बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

भागवत -भक्ति ज्ञान वैराग्य तप त्याग का दर्पण:देव व्रत व्यास


भागवत -भक्ति ज्ञान वैराग्य तप त्याग का दर्पण:देव व्रत व्यास




सागर- गौलोक वासी पण्डित श्री नरेश कुमार त्रिपाठी की पुण्यस्मृति में श्री रामनगर में आयोजित भागवत ज्ञान यज्ञ कथा शुभारम्भ स्थल से गायत्री मंदिर तक कलश शोभा यात्रा के साथ समारोहपूर्वक  हुआ । 
    युवा कथा वाचक पण्डित  श्री देव व्रत व्यास जी ने कथा का आरम्भ भागवत जी की महत्ता के साथ करते हुए भागवत जी के चारो अक्षरों की व्याख्या करते हुए भा से भक्ति, ग से ज्ञान , व से वैराग्य तथा त से त्याग तप निरूपित करते हुए इनके श्रवण को भक्ति व ज्ञान मार्ग से पितृ मोक्ष तथा हर व्यक्ति के लिए पुण्य दायक बताते हुए सभी से आयोजन का लाभ उठाने का आग्रह किया। 


आयोजन में पण्डित श्री सुरेंद्र शास्त्री जी द्वारा भागवत कथा मूल पाठ व समस्त पीठ पूजन का शास्त्रोक्त सम्पादन कराया जा रहा है । उल्लेखनीय है कि श्रीरामनगर में चल रहे इस सात दिवसीय ज्ञान यज्ञ में 28 दिसम्बर को हवन तथा 5 जनवरी को भंडारा आयोजन ग्राम बिलैया तहसील खुरई के तिवारी परिवार की श्रीमती श्री देवी त्रिपाठी व परिजनों द्वारा किया जा रहा है।उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों से ज्ञान यज्ञ हवन व भंडारे के लाभ उठाने का आग्रह किया है
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive