बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कार्यों की प्रगति कम, कलेक्टर ने जताई नाराजगी ★ जिला पंचायत की विभिन्न विभागों की समीक्षा


SAGAR : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कार्यों की प्रगति कम, कलेक्टर ने जताई नाराजगी

★ जिला पंचायत की विभिन्न विभागों की समीक्षा

सागर ।  सागर पंचायतों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो एवं अन्य कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करें ।उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिला पंचायत की विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में  दिये।इसअवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षतिज सिंगल सहित समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभियंता ,सहायक अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा  द्वारा दिनांक 11-02-2022 को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित स्वाच्छद भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, एवं मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक ली गई। स्वच्छ भारत योजना अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन एवं ओडीएफ प्लस ग्रामों की प्रगति अति न्यून होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की एवं माह फरवरी 2022 के अंत तक लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने हेतु निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को दिये गये। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 के स्वीकृत आवासों में प्रथम किश्त जारी न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं पूर्व वर्ष अपूर्ण आवासों को शतप्रतिशत मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार मनरेगा योजनान्तर्गत अभियान चलाकर पूर्व वर्षो के अपूर्ण कार्यो को पूर्ण कराकर सीसी जारी करने हेतु कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा र्क्रमांक 01 एवं 02 सागर को निर्देशित किया गया।
समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा र्क्रमांक 01 एवं 02 सागर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक यंत्री, जिला स्तर से योजना प्रभारी उपस्थित थे। 
Share:

MP: कोरोना को लेकर लगे सभी प्रतिबंध हटाये गए, सिर्फ नाईट कर्फ़्यू रहेगा अभी लागू

MP:  कोरोना को लेकर लगे सभी प्रतिबंध हटाये गए, सिर्फ नाईट कर्फ़्यू रहेगा अभी लागू

भोपाल। प्रदेश में #COVID19 के संक्रमण की cumulative positivity rate तथा active cases में निरंतर कमी को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व में महामारी नियंत्रण हेतु लगाए गए समस्त प्रतिबंध समाप्त किए जाते हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके निःर्देश दिए। 
सीएम के अनुसार प्रदेश में समस्त सामाजिक/व्यावसायिक/सांस्कृतिक/राजनीतिक/धार्मिक/मनोरंजन/ खेलकूद आदि तथा मेले के आयोजन पूर्ण क्षमता से हो सकेंगे। समस्त स्कूल, कॉलेज और छात्रावास/हॉस्टल भी पूर्ण क्षमता से चल सकेंगे। विवाह आयोजन/अंतिम संस्कार के लिए संख्या का प्रतिबंध नहीं रहेगा।

उन्होंने कहा कि ध्यान रखें महामारी का संक्रमण पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है इसलिए रात्रिकालीन कर्फ़्यू 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। नागरिकों से अपील है कि मास्क का उपयोग और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन अवश्य करे  ।
Share:

ट्रेन के आगे किशोरी ने लगाई छलांग, युवक ने जान पर खेलकर पटरी पर लेटाकर बचाई जान, धड़धड़ाती हुई ट्रेन ऊपर से निकल गयी






ट्रेन के आगे किशोरी ने लगाई छलांग, युवक ने जान पर खेलकर पटरी पर लेटाकर बचाई जान, धड़धड़ाती हुई ट्रेन ऊपर से निकल गयी




भोपाल। कहते है जाको राखे साइयां मार सके ना कोई. भोपाल  में एक किशोरी ने मालगाड़ी के आगे छलांग लगायी तो युवक महबूब ने किशोरी को बचाने के लिए लगाई मालगाड़ी के आगे छलांग लगाई और उसे बचा लिया। घटना बरखेड़ी फाटक के पास रेलवे ट्रैक की है । इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 
भोपाल में 17 वर्षीय किशोरी ने मालगाड़ी के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।  इसी दौरान रेलवे ट्रैक से गुजर रहे युवक महबूब ने किशोरी को बचाने के लिए मालगाड़ी के आगे छलांग
लगा दी।  किशोरी को युवक ने जान पर खेलकर पटरी पर लेटाकर बचाई जान।
दोनों पटरी पर रहे लेटे ऊपर से ट्रेन निकल गयी और  दोनो की जान बच गई
बरखेड़ी फाटक के पास बुधवार देर शाम की घटना बताई जा रही है।
Share:

SAGAR : अनियमितताओं के आरोप में प्राथमिक शिक्षक निलंबित

SAGAR : अनियमितताओं के आरोप में प्राथमिक शिक्षक निलंबित

सागर ।  जिला षिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर ने विकासखण्ड बण्डा की शासकीय प्राथमिक शाला खुर्द के प्राथमिक शिक्षक श्री ज्योति स्वरूप दुबे को अनियमितताओं एवं दायित्वों का निर्वहन न करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि में श्री दुबे का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी शाहगढ़ नियत किया गया है। श्री दुबे को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। 
Share:

कलेक्टर ने वित्तीय अनियमितता के आरोप में तेंदूडाबर की महिला सरपंच को पद से हटाया

कलेक्टर ने वित्तीय अनियमितता के आरोप में तेंदूडाबर की महिला सरपंच  को पद से हटाया

सागर । कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जैसीनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत तेंदूडाबर की सरपंच (प्रधान) श्रीमती प्रवेषरानी को घोर वित्तीय अनियमितता एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन नहीं करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से पद से पृथक कर दिया है। कलेक्टर ने यह कार्रवाई जैसीनगर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के प्रस्ताव पर की है। 
Share:

जबलपुर: सड़क हादसे में महाराष्ट्र के संत बाबा त्यागी जी महाराज सहित दो की मौत


जबलपुर:  सड़क हादसे में महाराष्ट्र के संत बाबा त्यागी जी महाराज सहित दो की मौत



जबलपुर। सिहोरा के नेशनल हाइवे के ग्राम धनगवा के पास आज शुक्रवार को सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसके चलते तेज रफ्तार टाटा सफारी खड़े ट्रक से जा भिड़ी, जिसमें महाराष्ट्र के प्रसिद्ध संत बाबाजी त्यागी महाराज सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने सूचना के बाद ट्रक चालक को दबोचकर, ट्रक जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि ट्रक रॉग साइड में खड़ा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
सिहोरा पुलिस ने बताया कि आज सुबह करीब 5:30 बजे धनगवा के पास नेशनल हाईवे पर टाटा सफारी एवं ट्राला में टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही सिहोरा टीआई गिरीश धुर्वे, एसआई रविन कन्नौज सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मौके पर टाटा सफारी में सवार दो लोगों की मौत हो चुकी थी, एक गंभीर रूप से घायल था, बाकी लोगों को मालूम चोट आई थी। पुलिस ने तत्काल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया एवं मृतकों के शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए रवाना किया।
अमरावती से संत के दर्शन् कर लौट रहे थे
टीआई गिरीश धुर्वे ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि महाराष्ट्र के संत बाबा जी त्यागी महाराज उम्र करीब करीब 45 वर्ष अपने 6-7 सहयोगियों के साथ किसी संत के दर्शन करने के लिए छत्तीसगढ़ के अमरावती
जा कर, टाटा सफ ारी क्रमांक एमएच 26 एके 7133 में छत्तीसगढ़ से वापस लौट रहे थे। सुबह करीब 5:30 बजे जैसे ही धनगवा के पास पहुंचे तो ओवरटेक करते हुए टाटा सफारी कार ट्राला से टकरा गई। हादसे में बाबा जी त्यागी महाराज एवं बड़ी पाटिल की मौके पर ही मौत हो गई है। शेष लोगों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने घायलों से बातचीत करते हुए उनके परिवार में हादसे की सूचना दे दी है। बताया जा रहा है कि आज सुबह घना कोहरा होने के कारण यह हादसा हुआ है।
Share:

SAGAR ; चोरी गई टाटा नेक्‍सॉन कार, पुलिस ने झांसी से की बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

SAGAR ;  चोरी गई टाटा नेक्‍सॉन कार, पुलिस ने झांसी से की बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

