ध है । 

अतः श्री रमाकांत पचौरी तत्कालीन ग्राम सचिव ग्राम भैंसवाही जनपद पचायत सागर को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने  सचिव श्री पचौरी को म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) के नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है ।साथ ही विभागीय जांच भी पिस्तवित की जाती है।
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि संबंधित प्रकरण में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के खिलाफ़ कार्रवाई संभागीय कमिश्नर द्वारा  प्रस्तावित की जाएगी।

 निलंबन अवधि में श्री पचौरी का मुख्यालय जिला पंचायत सागर निर्धारित किया जाता है । निलंबन अवधि में श्री पचौरी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा ।
Share:

आख़िर किस धातु का बना है ग्रुप कैप्टन वरुण का परिवार.... #ऑफ़_द_कैमरा ★ब्रजेश राजपूत / एबीपी न्यूज़

आख़िर किस धातु का बना है ग्रुप कैप्टन वरुण का परिवार....

#ऑफ़_द_कैमरा

★ब्रजेश राजपूत / एबीपी न्यूज़




वो तकरीबन मेरी ट्रेन का टाइम हो ही गया था। जब मैं घर से बैग लेकर नीचे उतर रहा था। तभी ऑफिस का फोन बजा। सर,  वरुण सिंह की अंत्येष्टि कल भोपाल में होने की खबर आ रही है, जरा पता करिये ना। बस फिर क्या था चलती गाडी में बैठते ही इनर कोर्ट में रहने वाले कर्नल केपी सिंह के पडोसी को फोन लगाया ही था कि उन्होंने फोन उठाते ही कहा आपने सही सुना, कल सब यहीं आ रहे हैं, और अंत्येष्टि परसों होगी। अगला फोन कलेक्टर भोपाल को था उन्होंने भी खबर की पुष्टि की तब तक हबीबगंज अरे नहीं रानी कमलापति स्टेशन का गेट आ गया था मैंने गाडी मुडवायी और वापस घर आ गया। आफिस को ये खबर बतायी तो अगले दो दिन मुस्तैदी से तैनात रहने का आर्डर मिल गया। 
अगले दिन यानिकी गुरुवार को दोपहर दो बजे से मीडिया तैनात था, भोपाल के पुराने एयरपोर्ट के कार्गो के गेट पर जहां से विशेष विमान से ग्रूप कैप्टन  वरुण   सिंह की पार्थिव देह आने वाली थी। भोपाल के थ्री ईएमई सेंटर और एयरफोर्स के अफसरों के अलावा राजधानी के प्रशासनिक अफसरों की भीड के बीच जब काले ताबूत में रखी वरुण सिंह की पार्थिव देह आयी तो थोडी देर पहले तक जगह बनाने के लिये धक्का मुक्की कर रहे मीडिया के कैमरे सन्नाटे में हो गये। दो टेबलों को जोड कर बने अस्थायी मंच पर काले ताबूत पर सफेद कागज की बडी सी पर्ची लगी थी " ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह शौर्य चक्र" सर्विस नंबर 27987 एएफपी यानिकी फाइटर पायलट। ताबूत के पास ही थी वरुण सिंह की बोलती हुयी तस्वीर, उसके ऊपर सर्विस कैप और बैच। इसी के पास गमगीन खडा था वीर सैनिक का परिवार। पिता केपी सिंह, मां उमा, वरूण की पत्नी गीतांजलि, दो छोटे बच्चे और भाई तनुज सिंह। सब उदास गमगीन ऐसा लगता था कि आंसू सबकी आंखों में सूख गये थे। सच में आठ तारीख के हेलीकॉप्टर हादसे में जख्मी होने के बाद से अगले आठ दिन तक वरूण ने मौत को हराया। वरना जलते हेलीकॉप्टर से कोई जिंदा बचता है क्या ? पिता केपी सिंह ने मुझे बताया भी कि वरुण तो फाइटर था आठ दिन लडता रहा मौत से। उसकी इस जिजीविषा पर डॉक्टर भी हैरान थे। मगर भगवान को शायद ये मंजूर नहीं था।



रीथ रिंग सेरेमनी यानिकी फूलों के गोल चक्र को ताबूत पर चढाकर सम्मान देने के बाद वरूण की देह को सेना के सजे ट्रक में रख कर उनके घर सन सिटी इनर कोर्ट तक लाया गया। रास्ते भर लोग खडे थे अपने वीर शहीद के दर्शन करने के लिये। किसी के हाथ में फूल थे तो कोई सिर्फ़ हाथ जोडकर ही खडा था। अपार्टमेंट में ले जाने से पहले वरूण की बहन दिव्या ने ताबूत की आरती उतार कर टीका लगाया ठीक वैसे ही जैसे किसी सैनिक के मोर्चे पर जाने से पहले और लौट कर आने पर घर के लोग करते हैं। पूरे परिसर में जगह जगह वरूण के पोस्टर लगे थे। लोग दुख और गम से भरे थे। अधिकतर लोग इस बात से हैरान थे कि उनको मालुम ही नहीं कि इस कैंपस में ऐसा वीर परिवार रहता है जिसके पिता आर्मी तो एक बेटा एयरफोर्स तो दूसरा नेवी में था। और जब ये बात मालुम चली तो वरूण उनके बीच नहीं रहे। 
अगला दिन और दुख भरा था। बैरागढ़ के श्मशान घाट पर ठीक ग्यारह बजे वरूण सिह का शव सजे हुये ट्रक से आ चुका था। यहां पर भी एक बार फिर से रीथ रिंग सेरेमनी हुयी ये शहीद जवान को अंतिम विदाई देने का क्षण था। वरूण के साथी पायलट दूर दूर से बहादुर दोस्त को आखिरी सैल्यूट करने आये थे। सबकी आंखें नम थीं। सबके पास अपने साथी को लेकर ढेर सारी बातें और किस्से थे जो रह रहकर याद आ रहीं थे। मगर देश को अपना सर्वोच्च बलिदान देकर वरूण तो अपने साथियों को पीछे छोड़कर निकल गया था। 
श्मशान घाट के शेड में जब वरूण का शव गोकाष्ट से सजी चिता पर रखा गया। तो माहौल और भावुक हो उठा। वहाँ मौजूद हर व्यक्ति वीर की देह के पास दर्शन करने। जो जा नहीं सके वो उस ख़ाली ताबूत को सम्मान से छू रहे थे उसकी तस्वीर ले रहे थे। भारत माता की जय और जब तक सूरज चांद रहेगा वरूण तेरा नाम रहेगा के बीच जैसे ही वरूण के भाई तनुज और उनके बेटे ने चिता को मुखाग्नि दी तो अब तक आंखों में आंसू रोक कर खड़े वरूण के परिजन के सब्र का बांध टूट पडा। पिता केपी सिंह मां  पत्नी के आंसू छलक उठे। थोडी देर बाद ही तनुज भी अपने को रोक ना सके और चिता के करीब घुटने के बल बैठकर फफक पडे। 




सच है देश ने वीर सैनिक को खोया मगर इस बहादुर परिवार ने तो बेटा पति भाई और पिता खोया है। इस कमी को कोई भी पूरा कभी नहीं कर सकता ये वहां मौजूद हर शख्स जानता था। मगर सेना का परिवार किसी धातु का बना होता है ये पता मुझे तब चला जब उनके पिता ने अंत्येष्टि के बाद मुझसे केमरे पर कहा कि हम भी आंसू बहा सकते हैं मगर नहीं ये हमारे लिये गर्व का विषय है। इस घडी में पूरा देश जिस तरीके से हमारे साथ खडा है वो अविस्मरणीय है। वरुण तो हर हाल में फायटर पायलट ही बनना चाहता था अपने औसत नंबरों के बाद भी वो पायलट बना। जब भी चुनौती आई उसने डटकर मुकाबला किया। लाइट एयर क्राफ़्ट तेजस जब बिगडा तो उसे छोडकर निकला नहीं बल्कि काबू में कर नीचे उतारा। वो अपने साथी पायलटों में सबसे तेज था इसलिए सबसे पहले आगे निकल गया, हम सबको छोड़कर मगर हमारे बीच वो हमेशा रहेगा दूसरे जांबाज पायलटों के रूप में। इतना कह कर उनकी आंखें नम हो उठीं। बात खत्म होते ही मैंने भी उस वीर पिता के चरणों में अपना सर झुका दिया। 

★ ब्रजेश राजपूत, एबीपी नेटवर्क
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक ★ पण्डित अनिल पांडेय


साप्ताहिक राशिफल : 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक 

★ पण्डित अनिल पांडेय


जय बाबा विश्वनाथ।
इससे बड़ी सुखद खबर क्या होगी कि हम अब बाबा विश्वनाथ की नगरी में उनका दर्शन करने कभी बड़ी सरलता से जा सकते हैं । अब हमें पुरानी खिच- खिच का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस सुखद  खबर के बाद आइए अब हम 20 दिसंबर से 26 दिसंबर 2021 अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के पौष कृष्ण पक्ष की परिवा से पौष कृष्ण पक्ष की सप्तमी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करेंगे । इस सप्ताह चंद्रमा 20 तारीख को मिथुन राशि का रहेगा तथा कर्क सिंह में गोचर करते हुए 26 तारीख को प्रातः 7:33 पर कन्या राशि में प्रवेश करेगा। पूरे सप्ताह सूर्य और बुध धनु राशि मंगल वृश्चिक राशि गुरु कुंभ राशि में शनि मकर राशि में शुक्र मकर राशि में वक्री और राहु वृष राशि में भ्रमण करेंगे।
आइए अब हम राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में प्रबल भाग्ययोग है । आप कोई नया व्यापार प्रारम्भ कर सकते हैं या आपको कोई अतिरिक्त प्रभार मिल सकता है। इस सप्ताह आपका जीवन साथी  प्रेमी या प्रेमिका आप से रुष्ट हो सकती है। वे लोग जो कर्मचारी हैं और कार्यालय में कार्य करते हैं उनकी कार्यालय में इज्जत बढ़ेगी।  सामान्य धनराशि प्राप्त करने का योग है। दुर्घटना में खून निकल सकता है । जनता में आप की प्रसिद्धि में कमी आएगी। आप के खर्चे में वृद्धि होगी। इस सप्ताह आपके लिए 21 , 22 एवं 23 तारीख अत्यंत लाभदायक होंगी । इन तारीखों में आप जो भी कार्य करोगे उनमें अधिकांश में आपको सफलता मिलेगी । 21 ,22 और 23 को रिस्क वाले कार्य जैसे शेयर खरीदना रिस्क वाले कर सकते हैं । आपको 26 तारीख को संभल कर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर गरीबों के बीच चावल का दान दें । इस सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी । वृष राशि के जातकों का स्वयं का या जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब रहेगा । जीवनसाथी प्रेमी या प्रेमिका से आपका मतभेद हो सकता है । इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । धन प्राप्ति में कमी आएगी। गुप्त शत्रु खूब बनेंगे । पेट की कोई बीमारी हो सकती है। इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 तारीख उत्तम हैं। वैसे तो आपके लिए यह पूरा सप्ताह  ठीक है । रिस्क वाले कार्य आपको 24 और 25 दिसंबर को करना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रातः काल  तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प डालकर सूर्य भगवान को जल अर्पण करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के जातकों के जीवनसाथी का स्वास्थ्य सप्ताह अत्यंत उत्तम रहेगा । शत्रुओं की संख्या में कमी आएगी । आप अपने सभी शत्रुओं को परास्त कर सकेंगे । भाग्य से आपको इस सप्ताह मदद नहीं मिलेगी । अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी मान प्रतिष्ठा सामान्य रहेगी । धन की आवक में कमी संभव है । आपका स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा । परंतु छोटी-मोटी दुर्घटना का योग है । अपने संतान से आपको इस सप्ताह कम सहयोग मिलेगा । आपके पराक्रम में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपके लिए 20 और 26 तारीख उत्तम है। सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक है । आपको इस सप्ताह रिस्क वाले कार्य नहीं करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार का व्रत करें और शनिदेव की पूजा करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

आपको इस सप्ताह अपने संतान से पर्याप्त सहयोग प्राप्त होगा । संतान आपका  आपको हर स्थिति में मदद करेगा । आपका स्वास्थ्य  खराब हो सकता है । जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । खराब रास्ते से धन आने का योग है । पराक्रम में कमी आएगी । लंबी यात्रा का भी योग है । विवाह एवं प्रेम प्रयासों के मामले में असफलता संभव है परंतु इससे आपको निराश नहीं होना चाहिए । यह असफलताएं कुछ दिनों बाद सफलता में बदल सकती हैं  । इस सप्ताह आपके लिए 21 22 एवं 23 तारीख अत्यंत उत्तम और लाभदायक है । आपको इस दिन का पूर्ण उपयोग करना चाहिए । रिस्क वाले कार्य करना आवश्यक हो तो उन्हें 21 22 व 23 तारीख को ही करें । 20 तारीख को आप जो भी कार्य करें बहुत सावधानीपूर्वक करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर गरीबों के बीच सफेद वस्त्र का दान दें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करे

https://twitter.com/Teenbattinews1?s=08


वेबसाईट

www.teenbattinews.com


सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातक जिनका भी विवाह नहीं हुआ है उनकी विवाह के योग का निर्माण हो रहा है। इस सप्ताह आपके कुंडली के गोचर में अद्भुत धन प्राप्ति योग है । व्यापार में आपके अत्यंत उन्नति संभव है । गुप्त शत्रु बनेंगे । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । नौकरी प्राप्ति का भी योग है । यह आपको अपने कार्य के अतिरिक्त दूसरा कार्य किया जा सकता है । अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपका वाद विवाद हो सकता है । आपको इस वाद विवाद से बचना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए  24 और 25 तारीख अति उत्तम है । 21 22 23 को आपको कोई भी कार्य सोच समझकर एवं देखभाल करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप की माता जी  का स्वास्थ उत्तम रहेगा । आप अपने सुख की कोई वस्तु खरीद सकेंगे ।  परिवार में विवाह के लिए खरीददारी भी संभव है । इस सप्ताह भाग्य आपका कम साथ देगा । कार्यालय में बाद विवाद के कारण आपकी प्रतिष्ठा गिर सकती है । आपके व्यापार में इस सप्ताह उन्नति होगी । संतान से आपको विभिन्न प्रकार के सहयोग प्राप्त होंगे । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 20 और 26 तारीख को उत्तम और श्रेष्ठ है इस सप्ताह आपको रिस्क वाले कार्य नहीं करना चाहिए । 24 और 25 को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर से निकलने के पूर्व अपने माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके सुख  में वृद्धि होने का अनुमान है । अपने सुख हेतु आप कार या वस्तु वाहन जमीन आदि खरीद सकते हैं। समाज में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । अगर आप कर्मचारी हैं तो आपको कार्यालय में कष्ट हो सकता है । आपको अपने भाई बहनों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । आपका भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा । आपको अपने संतान से सामान्य सहयोग प्राप्त होगा । बच्चों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी । धन वृद्धि का अनुमान है । इस सप्ताह आपके लिए 21 22 और 23 तारीख अत्यंत उत्साहवर्धक है । इन तीनों तारीखों में  आप रिस्क वाले सभी कार्य जैसे शेयर खरीदना आदि कर सकते हैं । सप्ताह के बाकी दिन भी आपके लिए ठीक हैं । 26 तारीख को आप को संभल कर के ही कोई कार्य करें आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें सप्ताह का शुभ दिन बुधवार।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि के जातकों का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है ।जनता के बीच आपकी प्रतिष्ठा में थोड़ी बहुत गिरावट आएगी । आपको कार्यालय में लड़ाई झगड़े से बचना है । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढेगी । धन के लाभ का योग है । व्यापार में वृद्धि होगी । आपको अपनी बहनों से सहयोग प्राप्त होगा । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 तारीख  उत्तम है । रिस्क वाले कार्य इस सप्ताह ना करें । 20 तारीख को जो भी कार्य करें  उसे संभलकर करें । अन्यथा गलती होने की उम्मीद रहेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

