बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मूर्धन्य पत्रकार भुवनभूषण देवलिया स्मृति व्याख्यान ' पत्रकारिता और राष्ट्रवाद " पर 6 मार्च को


मूर्धन्य पत्रकार भुवनभूषण देवलिया स्मृति व्याख्यान ' पत्रकारिता और राष्ट्रवाद " पर 6 मार्च को    
 
भोपाल। मूर्धन्य पत्रकार भुवनभूषण देवलिया की स्मृति में राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान अलंकरण एवं व्याख्यान 6 मार्च को होगा।  चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे। इस वैचारिक विमर्श में प्रमुख वक्ता होंगे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश, वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व कुलपति श्री जगदीश उपासने, वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश बादल, भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी। वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश शर्मा अध्यक्षता करेंगे। विषय प्रवर्तन करेंगे वरिष्ठ पत्रकार एवं देवलिया जी के शिष्य श्री शिवकुमार विवेक। आयोजन कोरोनाकाल के ऐहितयात का पालन करते हुए सीमित उपस्थिति में होगा। कार्यक्रम रविवार सुबह 11.30 बजे आरंभ होगा। इसमें फेसबुक लाइव एवं अन्य वर्चुअल माध्यमों से शामिल हो सकेंगे।
Share:

यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे सागर के शावत सकुशल अपने घर लौटा

यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे सागर के शावत  सकुशल अपने घर लौटा
 सागर ।यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे सागर जिले के बीना विकासखंड निवासी श्री शाश्वत पिता श्री धर्मेंद्र जैन आज शाम सकुशल अपने घर लौट आए सारस्वत ने बताया कि आने में परेशानी अवश्य ही किंतु हम शाम को सकुशल लौट आए।
 शाश्वत के पिता श्री धर्मेंद्र जैन ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सहित जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा जो प्रयास मेरे बेटे को लाने में किए गए मैं उनका हृदय से धन्यवाद करता हूं.।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


 छात्र शाश्वत जैन ने कहा कि मैं अब घर पर आकर बहुत खुश हूं 
मैं सभी प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सहित जिला अधिकारियों सहित स्थानीय अधिकारियों का धन्यवाद देता हूं और आशा करता हूं कि अभी रहली निवासी श्री अक्षर पटेल भी शीघ्र सकुशल घर लौटे.
Share:

"संवेदन अनुप्रयोगों के लिए धातु ऑक्साइड नैनोमटेरियल्स; कुछ प्रयोगात्मक परिणाम" विषय पर हुआ राष्टीय वेविनार

"संवेदन अनुप्रयोगों के लिए धातु ऑक्साइड नैनोमटेरियल्स; कुछ प्रयोगात्मक परिणाम" विषय पर हुआ राष्टीय वेविनार
सागर। डॉ हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर के भौतिकी विभाग में  डीन SMPS एवं वेबिनार संयोजक  प्रो. आशीष वर्मा द्वारा "संवेदन अनुप्रयोगों के लिए धातु ऑक्साइड नैनोमटेरियल्स; कुछ प्रयोगात्मक परिणाम" विषय पर राष्टीय वेविनार आयोजित करवाया गया ।
जिसमें मुख्य वक्ता एवं विषय विशेषज्ञ  के रूप में  प्रो. नरेंद्र कुमार पांडेय , विभागाध्यक्ष  भौतिकी विभाग, लखनऊ विश्विद्यालय  ने व्याख्यान दिया ।उद्घाटन सत्र  में सबसे पहले माँ सरस्वती की वंदना की गई ।

*

उद्घाटन सत्र की शुरुआत करते हुए भौतिक शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर रणवीर कुमार  ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का नेशनल वेबिनार में  स्वागत किया एवं वेबिनार के विषय के बारे में संछिप्त जानकारी दी ।  साथ ही राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया की आज के  ही दिन प्रो. सी.वी रमन ने भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण रमन प्रभाव की खोज की उद्घोषणा की थी जिसने लिए प्रो. सी.वी रमन को भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरष्कार से सम्मनित किया गया। 
 उद्घाटन वक्तव्य में प्रो. आशीष वर्मा सर ने  बताया कि वर्तमान समय में सेंसर टेक्नोलॉजी का बहुत महत्व है प्रो वर्मा ने फ्लेक्सिबल सेंसर के बारे में भी संछिप्त जानकारी दी। उन्होने बताया की सेंसर की संवेदना को बढ़ाने में कई प्रकार के पदार्थों का प्रयोग किया जाता है जैसे की कर्बोनिक पदार्थ , बायो मॉलिक्यूल , कंडक्टिंग  पॉलीमर्स , इनऑर्गेनिक नैनो मटेरियल आदि। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


वेविनर के उदघाटन सत्र में विश्विद्यालय की प्रभारी  कुलपति प्रो जनक दुलारी आहि अथिति के रूप में उपस्थित रही।  इस महत्वपूर्ण विषय पर वेबिनार आयोजित करने के  लिए कुलपति महोदया ने  डीन एसएमपीएस एवं वेवीनार संयोजक प्रोफेसर आशीष वर्मा जी बधाई दी ।