सागर। सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र से चोरी गई कर को पुलिस ने बरामद कर लिया है। तीन आरोपी भी गिरफ्तार हुईहै। 
पुलिस के अनुसार दिनांक 06.02.2022 फरियादी लुईस पीआर पिता पी0वी0 रप्पई उम्र 56 साल निवासी मोहन नगर मकरोनिया सागर ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट लेख कराई कि में मोहन नगर मकरोनिया सागर में रहता हूं। डिवाईन नगर पटकुई बरारु में रोज अपनी कार क्रमाक एमपी 15 सीबी 7750 टाटा कंपनी की नेक्सोन स्लेटी रंग गाडी को फेक्टरी के आफिस के बाजू में टीन सेट में खड़ी कर देता था। गाडी की चाबी टीन सेट के बाजू में आफिस में ताला बंद करके रख देते है । 04.02.2022 की रात्रि में कोई अज्ञात चोर ने आफिस का ताला तोडकर चाबी निकालकर कार को चोरी कर ले गया ।कार की कीमती करीवन 4 लाख रुपये की चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना केंट जिला सागर में अपराध क्रमाक धारा 457,380 ताहि का प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
उक्त घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों की दी गयी थी ।
 नगर पुलिस अधीक्षक श्री रवीन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी केन्ट गौरव सिंह तिवारी के नेतत्व में एक टीम का गठन कर अज्ञात आरोपीयो की तलाश पतासाजी की गयी घटना स्थल से लगे क्षेत्र के आस पास पूछताछ की गयी एवं अज्ञात आरोपियों के संबंध में मुखविरों से पूछताछ की गयी। गठित टीम द्वारा सघन्नता एवं सक्रियता से अज्ञात आरोपीयो के थाना क्षेत्र एवं आस पास के थाना क्षेत्रो के व्यक्तियों से सूक्ष्मता से पूछताछ की एव मुखविरो की मदद से झासी (उ.प्र.) से संदेही रिषभ उर्फ जोय पिता जार्ज अलेक्जेडर निवासी गांधी मुहाल पटकुई सागर को अभिरक्षा में लेकर चोरी गये वाहन टाटा नेक्शान गाडी क्र एमपी 15 सीबी 7750 के संबंध में पछताछ की गयी जिसने अपना जुर्म स्वीकार करने पर एवं प्रकरण में उक्त आरोपी द्वारा कार चोरी कर झासी में सह आरोपी पिन्टु राजपूत निवासी महरौनी एवं रोशन राजपूत निवासी ललितपुर एवं भरत अहिरवार निवासी झासी के सहयोग से कार आरोपी राजकरन अहिरवार निवासी झांसी को बेची उक्त आरोपी राजकरन अहिरवार एवं भारत अहिरवार की तालपा मोहल्ले में नेहरु पार्क के पास दविस दी गई। उक्त आरोपी राजकरन अहिरवार एवं भरत अहिरवार दस्तयाव होने पर घेराबंद कर पकड कर घटना के संबंद में पूछताछ की गयी ।जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया एवं आरोपी राजकरन अहिरवार से चोरी गया वाहन क्रमाक एमपी 15 सीबी 7750 विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। 

गिरप्‍तार आरोपी 01 रिषभ उर्फ जोय जार्ज पिता जार्ज अलेक्जेडर उम्र 22 साल निवासी गाधी मुहाल पटकुई सागर थाना केंट जिला सागर 02-भारत पिता मंशाराम अहिरवार उम्र 20 साल निवासी ग्राम मैरी थाना नवाबाद जिला झासी एवं 03 राजकरन अहिरवार पिता धासीराम अहिरवार उम्र 29 साल निवासी कछियाना तालपुरा मोहल्ला झासी (उ.प्र.) को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश कर केन्द्रीय जेल सागर में दाखिल किया गया। 

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान - उप निरीक्षक गौरव सिंह तिवारी थाना प्रभारी थाना केट, उपनिरी0 विद्यानद यादव, प्र0आर0 67 विश्वनाथ मिश्रा प्र0आर0 74 भवानीशंकर व्यास, आर0 245 मनीश तिवारी, आर0 1066 लखन सिंह, आर0 799 दिनेश यादव, आर0 625 योगेश तिवारी,आर0 846 हरि सिहं, आर0 1319 सोनू, आर0 1498 राकेन्द्र एवं प्र0आर0 1275 मुकेश, आर0 274 प्रदीप शर्मा, आर0 758 आशीष सिंह, साइवर सेल आर0 अमर तिवारी, आर0 अमित, आर० अरूण जिला सागर
Share:

स्मार्ट सिटी सागर ने हासिल की 42वीं रैंक , एक साल पहले थी 71वीं रैंक

 स्मार्ट सिटी सागर ने हासिल की 42वीं रैंक , एक साल पहले थी 71वीं रैंक

सागर।  देशभर की 100 स्मार्ट सिटीज के बीच जारी होने वाली रैंकिंग में सागर स्मार्ट सिटी ने 42वीं रैंक हासिल की है। यह भोपाल और इंदौर के बाद प्रदेश में तीसरे नंबर पर है।
विभिन्न मापदंडों पर जीएमआईएस पोर्टल पर अपडेट की जाने वाली जानकारी के आधार पर यह रैंकिंग जारी होती है। इन मापदंडों में पूर्ण हो चुकी परियोजनाएं, फंड ट्रांसफर और फंड यूटिलाइजेशन, आउटपुट फ्रेमवर्क, एडवाइजरी मीटिंग, इंटर्नशिप पूर्ण कराना, प्रोजेक्ट वर्क आर्डर और परफार्मेंस आदि शामिल किया जाता है। गुरुवार को जारी की गई रैंकिंग में सागर स्मार्ट सिटी की रैंक 42वीं रही, जबकी एक साल पहले फरवरी 2021 में सागर की रैंक 71वीं थी। इसी तरह उज्जैन की वर्तमान रैंक 58, ग्वालियर की 67 और सतना की 79 रैंक है। वहीं भोपाल की रैंक 1 और इंदौर की रैंक 2 है।
Share:

SAGAR : न्यायालय के समक्ष शिक्षक ने ट्रांसफर को लेकर किये गलत तथ्य प्रस्तुत, 25 हजार का लगाया जुर्माना

SAGAR :  न्यायालय के समक्ष शिक्षक ने ट्रांसफर को लेकर किये गलत तथ्य प्रस्तुत, 25 हजार का लगाया जुर्माना 

सागर । जबलपुर हाईकोर्ट ने सागर के एक शिक्षक को अदालत में गलत तथ्य देने पर व5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। 
सागर जिला अन्तर्गत कार्यरत् श्री कन्हैया लाल सेन माध्यमिक शिक्षक शा.उ.उ. मा.वि. केसली का स्थानांतरण शा . मा . शा . दुगाहा कलां वि.ख. मालथौन किया गया था । स्थानांतरण आदेश को संबंधित द्वारा न्यायालयीन प्रकरण के माध्यम से म उच्च न्यायालय जबलपुर में चुनौती दी गई ।  उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा प्रकरण में दिनांक 04 जनवरी 2022 को सुनवाई करते हुये जिला शिक्षा अधिकारी सागर एवं प्राचार्य शास . उत्कृष्टउ.मा.वि . केसली के लिए  न्यायालय के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने हेतु आदेशित किया गया ।
 न्यायालय के आदेश के पालन में जिला शिक्षा अधिकारी सागर एवं प्राचार्य शास . उत्कृष्टउ.मा.वि . केसली प्रकरण में सुनवाई दिनांक 05 जनवरी 2022 को माननीय न्यायालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहे तथा प्रकरण के संबंध में माननीय के समक्ष अपने तर्क शासकीय अधिवक्ता के माध्यम से प्रस्तुत किये ।  न्यायालय द्वारा प्रकरण में प्रस्तुत साक्ष्य एव तर्कों पर विचार कर याचिकाकर्ता द्वारा गलत तथ्य एवं साक्ष्य प्रस्तुत करने के कारण माननीय न्यायालय का समय बर्बाद करने पर याचिकाकर्ता को राशि रू . 25000 / - का जुर्माना लगाया गया ।
माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश के पालन में याचिकाकर्ता ने दिनांक 24 जनवरी 22 को उक्त जुर्माने की राशि संबंधित खाते में जमा की गई । 
Share:

राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत की फिसली जुबान, बोले पांच राज्यो में कांग्रेस को मिलेगा बहुमत


राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत की फिसली जुबान, बोले पांच राज्यो में कांग्रेस को मिलेगा बहुमत




जबलपुर। कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये नेता कई दफा मंचो से कांग्रेस के समर्थन में बोल जाते है।ऐसा ही एक मामला परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत का सामने आया। मंत्री राजपूत मीडिया से चर्चा के दौरान पांच राज्यो में चल रहे चुनावो पर बोले पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी।



राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत आज जबलपुर के पाटन संयुक्त अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय एवं तहसील कार्यालय भवन भूमि पूजन उपरांत कार्यक्रम  के  बाद  मीडिया से चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान वह पांच राज्यो में कांग्रेस की सरकार बनने की बात कह गए। जैसे ही उन्होंने कहा तो मोके पर मौजूद पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने टोका भी।इसके बाद मंत्री गोविंद राजपूत ने भाजपा की बात कही।
Share:

Archive