बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

डॉक्टर उमेश पटेल बने कुर्मी समाज संगठन के सागर के जिला अध्यक्ष

डॉक्टर उमेश पटेल बने कुर्मी समाज संगठन के सागर के जिला अध्यक्ष.

सागर। मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कुर्मी समाज संगठन श्री राम खेलावन पटेल की अध्यक्षता में कुर्मी समाज संगठन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई जिसमें कुर्मी समाज जिला अध्यक्ष पद के लिए चुनाव  आयोजित किए गए.
बैठक में चुनाव अधिकारी के रूप में प्रदेश से महासचिव श्री जीएल पटेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री राधेश्याम जी पटेल आये थे 
बैठक में सागर जिले की सभी तहसीलों से समाज के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

डॉ उमेश पटेल की कार्य शैली,कार्य कुशलता , नेतृत्व क्षमता और समर्पण को देखते हुए उनको सर्वसम्मति से निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुन लिया गया.मंत्री श्री पटेल ने कहा कि समाज को प्रगति और बहुमुखी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होकर कार्य करना चाहिए.

निर्वाचित डॉक्टर उमेश पटेल ने कहा कि समाज में शिक्षा के स्तर को बढ़ाकर रोजगार के अवसर निर्मित करना एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना मेरा प्रमुख उद्देश्य होगा.कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राजेश मोहन चौधरी, श्री रवि शंकर पटेल, श्री साव वीरेंद्र पटेल, श्री उदय भान कुर्मी, श्री सुरेश कपस्या, श्री बद्री पटेल, श्री कैलाश पटेल, एडवोकेट रोशन कुर्मी एडवोकेट चंद्रभान कुर्मी, श्री प्रीतिपाल पटेल, श्री रेवाराम पटेल, श्री तुला राम मडेले, श्री जगदीश पटेल ,श्री राज किशोर कुर्मी श्री राम मनोहर कुर्मी आदि उपस्थित रहे.
Share:

SAGAR : पीएम आवासों को पूर्ण न कराने पर सचिव निलंबित

SAGAR : पीएम आवासों को पूर्ण न कराने पर सचिव निलंबित

सागर 13 अपै्रल 2022 । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने जनपद पंचायत बण्डा की ग्राम पंचायत बम्होरीजगदीष के सचिव श्री मिलन चढ़ार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में सचिव श्री चढ़ार का मुख्यालय जनपद पंचायत बण्डा रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।



उल्लेखनीय है कि सचिव श्री चढ़ार को सीएम हेल्पलाईन की षिकायतें बंद न कराने, आयुष्मान कार्ड नहीं बनाने, स्वच्छ भारत मिषन योजनांतर्गत ठोस एवं तरल के कार्यां हेतु राषि जारी होने के उपरांत भी कार्य पूर्ण नहीं कराने व जियो टेग नहीं करने, वर्ष 2016  से 2021 तक के 8 एवं वर्ष 2021-22 के 4 आवासों को पूर्ण न कराने, कराधान अंतर्गत कर की वसूली नहीं करने के आरोप में निलंबित किया गया है।
Share:

न्यायिक प्रक्रिया का पुनर्मूल्यांकन समय की मांग : कुलपति प्रो. जी.एस वाजपेयी★ विधिक विमर्श श्रृंखला के अंतर्गत व्याख्यान एवं शैक्षणिक एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

न्यायिक प्रक्रिया का पुनर्मूल्यांकन समय की मांग :  कुलपति प्रो. जी.एस वाजपेयी

★ विधिक विमर्श श्रृंखला के अंतर्गत व्याख्यान एवं शैक्षणिक एमओयू पर हुए हस्ताक्षर    

 

