बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

बीएमसी के प्रतिनिधिमंडल ने आचार्य श्री विद्यासागर महाराज से लिया आशीर्वाद

बीएमसी के  प्रतिनिधिमंडल ने आचार्य श्री  विद्यासागर महाराज से लिया आशीर्वाद

सागर। अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा अपने साथी चिकित्सकों के साथ आज दिनांक 13 अप्रैल को जैन मुनि श्री विद्यासागर महाराज के दर्शन करने पहुंचे. बीएमसी में एमबीबीएस की सीट 100 से 250 करने एवं मेडिसिन सर्जरी विभाग में पीजी कोर्स प्रारंभ करने की राह आसान हो ऐसा आशीर्वाद मांगा.
आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने कहा कि एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी भाषा में होने जा रही है सराहनीय है हमें अपनी मातृभाषा पर जोर देना चाहिए वास्तविकता में इंसान अपनी मातृभाषा में ही चिंतन मनन कर सकता है यहां तक की हमें सपने भी अपनी मातृभाषा में ही आते हैं ।


आचार्य श्री ने कहा कि चिकित्सकों को संवेदनशील होने के लिए निरंतर प्रयास करने चाहिए मरीज को आत्मीयता के साथ विश्वास दिलाना चाहिए कि डरने की जरूरत नहीं है आप स्वस्थ हो जाएंगे  यह प्रयोग निश्चित तौर पर मरीज के शीघ्र स्वस्थ होने में कारगर होगा.बीएमसी प्रबंधन ने श्रीफल अर्पण कर आचार्य श्री से बीएमसी में पधारने के लिए प्रार्थना की जिस पर आचार्य श्री ने बीएमसी मैं स्वास्थ्य सुविधाओं के उन्नयन हेतु आशीर्वाद दिया..आचार्य श्री ने चिकित्सकों के लिए 40 से 45 मिनट का समय दिया सभी ने जी भर कर जीवन को सफल बनाने के लिए मार्गदर्शन मांगा.




मेडिसिन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ मनीष जैन ने कार्यक्रम बनाया एवं अपने साथ अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा ,डॉ अमित जैन ,डॉ आशीष जैन, डॉक्टर अतुल जैन डॉक्टर संजय जैन, डॉक्टर उमेश पटेल श्री सुनील जैन को लेकर आचार्यश्री के पास पहुंचे
Share:

मध्यप्रदेश बाल संरक्षक आयोग के सदस्य ने किया स्कूल का निरीक्षण

मध्यप्रदेश बाल संरक्षक आयोग  के सदस्य  ने किया स्कूल का निरीक्षण

सागर। बाल संरक्षक आयोग म०प्र० के सदस्य  बृजेश चौहान  ने आज अशासकीय दीपक मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल रजाखेड़ी सागर का निरीक्षण किया। विद्यालय की कक्षा-1, कक्षा - 5, कक्षा-6, कक्षा-9 एवं कक्षा-12 वीं में गये तथा विशेष रूप से कक्षा-5, 6,9 एवं 12वीं के छात्र/छात्राओं से संवाद कर बाल अधिकारों के बारे में जानकारी दी। 



जिसमें शिक्षा का अधिकार, बाल अधिकार, बाल सुरक्षा एवं मानसिक स्वास्थ्य विषयों पर जागरूक होने के उद्देश्य से छात्रों को समझाया चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 पर छात्रों को अपनी समस्याओं का निराकरण करने हेतु बताया गया तथा आवागमन की जानकारी ली एवं विद्यालय संचालन की सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। प्राचार्य श्रीमति रितु जायसवाल से छात्रों के अधिकारों के बारे में चर्चा की। यातायात में सुरक्षा संबंधी मापदण्ड पर विस्तार से समझाया गया।
निरीक्षण के दौरान श्रीमति कल्पना अवस्थी पर्सनल सेकेटी, श्री प्रभात राज भट्ट पर्सनल असिटेंन्ट, श्रीमति रेखा श्रीधर विषय विशेषज्ञ के साथ जिला शिक्षा अधिकारी सागर श्री अजब सिंह ठाकुर, एमपीसीपीसीआर जिला सागर श्री चन्द्रप्रकाश शुक्ला जी, एवं ए.पी.सी. श्री चन्द्रभान सिंह राजपूत उपस्थित रहे।