आपका स्वास्थ्य  अत्यंत उत्तम रहेगा । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा । आपके खर्चों में इस सप्ताह वृद्धि होगी । आपके सभी शत्रु इस सप्ताह परास्त हो सकते हैं । अच्छे या बुरे रास्ते से धन प्राप्ति का योग है । भाइयों का सहयोग बहुत ज्यादा नहीं मिलेगा । सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आएगी । व्यापार में वृद्धि होगी । अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी लड़ाई हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 20 और 26 तारीख उत्तम है ।  रिस्क वाले काम 20 और 26 तारीख को करना चाहिए । 21 22 और 23 को बहुत संभल का कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप चिड़ियों को दाना  दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि के जातकों को कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह सफलता मिल सकती है । धन आने की मात्रा सीमित रहेगी । वैवाहिक कार्यों में परेशानी आ सकती है । अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपको थोड़ी परेशानी रहेगी । संतान का सहयोग कम प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई ठीक नहीं चलेगी । आपके सभी शत्रु परास्त होंगे । नए शत्रु भी नहीं बनेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 21 22 व 23 तारीख अत्यंत लाभप्रद है । इन तीनों तारीखों का आपको सदुपयोग करना चाहिए । आपको शेयर आदि खरीदने से इस सप्ताह बचना चाहिए । 20 , 24 और 25 तारीख को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराना चाहिए। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 
आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह सामान्य रहेगा । कार्यालय में आपकी यश प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । आपको अतिरिक्त कार्य भी मिल सकता है । आपके माताजी को इस सप्ताह कष्ट हो सकता है । सामाजिक प्रतिष्ठा में भी गिरावट आ सकती है । गुप्त शत्रुओं के बनने का योग है । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । आपके संतान को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपका भाग्य सामान्य है । अतः भाग्य के भरोसे कोई कार्य न करें इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 तारीख शुभ है 21 22 23 और 26 को आपको संभलकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको किसी विद्वान ब्राह्मण से गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करवाना चाहिए इस सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातक जो किसी कार्यालय में अधिकारी या कर्मचारी हैं उनके लिए यह सप्ताह अत्यंत शुभ और उत्तम है । उनका प्रमोशन हो सकता है । उनको अतिरिक्त कार्यभार मिल सकता है तथा उनको किसी सलाहकार मंडल का सदस्य सचिव या अध्यक्ष बनाया जा सकता है । खराब रास्ते से धन आने का उत्तम योग है । व्यापार में वृद्धि होगी । भाग्य साथ देगा । लंबी यात्रा का योग है । सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी । खर्चे में वृद्धि होगी । गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 20 और 26 तारीख उत्तम और लाभदायक है । आपको 24 और 25 तारीख को संभल कर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप प्रतिदिन करें तथा शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा करें । सप्ताह का शुभ दिन  रविवार है।

साथियों 4 दिसंबर को मंगल का तुला राशि वृश्चिक राशि में प्रवेश हुआ है । जिसके कारण आंशिक कालसर्प योग विभिन्न कुंडलियों के गोचर में बना है। इसी तारीख से भारतवर्ष में कोरोनावायरस का नया वैरीअंट ओमीक्रान  का भारत में प्रवेश हुआ है। मेरे विचार से जैसा कि मैं पूर्व के यूट्यूब के कोरोनावायरस  अंक में बता चुका हूं जनवरी फरवरी में इसमें थोड़ी तेजी आएगी।

ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि आप सभी दीर्घायु स्वस्थ रहें और सानंद रहें।
जय मां शारदा।

---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

लिंक होंगे दोनों एलिवेटेड कॉरिडोर , फेस-2 के प्लान पर मंथन, निरीक्षण किया

लिंक होंगे दोनों एलिवेटेड कॉरिडोर , फेस-2 के प्लान पर मंथन, निरीक्षण किया

★ विधायक श्री शैलेन्द्र जैन और कलेक्टर श्री दीपक आर्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे

सागर। दीनदयाल चौराहा बस स्टैंड से चकराघाट को जोडने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर का काम तेज गति से चल रहा है। इसके साथ ही दीनदयाल चौराहा से अटल पार्क तक एलिवेटेड कॉरिडोर फेस-2 के प्लान पर भी मंथन किया जा रहा है। शनिवार को विधायक श्री शैलेन्द्र जैन और कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने एलिवेटेड कॉरिडोर फेस-2 के लिए बनाए जा रहे प्लान का अवलोकन किया और मौके पर जाकर इसकी उपयोगिता पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत विशेषतौर पर मौजूद थे। 
प्लानिंग टीम के विशेषज्ञों ने बताया कि एलिवेटेड कॉरिडोर फेस-1 पर दीनदयाल चौराहा से करीब 500 मीटर दूर एक रोटरी बनाई जा रही है। इसी रोटरी से शुरू होकर एलिवेटेड कॉरिडोर फेस-2 अटल पार्क के पास तक जाएगा। इसकी चौडाई भी 14 मीटर ही रखी जा सकती है। इसका फायदा यह होगा कि चकराघाट की तरफ से आने वाले लोगों को तीनबत्ती, परकोटा, बस स्टैंड और एसआर-1 पर नहीं आना पडेगा। मेडिकल इमरजेंसी होने पर वे सीधे अटल पार्क के सामने से होते हुए जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज पहुंच सकेंगे। इसी तरह मेडिकल कॉलेज की ओर से सीधे चकराघाट, बडा बाजार आदि पहुंचा जा सकेगा। इससे बडी संख्या में वाहन चालकों का समय और खर्च बचेगा। भविष्य में एलिवेटेड कॉरिडोर पर बनने वाली रोटरी से गऊघाट की ओर भी एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की गुंजाइश रहेगी। 
इस दौरान विधायक और अधिकारियों ने एलिवेटेड कॉरिडोर फेस-1 के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि अभी बेस पिलर बनाने का काम चल रहा है। ये पिलर करीब 13 मीटर नीचे से बनाए जा रहे हैं। 300 में से करीब 50 बेस पिलर तैयार हो गए हैं। इन बेस पिलर पर कैपिंग की जाएगी, जिसके ऊपर एक मुख्य पिलर बनेगा। इन्हीं मुख्य पिलर पर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इसके बाद लाखा बंजारा झील के कायाकल्प का काम भी देखा और कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। 
दोपहर बाद कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य, निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आरपी अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने एसआर-1 के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्रेन, डक्ट, डिवाइडर आदि की डिजाइन देखी और जगह की उपलब्धता के मुताबिक आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी व पीएमसी के इंजीनियर्स और संबंधित निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
Share:

छात्राओं ने जाना आत्मरक्षा के लिए कितना कारगर है निर्भया सागर एप ★ आपातकालीन स्थिति में बटन दबाते ही पुलिस के पास पहुंचती है जानकारी

छात्राओं ने जाना आत्मरक्षा के लिए कितना कारगर है निर्भया सागर एप

★ आपातकालीन स्थिति में बटन दबाते ही पुलिस के पास पहुंचती है जानकारी


★ न्यू कैंट गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने देखी आईसीसीसी की कार्यपद्धति

सागर । महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने निर्भया सागर एप बनाया है। आपातकालीन स्थितियों में इस एप का एसओएस बटन दबाने पर पुलिस सहायता पहुंचाई जाती है। यह जानकारी शुक्रवार को आईसीसीसी का विजिट करने आईं न्यू कैंट गर्ल्स स्कूल की कक्षा 9वीं और 10वीं की करीब 50 छात्राओं को दी गई।

छात्राओं को निर्भया सागर एप के संबंध में बताया गया कि आपातकालीन स्थिति में इसका एसओएस बटन दबाने पर लोकेशन और मोबाइल के दोनों कैमरों से फोटो खिंचकर कंट्रोल रूम पहुंच जाती हैं। इसी आधार पर पुलिस द्वारा तुरंत मदद भेजी जाती है। इस एप में आप सुरक्षित और असुरक्षित इलाका भी देख सकते हैं। सफर करने के लिए यह एप सुरक्षित रूट भी बताता है। सामान गुम या चोरी होने पर या आसपास कहीं कोई अपराध होता दिखे, तो इसकी सूचना भी एप के माध्यम से पुलिस को दी जा सकती है। निर्भया सागर एप प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित किया गया इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) सागर के विभिन्न प्रशासनिक विभागों की सेवाओं को एक प्लेटफार्म से जोडकर मॉनीटरिंग एवं कंट्रोल का काम कर रहा है। शहर में इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) सडक पर होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रखता है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सर्विसेज, डायल 108, ई-पालिका, सीएम हेल्पलाइन, पब्लिक टॉयलेट फीडबैक, सेफ सिटी कैमरा सर्विलांस जैसी अन्य सुविधाओं की मॉनीटरिंग भी आईसीसीसी से की जा रही है। 

इस दौरान बताया गया कि शहर के पांच एंट्री-एग्जिट प्वाइंट और 19 प्रमुख स्थानों पर कैमरों की नजर रहती है। ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्नीशन सिस्टम वाहन की नंबर प्लेट को रियल टाइम ट्रैक करने का काम करता है। एडेप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से चौराहों की रियल टाइम निगरानी कंट्रोल रूम से की जाती है। रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन सिस्टम लालबत्ती, स्टॉप लाइन उल्लंघन या गलत दिशा में वाहन मोडने आदि की घटनाओं को पकडता है। इससे ई-चालान जारी करने में मदद मिलती है। इसके अलावा स्पीड वायलेशन डिटेक्शन सिस्टम से वाहनों द्वारा निर्धारित गति के उल्लंघन के मामले पकड में आते हैं। छात्राओं को बताया गया कि इमरजेंसी कॉल बॉक्स (ईसीबी) सिस्टम का उपयोग आपातकालीन स्थितियों या दुर्घटना के मामले में मदद प्राप्त करने के लिए लोगों द्वारा किया जाता है। यूनिट में लगा बटन दबाने से आईसीसीसी और पुलिस विभाग के ऑपरेटर से संपर्क होता है, जो तत्काल आपातकालीन सहायता दल को घटनास्थल पर भेजता है।