Share:

डॉ गौर विश्वविद्यालय की महिला समाज द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित

डॉ गौर विश्वविद्यालय की महिला समाज द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित

 

सागर। डा. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की महिला समाज द्वारा दिनांक 27 फरवरी को एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया ।यह शिविर महिलाओ के विभिन्न अंगों मे होने वाले कैंसर, अस्थि रोग, मधुमेह, रक्त परीक्षण आदि पर जागरूकता और परीक्षण पर केन्द्रित था । विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता, अस्थिरोग विशेषज्ञ डा.अंशुल गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.ललिता पाटिल व महिला समाज की अध्यक्षा डा. रत्ना शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरुआत की । 

 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इस अवसर पर कुलपति महोदया ने मोटापा नियन्त्रण, नियन्त्रित जीवन शैली,स्वस्थ्य भोजन व निरन्तर स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने पर बल दिया । अध्यक्षा डा. रत्ना शुक्ला ने निरन्तर स्वास्थ्य शिविरों को आयोजित करने की आवश्यकता, उपयोगिता व सार्थकता पर अपना पक्ष रखा । 

यह भी पढ़े..

डॉ.गौर विवि सागर में रसायन विज्ञान विभाग में हुआ छात्रों का शैक्षणिक दौरा

*

राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता विजेता खिलाडियों का हुआ सम्मान★ कूडो वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सागर के चार खिलाडी चयनित

*

MP : लोकायुक्‍त पुलिस ने जनपद पंचायत की महिला क्‍लर्क को 4 हजार की रिश्‍वत लेते किया गिरफ्तार

डा.अंशुल गुप्ता ने उपचार की अपेक्षा सतर्कता, आस्टियोपोरेसिस,गठिया आदि पर विचार रखे । स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.ललिता पाटिल ने कैंसर के कारण व व्यवहारिक कठिनाइयों पर चर्चा की । आपने महिलाओ को रोगों के प्रति जागरूकता पैदा करने पर भी विशेष बल दिया । डा. सरोज भूरिया ने एम्पटी नेस्ट  सिंड्रोम नामक बीमारी के विषय मे विस्तार से समझाया । डा. रीतेश ने मधुमेह व रक्तचाप  चर्चा की। डा. दीपाक्षी ने प्रजनन स्वास्थ्य को सारगर्भित ढंग से समझाया । डा.भास्वती ने स्तन कैंसर को रेखांकित किया । इस अवसर पर समानान्तर रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमे रक्तचाप,ब्लड ग्रुप ,मधुमेह, वजन, स्त्रियों के विभिन्न अंगों के कैंसर की भी जांच की गई। कार्यक्रम मे अतिथियों के लिए स्वागत भाषण सहसचिव  श्रीमती ओमिका सिंह ने, कार्यक्रम का संचालन डा.रीना बासू ने व धन्यवाद श्रीमती त्रिवेणिका राय ने ज्ञापित किया । इस अवसर पर महिला समाज की सदस्याएं,शिक्षक पत्नियां उपस्थित रही । घरों मे सेवाएं देने वाली महिलाओ ने भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया ।

 

Share:

राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता विजेता खिलाडियों का हुआ सम्मान★ कूडो वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सागर के चार खिलाडी चयनित

राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता विजेता खिलाडियों का हुआ सम्मान
★ कूडो वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सागर के चार खिलाडी चयनित

सागर। सोलन हिमाचल प्रदेश में आयोजित बारवी राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता एवं द्वितीय फेडरेशन कप में सागर के खिलाड़ियों ने 16 स्वर्ण पदक, 8 रजत पदक एवं 12 कांस्य पदक जीते। मध्य प्रदेश कूडो टीम के कोच की जिम्मेदारी एसोसिएशन के सचिव हरिकांत तिवारी को दी गई थी। 
सोलन हिमाचल प्रदेश में यह प्रतियोगिता 14 फरवरी से 20 फरवरी 2022 तक आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता मैं 36 राज्यों के लगभग 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मध्यप्रदेश की टीम से 59 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें से 26 खिलाडी सागर के थे। प्रतियोगिता उपरांत वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ट्रायल हुए जिसमें सागर के चार खिलाड़ियों ने अपना स्थान सुरक्षित किया जिनमें करण पटेल, मोहम्मद सोहेल खान, शैलेंद्र सिंह कुर्मी,  गीतिका पटेल हैं। कूडो वर्ल्ड कप टोक्यो जापान में मई 2022 में आयोजित होगी।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