Share:

आजादी का अमृत महोत्सव : आकाशवाणी सागर द्वारा यूथ टैलेंट हंट का आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव :  आकाशवाणी सागर द्वारा यूथ टैलेंट हंट का आयोजन

सागर | आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत आकाशवाणी सागर द्वारा दिनांक 12 अप्रैल 2022 को यूथ टैलेंट हंट का आयोजन पथरिया जाट स्थित ओजस्विनी नर्सिंग कॉलेज में किया गया जिसमें प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने आजादी का अमृत महोत्सव पर अपने विचार रखें। सागर के स्वतंत्रता  सेनानियों को छात्र छात्राओं ने अपने भाषण में विशेष रूप से याद किया ।युवाओं को मंच देने के मकसद से यह कार्यक्रम आकाशवाणी द्वारा देश भर में  आयोजित किए जा रहे हैं। इस टैलेंट हंट के माध्यम से चयनित प्रतिभागी को आकाशवाणी के प्रदेश स्तर पर प्रसारित किए जा रहे कार्यक्रम #AIRNxt को होस्ट करने का मौका मिलेगा । 




इस कार्यक्रम में अंजनी, विभा साहू, मनीषा ,पार्वती ,अभय ,मुस्कान, रुपाली, कीर्ति समेत कई छात्रों ने प्रतिभाग किए ।आकाशवाणी की तरफ से कार्यक्रम प्रमुख  दीपक निषाद, उद्घोषक जयशेखर मौजूद रहे। कॉलेज की ओर से चेयरमैन दिलीप मलैया ने स्मृति चिन्ह देकर आकाशवाणी टीम का स्वागत किया और शिक्षक राहुल सतभैया ने आभार प्रकट किया।
Share:

पटवारी के 3000 नए पदों पर होंगी भर्तियां, कैबिनेट बैठक में हुआ फैसला★ अब नगरीय क्षेत्रों में नियुक्त होंगे राजस्व "नगर सर्वेक्षक" : राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत

पटवारी के 3000 नए पदों पर होंगी भर्तियां, कैबिनेट बैठक में हुआ फैसला

★ अब नगरीय क्षेत्रों में नियुक्त होंगे राजस्व  "नगर सर्वेक्षक"  :  राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत


भोपाल। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में राजस्व विभाग से जुड़ा एक अहम फैसला हुआ है। प्रदेश सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश में पटवारियों के कुल स्वीकृत पद 19 हजार 20 हैं। बढ़ते वर्कलोड को देखते हुए पटवारियों के 5204 नए पद और बढ़ाने का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा गया था, जिस पर मुहर लगाते हुए कैबिनेट ने पहले चरण में 3000 पटवारियों की भर्ती को मंजूरी प्रदान की है। श्री राजपूत ने बताया कि शासन के नियमों के अनुरूप पटवारियों की भर्ती जल्द की जाएगी।