Share:

पंचायत चुनाव : OBC के लिए आरक्षित पदों को छोड़कर शेष पदों के लिए जारी रहेगी निर्वाचन प्रक्रिया

पंचायत चुनाव : OBC  के लिए आरक्षित पदों को छोड़कर शेष पदों के लिए जारी रहेगी निर्वाचन प्रक्रिया

सागर ।  आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग श्री बसंत प्रताप सिंह ने  जानकारी दी है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के पालन में मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए जारी कार्यक्रम के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पंच ,सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार अन्य पदों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगी।

         श्री सिंह ने कहा है कि आज सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर विचार के लिए अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व में के.कृष्णमूर्ति एवं विकास किशन राव गवली प्रकरण में दिए गए निर्णय का भी अध्ययन किया गया । श्री सिंह ने बताया कि राज्य सरकार को पत्र लिख रहे हैं की माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पदों के संबंध में रि-नोटिफाई करने की कार्रवाई एक सप्ताह में करके आयोग को सूचित करें, जिससे इन स्थानों पर यथाशीघ्र निर्वाचन करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि आरक्षण के संबंध में कार्यवाही का अधिकार राज्य सरकार को है। श्री सिंह ने कहा है कि जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि दिनांक 17 दिसंबर 2021 तक अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों द्वारा उनके लिए आरक्षित पदों के लिए जो नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए हैं, उन्हें सुरक्षित रखा जाए। 
Share:

SAGAR : शिशु मृत्यु की समीक्षा , सात विकासखण्डों की उपलब्धि कम, जारी होंगे नोटिस

SAGAR : शिशु मृत्यु की समीक्षा , सात विकासखण्डों की उपलब्धि कम, जारी होंगे नोटिस

सागर ।  कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में शिशु मृत्यु की विकासखंडवार समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध द्वारा ली गई। जिसमें पी.पी.टी. द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों की बिंदुवार जानकारी उपस्थित सभी को दी गई।
बैठक में रहली, मॉलथौन, केसली बी.एम.ओ. एवं अन्य विकासखंड से मेडीकल ऑफीसर, प्रभारी डी.पी.एम., डी.सी.एम., बी.पी.एम., बी.सी.एम. आदि को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि अपने क्षेत्र में जितनी भी शिशु मृत्यु अप्रैल से नवंबर 2021 तक हुई हैं उनकी सूक्ष्मता से समीक्षा करते हुये निर्धारित प्रपत्र में सी.डी.आर. पोर्टल पर पूर्ण जानकारी प्रदर्शित होना चाहिये।
साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिशु मृत्यु के कारणों का पता लगाये और निगरानी रखी जावे ताकि शिशु की सुरक्षा की जावे। प्राईवेट नर्सिंग होम्स में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की मृत्यु की जानकारी जिला कम्यूनिटी मोबिलाईजर द्वारा प्राप्त कर सी.डी.आर. पोर्टल में एन्ट्री करने के निर्देश दिये गये।
समीक्षा बैठक में शिशु मृत्यु कार्य की उपलब्धि कम होने वाले विकासखंड मॉलथौन 17 प्रतिशत, रहली 13 प्रतिशत, बीना 15 प्रतिशत, शाहगढ़ 22 प्रतिशत, बंडा 26 प्रतिशत, देवरी 27 प्रतिशत एवं एस.एन.सी.यू. सागर की शिशु मृत्यु 12 प्रतिशत होने के कारण प्रभारी को नोटिस जारी किये जावेगें।
जिला स्वास्थ्य समिति में शिशु मृत्यु समीक्षा हेतु 0 से 28 दिवस के अंदर मृत्यु का एक प्रकरण एस.एन.सी.यू. सागर एवं 29 दिवस से 01 वर्ष के अंदर शिशु मृत्यु का एक प्रकरण जिला चिकित्सालय सागर की समीक्षा की जावेगी। इस समीक्षा बैठक में डॉ एस.आर.रोशन जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ आर.एस.जयंत, डॉ एम.एल.जैन, डॉ अंकित जैन बी.एम.सी.,शिशु रोग विशेषज्ञ भाग्योदय अस्पताल सागर, बी.एम.ओ. एवं प्रभारी डी.पी.एम., डी.सी.एम.,ए.पी.एम. बी.पी.एम., बी.सी.एम. उपस्थित रहे।

Share:

वैज्ञानिक होना आवश्यक नही वैज्ञानिक दृष्टिकोण होना आवश्यक है - कमिश्नर मुकेश शुक्ला ★ अभियोजन अधिकारियों की सम्भागीय कार्यशाला

वैज्ञानिक होना आवश्यक नही वैज्ञानिक दृष्टिकोण होना आवश्यक है - कमिश्नर मुकेश शुक्ला 

★ अभियोजन अधिकारियों की सम्भागीय कार्यशाला

सागर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफ.एस.एल.) सागर में  आज दिनांक 18.12.2021को अभियोजन अधिकारियों की व्यवसायिक दक्षता संवर्धन हेतु एक दिवसीय संभागीय कार्यशाला आयोजित की गयी, जिसमे छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह एवं सागर जिला एवं तहसील से अभियोजन अधिकारीगण सम्मिलित हुए। 

अभियोजन के मीडिया प्रभारी श्री सौरभ डिम्हा ने बताया कि आज दिनांक को लोक अभियोजन संचालनालय संचालक/महानिदेशक श्रीमान अन्वेष मंगलम (आई.पी.एस.), भोपाल के आदेश के पालन में विधि विज्ञान प्रयोगशाला(एफ.एस.एल.) सागर में एक दिवसीय संभागीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री मुकेश कुमार शुक्ला (भा.प्र.से.) कमिश्नर सागर संभाग  , उप-संचालक (अभियोजन) श्री अनिल कटारें, अति/प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी धर्मेंद्र सिंह तारन, अति डी. पी.ओ. शिव संजय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एडीपीओ श्री पारस मित्तल  एवं डॉ पंकज पांडेय (वैज्ञानिक अधिकारी, एफ.एस.एल) द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम का  उदघाटन- कार्यक्रम का उद्घाटन  मुख्य अतिथि श्री मुकेश कुमार शुक्ला (भा.प्र.से.) कमिश्नर सागर संभाग  द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।  मुख्य अतिथि सागर कमिश्नर का स्वागत प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी धर्मेंद्र सिंह तारन ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। मुख्य अथिति श्री मुकेश कुमार शुक्ला कमिश्नर सागर संभाग ने व्यासायिक दक्षता बढ़ाने के लिए तकनीकी रूप से शसक्त होने समय एवम परिस्थिति के अनुसार अपने आप को अपडेट करने की आवश्यकता बताई।

उप-संचालक (अभियोजन) अनिल कुमार कटारे द्वारा कार्यशाला के उदेद्श्य और उसकी रूपरेखा पर प्रकाश डाला,  साथही  स्वागत भाषण में श्रीमती हर्षा सिंह (निदेशक एफ. एस. एल. सागर) ने अपराधों के निराकरण में एफ़ एस एल और विज्ञान की भूमिका को बताया। 

व्याख्यान एवं परिचर्चा- कार्यक्रम  के प्रथम सत्र में डॉक्टर प्रशांत भट्ट  ( वैज्ञानिक अधिकारी रसायन शाखा सागर) द्वारा फोरेंसिक टॉक्सिकोलॉजी के  बारे में बताया गया। डॉ डी. डी. बंसल (वैज्ञानिक अधिकारी डीएनए शाखा सागर) द्वारा डीएनए साक्ष्य के बारे में बताया गया। 

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में  श्री अंकित बोहरे द्वारा व्यसायिक दक्षता में व्यक्तित्व विकास  के संबंध में जानकारी दी एवं डॉ प्रवीण झा ( वैज्ञानिक अधिकारी प्रभारी भौतिकी शाखा एफएसएल सागर) द्वारा आवाज को साक्ष्य के रूप में संबंधित नियमो के बारे में बताया।

कार्यक्रम के समापन सत्र  में उप-संचालक (अभियोजन) श्री अनिल  कटारे एवं  श्रीमती हर्षा सिंह (निदेशक एफ. एस. एल. सागर) द्वारा कार्यशाला में आये अभियोजन अधिकारीगण को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यशाला के उपरांत एडीपीओ श्री अमित जैन ने आभार व्यक्त किया।
Share:

ओबीसी केआरक्षण विरोधी है कांग्रेस : नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ★ पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण पर रोक को लेकर बोले


ओबीसी केआरक्षण विरोधी है कांग्रेस :  नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह
★ पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण पर रोक को लेकर बोले 