सागर. 13 अप्रैल. डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के विधि विभाग के तत्त्वावधान में विधिक विमर्श श्रृंखला के अंतर्गत विधि विभाग परिसर स्थित विक्रमादित्य भवन (मूट कोर्ट) में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया गया. मुख्य अतिथि राजीव गाँधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पटियाला, पंजाव के कुलपति प्रो. जी.एस वाजपेयी ने ‘इमर्जिंग विक्टिम जुरिस्प्रिडेंस एंड इट्स इम्पैक्ट ऑन क्रिमिनल लॉ’ विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि समय-समय पर आपराधिक कानूनों में संशोधन होते रहे हैं लेकिन वह पर्याप्त नहीं हैं. पीड़ितों को न्याय प्रदान करने की व्यवस्था तो की गई है लेकिन इसका आंशिक लाभ ही मिल पाता है.

Hanuman Jayanti 2022 : श्री हनुमान प्रकटोसव : 16 अप्रेल 22 को बन रहे हैं विशेष योग



SAGAR भू माफिया के अवैध अतिक्रमण पर बनी होटल पर चला बुल्डोजर,★ सरकारी जमीन पर किये थे कब्जा, एक व्यापारी की जमीन पर कब्जा करने के बाद दबंगो ने घर मे घुसकर मारे थे चाकू

कानूनों में पीड़ित (विक्टिम) के लिए कोई प्रवाधान न होने से कानूनी खामियों का लाभ अपराधी पक्ष को मिल जाता है. पीड़ित के अधिकार, उसकी सुरक्षा और उचित न्याय की क्रियान्वयन पद्धति में सुधार करने की आवश्यकता है. न्याय की परिभाषा को पुनः देखने और समझने की जरूरत है. वर्तमान में व्यक्ति की गरिमा की रक्षा करना सबसे महत्त्वपूर्ण पहलू है. यह एक मूल77 अधिकार है. इसकी रक्षा होनी चाहिए. हमारे देश का अधिकांश कानून अभी भी इन्डियन पीनल कोड से संचालित हैं. भारतीय संविधान लागू होने के बाद इन कानूनों को भारतीय सन्दर्भों में देखे जाने की जरूरत है. न्याय प्रक्रिया पर गहन आलोचनात्मक चिंतन की आवश्यकता है. न्याय व्यवस्था पर समाज की आस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए नए तथ्यों और सन्दर्भों के साथ पुनर्मूल्यांकन किया जाना चाहिए. पीड़ित पक्ष की न्याय प्रक्रिया में भागीदारी, न्याय व्यवस्था तक उसकी पहुँच, उसका सहयोग आदि ऐसे मुद्दे हैं जिनको बहुत ही संवेदनशीलता के साथ देखे जाने की आवश्यकता है. 


उन्होंने डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय और राजीव गाँधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पटियाला, पंजाब के बीच हुए शैक्षणिक समझौते पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विधि अध्ययन के क्षेत्र में यह अकादमिक समझौता मील का पत्थर साबित होगी. दोनों ही विश्वविद्यालय मिलकर विधि से सम्बंधित विविध पहलुओं पर शोध कार्य करते हुए एक नई ऊंचाई प्राप्त करेंगे.  

 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट




त्वरित न्याय के लिए कई आयामों पर कार्य करने की आवश्यकता- प्रो. नीलिमा गुप्ता

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि दुनिया के विकसित देशों की तुलना में हमें विधि के क्षेत्र में और अधिक कार्य करना है. अमेरिका, कनाडा. जापान जैसे देश कानून और न्याय व्यवस्था के मामलों में हमसे काफी आगे हैं. पीड़ित पक्ष को त्वरित न्याय मिले इसके लिए कई आयामों पर कार्य किये जाने की आवश्यकता है. हमारे देश में कन्विक्शन दर काफी कम है. पहले के जमाने में विधि की पढ़ाई को महत्त्व नहीं दिया जाता था लेकिन आज कोई ऐसा क्षेत्र नहीं बचा नहीं है जहां कानून और इसके जानकारों की आवश्यकता न महसूस होती हो.


 राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने विधि क्षेत्र में भी अंतर अनुशासनिक शोध और अध्ययन के नए द्वार खोले हैं. मुझे विश्वास है कि हम इस शैक्षणिक समझौते के तहत फैकल्टी एवं स्टूडेंट एक्सचेंज, रिसर्च कोलैबोरेशन एवं ज्वाइंट स्टडी के माध्यम से विधि के शोध, अध्ययन एवं इसके अनुप्रयोगात्मक पहलुओं पर गंभीरतापूर्वक कार्य कर पायेंगे.

 MP : जिला खाध आपूर्ति अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

कार्यक्रम में स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष प्रो. अनुपमा कौशिक ने दिया. अतिथियों का परिचय विभाग के सहायक प्राध्यापक कृष्ण कुमार ने दिया. संचालन डॉ अनुपमा पंडित सक्सेना ने किया और आभार ज्ञापन डॉ. रूचिरानी सिंह ने किया. इस अवसर पर प्रो. पी. पी. सिंह, अधिष्ठाता प्रो. डी. के. नेमा, प्रभारी वित्ताधिकारी प्रो. देवाशीष बोस, प्रो. ए.पी. मिश्रा सहित विभाग के समस्त शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी उपस्थित रहे.

Share:

श्री हनुमान प्रकटोसव को लेकर धर्म रक्षा संगठन की बैठक हुई

श्री हनुमान प्रकटोसव को लेकर धर्म रक्षा संगठन की बैठक हुई

सागर। धर्म रक्षा संगठन के तत्वाधान में श्री हनुमान प्रकटोसव  पर 16 अप्रेल को भव्य शोभायात्रा सदर स्थित सिद्धेश्वर मंदिर से आरंभ होना है  जिसको लेकर संगठन संरक्षक  कुलदीप सिंह राठौर की अध्यक्षता में हुई । संगठन के अध्यक्ष ने आयोजन को लेकर समस्त जानकारी दी शिवसेना प्रमुख पप्पू तिवारी जी ने कहा हर हिन्दू को घर घर से निकलकर शोभायात्रा में शामिल हो।




 कांग्रेस से शैलेंद्र तोमर ने कहा सदर के खटीक समाज भगवा मय होकर जय श्रीराम के नारों के साथ शोभायात्रा में रहेंगे ।राहुल चोबे ने कहा के युवक काग्रेस से सभी शामिल होंगे कपिल स्वामी ने कहा घर घर पीले चावल दिए जाएंगे,। राजकमल केशरवानी ने कहा सदर को भगवा मय कर दिया है। पंकज मुखरया ने कहा सभी को कदम कदम पर स्वगत करना है जिससे घर घर मे लोग शामिल हो ।अंशुल परिहार ने भव्य आयोजन को बनाने के लिए शोशल मिडिया में प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए।
 विकाश केशरवानी ने कार्यक्रम में जय जय श्रीराम नारो से गूंज जायेगे ।सागर संगठन के प्रवक्ता नितिन पटेरिया ने बैठक को संबोधित किया । दीपक भंडारी ने भी अपने
संगठन ने जानकारी दी यह शोभायात्रा सदर से 4 बजे रथ सवार होकर हनुमान जी निकलेंगे,साथ मे अन्य झांकी,डमरू दल,महिला आखडे,बरेदी नृत्य,राम जी की झांकी रहेगी शोभायात्रा में सदर के मुख मार्गो से होती हुई तीनबत्ती हनुमान मंदिर में महाआरती के साथ समापन होगी आयोजन का 18 वर्ष है आभार बलबंत राठौर  ने किया । 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



Share:

Hanuman Jayanti 2022 : श्री हनुमान प्रकटोसव : 16 अप्रेल 22 को बन रहे हैं विशेष योग

Hanuman Jayanti 2022 :  श्री हनुमान प्रकटोसव : 16 अप्रेल 22  को बन रहे हैं विशेष योग 

Hanuman Jayanti 2022: .
संकटमोचन हनुमान जी का जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मंगलवार के दिन हुआ था. इनके प्रभु श्रीराम के जन्म चैत्र नवमी के ठीक 6 दिन बाद रुद्रावतार पवनपुत्र का जन्म हुआ. अपने प्रभु श्रीराम को संकटों से बचाने के लिए केसरीनंदन माता अंजना के गर्भ से जन्मे और अपने जीवन के परम उद्देश्य को भी सार्थक किया. बजरंगबली ने तो अपनी भक्ति से सिद्ध कर दिया कि भगवान राम से बड़ा तो उनके प्रभु का नाम है, उनकी भक्ति है. इस बार हनुमान जयंती पर विशेष योग बन रहे हैं।

हनुमान जयंती पर विशेष योग

ये जयंती हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है. पंचांग के अनुसार, हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2022 Date) इस साल 16 अप्रैल, शनिवार को मनाई जाएगी. खास बात यह है कि इस दिन शनिवार पड़ने के कारण इसका महत्व और बढ़ गया है क्योंकि मंगलवार और शनिवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित माना गया है.

इस साल हनुमान जयंती 16 अप्रैल दिन शनिवार को है. इस दिन रवि योग बन रहा है, जो सभी प्रकार के दोषों को दूर करने वाला और कार्यों में सफलता प्रदान करने वाला है. रवि योग सुबह से ही बन रहा है. यह प्रात: 05 बजकर 55 मिनट से प्रारंभ होकर सुबह 08 बजकर 40 मिनट तक रहेगा. इस मुहूर्त में हनुमान जी की पूजा करना आपके लिए कल्याणकारी होगा.
हनुमान जयंती के दिन हस्त नक्षत्र सुबह 08 बजकर 40 मिनट तक है, उसके बाद से चित्रा नक्षत्र शुरु हो जाएगा. ये दोनों ही नक्षत्र मांगलिक एवं शुभ कार्यों के लिए अच्छे हैं. 16 अप्रैल को अभिजित मुहूर्त दिन में 11 बजकर 55 मिनट से शुरु होकर दोपहर 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. यह इस दिन का शुभ समय है. इसमें कोई कार्य शुरु करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं.



हनुमान जयंती की पूजा विधि (Hanuman Jayanti 2022 Puja Vidhi)- व्रत से पहले एक रात को जमीन पर सोने से पहले भगवान राम और माता सीता के साथ-साथ हनुमान जी का स्मरण करें. अगले दिन प्रात: जल्दी उठकर दोबारा राम-सीता एवं हनुमान जी को याद करें. हनुमान जयंती प्रात: स्नान ध्यान करने के बाद हाथ में गंगाजल लेकर व्रत का संकल्प करें. इसके बाद, पूर्व की ओर भगवान हनुमानजी की प्रतिमा को स्थापित करें. विनम्र भाव से बजरंगबली की प्रार्थना करें. इसके बाद षोडशोपाचार की विधि विधान से श्री हनुमानजी की आराधना करें.


हनुमान जयंती का महत्व (Hanuman Jayanti 2022 Significance)- हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर जाकर हनुमान जी का दर्शन करना चाहिए और उनके सामने घी या तेल का दीपक जलाना चाहिए. इसके बाद 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से जीवन की समस्याओं से मुक्ति मिलती है. इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलने की भी मान्यता है।

आजादी का अमृत महोत्सव : आकाशवाणी सागर द्वारा यूथ टैलेंट हंट का आयोजन


SAGAR भू माफिया के अवैध अतिक्रमण पर बनी होटल पर चला बुल्डोजर,★ सरकारी जमीन पर किये थे कब्जा, एक व्यापारी की जमीन पर कब्जा करने के बाद दबंगो ने घर मे घुसकर मारे थे चाकू