 राजस्व विभाग की जिम्मेदारी सभालने के बाद से जनता को राहत प्रदान करने के लिए लगातार नवाचार करने वाले प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अब एक और नवाचार करने जा रहे हैं। आम लोगों को निश्चित समय में अच्छी सेवा देने के लिए, नगरीय क्षेत्र में लैंड रिकॉर्ड के आधुनिकीकरण कार्य तथा भू प्रबंधन के लिए नगर सर्वेक्षक की नियुक्ति की जाएगी। राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि नगरीय क्षेत्र को सेक्टर में बांट कर 2020 की जनसंख्या के मान से 50 हजार की जनसंख्या पर एक सेक्टर बनाया जाएगा। प्रत्येक सेक्टर में एक नगर सर्वेक्षक नियुक्ति किया जाएगा। नगर सर्वेक्षक वरिष्ठ पटवारी ही होगा जो नगरीय क्षेत्र में भूमि अभिलेख अपडेट करने, भूमि के प्रबंधन, नक्शा निर्माण एवं भूमि सर्वे इत्यादि  कार्य करेगा। श्री राजपूत ने बताया कि नगरीय निकायों में 988 नगर सर्वेक्षक (वरिष्ठ पटवारी) नियुक्ति किये जायेंगे। 






तहसील मुख्यालय पर पदस्थ होंगे वर्क लोड पटवारी :

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि वर्तमान में पटवारी लैण्ड रिकॉर्ड के मूल्य कार्य के अलावा न्यायालयीन प्रतिवेदन, नामांतरण-बंटवारा रिपोर्ट, गिरदावरी फसल बीमा, उपार्जन, जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल जांच, कृषि गणना, ऋण वसूली में सहयोग जैसे अन्य कार्य भी करते हैं। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट




श्री राजपूत ने बताया कि लैण्ड रिकॉर्ड के मूल कार्य के अलावा अन्य कार्य करने से पटवारियों पर कार्यभार बढ़ा है। इसलिए प्रदेश में तहसील मुख्यालय स्तर पर 428 वर्कलोड पटवारी पदस्थ किए जाएंगे। श्री राजपूत ने बताया कि पटवारी को लैण्ड रिकॉर्ड के कार्य का अनुभव होता है इसलिए एक पटवारी वर्कलोड पटवारी के रूप में तहसील मुख्यालय पर पदस्थ रहेगा, जो राजस्व बैठक के आयोजन राजस्व निर्देशों का पालन एवं सौंपे गए अन्य लैण्ड रिकॉर्ड के कार्य करेगा।


Share:

SAGAR भू माफिया के अवैध अतिक्रमण पर बनी होटल पर चला बुल्डोजर,★ सरकारी जमीन पर किये थे कब्जा, एक व्यापारी की जमीन पर कब्जा करने के बाद दबंगो ने घर मे घुसकर मारे थे चाकू

SAGAR भू माफिया के अवैध अतिक्रमण पर बनी होटल पर चला बुल्डोजर,

★ सरकारी जमीन पर किये थे कब्जा, एक व्यापारी की जमीन पर कब्जा करने के बाद दबंगो ने घर मे घुसकर मारे थे चाकू

सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद पूरे प्रदेश में अपराधियों के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही की जारी है। एमपी के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव के गृहनगर सागर जिले के गढाकोटा में आज प्रशासन ने एक  भू माफिया की होटल और अवैध निर्माण पर जेसीबी चलाकर जमीदोज कर दिया। माफिया परिवार ने 6000 वर्ग फुट सरकारी जमीन पर कब्जा किया था। वही एक व्यापारी नवीन जैन की 50 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर उस व्यापारी को घर मे घुसकर चाकू मारे थे।इसी तारतम्य में बुलडोजर चलने की कार्यवाही की गई है । इस जमीन की कीमत दो करोड़ रुपये आंकी गई है।






सागर जिले में बुलडोजर की  शुरुवात गढ़ाकोटा से हुई है जहां 307 के आरोपियों की आलीशान होटल पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर जगह को अतिक्रमण मुक्त कराया, दोनों आरोपियों ने नवीन जैन नाम के व्यक्ति की 50 डिसमिल और 6 हजार स्कावयर फुट की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट




बता दें कि 3 दिन पहले रिंकू और पिंटू ठाकुर  नाम के दो आरोपियों ने गल्ला व्यापारी के घर में घुसकर चाकू से हमला किया था गंभीर हालत में गल्ला व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था इसी मामले में गढ़ाकोटा प्रशासन के द्वारा गढ़ाकोटा दमोह रोड पर बनी आरोपियों की आलीशान होटल पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही की गई है इसके साथ ही पुलिस ने संदेश दिया है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा अगर कोई अपराध करता है तो इस प्रकार की कार्यवाही की जाएगी और बुलडोजर चलाया जाएगा। 



तहसीलदार ने नोटिस भी जारी किए थे। लेकिन आरोपियों ने कब्जा नही हटाया था। मौके पर रहली एसडीएम श्री जितेन्द्र पटेल, तहसीलदार गढ़ाकोटा श्री कुलदीप पाराषर, एसडीओ श्री अनुराग पाण्डे, थाना प्रभारी रहली, थाना प्रभारी गढ़ाकोटा, नगर पालिका गढ़ाकोटा के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या पुलिस बल मौजूद रहा।
Share:

सीएम राइज स्कूल : चयनित स्थलों का सीमांकन कराकर प्रवेश शुरू करे,एक सप्ताह में : कलेक्टर


सीएम राइज स्कूल :  चयनित स्थलों का सीमांकन कराकर प्रवेश शुरू करे,एक सप्ताह में : कलेक्टर

★ स्कूल शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न


सागर 12 अपै्रल 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना सीएम राइज स्कूल को प्रारंभ करने के लिए नवीन चयनित स्थलों का सीमांकन कराकर कार्य प्रारंभ कराएं एवं समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक अपने-अपने विकास खंडों में एक-एक अतिरिक्त स्कूलों को उत्कृष्ट बनाएं उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दिए।

 इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री आरके वैद्य, अतिरिक्त परियोजना अधिकारी श्री राजकुमार असाटी, श्री अभय श्रीवास्तव, श्री लोकमन चौधरी, समस्त विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्रोत समन्वयक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 कलेक्टर श्री दीपक आर्य स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए  निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना स्कूल के लिए विकास खंडों में नवीन स्थलों का चयन किया गया है उनके स्थलों का सीमांकन कराकर प्रारंभ करें एवं जिन विद्यालयों को स्कूल का दर्जा दिया गया है उनका कार्य 1 सप्ताह के अंदर एवं शासन के निर्देशानुसार प्रवेश प्रारंभ करें ।

कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि जिले में संचालित कक्षा 1 से 8 तक की 2631 विद्यालयों में से समस्त विकासखंड में एक-एक विद्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक चयनित कर उनको उत्कृष्ट विद्यालय की तर्ज पर उत्कृष्ट विद्यालय बनाएं । कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि शिक्षा पोर्टल पर सभी शालाओं में दर्ज बच्चों की शत-प्रतिशत मैपिंग का कार्य की समय सीमा में पूर्ण करें ।

उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में नामांकन एवं मैपिंग में अंतर नहीं होना चाहिए शत-प्रतिशत मैपिंग कर शालाओं में दर्ज छात्र छात्राओं को नवीन सत्र में निशुल्क पाठ्य पुस्तकें एवं पात्र छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण ,गणवेश वितरण सुनिश्चित किया जाए ।

कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास में छात्राओं को शत प्रतिशत दर्ज कराएं। कलेक्टर श्री आर्य ने आरटीई अंतर्गत अशासकीय विद्यालयों को प्रत्येक सत्र में फीस प्रतिपूर्ति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पात्र शासकीय विद्यालयों में आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया में पात्र हितग्राहियों के छात्र छात्राओं को प्रवेश सुनिश्चित हो ।

कलेक्टर श्री आर्य  ने स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं समस्त कार्यों को नवीन सत्र प्रारंभ होने के पूर्व सुनिश्चित किया जाए। जिससे छात्र छात्राओं को बैठने की उपलब्धता हो सके ।