सागर। एमपी में पंचायत चुनावों को लेकर असमंजस बना है। कल सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण पर रोक लगा दी। इस मामले मे आज नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि काग्रेस हमेशा से ओबीसी विरोधी रही है। 17 दिसम्बर को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पंचायत में ओबीसी आरक्षण पर कांग्रेस ने रोक लगवाई है। काग्रेस हमेशा ओबीसी विरोधी मानसिकता की पार्टी रही है। सर्वोच्च न्यायालय में काग्रेस के राज्यसभा सदस्य श्री विवेक तन्खा द्वारा मध्यप्रदेश सरकार के पंचायतों में दिए गए 27 प्रतिशत आरक्षण के निर्णय का विरोध किया गया। 

श्री विवेक तन्खा ने अपने राजनैतिक एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए और भाजपा द्वारा मध्यप्रदेश में अन्य पिछड़े वर्ग के लाभार्थियों को उनका उचित अनुपात में लाभ मिल सके इस हेतु लागू अध्यादेश वर्ष-2021 की धारा 9-अ को लागू किए जाने का तीव्र विरोध किया और इसे संविधान के अनुच्छेद 243 (सी) एवं (डी) का उल्लंघन बताते हुए इस संशोधन को निरस्त करने की मांग की थी। 



जहां एक ओर कांग्रेस यह बतलाने की पुरजोर कोशिश करती रही है कि, वे ओबीसी के पक्षधर हैं। वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा बहुसंख्यक ओबीसी वर्ग को उचित अधिकार और लाभ पहुंचाने के संवैधानिक एवं विधिक प्रावधानों का लगातार विरोध माननीय उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय में कर रही है। जो उनके दोहरे मापदंड का परिचायक है और इससे यह स्पष्ट होता है कि वास्तव में कांग्रेस की मानसिकता ओबीसी विरोध की है। 
उन्होंने मीडिया से कहा कि  इसी तरह से पूर्व में भी शासकीय नौकरियों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा दिया गया था, उसका भी कांग्रेस ने विरोध किया था तथा हाईकोर्ट में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने ठीक से पक्ष नहीं रखा इस कारण से शासकीय नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण में हाईकोर्ट ने रोक लगाई थी। इसके पश्चात मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने मजबूती से हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखा, उसी आधार पर तीन परीक्षाओं को छोड़कर शेष में 27 प्रतिशत आरक्षण शासकीय नौकरियों में दिया गया। मध्यप्रदेश सरकार ने संवैधानिक अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग गठित किया है। जो प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के आर्थिक सामाजिक जनसंख्यात्मक विषयों पर अपना विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा। 

19 दिसम्बर को होगी चर्चा

मंत्री श्री सिंह ने बताया कि अभी सुपीम कोर्ट ने जो रोक लगाई है उसे लेकर ओबीसी के सभी संगठनों के साथ 19 दिसम्बर रविवार दोपहर 12 बजे भोपाल स्थित हमारे निवास पर एक बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

दोषी है कांग्रेस

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी के आरक्षण पर अडंगा लगाए जाने की एकमात्र दोषी कांग्रेस है ,यह ताजा घटनाक्रम से सिद्ध हो चुका है। कांग्रेस ने जिसतरह साथ कुछ लोगों के माध्यम से याचिकाएं लगवा कर  और  अपनी पार्टी के ही नेताओं को वकील के रूप में खड़ा कर के ओबीसी आरक्षण स्थगित कराया है उससे कांग्रेस का ओबीसी वर्ग के खिलाफ काम करनेवाले वाला असली चेहरा बेनकाब हो गया है। 
शिवराज सरकार ने बड़े ही पवित्र भाव साथ से ओबीसी वर्ग की पुरानी मांग को पूरा करते हुए 27 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया था। कांग्रेस ने इस आरक्षण के निर्णय को न्यायालयीन प्रक्रिया में उलझा कर पिछड़ा वर्ग के प्रति अपनी दुर्भावना को स्पष्ट कर दिया है।  
मध्यप्रदेश में अन्य पिछड़ावर्ग की जनसंख्या 50 प्रतिशत से अधिक। ये सभी समाज में पिछड़े और गरीब लोग हैं। जिन्हें भाजपा सरकार ने संकल्पित होकर अन्य  पिछड़ा वर्ग को  27 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है।  

हमारी विकास, सामाजिक न्याय व समरस समाज बनाने की जो संकल्पना है कि हम सभी वर्गों का विकास चाहते हैं। इसमें अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति या ओबीसी हो और आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ वर्ग हो सभी को संवैधानिक व्यवस्था के अंतर्गत न्याय देकर आगे बढ़ाने का काम हमारी सरकार ने किया है यही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी जी का सबका साथ, सबका विकास का नारा है। ओबीसी समुदाय की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी की प्रतिबद्धता सारे देश के सामने स्पष्ट है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस दिशा में कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। पिछले दिनों ओबीसी के कल्याण के लिए जो निर्णय लिए गए, उसके कारण से ओबीसी के समुदाय में एक विश्वास का भाव जागृत हुआ है। ओबीसी की केन्द्रीय सूची का दर्जा बढ़ा कर सूची को संवैधानिक दर्जा देने का काम आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के द्वारा किया गया। इस ओबीसी की केन्द्रीय सूची में परिवर्तन करने के लिए संसद को शक्ति प्रदान की गई। संविधान संशोधन अधिनियम, 2018 राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) को संवैधानिक दर्जा दिया। 
उन्होंने कहा कि  अभी पिछले दिनों जो निर्णय हुआ, उसमें मेडिकल काॅलेजों, डेंटल काॅलेजों के अखिल भारतीय कोटे में ओ.बी.सी. के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया गया। इससे प्रत्येक वर्ष मेडिकल काॅलेजों में ओबीसी के छात्रों को लगभग चार हजार अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होंगी। 
संविधान में पिछडे़ वर्ग के आरक्षण की व्यवस्था तो संविधान के निर्माताओं ने की थी। कांग्रेस पार्टी वर्ष 1950 में शासन में आई थी, लेकिन पिछड़े वर्ग के लिए वर्ष 1950 में संविधान आने के बाद काका कालेलकर कमीशन बना। कांग्रेस ने 40 साल तक शासन किया, लेकिन काका कालेलकर कमीशन को न्याय नहीं दिया, पिछड़ों को न्याय नहीं दिया। जनता पार्टी का शासन आया था, तब मंडल आयोग बना था। मंडल आयोग ने भी वर्ष 1980 में अपनी रिपोर्ट को फाइल किया था। उसके बाद भी कांग्रेस ने छह साल तक शासन चलाया, लेकिन पिछड़े वर्ग को आरक्षण कांग्रेस ने नहीं दिया। 



Share:

भाग्योदय अस्पताल - मोतीनगर चौराहा रोड : भवनों को हटाये जाने की कार्यवाही जारी ★ कलेक्टर एवं निगमायुक्त ने कराया रोड का माप , निगम के कार्यपालन यंत्री का मकान नही बना बाधक

भाग्योदय अस्पताल - मोतीनगर चौराहा  रोड : भवनों को हटाये जाने की कार्यवाही जारी 
★ कलेक्टर एवं निगमायुक्त ने कराया रोड का माप , निगम के कार्यपालन यंत्री का मकान नही बना बाधक

सागर ।  नगर निगम द्वारा भाग्योदय अस्पताल के सामने से भूतेश्वर मंदिर होते हुये मोतीनगर चौराहा तक बनने वाली रोड़ में बाधक बने कच्चे / पक्के मकानों को हटाये जाने की कार्यवाही तीसरे दिन भी जारी रही जिसके अंतर्गत भूतेश्वर मंदिर के सामने से लेकर भाग्योदय की ओर सड़क निर्माण कार्य में बाधक बने मकानों / पटरों को हटाने की कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान कलेक्टर श्री दीपक आर्य, निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार, नगरदण्डाधिकारी श्री शैलेन्द्रसिंह, स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ.श्री राहुलसिंह स्थल पर पहुॅचें और अपने समक्ष बनने वाली रोड का माप कराया और रोड निर्माण कार्य में बाधक बन रहे हिस्से को चिन्हित कराकर उसको तुड़वाये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।




इस कार्यवाही दौरान सबसे पहिले निगम के कार्यपालन यंत्री श्री लखनलाल साहू जिनका घर बनने वाली रोड के किनारे बना है, उसकी माप कलेक्टर एवं निगमायुक्त ने अपने समक्ष करायी लेकिन माप करने के दौरान उनका मकान रोड निर्माण में बाधक नहीं पाया गया है। लखन साहू के मकान को लेकर क्षेत्र के लोगो ने इस आशय का विरोध दर्ज कराया था कि साहू का मकान भी बाधक बना है । इसे तोड़ा जाए। विरोध चलते निगम का अमला काम छोड़कर चला गया था। आज नपाई का काम हुआ।   इसके बाद उनके बाजू में बने श्री महेश कोरी के मकान की भी माप करायी जिसमें श्री महेश कोरी के मकान का गेट एवं मकान का कुछ हिस्सा बनने वाली रोड निर्माण कार्य में बाधक पाया गया है जिसको चिन्हित करते हुये तोड़ने की कार्यवाही जे.सी.बी.मशीन से करायी। इसके पश्चात् श्री पंकज साहू के मकान का माप कराया गया जिसमें उनका गेट एवं मकान की कुछ दीवार का हिस्सा रोड निर्माण में बाधक होने के कारण तोड़ने की कार्यवाही की गई साथ ही इस दौरान कुछ रहवासियों ने अपने मकान के कुछ हिस्से जिन्हंे निगम द्वरा चिन्हित किया गया थाा उसको हटा लिया गया है। 

कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त श्री राजेशसिंह राजपूत, प्र.कार्यपालन यंत्री श्री लखनलाल साहू,, श्री रमेश चौधरी, उपयंत्री श्री राजकुमार साहू, अतिक्रमण प्रभारी श्री शिवनारायण रैकवार एवं अतिक्रमण दस्ता सहित पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
जनसंपर्क प्रभारी

Share:

SAGAR : सूदखोरों के विरुद्ध विशेष अभियान , पुलिस ने की 8 सूदखारों पर कार्यवाही

SAGAR : सूदखोरों के विरुद्ध विशेष अभियान , पुलिस ने की 8 सूदखारों पर कार्यवाही


सागर। पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश स्तर पर सूदखोरो (अवैध साहूकारो) के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक सागर ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध साहूकारों एवं ऋण
माफियाओं के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाया । जनसामान्य को
जागरूक किये जाने हेतु आदेशित किया था। इसी के तहत अति0 पुलिस
अधीक्षक सागर के निर्देशन मे विभिन्न थानों द्वारा 08 सूदखोरों पर कार्यवाही की गई। उक्त व्यक्ति अधिक ब्याज दर पर पैसे देकर कई वर्षों से लगातार अवैध व अनियमित वसूली कर व्यक्तियों को परेशान करते थे । उनकी जानकारी पुलिस को प्राप्त होने पर थाना मोतीनगर मे 4 व थाना रहली मे 2, थाना बीना एवं बंडा मे 1-1 कुल 08 व्यक्तियों पर 3,4 म0प्र0 ऋणियों का संरक्षण अधि0 के तहत प्रकरण कायम कर उचित कार्यवाही की गई। ज्ञात इस अभियान तहत जिला स्तर पर एक चलित वाहन के माध्यम से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में विशेष शिविर लगाकर सूदखोरो व अपंजीकृत साहूकारों एवं संस्थाओं के विरुद्ध शिकायते व सूचना प्राप्त की जा रही है जिसमें कोई भी अवैध साहूकारों एवं ऋण
माफियाओं से पीडित व्यक्ति उक्त चलित वाहन यो थाना आकर जानकारी दे सकता है।

Share:

भाग्योदय अस्पताल के सामने से लेकर मोतीनगर चौराहा तक बाधक बने भवनों को हटाने कार्यवाई जारी

भाग्योदय अस्पताल के सामने से लेकर मोतीनगर चौराहा तक  बाधक बने भवनों को हटाने कार्यवाई जारी 

सागर ।  नगर निगम द्वारा भाग्योदय अस्पताल के सामने से भूतेश्वर मंदिर होते हुये मोतीनगर चौराहा तक बनने वाली रोड़ में बाधक बने कच्चे / पक्के मकानों को हटाये जाने की कार्यवाही दूसरे दिन भी जारी रही जिसके अंतर्गत भूतेश्वर मंदिर के सामने से लेकर भाग्योदय की ओर सड़क निर्माण कार्य में बाधक बने मकानों / पटरों को हटाने की कार्यवाही की गई।
नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त श्री राजेशसिंह राजपूत, प्र.कार्यपालन यंत्री श्री लखनलाल साहू,, श्री रमेश चौधरी, उपयंत्री श्री राजकुमार साहू, अतिक्रमण प्रभारी श्री शिवनारायण रैकवार एवं अतिक्रमण दस्ता सहित पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में प्रारंभ की गई इस कार्यवाही में रोड के दोनों ओर जिन मकानों को चिन्हित किया गया था ऐसे मकानों को चिन्हित हिस्सों को हटा दिया गया। इस दौरान सड़क निर्माण में सहयोग की भावना से कई भवन स्वामियों ने स्वयं ही मकान तोड़ लिये जा रहे थे, यह कार्यवाही कल भी जारी रहेगी। 
Share:

SAGAR : कलेक्टर पहुचे प्राइमरी स्कूल में, पढ़ाया बच्चों को , बच्चों से ली शैक्षणिक जानकारी

SAGAR : कलेक्टर पहुचे प्राइमरी स्कूल में, पढ़ाया बच्चों को , बच्चों से ली शैक्षणिक जानकारी 


सागर ।  कलेक्टर श्री दीपक आर्य शुक्रवार को बंडा भ्रमण के दौरान मगरदा ग्राम पंचायत के प्राथमिक शाला में पहुंचे। जहां उन्होंने कक्षा पांचवी के छात्र-छात्राओं से शैक्षणिक जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री आर्य शाला के शिक्षकों से पूछा कि मध्यानह भोजन एवं गणवेश की क्या स्थिति है जानकारी प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री आर्य कक्षा पांचवी में पहुंचे। जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं से पूछा कि आज मध्यान भोजन में क्या मिला तब बच्चों ने बताया कि आज आलू की सब्जी रोटी प्राप्त हुई है।
कलेक्टर श्री आर्य ने कक्षा पांचवी के बच्चों को 15 एवं 20 का पहाड़ा पढ़ाया। उन्होंने हिंदी अंग्रेजी का भी अध्ययन कराया । कलेक्टर  श्री आर्य    ने गणवेश वितरण की भी जानकारी प्राप्त की।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने भी छात्र छात्राओं से साला खुलने एवं बंद होने की जानकारी प्राप्त की।
 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने प्राथमिक शाला के क्षतिग्रस्त भवन को तत्काल जमींदोज करने के निर्देश दिए साथ ही लगभग 5 वर्षों से बंद नवीन भवन को खोलकर शाला संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तीन दिवस में यह कार्य कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें ।
कलेक्टर श्री आर्य ने शाला में बन रहे बालिका शौचालय के निर्माण को भी देखा । कलेक्टर श्री आर्य ने मौके पर ही प्राथमिक शाला परिसर में लगा हैंडपंप को तत्काल ठीक करने कि संबंधित विभाग को निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि साला के निर्माण कार्यों एवं शैक्षणिक गुणवत्ता में किसी भी प्रकार कोताही न बरती जाए । इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी  सुश्री शशि मिश्रा श्रीमती प्रतिष्ठा जैन, श्री आलोक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 
Share:

SAGAR : 10 वीं शताब्दी में निर्मित पाली के शिवमंदिर प्रांगण में विकास कार्यों का प्रावधान

SAGAR : 10 वीं शताब्दी में निर्मित पाली के शिवमंदिर प्रांगण में विकास कार्यों का प्रावधान

सागर। खुरई विधानसभा क्षेत्र के पाली ग्राम स्थित राष्ट्रीय धरोहर प्राचीन शिवमंदिर के संरक्षण व विकास कार्यों को केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की कार्ययोजना में प्रावधानित कर लिया है। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह को इस आशय के पत्र के साथ सूचित किया है कि शिव मंदिर पाली के प्राक्कलन की स्वीकृति व प्रक्रिया के पश्चात वित्तीय सत्र 2021-22 में ही प्रावधानित विकासकार्यों को संपादित कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गत 19 अगस्त को मंत्री भूपेंद्र सिंह ने केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी को एक पत्र लिख कर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित एक हजार वर्ष प्राचीन धरोहर शिवमंदिर पाली के समुचित विकास की मांग की थी। इस पत्र में श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने हेतु पहुंच मार्ग निर्माण, मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य, मंदिर प्रांगण में पार्क, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, श्रद्धालुओं को पेयजल व्यवस्था, चारों ओर बांउड्री वाल तथा दर्शनार्थियों को बैठने के लिए शेड निर्माण की मांग की गई थी। इस पत्र के अनुपालन में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, भोपाल ने मंदिर प्रांगण में सर्वे कार्य किया जिसके उपरांत ने केंद्रीय मंत्रालय ने कार्ययोजना का प्रावधान किया है।
पाली का शिवमंदिर 10 वीं शताब्दी में निर्मित है जिसके अलंकृत गर्भगृह में शिवलिंग के अतिरिक्त प्रवेशद्वार पर नवगृहों, गणेश, वीरभद्र, सप्तमातृकाओं का अंकन है। मंदिर के प्रवेश द्वार पर वाहनों सहित उमा महेश्वर, गंधर्व, विद्याधरों, नदी देवी गंगा व यमुना को मगर व कच्छप वाहनों के साथ दृश्यांकित किया गया है। इस शिवमंदिर के दर्शनार्थ वर्ष भर पर्यटक आते हैं जिनकी संख्या श्रावण मास में हजारों तक पहुंच जाती है। प्रतिवर्ष मेले का भी आयोजन होता है। 
 
Share:

एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में बी.टी.आई.आर.टी. ने लहराया परचम


एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में बी.टी.आई.आर.टी. ने लहराया परचम

सागर। शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में संपन्न हुई नोडल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में बी.टी. इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्र/छात्राओं ने एक बार फिर से बाजी मारी। 100 मी. की रेस में छात्रा वर्ग में इशिका केशरवानी ने गोल्ड मेडल हासिल किया। 200 मी. की रेस में छात्रा वर्ग में इका के रवानी ने ही ब्रांज मेडल हासिल किया। 400 मी. की रेस में संस्था की छात्रा संध्या पटैल ने ब्रांज मेडल हासिल किया, एवं हाईजंप में यासिर खान ने ब्रांज मेडल हासिल किया।
अब ये छात्राएं 17 दिसंबर को होने वाली राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता
जो कि एस.ए.टी.आई. विदिशा कॉलेज में होनी है।  उसमें सागर नोडल का
प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर बी.टी.आई.आर.टी. कॉलेज के डायरेक्टर श्री सत्येन्द्र जैन ने छात्राओं का हौसला बढाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बी.टी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीरेश फुस्केले ने छात्राओं द्वारा दिखाए गए ।प्रदर्शन की सराहना की तथा उन्हें आगे होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए
प्रोत्साहित किया।

Share:

SAGAR : सूने घरों में चोरी रोकने , सागर पुलिस ने किये हेल्‍पलाइन नम्‍बर जारी

SAGAR : सूने घरों में चोरी रोकने , सागर पुलिस ने किये हेल्‍पलाइन नम्‍बर जारी

सागर। वर्तमान समय में सागर शहर में हो रही चोरी की घटना पर संज्ञान लेते हुए सागर पुलिस द्वारा सागर शहर के समस्त थानो में एक विशेष हेल्पलाईन नम्बर जारी किया गया है जिसके तहत घर से बाहर जाते समय या शहर से बाहर जाते समय उक्त हेल्पलाईन नम्बर पर सागर शहर की आम जनता अपने घर के खाली होने के संबंध में सूचित कर सकती है।  जिससे संबंधित थाना की पुलिस उक्त सूचना पर संबंधित के घर की रात्रि के समय गस्त के दौरान विशेष निगरानी रख सकेगी। जिससे सूने घर में हो रही चोरी की वरदातो पर अंकुश लगेगा। सागर शहर के आमजन से अनुरोध है कि अपने अपने निवास स्थानो एवं दुकानो पर अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जिससे इस तरीके की घटनाओं में संदेहियों की तलाश में पुलिस को मदद मिल सकेगी।


विभिन्न थानो के हेल्पलाईन नम्बर निम्नानुसार है :

थाना कोतवाली - 8817027817 
थाना मोतीनगर - 9303326344 
थाना केंट - 9303315305 
थाना गोपालगंज - 9303300567 
थाना सिविल लाईन - 9303326509 
थाना मकरोनिया - 9131613576 
थाना बहेरिया - 9303332404
Share:

शिक्षकों की सात सूत्रीय मांगो को लेकर म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौपा ज्ञापन

शिक्षकों की सात सूत्रीय मांगो को लेकर म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौपा ज्ञापन

सागर । म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ ने शिक्षक,अध्यापक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों की सात सूत्रीय मांगों को लेकर संभागीय अध्यक्ष मोहन अग्रवाल,जिलाध्यक्ष सुरेशचंद्र द्विवेदी के नेतृत्व मे जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह को ज्ञापन सौंपा |
ज्ञापन मे प्रमुख रूप से (1)शिक्षक व अध्यापको की दिसम्बर2021 की स्थिति मे प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय क्रमोन्नति के संकुल स्तर से प्रस्ताव मंगाकर पात्र शिक्षकों के क्रमोन्नत आदेश जारी करने,(2)विकास खंड स्तरीय शिक्षक समस्या निवारण शिविर आयोजित कर स्थानीय स्तर पर ही उनका निदान करने | (3) शिक्षक लिपिक एवं भृत्य संवर्ग के कर्मचारियों के जीपीएफ अहारण एवं अन्य वित्तीय प्रकरणो के निराकरण मे समय सीमा निर्धारित करने (4) दिव्यांग शिक्षक अध्यापक एवं गैर शैक्षणिक संवर्ग के कर्मचारियों को वेतन के साथ शासन द्वारा निर्धारित दिव्यांग भत्ता प्रदान करने | (5) शिक्षकों की सेवानिवृति से पूर्व उनके वित्तीय प्रकरणो का निराकरण कर सेवानिवृति दिवस पर ही समस्त देयको का भुगतान करने | (6) मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघो से विभागीय परामर्श दात्री समिति की प्रत्येक तीन माह में पुनः आयोजित करना एवं संघ के एजेन्डे का पालन प्रतिवेदन सुनिश्चित करना | (7) पिछले माह आई एफ एम आई एस तकनीकी खामी से अध्यापक संवर्ग की वेतन बिना डीए के विलंब से मिलने की खामी मे सुधार कर प्रत्येक माह के प्रथम द्वितीय दिवस पर वेतन का भुगतान करने की मांग की गई | जिला शिक्षा अधिकारी ने मांगों का उचित निराकरण का आश्वासन दिया |

ज्ञापन सौंपने वालों में श्री राजेंद्र नागार्च जिला सचिव, जिला उपाध्यक्ष बृजेश द्विवेदी, जिला कोषाध्यक्ष दीपेश दुबे, बलराम त्रिपाठी दीपक दीक्षित, नितेश साहू चंद्रहास श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे |
Share:

भाग्योदय अस्पताल के सामने से लेकर मोतीनगर चौराहा तक सड़क : बाधक बने भवनों को हटाये जाने की कार्यवाही

भाग्योदय अस्पताल के सामने से लेकर मोतीनगर चौराहा तक सड़क :  बाधक बने भवनों को हटाये जाने की कार्यवाही 

सागर । नगर निगम द्वारा भाग्योदय अस्पताल के सामने से भूतेश्वर मंदिर होते हुये मोतीनगर चौराहा तक बनने वाली रोड़ में बाधक बने कच्चे / पक्के मकानों को हटाये जाने की कार्यवाही की गई। जिसमें अधिकांश कच्चे एवं पक्के मकानों को रहवासियों ने ही स्वयं हटा लिया शेष भवनों को नगर निगम द्वारा चिन्हित किया गया था ऐसे भवनों को जे.बी.मशीन से हटा दिया गया।
नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त श्री राजेशसिंह राजपूत, प्र.कार्यपालन यंत्री श्री लखनलाल साहू, पूरनलाल अहिरवार , उपयंत्री श्री राजकुमार साहू, अतिक्रमण दस्ता सहित पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ की गई इस कार्यवाही में रोड के दोनों ओर जिन मकानों को चिन्हित किया गया था ऐसे मकानों को चिन्हित हिस्सों को हटा दिया गया। इस दौरान सड़क निर्माण में सहयोग की भावना से कई भवन स्वामियों ने स्वयं ही मकान तोड़ लिया आज की गई कार्यवाही में भाग्योदय के सामने से लेकर राजघाट पाईप लाईन की चाबी तक के दोनों ओर के मकानों को तोड़ दिया गया। यह कार्यवाही कल भी जारी रहेगी।
इस बीच तीन पं.दीनदयाल तिराहा से लेकर तिली अस्पताल की ओर जाने वाले मार्ग पर वृन्द्रावनबाग मंदिर के पास कच्चा मकान सहित अन्य बाधक निर्माण कार्यो को तोड़ने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान प्र.कार्यपालन यंत्री श्री रमेश चौधरी, अतिक्रमण प्रभारी श्री शिवनारायण रैकवार सहित पुलिस प्रशासन एवं निगम अतिक्रमण दस्ता के कर्मचारी उपस्थित थे।
Share:

SAGAR : संजय ड्राइव रोड में बाधक बन रहे निर्माण हटाए जाएंगे , कलेक्टर ने निरीक्षण कर दिए निर्देश

SAGAR : संजय ड्राइव रोड में बाधक बन रहे निर्माण हटाए जाएंगे , कलेक्टर ने निरीक्षण कर दिए निर्देश