बेसन के लड्डू का भोग 
हनुमान जयंती के दिन विधि-विधान से पूजा करके बेसन के लड्डू का भोग जरूर लगाएं। कहा जाता है कि हनुमान जी को बेसन के लड्डू अत्यंत प्रिय हैं। ऐसे में अपना मनपसंद भोग पाकर हनुमान जी जीवन के समस्त सुख प्रदान करते हैं।

लाल झंडा 
हनुमान जयंती के दिन किसी हनुमान मंदिर के शिखर पर तिकोना लाल झंडा लगाएं। कहा जाता है कि इससे सर्वत्र विजय हासिल होती है। जीवन की समस्त परेशानियों का हल निकलता है और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है। 
मीठा पान 
महाबली हनुमान को मीठा पान अत्यंत प्रिय है। ऐसे में हनुमान जयंती के दिन अंजनी पुत्र हनुमान जी को मीठा पान जरूर भेंट करें। पान में पांच प्रकार की वस्तुएं होना चाहिए। कत्था, गुलकंद, खोपरा, सौंफ और गुलाबकतरी। एक बात का ध्यान रखें कि इसमें चूना, सुपारी जैसी चीजें बिल्कुल भी नहीं हो। इस पान से हनुमानजी शीघ्र प्रसन्न होते हैं। 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट




आंकड़े के पत्तों की माला 
हनुमान जयंती के दिन सफेद आंकड़े के 21 पत्तों पर केसर और चंदन से श्री राम लिखकर उनकी माला बनाकर हनुमानजी को पहनाएं। इस प्रयोग से भाग्य के रास्ते में आ रही समस्त बाधाएं समाप्त होती हैं और व्यक्ति के जीवन में सफलता के द्वार खुलते चले जाते हैं।

सिंदूर का चोला 
धन संबंधी समस्याएं दूर करने के लिए हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को सिंदूर का चोला चढ़ाएं। उन्हें चमेली के पुष्पों की माला पहनाएं और लाल लंगोट बांधे। हनुमान जयंती से प्रारंभ करके अगली 11 पूर्णिमा तक ये प्रयोग करें।


Share:

MP : जिला खाध आपूर्ति अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

MP : जिला खाध आपूर्ति अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने 

रीवा। लोकायुक्त पुलिस रीवा ने पेट्रोल पंप लगाने के लिए एनओसी जारी करने के एवज में दस हजार रुपये की रिश्वत ले रहे जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी मूल पद उप निरीक्षक खाद्य को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।  कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। उनकी पहचान चेतराम कौशल जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी रीवा हाल निवास होटल राज पैलेस कलेक्ट्रेट के पीछे रूम नंबर 118 ,निवासी 15 सर्वधर्म कॉलोनी कोलार रोड भोपाल के रूप में की गई है।



 कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आवेदक सुरेश कुमार पटेल 43 वर्ष निवासी ग्राम बन्नी पोस्ट जुड़मनिया तहसील नईगढ़ी जिला रीवा कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई थी कि जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी द्वारा नए पेट्रोल पंप लगाने के लिए एनओसी जारी करने के एवज में पैसे की मांग कर रहे हैं। जिसकी शिकायत की जांच कराई गई। शिकायत प्रमाणित पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई होटल राज पैलेस कलेक्ट्रेट के पीछे कमरा नंबर 118 में की गई है।
दरवाजा बंद करने का किया था प्रयास : मिली जानकारी में बताया गया है कि लोकायुक्त टीम को देखकर उक्त आरोपी द्वारा कमरा बंद करने का प्रयास किया गया था हालांकि अंदर मौजूद फरियादी द्वारा उसे ऐसा करने से रोका गया जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की है। उक्त कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में की गई है।


…………………….
जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। जिन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर मामले को जांच में लिया गया है।
- गोपाल धाकड़ पुलिस अधीक्षक रीवा




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



Share:

Archive