कलेक्टर श्री आर्य ने कक्षा पांचवी में दर्ज 29836 एवं आठवीं में दर्ज 29958 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं इनका परीक्षा परिणाम भी समय सीमा में मूल्यांकन की तत्काल पश्चात घोषित किया जाए, इसी प्रकार उन्होंने कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा का परीक्षा परिणाम भी परीक्षा की तत्काल पश्चात समय सीमा में शासन के निर्देश अनुसार घोषित किया जाए।  कलेक्टर श्री आर्य  ने स्कूल शिक्षा विभाग की सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए समस्त सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण संतुष्टि पूर्ण किया जाए।


Share:

SAGAR : बारह लाख से अधिक का अवैध बायोडीजल जप्त★ देवरी के दो पेट्रोल पंप सील

SAGAR : बारह लाख  से अधिक का  अवैध बायोडीजल जप्त
★ देवरी के दो पेट्रोल पंप सील
 
सागर 11 अपै्रल 2022 ।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्री दीपक  आर्य के निर्देश पर जिला आपूर्ति नियंत्रण अधिकारी श्री राजेंद्र बाइकर के मार्गदर्शन में भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्देशित किया गया कि अवैध रूप से बॉयोडीजल विक्रय करने वाले संस्थाओं के विरूद्ध कार्यवाही की जाये ।
रानगिर मेले में गुम हुए बच्चें को पुलिस ने 40 मिनिट में किया सकुशल बरामद किया


जिला आपूर्ति नियंत्रक के निर्देशन में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेषन सेल्स ऑफीसर एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी देवरी द्वारा अवैध रूप से संचालित बॉयोडीजल पंपो की जाँच की गई । जिसमें मेसर्स जगाती पेट्रोलियम ग्राम घोसीपटटी की जाँच किये जाने पर अवैध संग्रह एवं विक्री के लिए रखा बायोडीजल 6000 लीटर जप्त किया गया जिसकी अनुमानित राशि 5.95 लाख है । इसी प्रकार बिना अनुमति के बॉयोडील विक्रय और संग्रह किये जाने के कारण मेसर्स हिन्दुस्तान बॉयोडीजल ग्राम कोपरा तहसील देवरी से 6683 लीटर बॉयोडीजल जप्त किया गया। जिसकी अनुमानित राशि 6.63 लाख आकी गई ।

 दोनों ही पेट्रोल पंपो को शील किया गया है । उक्त पेट्रोल पंपों द्वारा बॉयोडीजल विक्रय की विधिवत अनुमति कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त नहीं की गई है । दोनों संस्थाओं के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण दर्ज किये गये है ।
Share:

रानगिर मेले में गुम हुए बच्चें को पुलिस ने 40 मिनिट में किया सकुशल बरामद किया

रानगिर मेले में गुम हुए बच्चें को पुलिस  ने 40 मिनिट में  किया सकुशल बरामद किया 


मामला सागर के रानगिर मैया के यहां लगने वाले मेले का है जहाँ आज दोपहर दो परिवार एक साथ गए हुए थे मेले में फिर दोनो परिवार अलग-अलग हो गए मेले में, एक ने सोचा दूसरे परिवार के पास होगा लड़का और दूसरे परिवार ने सोचा उनके पास होगा लड़का जब दोनो परिवारों को खबर लगी की 9 वर्षीय हरिओम पटेल निवासी राजीव नगर (थाना मोतीनगर क्षेत्र) गुम चुका है भीड़ में तो परिजनों की सांसें थम सी गयी इसी बीच अति.पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह को किसी ने सूचना दी और अधिकारी ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी साझा की और मौके पर अस्थाई चौकी रानगिर पर तैनात रहली-सुरखी पुलिस ने बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी और करीब 40 मिनिट में ही 9 वर्षीय बच्चे हरिओम पटेल को सकुशल ढूढ़कर परिजनों के हवालें कर दिया गया परिजनों ने पुलिस का आभार माना
Share:

Archive