सागर।  संजय ड्राइव रोड के निर्माण कार्य में बाधक बन रहे निर्माणों को चिन्हित कर हटाया जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने गुरुवार को दिए। वे संजय ड्राइव रोड और लाखा बंजारा झील में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत विशेषरूप से मौजूद थे।
गुरुवार सुबह कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बनाए जा रहे संजय ड्राइव रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक निर्माण में बाधक बन रहे मकान और दुकानों को चिन्हित करें, उनकी रजिस्ट्री की जांच करें और देखें कि निर्माण नगर निगम द्वारा पास किए गए नक्शे के मुताबिक हुआ है या नहीं? उन्होंने निर्देश दिए कि सडक निर्माण के लिए सभी बाधाओं को शीघ्र हटाएं, जिससे तेजी से काम पूरा किया जा सके। उन्होंने पंतनगर के पास संजय ड्राइव के खतरनाक मोड को भी देखा और यहां सुरक्षित यातायात के लिहाज से सडक निर्माण करने के निर्देश दिए। सडक की मजबूती के लिए बनाई जा रही टो-वॉल का भी कलेक्टर श्री आर्य ने निरीक्षण किया। 
इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि छोटी झील में नाला टेपिंग के साथ ही जलकुंभी हटाने का काम भी शुरू करें। कलेक्टर श्री आर्य ने बडी झील में नाला टेपिंग के बाद हो रहे इंबैकमेंट के कार्य का निरीक्षण भी किया और निर्देश दिए कि इसका कॉम्पैक्शन सही तरीके से किया जाए। साथ ही उन्होंने इसके कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि झील के काम में लगी मशीनों और मजदूरों की संख्या भी रोज देखी जाए। इंबैकमेंट का काम रात में भी किया जाए। साथ ही कल्वर्ट निर्माण का काम भी शुरू किया जाए।
Share:

स्थगित बिलों की बसूली तत्काल बन्द करने की उठाई माँग, आंदोलन की दी कांग्रेस ने चेतावनी

स्थगित बिलों की बसूली तत्काल बन्द करने की उठाई माँग,  आंदोलन की दी कांग्रेस ने चेतावनी

★ भाजपा सरकार ने जनता से की वायदा खिलाफी ........सुरेन्द्र चौधरी

सागर ।  भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उप चुनाव में कोरोना काल के माफ़ किये गये बिजली के बिलों की वसूली व  वसूली के दिये जा रहे नोटिस के विरोध में सैकड़ों कांग्रेसियों ने म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर जमकर आक्रोश जताते हुये महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन नगर दण्डाधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह को सौंप कर स्थगित बिजली बिलों की बसूली तत्काल बन्द करने की पुरजोर माँग उठाई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर  आम जनता से वायदा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने उपचुनाव जीतने की गरज से आमजनों के हिमायती होने का दिखावा करते हुए बिजली के बिल माफ करने की घोषणा की थी। और अब विद्युत मण्डल द्वारा स्थगित किए गए बिजली बिलों की वसूली के नोटिस उपभोक्ताओं को थमाये जाकर समाधान योजना के नाम पर जबरिया वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्युत मण्डल द्वारा नरयावली विधानसभा क्षेत्र सहित जिलें भर के हजारों उपभोक्ताओं को स्थगित बिजली बिलों की वसूली के नोटिस जारी कर आर्थिक बोझ के तले दबाने का काम किया जा रहा है। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। श्री चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना काल में स्थगित किए गए बिजली बिलों की वसूली को तत्काल बंद किया जावे अन्यथा की स्थिति में  प्रदेश सरकार की वायदा खिलाफी के खिलाफ चरण वध्य आंदोलन किया जावेंगा। जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन - प्रशासन का होगा।कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, जितेन्द्र सिंह चावला, अखलेश मोनी केशरवानी, राकेश राय, अमित दुबे, मुकुल पुरोहित, गोवर्धन रेकवार, राम कुमार पचौरी, राजेश उपाध्याय, अभिषेक गौर, ठाकुर लगन सिंह, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, देवेन्द्र कुर्मी, शरद पुरोहित, शोकत अली,महेश जाटव, राशिद  खान, पुष्पेंद्र सिंह, शिवपाल यादव,  राहुल चौबे, अक्षय दुबे, आर.आर. पाराशर, वीरेंद्रर गौतम, शरद राजा सेन,विजय साहु,सिन्टू कटारे, बृजेंद्र नगरिया, हेमराज रजक,राजा बुन्देला, धर्मेंद्र चौधरी, जितेंद्र चौधरी, संजय रोहिदास, संदीप चौधरी, एम.आई. खान, घन श्याम पटैल, राजू डिस्क,पवन केशरवानी, जैद खान, रजिया खान,प्रियंका तिवारी, सूरज रैकवार, अनिल कुर्मी, अबरार सौदागर, माजिद खान, मुकेश खटीक, अजीत सिंह, प्रीतेश तिवारी, मुल्ले चौधरी, धर्मेंद्र यादव, शहजाद निहारिया, मौहशीन खान, विवेक मिश्रा, रोहित मंडले, नरेश सनकत, पवन जाटव, शहंशाह खान, अशोक कुर्मी, दीपक कुर्मी, प्रीतम मारा, जितेन्द्र दुबे, पीयूष तिवारी, गोपाल तिवारी, वीरेन्द्र महावते, सना भाईजान, मदन सेन, धीरज खरे, अफजल खान, राहुल अहिरवार, वीरेन्द्र जैन, वीरेन्द्र वर्मा, राम अवतार सिंह, राजेन्द्र सिंह,  चक्रेश रोहित, फारूख खान, श्री दास रैकवार, संंजय रैकवार, सहेन्द्र राठौर, परमसुख कुर्मी,  पंचम लाल, अजय कुमार, सहित सैकडों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
Share:

म.प्र. राज्य विद्युत मंडल पेन्शनर एसोसिएयेशन सागर का वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न , नई कार्यकारिणी गठित

म.प्र. राज्य विद्युत मंडल पेन्शनर एसोसिएयेशन सागर का वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न , नई कार्यकारिणी गठित

सागर। रविन्द्र भवन सागर में मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन सागर क्षेत्र सागर का वार्षिक सम्मेलन संपन्न हुआ आगामी 3 वर्ष के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। परम संरक्षक श्री इंजीनियर सी.एल. स्वर्णकार, अध्यक्ष श्री इंजीनियर ए.के पाण्डेय, कार्यवाहक अध्यक्ष इंजी. के.सी. जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आर.एन जोशी व पी.सी. चैरसिया, पी. वी. सिद्दीकी, एस मूर्ति सचिव श्री क.े एल. कटारिया अतिरिक्त सचिव श्री ज.ेपी.शर्मा (लख्खू) अंर्तक्षेत्रीय प्रतिनिधि श्री अशोक गोपीचंद रैकवार, संयुक्त सचिव श्री अरविंद जैन, सह सचिव श्री आर. एस. खरे, व आर एस कटारे उपसचिव श्री पी.एल. दुबे, कोषाध्यक्ष श्री एच.जी. हरने, संगठन सचिव सी.एस. तिवारी, प्रचार सचिव श्री डी.एस राजपूत व कमल कुमार अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य श्री महाराज सिंह राजपूत, कोमल सेन, रामलखन श्रीवास्तव, सागरचंद साहू, पी.के. अवस्थ, पंडित रामेश्वर प्रसाद तिवारी, राजकुमार यादव, पंकज श्रीवास्तव बी.के. ज्योतिषी, गोपाल अहिरवार, महेंद्र प्रजापति, श्रीमती रेखा हर्डीकर, सुश्री शमीम बानो, सलाहकार समिति इंजी. आई.पी. पटेल, व्ही. पी मिश्रा, आर.एन शर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा, राजकुमार रावत, जोनल प्रतिनिधि श्री आर. आर. पाराशर, श्री अरविंद बलैया दमोह, श्री के.सी जैन, श्री किशोर नामदेव बीना, डाॅ. प्रेम श्रीवास्तव मनोहर नामदेव रहली, श्री एस.एन. सिंह, विनोद तिवारी छतरपुर श्री एस.बी. खरे,  मनीराम श्रीवास्तव टीकमगढ़ श्री के पी खरे अजय द्विवेदी इसके अतिरिक्त 75 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले पेंशनर साथियों एवं ग्रेच्युटी अंतर राशि भुगतान में विशेष भूमिका के निर्माण हेतु उनका शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया पेंशनर एसोसिएशन के इस कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री अरविंद जैन एवं एसोसिएशन सदस्यों में जिन सदस्यों का देहावसान हो चुका है उन्हें सभी पेंशनर साथियों द्वारा सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Share:

Archive