सागर  सर्किट हाउस में कूडो एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश के चेयरमैन नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने खिलाड़ियों का समारोह पूर्वक सम्मान किया। शैलेन्द्र जैन ने कहा कि सागर के कूडो खिलाड़ियों ने नगर को गौरान्वित कर दिया। आप सब ऐसे ही सागर नगर का नाम रोशन करें हम सब आपकी भरपूर मदद करेंगे। आप बस खेलिये और अपने माता पिता, गुरु और सागर को विश्व के नक्से में खेल के माध्यम से स्थापित कीजिये।
कूडो भारत सरकार के खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है एवं केंद्रीय सरकार के अधीनस्थ विभागों में कूडो खिलाड़ियों को नौकरियों में आरक्षण प्रदान किया गया है। श्री शैलेन्द्र जैन जी के प्रयासों से मध्य प्रदेश सरकार के खेल विभाग ने भी कूडो खेल के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए एकलव्य अवार्ड देने के लिए खिलाड़ियों को नामांकित किया है। जो कूडो खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे उन्हें एकलव्य एवं विक्रम अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार विक्रम अवार्ड से सम्मानित खिलाड़ियों के लिए प्रशाष्टि पत्र के साथ सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र भी देती है। 


इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी प्रदीप अबिदरा, वीनू राणा, जगन्नाथ गुरैया, मनीष चौबे,   कूडो एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों डॉ मोहम्मद ऐजाज़ खान, डॉ नईम खान, डॉ राजेन्द्र यादव, नीरज यादव,हरिकांत तिवारी, आमिर खान, डॉ गणेश चौबे, शुभम राठौर,अजय पटेल, अमित जैन,मेघा भोजक, अंशुल हर्षे, अभिषेक नामदेव, गोलू सेन, नितिन साहू, शरद साहू,  आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी एवं अगली प्रतियोगिताओ के लिए शुभकामनाएं दी।
Share:

डॉ.गौर विवि सागर में रसायन विज्ञान विभाग में हुआ छात्रों का शैक्षणिक दौरा

डॉ.गौर विवि सागर में रसायन विज्ञान विभाग में हुआ छात्रों का शैक्षणिक दौरा


सागर। एक बेहतर दुनिया के लिए वैज्ञानिक सोच और तर्कसंगत सोच दो महत्वपूर्ण पूर्वापेक्षाएँ हैं। एक अकादमिक आउटरीच कार्यक्रम में, रसायन विज्ञान विभाग, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय ने 25 फरवरी, 2022 को सरकारी श्याम सुंदर कॉलेज, जबलपुर के छात्रों / संकायों को आमंत्रित किया है। डॉ. सुनू मैथ्यू के नेतृत्व में बीस स्नातकोत्तर छात्रों और आठ संकायों ने रसायन विज्ञान विभाग का दौरा किया। सागर पहुंचने के बाद इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. पुष्पल घोष और अन्य संकायों और छात्रों द्वारा उनका स्वागत किया जाता है। एक छोटे से संवाद सत्र का आयोजन किया गया जहां रसायन विज्ञान विभाग के प्रमुख और रसायन विज्ञान और प्रौद्योगिकी स्कूल के डीन प्रो. ए.पी. मिश्रा ने उनका स्वागत किया और विज्ञान और विभाग की यात्रा के बारे में चर्चा की। डॉ. नीरज उपाध्याय, डॉ. सरिता राय सहित विभाग के अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इसके बाद छात्रों को विभाग की विभिन्न प्रयोगशालाओं और विश्वविद्यालय के अत्याधुनिक इंस्ट्रुमेंटेशन सेंटर (एसआईसी) का दौरा करने के लिए निर्देशित किया गया। पूरे दिन के दौरान, छात्रों / संकायों को माइक्रोवेव सिंथेसाइज़र, स्पेक्ट्रोफ्लोरोमीटर, पाउडर-एक्स-रे डिफ्रेक्टोमीटर, बी ई टी सतह क्षेत्र विश्लेषक, विभिन्न इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप जैसे टी ई एम और एस ई एम, एन एम आर आदि जैसे कई परिष्कृत उपकरणों के साथ प्रदर्शित किया गया। जबलपुर के छात्र और संकाय अत्यधिक थे विश्वविद्यालय में इन उच्च अंत उपकरणों को देखने के बाद प्रेरित किया।

इसी तरह की गतिविधि 5 जनवरी, 2022 को आयोजित की गई थी जहां ज्ञान सागर कॉलेज, सागर के छात्रों को आमंत्रित किया गया था और प्रदर्शन किया गया था। इस कार्यक्रम में ज्ञान सागर कॉलेज के तीस बीएससी छात्रों और पांच शिक्षकों ने भाग लिया।

पथ-विक्रेताओं के खाते में अब जल्द पहुँचेगी अनुदान राशि : मंत्री भूपेन्द्र सिंह★ नगरीय विकास एवं आवास विभाग और इण्डियन बैंक के साथ हुआ एमओयू


राष्ट्रीय अस्मिता का द्योतक: अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस★प्रो. नीलिमा गुप्ता ,कुलपति


भारतीय भाषाओं पर महामना मालवीय जी का अतुलनीय योगदान: डा0 अतुल कोठारी ★ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस


वैज्ञानिक और सामाजिक उत्तरदायित्व (एसएसआर) योजना के तहत डॉ पुष्पल घोष को स्वीकृत परियोजना के माध्यम से इन आयोजनों को प्रायोजित करने के लिए विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी), भारत सरकार को विशेष धन्यवाद।

Share:

Archive